logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध में परिमंडल में नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन के दुष्परिणाम और सरकार की बीएसएनएल और पीएसयू विरोधी नीतियों से आम नागरिकों को अवगत कराने के उद्देश्य से AUAB के आव्हान पर 7 मई 2018 से 11 मई 2018 तक सभी शहरों में नुक्कड़ सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। तदनुसार मध्यप्रदेश परिमंडल में भी नुक्कड़ सभा आयोजित की जा रही है। विभिन्न जिला सचिवों से प्राप्त पिक्स इस बात के द्योतक हैं कि जनसंपर्क, पैम्फलेट वितरण और नुक्कड़ सभाओं के आयोजन में हमारे साथियों का उत्साह चरम पर है। भीषण गर्मी के बावजूद AUAB के लीडर्स व सक्रिय साथी रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख गार्डन्स, प्रमुख बाज़ार, मॉल्स, कोर्ट परिसर, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जैसे विभिन्न भीड़भाड़ भरे क्षेत्रों में जनसम्पर्करत हैं। हमारे साथियों से प्राप्त जानकारी अनुसार आम नागरिकों की प्रतिक्रिया हमारे आंदोलन के प्रति बेहद सकारात्मक है और वें भी सरकार की नीतियों से खुश नही हैं। वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं में हताशा और निराशा है।

नुक्कड़ सभाओं के अंतिम दिन यानी 11 मई 2018 को नुक्कड़ सभाओं के अलावा कार्यस्थलों के समक्ष लंच अवर्स में प्रदर्शन भी करना है।

नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से हमारी बात आम नागरिकों तक पहुंचाने का नया प्रयास था। सभी साथियों ने इस प्रयास को सफल बनाया। सभी का आभार।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

Mandsore      Gwalior      Morena      Dhar      Satna      Ujjain      Bhopal Civil      Khandwa      Sagar      Bhopal GMT      Dewas      Bhopal CO      Panna      Raisen      Jabalpur      Narsinghpur      Indore      Hoshangabad      Rajgarh Beora     

बीएसएनएल ईयू द्वारा 03.05.2018 को ध्यानाकर्षण दिवस पर काली पट्टी लगा कर प्रदर्शन

बीएसएनएल ईयू द्वारा 03.05.2018 को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण दिवस के अवसर पर काली पट्टी व डिमांड्स बैज लगा कर प्रदर्शन किया गया। आउटसोर्सिंग बंद करो, फिजूलखर्ची पर रोक लगाओ, कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मेडिकल सुविधा में कटौती नही चलेगी, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी पर रोक लगाओ और सीनियर टीओए की भर्ती शुरू करो जैसे नारे भोजन अवकाश के दौरान लगाए गए।

ध्यानाकर्षण का कॉल केवल बीएसएनएल ईयू का था। किन्तु सहयोगी संगठनों के लीडर्स भी प्रदर्शन में शामिल हुए। परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी, परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा, एसीएस कॉम योगेश शर्मा इंदौर में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए।

ध्यानाकर्षण दिवस सफलतापूर्वक करने हेतु परिमंडल यूनियन सभी जिला सचिवों का आभार व्यक्त करती है।

First Day... Street Corner Meetings

Today leaders and workers of AUSB gathered outside Nehru Park. We met youngsters and oldies and other people sitting in the park and apprised them of the Govt Policies intending to crush not only BSNL but almost all PSUs. People responded well and were convinced with our submission. Some youngsters encouraged our efforts and assured us that our concern will be made viral through social media. Pamphlets were also distributed.

We had planned to visit crowded places in the forthcoming days.

Download

जिला सचिव ध्यान देवें... नुक्कड़ सभा के दौरान पैम्फलेट वितरण करें।

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन के निर्णय पर अमल न करने की मांग को लेकर  विभिन्न आंदोलन AUAB के आव्हान पर किए जा रहे हैं। उसी तारतम्य में आज 7 मई 2018 से नुक्कड़ सभाएं देश भर में ली जा रही है। ये सभाएं 11 मई 2018 तक प्रतिदिन आयोजित करना है। इस बाबद पूर्ण विवरण इसी वेबसाइट पर टॉप में पोस्ट किए गए AUAB के पोस्टर में हैं।

नुक्कड़ सभाओं का उद्देश्य आम नागरिकों को नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सरकार की बीएसएनएल को खत्म करने की कोशिशों से अवगत करवाना है।

कृपया अटैच्ड पैम्फलेट डाऊनलोड करें व प्रिंट या फोटोकॉपी करवा कर नुक्कड़ सभाओं के दौरान आम नागरिकों में वितरित करें, यह निवेदन।

पैम्फलेट सौजन्य: कॉम के सी सेन, जिला सचिव, मंदसौर

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Pamphlet Nukkad Sabha.pdf

MP CEC meeting

बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंडल की इंदौर में सम्पन्न सीईसी की रिपोर्टिंग सीएचक्यू वेबसाइट पर....

