logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

कॉम एस आर नायकजी की पुण्यतिथि 8 अगस्त 2018 को

कॉम एस आर नायकजी की पुण्यतिथि 8 अगस्त को है। जिला सचिवों से आग्रह है कि...

अपने यूनियन कार्यालय में कॉम नायकजी की फ़ोटो अनिवार्य रूप से लगावें। माल्यार्पण करें।

यथासंभव निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित करें।

हमारे द्वारा किए जा रहे विभिन्न आंदोलन, मजदूर कर्मचारियों के संघर्ष, सरकार की कॉर्पोरेट परस्त आर्थिक नीतियां, पीएसयू खत्म करने की कोशिश, साम्प्रदायिक सद्भाव आदि मुद्दों पर परिचर्चा, गोष्टी, सेमिनार आदि का आयोजन।

कॉम नायकजी को लाल सलाम...

 

 

बीएसएनएल की एसेट्स काबिज करने के डॉट के प्रयासों पर रोक लगाने हेतु माननीय प्रधाममंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग करते हुए बीएसएनएल ईयू ने उन्हें पत्र लिखा

सेक्रेटरी डॉट और सीएमडी बीएसएनएल के बीच 30 सितंबर 1999 को हस्ताक्षरित MoU के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम सर्विसेस (DTS) और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ऑपरेशन्स (DTO) की एसेट्स बीएसएनएल को हस्तांतरित की जा चुकी है। फिर भी डॉट द्वारा आए दिन बीएसएनएल को उसकी बिल्डिंग्स और ऑफिस प्रिमायसेस डॉट को सौंपने हेतु पत्र लिखे जा रहे हैं। बीएसएनएल ईयू इस संबंध में  डॉट सेक्रेटरी से चर्चा कर चुकी है। अब बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन ने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  से इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर डॉट को 30.09.1999 के समझौते के प्रावधानों का उल्लंघन न करने के निर्देश देने की मांग की है।

मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन बीएसएनएल को पंगु करने की डॉट की कोशिशों को नाकाम करने हेतु हमारे महासचिव द्वारा किए गए प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करती है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Transfer of BSNL Assets to DoT.pdf

माननीय संचार राज्य मंत्री को AUAB द्वारा ज्ञापन

माननीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के साथ पार्लियामेंट हाउस में दिनांक 01.08.2018 को संपन्न मीटिंग में AUAB द्वारा ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में वेज रिवीजन, पेंशन रिवीजन, 4G स्पेक्ट्रम, वास्तविक वेतन पर पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन जैसे मुद्दों का समावेश है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. AUAB memorandum.pdf

रिटायर्ड साथियों को बगैर वाउचर मेडिकल अलाउंस की पूर्ववत 50% सीलिंग के साथ सुविधा बहाली पर पुनर्विचार हेतु बीएसएनएल ईयू द्वारा डायरेक्टर (एच आर) को पत्र

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा रिटायर्ड साथियों को बगैर वाउचर मेडिकल अलाउंस भुगतान सुविधा में 50% सीलिंग को पत्र क्रमांक BSNL/Admn.I/15-22/14 दिनांक 13.07.2018 द्वारा 25% किए जाने का बीएसएनएल ईयू तत्काल विरोध कर चुकी है।  बीएसएनएल ईयू ने डायरेक्टर (एच आर) को यह सुविधा पुनः पूर्ववत 50% सीलिंग के साथ ही बहाल करने हेतु पत्र लिखा है।

36वीं नेशनल कौंसिल में भी स्टाफ साइड सेक्रेटरी कॉम पी अभिमन्यु ने इस संबंध में पुरजोर तरीके से पेंशनर्स को जारी सुविधा के एक्सटेंशन हेतु मांग की थी। इस मांग पश्चात कॉर्पोरेट ऑफिस ने सुविधा बहाल तो की किन्तु 25% सीलिंग के साथ। विरोध करने पर कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा बताया गया कि खर्च में कटौती हेतु 25% सीलिंग की गई है। डायरेक्टर (एच आर ) को दिए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को देय सुविधा में कटौती की बजाय अन्य फिजूल खर्चों में कमी की जानी चाहिए।

