logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

जे ई कैडर में रूल 8 ट्रांसफर/ म्यूच्यूअल ट्रांसफर/ रिलीविंग ऑर्डर्स हेतु पत्र

बीएसएनएल ईयू द्वारा किए गए प्रयास व आंदोलन की वजह से विभिन्न संवर्ग में 100 से अधिक एसएसए से एसएसए और अन्य परिमंडल में इच्छित स्थानों पर ट्रांसफर प्रबंधन द्वारा किए गए हैं। अब कुछ ही कर्मचारियों के ट्रांसफर होना शेष है। प्रबंधन द्वारा विगत वर्ष चयनित जे ई कैडर के साथियों को परिमंडल स्तर पर नीति बनाकर होम टाउन से काफी दूरी पर स्थित एसएसए में पदस्थापना की गई है। बीएसएनएल ईयू ने इस नीति का विरोध किया है। कॉर्पोरेट ऑफिस से भी इस आशय के कोई निर्देश नही है। अतः बीएसएनएल ईयू  परिमंडल सचिव ने इस नीति के आधार पर लंबित म्यूच्यूअल ट्रांसफर के प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने की व रूल 8 अंतर्गत लंबित ट्रांसफर आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की है। कुछ कर्मियों के अन्य परिमंडल में ट्रांसफर आदेश जारी होने के बावजूद उन्हें रिलीव नही किया गया है।

परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने रूल 8 के लंबित प्रकरण, म्यूच्यूअल ट्रांसफर के प्रकरण पर शीघ्र यथोचित कार्यवाही करने और पूर्व में किए गए ट्रांसफर आदेश अनुसार कर्मचारियों को रिलीव करने की मांग की है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. MUTUAL TFR.pdf

निजीकरण के विरोध में और वेज रिवीजन की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल- सेंट्रल पब्लिक सेक्टर वर्कर्स के राष्ट्रीय अधिवेशन में निर्णय

सेंट्रल पब्लिक सेक्टर वर्कर्स का राष्ट्रीय अधिवेशन 30.05.2018 को नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। सेंट्रल पब्लिक सेक्टर यूनियन्स व इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू एलपीएफ, इलेक्ट्रिसिटी आदि के लीडर्स ने कन्वेंशन को संबोधित किया। सीटू की ओरसे कॉम तपन सेन ने उद्बोधित किया। बीएसएनएल ईयू की ओरसे हमारे महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने बीएसएनएल में वेज रिवीजन, पेंशन रिवीजन की मांग को लेकर व सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध में किए जा रहे संघर्ष पर प्रकाश डाला। कन्वेंशन में सर्वानुमति से निजीकरण, विनिवेश, फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट के विरोध में और सभी पीएसयू कर्मियों को एफोरडीबिलिटी क्लॉज़ की शर्त हटा कर वेज रिवीजन करने की मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। हड़ताल की तारीख अभी तय नहीं कि गई है।

कन्वेंशन में बीएसएनएल ईयू के सर्वाधिक सदस्य (100 से अधिक) शामिल थे। मध्यप्रदेश परिमंडल का प्रतिनिधित्व कॉम प्रकाश शर्मा ने किया।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए...

श्रद्धान्जलि - कॉम हनुमान प्रसाद दुबे

एनएफटीई भोपाल के एडीएस कॉम हनुमान प्रसाद दुबे का निधन हो गया। वें कैंसर से ग्रसित थे। बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंडल की कॉम दुबे को विनम्र श्रद्धान्जलि।

कैशलेस मेडिकल फैसिलिटी बाबद परिमंडल सचिव, बीएसएनएल ईयू का मुख्य महाप्रबंधक को पत्र