 
बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंडल की इंदौर में 2 मई 2018 को सम्पन्न सीईसी की रिपोर्टिंग सीएचक्यू वेबसाइट पर की गई है। सीईसी के प्रमुख पिक्स भी साइट पर पोस्ट किए गए हैं।
 
डाऊनलोड कीजिए
 

बीएसएनएल ईयू द्वारा अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने हेतु माननीय सीएमडी को पत्र

बीएसएनएल ईयू की अगरतला सीईसी में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के मुद्दे पर गंभीर चिंतन के साथ चर्चा की गई थी। सभी से विभिन्न सुझाव भी मांगे गए थे। विभिन्न परिमंडल / जिला सचिवों द्वारा फ़िजूल खर्च पर रोक लगाने हेतु  प्रेषित विभिन्न सुझावों के आधार पर बीएसएनएल ईयू के महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने हेतु माननीय सीएमडी को पत्र लिखा है। पत्र के साथ किन मदों में अनावश्यक खर्च हो रहा है उनका भी उल्लेख है। 
 
डाऊनलोड कीजिए
 

मई दिवस 2018

बीएसएनएल एम्प्लॉईज़ यूनियन द्वारा मई दिवस समारोह पर आयोजित श्रम संगठनों द्वारा आयोजित रैली व अन्य  आयोजनों में शिरकत की गई।
 
डाऊनलोड कीजिए....
 
 
 

मई दिवस

कुछ घण्टे पहले पृथ्वी के सबसे पूर्वी कोने के न्यूजीलैंड के छोटे से टापू चैथम और उससे भी दो घण्टे पहले प्रशांत महासागर के कीर्तिमती द्वीप पर सूरज की किरणों के आगमन के साथ नयी तारीख का आगाज हो चुका है।

नयी तारीख मतलब 1 मई। एक मई मतलब दुनिया की ऐसी अकेली तिथि/दिनांक/डेट जो पूरी दुनिया को जोड़ती है। जो सारे राष्ट्रों, देशों और उनकी राष्ट्रीयताओं के ऊपर जाकर उन्हें एक साझी दुनिया के रूप में एकाकार करती है।

यह दिन - मई दिवस - का दिन है।

मजदूरों के अंतर्राष्ट्रीय त्यौहार का दिन। एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय पर्व जिसे सब धर्मों-पन्थों-ईश्वरीय और अनीश्वरीय आस्थाओं, मतों को मानने वाले एक साथ मनाते हैं। एक दिन -दुनिया का इकलौता दिन- जिस दिन दुनिया में बोली जाने वाली हर भाषा-बोली में एक से नारे गूंजते, एक ही तरह के संकल्प दोहराये जाते हैं। अपने और पूरी दुनिया के साझे दुश्मन के खिलाफ एक सुर-तान के साथ उठती हैं आवाजें, तन कर हवा को चीरती उठती हैं हर रंग-जाति-नस्ल की जिद्दी मुट्ठियाँ।

इस मायने में भी अनूठा है विश्व मानवता का यह त्यौहार कि यह न तो आसमान से उतरा है न किसी आभासीय अस्तित्वहीन मिथक से सृजित हुआ है। देखीभाली दुनिया के जीतेजागते इंसानों की जद्दोजहद और कुर्बानी का प्रतीक है : श्रम और सर्जना इसका डीएनए है और खुद के रक्त में भिगोकर लाल किया झण्डा इसका प्रतीकचिन्ह है।

