logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2018

परिमंड़ल में विभिन्न एसएसए में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोष्टी, सेमिनार व अन्य आयोजन हुए। मिष्टान वितरण भी किया गया।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

जबलपुर      देवास      शहडोल      सतना      इन्दौर      नरसिंहपुर      भोपाल जी.एम.टी.      शाजापुर      खंडवा      मंदसौर     

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्साह के साथ मनाएं

8 मार्च 2018 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। सीएचक्यू ने सभी परिमंड़ल एवं जिला सचिवों से आव्हान किया है कि सभी एसएसए में इस दिन सभाएं आयोजित की जाए। सभाओं के माध्यम से महिला उत्पीड़न, महिलाओं पर अत्याचार एवं लिंगभेद के प्रति जागरूकता निर्मित की जाए। जिला सचिवों से आग्रह है कि वें महिला दिवस उत्साह के साथ मनाएं एवं आयोजन के फोटोग्राफ्स प्रेषित करें।

वर्क टू रूल आंदोलन 30.4.2018 तक स्थगित

सभी जिला सचिवों को सूचित किया जाता है कि माननीय संचार राज्यमंत्री और ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स के मध्य 24.2.2018 को सम्पन्न बैठक और हमारी मांगों के निराकरण हेतु दिए गए आश्वासनों के परिप्रेक्ष्य में वर्क टू रूल आंदोलन को 30.4.2018 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। ऑल यूनियन्स व एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल द्वारा लिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में सभी से अनुरोध है कि वें तत्काल प्रभाव से सामान्य कार्यस्थिति बहाल करें।

माननीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हाजी और ऑल यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल के मध्य मीटिंग सम्पन्न

आज दिनांक 24.2.2018 को ऑल यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल और माननीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा के मध्य मीटिंग सम्पन्न हुई । मीटिंग में मंत्रीजी के साथ निम्न अधिकारी मौजुद थे।

Secretary, DoT, 

Special Secretary, DoT, Joint Secy (Admn.), DoT, 

OSD to Hon’bleMinister

DDG (Estt.), DoT, 

CMD BSNL and 

Director (HR) BSNL

यूनियन्स और एसोसिएशन्स की ओरसे निम्न लीडर्स ने मंत्रीजी से हुई चर्चा में शिरकत की।

Com. P. Abhimanyu, GS, BSNLEU

Com. Chandeswar Singh, GS, NFTE,

Com. K. Sebastin, GS, SNEA, 

Com. Prahlad Rai, GS, AIBSNLEA, 

Com. K. Jayaprakash, GS, FNTO, 

Com. N.D. Ram, GS, SEWA BSNL, 

Com. Ravi Shil Verma, GS, AIGETOA, 

Com. Mallikarjuna, President, BSNL MS & Com. S.D. Sharma, GS, BSNL ATM,

यूनियन्स और एसोसिएशन्स ने माननीय मंत्री महोदय को चर्चा हेतु समय देने के लिए धन्यवाद दिया। मंत्री महोदय को पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर विस्तार से चर्चा की गई। लगभग सभी मुद्दों पर मंत्रीजी का रुख सकारात्मक रहा। चर्चा पश्चात मीटिंग के निष्कर्ष पर हमारी सीएचक्यू वेबसाइट पर महासचिव कॉम पी अभिमन्यु द्वारा एक संक्षिप्त नोट पोस्ट किया गया है। उस नोट का सदस्यों की सुविधा के लिए परिमंड़ल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा द्वारा हिंदी में अनुवाद किया गया है। कृपया डाऊनलोड करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. MOC meeting 3.jpg
  2. MOC meeting 2.jpg
  3. MOC meeting 1.jpg