मध्यप्रदेश परिमंडल में इनडोर पेशेंट्स के लिए कुछ एसएसए में कैशलेस मेडिकल फैसिलिटी की सुविधा उपलब्ध थी और अन्यत्र भी शुरू करने हेतु प्रयास जारी थे। इसी बीच प्रबंधन ने कैशलेस सुविधा बंद कर दी। सूत्रों ने बताया कि कुछ हॉस्पिटल्स इस सुविधा का दुरुपयोग कर रहे थे, नतीजतन मेडिकल बिल भुगतान की राशि में बेतहाशा वृद्धि हुई और इसी वजह से प्रबंधन द्वारा सुविधा पर रोक लगा दी गई।

कॉम प्रकाश शर्मा, सर्किल सेक्रेटरी, बीएसएनएल ईयू ने प्रबंधन की कार्यवाही का विरोध करते हुए पत्र में लिखा है कि यदि हॉस्पिटल्स द्वारा कैशलेस सुविधा का दुरुपयोग किया गया है तो हॉस्पिटल्स को ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए जबकि प्रबंधन ऐसा न कर कर्मचारियों को परेशान कर रहा है। पत्र में परिमंडल सचिव ने प्रबंधन द्वारा दिए गए मेडिकल एडवांस के सुझाव पर असहमति जताते हुए स्पष्ट किया है कि हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद मेडिकल एडवांस प्राप्त करना अपने आप में एक दुरूह प्रक्रिया है। बगैर बड़ी राशि जमा किए अस्पताल पेशेंट को भर्ती नही करते हैं, फलस्वरूप कर्मचारियों को विभिन्न संसाधनों से राशि जुटाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने पत्र में यह भी लिखा है कि प्रबंधन इस बात से सहमत होगा कि वर्तमान में कड़ी प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने के लिए कर्मचारियों का पूर्ण रूप से फिट और स्वस्थ होना जरूरी है। कर्मचारियों की औसत आयु 50 वर्ष के करीब है और ऐसे में नियमित स्वास्थ्य लाभ, चेक अप आदि जरूरी है।

पत्र में परिमंडल में तुरंत कैशलेस मेडिकल सुविधा पुनः शुरू करने की मांग की गई है जिससे कि कर्मचारियों की परेशानियां कम हो और वें स्वस्थ रहें।

इंदौर में विगत माह सम्पन्न बीएसएनएल ईयू की परिमंडल कार्यसमिति की बैठक में भी कैशलेस मेडिकल फैसिलिटी की पुनर्बहाली हेतु प्रयास करने का निर्णय लिया गया था। बीएसएनएल ईयू इस हेतु पुरजोर प्रयास करेगी। 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Cashless Medical .pdf

मजदूर किसान संघर्ष रैली को सफल बनाने का बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन के ऑल इंडिया सेन्टर का निर्णय

बीएसएनएल ईयू सीएचक्यू ने 5 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में होने वाली मजदूर संघर्ष रैली में शामिल होने का निर्णय लिया है। सरकार की नव उदारवादी नीतियों के खिलाफ संघर्षरत ट्रेड यूनियन्स व किसान संगठनों द्वारा यह रैली आयोजित की जा रही है। सीएचक्यू द्वारा इस रैली में शामिल होने के लिए सभी सर्कल्स के लिए कोटा फिक्स कर दिया गया है। इसकी सूचना सभी सर्किल सेक्रेटरीज को अलग से दी जा रही है। सीएचक्यू ने निर्धारित कोटे अनुसार सभी सर्कल्स से सदस्यों को रैली में शामिल होने का आव्हान किया है।

परिमंडल सचिव द्वारा व्हाट्सअप पर इस रैली की सूचना जिला सचिवों को दे दी गई है और सूचना देने के तुरंत पश्चात कुछ जिला सचिवों ने अपने एसएसए से शामिल होने वाले सदस्यों की संख्या से अवगत भी करा दिया है। परिमंडल यूनियन को विश्वास है कि मध्यप्रदेश परिमंडल से बड़ी संख्या में हमारे साथी शामिल हो कर रैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।

सीटू स्थापना दिवस 30.05.2018

संघर्ष की प्रतीक एवं मजदूरों, कर्मचारियों, किसानों, शोषितों के अधिकारों की प्राप्ति के लिए समर्पित "सीटू" के "स्थापना दिवस" पर बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल की ओरसे सभी साथियों का क्रांतिकारी अभिनंदन!