ज्ञातव्य है कि बीएसएनएल ईयू द्वारा खर्च कटौती योग्य मदों की लंबी सूची कॉर्पोरेट ऑफिस को दी जा चुकी है।

बीएसएनएल ईयू लगातार कार्यरत कर्मियों के साथ साथ पेंशनर्स साथियों को भी विभिन्न सुविधाएं प्रदत्त कराने हेतु प्रयासरत है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Review of extension of without voucher facility (1).pdf

माननीय संचार राज्य मंत्री के साथ आज सम्पन्न मीटिंग के संबंध में महासचिव, बीएसएनएल ईयू द्वारा प्रेषित संदेश

प्रिय कॉमरेड

आज AUAB के लीडर्स और श्री मनोज सिन्हा, MOS(C), के बीच पार्लियामेंट हाउस में मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग केरल के सांसद कॉम एम बी राजेश द्वारा अरेंज करवाई गई थी। AUAB ने 24.02.2018 को माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा AUAB को दिए गए आश्वासनों का अनुपालन न किए जाने की ओर मंत्रीजी का ध्यान आकर्षित किया। इस संबंध में माननीय संचार राज्य मंत्री को एक ज्ञापन भी दिया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे 03.08.2018 को सेक्रेटरी डॉट से इन मुद्दों पर कार्यवाही करने हेतु चर्चा करेंगे। मीटिंग का पूर्ण विवरण सीएचक्यू वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

पी अभिमन्यु, जीएस

डाऊनलोड कीजिए

श्री वी के माहुली को विनम्र श्रद्धान्जलि

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्य प्रदेश परिमंडल श्री वी के माहुली, DGM (LA GM), बीजापुर, कर्नाटक को विनम्र श्रद्धान्जलि अर्पित करती है। श्री माहुली का 3 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल के प्रथम दिन संबोधित करते हुए निधन हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार वें AIBSNLEA के सक्रिय लीडर थे।

मध्यप्रदेश परिमंडल में विभिन्न स्थानों पर आंदोलन स्थल पर श्री माहुली को श्रद्धान्जलि अर्पित की गई।

AUAB मध्यप्रदेश परिमंडल की संयुक्त अपील... 26.07.2018 को सामूहिक उपवास ... न कोई कुछ खाए और न ही कोई टिफ़िन लेकर आए

ऑल यूनियन्स और एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल ने सभी साथियों को 24 जुलाई 2018 से जारी तीन दिवसीय भूख हड़ताल में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया है। निःसंदेह बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी भूख हड़ताल में शिरकत कर रहे हैं किंतु इस आव्हान को व्यापक स्वरूप प्रदत्त करने के लिए 26 जुलाई 2018 को भूख हड़ताल में शामिल होने वाले साथियों के अलावा अन्य सभी कर्मचारी अधिकारी भी अपनी ड्यूटी पर रहते हुए कार्यालयीन समय में पूर्ण उपवास करें और AUAB के आव्हान को पूर्णता प्रदान करें। अपना अवकाश लेकर भूख हड़ताली साथियों के सम्मान में अपनी मांगों को मनवाने के लिए किए जा रहे संघर्ष में हम यह छोटी सी आहुति तो दे ही सकते हैं।

अतः महिला साथियों सहित सभी से आग्रह है कि 26 जुलाई 2018 को टिफ़िन भी लेकर न आवें। पूर्ण उपवास करें। कैंटीन आदि जगह नाश्ता भी न करें।

हमें विश्वास है कि 26 जुलाई 2018 को मध्यप्रदेश परिमंडल के सभी साथी, अधिकारी, महिलाएं सामूहिक उपवास करेंगे और AUAB के आव्हान को पूर्ण रूप से सफल बनाएंगे।

उपवास करना व्यक्तिगत स्वतंत्रता है, इस पर किसी को भी, किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं हो सकती है और न ही यह किसी भी प्रकार से किसी भी नियम का उल्लंघन है।