कर्मचारियों के गगनभेदी आक्रोश भरे नारों से गूंज उठा दिल्ली का आसमान

23 फरवरी 2018 को पूंजीवाद को महिमामण्डित करती जनपथ, इस्टर्न वेस्टर्न कोर्ट, टॉलस्टॉय मार्ग, पार्लियामेंट स्ट्रीटऔर समीपस्थ क्षेत्र की आलीशान कोठियां, बड़े और मंहगे शो रूम्स, गगनचुम्बी इमारतें आदि सब कुछ बीएसएनएल के देश भर से आए कर्मचारियों के आक्रोश के समक्ष सहमे सहमे से नज़र आ रहे थे। लाल लाल लहराते बैनर्स, झंडे, आक्रोश मिश्रित जोश और उत्साह से भरे नारों से प्रतीत हो रहा था जैसे देश में अन्याय और अत्याचार के खिलाफ क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। ऐसा अद्भुत नज़ारा था बीएसएनएल यूनियन्स और एसोसिएशन्स द्वारा 23.2.2018 को आहूत मार्च टू संचार भवन का।  III PRC , पेंशन रिवीजन, II PRC के शेष मुद्दों के अपने जायज़ अधिकारों को हासिल करने एवं टॉवर कंपनी के विरोध के लिए देश के कोने कोने से लगभग 5000 कर्मचारी अधिकारी नई दिल्ली आए। जनपथ के समीप इस्टर्न कोर्ट पर सभी एकत्रित हुए, जमकर नारेबाजी हुई और फिर शुरू हुआ मार्च टू संचार भवन। कर्मचारी कतारबद्ध हो कर इस्टर्न कोर्ट से टॉलस्टॉय मार्ग, पार्लियामेंट स्ट्रीट होते हुए संचार भवन हेतु रैली के रूप में निकले। किन्तु संचार भवन से पहले ही वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने रैली को रोक दिया। सभी साथी पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के समीप एकत्रित हुए और सभा आयोजित की गई। सभा को प्रमुख रूप से हमारे महासचिव कॉम पी अभिमन्यु के अलावा सभी यूनियन्स एसोसिएशन्स के महासचिवों ने संबोधित करते हुए संघर्ष को और तेज़ करने और वर्क टू रूल को पूर्ण रूप से सफल करने का आव्हान किया।

मार्च में मध्यप्रदेश परिमंड़ल के साथियों की बेहद प्रभावशाली और अनुशासनबद्ध उपस्थिति रही।

परिमंड़ल यूनियन की ओरसे सभी का आभार।

डाऊनलोड कीजिए... चित्रमय झलकियां

डाऊनलोड कीजिए:

  1. March to sanchar bhawan tremendous success.pdf

23.2.2018 : मार्च टू संचार भवन में शामिल हो रहे कॉमरेड्स के लिए विशेष सूचनाएं ....

  • मध्य प्रदेश के साथियों के लिए नई दिल्ली में रुकने का स्थान व पता निम्नानुसार है...
  • हिन्दू महासभा भवन, मंदिर मार्ग, बिरला मंदिर के पास, नई दिल्ली

फ़ोन 011-23365138, 011-23365354

  • मार्च टू संचार भवन 11 am पर इस्टर्न कोर्ट, जनपथ से शुरू होगा। यह कॉर्पोरेट ऑफिस के करीब है। जनपथ मेट्रो स्टेशन से वाकिंग डिस्टेंस पर है।
  • कॉम तपन सेन, सांसद और सीटू के महासचिव संबोधित करेंगे।
  • BSNLEU के लगभग 2000 कॉमरेड्स मार्च में शामिल हो रहे हैं।
  • अपने झंडे, बैनर्स लेकर आवें।
  • परिमंड़ल के सभी कॉमरेड्स   रैली में एक साथ रहें, यह विशेष निवेदन।
  • दिल्ली का मौसम फिलहाल खुशनुमा है।
  • उपर्युक्त सभी सूचनाएं जिला सचिवों को व्हाट्सएप्प व एसएमएस के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है।
  • शुभ यात्रा!

कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की संख्या कम करने के निर्णय का विरोध

बीएसएनएल ईयू के  महासचिव कॉम पी अभिमन्यु, कॉम बलबीर सिंह, अध्यक्ष, कॉम जॉन वर्गीज, एजीएस ने कॉर्पोरेट ऑफिस में GM (BFCI) से चर्चा कर खर्च कटौती के नाम पर कॉर्पोरेट ऑफिस से सभी सीजीएम को कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की संख्या कम करने हेतु दिए गए निर्देश पर निराशा व्यक्त की। GM (BFCI) ने स्पष्ट किया कि विगत वर्ष बीएसएनएल का राजस्व रु 6000 करोड़ कम हुआ है और डॉट ने ऑपरेशनल एक्सपेंडिचर हेतु बैंकों से ऋण लेने पर भी रोक लगा रखी है। ऐसी परिस्थितियों में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की संख्या कम करने के निर्देश जारी किए जाने का निर्णय लेना पड़ा है। इस पर लीडर्स ने सुझाव दिया कि कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स की संख्या कम करने की बजाय इलेक्ट्रिसिटी, कार रेंटल आदि खर्चों में कटौती की जाए। इस संबंध में यूनियन उच्च स्तर पर अधिकारियों से चर्चा करेगी।

