logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

बधाई... बधाई... बधाई

JE LICE में क्वालीफाइंग मार्क्स में छूट दिए जाने के BSNLEU के प्रस्ताव को कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा स्वीकृति प्रदत्त...

जैसा कि BSNLEU द्वारा  सूचित किया गया था, कॉर्पोरेट ऑफिस ने 28.01.2018 को सम्पन्न JE LICE परीक्षा में एपीयर (सम्मिलित) हुए कैंडिडेट्स को क्वालीफाइंग मार्क्स में छूट (relaxation) दिए जाने की घोषणा कर दी है। कॉर्पोरेट ऑफिस के पत्र क्र. 7-2/2017- Rectt. dated 31-08-2018 द्वारा इस निर्णय की घोषणा की गई है। इस घोषणा के अनुसार जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स में प्रत्येक पार्ट में छूट दे कर 30% से 20% किया गया है। SC ST कर्मियों को यह छूट 20% से 15% की गई है। कुल मार्क्स ( aggregate) में जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए वर्तमान 37% मार्क्स को कम कर 30% किया गया है।  SC/ST कर्मचारियों को एग्रीगेट (कुल मार्क्स) में छूट दे कर वर्तमान 30% से 23% किया गया है। कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा इस छूट की घोषणा अनुसार JE LICE के संशोधित रिजल्ट्स की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी।

BSNLEU उन सभी कैंडिडेट्स को अग्रिम बधाई देती है जिनके रिजल्ट्स शीघ्र घोषित होने जा रहे हैं। साथ ही   BSNLEU सीएमडी बीएसएनएल और डायरेक्टर (एचआर) का भी BSNLEU के  JE LICE में छूट देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदत्त करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है।

इस बड़ी उपलब्धि के  लिए बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन मध्यप्रदेश परिमंडल की ओरसे कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव का आभार... धन्यवाद कॉमरेड।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. RelaxationLetter201808.jpg

वेज रिवीजन पर अनौपचारिक चर्चाएं

27.08.2018 को सम्पन्न जॉइंट कमिटी ऑन वेज रिवीजन पर सम्पन्न मीटिंग में स्टाफ साइड द्वारा वेज रिवीजन हेतु जारी निगोशिएशन्स की कछुआ चाल पर असंतोष व्यक्त किया गया था।निगोशिएशन्स तीव्र गति से जारी रखने हेतु स्टाफ साइड द्वारा यह सुझाव भी दिया गया था कि ऑफिशियल मीटिंग्स के अलावा वेज रिवीजन पर अनौपचारिक रूप से भी चर्चाएं की जानी चाहिए। इस सुझाव को मान लिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार एक अनौपचारिक मीटिंग 30.08.2018 को हो चुकी है।

JE LICE 50% परीक्षा के अभ्यर्थियों को क्वालीफाइंग मार्क्स में छूट देने की BSNLEU की मांग मैनेजमेंट ने स्वीकारी

BSNLEU 28.01.2018 को सम्पन्न JE LICE 50% परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को परीक्षा के निराशाजनक रिजल्ट के मद्दे नज़र क्वालीफाइंग मार्क्स में छूट देने हेतु लगातार मांग करती रही है। BSNLEU ने मांग रखी थी कि प्रबंधन 2008 में हुई DR TTA परीक्षा की तरह क्वालीफाइंग मार्क्स में छूट दे। कॉर्पोरेट ऑफिस  द्वारा 01.06.2009 को एक आदेश जारी किया गया था जिसके तहत परीक्षा के प्रत्येक भाग में 10% और कुल योग (aggregate) में  10% की छूट प्रदान की गई थी। इस आधार पर BSNLEU ने मांग की कि जब  DR TTA  2008 परीक्षा में छूट दी जा चुकी है तो 28.01.2018 को सम्पन्न JE LICE के अभ्यर्थियों को भी छूट दी जानी चाहिए। इस मुद्दे पर 10.07.2018 को CMD BSNL के साथ हुई मीटिंग में भी प्रमुखता के साथ चर्चा की गई थी। BSNLEU ने CMD को बताया कि JE LICE परीक्षा में 9185 कैंडिडेट शामिल हुए थे, जबकि क्वालीफाई केवल 111 कैंडिडेट ही हो पाए। CMD BSNL ने हमारी मांग पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। उसके बाद BSNLEU इस मुद्दे पर अग्रिम कार्यवाही हेतु Director (HR) और GM (Rectt) से सतत संपर्क में रही। अंततोगत्वा हमारी मांग को स्वीकार कर लिया गया है। संशोधित रिजल्ट शीघ्र घोषित होंगे। हमारी मांग के निराकरण हेतु  BSNLEU प्रबंधन की आभारी है।

मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन हमारे महासचिव द्वारा किए गए सफल प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करती है।

केरल राहत कोष में प्रेषित करने हेतु एक दिन के वेतन का कटौत्रा सितंबर माह के वेतन से होगा

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा सूचित किया गया है कि आपदाग्रस्त केरल वासियों की सहायतार्थ एक दिन के वेतन का कटौत्रा ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से अगस्त 2018 के वेतन से नही हो सका है। अब कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा जारी पत्र अनुसार एक दिन के वेतन का कटौत्रा सितंबर 2018 के वेतन से होगा।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. co, nd letter 290818.pdf

केरल कॉमरेड्स की सहयोग भावना के जबरदस्त जज़्बे को सलाम... अभिवादन। मुख्यमंत्री को केरल के बीएसएनएल कर्मियों की ओरसे रु 2.15 करोड़ की राशि का चेक भेंट...

केरल में बाढ़ से उपजी भयावह स्थिति से हम सभी वाकिफ हैं। सम्पूर्ण देश ने केरल की मदद के लिए दिल खोल कर सहयोग देने की भावना को प्रदर्शित किया है। AUAB ने भी बीएसएनएल कर्मियों की ओरसे एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में डोनेट करने का निर्णय लिया है।

सहयोग भाव से ओतप्रोत इस माहौल में केरल के बीएसएनएल कर्मियों ने एक अनूठी व अनुकरणीय मिसाल पेश की है। निःसंदेह 100 वर्ष बाद हुई भयानक बारिश व बाढ़ से अन्य केरलवासियों की तरह केरल के बीएसएनएल कर्मी भी प्रभावित हुए होंगे। इसके बावजूद केरल के बीएसएनएल कर्मियों ने अपनी ओरसे एक बड़ी राशि डोनेट करने का निर्णय लिया। फलस्वरूप केरल के साथियों के वेतन से काटी गई सहयोग राशि रु 2.15 करोड़ का चेक केरल के AUAB के लीडर्स और CGM डॉ पी टी मैथ्यू द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनरई विजयन को सौंपा गया। 

केरल कॉमरेड्स के सहयोग के इस जबरदस्त जज़्बे को लाल सलाम।

डाऊनलोड कीजिए: 

विपदाग्रस्त केरल को एक दिन के मूल वेतन के स्वैच्छिक योगदान हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस का पत्र जारी

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा बीएसएनएल कर्मियों के वेतन से एक दिन का मूल वेतन अगस्त 2018 के वेतन से काट कर आपदाग्रस्त केरल की सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में प्रेषित करने हेतु पत्र जारी किया गया है। कर्मचारियों की ओरसे किया जाने वाला यह योगदान पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है।

ज्ञातव्य है कि विपत्तिग्रस्त केरल वासियों की सहायतार्थ  बीएसएनएल कर्मियों की ओरसे एक दिन के वेतन के योगदान हेतु  AUAB द्वारा अनुरोध किया गया था।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. donationtokeralaflood29082018.pdf

27.08.2018 को सम्पन्न जॉइंट कमिटी ऑन वेज रिवीजन ऑफ नॉन एग्जीक्यूटिव्ज की मीटिंग पर ब्रीफ नोट

जॉइंट कमिटी ऑन वेज रिवीजन ऑफ नॉन एग्जीक्यूटिव्ज की तृतीय मीटिंग 27.08.2018 को सम्पन्न हुई। कमिटी के चेयरमैन श्री एच सी पंत ने अध्यक्षता की। स्टाफ साइड और मैनेजमेंट साइड के सभी सदस्य मीटिंग में मौजूद थे। विगत मीटिंग के पूर्व ही स्टाफ साइड द्वारा  नए वेतनमान के स्ट्रक्चर पर एक नोट प्रस्तुत किया जा चुका है। इस मीटिंग में प्रबंधन पक्ष द्वारा नए पे स्केल को लेकर अपने प्रस्ताव रखे गए।