महज 132 साल में मई दिवस का यह दर्जा हासिल कर लेना मानव इतिहास की अनोखी मिसाल है। कोई भी दिन, विशेषकर मजदूरों से जुड़ा दिन सहजता में इतना लोकप्रिय नहीं होता। सच कितना भी खुल्लम खुल्ला और स्थापित क्यों न हो, वह अपने आप लोगों के बीच नहीं पहुंचता। खासतौर से तब जब सत्ता प्रतिष्ठान के सारे अंग-पुलिस, न्याय पालिका और अखबार पूंजी के स्वामित्व के चाकरों की तरह काम कर रहे हो। अंतत: वहीं विचार जिंदा रहते हैं जिनके लिए लोग मरने को तैयार हों।

मई दिवस इसी जिन्दा विचार का नाम है।

मेहनतकशों के इस अंतर्राष्ट्रीय दिन की शुभकामनाएं।

(From the wall of Com Badal Saroj, VP, CITU-MP)

वरिष्ठ अनुभवी लीडर कॉम सिसिर भट्टाचारजी का निधन... सभी शाखाएं यूनियन फ्लैग को 3 दिन तक आधा झुका कर रखें...

पी एंड टी ट्रेड यूनियन मूवमेंट के वरिष्ठ एवं अनुभवी लीडर कॉम सिसिर भट्टाचारजी का कोलकाता के हॉस्पिटल में 30 अप्रैल की शाम निधन हो गया। वें 95 वर्ष के थे और काफी समय से अस्वस्थ थे। जब उन्होंने अंतिम सांस ली, पश्चिम बंगाल और कोलकाता सर्किल के कई लीडर्स उनके साथ थे। कॉम सिसिर भट्टाचारजी ने कॉम के जी बोस और यूनियन के कई दिग्गज नेताओं के साथ कंधे से कन्धा मिला कर लंबे समय तक कार्य किया । उनका पी एंड टी ट्रेड यूनियन मूवमेंट में उल्लेखनीय योगदान रहा है। बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंड़ल की उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। अंतिम लाल सलाम।

जिला व शाखा सचिवों से अनुरोध है की कॉम भट्टाचारजी के सम्मान में यूनियन फ्लैग तीन दिन तक आधा झुका कर रखें।

कॉम भट्टाचारजी अमर रहे...

7 मई से 11 मई 2018 तक देश भर में नुक्कड़ सभाएं लेने का AUAB का निर्णय

ऑल यूनियन्स व एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल ( AUAB ) की 24.04.2018 को मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमें BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA, FNTO, BSNL MS, BSNL ATM व BSNL  OA के प्रतिनिधि शामिल हुए। मीटिंग में 19.04.2018 के मार्च टू राज भवन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। विभिन्न सर्किल में प्रशासन से अनुमति न मिलने की वजह से यह कार्यक्रम नही हो पाया। इस वजह से सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने के निर्णय से बीएसएनएल पर होने वाले दुष्प्रभाव व दुष्परिणामों से आम नागरिकों को मार्च के माध्यम से अवगत कराने के उद्देश्य में हमें वांछित सफलता नहीं मिली। मीटिंग में वेज रिवीजन के मुद्दे पर हुई प्रगति पर भी चर्चा हुई और सर्वानुमति से निम्न निर्णय लिए गए।

  • 7 से 11 अप्रैल 2018 के मध्य देश भर में सरकार की बीएसएनएल विरोधी नीतियों व सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के रोल बैक की मांग करते हुए नुक्कड़ सभाएं (स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग) ली जाएगी। इस तरह की सभा रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, मार्केट या अन्य पब्लिक प्लेसेस जहां आमजन की आवाजाही हो ली जाए। बैनर्स, फ्लेक्स, प्लेकार्ड (तख्ती) के जरिए हमारी डिमांड्स प्रदर्शित हो।
  • यह भी निर्णय लिया गया कि अंतिम दिन यानी 11 मई 2018 को कार्यस्थलों पर प्रदर्शन किए जाएं व सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध में माननीय प्रधानमंत्री को फैक्स किए जाएं।
  • वेज रिवीजन के मुद्दे पर DPE द्वारा DOT को सूचित कर दिया गया है कि वेज रिवीजन का प्रकरण कैबिनेट के अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जा सकता है। इसका संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया गया कि वेज रिवीजन, पेंशन रिवीजन व पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन के मुद्दों पर चर्चा हेतु माननीय संचार मंत्री एवं डॉट सेक्रेटरी से मीटिंग ली जाए।
  • पूर्व में सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन के विरोध में 9 व 10 मई 2018 को नेशनल कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया था। इस पर मीटिंग में चर्चा की गई और नुक्कड़ सभाओं के राष्ट्रव्यापी अभियान के मद्देनजर इस कन्वेंशन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस कन्वेंशन के आयोजन की आगामी तिथि AUAB की अगली मीटिंग में तय की जाएगी।
  • AUAB की अगली मीटिंग 8 मई 2018 को AIBSNLEA के ईस्टर्न कोर्ट स्थित कार्यालय में 11.30 am पर होगी।