बीएसएनएल ईयू ने कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को समय पर भुगतान मिल सके इस हेतु आवश्यक फंड्स समय पर जारी करने की मांग भी की है।

बीएसएनएल ईयू कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के मुद्दों के निराकरण हेतु हर स्तर पर प्रयासरत है।

BSNLEU के 1500 से अधिक जांबाज़ कॉमरेड्स मार्च टू संचार भवन में शिरकत करेंगे... मध्यप्रदेश परिमंड़ल की संख्या सर्वाधिक

23 फरवरी 2018 को III PRC और अन्य मांगों के लिए चल रहे आंदोलन के अगले चरण में मार्च टू संचार भवन होगा। इसमें सभी यूनियन्स एसोसिएशन्स के सदस्य शामिल होंगे। इस हेतु सबका कोटा भी फिक्स किया जा चुका है। संलग्न सूची के अनुसार 940 कॉमरेड्स BSNLEU की ओरसे शिरकत करेंगे। इसमें समीपस्थ सर्किल (हरियाणा, यूपी वेस्ट, NTR, राजस्थान, पंजाब) की संख्या शामिल नही है। इस लिस्ट के अनुसार सर्वाधिक 160 कॉमरेड्स मध्यप्रदेश परिमंड़ल से शामिल हो रहे हैं। BSNLEU ने 1500 साथियों के शामिल होने की घोषणा सभी यूनियन्स एसोसिएशन्स की मीटिंग में की है। इससे अधिक साथी मार्च में हिस्सा लेंगे। सीएचक्यू द्वारा 22 एवं 23 फरवरी के लिए ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।

हमारे परिमंड़ल से सर्वाधिक 30 साथी मंदसौर से मार्च टू संचार भवन हेतु नई दिल्ली प्रस्थित होंगे। दूसरे क्रम पर 25 साथियों की संख्या के साथ मुरैना है।

परिमंड़ल के साथियों द्वारा संघर्ष के प्रति प्रदर्शित अदम्य उत्साह के लिए सभी लीडर्स व सदस्यों का आभार। मार्च टू संचार भवन में परिमंड़ल से शामिल सदस्यों की जिलेवार सूची लौटने के पश्चात साइट पर डाली जाएगी। 

 

 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. March to Sanchar Bhawan details.pdf

सीटू के पूर्व जनरल सेक्रेटरी कॉम मोहम्मद अमीन नही रहे

सीटू के 89 वर्षीय पूर्व जनरल सेक्रेटरी कॉम मोहम्मद अमीन का 12.02.2018 को निधन हो गया। बीएसएनएल ईयू के लिए यह खबर बेहद दुःखद है।  कॉम अमीन पश्चिम बंगाल की लेफ्ट फ्रंट सरकार में मंत्री रहे हैं और 2 बार राज्य सभा सदस्य भी। बीएसएनएल ईयू से उनकी काफी नजदीकियां रही है। उन्होंने हमारी कई CEC और ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी किया है। बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन, मध्य प्रदेश परिमंड़ल की ओरसे उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जलि।

कॉम अमीन अमर रहे...

कॉम अमीन रेड सैल्यूट...

 

 

कॉम शहाबुद्दीन सम्मानित

जीएमटी भोपाल में मोटर ड्राइवर के रूप में पदस्थ कॉम शहाबुद्दीन भारत संचार सेवा पदक से सम्मानित होंगे।  यह हमारे लिए फक्र की बात है कि कॉम शहाबुद्दीन हमारी बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन , जीएमटी भोपाल जिला शाखा में उपाध्यक्ष हैं और साथ ही सिटी एक्सचेंज ब्रांच के ब्रांच सेक्रेटरी भी।

कॉम शहाबुद्दीन को विशिष्ट सेवा संचार पदक 2016 से भी नवाज़ा जा चुका है। उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें कई प्रशस्ति पत्र भी दिए गए हैं। ड्राइवर होने के बावजूद उन्हें तकनीकी कार्यों में महारत हासिल है और उन्होंने सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में और माननीय मंत्री महोदय के आगमन के वक्त छिंदवाड़ा में प्रशंसनीय कार्य किए हैं।

कॉम शहाबुद्दीन की कर्तव्यपरायणता को परिमंड़ल यूनियन का सलाम और उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदत्त किए जा रहे सर्वोच्च सम्मान के लिए मुबारकबाद।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. कॉम-शहाबुद्दीन-सम्मानित.jpg

माननीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा और ऑल यूनियन्स और एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल के बीच वार्ता

आज दिनांक 6.2.2018 को शाम 5 बजे माननीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा से ऑल यूनियन्स और एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल के प्रतिनिधि मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से वेज रिवीजन, सब्सिडियरी टॉवर कंपनी, रिटायरमेंट एज 60 से 58 करने एवं पेंशन रिवीजन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। 

SEWA BSNL के परिमंड़ल सचिव कॉम आर के रायकवारजी की माताजी का निधन... विनम्र श्रद्धान्जलि

SEWA BSNL के परिमंड़ल सचिव कॉम आर के रायकवारजी की माताजी का आज निधन हो गया। बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन मध्यप्रदेश परिमंड़ल की ओरसे आदरणीया मातुश्री को विनम्र श्रद्धान्जलि।

सत्याग्रह का आज अंतिम दिन किन्तु वर्क टू रूल जारी रहेगा

लगभग सभी जिला सचिवों द्वारा विगत 4 दिनों से सत्याग्रह की पिक्स पोस्ट की जा रही है। सारे फोटोग्राफ्स सत्याग्रह की सफलता के स्वयं प्रमाण है। लगातार 4 दिन तक सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए सभी जिला सचिवों , सर्किल पदाधिकारियों, शाखा सचिवों, अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार।

आज 3.2.2018 को सत्याग्रह का अंतिम दिन है। कृपया सत्याग्रह का समापन पूर्ण जोश के साथ सम्पन्न  हो यह सुनिश्चित करें।

वर्क टू रूल आन्दोलन आगामी निर्देश तक जारी रहेगा।

आंदोलन के अंतिम पड़ाव में 23.2.2018 को मार्च टू संचार भवन आयोजित होगा। इस मार्च में देशभर से बड़ी संख्या में बीएसएनएल के कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित होंगे। मध्यप्रदेश परिमंड़ल से सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स के साथी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होंवे यह निवेदन है। इस हेतु तत्काल अपना व अपने साथियों का नई दिल्ली का रिजर्वेशन करवा लेवें।

 

 

कॉम दीपक शर्मा को मातृ शोक

परिमंड़ल संगठन सचिव एवं जिला सचिव खरगोन कॉम दीपक शर्मा की माताजी का निधन हो गया। बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंड़ल यूनियन की ओरसे आदरणीया मातुश्री को विनम्र श्रद्धान्जलि।

परिमंड़ल में 5 दिवसीय सत्याग्रह की उत्साहपूर्ण शुरुआत

जिला सचिवों द्वारा प्रेषित सत्याग्रह के फोटोग्राफ्स यह प्रदर्शित करते हैं कि मध्यप्रदेश परिमंड़ल में 5 दिवसीय सत्याग्रह की उत्साहपूर्ण शुरुआत हुई है। सभी एसएसए में जोश और रोष से परिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित कर सभी एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव ने वेज रिवीजन में देरी, टॉवर कंपनी का गठन, पेंशन रिवीजन, 2nd PRC के शेष मुद्दे आदि के प्रति अपने गुस्से का इज़हार किया।

अधिकांश स्थानों पर महात्मा गांधीजी की प्रतिमा या चित्र पर माल्यार्पण कर सत्याग्रह शुरू किया गया।

सत्याग्रह के साथ ही नियमानुसार कार्य की भी शुरुआत हुई। वर्क टू रूल के दौरान सामान्य कार्य के अलावा किसी भी प्रकार का अतिरिक्त कार्य कर्मचारी अधिकारी नहीं करेंगे।

सत्याग्रह 3 फरवरी 2018 तक जारी रहेगा।

सत्याग्रह की सफल शुरुआत के लिए सभी साथियों का आभार...

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

Satna      Panna      Narsinghpur      Damoh      Bhopal CO      Indore      Ratlam      Ujjain      Mandsore      Balaghat      Sagar      Shahdol      Jabalpur      Hoshangabad      Guna      Dhar      Dewas      Chhatarpur      Betul      Shajapur      Raisen      Morena      Bhopal GMT      Khargone      Rajgarh Beora      Mandla      Khandwa     

सत्याग्रह और वर्क टू रूल की शुरुआत कल से

सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल के आव्हान पर कल यानि 30.1.2018 से सत्याग्रह और नियमानुसार कार्य ( वर्क टू रूल ) की शुरुआत होगी। सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि वें 5 दिवसीय सत्याग्रह में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी शामिल हों यह सुनिश्चित करें। साथ ही कल से ही "वर्क टू रूल" भी अनिवार्य रूप से शुरू करें। अतिरिक्त रूप से किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला सचिवों से अनुरोध है कि वें परिमंड़ल सचिव से संपर्क करें।

