logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

सीईसी 2 मई 2018... नोटिफिकेशन

अगरतला सीईसी में में लिए गए निर्णय अनुसार इंदौर में परिमंड़ल कार्यसमिति की आकस्मिक मीटिंग 2.5.2018 को होगी। इस संबंध में विस्तार से जानकारी वेबसाइट पर दी जा चुकी है।

सीईसी का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

जिला सचिवों, परिमंड़ल पदाधिकारियों, विशेष आमंत्रित सदस्यों व परामर्श मंडल के सदस्यों से आग्रह है कि कृपया नोटिफिकेशन डाऊनलोड कर प्रिंट करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. CEC 2.5.2018 NOTIFICATION.pdf

बीएसएनएल ईयू, छिंदवाड़ा का अधिवेशन पांढुर्णा में होगा, परिमंड़ल सचिव व परिमंड़ल अध्यक्ष शामिल होंगे

बीएसएनएल ईयू, छिंदवाड़ा का अधिवेशन पांढुर्णा में 22.4.2018, रविवार को होगा। इस अधिवेशन में  परिमंड़ल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा व परिमंड़ल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी शामिल होंगे। इस अवसर पर "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बीएसएनएल का भविष्य" और "भारत रत्न बाबासाहेब  डॉ बी आर अम्बेडकरजी का भारत के विकास में योगदान" विषय पर सेमिनार भी होगा। कॉम बी एस दवंडे, जिला सचिव के नेतृत्व में पांढुर्णा के साथियों ने अधिवेशन हेतु पूर्ण तैयारियां कर ली है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. IMG-20180419-WA0062.jpg

इंदौर में 2 मई 2018 को होगी परिमंड़ल कार्य समिति (सीईसी) की विशेष मीटिंग

हाल ही  में अगरतला में 3 अप्रैल 2018 से 5 अप्रैल 2018 तक हुई केंद्रीय कार्यसमिति की मीटिंग में कर्मचारियों के हित के साथ साथ संगठन को मजबूत बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसी सीईसी में यह भी निर्णय लिया गया कि अगरतला सीईसी में लिए गए सभी निर्णयों से ग्रासरूट लेवल लीडरशिप को भी अवगत कराया जाना चाहिए। यह भी तय किया गया कि इस हेतु एक निश्चित समयावधि में ( 30 अप्रैल 2018 तक ) परिमंड़ल कार्यसमिति की मीटिंग सभी सर्किल में आयोजित की जाए। इन सभी मीटिंग्स के तत्परता के साथ निर्धारित समयावधि में आयोजन हेतु विभिन्न सर्कल्स के लिए सीएचक्यू पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है। हमारे परिमंड़ल का जिम्मा सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉम के आर यादव को दिया गया है।

अतः सीएचक्यू के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश परिमंड़ल कार्यसमिति की मीटिंग 2 मई 2018 को इंदौर में करने का निर्णय लिया गया है। इस एक दिवसीय सीईसी में केवल जिला सचिव, परिमंड़ल पदाधिकारी, विशेष आमंत्रित सदस्य व परामर्श मंडल के सदस्य ही शामिल हो सकेंगे। जिला सचिव इस अनुरोध का स्ट्रिक्टली पालन हो यह सुनिश्चित करेंगे।

सीईसी की यह विशेष मीटिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक समापन होगा। सभी जिला सचिव व परिमंड़ल पदाधिकारी अपने आगमन प्रस्थान का समय सीईसी के शुभारंभ व समापन की समयावधि को दृष्टिगत रख कर ही तय करें। मालवा, निमाड़ व भोपाल के साथियों से 2 मई 2018 को सुबह ही अपने एसएसए से प्रस्थान कर सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का अनुरोध है। दूरस्थ स्थानों से आने वाले साथी आवास व्यवस्था हेतु इंदौर जिला सचिव कॉम हेमंत दुबे से संपर्क करें।

सीईसी मीटिंग "प्रीतमलाल दुआ सभागृह" में होगी। यह सभागृह रीगल सिनेमा चौराहे पर पाकीज़ा शो रूम के सामने है। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से दूरी लगभग 500 मीटर है।

2 मई 2018 को सुबह नाश्ता व दोपहर में लंच सभा स्थल पर ही उपलब्ध रहेगा।

पुनः निवेदन:

केवल आमंत्रित साथियों के लिए ही ठहरने, जलपान, लंच व मीटिंग में प्रवेश की व्यवस्था रहेगी।

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के रोल बैक की मांग को लेकर भोपाल में प्रभावी "मार्च टू राज भवन"

