logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

परिमंडल में सफल प्रदर्शन

मध्यप्रदेश परिमंडल में लगभग सभी एसएसए में AUAB के आव्हान पर माननीय संचार मंत्री द्वारा वेज रिवीजन, पेंशन रिवीजन, 4G स्पेक्ट्रम का बीएसएनल को आंवटन व एक्चुअल बेसिक पर पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन के मुद्दों पर दिए गए निर्णयों को लागू करने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन की सफलता हेतु सभी जिला सचिवों, शाखा सचिवों, परिमंडल व अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों का बीएसएनएल ईयू आभार व्यक्त करते हुए बधाई देती है।

AUAB में शामिल सभी सहयोगी संगठनों के परिमंडल सचिवों व अन्य साथियों का भी आभार।

उपर्युक्त मुद्दों को लेकर 24, 25 एवं 26 जुलाई 2018 को क्रमिक भूख हड़ताल भी होगी। कृपया भूख हड़ताल की सफलता हेतु सभी जिला सचिव AUAB के घटक यूनियन एसोसिएशन्स के लीडर्स से संपर्क, समन्वय स्थापित कर रणनीति बनावें।

कैशलेस मेडिकल फैसिलिटी हेतु परिमंडल कार्यालय द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन द्वारा मुख्य महाप्रबंधक महोदय को दिए गए एजेंडा में शामिल कैशलेस मेडिकल फैसिलिटी के मुद्दे पर माननीय CGM की उपस्थिति में 14.06.2018 को चर्चा की गई थी। पुनः परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी व परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने CGMT से 9.7.2018 को चर्चा की। उनसे सभी एसएसए हेड्स को इस संबंध में लेटर जारी करने का अनुरोध किया गया। कैशलेस फैसिलिटी हेतु भौगोलिक परिस्थितिनुसार 1,2 या 3 हॉस्पिटल्स की अनुशंसा कर हॉस्पिटल के नाम आमंत्रित किए जाने हेतु पत्र प्रेषित करने हेतु सुझाव भी दिया गया । तदनुसार सभी एसएसए प्रमुखों, बीए प्रमुखों को  पत्र जारी हुआ है। 

जिला सचिवों से अनुरोध है कि इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही हेतु अपने एसएसए प्रमुखों से संपर्क करें।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी एसएसए में कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ हमारे साथियों को मिल सके इस हेतु निरंतर प्रयासरत है।

 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Cashless Medical facility 2018-07-10.pdf

शहडोल के जिला अध्यक्ष नही रहे... विनम्र श्रद्धान्जलि

बीएसएनएल ईयू, शहडोल जिला अध्यक्ष कॉम महेंद्रनाथ सिंह का हृदयाघात से आज दिनांक 07-07-2018 को शाम 4:45 बजे निधन हो गया। उन्हें सीवियर हार्ट अटैक आया था, उपचार हेतु जबलपुर में भर्ती भी किया गया था। किन्तु उन्हें बचाया नही जा सका।बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन मध्य प्रदेश परिमंडल यूनियन की कॉम महेन्द्रनाथ सिंह को विनम्र श्रद्धान्जलि।

कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की सीईसी भोपाल में... सेक्रेटरी जनरल, CCWF संबोधित करेंगे

8.7.2018 को भोपाल में CCWF से सम्बद्ध मध्यप्रदेश परिमंडल की कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की सीईसी सम्पन्न होने जा रही है। इस सीईसी में कैज्युुुअल एंड कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल कॉम अनिमेष मित्रा संबोधित करेंगे। जिला सचिवों से अनुरोध है कि कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की सीईसी में प्रत्येक जिले से कम से कम 1 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर को मीटिंग में शामिल होने हेतु भोपाल भेजें।सीईसी हेतु जारी नोटिफिकेशन अनुसार मीटिंग 10 बजे शुरू होगी और 2.30 बजे समाप्त होगी।

बीएसएनएल ईयू के जिला सचिव व अन्य पदाधिकारी भी मीटिंग में सम्मिलित हो सकते हैं। सम्मिलित होने की सूचना से अवगत जरूर करावें।

कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की सुविधा को दृष्टिगत रख कर सीईसी रविवार के दिन रखी गई है।