जिला सचिवों से अनुरोध है कि AUAB में शामिल सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स के लीडर्स से समन्वय स्थापित कर उपर्युक्त प्रोग्राम सफल करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. AUAB meeting decisions 24.4.2018.pdf

शोक समाचार

कॉम अरविंद शर्मा, जिला अंकेक्षक एवं शाखा कोषाध्यक्ष नरसिंहपुर का दिनांक 27/4/2018 को ब्रेन हेमरेज होने से देहांत हो गया। वें बीएसएनएल ईयू के बहुत ही कर्मठ लीडर एवं सलाहकार रहे हैं।  बीएसएनएल ईयू मध्य प्रदेश परिमंड़ल की विनम्र श्रध्दांजलि ।

मई दिवस उत्साह के साथ सेलिब्रेट करें

सीएचक्यू ने मई दिवस उत्साह के साथ मनाने का आव्हान किया है। कॉर्पोरेटस को कई तरीके से लाभ पहुंचाना, पब्लिक सेक्टर पर गंभीर रूप से हमले, संघर्षों से अर्जित ट्रेड यूनियन अधिकारों में कटौती वर्तमान व्यवस्था की विशेषता है। आपसी विद्वेष फैला कर, नफरत के बीज बो कर वर्किंग क्लास की एकता को तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में हमारी एकता को सुदृढ़ कर संघर्ष को तेज करना समय की मांग है। इस वर्ष इसी सोच के साथ मई दिवस मनाया जाए। कार्य स्थलों पर यूनियन का ध्वज फहराएं, गेट मीटिंग्स लेवें।

आयोजन के पिक्स प्रेषित करें। सीएचक्यू को प्रेषित पिक्स केवल ई मेल द्वारा ही भेजें।

03.05.2018 को ध्यानाकर्षण दिवस... काली पट्टी लगा कर प्रदर्शन करें...

बीएसएनएल ईयू की अगरतला में सम्पन्न सीईसी मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार 3 मई 2018 को बीएसएनएल ईयू देश भर में ध्यानाकर्षण दिवस के रूप में मनाएगी। इस संबंध में माननीय महासचिव द्वारा माननीय सीएमडी को नोटिस भी दे दिया गया है।

मांगें निम्नानुसार है...

  • अंधाधुन्द आउटसोर्सिंग बंद करें ।
  • कंपनी में अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाएं ।
  • कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों की मेडिकल सुविधा में कटौती न करें ।
  • कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी न हो ।
  • सीनियर टीओए संवर्ग में नई भर्ती करें।

उपर्युक्त 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 मई 2018 को ध्यानाकर्षण दिवस पर काली पट्टी लगावें एवं भोजन अवकाश में प्रदर्शन करें।

जिला सचिवों से आग्रह है कि सीएचक्यू के उपर्युक्त आव्हान को सफल बनावें। यह केवल हमारी यूनियन का ही कॉल है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Observing Call Attention Day.pdf

JE LICE का रिजल्ट कर्मचारियों के साथ एक भद्दा मज़ाक है... बीएसएनएल ईयू द्वारा रिलैक्सेशन की मांग

28.01.2018 को संपन्न JE LICE एग्जाम के परीक्षा परिणाम निराशाजनक है। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न इतने कठिन थे कि हमारे परिमंड़ल में 243 वैकेंसीज के अगेंस्ट में केवल 2 कर्मचारी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार महाराष्ट्र में 666 वैकेंसीज के अगेंस्ट में भी 2, आंध्र प्रदेश में 493 वैकेंसीज के अगेंस्ट में 6 और तेलंगाना में 491 वैकेंसीज के अगेंस्ट में केवल 5 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। कई सर्किल में तो एक भी कर्मचारी पास नही हो पाया है। इस तरह की कठिन परीक्षा उन कर्मचारियों के साथ भद्दा मज़ाक है जो अपनी उन्नति के लिए प्रयासरत हैं। विभिन्न विसंगतियों के विरोध में व्यक्तिगत और यूनियन स्तर पर लगाई गई आपत्तियों को भी एक्सपर्ट कमेटी ने रिजेक्ट कर दिया है। संभवतः SC ST साथियों को मार्क्स में छूट दिए जाने के प्रावधान की भी अनदेखी की गई है।