आप से पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। स्वयं भी उपवास पर रहें और अपने सहयोगियों को भी प्रेरित करें।

निवेदक:

कॉ प्रकाश शर्मा

CS BSNLEU

कॉ दत्ता मजुमदार

CS SNEA

कॉ हबीब खान, 

CS NFTE BSNL

कॉ परवेज खान

CS AIBSNLEA

कॉ देवेंद्र सैनी

CS AIGETOA

कॉ आलोक नामदेव

CS SNATTA

AUAB के आव्हान पर परिमंडल में तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की उत्साहपूर्ण शुरुआत

माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासनों को इम्पलीमेंट करने की मांग को लेकर AUAB द्वारा 24 जुलाई 2018 से तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल का निर्णय लिया गया था। जिला सचिवों से प्राप्त रिपोर्ट्स और उनके द्वारा प्रेषित पिक्स स्पष्ट करते हैं कि मध्यप्रदेश परिमंडल में लगभग सभी एसएसए में भूख हड़ताल उत्साह के साथ प्रारंभ हुई। भोजनावकाश में प्रदर्शन भी किया गया। भूख हड़ताल की उत्साहपूर्ण शुरुआत के लिए सभी साथियों का आभार।

क्रमिक भूख हड़ताल 25 और 26 जुलाई 2018 को भी रहेगी।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

इन्दौर      नरसिंहपुर      खंडवा      ग्वालियर      भोपाल CGMT      दमोह      रीवा      शिवपुरी      भोपाल GMTD      छिंदवाडा      धार      बैतूल      राजगढ ब्यावरा      मंडला      उज्जैन      छतरपुर      जबलपुर      शहडोल      बालाघाट       देवास      सागर      रायसेन      सतना      मंदसौर      मुरैना      खरगोन      सिवनी      पन्ना      होशंगाबाद      रतलाम     

36 वीं नेशनल कौंसिल मीटिंग के मिनिट्स जारी

12 जून 2018 को 36 वीं नेशनल कौंसिल मीटिंग बीएसएनएल कॉर्पोरेट ऑफिस, नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में नेशनल कौंसिल मेंबर कॉम प्रकाश शर्मा भी शामिल हुए थे। मीटिंग के मिनिट्स जारी हो चुके हैं।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Minutes-36NCM0001.pdf

सभी बीएसएनएल कर्मियों, उनकी यूनियन्स और एसोसिएशन्स को दिल से बधाई...हम असंभव लक्ष्य के बहोत करीब हैं... किन्तु संघर्ष अनवरत जारी रहे...

बीएसएनएल के सभी कर्मचारियों, उनकी यूनियन्स और उनके एसोसिएशन्स को बीएसएनएल ईयू की हार्दिक बधाई। जी हां कॉमरेड्स, हम असंभव को हासिल करने के बहोत करीब हैं। आप जानते हैं ...तृतीय वेज रिवीजन कमिटी ने कहा था बीएसएनएल एम्प्लॉईज को 01.01.2017 से वेज रिवीजन की पात्रता नही है। यूनियन कैबिनेट ने भी इसे अनुशंसित कर दिया था। डॉट ने भी 21.02.2018 को पत्र जारी कर यह स्पष्ट कर दिया था कि बीएसएनएल कर्मियों का वेज रिवीजन और बीएसएनएल के पेंशनर्स का पेंशन रिवीजन संभव नही है। इसके बावजूद हमारे सतत संघर्ष,  अनथक प्रयास और बुद्धिमत्तापूर्ण रणनीति के परिणाम अब शनैः शनैः परिलक्षित हो रहे हैं। 27.07.2017 की एक दिवसीय हड़ताल, 12 व 13 दिसंबर 2017 को की गई दो दिन की हड़ताल, 23 फरवरी 2018 को मार्च टू संचार भवन, लगभग 200 माननीय सांसदों, महामहिम राज्यपालों को ज्ञापन व ऐसे अनगिनत संघर्षों की वजह से असंभव सा प्रतीत होने वाला वेज रिवीजन हकीकत के रूप में परिणित हो रहा है। जी हां कॉमरेड्स, नॉन एग्जीक्यूटिव के वेज रिवीजन हेतु निगोशिएशन्स शुरू हो गए हैं। फिर भी अभी वेज रिवीजन की पूर्णता में समय लग सकता है। हालांकि वेज रिवीजन वार्ता की शुरुआत को भी एक बड़ी उपलबद्धि के रूप में देखा जा सकता है। हां, हमने यह कर दिखाया है। और यह सब हमारी एकता और संयुक्त प्रयासों से ही संभव हो सका है।

सभी साथियों को हार्दिक बधाई!