स्थान: सिटी एक्सचेंज, भोपाल

कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन को सुदृढ़ बनाना BSNLEU की जिम्मेदारी है। CHQ के निर्देश भी है। अतः जिला सचिव उनके एसएसए से कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स सीईसी में सम्मिलित हों यह सुनिश्चित करें।

सीईसी से संबंधित अन्य सभी जानकारी हेतु वरिष्ठ कॉम एच एस ठाकुर, महासचिव, स्वागत समिति से उनके मोबाइल नंबर 9425393197 पर सम्पर्क करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. IMG-20180615-WA0003.jpg

सीएचक्यू की वेबसाइट पर वूमन्स कन्वेंशन की रिपोर्टिंग

सीएचक्यू की वेबसाइट पर इंदौर में 26.06.2018 को सम्पन्न वूमन्स कन्वेंशन की शानदार रिपोर्टिंग की गई है। हम सीएचक्यू के आभारी हैं।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. screenshot-www.bsnleu.in-2018-06-28-19-24-30.png

जॉइंट वेज रिवीजन कमिटी के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ... बधाई

वेज रिवीजन हेतु सतत संघर्षों के चलते अंततोगत्वा 01.01.2017 से बीएसएनएल के नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मियों के वेज स्ट्रक्चर (वेतन संरचना) की अनुशंसा के लिए कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा मान्यता प्राप्त यूनियन के महासचिवों को पत्र लिखा गया है। पत्र के अनुसार 10 सदस्यीय कमिटी का गठन होगा जिसमें 5 मेंबर्स स्टाफ साइड से और 5 मेंबर्स प्रबंधन साइड से रहेंगे। 

स्टाफ साइड के कुल 5 मेंबर्स में प्रथम मान्यता प्राप्त बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन के 3 मेंबर्स होंगे। एनएफटीई के 2 सदस्य रहेंगे।

निगोशिएशन्स पश्चात वेज सेटलमेंट की सहमति बनने पर मीटिंग में तय किए गए निर्णयों पर अमल करने के पूर्व मसौदा डॉट को प्रेषित किया जाएगा।

बधाई... वेज रिवीजन के लिए किए गए संघर्ष के परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। पर अभी भी दिल्ली दूर है। संघर्ष का जज़्बा, जोश, जुनून बरकरार रखिए। हम कामयाब जरूर होंगे... यकीन है हमें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Wage revision committee BSNLEU.pdf

28.06.2018 को BSNL CCWF के आव्हान पर होने वाले " छंटनी विरोध दिवस " पर आयोजित प्रदर्शन में शामिल होवें

BSNL CCWF के आव्हान पर 28.06.2018 को " छंटनी विरोध दिवस " के रूप में मनाया जा रहा है।  कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा जारी पत्र के आधार पर की जा रही कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है। बीएसएनएल ईयू ने भी इस छंटनी का विरोध करते हुए यह स्पष्ट किया है कि इस निर्णय से उपभोक्ताओं को प्रदत सेवाएं प्रभावित होगी और फलस्वरूप राजस्व में भी गिरावट आएगी।

BSNLEU के जिला सचिवों से अनुरोध है कि कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में अपने साथियों सहित शामिल हों। 

इसके पश्चात 10.07.2018 को होनेवाले धरना प्रदर्शन को भी हमें सफल बनाना है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. IMG_20180627_235917.jpg

एक अद्भुत, अविस्मरणीय महिला कन्वेंशन इंदौर में सम्पन्न

मध्यप्रदेश परिमंडल में ऑल इंडिया बीएसएनएल वर्किंग वूमन्स कोआर्डिनेशन कमिटी के गठन के लिए दिनांक 26.06.2018 को इंदौर में 180 महिला कॉमरेड्स की उपस्थिति के बीच महिला कन्वेंशन सम्पन्न हुआ। घनघोर बारिश के बावजूद  महिला कॉमरेड्स की अकल्पनीय उत्साहपूर्ण विशाल उपस्थिति से  बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन अभिभूत है।   

आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट हेतु प्रतीक्षा कीजिए।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Indore womens convention.pdf

इंदौर में होने जा रहे परिमंडल स्तर के महिला कन्वेंशन को लेकर महिला कॉमरेड्स में बेहद उत्साह