सेंट्रल पब्लिक सेक्टर वर्कर्स का अखिल भारतीय कन्वेंशन

सेंट्रल पब्लिक सेक्टर वर्कर्स का अखिल भारतीय कन्वेंशन दिनांक 30.5.2018 को नई दिल्ली के ग़ालिब इंस्टिट्यूट में होगा। इस कन्वेंशन में पब्लिक सेक्टर में विनिवेश, निजीकरण, पब्लिक सेक्टर वर्कर्स का वेज रिवीजन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और इनके निराकरण, निदान हेतु निर्णय लिए जाएंगे। कन्वेंशन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से पूर्व में वेबसाइट पर दी जा चुकी है। कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव इस कन्वेंशन में शिरकत कर रहे हैं।

नीति आयोग की MTNL के टॉवर बिज़नेस के विक्रय की अनुशंसा... बीएसएनएल कर्मियों के लिए स्पष्ट चेतावनी

ऑल यूनियन्स व एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल द्वारा लगातार आगाह किया जा रहा है कि बीएसएनएल में अलग से सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने की सरकार की सोच का उद्देश्य कालांतर में उसका निजीकरण करना ही है। जैसे ही सब्सिडियरी टॉवर कंपनी का संचालन शुरू होगा, एक स्ट्रेटेजिक पार्टनर को कंपनी में शामिल कर विनिवेश की शुरुआत हो जाएगी। उसके बाद सरकार द्वारा सब्सिडियरी टॉवर कंपनी का निजीकरण करने में ज्यादा वक्त नही लगेगा। लेकिन अभी भी बीएसएनएल में कुछ लोग ऐसे हैं जो इस तथ्य को नही मानते हैं। MTNL में जो होने जा रहा है उससे तो कम से कम ऐसे लोगों को सबक लेना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीति आयोग ने सरकार को MTNL के टॉवर्स एक अलग कंपनी को सौंप कर तत्पश्चात निजीकरण करने की अनुशंसा कर दी है। ऐसे में अब यह तो साबित हो ही गया है कि सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध में AUAB द्वारा किया जा रहा संघर्ष कितना वाजिब है और जरूरी भी।

नीति आयोग ने फिलहाल बीएसएनएल के विनिवेश/निजीकरण की अनुशंसा नही की

नीति आयोग ने 11 पब्लिक सेक्टर कम्पनीज के विनिवेश/निजीकरण की अनुशंसा की है जिसमें BHEL, MTNL, अशोका होटल आदि शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि नीति आयोग 50 से अधिक पब्लिक सेक्टर कंपनियों में स्ट्रेटेजिक सेल (रणनीतिक विक्रय) के जरिए विनिवेश पर विचार कर रहा है। जहां तक बीएसएनएल का सवाल है, टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ने 26 मई 2018 के अंक में निम्न टिप्पणी की है।

“Surprisingly, NITI Aayog has not given any roadmap for BSNL, that reported loss of around Rs. 4,800 crore in 2016-17.”  

उपर्युक्त टिप्पणी के अनुसार अखबार ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि 2016-17 में रु 4800 करोड़ का लॉस दर्ज कराने के बावजूद नीति आयोग ने बीएसएनएल के लिए कोई रोडमैप प्रस्तुत नही किया है।

बीएसएनएल के सभी एग्जीक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव बीएसएनएल के विनिवेश व निजीकरण की कोशिशों के खिलाफ AUAB के नेतृत्व में लगातार आक्रमक संघर्ष कर रहे हैं और इसी का परिणाम है कि नीति आयोग ने बीएसएनएल के विनिवेश या निजीकरण की अनुशंसा में अरुचि प्रदर्शित की है। यदि हम संघर्ष से पीछे हटे तो वह दिन दूर नही जब बीएसएनएल के भी विनिवेश,निजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसीलिए कॉमरेड्स, AUAB द्वारा किए जा रहे संघर्ष में सभी एग्जीक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव साथियों की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।

