logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

बीएसएनएल ईयू द्वारा 28.01.2018 को सम्पन्न JE LICE परीक्षा में रिलैक्सेशन की मांग के मद्दे नज़र देश भर में 250 और मध्यप्रदेश में 15 साथी क्वालिफाइड (योग्य) घोषित हुए हैं

BSNLEU की सभी सफल साथियों को बधाई और CMD BSNL और  डायरेक्टर (HR) का आभार

बीएसएनएल ईयू द्वारा 28.01.2018 को सम्पन्न JE LICE परीक्षा देने वाले कर्मचारियों के लिए "एक बार रिलैक्सेशन" देने की मांग प्रभावी तरीक़े से की जाती रही है। ऑनलाइन एग्जाम होने से उक्त एग्जाम के पूर्व में घोषित परिणाम काफी निराशाजनक थे और इसी वजह से रिलैक्सेशन की मांग की गई थी। इस मुद्दे पर सीएमडी बीएसएनएल श्री अनुपम श्रीवास्तव के साथ 10.07.2018 को हुई मीटिंग में भी विशेष तौर पर चर्चा की गई थी। इस मीटिंग में ही सीएमडी बीएसएनएल ने बीएसएनएल ईयू द्वारा प्रस्तुत इस मांग के आधार (जस्टिफिकेशन) को स्वीकारते हुए शीघ्र ही उचित कार्यवाही हेतु सहमति व्यक्त की थी। तत्पश्चात इस मुद्दे को डायरेक्टर (एच आर) के समक्ष भी रखा गया था। बीएसएनएल ईयू द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप कॉर्पोरेट ऑफिस ने कुछ समय पूर्व रिलैक्सेशन हेतु पत्र जारी किया था। इसके आधार पर परीक्षा परिणाम रिव्यु किए गए । फलस्वरूप देश भर में कुल 250 और मध्यप्रदेश परिमंडल में 15 साथी योग्य घोषित किए गए।

यहां यह जानना जरूरी है कि बीएसएनएल के इतिहास में पहली बार किसी आंतरिक परीक्षा में रिलैक्सेशन दिया गया है। योग्य घोषित सभी साथियों को तहे दिल से बधाई।

बीएसएनएल ईयू मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन सीएचक्यू और माननीय महासचिव कॉम पी अभिमन्यु का इस सफलता पर बधाई देते हुए आभार व्यक्त करती है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. ANNEX A LICEJR RLX (1).pdf

अद्भुत, अविस्मरणीय, अभिनंदनीय रहा भोपाल में सम्पन्न प्रथम अखिल भारतीय यंग वर्कर्स कन्वेंशन

भोपाल में 30.09 2018 को सम्पन्न प्रथम अखिल भारतीय यंग वर्कर्स कन्वेंशन प्रशंसनीय रूप से सफल रहा। सीएचक्यू व सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहना की। टीम मध्यप्रदेश को कॉम पी अभिमन्यु ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दी है। 

मध्यप्रदेश परमंडल से उत्साह के साथ इस कन्वेंशन में युवा साथियों ने शिरकत की। सभी युवा साथियों, जिला सचिवों, परिमंडल पदाधिकारियों व अन्य सक्रिय साथियों को उनके प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष योगदान के लिए आभार।

कन्वेंशन पर सीएचक्यू की रिपोर्ट आपके अवलोकन हेतु प्रस्तुत है।

डाऊनलोड कीजिए

CHQ रिपोर्ट

CHQ वेबसाइट: चित्रमय झलकियां

बीएसएनएल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं व अभिनन्दन

बीएसएनएल के स्थापना दिवस पर बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को बधाई प्रेषित करती है। आओ, आज हम सब मिल कर यह प्रण करें कि सेवा की गुणवत्ता उन्नत कर हम हमारे माननीय ग्राहकों को उत्कृष्ट सर्विस प्रदत्त कर उपभोक्ता संख्या का विस्तार करने में हमारा सकारात्मक योगदान देंगे। साथ ही, हम बीएसएनएल की सुरक्षितता, बीएसएनएल का उन्नयन और बीएसएनएल के सुदृढ स्थायित्व के लिए आपसी एकता की मजबूती भी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

बधाई...