मैनेजमेंट साइड द्वारा प्रस्तावित किया गया कि वर्तमान में जो पे स्केल है उसके न्यूनतम में 2.4 का गुणा कर नए पे स्केल की गणना की जानी चाहिए। तदनुसार उन्होंने प्रस्ताव रखा कि NE 1 पे स्केल का न्यूनतम रु 18600/- होगा। किन्तु स्टाफ साइड ने इसे स्वीकार नही किया। उन्होंने मांग की कि मल्टीप्लिकेशन फैक्टर 2.44 होना चाहिए। इस आधार पर NE 1 पे स्केल का न्यूनतम होगा रु 18934/- और राउंड ऑफ करने पर यह रु 19000/- होगा। स्टाफ साइड ने यह भी मांग रखी कि प्रत्येक स्केल के न्यूनतम निर्धारण हेतु मल्टीप्लिकेशन फैक्टर 2.44 होना चाहिए। स्टाफ साइड के इस प्रस्ताव को मैनेजमेंट साइड ने विचारार्थ स्वीकार किया। 

जहाँ तक पे स्केल के अधिकतम का सवाल है, स्टाफ साइड द्वारा पूर्व में दिए गए सुझाव अनुसार 43 वर्ष का स्पैन (अवधि) मानकर अधिकतम का निर्धारण किया जाए। किन्तु मैनजमेंट साइड द्वारा बताया गया कि ऐसा करने से पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन भुगतान में बड़ी राशि खर्च होगी। स्टाफ साइड ने मांग रखी कि पे स्केल्स की अवधि अधिकतम हो जिससे कि वेज रिवीजन पश्चात नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के लिए स्टेग्नेशन की समस्या उत्पन्न न हो। इस पर 10.09.2018 को होने वाली मीटिंग में चर्चा जारी रखने का निर्णय लिया गया।

स्टाफ साइड ने वार्ता की गति में धीमेपन पर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस गति के चलते चर्चा तत्परता से खत्म नहीं होगी। स्टाफ साइड ने मांग रखी कि कमिटी की मीटिंग्स लगातार होती रहे।

27.08.2018 को सम्पन्न जॉइंट वेज रिवीजन कमिटी की मीटिंग पर संक्षिप्त रिपोर्ट

वेज रिवीजन कमिटी की मीटिंग कल सम्पन्न हुई। नए पे स्केल की निर्मिति पर चर्चा हुई। स्टाफ साइड द्वारा मांग की गई कि नए पे स्केल का न्यूनतम रु 19000- होना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि सभी नए पे स्केल के न्यूनतम की गणना हेतु 2.44 मल्टीप्लिकेशन फैक्टर अप्लाई किया जाना चाहिए। मैनेजमेंट साइड ने बताया कि वे इसे एक्जामिन करेंगे। अगली बैठक शीघ्र ही 10.09.2018 को होगी। 

मीटिंग में समझौता पर जारी वार्ता की धीमी गति पर स्टाफ साइड ने असंतोष व्यक्त करते हुए अपनी नाराज़गी जाहिर की।

BSNLEU ने पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन प्रकरण के निराकरण की मांग करते हुए श्री पीयूष गोयल, माननीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा

बीएसएनएल के पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन प्रकरण का निराकरण अभी तक नही हुआ है। श्री मनोज सिन्हा, माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा 24.02.2018 की मीटिंग में बीएसएनएल में भी भारत सरकार के नियमों को लागू करने के आश्वासन के बावजूद पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन प्रकरण का मामला लंबित है। BSNLEU ने वित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल का इस प्रकरण में ध्यान आकर्षित कराते हुए बीएसएनएल द्वारा पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन का भुगतान पे स्केल के अधिकतम पर न किया जा कर एक्चुअल पे पर करने हेतु तत्काल निर्देश देने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। 

बीएसएनएल व कर्मचारी हित के प्रत्येक प्रकरण में हमारे CHQ द्वारा किए जा रहे हर संभव और निरंतर प्रयास निःसंदेह प्रशंसनीय है। धन्यवाद, कॉम पी अभिमन्यु!