दिनांक 30.01.2018 से 5 दिवसीय सत्याग्रह एवं नियमानुसार कार्य

ऑल यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 30.01.2018 से पांच दिन का सत्याग्रह एवं नियमानुसार कार्य ( वर्क टू रूल ) जैसे संघर्षपूर्ण कार्यक्रम देश भर में प्रत्येक स्तर पर आयोजित करना है।

सभी जगह सत्याग्रह हेतु पंडाल बनाए जाएंगे और प्रत्येक कर्मचारी सत्याग्रह में शामिल हो यह सुनिश्चित करना होगा।

सभी कॉमरेड्स को यह समझना होगा कि यह सामान्य स्थिति नही है। यह " करो या मरो " की स्थिति है। अगर हम इस कठिन समय मे सरकार पर वाजिब दबाव नही बना पाएंगे तो निश्चित मानिए बीएसएनएल और कर्मचारियों का भविष्य हमेशा के लिए अंधकारमय हो जाएगा।

अतः कुछ भी कीजिए, वह सब कुछ कीजिए जिससे कि हमारा संघर्ष पूर्ण रूप से सफल हो। किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए CHQ / Circle से टेलीफोन पर सम्पर्क किया जा सकता है।

गणतंत्र दिवस पर बधाई...!

बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन , मध्यप्रदेश परिमंड़ल की ओरसे गणतंत्र दिवस पर बधाई।

प्रजातंत्र, साम्प्रदायिक सद्भाव, सामाजिक समभाव हमारे संविधान के मूल और प्रमुख आधार है। देश के प्रत्येक "गण" का यह कर्तव्य है कि वह उस "तंत्र" को विकसित करे जो संविधान के मूल आधार की रक्षा कर सके ।

CHQ की नई वेबसाइट bsnleu.in शुरू

नए स्लाइडर में सबसे प्रथम तस्वीरें हमारे परिमंड़ल में इंदौर में सम्पन्न JEs कन्वेंशन की... इस सुखद संयोग पर बधाई

सीएचक्यू की नई वेबसाइट bsnleu.in का शुभारंभ 8.11.2017 को नई दिल्ली में सम्पन्न सीईसी मीटिंग के दौरान किया गया था। 22.1.2018 तक पुरानी और नई दोनो ही वेबसाइट संचालित की जा रही थी। किन्तु 23.1.2018 से केवल नई वेबसाइट bsnleu.in ही संचालित हो रही है। पुरानी वेबसाइट bsnleuchq.com अब बंद कर दी गई है। सभी साथी इसका संज्ञान लें।

यह एक सुखद संयोग है कि नई वेबसाइट में शुरू किए गए  स्लाइडर में सबसे प्रथम तस्वीरें हमारे परिमंड़ल में इंदौर में सम्पन्न JEs कन्वेंशन की है... बधाई।

नए आकर्षक कलेवर में शुरू नई वेबसाइट के शुभारम्भ पर CHQ को बधाई।

 
 

विभिन्न लंबित मुद्दों के लिए मुख्य महाप्रबंधक महोदय को पत्र

19 जनवरी 2018 को सम्पन्न सर्किल कौंसिल की मीटिंग पश्चात परिमंड़ल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने विभिन्न लंबित मुद्दों को लेकर माननीय सीजीएम को पत्र दिया है। पत्र में सागर  के पूर्व टीडीएम द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से दो साथियों पर की गई कार्यवाही का निराकरण , कुछ एसएसए में अधिकारियों के बीएसएनएल ईयू के प्रति नकारात्मक रवैये पर रोक, क्वार्टर रेंट की अनावश्यक वसूली, लंबित मेडिकल बिलों का निपटान, रूल 8 अंतर्गत शेष रहे साथियों का ट्रांसफर, रूल 8 के आदेश हो चुके साथियों के रिलीविंग ऑर्डर्स , दमोह के साथी राठौर का स्थानांतरण, दमोह में हुए अग्निकांड में दमोह टीडीई की जिम्मेदारी फिक्स करना,आदि मुद्दों का समावेश है।

इसके अलावा सतना के प्रकरण में भी अलग से पत्र दिया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. ps2.jpeg
  2. ps1.jpeg