बीएसएनएल जिंदाबाद...

हमारी एकता जिंदाबाद...

IDA में वृद्धि

प्राप्त जानकारी अनुसार 01.10.2018 से IDA में 7.6% की वृद्धि दर्ज की गई है। IDA अब 128% से बढ़ कर 135.6% हो गया है।

एक लंबे अंतराल के बाद IDA में वृहद वृद्धि हुई है। बधाई।

जॉइंट कमिटी ऑन वेज रिवीजन ऑफ द नॉन एग्जीक्यूटिव्ज की छठीं मीटिंग 28.09.2018 को सम्पन्न

जॉइंट कमिटी ऑन वेज रिवीजन ऑफ द नॉन एग्जीक्यूटिव्ज की छठीं मीटिंग 28.09.2018 को सम्पन्न हुई। स्टाफ साइड और मैनेजमेंट साइड के  सभी सदस्य उपस्थित रहे। पे स्केल्स को अंतिम रूप देने के लिए चर्चाएं हुई। स्टाफ साइड को प्राप्त "लाइव केसेस" के आधार पर आज की मीटिंग में यह मांग रखी गई कि NE-4 और NE-5 स्केल के उच्चतम में सुधार किया जाए जिससे कि उसमें एक और इन्क्रीमेंट का प्रावधान हो सके। स्टेग्नेशन कि स्थिति निर्मित न हो इस हेतु यह आवश्यक है। मैनेजमेंट साइड ने स्टाफ साइड की मांग को स्वीकार कर एक्जामिन करने की स्वीकृति दी। साथ ही, स्टाफ साइड ने मांग रखी कि पे स्केल्स के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर डॉट के अनुमोदन के लिए शीघ्र भेजा जाए। इस पर मैनेजमेंट साइड ने जवाब दिया कि पे स्केल्स के पुनरीक्षण प्रस्ताव के साथ साथ भत्तों व पर्क्स के संशोधन से वित्तीय स्थिति पर होने वाले असर के बिंदुओं को भी डॉट के अनुमोदन के लिए प्रेषित करना जरूरी है। इसके मद्दे नज़र विभिन्न भत्तों व पर्क्स के संशोधन पर 09.10.2018 को होने वाली आगामी मीटिंग में चर्चा करने का निर्णय लिया गया।

जॉइंट वेज निगोशिएशन कमिटी की स्टाफ साइड ने वेज रिवीजन में प्रगति की समीक्षा की

जॉइंट वेज निगोशिएशन कमिटी की स्टाफ साइड की मीटिंग 25.09.2018 को एनएफटीई कार्यालय में सम्पन्न हुई। मीटिंग में निम्न लीडर्स उपस्थित रहे।

Com.P. Abhimanyu, GS, BSNLEU, 

Com. Chandeshwar Singh, GS, NFTE, 

Com. Islam Ahmed, President, NFTE, 

Com. Swapan Chakraborty, Dy.GS, BSNLEU, 

Com. K.S. Sheshadri, Dy.GS, NFTE, 

Com. Animesh Mitra, Vice President, BSNLEU एवम

A. Rajamouli, Treasurer, NFTE.

मीटिंग में वर्तमान में जारी वेज निगोशिएशन की प्रगति का जायजा लिया गया। विशेष रूप से, मैनेजमेंट साइड द्वारा प्रस्तावित पे स्केल पर पुनः गहन विचार किया गया। स्टाफ साइड को एक भी ऐसा 'लाइव केस" दृष्टिगत नही हुआ जिसमें स्टेग्नेशन की सम्भावना हो। मीटिंग में यह भी महसूस किया गया कि पे स्केल्स के एग्रीमेंट पर तुरंत हस्ताक्षर किए जाए जिससे कि वह डॉट के अनुमोदन के लिए शीघ्र भेजा जा सके।