AUAB के आव्हान पर 19.4.2018 को सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के रोल बैक की मांग को लेकर भोपाल में "मार्च टू राज भवन" कार्यक्रम के तहत प्रभावी रैली निकाली गई। राज भवन तक रैली की अनुमति न मिलने से परिमंड़ल कार्यालय से अरेरा एक्सचेंज तक हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बेहद प्रभावशाली मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व सभी यूनियन्स एसोसिएशन्स के परिमंड़ल सचिवों ने किया। बीएसएनएल ईयू के परिमंड़ल सचिव का प्रतिनिधित्व कॉम पी के तंवर ने किया। इस आयोजन को सफलता पूर्वक आयोजित करने में कॉम दत्ता मजूमदार, CS, SNEA , कॉम परवेज़, CS, AIBSNLEA व कॉम देवेंद्र सैनी, CS, AIGETOA का उल्लेखनीय योगदान रहा।

आज संयोगवश SNEA के पूर्व महासचिव व संरक्षक कॉम जी एल जोगी भोपाल में एक व्यक्तिगत आयोजन में शिरकत करने आए थे। वें अपने ट्रेड यूनियन कल्चर का पूर्ण सम्मान करते हुए आज के मार्च में शामिल हुए । कॉम जोगी एक "फायर ब्रांड" लीडर के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने आज अपनी इसी शैली में बेहद प्रभावी उद्बोधन दिया। उनके जोशीले उद्बोधन से सभी उपस्थित साथियों में अतिरिक्त उत्साह का संचरण हुआ है। मध्यप्रदेश परिमंड़ल AUAB की ओर से कॉम जोगी का आभार।

रैली की चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए...

AUAB के आव्हान पर 19.4.2018 को "मार्च टू राज भवन"... भोपाल में माननीय राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया जाएगा...

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के रोल बैक    (निर्णय वापस लेने) की मांग को लेकर ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल (AUAB) द्वारा 19 अप्रैल 2018 को " मार्च टू राज भवन " का निर्णय लिया गया है। तदनुसार भोपाल में भी सभी यूनियन्स एसोसिएशन्स के लीडर्स व सदस्य न्यू मार्केट स्थित जीएमटीडी कार्यालय पर एकत्रित हो कर राज भवन की ओर कूच करेंगे। माननीय राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

इस मार्च का उद्देश्य आम जनता को सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के दुष्परिणामों से अवगत कराना है। AUAB के सभी परिमंड़ल सचिव " मार्च टू राज भवन " की सफलता के लिए सक्रिय हो चुके हैं।

भारत के संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ बी आर अम्बेडकरजी की जयंती पर उन्हें रेड सैल्यूट

14.04.2018 को भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकरजी की जयंती है। बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन, मध्य प्रदेश परिमंड़ल भारत के संविधान के शिल्पकार और समाज के शोषितों पीड़ितों में उनके अधिकारों के प्रति चेतना विकसित कर उन्हें अपने अधिकारों की प्राप्ति हेतु संघर्ष की प्रेरणा देने वाले डॉ अम्बेडकरजी का श्रद्धा पूर्वक स्मरण कर उन्हें नमन करता है।

बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन बाबासाहेब के सिद्धान्तों का अपनी कार्यशैली में अनुसरण करती है। हम वर्तमान परिस्थितियों में भारत के संविधान में उल्लेखित धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं।

जिला सचिवों से अनुरोध है कि श्रध्हेय बाबासाहेब की जयंती पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कार्यक्रम आयोजित करें, कार्यक्रम के पिक्स भी प्रेषित करें।

डॉ बी आर अम्बेडकरजी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा

14 अप्रैल 2018 को डॉ बी आर अम्बेडकरजी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की गई है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. holiday14042018doptom.pdf

बीएसएनएल ईयू की आगामी ऑल इंडिया कांफ्रेंस मैसूरु (मैसूर) में होगी

अगरतला में सम्पन सीईसी में कर्नाटक के परिमंड़ल सचिव कॉम सी के गुंडाना ने बीएसएनएल ईयू की आगामी ऑल इंडिया कांफ्रेंस मैसूरु (मैसूर) में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। सदन ने कॉम गुंडाना का प्रस्ताव एक स्वर में पारित किया। सीईसी में ऑल इंडिया कांफ्रेंस फरवरी 2019 में आयोजित करने का प्रस्ताव भी सर्वानुमति से पारित किया।