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Seeking settlement of the long pending dispute.pdf

कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने श्रीमती सुजाता रे, डायरेक्टर (एच आर) से मुलाकात कर बीएसएनएल ईयू द्वारा परस्यू किए जा रहे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा का विवरण निम्नानुसार है।

JE LICE रिजल्ट का रिव्यु

जनवरी 2018 में सम्पन्न JE LICE के परिणाम बेहद निराशाजनक रहे हैं और इसी वजह से बीएसएनएल ईयू लगातार उक्त परीक्षा में सम्मिलित कैंडिडेट्स को कॉर्पोरेट मैनेजमेंट से राहत दिए जाने की मांग कर रही है। यह मुद्दा नेशनल कौंसिल की मीटिंग में भी उठाया गया था और इस मुद्दे पर डायरेक्टर (एच आर) का रुख भी सकारात्मक था। ऐसा प्रतीत होता है कि इस प्रकरण में मैनेजमेंट द्वारा कुछ कार्यवाही तो की गई है किन्तु अभी तक प्रबंधन ने अंतिम निर्णय नही लिया है। इस मुद्दे पर आज पुनः हमारे महासचिव ने डायरेक्टर (एच आर) से चर्चा की। उन्होंने बताया कि GM (रिक्रूटमेंट) ट्रेनिंग पर गई हैं और सितंबर प्रथम सप्ताह में उनके आने के पश्चात अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।

छंटनी किए गए कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की पुनर्बहाली

खर्च में कटौती करने के नाम पर कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा 30% तक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी करने के निर्देश दिए गए थे। अधिकांश सर्कल्स में इस निर्देश अनुसार कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी भी की जा चुकी है। इसी बीच बीएसएनएल ईयू ने उनकी पुनर्बहाली की मांग करते हुए सुझाव दिया है  कि छंटनी किए गए वर्कर्स की बहाली पश्चात उनका मार्केटिंग में सदुपयोग किया जा सकता है। इस मुद्दे पर CMD से भी चर्चा हो चुकी है और उनका रवैया भी सकारात्मक रहा है। आज पुनः डायरेक्टर (एच आर) से इस मुद्दे पर चर्चा हुई और उन्होंने आश्वासित किया कि इस संबंध में शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

CHQ कोटा प्रेषण में कॉर्पोरेट ऑफिस के आदेश का अननुपालन

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा बीएसएनएल ईयू का सब्सक्रिप्शन बढ़ी हुई दर पर काट कर  CHQ कोटा सीधे CHQ को प्रेषित करने के आदेश सभी CGMs को पत्र लिख कर दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद कई सर्कल्स में इसका पालन नही हो रहा है। यह मुद्दा भी आज मीटिंग में डायरेक्टर (एच आर) के समक्ष उठाया गया। उन्होंने GM(SR) को निर्देशित किया कि संबंधित सर्कल्स के GM(HRs) से चर्चा कर निराकरण किया जाए।

सीनियर टीओए के 7100 पे स्केल से 6550 पे स्केल पर डाऊनग्रेडेशन प्रकरण का निराकरण

उपर्युक्त प्रकरण पर 10.07.2018 को CMD BSNL से हुई मीटिंग में चर्चा की गई थी। उन्होंने इस प्रकरण के निराकरण बाबद आश्वस्त किया था। तदनुसार, कॉर्पोरेट ऑफिस की इस्टैब्लिशमेंट ब्रांच द्वारा इस प्रकरण के अंतिम रूप से निराकरण हेतु आवश्यक कदम भी उठाए गए हैं। आज की मीटिंग में हमारे महासचिव ने डायरेक्टर (एच आर) से अनुरोध किया कि इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करवा कर इससे आहत सीनियर टीओएज को निज़ात दिलवाएं। डायरेक्टर (एच आर) ने आश्वस्त किया है कि इस समस्या के निराकरण हेतु अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

(ज्ञातव्य है कि बीएसएनएल ईयू ने NEPP के क्लॉज़ 6.4 के तहत इस प्रकरण के निराकरण की मांग की है। इस क्लॉज़ के अनुसार NEPP लागू होने के पूर्व 01.10.2000 पश्चात  OTBP/BCR/ACP  के तहत दिए गए सभी फाइनेंशियल अपग्रेडेशन NEPP में भी फाइनेंशियल अपग्रेडेशन ट्रीट होंगे।

इस संबंध में बीएसएनएल ईयू द्वारा हाल ही में एक पत्र भी सीनियर GM( Estt) को लिखा गया है।)