इंदौर में ऑल इंडिया बीएसएनएल वर्किंग वूमन्स कोआर्डिनेशन कमिटी, मध्यप्रदेश परिमंडल का गठन होने जा रहा है। इस अवसर पर एक सेमिनार भी होगा जिसका विषय है "बीएसएनएल की सुदृढ़ता में नारी शक्ति की भूमिका।"

26.06.2018 को इंदौर में होने जा रहे इस आयोजन में ऑल इंडिया बीएसएनएल वर्किंग वूमन्स कोआर्डिनेशन कमिटी की राष्ट्रीय संयोजिका कॉमरेड पी इंदिरा तमिलनाडु से विशेष रूप से आ रही हैं। वें सेमिनार में प्रमुख वक्ता होंगी। डॉ महेश शुक्ला, सीजीएम, एमपी टेलीकॉम सर्किल से "मुख्य अतिथि" के रूप में उपस्थिति की सहमति प्राप्त हो चुकी है। अध्यक्षता कॉम बी एस रघुवंशी, परिमंडल अध्यक्ष और विषय प्रवर्तन कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव करेंगे। कार्यक्रम में पीजीएम द्वय श्री सुरेश बाबू प्रजापति व श्री एम आर रावत विशेष अतिथि होंगे। स्वागत समिति की महासचिव कॉम मीना चोरडिया हैं। व्यवस्थाओं का संचालन कॉम हेमंत दुबे, जिला सचिव के नेतृत्व में इंदौर की टीम कर रही है। इस गरिमामय आयोजन को लेकर महिला कॉमरेड्स बेहद उत्साहित हैं। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा और लगभग 4 pm पर समापन। ब्रेकफास्ट (सुबह 9.30 बजे से 10.30) और लंच (दोपहर 2 बजे) कार्यक्रम स्थल पर ही होगा।

कार्यक्रम स्थल:

प्रीतमलाल दुआ सभागृह,

पाकीजा शो रूम के ठीक सामने, रीगल चौराहा, इंदौर

कार्यक्रम स्थल रेलवे स्टेशन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। आवास व्यवस्था माणिक बाग ब्रिज के समीप स्थित ट्रांसपोर्ट नगर एक्सचेंज में की गई है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इंदौर जिला सचिव कॉम हेमंत दुबे या परिमंडल सचिव से संपर्क करें।

इस तरह का आयोजन परिमंडल में प्रथम बार हो रहा है। आओ, हम सब मिलकर हमारे अपने आयोजन को सफल बनाएं।

सभी महिला कॉमरेड्स और उनके साथ आ रहे जिला सचिवों व अन्य अतिथिओं का स्वागत है।

श्रद्धान्जलि

सर्किल कौंसिल सदस्य कॉम नरेंद्र राठौर की मातुश्री का निधन हो गया। वें लंबे समय से अस्वस्थ थीं और उपचार-रत भी। बीएसएनएल ईयू की आदरणीया मातुश्री को विनम्र श्रद्धान्जलि।

बीएसएनएल ईयू के प्रतिनिधि मंडल की मुख्य महाप्रबंधक के साथ बैठक सम्पन्न

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्य प्रदेश परिमंडल द्वारा मुख्य महाप्रबंधक महोदय को कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु मांगपत्र दिया गया था। इस मांगपत्र में शामिल मुद्दों पर चर्चा हेतु मुख्य महाप्रबंधक से 14.06.2018 को परिमंडल कार्यालय में मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में मीटिंग सम्पन्न हुई। मांगपत्र इस वेबसाइट पर पूर्व में डाला जा चुका है। मीटिंग में बीएसएनएल ईयू के प्रतिनिधि मंडल में  परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी, ACS कॉमरेड्स एच एस ठाकुर, योगेश शर्मा, पी के तवर, मनोज शर्मा, लखनलाल पटेल शामिल हुए। प्रबंधन की ओरसे मुख्य महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ला, जीएम एच आर श्री दयाल, जॉइंट जीएम श्री सुर्यवंशी व एजीएम श्री पोरस ने शिरकत की। सभी मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई और मुख्य महाप्रबंधक महोदय का एजेंडा में शामिल इश्यूज पर सकारात्मक रवैया रहा और उन्होंने अधिकांश मुद्दों पर तत्काल निर्णय लिए।