बीएसएनएल ईयू अपने साथियों के भविष्य के साथ होते खिलवाड़ को मूक दर्शक बन कर नही देख सकती। इसलिए हमारे महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने इस पर रोष व्यक्त करते हुए डायरेक्टर एच आर को पत्र लिख कर रिलैक्सेशन की मांग की है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Abysmally poor results in the JELICE.pdf

JE LICE का रिजल्ट... बीएसएनएल ईयू ने रोष व्यक्त किया

रिक्रूटमेंट ईयर 2016 के लिए 50% कोटा के अंतर्गत JE के पद पर पदोन्नति हेतु 28.01.2018 को हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश परिमंड़ल से हमारे केवल 2 साथी सफल घोषित किए गए हैं। दोनों को बधाई।

इस परीक्षा को लेकर व्यक्तिगत और यूनियन स्तर पर परीक्षा में विभिन्न विसंगतियों के एवज में अतिरिक्त मार्क्स देने हेतु आपत्तियां दर्ज कर निवेदन किया गया था । किंतु एक्सपर्ट कमेटी द्वारा सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है। इसीलिए रिजल्ट भी बहोत टफ डिक्लेअर हुआ है और पास होने वाले साथियों की संख्या नगण्य है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज़ यूनियन के महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने रिजल्ट को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. LICE JE Result (ANNEX-I ).pdf
  2. Declaration Forms (ANNEX-A).pdf
  3. JE LICE 28.01.2018 Forwarding.pdf

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा 01.04.2018 से देय IDA के आदेश जारी

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा 01.04.2018 से देय IDA के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 01.04.2018 से 127.2% IDA प्राप्त होगा।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. DA on 01.04.2018.pdf

माननीय राज्यपाल को ज्ञापन

ऑल यूनियन्स व एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश परिमंड़ल में भी भोपाल में प्रशासन द्वारा अनुमति दिए गए मार्ग पर मार्च निकाला गया और माननीय राज्यपाल, मध्यप्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल को सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन के विरोध में AUAB के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन भी दिया गया।  प्रतिनिधि मंडल में सीमित संख्या में लीडर्स शामिल हो इस आशय के राज्यपाल महोदया के कार्यालय से जारी अनुमति पत्र में निर्देश होने से केवल 4 साथी ही ज्ञापन देने गए थे।

माननीय राज्यपाल महोदया ने प्रतिनिधि मंडल के साथ लगभग पंद्रह मिनट चर्चा की और सब्सिडियरी टॉवर कंपनी को लेकर हमारे पक्ष को ध्यान से सुना। चर्चा में SNEA के CHQ से आए वरिष्ठ लीडर कॉम जोगी, BSNLEU के परिमंड़ल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा, SNEA के परिमंड़ल सचिव कॉम दत्ता मजूमदार और AIBSNLEA के परिमंड़ल सचिव कॉम परवेज़ शामिल थे।

डाऊनलोड कीजिए

2 मई 2018 सीईसी हेतु स्पेशल सी एल के लिए परिमंड़ल कार्यालय द्वारा अनुमति पत्र जारी

इंदौर में 2 मई 2018 को होने वाली सीईसी में शामिल होने वाले पदाधिकारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदत्त करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को परिमंड़ल कार्यालय द्वारा यथोचित निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. SPECIAL CL - CEC.pdf
  2. BSNLEU_SCL_02052018_SANCTION.pdf