28.05.2018 का बहिर्गमन (वाकआउट) कर रैली का प्रोग्राम स्थगित

आज माननीय CMD BSNL ने AUAB के लीडर्स को चर्चा के लिए आमंत्रित किया। मीटिंग में CMD ने बताया कि 28.05.2018 को हैदराबाद में होने जा रही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग के एजेंडा में सब्सिडियरी टॉवर कंपनी का मुद्दा शामिल नही है। उन्होंने 28.05.2018 का आंदोलन वापस लेने की अपील भी की। उनके आश्वासन और अनुरोध के मद्देनजर AUAB ने 28.05.2018 के बहिर्गमन (वाकआउट) कर रैली निकालने का प्रोग्राम स्थगित कर दिया है।

उपर्युक्त जानकारी हमारे माननीय महासचिव कॉम पी अभिमन्यु द्वारा परिमंडल सचिव को एसएमएस के जरिए दी गई है।

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध में किए जा रहे संघर्ष हेतु AUAB द्वारा ऐतिहासिक निर्णय... 28.05.2018 को कार्यस्थलों से बहिर्गमन कर रैली का आयोजन

बीएसएनएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 28.05.2018 को हैदराबाद में होने जा रही है।अभी तक बीएसएनएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सभी मीटिंग कॉर्पोरेट ऑफिस, नई दिल्ली में होती रही है। मैनेजमेंट का 28.05.2018 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हैदराबाद में आयोजित करने का मकसद डॉट के सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के संचालन के निर्देश का अनुपालन करने का हो सकता है। इसीलिए मीटिंग शांतिपूर्ण तरीके से बगैर किसी व्यवधान के सम्पन करने हेतु बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हैदराबाद में रखी गई है।

AUAB की एक अत्यावश्यक मीटिंग दिनांक 23.05.2018 को नई दिल्ली में एनएफटीई के कार्यालय में दोपहर 2 बजे AIBSNLEA के महासचिव कॉम प्रह्लाद राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सम्पूर्ण स्थिति का आकलन करने के पश्चात सर्वानुमति से निम्न निर्णय लिए गए।

  • 28.05.2018 को हैदराबाद में सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध में विशाल रैली निकाली जाए और विरोध प्रदर्शन हो। ऑल यूनियन्स व एसोसिएशन्स के महासचिव हैदराबाद जा कर इस रैली/प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।
  • 28.05.2018 को बीएसएनएल के सभी एग्जीक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव कार्यालय व कार्यस्थलों से बहिर्गमन (वाकआउट) कर सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध में रैली निकालेंगे। इस संबंध में प्रेस मीटिंग्स भी रखी जाए।

28.05.2018 को बहिर्गमन व रैली के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सीएचक्यू का सभी परिमंडल व जिला सचिवों से आग्रह है कि वें AUAB में शामिल घटकों से चर्चा करें।

कॉम मोनी बोस का उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा के साथ स्मरण किया गया... इंदौर में व्याख्यान भी हुआ

AITEU-III के पूर्व महासचिव व कॉम के जी बोस के अनुज कॉम मोनी बोस की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश परिमंडल में बीएसएनएल ईयू द्वारा आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। बीएसएनएल ईयू, इंदौर द्वारा इस अवसर पर व्याख्यान भी आयोजित किया गया। "नव उदारवादी नीतियों का भारतवर्ष पर प्रभाव व साम्प्रदायिक सद्भावना" विषय पर सीटू के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी कॉम कैलाश लिम्बोदिया ने अपने व्याख्यान में सरकार की पूंजीवाद परस्त नव उदारवादी नीतियों की वजह से देश के आम नागरिक किस तरह प्रभावित हो रहे हैं यह विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन नीतियों से आम जनता का ध्यान हटाने के लिए साम्प्रदायिक वैमनस्य की स्थितियां निर्मित की जा रही है। कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि नव उदारवादी आर्थिक नीतियों के दुष्परिणाम के फलस्वरूप महंगाई, बेरोजगारी में इजाफ़ा हो रहा है। एमएनसीज को बढ़ावा व प्रत्येक क्षेत्र में FDI की अनुमति देने से पीएसयूज बदहाली की स्थिति में पहुंच गए हैं। इस अवसर पर जिला सचिव कॉम हेमंत दुबे, वरिष्ठ कॉम एम एल चौधरी व कॉम एम के तवरेच व मंदसौर के पूर्व जिला सचिव कॉम संतोष सोनी, एओ ने भी अपने सारगर्भित विचार रखे।