मीटिंग में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन हेतु परिमंडल प्रबंधन ने कार्यवाही शुरू भी कर दी है। 

  • म्यूच्यूअल ट्रांसफर के आदेश जारी हो गए हैं। रूल 8 अंतर्गत ट्रांसफर प्रकरणों पर भी विचार किया जाएगा।
  • कैशलेस मेडिकल के मुद्दे पर भी शीघ्र ही सदस्यों के हित में निर्णय लिए जाने का सकारात्मक आश्वासन सीजीएम द्वारा दिया गया है। आवश्यकता अनुसार भौगोलिक स्थिति का ध्यान रखते हुए कुछ हॉस्पिटल्स में कैशलेस सुविधा शुरू की जा सकती है। भोपाल में 2 हॉस्पिटल्स के लिए आदेश जारी हो चुके हैं। मुख्य महाप्रबंधक महोदय हमारे प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रस्तुत इस तर्क से सहमत नजर आए कि भोपाल में केवल 2 हॉस्पिटल्स में कैशलेस सुविधा प्रदान करना नाकाफी है। अन्यत्र भी कुछ हॉस्पिटल्स में कैशलेस सुविधा की बहाली हेतु शीघ्र कार्यवाही होगी। अन्य हॉस्पिटल्स में एडमिट होने की स्थिति में मेडिकल एडवांस की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु प्रयास किए जाएंगे।
  • मेडिकल बिल्स के भुगतान में विलंब के मद्दे नज़र बीएसएनएल ईयू द्वारा सुझाव दिया गया कि मेडिकल बिल  भुगतान हेतु अधिकतम सीमा का निर्धारण होना चाहिए। मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने इस सुझाव को मान्य करते हुए भुगतान हेतु अधिकतम तीन माह की अवधि तय की है।
  • सतना, जबलपुर, खंडवा, दमोह के विभिन्न मुद्दों पर व एजेंडा में प्रस्तुत व्यक्तिगत समस्याओं के संतोषजनक समाधान हेतु भी सहमति बनी है।
  • कार्यालयों में सफाई व्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हेतु मुख्य महाप्रबंधक महोदय की ओरसे यथोचित निर्देश जारी होंगे।
  • विभिन्न संवर्गों में लंबित कन्फर्मेशन प्रकरणों व मोटर ड्राइवर्स के प्रमोशन आदेश जारी करने के मुद्दे पर भी शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्णय लिया गया।

अधिकांश प्रकरणों में सकारात्मकता प्रदर्शित करने और समस्याओं के निराकरण हेतु तत्काल यथोचित निर्देश जारी करने के लिए माननीय मुख्य महाप्रबंधक का आभार व्यक्त करते हुए यूनियन अपेक्षा करती है कि निर्णयों के अनुपालन में अधीनस्थ अधिकारी सहयोग करेंगे।

डाऊनलोड कीजिए

भोपाल में सेक्रेटेरिएट की मीटिंग सम्पन्न

दिनांक 14.06.2018 को परिमंडल प्रबंधन से निर्धारित मीटिंग के पूर्व सेक्रेटेरिएट की मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमें परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी, ACS कॉमरेड्स एच एस ठाकुर, योगेश शर्मा, पी के तवर, मनोज शर्मा, लखनलाल पटेल, भोपाल स्थित जिला सचिव कॉमरेड्स सलामत अली, एस सी खापरे, अभय जैन, मनोज चौरसिया, टी सी गोयल, परिमंडल उपाध्यक्ष कॉम ओमप्रकाश, CEC मेंबर्स शाहरुख खान, ओम श्रीवास्तव, रमेश सबनानी शामिल हुए।

सर्वप्रथम परिमंडल सचिव ने मुख्य महाप्रबंधक को प्रेषित एजेंडा के मुद्दों पर ब्रीफ किया। तत्पश्चात सर्वानुमति से निम्न निर्णय लिए गए।