लक्ष्य के करीब होने के बावजूद लक्ष्य को पूर्ण रूप से हासिल करने के लिए अभी भी हमें लगातार संघर्षरत रहना होगा। 24.02.2018 को माननीय संचार मंत्रीजी द्वारा हमसे जो वादे किए गए थे उनको मूर्त रूप देने की गति की तीव्र प्रगति हेतु निरंतर संघर्ष करना जरूरी है।

तीन दिवसीय भूख हड़ताल को सफल बनावें, यह विशेष अनुरोध है, आप सभी से।

बीएसएनएल ईयू के वेज रिवीजन कमिटी मेंबर्स की मीटिंग सम्पन्न

वेज रिवीजन कमिटी में शामिल बीएसएनएल ईयू के मेंबर्स की नई दिल्ली में 21 जुलाई 2018 को मीटिंग सम्पन्न हुई। नए पे स्केल बनाने के मुद्दे पर गहन विचार विमर्श हुआ। स्टेग्नेशन प्रॉब्लेम नए वेतनमान में न आए इस पर विशेष रूप से चर्चा हुई। मीटिंग में जिन प्रपोजल्स पर चर्चा की गई उन पर 03.08.2018 को BSNLEU और NFTE के वेज रिवीजन मेंबर्स के मध्य होने वाली मीटिंग में विचार विमर्श होगा। वेज रिवीजन निराकरण हेतु बनाई गई जॉइंट कमिटी का नए पे स्केल्स को अंतिम रूप देने का अहम लक्ष्य है और इस लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने हेतु BSNLEU गंभीरता के साथ प्रयासरत है।

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा IDA के आदेश जारी

01.07.2018 से संशोधित IDA के आदेश कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा जारी कर दिए गए हैं।  01.07.2018 से IDA 128% की दर से प्राप्त होगा।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. idajuly2018.pdf

तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल कल से शुरू... अधिकतम सहभागिता के साथ प्रभावी तरीके से आयोजित करें...

ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल (AUAB) द्वारा कल यानी 24 जुलाई 2018 से तीन दिवसीय भूख हड़ताल का आव्हान किया गया है। सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि AUAB के सभी घटकों से समन्वय स्थापित करें व भूख हड़ताल अधिकतम साथियों की सहभागिता के साथ प्रभावशाली तरीके से आयोजित हो यह सुनिश्चित करें।

ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल, मध्यप्रदेश परिमंड़ल की

तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल सफल बनाने की पुनः सभी साथियों से अपील है।

24, 25, 26 जुलाई 2018 की क्रमिक भूख हड़ताल की सफलता हेतु सभी साथी अलग अलग जत्थों में भूख हड़ताल में शामिल होवें, यह निवेदन!

कर्मचारियों को वेज सेटलमेंट से अधिकतम लाभ दिलाने के लिए बीएसएनएल ईयू और एनएफटीई का पूर्ण समन्वय से कार्य करने का निर्णय

जॉइंट वेज रिवीजन कमिटी की 20 जुलाई 2018 को सम्पन्न मीटिंग पश्चात स्टाफ साइड के मेंबर्स की कम से कम समय में वेज सेटलमेंट के निराकरण हेतु रणनीति तय करने के लिए बैठक हुई। इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि वेज रिवीजन का निराकरण शीघ्र करने और इसका अधिकतम लाभ कर्मचारियों को मिल सके इस हेतु दोनों ही मान्यता प्राप्त यूनियन्स पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करेगी। नए पे स्केल की निर्मिति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी मीटिंग में चर्चा हुई। यह भी निर्णय लिया गया कि जॉइंट कमिटी की 09.08.2018 को होने वाली आगामी  बैठक में नए पे स्केल हेतु दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन द्वारा प्रबंधन को संयुक्त प्रस्ताव दिया जाएगा। इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए 03.08.2018 को एनएफटीई के कार्यालय में सुबह 10 बजे मीटिंग होगी।