हमारे वरिष्ठ एवं अनुभवी लीडर कॉम गुंडाना के नेतृत्व में टीम कर्नाटक को अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं।

14.04.2018 को बाबासाहेब डॉ बी आर अम्बेडकर जयंती मनाएं

संविधान के शिल्पकार और सामाजिक असमानता के खिलाफ संघर्ष करने वाले डॉ बी आर अम्बेडकरजी की जयंती 14 अप्रैल 2018 को है। बीएसएनएल ईयू द्वारा बाबासाहेब की जयंती देश भर में मनाई जाती है। हाल ही में अगरतला में सम्पन्न सीईसी में भी सभी परिमंड़ल और जिला सचिवों से आग्रह किया गया है कि सभी एसएसए में डॉ बी आर अम्बेडकर जयंती गरिमापूर्ण तरीके से मनाई जाए। इस अवसर पर सभी साथियों को श्रध्हेय बाबासाहेब के राष्ट्र को प्रदत्त योगदान बाबद बताएं और वर्तमान में देश की धर्मनिरपेक्षता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेवें। आयोजन के फोटो सीएचक्यू व परिमंड़ल को प्रेषित करें। सीएचक्यू को केवल ई मेल के माध्यम से ही फ़ोटो भेजें और वह भी केवल एक।

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध में 12.4.2018 को धरना और 19.4.2018 को मार्च टू गवर्नर्स हाउस

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध में 27 मार्च 2018 को संचार भवन पर प्रदर्शन करने के पश्चात AUAB की एक आवश्यक बैठक नई दिल्ली में  FNTO के कार्यालय में सम्पन्न हुई। मीटिंग में BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA व FNTO के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस मीटिंग में सब्सिडियरी टॉवर कंपनी को रोकने के लिए आंदोलन को उग्र करने पर आम सहमति बनी और सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स द्वारा निम्नानुसार आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

  • 12.04.2018 : सीएचक्यू, परिमंड़ल व जिला स्तर पर विशाल धरना
  • 19.04.2018 : राज्यपाल के निवास तक मार्च ( मार्च टू गवर्नर्स रेसीडेंस ) एवं राज्यपाल को ज्ञापन। इस मार्च का उद्देश्य मार्च के माध्यम से आम जनता को सरकार की नीतियों से अवगत कराना है।
  • 9 एवं 10 मई 2018 : नई दिल्ली में एक भव्य कन्वेंशन का आयोजन। इसमें अधिक से अधिक संख्या में माननीय सांसदों को आमंत्रित किया जाएगा।
  • डॉट के दबाव में बीएसएनएल बोर्ड द्वारा सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के आपरेशन की अनुमति देने की स्थिति में सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के निर्णय से भी प्रबन्धन को अवगत कराया जाए यह भी तय किया गया।  

सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि उपरोक्त प्रोग्राम को सफल बनावें। इस हेतु एसएसए स्तर पर AUAB की मीटिंग लेकर प्रोग्राम तय करें।

नेशनल कौंसिल की 16.04.2018 को आयोजित मीटिंग स्थगित

36वीं नेशनल कौंसिल की मीटिंग 05.04.2018 को आयोजित करने हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा पत्र जारी किया गया था। किन्तु 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक अगरतला में हमारी केंद्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग होने से नेशनल कौंसिल की मीटिंग परिवर्तित दिनांक 16 अप्रैल 2018 को आयोजित करने हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस ,नई दिल्ली ने पुनः पत्र जारी किया। हाल ही में कॉम चंदेश्वर सिंह, लीडर स्टाफ साइड के भ्राता का निधन होने से वें इस मीटिंग में उपस्थित नही हो सकेंगे। अतः 16 अप्रैल को प्रस्तावित नेशनल कौंसिल की मीटिंग स्थगित की गई है।

 

 

अगरतला में बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन की तीन दिवसीय सीईसी का 5 अप्रैल 2018 को समापन... कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