छिंदवाड़ा अधिवेशन पांढुर्णा में सम्पन्न

बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन, छिंदवाड़ा का जिला अधिवेशन 22.4.2018 को पांढुर्णा में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। शहीद वेदी पर पुष्पांजलि के साथ कॉम नायक का भी स्मरण किया गया। अधिवेशन में भीषण गर्मी के बावजूद  छिंदवाड़ा, परासिया, सौंसर, अमरवाड़ा आदि जगह से पांढुर्णा में हुए गरिमामय अधिवेशन में सदस्यगण शामिल हुए। इस अवसर पर "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बीएसएनएल का भविष्य" विषय पर सेमिनार के साथ साथ " भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर का भारत के विकास में योगदान " पर परिचर्चा भी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिमंड़ल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी ने कर्मचारियों की समस्याओं को समाहित करते हुए सेमिनार के विषय पर अपने सारगर्भित विचार रखे। सेमिनार के प्रमुख वक्ता परिमंड़ल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए देश की वर्तमान स्थिति में उनके विचारों की  महत्ता और प्रासंगिकता पर अपने उद्बोधन को केंद्रित रखा। उन्होंने वेज रिवीजन, टॉवर कंपनी का विरोध क्यों, सामूहिक संघर्ष की जरूरत जैसे मुद्दों पर भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोहे, AGM के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता श्री कुण्डे, जॉइंट ट्रेड यूनियन कौंसिल के कॉम एम के सोनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पांढुर्णा नगर पालिका के अध्यक्ष श्री प्रवीण पालीवाल ने अपने उद्बोधन में बीएसएनएल को " ओल्ड इज गोल्ड" निरूपित किया। कार्यक्रम का प्रशंसनीय रूप से संचालन करते हुए जिला सचिव कॉम बी एस दवण्डे ने डॉ अम्बेडकर के जीवन पर अपने विचार रखे। आभार प्रदर्शन कॉम माथुरकर ने किया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष कॉम विनोद कुमार की अध्यक्षता में द्वितीय सत्र में डेलीगेट सेशन हुआ जिसमें जिला सचिव कॉम बी एस दवण्डे ने प्रतिवेदन का और कॉम प्रकाश मेहकारकर ने आयव्यय पत्रक का वाचन किया। सार्थक चर्चाओं पश्चात अंत में सर्वानुमति से कॉम बी एस दवण्डे जिला अध्यक्ष, कॉम प्रकाश मेहकारकर जिला सचिव व कॉम बी ड़ी बागड़े, जिला कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। परिमंड़ल सचिव और अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए निवृत्तमान जिला सचिव कॉम बी एस दवण्डे की स्वेच्छया युवा नेतृत्व को बीएसएनएल ईयू, छिंदवाड़ा की कमान सौंपने पर भूरी भूरी प्रशंसा की। कॉम नंदया पाटिल के नेतृत्व में पांढुर्णा की टीम ने अधिवेशन की सफलता हेतु प्रशंसनीय योगदान किया। बधाई...!

आयोजन की चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए...

3.5.2018... ध्यानाकर्षण दिवस के रूप में मनाएं

अगरतला सीईसी में प्रबंधन द्वारा अंधाधुन्द तरीके से की जा रही आउटसोर्सिंग पर गंभीरता से चिंतन किया गया। प्रबंधन द्वारा उन कार्यों को भी आउटसोर्स किया जा रहा है जो कर्मचारी सुविधाजनक रूप से कर रहें है। सीईसी में यह भी महसूस किया गया कि हो सकता है कि इससे कुछ लोग लाभान्वित हो रहे हो, किन्तु बीएसएनएल को इससे बड़ी आर्थिक हानि हो रही है।

अतः विरोध स्वरूप आउटसोर्सिंग पर रोक व अन्य 4 महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर यानी 5 सूत्रीय मांगों हेतु 3 मई 2018 को बीएसएनएल ईयू द्वारा ध्यानाकर्षण दिवस मनाया जाएगा। इस बाबद विस्तृत जानकारी सीएचक्यू द्वारा जारी हिंदी सरक्यूलर क्रमांक 10 में पॉइंट नंबर 3 के समक्ष दी गई है। डाऊनलोड करें।

चूंकि सभी जिला सचिव 2 मई 2018 को इंदौर सीईसी में उपस्थित रहेंगे, वें 3 मई के ध्यानाकर्षण दिवस व 1मई को मजदूर दिवस बाबद अभी से प्रचार प्रसार करें एवं अपने ADS को ध्यानाकर्षण दिवस व मई दिवस मनाने की जिम्मेदारी सौंप कर आवें। वैसे केवल दूरस्थ एसएसए से आने वाले जिला सचिव के साथ ही यह स्थिति रहेगी। अधिकांश तो समय पूर्व ही अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. BSNLEUCircularNo10_Hi.pdf