इसके अलावा यह भी तय किया गया कि एलाउन्सेस  और भत्तों पर भी चर्चा शीघ्र शुरू की जाए। यहां यह जान लेवें कि डॉट के अनुमोदन की आवश्यकता सिर्फ पे स्केल्स के लिए है। जहां तक एलाउन्सेस और भत्तों का सवाल है, इन्हें डॉट के अनुमोदन की जरूरत नही है। बीएसएनएल बोर्ड स्वयं इनके अनुमोदन हेतु सक्षम है।

कॉम प्रमोद प्रधान की मातुश्री का निधन

सीटू मध्यप्रदेश के महासचिव कॉम प्रमोद प्रधान की  माताजी श्रीमती सावित्री देवी नही रहीं। 25.09.2018 को दोपहर 12 बजे ग्वालियर में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। इस दुःख की घड़ी में हम सब कॉम प्रधान और उनके सम्पूर्ण परिवार के साथ है।

श्रद्धेय मातुश्री को बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल की विनम्र श्रद्धांजलि।a

ऑल इंडिया यंग वर्कर्स कन्वेंशन का स्थान परिवर्तन

ज्ञातव्य है कि बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन द्वारा बीएसएनएल में कार्यरत युवा कर्मियों के लिए 30 सितंबर 2018 को एक अखिल भारतीय कन्वेंशन भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस कन्वेंशन हेतु पूर्व में तय स्थान में परिवर्तन किया गया है। अब कन्वेंशन 30.09.2018 को सुबह 10.00 बजे से से शाम 5.30 बजे तक निम्न परिवर्तित स्थान पर होगा।

महामाया मैरेज गार्डन

आशिमा मॉल के पास, होशंगाबाद रोड

भोपाल

उपर्युक्त स्थान हबीबगंज रेलवे स्टेशन से 4.8 km की दूरी पर है। भोपाल रेलवे स्टेशन से यह दूरी कुछ अधिक है। अतः कन्वेंशन में शामिल होने वाले साथी अपना टिकट भोपाल की बजाय हबीबगंज रेलवे स्टेशन का बुक करने का प्रयास करें। साथ ही यह सुनिश्चित कर लेवें कि वे जिस ट्रेन में सफर कर रहे हैं उसका स्टॉपेज हबीबगंज रेलवे स्टेशन है।  

30 सितंबर 2018 को आवास , ब्रेक फ़ास्ट, लंच आदि की व्यवस्था महामाया गार्डन पर ही रहेगी। कार्यक्रम महामाया गार्डन स्थित हॉल में ही होगा।

महामाया गार्डन 29.09.2018 की शाम 6.00 बजे से 01.10.2018 की सुबह  8.00 बजे तक उपलब्ध रहेगा।  

क्या बीएसएनएल में वेज रिवीजन 15% से कम फिटमेंट के साथ होगा?

कुछ शरारती तत्व  यह अफवाह फैला कर कि मान्यता प्राप्त यूनियन्स 15% से कम फिटमेंट के साथ वेज सेटलमेंट के अंतिम निराकरण हेतु प्रयासरत हैं, कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति निर्मित कर रहे हैं। हम जानते हैं कि ये तत्व अपने लिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं। इसके बावजूद यह हमारा कर्तव्य है कि हम कर्मचारियों को यह सूचित करें कि दोनों ही मान्यता प्राप्त यूनियन्स वेज रिवीजन में 15% फिटमेंट की प्राप्ति हेतु प्रतिबद्ध है। दोनों ही मान्यता प्राप्त यूनियन्स 15% से कम फिटमेंट के साथ किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगी। वे सभी कर्मचारी जो 01.01.2017 को सेवारत थे, 15% फिटमेंट प्राप्त करेंगे।