ज्ञातव्य है कि नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के वेज सेटलमेंट हेतु हाल ही में गठित जॉइंट कमिटी की प्रथम मीटिंग 20 जुलाई 2018 को हो चुकी है। इस मीटिंग में स्टाफ साइड द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि जॉइंट कमिटी की मीटिंग लगातार होती रहे जिससे कि वेज सेटलमेंट एग्रीमेंट को 31.08.2018 तक मूर्त रूप दिया जा सके। इस पर प्रबंधन पक्ष द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया है। इसी तारतम्य में आगामी बैठक 09.08.2018 को निर्धारित की गई है।

संघर्ष जारी रखिए... हमारी जीत सुनिश्चित है।

नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के वेज सेटलमेंट निगोशिएशन हेतु संयुक्त कमिटी का गठन

नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के वेज सेटलमेंट निगोशिएशन (चर्चा) हेतु संयुक्त कमिटी का गठन कर लिया गया है। इस कमिटी में 5 सदस्य प्रबंधन पक्ष से व 8 सदस्य स्टाफ साइड से शामिल किए गए हैं। इसमें 5 सदस्य बीएसएनएल ईयू के और 3 सदस्य एनएफटीई के हैं। कॉर्पोरेट ऑफिस के सीजीएम (लीगल) श्री एच सी पंत इस कमिटी के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इस कमिटी की प्रथम मीटिंग 20 जुलाई 2018 को सम्पन्न हो चुकी है।

ज्ञातव्य है कि पूर्व में इस कमिटी में दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनों से मात्र 5 सदस्य शामिल करने का प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया गया था। इस निर्णय पश्चात कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव, बीएसएनएल ईयू द्वारा यह संख्या अपर्याप्त बताते हुए इसमें वृद्धि की मांग की गई। कॉम अभिमन्यु के प्रयासों से स्टाफ साइड सदस्यों की संख्या 5 से बढ़ा कर 8 की गई। चर्चा शुरू हो चुकी है। बधाई।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Wage Joint Committee members.pdf

ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल मध्यप्रदेश परिमंड़ल की तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल/उपवास को सफल बनाने की अपील

डिमांड्स... मांग...
  • वेज रिवीजन
  • पेंशन रिवीजन
  • BSNL को 4G स्पेक्ट्रम
  • एक्चुअल बेसिक पर पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन

11.07.2018 को सम्पन्न सफल प्रदर्शन के लिए धन्यवाद।

24, 25, 26 जुलाई 2018 को क्रमिक भूख हड़ताल/उपवास को सफल बनावें !

सभी साथी तीन दिवसीय उपवास में शामिल होवें, यह निवेदन !

AUAB ZINDABAD...

OUR UNITY ZINDABAD...

14.06.2018 को माननीय सीजीएम के साथ संपन्न मीटिंग के मिनट्स जारी...

परिमंडल यूनियन द्वारा विभिन्न मुद्दों का समावेश करते हुए एक मांगपत्र दिनांक 06.06.2018 को मुख्य महाप्रबंधक महोदय को सौंपा गया था। इन मुद्दों पर 14.06.2018 को चर्चा हेतु परिमंडल प्रबंधन और यूनियन के प्रतिनिधि मंडल की मीटिंग भी आयोजित की गई। इस मीटिंग में मुख्य महाप्रबंधक भी उपस्थित थे। हमारे एजेंडा में शामिल लगभग सभी इश्यूज पर मुख्य महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ला द्वारा सकारात्मकता प्रदर्शित करते हुए तत्काल निर्णय लिए गए और यथोचित कार्यवाही भी की गई है। 