टीम मन्दसौर ने भी कॉमरेड मोनी बोस की अष्टम पुण्य तिथि पर सभा आयोजित की। सभी ने कॉम मोनी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस श्रद्धाजंली  सभा में गोष्ठी भी रखी गई । जिला अध्यक्ष मुन्नाभाई ने कॉम मोनी बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। सहयोगी संगठनों के लीडर्स ने भी विचार रखे। आभार प्रदर्शन जिला सचिव सेन ने व्यक्त किया।

जीएमटी भोपाल के जिला सचिव कॉम सलामत अली के नेतृत्व में भोपाल यूनियन कार्यालय में भी कॉम मोनी बोस को श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए उनके ट्रेड यूनियन में योगदान पर चर्चा की गई। नरसिंहपुर में भी एक गरिमापूर्ण आयोजन इस अवसर पर हुआ। परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी ने कॉम मोनी दा के जीवन वृतांत पर विस्तार से बताया। परिमंडल कार्यालय यूनियन में भी श्रद्धान्जलि दी गई। सभी का आभार।

परिमंडल यूनियन इंदौर में गरिमामय रूप से ट्रेड यूनियन क्लासनुमा आयोजन करने के लिए टीम इंदौर को बधाई देती है। अन्य जिला सचिवों से भी आग्रह है कि वें भी ऊपर उल्लेखित विषय पर ऐसे शिक्षाप्रद आयोजन करें।

डाऊनलोड कीजिए

  1. कॉम मोनी बोस की पुण्यतिथि पर इंदौर में आयोजित व्याख्यान की चित्रमय झलकियां
  2. कॉम मोनी बोस पुण्यतिथि अवसर पर आयोजन

 

नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से सरकार की कर्मचारी और बीएसएनएल विरोधी नीतियों को आमजनों तक पहुंचाने का सफल प्रयास

देशभर में सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के दुष्परिणामों और सरकार की बीएसएनएल विरोधी नीतियों से आम नागरिकों को अवगत कराने के उद्देश्य से AUAB के आव्हान पर 7 मई 2018 से 11 मई 2018 तक नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद मध्यप्रदेश परिमंडल में भी हमारे जिला सचिवों ने AUAB के घटक एसोसिएशन और यूनियन्स से सामंजस्य स्थापित कर नुक्कड़ सभाएं की, आम नागरिकों को पैम्फलेट्स वितरित किए। आंदोलन का नया स्वरूप होने से प्रथम दिन कुछ एसएसए में असमंजस की स्थिति जरूर रही किन्तु 8 मई से नुक्कड़ सभाओं और जनसंपर्क में उत्साह प्रदर्शित हुआ। 11 मई 2018 समापन दिवस पर प्रदर्शन भी हुए। निःसंदेह नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कुछ हद तक हम आमजनों तक सरकार की बीएसएनएल को अलग अलग कंपनियों में विभाजित कर खत्म करने की मंशा से वाकिफ कराने में सफल हुए हैं।

हमारे जिला सचिवों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश परिमंडल में कुल 148 नुक्कड़ सभा हुई और 9830 पैम्फलेट्स बांटे गए। हालांकि यह संख्या  निःसंदेह कम है किंतु नुक्कड़ सभाओं का यह प्रथम प्रयास था और इस प्रयास में AUAB मध्यप्रदेश परिमंडल में सफल हुआ है।