निःसंदेह विभिन्न पे स्केल्स में भी भिन्नताएं हैं। 3rd PRC ने एग्जीक्यूटिव्ज के न्यूनतम पे स्केल्स के लिए जो भी फॉर्मूला तय किया है वह नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों के लिए भी लागू करवाया जाएगा। किसी अन्य फॉर्मूला के आधार पर पे स्केल्स क्रिएट कर फिटमेंट फार्मूला को ले कर भ्रम पैदा करना ऐसे शरारती तत्वों की अज्ञानता और खोखलेपन को ही प्रदर्शित करता है।

बीएसएनएल ईयू द्वारा किए गए द्वितीय वेज रिवीजन समझौते के पश्चात बीएसएनएल कर्मी बैंक के कर्मचारियों से ज्यादा वेतन पा रहे थे। इस तथ्य को नकारा नही जा सकता है। बीएसएनएल ईयू द्वारा वेज सेटलमेंट के लिए दो दिवसीय हड़ताल की गई थी किन्तु उस हड़ताल के दौरान FNTO ने कर्मचारियों की पीठ में छुरा भौंका था। FNTO ने प्रबंधन को पत्र लिख कर सूचित किया था कि वह हड़ताल में शामिल नही है। कर्मचारी यह सब भूले नहीं है।

1968 की हड़ताल की 50 वीं वर्षगांठ

19 सितंबर 2018 को 1968 की एक दिवसीय ग्लोरियस हड़ताल की 50 वीं वर्षगांठ है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल 1968 की इस हड़ताल में शहीद हुए साथियों को श्रद्धान्जलि अर्पित करती है और हड़ताल में शामिल सभी सहभागियों का क्रांतिकारी अभिनन्दन करती है। साथ ही बीएसएनएल ईयू सभी प्रकार के शोषण के खिलाफ संघर्ष के लिए प्रतिबद्धता भी व्यक्त करती है।

बीएसएनएल ईयू की सेंट्रल सेक्रेटेरिएट के निर्णय अनुसार सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि 19 सितंबर को सेमिनार, गोष्ठी आदि प्रोग्राम आयोजित करें।

संसद सदस्यों की मीटिंग में 3rd PRC व 4G स्पेक्ट्रम की मांग को ले कर माननीय लोकसभा अध्यक्षा को ज्ञापन प्रस्तुत

दिनांक 17.09.2018 को परिमंडल प्रबंधन द्वारा लोकसभा की अध्यक्षा व इंदौर की सांसद माननीया श्रीमती सुमित्रा महाजन " ताई " की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश के सांसदों की भोपाल में मीटिंग आयोजित की गई । इस मीटिंग में कुल 16 सांसद व 3 सांसद प्रतिनिधि शामिल हुए। मान्यता प्राप्त यूनियन व एसोसिएशन के सर्किल सेक्रेटरी भी आमंत्रित थे। बीएसएनएल ईयू के सर्किल सेक्रेटरी कॉम प्रकाश शर्मा ने भी मीटिंग में शिरकत की। सभी पीजीएम, जीएम, टीडीएम, टीडीई व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्य महाप्रबंधक , मध्यप्रदेश परिमंडल डॉ महेश शुक्ला ने अपने उद्बोधन में बीएसएनएल मध्यप्रदेश में किए गए विकास कार्यों के साथ साथ थर्ड PRC की बात जोर शोर से रखते हुए माननीय लोकसभा स्पीकर व अन्य सांसदों से इसके शीघ्र निराकरण का अनुरोध किया। उन्होंने बीएसएनएल के लिए 4G स्पेक्ट्रम के शीघ्र आवंटन का भी निवेदन किया। इतना ही नही, परिमंडल प्रबंधन की ओरसे अपनी उपलब्धियों व गतिविधियों पर प्रकाश डालती हुई स्लाइड में भी हमारी दोनों मांगों को विशेष रूप से उल्लेखित किया गया। हमारी डिमांड्स के प्रति मुख्य महाप्रबंधक महोदय व परिमंडल प्रबंधन द्वारा प्रदर्शित संवेदनशीलता की बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन भूरी भूरी प्रशंसा करती है।