  • 26.06.2018 को इंदौर में होने वाले बीएसएनएल वर्किंग वूमन्स कोआर्डिनेशन कमिटी के गठन, कन्वेंशन व सेमिनार में सभी एसएसए से महिला साथियों की भागीदारी जिला सचिव सुनिश्चित करेंगे।
  • 08.07.2018 को कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की भोपाल में प्रस्तावित CEC में BSNLEU पूर्ण सहयोग करेगी। जिला सचिव प्रत्येक एसएसए से कम से कम एक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर CEC में शामिल हों यह सुनिश्चित करेंगे।
  • 05.09.2018 को नई दिल्ली में होने वाली मजदूर किसान संघर्ष रैली में BSNLEU MP सर्किल को 200 सदस्यों की सहभागिता का लक्ष्य CHQ द्वारा निर्धारित किया गया है। जिला सचिव इस लक्ष्य पूर्ति हेतु पूर्ण प्रयास करेंगे।
  • कॉम एस आर नायकजी की पुण्यतिथि पर 08.08.2018 को भोपाल में ट्रेड यूनियन सेमिनार/लेक्चर का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम सर्किल यूनियन द्वारा आयोजित किया जाएगा ।
  • 09.09.2018 को भोपाल में अखिल भारतीय बीएसएनएल यंग वर्कर्स कन्वेंशन होना प्रस्तावित है। इस हेतु सहयोग राशि एकत्रित करने हेतु नीति निर्धारित की गई। सभी परिमंडल पदाधिकारी व जिला यूनियन मीटिंग में निर्धारित राशि अनुसार सहयोग प्रदान करेंगे।
  • हमारे प्रेरणास्त्रोत कॉम नायक का चित्र बीएसएनएल ईयू के सभी यूनियन कार्यालय में उनकी पुण्यतिथि के पूर्व लग जाए, यह जिला सचिव सुनिश्चित करेंगे।
  • इंदौर में 2 मई 2018 को हुई CEC के निर्णय अनुसार जिला अधिवेशन (जहां ड्यू है) 31 जुलाई 2018 तक करवाने हेतु जिला सचिव प्रयास करेंगे। जिला अधिवेशन में परिमंडल सचिव या उनके द्वारा नॉमिनेटेड परिमंडल पदाधिकारी की उपस्तिथि अनिवार्य है।

डाऊनलोड कीजिए

JEs के म्यूच्यूअल ट्रांसफर के आदेश जारी

14 जून 2018 को माननीय मुख्य महाप्रबन्धक के साथ हुई मीटिंग में JEs के लंबित म्यूच्यूअल ट्रांसफर आदेश जारी करने हेतु सहमति बनी थी। तदनुसार सर्किल प्रबंधन ने तत्परता प्रदर्शित करते हुए JEs के म्यूच्यूअल ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए हैं।

मन्दसौर से श्री नवीन यादव के सीधी के रविकुमार मीणा से और श्री हरीश विश्वकर्मा ,छतरपुर के धार के कपिल स्वर्णकार के साथ म्यूचअल ट्रांसफर के आदेश हुए हैं। 

ज्ञातव्य है कि सर्किल प्रबंधन द्वारा न्यू रिक्रूट JEs को उनके निवास स्थान से दूरस्थ एसएसए में पदस्थ करने की नीति अंतर्गत ये आदेश नही हो पा रहे थे। इस नीति का परिमंडल सचिव, बीएसएनएल ईयू कॉम प्रकाश शर्मा ने पत्र लिख कर विरोध जताते हुए शीघ्र स्थानांतरण आदेश की मांग की थी। मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने पत्र का संज्ञान लेते हुए और मीटिंग में हुई चर्चा अनुसार तत्काल आदेश के निर्देश दिए। 

14.06.2018 को सम्पन्न बैठक में लिए गए निर्णयों पर कार्यवाही की तत्काल शुरुआत करने हेतु माननीय सीजीएम का  परिमंडल यूनियन की ओरसे  आभार और लाभान्वित साथियों को बधाई। 

आदेश की प्रति डाऊनलोड कीजिए।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. IMG-20180618-WA0010.jpg
  2. IMG-20180618-WA0011.jpg

12.06.2018 को सम्पन्न नेशनल कौंसिल मीटिंग के हाइलाइट्स

मीटिंग की शुरुआत में स्टाफ साइड सेक्रेटरी, नेशनल कौंसिल कॉम पी अभिमन्यु के प्रारंभिक उद्बोधन के मुख्य अंश व मुद्दों पर चेयरपर्सन के निर्णय :