डाऊनलोड कीजिए:

  1. downgradation.pdf

श्रीमती अरुणा सुंदराराजन, सेक्रेटरी, टेलीकॉम को मीटिंग हेतु समय प्रदान करने हेतु AUAB का पत्र

AUAB की 02.08.2018 को सम्पन्न मीटिंग में सेक्रेटरी टेलीकॉम द्वारा चर्चा हेतु समय नही दिए जाने से रोष व्यक्त किया गया था।

ज्ञातव्य है कि 24.02.2018 को माननीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व AUAB के बीच मीटिंग हुई थी जिसमें टेलीकॉम सेक्रेटरी के साथ अन्य टेलीकॉम ऑफिसर्स भी मौजूद थे। इस मीटिंग में माननीय मंत्री महोदय द्वारा AUAB को निम्न आश्वासन दिए गए थे।

  • 3rd PRC द्वारा वेज रिवीजन हेतु उल्लेखित अफोरडीबिलिटी क्लॉज़ को बीएसएनएल कर्मियों के लिए शिथिल करने के अनुरोध के साथ डॉट द्वारा कैबिनेट नोट बना कर कैबिनेट के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाएगा।
  • बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मियों का पेंशन रिवीजन किया जाएगा।
  • सरकार को देय पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन हेतु बीएसएनएल में भी सरकार के नियम लागू होंगे।
  • बीएसएनएल द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार बीएसएनएल को 4G स्पेक्ट्रम प्रदान किया जाएगा।

उपर्युक्त निर्णयों के अलावा माननीय मंत्रीजी ने मीटिंग के समापन के पूर्व यह भी कहा था कि उपर्युक्त निर्णयों की प्रगति की गति की जानकारी लेने हेतु AUAB द्वारा समय समय पर डॉट सेक्रेटरी से मीटिंग ली जा सकती है। किंतु यह अत्यंत खेद जनक है कि मंत्री महोदय के निर्देश के बावजूद बार बार निवेदन करने पर भी सेक्रेटरी, डॉट ने AUAB को चर्चा के लिए समय नही दिया है। अतः AUAB की 23.08.2018 को सम्पन्न मीटिंग में सर्वानुमति से लिए गए निर्णय अनुसार AUAB की ओर से सेक्रेटरी , डॉट को मीटिंग दिए जाने की मांग करते हुए पत्र दिया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Non-granting of meeting by the secretary.pdf

AUAB द्वारा सीएमडी बीएसएनएल को सेक्रेटरी डॉट से मीटिंग अरेंज कराने हेतु पत्र

AUAB द्वारा सीएमडी बीएसएनएल को सेक्रेटरी डॉट से मीटिंग अरेंज कराने के अनुरोध के साथ पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि 24.02.2018 को माननीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से वेज रिवीजन, पेंशन रिवीजन, पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन व 4G के मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई थी और उन्होंने सभी मुद्दों के निराकरण हेतु आश्वासित भी किया था। मीटिंग के समापन के पूर्व मंत्रीजी ने यह भी कहा था कि AUAB इन मुद्दों पर हुई प्रगति की जानकारी लेने हेतु समय समय पर डॉट सेक्रेटरी से मीटिंग ले सकती है। किन्तु 6 माह का समय बीत जाने के बावजूद इस संबंध में डॉट सेक्रेटरी ने एक भी बार AUAB के साथ मीटिंग करना उचित नही समझा है। AUAB द्वारा डॉट सेक्रेटरी को मीटिंग हेतु दिए गए पत्र का संज्ञान भी उन्होंने नही लिया है।

AUAB की 23.08.2018 को सम्पन्न मीटिंग में इस संबंध में चर्चा पश्चात लिए गए निर्णय अनुसार  सीएमडी, बीएसएनएल को पत्र लिख कर अनुरोध किया गया है कि वें डॉट सेक्रेटरी से AUAB की मीटिंग कराने हेतु व्यवस्था करें।

पत्र पर 7 महासचिवों के हस्ताक्षर है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Letter No.1.jpg