AUAB मध्यप्रदेश परिमंडल के उपलब्ध लीडर्स द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन माननीय लोकसभा अध्यक्षा श्रीमती सुमित्राजी महाजन को परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा (CS, BSNLEU), कॉम दत्ता मजूमदार  (CS, SNEA), कॉम के एस ठाकुर (ACS, NFTE), व कॉम आर के रायकवार (CS, SEWA) द्वारा सौंपा गया। इस ज्ञापन की प्रति उपस्थित अन्य 15 सांसदों व 3 सांसद प्रतिनिधियों को भी दी गई।

माननीय स्पीकर महोदया ने अपने उद्बोधन में थर्ड PRC की प्रक्रिया में विलंब को ले कर चिंता प्रदर्शित की और इसके निराकरण हेतु आश्वासित भी किया। उन्होंने मध्यप्रदेश परिमंडल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए टीम मध्यप्रदेश की प्रशंसा की और विकास व सेवा में उत्कृष्टता हेतु समर्पित भाव से कार्य करने का आव्हान भी किया।

इस आयोजन की व्यवस्था में जीएम एच आर श्री के के सूर्यवंशीजी व उनकी टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा। संचालन पीजीएम श्री संदीप सावरकरजी ने किया।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

 

 

बधाई... बधाई... बधाई...

JE LICE में  मार्क्स में छूट दिए जाने के BSNLEU के प्रस्ताव को कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा स्वीकृति प्रदत्त...

जैसा कि BSNLEU द्वारा कल सूचित किया गया था, कॉर्पोरेट ऑफिस ने 28.01.2018 को सम्पन्न JE LICE परीक्षा में एपीयर हुए (सम्मिलित) कैंडिडेट्स को मार्क्स में छूट (relaxation) दिए जाने की घोषणा कर दी है। कॉर्पोरेट ऑफिस के पत्र क्र. 7-2/2017- Rectt. dated 31-08-2018 द्वारा इस निर्णय की घोषणा की गई है। इस घोषणा के अनुसार जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स में प्रत्येक पार्ट में छूट दे कर 30% से 20% किया गया है। SC ST कर्मियों को यह छूट 20% से 15% की गई है। कुल मार्क्स ( aggregate) में जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए वर्तमान 37% मार्क्स को कम कर 30% किया गया है।  SC/ST कर्मचारियों को एग्रीगेट मार्क्स (कुल मार्क्स) में छूट दे कर वर्तमान 30% से 23% किया गया है। कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा इस छूट की घोषणा अनुसार JE LICE के संशोधित रिजल्ट्स की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी।

BSNLEU उन सभी कैंडिडेट्स को अग्रिम बधाई देती है जिनके रिजल्ट्स शीघ्र घोषित होने जा रहे हैं। साथ ही   BSNLEU, सीएमडी बीएसएनएल और डायरेक्टर (एचआर) का भी BSNLEU के  JE LICE में छूट देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदत्त करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है।

इस बड़ी उपलब्धि के  लिए बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन मध्यप्रदेश परिमंडल की ओरसे कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव का आभार... धन्यवाद कॉमरेड।

जिला इकाइयों के लिए ऑल इंडिया कांफ्रेंस हेतु सीएचक्यू द्वारा डेलिगेट्स व आब्जर्वर की संख्या निर्धारित