  • डायरेक्टर एच आर व नेशनल कौंसिल की चेयरपर्सन की सभी नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए रु 429/- के समकक्ष सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सराहना की गई।
  • दृढ़ता के साथ प्रबंधन को यह संदेश दिया गया कि AUAB द्वारा प्रबंधन/सरकार को सब्सिडियरी टॉवर कंपनी संचालित नही करने दी जाएगी।
  • प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया कि डॉट वेज रिवीजन के लिए कैबिनेट नोट बनाने की प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण करें।
  • डायरेक्ट रिक्रूट एम्प्लॉईज के लिए 30% सुपरएन्युएशन बेनिफिट्स:

डायरेक्टर एच आर ने कॉम अभिमन्यु द्वारा प्रस्तुत मुद्दे पर जवाब दिया कि वर्तमान में जारी 5% पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन को प्रबंधन द्वारा बढ़ाया जाएगा।

  • आगामी नेशनल कौंसिल की मीटिंग सितंबर 2018 और तत्पश्चात दिसम्बर 2018 में आयोजित करने की मांग पर डायरेक्टर एच आर ने आश्वासित किया कि अगले 6 माह में 2 मीटिंग होगी।
  • रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए विदआउट वाउचर के केश भुगतान की अवधि 6 माह पश्चात बढ़ाई नही गई है। चेयरपर्सन ने इस पर कार्यवाही करने बाबद आश्वासित किया।
  • कैजुअल लेबर्स के लिए 7th CPC CDA पे स्केल लागू करने बाबद चेयरपर्सन ने सकारात्मक जवाब दिया।
  • स्टैंडिंग कमिटी मीटिंग समयबद्ध तरीके से आयोजित करने व मीटिंग में प्रबंधन की ओरसे माकूल संख्या में प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर चेयरपर्सन ने सहमति व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सीनियर जीएम (EF) भी मीटिंग में शिरकत करें।

श्रद्धान्जलि: ऑल इंडिया बीएसएनएल वर्किंग वुमन्स कोआर्डिनेशन कमिटी की सदस्या कॉम ज्योत्सना मोकाशी का असामयिक निधन

ऑल इंडिया बीएसएनएल वर्किंग वुमन्स कोआर्डिनेशन कमिटी की सदस्या कॉम ज्योत्सना मोकाशी का हृदयाघात से उनके यूरोप टूर के दौरान स्वित्ज़रलैंड में असामयिक निधन हो गया। वें बीएसएनएल ईयू, सीजीएम ऑफिस , मुम्बई की जिला उपाध्यक्ष भी थी  और यूनियन के प्रति बेहद समर्पित भी।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल की कॉम ज्योत्सना मोकाशी को विनम्र श्रद्धान्जलि।

नेशनल कौंसिल की मीटिंग में शामिल होने के लिए परिमंडल सचिव नई दिल्ली के लिए प्रस्थित

नेशनल कौंसिल की मीटिंग 12.06.2018 को कॉर्पोरेट ऑफिस में होगी। इसके पूर्व दिनांक 11.06.2018 को  बीएसएनएल ईयू के सीएचक्यू ऑफिस में स्टाफ साइड की मीटिंग होगी। परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा दोनों ही मीटिंग में शामिल होंगे। वें 10.06.2018 को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।