अगरतला में तीन दिवसीय सीईसी का 5 अप्रैल 2018 को समापन हुआ। तीन दिन तक सभी परिमंड़ल सचिवों व सीईसी मेंबर्स ने कर्मचारी हित, बीएसएनएल हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता के साथ चर्चा की। बीएसएनएल ईयू द्वारा पहली बार पूर्व सीईसी एवं विगत अधिवेशन में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई। कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव ने अपने विस्तारपूर्ण संबोधन में वेज रिवीजन, पेंशन रिवीजन, सब्सिडियरी टॉवर कंपनी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला। सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध हेतु विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। अंत मे सर्वानुमति से उपर्युक्त मुद्दों के अलावा प्रबंधन द्वारा किए जा रहे अनाप शनाप खर्चों पर रोक लगाने, सीनियर टीओए कैडर में नई नियुक्ति, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के मुद्दों के निराकरण में बीएसएनएल ईयू की भूमिका, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी पर रोक, कार्यरत और रिटायर्ड साथियों की मेडिकल सुविधा जारी रखने, आउटसोर्सिंग ( विशेष रूप से सीएससी का ) न करने जैसे मुद्दों पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और इस हेतु आंदोलन की रूपरेखा भी तय की गई। 3 मई 2018 को बीएसएनएल ईयू द्वारा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।

उपर्युक्त मुद्दों पर व्यापक चर्चा हेतु परिमंड़ल स्तर पर सभी परिमंड़ल में 30 अप्रैल 2018 तक परिमंड़ल कार्यसमिति  ( CEC ) की मीटिंग करने का भी निर्णय लिया। इस विशेष सीईसी में सीएचक्यू पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। हमारे परिमंड़ल का जिम्मा कॉम के आर यादव, परिमंड़ल उपाध्यक्ष को सौंपा गया है।

तीन दिवसीय केंद्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में दूसरे दिन परिमंड़ल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने परिमंड़ल की संगठनात्मक स्थिति पर प्रकाश डाला और खर्च कटौती हेतु विभिन्न सुझाव भी दिए। सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉम जगदीश सिंह ने वर्तमान परिस्थितियों पर अपनी बात रखी। तीसरे दिन पुनः परिमंड़ल सचिव द्वारा समीक्षात्मक चर्चा में भी शिरकत की गई। परिमंडल सचिव ने स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश परिमंड़ल में सीएचक्यू द्वारा सीईसी में लिए निर्णयों के आधार पर निर्देशित सभी आंदोलनों व अन्य आयोजनों में उत्साहपूर्ण भागीदारी की है और सीएचक्यू के निर्देशों का पालन भी किया है। सीएस द्वारा सीएचक्यू को बीएसएनएल स्वर की सभी शाखाओं को प्रेषित की जानेवाली संख्या से अवगत न कराए जाने पर खेद व्यक्त किया गया। 

CCWF और AIBDPA को भी सुदृढ़ बनाने हेतु परिमंड़ल व जिला सचिवों को दोनो संगठनों का गठन करने के निर्देश दिए गए। जिला सचिव इस दिशा में प्रयास शुरू कर देवें व उनके एसएसए में 15 मई 2018 तक CCWF और AIBDPA का गठन हो जाए यह सुनिश्चित करें। सभी परिमंड़ल में परिमंड़ल स्तर पर महिला कन्वेंशन कर बीएसएनएल वर्किंग वूमन्स कोआर्डिनेशन कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया। युवा कर्मचारियों का भी सम्मेलन करने का आव्हान किया गया।

विपरीत परिस्थितियों में NE-1 सर्किल व अगरतला जिला कार्यकारिणी ने उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ सीईसी आयोजित की। मध्यप्रदेश परिमंड़ल कॉम स्वपन चक्रबोर्ति, उप महासचिव व स्वागत समिति के महासचिव कॉम शिवजी रे के साथ साथ समस्त कॉमरेड्स का आभार व्यक्त करता है।

सभी जिला सचिवों के अवलोकन, मंथन और कार्यवाही हेतु लिए गए निर्णयों पर CHQ द्वारा जारी परिपत्र संलग्न है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. chq_agartala.pdf

तीन दिवसीय सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) की मीटिंग की अगरतला में उत्साहपूर्ण शुरुआत...

आज दिनांक 3.4.2018 से तीन दिवसीय सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) की मीटिंग की त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में उत्साहपूर्ण शुरुआत हुई। NE1 सर्किल और त्रिपुरा जिला इकाई ने मीटिंग हेतु उत्कृष्ट व्यवस्था की है। मीटिंग की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉम बलबीर सिंह द्वारा और यूनियन का लाल ध्वज महासचिव कॉम पी अभिमन्यु द्वारा फहराया गया। शहीद वेदी पर सभी सीईसी मेंबर्स व परिमंड़ल सचिवों ने पुष्प अर्पित किए। कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने सभी का सीएचक्यू की ओरसे स्वागत किया और विशेष सीईसी आयोजन के महत्व पर संक्षिप्त में जानकारी दी। अध्यक्षता कॉम बलबीर सिंह ने की।