प्राकृतिक आपदाग्रस्त केरल को बीएसएनएल कर्मियों की ओरसे सहयोग का प्रस्ताव

केरल राज्य में अतिवर्षा व बाढ़ से जान माल का काफी नुकसान हुआ है। विगत 100 वर्षों में ऐसी तबाही मचाने वाली भीषण बारिश कभी नही हुई है। बाढ़ से लाखों केरलवासी बेघर हो गए हैं। राज्य में सम्पूर्ण आधारभूत संरचना चरमरा गई है। करोड़ों की संपदा को क्षति पहुंची है। ऐसी त्रासदी के वक़्त प्रत्येक भारतवासी का यह दायित्व है कि सभी विपत्तिग्रस्त केरलवासियों की ओर सहयोग का हाथ बढ़ाएं।

बीएसएनएल कर्मियों ने विगत में देश के विभिन्न हिस्सों में हुई नैसर्गिक आपदा के समय तहे दिल से मदद की है। सहयोग की इसी भावना के मद्दे नजर 23.08.2018 को सम्पन्न ऑल यूनियन्स और एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल की मीटिंग में सभी इच्छुक कर्मचारियों  अधिकारियों के वेतन से एक दिन के मूल वेतन  का कटौत्रा कर केरल मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष ( Kerala Chief Minister's Disaster Relief Fund ) को प्रेषित करने हेतु प्रबंधन से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।

23.08.2018 की मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार AUAB की ओरसे श्री अनुपम श्रीवास्तव, सीएमडी, बीएसएनएल को पत्र प्रेषित किया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Kerala Flood Relief.pdf

"अनंत" में विलीन हुए "अटलजी"... श्रद्धान्जलि

16 अगस्त 2018 को हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी देश को अलविदा कह गए। 93 वर्षीय श्री अटलजी विगत दो माह से एम्स में उपचार रत थे। वें 5 वर्ष का प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे। विचारधाराओं में भिन्नता होने के बावजूद सभी पार्टियों के लीडर्स से उनके मधुर व मित्रवत संबंध रहे हैं।

जनसामान्य को प्रभावित करने की असामान्य क्षमता के धनी, प्रखर वक्ता, अद्भुत कवि, संसदीय राजनीति की असाधारण शख्सियत और अंतिम समय तक अपने अंदर की मनुष्यता और शिष्टाचार को बचाए व बनाए रखने वाले " अटलजी " को बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल की विनम्र श्रद्धान्जलि।

अलविदा अटलजी...!

शोक

राजगढ़ (धार)  में कार्यरत बी एस एन एल कॉन्ट्रैक्ट वर्कर श्री रामाजी का 12/8/2018 हार्ट अटैक से निधन हो गया । श्री रामाजी को बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंडल की  विनम्र श्रद्धान्जलि।

भूतपूर्व लोकसभा स्पीकर और ख्यात लॉयर श्री सोमनाथ चटर्जी का निधन

भूतपूर्व लोकसभा स्पीकर और ख्यात लॉयर श्री सोमनाथ चटर्जी का निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे। लोकसभा के स्पीकर बनने के पूर्व श्री सोमनाथ चटर्जी बरसों तक लोकसभा में रहे। इस दौरान उन्होंने वर्किंग क्लास के हितों को लेकर बुलंदी के साथ अपनी आवाज उठाई। श्री चटर्जी देश के ख्यात वकीलों में से एक रहे हैं। श्री सोमनाथ चटर्जी द्वारा कॉम मोनी बोस को मान्यता दिलाने के लिए  कोर्ट में रखी गई दलीलों को बीएसएनएल ईयू  कृतज्ञता के साथ सदैव याद रखेगी। कॉम मोनी बोस के भोपाल अधिवेशन में E-3 यूनियन के  महासचिव के पद पर निर्वाचित होने के बावजूद DOT ने उन्हें इस तर्क के आधार पर मान्यता नही दी थी कि कॉम मोनी बोस को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया था। इसके खिलाफ कॉम मोनी बोस ने कोर्ट में केस प्रस्तुत किया था जिसकी प्रभावशाली रूप से श्री चटर्जी ने पैरवी की थी। फलस्वरूप कोर्ट के कॉम मोनी बोस के पक्ष में दिए गए निर्णय के आधार पर DOT को उन्हें E-3 यूनियन के महासचिव के रूप में मान्यता देने के लिए बाध्य होना पड़ा था।

बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंडल की श्री सोमनाथ चटर्जी को भावभीनी श्रद्धान्जलि।