परिमंडल कार्यालय जिला शाखा का अधिवेशन सम्पन्न

परिमंडल कार्यालय जिला शाखा, भोपाल का अधिवेशन कॉम सैनी की अध्यक्षता व कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव, बीएसएनएल ईयू के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 8.6.2018 को सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति के बीच सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर "बीएसएनएल का भविष्य व चुनौतियां" विषय पर सेमिनार भी हुआ। सर्वप्रथम जिला सचिव कॉम पी के तवर के साथ साथ अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार में जॉइंट जीएम श्री सुर्यवंशी, नवागत जीएम एडमिन व एच आर श्री पी दयाल , सीएस, AIBDPA कॉम एच एस ठाकुर, DS WTP कॉम एस सी खापरे व कॉम ओमप्रकाश, सर्किल उपाध्यक्ष ने अपने विचार रखे। श्री दयाल ने उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदत्त करने की बात कही। श्री सुर्यवंशी ने बीएसएनएल ईयू की सकारात्मक कार्यशैली की प्रशंसा की। वरिष्ठ कॉमरेड्स सर्वश्री एच एस ठाकुर, एस सी खापरे ने अपने उद्बोधन में सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किए। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने संबोधित करते हुए सदस्यों को बीएसएनएल के समक्ष विद्यमान चुनौतियों का डटकर अद्वितीय एकता प्रदर्शित करते हुए मुकाबला करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। परिमंडल सचिव ने सरकार की कर्मचारी विरोधी, पीएसयू विरोधी व कॉर्पोरेट परस्त नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इन नीतियों को परास्त करना केवल संयुक्त संघर्ष से ही संभव है। कॉम शर्मा ने अपने उद्बोधन में वेज रिवीजन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। अधिवेशन में बीएसएनएल कर्मियों को रु 200/- प्रतिमाह सिम के स्थान पर रु 429 प्लान के समकक्ष सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव , बीएसएनएल ईयू के सफल प्रयासों का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। कॉम पी के तवर व कॉम प्रकाश शर्मा ने महिला साथियों को 26 जून 2018 को होने जा रहे बीएसएनएल वर्किंग वीमेन्स कोऑर्डिनेशन कमेटी के परिमंडल कन्वेंशन में शामिल होने की अपील की।

अधिवेशन में बीएसएनएल ईयू के लीडर्स सर्वश्री आर के वर्मा, सलामत अली, मनोज चौरसिया, शाहरुख खान, हिमांशु दुबे, मुकेश शर्मा, अभय जैन, रमेश सबनानी आदि शामिल हुए। महिला कॉमरेड्स भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुईं। सेमिनार पश्चात डेलीगेट सेशन में कॉम तवर ने संक्षिप्त प्रतिवेदन के साथ आय व्यय पत्रक प्रस्तुत किया। सर्वानुमति से कॉम एम के आहूजा, जिला अध्यक्ष, कॉम पी के तवर, जिला सचिव व कॉम पी एन परमार, कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी सत्र के लिए नई कार्यकारिणी गठित हुई। चुनाव प्रक्रिया का संचालन परिमंडल सचिव द्वारा नॉमिनेटेड चुनाव अधिकारी कॉम एस सी खापरे ने किया।

नवगठित टीम को परिमंडल यूनियन की ओरसे बधाई।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएल ईयू द्वारा रु 429 मोबाइल प्लान के समान नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों को सुविधा देने के लिए डायरेक्टर (एच आर) को धन्यवाद ज्ञापित

कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव , बीएसएनएल ईयू ने डायरेक्टर (एच आर) को पत्र लिख कर यूनियन और कर्मचारियों की ओरसे सभी नॉन एग्जीक्यूटिव को  रु 429 मोबाइल प्लान के समान सुविधा देने के लिए डायरेक्टर (एच आर) को धन्यवाद ज्ञापित किया है। पत्र में उल्लेखित किया गया है कि बीएसएनएल ईयू को रु 429 के प्लान की सुविधा नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों को प्रदत्त न करने बाबद पत्र मिलने के पश्चात डायरेक्टर (एच आर) ने एक टेलर मेड (कर्मचारियों की जरूरत अनुसार) प्लान  बना कर 90 दिन की वैधता के साथ 1GB डेटा प्रतिदिन व अनलिमिटेड कॉल्स की मुफ्त सुविधा नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों को देने के बीएसएनएल ईयू के अनुरोध को न केवल स्वीकार किया बल्कि प्लान लागू भी कर दिया। डायरेक्टर (एच आर) श्रीमती सुजाता रे के उक्त निर्णय से कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त है और यूनियन उन सभी की ओरसे डायरेक्टर (एच आर ) का शुक्रिया अदा करती है।

 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. GSM Prepaid Mobile..pdf

मुख्य महाप्रबंधक को परिमंडल सचिव, बीएसएनएल ईयू द्वारा जिला सचिवों व सदस्यों से प्राप्त समस्याओं के निराकरण हेतु एजेंडा प्रेषित