जैसा कि पूर्व में सूचित किया जा चुका है, बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन का नौंवां अखिल भारतीय अधिवेशन मैसूरु में 08.01.2019 से 11.01.2019 तक होगा। हमारी यूनियन के ऑल इंडिया सेन्टर ने विभिन्न जिला इकाइयों हेतु डेलिगेट्स  व आब्जर्वर की संख्या निर्धारित की है। जिन सर्कल्स ने यूनियन सब्सक्रिप्शन का डिस्ट्रिक्ट वाइज ब्रेक अप भेजा है केवल उन्हीं सर्कल्स की जिला इकाई हेतु संख्या का निर्धारण किया गया है। मध्यप्रदेश परिमंडल हेतु 49 डेलिगेट्स व 41 आब्जर्वर निर्धारित किए गए हैं। सभी जिला सचिव अपने एसएसए के लिए निर्धारित संख्या अनुसार डेलिगेट्स व आब्जर्वर्स का चयन कर लेवें। संलग्न सूची में पृष्ठ क्रमांक 2 व 3 पर हमारे परिमंडल के जिलों के नाम हैं।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. 9th AIC_Delegates list (1).pdf

जॉइंट कमिटी ऑन वेज रिवीजन ऑफ द नॉन एग्जीक्यूटिव्ज की पांचवीं मीटिंग 14.09.2018 को सम्पन्न

आज दिनांक 14.09.2018 को जॉइंट कमिटी ऑन वेज रिवीजन ऑफ द नॉन एग्जीक्यूटिव्ज की पांचवीं मीटिंग हुई। कमिटी के चेयरमैन श्री एच सी पंत ने अध्यक्षता की। जॉइंट कमिटी के सभी मेंबर्स उपस्थित रहे। विगत मीटिंग में मैनेजमेंट साइड द्वारा प्रस्तावित नए पे स्केल्स पर चर्चा हुई। स्टाफ साइड ने मैनेजमेंट साइड को बताया कि उन्होंने नए पे स्केल्स का विस्तृत रूप से अध्ययन किया और मोटे तौर पर उन्हें नए पे स्केल्स स्वीकार्य है। फिर भी स्टाफ साइड ने एक सप्ताह का समय मांगा जिससे कि स्टाफ साइड को प्राप्त लाइव केसेस के आधार पर नए पे स्केल्स में यदि किसी प्रकार के परिवर्तन की आवश्यकता महसूस हो तो उस संबंध में उचित सुझाव दिया जा सके। इस मांग को मैनेजमेंट साइड ने मान लिया। यह भी निर्णय लिया गया कि जॉइंट कमिटी की अगली बैठक 28.09.2018 को होगी।

जॉइंट मीटिंग के बाद स्टाफ साइड की मीटिंग हुई। आगामी जॉइंट मीटिंग में चर्चा हेतु प्रस्तुत किए जाने वाले अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। आगामी रणनीति तय करने के लिए स्टाफ साइड की एक और मीटिंग 25.09.2018 को रखने का निर्णय भी लिया गया।

ऑल इंडिया यंग वर्कर्स कन्वेंशन भोपाल में 30.09.2018 को

BSNLEU  CHQ द्वारा भोपाल में दिनांक 30.09.2018 को बीएसएनएल में कार्यरत युवा कर्मियों का अखिल भारतीय सम्मेलन (ऑल इंडिया यंग वर्कर्स कन्वेंशन) आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की सफलता के लिए CHQ व मध्यप्रदेश सर्किल यूनियन द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। आयोजन की जिम्मेदारी एम पी सर्किल को सौंपी गई है। कन्वेंशन को BSNLEU के CHQ लीडर्स के अलावा दिल्ली साइंस फोरम के डॉ प्रबीर पुरकायस्थ संबोधित करेंगे। सभी सर्कल्स के लिए CHQ द्वारा डेलिगेट्स हेतु कोटा फिक्स किया गया है। तदनुसार सभी सर्कल्स से निर्धारित संख्या में युवा कर्मी भोपाल कन्वेंशन में शिरकत करेंगे। मध्यप्रदेश सर्किल से CHQ द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार 30 युवा कॉमरेड्स कन्वेंशन में शामिल होंगे।

बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंडल को ऑल इंडिया यंग वर्कर्स कन्वेंशन के आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी CHQ द्वारा दी गई है। टीम एम पी इस जिम्मेदारी का पूर्ण समर्पण के साथ निर्वहन करने के लिए मुस्तैद हो चुकी है। 