भोपाल में WTP और सिविल इलेक्ट्रिकल विंग के जिला सचिवों ने अपने स्तर पर नुक्कड़ सभा की, जनसंपर्क किया और अंतिम दिन प्रदर्शन भी किया। इसके पूर्व प्रायः इन दोनों विंग के सदस्य सर्किल ऑफिस में शामिल होते रहे हैं। दोनों जिला सचिवों व उनकी टीम को बधाई। उम्मीद है इस प्रयास में निरंतरता रहेगी।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी जिला सचिवों, शाखा सचिवों, सीईसी मेंबर्स व सदस्यों के साथ साथ AUAB में शामिल सभी यूनियन्स एसोसिएशन्स के प्रति आभार व्यक्त करती है।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

नई दिल्ली में 30 मई 2018 को CPSTU के कन्वेंशन में परिमंडल सचिव शामिल होंगे

नई दिल्ली में 30 मई 2018 को ITO मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित ग़ालिब इंस्टिट्यूट में सभी सेंट्रल पब्लिक सेक्टर ट्रेड यूनियन्स (CPSTU) का कन्वेंशन होगा। कन्वेंशन में परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अधिवेशन में निम्न मुद्दे विचारणीय होंगे।

  • निजीकरण का विरोध ।
  • फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट के गैजेट नोटिफिकेशन को वापस लेने की मांग ।
  • कलेक्टिव बार्गेनिंग ( सामूहिक सौदेबाजी ) के अधिकार पर सभी प्रकार की पाबंदी एवं कर्मचारी विरोधी शर्तों पर रोक की मांग।
  • CPSU कर्मियों के लिए सम्मानजनक व संतोषजनक वेज रिवीजन की मांग।a

सीएचक्यू द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक 11

सीएचक्यू द्वारा सरक्यूलर क्र.11 हिंदी में भी जारी किया गया है । इसमें नुक्कड़ सभा, वेज रिवीजन की वर्तमान स्थिति, सेंट्रल पब्लिक सेक्टर ट्रेड यूनियन्स का नई दिल्ली में सम्मेलन, कॉम मोनी बोस पुण्यतिथि पर आयोजन व 5 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में होने वाली मजदूर किसान संघर्ष रैली से संबंधित जानकारी है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Hindi circular no.11.pdf

कॉम पी एस पीप्पल का असामयिक निधन

इंदौर में कार्यरत कॉम पी एस पीप्पल, कार्यालय अधीक्षक पीजीएमटीडी ऑफिस, इंदौर का कार्यालय में ही हृदयगति रुक जाने से 58 वर्ष की आयु में असामयिक निधन हो गया l उनका दाह संस्कार उनके गृह नगर मुरैना में आज किया जायेगा l कॉम पीप्पल बीएसएनएल ईयू के परिमंडल पदाधिकारी रहे हैं। इंदौर में आने के पूर्व वें रतलाम में कार्यरत थे। बीएसएनएल ईयू की उन्हें विनम्र श्रद्धान्जलि।

19 मई 2018 : कॉम मोनी बोस की 8वीं पुण्यतिथि पर उन्हें लाल सलाम

19 मई 2018 को कॉम मोनी बोस की 8वीं पुण्यतिथि है। सीईसी अगरतला के निर्णय अनुसार पुण्यतिथि पर आयोजन कर सभी जिला सचिव अपने साथियों के साथ उनका स्मरण करें, श्रद्धान्जलि अर्पित करें ।

इस अवसर पर नव उदारवादी नीतियां व साम्प्रदायिक सद्भाव विषय पर सेमिनार/व्याख्यान आयोजित किए जा सकते हैं।

व्याख्यान हेतु मजदूर कर्मचारी हितैषी नीतियों से मिलती जुलती सोच रखने वाले प्रतिष्ठित ट्रेड यूनियन लीडर, बुद्धिजीवी या किसी स्कॉलर को आमंत्रित कर सकते हैं। इस व्याख्यान का उद्देश्य ट्रेड यूनियन के प्रति समर्पित साथियों में चेतना निर्मित करना है।