मुख्य महाप्रबंधक महोदय को परिमंडल सचिव द्वारा परिमंडल में व्याप्त लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु प्राप्त समस्याएं समाहित कर एक एजेंडा 06.06.2018 को प्रेषित कर दिया गया है। कैशलेस मेडिकल फैसिलिटी, कन्फर्मेशन, सफाई व्यवस्था एवं मूलभूत आवश्यकताएं, ट्रांसफर व रिलीविंग प्रकरण का संज्ञान परिमंडल यूनियन द्वारा लिया गया है। इसके अलावा सभी जिला सचिवों से परिमंडल स्तर की समस्याएं या लंबे अरसे से लंबित जिला स्तर की समस्याएं आमंत्रित की गई थी। 5 जून 2018 की संध्या तक प्राप्त समस्याओं को एजेंडा में शामिल किया गया है। कुछ जिला सचिवों से एजेंडा प्रेषित करने के बाद 3-4 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। इन प्रकरणों पर भी माननीय मुख्य महाप्रबंधक से चर्चा की जाएगी।

कर्मचारियों की समस्याओं के निदान हेतु प्रयास व बीएसएनएल हितार्थ सुझावों का प्रबंधन को प्रेषण बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन की कार्यशैली में शामिल एक निरंतर प्रक्रिया है। यह अंतिम एजेंडा नही है, समस्याओं के निराकरण हेतु बीएसएनएल ईयू द्वारा अनवरत कार्यवाही जारी रहेगी।

 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. BSNL final.pdf

बधाई... बधाई... बधाई

अंततोगत्वा बीएसएनएल प्रबंधन ने विशेष रूप से नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के लिए रु 429 प्लान के समकक्ष एक "टेलर मेड" मोबाइल प्लान लागू करने हेतु पत्र जारी किया...

35वीं नेशनल कौंसिल मीटिंग में कॉम पी अभिमन्यु, सेक्रेटरी, स्टाफ साइड ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में बीएसएनएल नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के लिए रु 200/- की सिम के स्थान पर रु 429 मोबाइल प्लान  लागू करने की मांग की थी।

यह मांग नेशनल कौंसिल की चेयरपर्सन द्वारा तत्काल मान्य भी कर ली गई थी। इसके बावजूद कुछ समय पश्चात कॉर्पोरेट ऑफिस की एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच द्वारा महासचिव, बीएसएनएल ईयू को एक पत्र दिया गया जिसमें स्पष्ट किया गया था कि चूंकि रु 429 का प्लान एक स्थायी प्लान नही है, इसे नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के लिए लागू नही किया जा सकता है। तत्पश्चात बीएसएनएल ईयू द्वारा डायरेक्टर (एच आर) को नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के लिए रु 429 प्लान के समान एक "टेलर मेड" प्लान लागू करने की मांग करते हुए पत्र लिखा गया। इस पत्र के बाद बीएसएनएल ईयू द्वारा इस मुद्दे पर लगातार डायरेक्टर (एच आर) व जीएम (एडमिन) से चर्चा की जाती रही। बीएसएनएल प्रबंधन के लिए बीएसएनएल ईयू द्वारा इस मांग के पक्ष में प्रस्तुत तर्कों को दरकिनार करना संभव नही था। प्रबंधन ने अंततोगत्वा आज इस संबंध में आदेश जारी किए।

इस प्लान के अनुसार सभी नॉन एग्जीक्यूटिव्ज को 90 दिन की वैधता के साथ असीमित फ्री वॉइस कॉल व साथ ही 1 जीबी डेटा प्रतिदिन की सुविधा मिलेगी।

बीएसएनएल ईयू की मांग स्वीकार कर उसे लागू करने के लिए बीएसएनएल ईयू डायरेक्टर ( एच आर) व नेशनल कौंसिल की चेयरपर्सन श्रीमती सुजाता रे की शुक्रगुजार है।

सभी नॉन एग्जीक्यूटिव्ज को यह सुविधा मिलने पर बीएसएनएल ईयू की हार्दिक बधाई।

इस उपलब्धि का श्रेय केवल और केवल बीएसएनएल ईयू के महासचिव कॉम पी अभिमन्यु को जाता है जिन्होंने इस मांग हेतु पहल की, लगातार प्रयास किए और सफल हुए। परिमंडल यूनियन की ओरसे कॉम पी अभिमन्यु का आभार।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Non-executive GSM Prepaid Mobile Plan.pdf