वेज रिवीजन चर्चा: प्रबंधन पक्ष का नकारात्मक रवैया, स्टाफ साइड द्वारा पुरजोर विरोध

जॉइंट कमिटी ऑन वेज रिवीजन ऑफ द नॉन एग्जीक्यूटिव्ज की चतुर्थ मीटिंग 10.09.2018 को सम्पन्न हुई। आश्चर्यजनक रूप से मैनेजमेंट साइड ने मीटिंग की शुरुआत से ही नकारात्मक तरीके से बातचीत शुरू की। उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि DoT शायद 15% फिटमेंट को न स्वीकारे और संभवतः 0% या 5% फिटमेंट पर सहमत हो। इस पर स्टाफ साइड ने स्पष्ट रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 15% फिटमेंट से कम हमें किसी भी सूरत में स्वीकार नही होगा। विगत तीन मीटिंग्स में स्टाफ साइड के लीडर्स ने मैनेजमेंट साइड को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि किसी भी नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मी के प्रकरण में स्टेग्नेशन की स्थिति निर्मित न  हो इस हेतु नॉन एग्जीक्यूटिव के पे स्केल के न्यूनतम और अधिकतम में माकूल अंतर होना चाहिए। इसके बावजूद, आज की मीटिंग में मैनेजमेंट साइड ने यह तर्क दिया कि न्यूनतम और अधिकतम में जितना संभव हो सके अंतर कम से कम रखा जाना चाहिए जिससे कि मैनेजमेंट को अनावश्यक रूप से पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन के भुगतान में अधिक खर्च न करना पड़े। इसका स्टाफ साइड ने विरोध किया। पुरजोर विरोध करते हुए स्टाफ साइड ने तर्क प्रस्तुत किया कि जब मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के लिए पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन हेतु बड़ी राशि के भुगतान हेतु तैयार है तो उन्हें केवल नॉन एग्जीक्यूटिव के भुगतान की ही चिंता क्यों है। स्टाफ साइड ने मैनेजमेंट की मानसिकता की निंदा की और कहा कि वे इस बात को कर्मचारियों के समक्ष रखेंगे और मैनेजमेंट साइड द्वारा अपनाए जा रहे दोहरे मापदंड को एक्सपोज़ करेंगे। इसके बाद जॉइंट कमिटी के चेयरमैन श्री एच सी पंत ने हस्तक्षेप कर आश्वस्त किया कि वेज रिवीजन में नॉन एग्जीक्यूटिव के हितों का ध्यान रखा जाएगा। तत्पश्चात उन्होंने GM (SR) को नए पे स्केल से सम्बंधित मैनेजमेंट के प्रस्तावों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मीटिंग में मैनेजमेंट साइड द्वारा प्रस्तावित नए पे स्केल्स भी प्रस्तुत किए गए।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Wage Revision Sept 2018.png

AIBDPA की CEC भोपाल में दिनांक 09.09.2018 को होगी।

जिला सचिवों से अनुरोध...

AIBDPA की CEC भोपाल में सम्पन्न होने जा रही है। CEC दिनांक 09.09.2018 को 11.00 am पर शुरू होगी। 

स्थान: मनोरंजन कक्ष, सीजीएम ऑफिस परिसर, भोपाल

अध्यक्षता: 

कॉम एस सी श्रीवास्तव, CHQ VP, AIBDPA

मुख्य अतिथि: 

कॉम के जी जयराज, GS , AIBDPA

विशिष्ट अतिथि: 

कॉम जगदीश सिंह,CHQVP BSNLEU

कॉम बी एस रघुवंशी, CP, BSNLEU

विशिष्ट वक्ता: 