कोशिश कीजिए कि व्याख्यान पुण्यतिथि के दिन ही हो । किसी कारणवश संभव न हो तो अगले सप्ताह कभी भी कर सकते हैं।

किसी भी प्रकार की जानकारी/जिज्ञासा के लिए परिमंडल सचिव/अध्यक्ष से संपर्क करें ।

पिक्स भेजिए।

इंदौर सीईसी की चित्रमय झलकियां

इंदौर में 2.5.2018 को सम्पन्न विशेष सीईसी की मीटिंग की रिपोर्टिंग की जा चुकी है। 

सीईसी की चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए...

शाजापुर का जिला अधिवेशन सम्पन्न

शाजापुर का जिला अधिवेशन परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 12 मई 2018 को सम्पन्न हुआ। प्रारंभ में IFA श्रीमती नीलम दुबे, कॉम आर एल चौहान, कॉम दीक्षित, कॉम अली के साथ साथ शाजापुर,आगर, काला पीपल, शुजालपुर के सभी साथियों ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत पश्चात कॉम हिमांशु दुबे ने शाजापुर की संगठनात्मक स्थिति पर प्रकाश डाला।

अधिवेशन के दौरान हुए ओपन सेशन में प्रमुख वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने वेज रिवीजन, पेंशन रिवीजन, सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के रोल बैक हेतु किए गए संघर्ष में सभी साथियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। उपलब्ध संसाधनों के साथ बीएसएनएल की वित्तीय जीवंतता की प्रक्रिया में यूनियन के आव्हान पर कर्मचारियों के योगदान की भी परिमंड़ल सचिव ने प्रशंसा की। अधिवेशन में प्रबंधन की ओरसे AGM श्री मस्कुले के अलावा SNEA के जिला सचिव कॉम पाटीदार ने भी अपनी विचार रखे। सहायक परिमण्डल सचिव कॉम पी के तंवर, जिला अध्यक्ष देवास कॉम शकील खान, जिला सचिव देवास कॉम संतोष पाल, जिला सचिव इंदौर कॉम एम के तवरेच व जिला सचिव रायसेन कॉम मनोज चौरसिया ने भी अधिवेशन को संबोधित किया।

परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने  शाजापुर में बीएसएनएल ईयू को सुदृढ़ बनाने में पूर्व जिला सचिव कॉम हिमांशु दुबे के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनका शॉल श्रीफल से स्वागत किया।

जिला अधिवेशन में जिला अध्यक्ष श्रीमति उषा धगट, जिला सचिव कॉम ईश्वर सिंह देवड़ा और जिला कोषाध्यक्ष कॉम मोहम्मद नसीम खान के नेतृत्व में सर्वानुमति से नई कार्यकारिणी गठित की गई। शाखाओं के संयुक्त अधिवेशन में शाजापुर के शाखा सचिव कॉम रतन लाल निर्मल,आगर के शाखा सचिव कॉम गजराज सिंह और शुजालपुर शाखा सचिव कॉम श्यामलाल धुर्वे निर्विरोध और सर्वसम्मति से चुने गए।

अधिवेशन की चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए...

इंदौर में परिमंडल कार्यसमिति की मीटिंग में कॉम के आर यादव, उपाध्यक्ष, सीएचक्यू का प्रभावी उद्बोधन