सीटू की राष्ट्रीय अध्यक्षा कॉम के हेमलता ने अपने उद्घाटन उद्बोधन में सरकार की एन्टी वर्कर और अमीर और कॉरपोरेट्स परस्त नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सरकार की बीएसएनएल विरोधी नीतियों के खिलाफ जबरदस्त रूप से संघर्ष करने के लिए बीएसएनएल ईयू की प्रशंसा भी की। बीएसएनएल ईयू के संस्थापक महासचिव कॉम नम्बूदिरीजी व त्रिपुरा के महाप्रबंधक श्री आशीष पाठक ने भी संबोधित किया।

द्वितीय सत्र में महासचिव ने अपनी  रिपोर्ट प्रस्तुत की। तत्पश्चात डेलीगेट सेशन शरू हुआ।

परिमंड़ल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा और सीएचक्यू उपाध्यक्ष  कॉम जगदीश सिंह सीईसी में उपस्थित हैं।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Meeting.pdf

नेशनल कौंसिल की मीटिंग 16.04.2018 को...कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंड़ल सचिव शामिल होंगे

36वीं नेशनल कौंसिल की मीटिंग 05.04.2018 को आयोजित करने हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा पत्र जारी किया गया था। किंतु 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक अगरतला में BSNLEU की केंद्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग होने से नेशनल कौंसिल की मीटिंग अब परिवर्तित दिनांक को होगी। परिवर्तित दिनांक के अनुसार 16 अप्रैल 2018 को कॉर्पोरेट ऑफिस ,नई दिल्ली में होने वाली मीटिंग में परिमंड़ल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा नेशनल कौंसिल सदस्य के रूप में शिरकत करेंगे। मीटिंग में शामिल होने के लिए कॉम प्रकाश शर्मा 14 अप्रैल 2018 को नई दिल्ली हेतु प्रस्थान करेंगे।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. NC260318.pdf

सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) की तीन दिवसीय मीटिंग 3 अप्रैल 2018 से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में

सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी  (CEC) की मीटिंग 3 अप्रैल 2018 से 5 अप्रैल 2018 तक अगरतला (त्रिपुरा) में होगी। इस मीटिंग में परिमंड़ल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा और सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉम जगदीश सिंह शामिल होंगे। मीटिंग सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु नार्थ ईस्ट सर्किल ने तैयारियां शुरू कर दी है। मीटिंग में शामिल होने के लिए कॉम प्रकाश शर्मा इंदौर से और कॉम जगदीश सिंह जबलपुर से 2 अप्रैल 2018 को अगरतला के लिए प्रस्थान करेंगे।

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के सरकार के परिचालन प्रयासों के विरोध में मध्यप्रदेश परिमंड़ल में जबरदस्त प्रदर्शन

ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल के आव्हान पर सरकार के सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के परिचालन प्रयासों के विरोध में देशभर में जबरदस्त प्रदर्शन हुए। मध्यप्रदेश परिमंड़ल में भी भोजनावकाश में हुए प्रदर्शन में कर्मचारियों अधिकारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। सभाओं में AUAB के लीडर्स ने तीव्र संघर्ष हेतु अपनी प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित की।

भोपाल में मुख्य महाप्रबंधक महोदय को AUAB, MP Circle के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन भी दिया। परिमंड़ल सचिव, बीएसएनएल ईयू, कॉम प्रकाश शर्मा का प्रतिनिधित्व एसीएस कॉम पी के तंवर ने किया। AUAB के प्रतिनिधि मंडल में कॉम पी के तंवर, कॉम दत्ता मजूमदार, कॉम परवेज़ खान, कॉम देवेंद्र सैनी, कॉम फहीम, कॉम अहिरवार शामिल थे।

अल्प सूचना के बावजूद हमारे जिला सचिवों ने अपनी टीम के सहयोग से प्रदर्शन के कॉल को सफल बनाया। सभी का आभार।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए...

मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन      इन्दौर      पन्ना       धार      खंडवा      सतना      दमोह      भोपाल सीआें      गुना       बालाघाट      सिवनी      रीवा      सागर      विदिशा       रतलाम      मंदसौर      नरसिंहपुर      शहडोल      राजगढ ब्यावरा      रायसेन      शाजापुर      होशंगाबाद      छिंदवाडा      खरगोन      उज्जैन     

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के परिचालन हेतु सरकार के प्रयास के विरोध में 27 मार्च 2018 को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

22.03.2018 को FNTO के कार्यालय में ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल (AUAB) की मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग में BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA, FNTO, SEWA BSNL, BSNLMS, BSNLOA के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। मीटिंग में 24.02.2018 को माननीय संचार मंत्री से बैठक के पश्चात हुई प्रगति पर विचार किया गया। ऐसा महसूस किया गया कि बीएसएनएल कर्मियों के पुरजोर विरोध के बावजूद सरकार सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के 01.04.2018 से परिचालन हेतु तीव्र गति से कार्यवाही कर रही है। इसे दृष्टिगत रख कर इस कार्यवाही पर रोक हेतु आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। लिए गए निर्णय अनुसार 27 मार्च 2018 को संचार भवन, नई दिल्ली के साथ साथ देश भर में सर्किल और डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर पर भोजनावकाश में प्रदर्शन किया जाएगा।

माननीय संचार राज्य मंत्री को सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध में ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। यही ज्ञापन अपने अपने परिमंड़ल मे मुख्य महाप्रबंधक व राज्यपाल को MoS(C) को प्रेषित करने हेतु दिया जाएगा। सीएचक्यू ने सभी परिमंड़ल व जिला सचिवों से आंदोलन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

हमारे सभी जिला सचिव अन्य यूनियन्स व एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों से संपर्क कर प्रदर्शन को सफल बनावें, यह निवेदन है।

विक्रम संवत 2075 के प्रारंभ, चैत्र प्रतिपदा, चेटीचंड, उगादि व गुड़ी पड़वा पर बधाई

सभी साथियों को विक्रम संवत 2075 के प्रारंभ, चैत्र प्रतिपदा, चेटीचंड, उगादि व गुड़ी पड़वा पर बधाई ! हमारे सभी त्यौंहार भाईचारे, सद्भावना, परस्पर स्नेह के संदेश के साथ खुशियां और समृद्धि लेकर आते हैं। ये सारे पर्व हम सभी के जीवन में अपार खुशियां, उमंग, उल्लास, उत्साह और असीमित समृद्धि लेकर आएं व हमारे बीच आपसी स्नेह और बंधुत्व भाव में निरंतर वृद्धि होती रहे यही शुभकामनाएं।

शहीद-ए-आज़म भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस 23.03.2018 को श्रद्धापूर्वक मनाएं

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को 23.03.1931 को ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान फांसी की सजा दी गई थी। इन तीनों महानायकों की शहादत के 87 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। बावजूद इसके वें अभी भी शोषण और अन्याय के खिलाफ लड़नेवालों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। ऐसी प्रेरणा के बूते ही पूंजीवादी शोषण के खिलाफ वर्किंग क्लास का संघर्ष अनवरत जारी है। यहां यह उल्लेख करना मौजूं होगा कि शहीद-ए-आज़म भगतसिंह स्वयं महान अक्टूबर क्रांति और लेनिन के विचारों से प्रेरित होते रहें है। बीएसएनएल ईयू ने भी इन महान नायकों के क्रांतिकारी चरित्र को आत्मसात किया है। अपनी सीईसी में लिए गए निर्णय अनुसार बीएसएनएल ईयू द्वारा हर वर्ष भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाता है। सीएचक्यू ने शहादत दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम, गोष्ठी आदि आयोजित करने का सभी परिमंड़ल एवं जिला सचिवों से आग्रह किया है। परिमंड़ल यूनियन भी सभी जिला व शाखा सचिवों से 23.03.2018 को गरिमापूर्ण आयोजन कर शहादत दिवस मनाने का अनुरोध करती है।

बीएसएनएल ईयू का स्थापना दिवस 22.03.2018 को

बीएसएनएल ईयू, बीएसएनएल में संयुक्त संघर्ष की पुरोधा,  द्वारा 22 मार्च 2018 को अपना स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कर्मचारियों ने इस वर्ष न केवल वेज रिवीजन और पेंशन रिवीजन वरन बीएसएनएल के रिवाइवल से जुड़े मुद्दों को लेकर व्याप्त अनिश्चितता की स्थिति को खत्म करने में सफलता अर्जित की है। इस परिप्रेक्ष्य में इस वर्ष स्थापना दिवस अतिरिक्त उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए। परिमंड़ल यूनियन सभी जिला एवं शाखा सचिवों से अनुरोध करती है है कि स्थापना दिवस उचित तरीके से उत्साह के साथ मनाएं। कार्यस्थलों पर यूनियन के झंडे, बैनर आदि लगाने के साथ साथ साथ विभिन्न कार्यक्रम जैसे रक्तदान शिविर आदि आयोजित करें।