वेज रिवीजन को लेकर पार्लियामेंट क्वेश्चन

बीएसएनएल कर्मियों के वेज रिवीजन को लेकर संसद में भी सरकार से जवाब तलब किया गया है। सम्पूर्ण जवाब में राहत वाली बात मात्र यही है कि अफोरडीबिलिटी क्लॉज़ को लेकर DOT को एक्जामिन करने को कहा गया है जिससे कि क्लॉज़ हटाने हेतु कैबिनेट का अनुमोदन प्राप्त किया जा सके। प्रकरण विचाराधीन है।

पार्लियामेंट क्वेश्चन के जवाब से कम से कम यह तो स्पष्ट हो गया है कि हमारे द्वारा लगातार किए जा रहे विभिन्न संघर्षों के चलते पूर्ण तरह से नकार दिए गए वेज रिवीजन पर अब कार्यवाही हो रही है।

उम्मीद और संघर्ष का जज़्बा बनाए रखिए... कामयाबी हमारी होगी।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Au3488.pdf

जॉइंट वेज रिवीजन कमिटी की द्वितीय मीटिंग सम्पन्न

जॉइंट वेज रिवीजन कमिटी की द्वितीय मीटिंग आज दिनांक 09.08.2018 को सम्पन्न हुई। कमिटी के चेयरमैन श्री एच सी पंत ने अध्यक्षता की। स्टाफ साइड के सभी सदस्य मौजूद रहे। स्टाफ साइड द्वारा दिनांक 08.08.2018 को मैनेजमेंट को प्रस्तुत नोट पर चर्चा हुई। स्टाफ साइड के सदस्यों ने नोट में प्रस्तुत प्रपोजल किस आधार पर बनाए गए हैं यह स्पष्ट किया। मैनेजमेंट साइड द्वारा कोई प्रस्ताव नही बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि  इस हेतु मैनेजमेंट द्वारा बनाई गई सब कमिटी प्रस्तावों पर काम कर रही है। स्टाफ साइड ने  मैनेजमेंट साइड को बताया कि जॉइंट कमिटी को अपने कार्य मे गति लाने की जरूरत है अन्यथा वेज रिवीजन का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना दुष्कर होगा।

जॉइंट वेज रिवीजन कमिटी की आगामी मीटिंग 27.08.2018 को होगी।

BSNLEU और NFTE ने नए पे स्केल्स पर नोट प्रस्तुत किया

नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के वेज रिवीजन के त्वरित और सफल निराकरण के लिए BSNLEU और NFTE द्वारा संयुक्त रूप से कॉमन एप्रोच का निर्णय लिया गया है। जॉइंट वेज रिवीजन कमिटी में शामिल BSNLEU और NFTE के सदस्यों की संयुक्त मीटिंग 03.08.2018 को सम्पन्न हुई। नए पे स्केल्स के कंस्ट्रक्शन हेतु विस्तार से चर्चा हुई। अंत मे नए पे स्केल्स किस तरह बनाए जाए इस पर सहमति बनी और यह निर्णय लिया गया कि स्टाफ साइड द्वारा मैनेजमेंट साइड को 09.08.2018 को निर्धारित वेज रिवीजन कमिटी की मीटिंग के पूर्व नोट प्रस्तुत किया जाए। तदनुसार वेज रिवीजन कमिटी के चेयरमैन को 01.01.2017 से वेज रिवीजन हेतु विभिन्न प्रस्तावों के साथ 08.08.2018 को एक संयुक्त रूप से BSNLEU और NFTE द्वारा हस्ताक्षरित नोट प्रस्तुत किया गया।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. new pay scale.pdf

तमिलनाडु के भूतपूर्व मुख्यमंत्री डॉ के.एम.करुणानिधि को विनम्र श्रद्धान्जलि

तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रह चुके डॉ के.एम.करुणानिधि का 94 वर्ष की आयु में दिनांक 07.08.2018 को निधन हो गया। कई दशकों से भारतीय राजनीति के दिग्गजों में उनका नाम शुमार है। डॉ करुणानिधि तमिल साहित्य के गहरे ज्ञाता होने के साथ साथ सामाजिक न्याय के लिए लड़नेवाले योद्धा रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्य प्रदेश परिमंडल की उन्हें विनम्र श्रद्धान्जलि।