मीटिंग में हुई चर्चा पश्चात लिए गए निर्णय अनुसार मिनट्स प्रबंधन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। सदस्यों के अवलोकन हेतु यूनियन द्वारा प्रेषित एजेंडा और मिनट्स की प्रति प्रस्तुत है।

( मुख्य महाप्रबंधक महोदय द्वारा जबलपुर के महाप्रबंधक को श्रीमती इकबाल कौर भसीन के प्रकरण में सकारात्मक निर्णय लेने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद जबलपुर महाप्रबंधक ने अपने दुर्व्यव्हारपूर्ण रवैये से स्थिति को उलझा दिया है। इसका कड़ा विरोध जिला सचिव जबलपुर और परिमंडल सचिव द्वारा किया गया है।)

डाऊनलोड कीजिए:

  1. AGENDA.pdf
  2. MINUTES OF 14.06.2018 MEETING.PDF

कॉम शहाबुद्दीन को भारत संचार सेवा पदक से नवाज़ा गया... बधाई

भोपाल जीएमटीडी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत कॉम शहाबुद्दीन को नई दिल्ली में सम्पन्न एक गरिमामय सम्मान समारोह में उत्कृष्ट सेवा प्रदत्त करने के लिए माननीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने भारत संचार सेवा पदक-2017 से सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड के सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तव व मुख्य महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ला भी उपस्थित थे। भारत संचार सेवा पदक बीएसएनएल कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठतम सेवाओं के लिए प्रदत्त किया जाता है।

बीएसएनएल में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के साथ साथ कॉम शहाबुद्दीन बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन की कर्मचारी हितैषी गतिविधियों में उत्साह के साथ शिरकत करते हैं। वें बीएसएनएल ईयू की भोपाल जिला शाखा में उपाध्यक्ष हैं और एक शाखा के सचिव भी। इस लिहाज़ से कॉम शहाबुद्दीन ने बीएसएनएल और बीएसएनएल ईयू दोनों को ही गौरवान्वित किया है।

इस उपलब्धि पर भोपाल जीएमटीडी में भी कॉम शहाबुद्दीन का आत्मीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में उनका भोपाल के सांसद माननीय श्री आलोक संजर, मुख्य महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्ला, महाप्रबंधक श्री ए के पांडेय, बीएसएनएल ईयू के जिला सचिव कॉम सलामत अली, जिला अध्यक्ष कॉम राशिद अली, AIBSNLEA के परिमंडल सचिव कॉम परवेज़, कॉम पंकज सहाय, कॉम सचिन सोनकुसले, कॉम एम के शुक्ला, कॉम महेश रायकवार, कॉम टी सी गोयल, कॉम ओम श्रीवास्तव, कॉम मजहर खान, कॉम परिहार, कॉम हरीश कांत आदि ने भावभीना स्वागत किया। समारोह में बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित थे।

बीएसएनएल के सर्वोच्च सम्मान से नवाज़े गए कॉम शहाबुद्दीन पर हमें गर्व है, फख्र है, नाज़ है। मुबारक हो कॉम शहाबुद्दीन।

सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉम अनिमेष मित्रा को पितृशोक... श्रद्धान्जलि

बीएसएनएल ईयू के सीएचक्यू उपाध्यक्ष एवं सीसीडब्लूएफ के सेक्रेटरी जनरल कॉम अनिमेष मित्रा के पिताश्री का आज सुबह कोलकाता में निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंडल की आदरणीय पिताश्री को विनम्र श्रद्धांजलि।

ऑल इंडिया कांफ्रेंस मैसूरु ( मैसूर ) में

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन की ऑल इंडिया कांफ्रेंस मैसूरु ( मैसूर ) में होगी। कॉन्फ्रेंस 4 दिवसीय होगी, जो 8 जनवरी 2019 से शुरू होगी और समापन 11 जनवरी 2019 को होगा। ऑल इंडिया कांफ्रेंस  के एक दिन पूर्व यानी 7 जनवरी 2018 को सीईसी मीटिंग होगी।

जिला सचिव कृपया नोट करें।