अगरतला में हुई सीईसी के निर्णय और निर्देशानुसार इंदौर में परिमंडल कार्यसमिति की 2 मई 2018 को कॉम नायक सभागार, प्रीतमलाल दुआ हॉल में मीटिंग सम्पन्न हुई। अध्यक्षता परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी ने की और अगरतला सीईसी के निर्णयों पर प्रकाश डालने हेतु सीएचक्यू की ओरसे कॉम के आर यादव, उपाध्यक्ष, सीएचक्यू उपस्थित हुए। अतिथि स्वागत पश्चात कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव ने परिमंडल की संगठनात्मक स्थिति, सीएचक्यू के निर्देश अनुसार किए गए विभिन्न आंदोलन और विशेष सीईसी के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉम के आर यादव ने अपनी सहज किन्तु प्रभावी शैली में बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन की स्थापना पश्चात बीएसएनएल की रक्षा, वीआरएस, बीएसएनएल एमटीएनएल के विलय व विनिवेश पर रोक में यूनियन की भूमिका का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में वेज रिवीजन की वर्तमान स्थिति, सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन का विरोध आदि ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए अगरतला सीईसी के निर्णयों से उपस्थितों को अवगत कराया। कॉम के आर यादव ने मध्यप्रदेश परिमंडल में यूनियन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सचिव मंडल की ओरसे प्रस्तुत प्रतिवेदन को भी उत्कृष्ट निरूपित किया। परिमंडल सचिव ने उनके प्रभावशाली उद्बोधन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉम यादव के प्रेरक विचार परिमंडल के लीडर्स में अतिरिक्त ऊर्जा का संचार करेंगे।

सीईसी में 30 अप्रैल 2018 को सेवा निवृत्त जिला सचिव कॉम पी एल सामरे, कॉम एम के तवरेच के साथ साथ कॉम पी के तंवर, एसीएस व जबलपुर सोसाइटी के चुनाव में विजयी कॉम चित्रा भाटिया, कॉम शिवकुमार यादव, व चुनाव संचालन हेतु कॉम लखन पटेल का स्वागत किया गया। उज्जैन में उत्कृष्ट रूप से परिमंडल अधिवेशन कराने हेतु कॉम मनोज शर्मा, इंदौर में अल्प सूचना पर DR JE कन्वेंशन के आयोजन हेतु कॉम हेमंत दुबे, कॉम आर एस होरा व कॉम एम एल चौधरी भी सम्मानित हुए। मालवा की परंपरा अनुसार परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी व सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉम के आर यादव का भी भावभीना स्वागत किया गया।

द्वितीय सत्र में जिला सचिवों व सीईसी मेंबर्स ने भी उद्बोधित किया। परिमंडल सचिव ने  सीएचक्यू को आश्वासित किया कि अगरतला सीईसी के निर्देशों का परिमंडल में पूर्णरूपेण अनुपालन होगा।

उज्जैन में हुए परिमंडल अधिवेशन में परिमंडल कार्यकारिणी में DR JE हेतु संगठन सचिव का पद रिक्त रखा गया था। सीईसी में सर्वानुमति से इस पद हेतु कॉम मयंक वर्मा, जेई, भोपाल को मनोनीत किया गया।

सीईसी में सर्वानुमति से निम्न निर्णय भी लिए गए।

  • जहां जहां जिला अधिवेशन, शाखा अधिवेशन ड्यू हो गए हैं, वहां 31 जुलाई 2018 तक जिला सचिव, जिला व शाखा अधिवेशन का आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
  • परिमंडल स्तर पर वर्किंग वूमन्स कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन करने हेतु इंदौर में जून 2018 में परिमंडल यूनियन द्वारा अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।
  • कैशलेस मेडिकल सुविधा शुरू की जाए।
  • सभी एसएसए में जिला सचिव AIBDPA व CCWF का गठन सुनिश्चित करें। यह कार्यवाही 31 अगस्त 2018 तक पूर्ण की जाए।
  • 19 मई 2018 को कॉम मोनी बोस की पुण्यतिथि पर सेमिनार, गोष्ठी के सभी एसएसए में आयोजन हो।
  • सभी प्रकार की आउटसोर्सिंग पर रोक लगाई जाए।
  • उपर्युक्त के अलावा महिला उत्पीड़न व किसानों की शोचनीय स्थिति पर भी चिंता व्यक्त करते हुए प्रस्ताव पारित किए गए।

उत्कृष्ठ व्यवस्थाओं के लिए स्वागत समिति के महासचिव कॉम हेमंत दुबे व इंदौर की टीम का परिमंडल यूनियन आभार व्यक्त करती है।