कॉम प्रकाश शर्मा, CS, BSNLEU

जिला सचिवों से आग्रह है कि अपने एसएसए से कम से कम एक रिटायर्ड साथी को CEC में शामिल होने के लिए प्रेरित करें और भोपाल भेजें। एक से अधिक साथी भी आ सकते हैं। डेलिगेट फीस रु 250/- रखी गई है। जिला सचिव व्यक्तिगत रुचि ले कर AIBDPA का गठन करने में सहयोग करें, यह पुनः विशेष निवेदन है।

विस्तृत जानकारी के लिए AIBDPA के परिमंडल सचिव कॉम एच एस ठाकुर द्वारा जारी अधिसूचना देखें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. IMG-20180907-WA0004.jpg
  2. IMG-20180907-WA0005.jpg

मजदूर किसान संघर्ष रैली में लाखों मजदूर-किसान-कर्मचारी शामिल हुए... महिलाओं की भी विशाल सहभागिता

देश के कोने कोने से लाखों की तादाद में 5 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में सम्पन्न मजदूर किसान संघर्ष रैली में मजदूर-किसान-कर्मचारी शामिल हुए।

नई दिल्ली के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली पार्लियामेंट स्ट्रीट पर एक विशाल सभा में परिवर्तित हुई। सभा को ट्रेड यूनियन लीडर्स, किसान सभा , AIDWA और खेतिहर मजदूरों के लीडर्स ने संबोधित किया। 

बीएसएनएल ईयू के महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने सभा को संबोधित करते हुए प्रहारात्मक शैली में सरकार की निजीकरण और कॉर्पोरेट परस्त व बीएसएनएल विरोधी नीतियों पर प्रकाश डाला।

इस रैली में महिला कॉमरेड्स की विशाल उपस्थिति रही। रैली में बड़ी संख्या में शामिल महिला कॉमरेड्स की उपस्थिति " नारी शक्ति स्वरूपा है " की उक्ति को चरितार्थ कर रही थी।

मजदूर किसान संघर्ष रैली में 3000 से अधिक बीएसएनएल कर्मचारी शामिल हुए... सीएचक्यू ने आभार व्यक्त किया

5 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में हुई मजदूर किसान संघर्ष रैली में 3000 से अधिक बीएसएनएल कर्मियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता पर सीएचक्यू ने हर्ष व्यक्त किया है। बीएसएनएल कर्मी सुबह 9.30 बजे ईस्टर्न कोर्ट पर एकत्रित हुए। ईस्टर्न कोर्ट से बीएसएनएल के साथियों की भव्य और कलरफुल रैली शुरू हो कर जनपथ और टॉलस्टॉय मार्ग से होते हुए मुख्य रैली में शामिल हुई। बीएसएनएल ईयू के झंडे और बैनर्स हाथ मे लिए हज़ारों बीएसएनएल ईयू के कॉमरेड्स ने उत्साह के साथ रैली शिरकत की। मजदूर किसान संघर्ष रैली की डिमांड्स को रेखांकित करती हुई तख्तियां हाथ में लिए जोशीले नारे लगाते हुए अनुशासनबद्ध तरीके से बीएसएनएल ईयू के कॉमरेड्स संसद मार्ग की ओर अग्रेसर हो रहे थे। मध्यप्रदेश सहित समीपस्थ परिमंडलों से जहां बड़ी संख्या में बीएसएनएल कर्मी शामिल हुए वहीं अन्य परिमंडलों से भी हमारे कॉमरेड्स की प्रशंसनीय सहभागिता रही। सीएचक्यू ने सभी परिमंडल से शामिल सदस्यों के प्रति रैली को सफल बनाने के लिए उनकी उत्साहपूर्ण शिरकत के लिए  तहे दिल से आभार व्यक्त किया है। 

( सीएचक्यू की रिपोर्ट के आधार पर प्रस्तुत )

सीएचक्यू द्वारा CHQ वेबसाइट पर पोस्ट किए गए पिक्स में मध्यप्रदेश परिमंडल के साथियों के 2 पिक्स हैं। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की बैतूल, शिवपुरी, छतरपुर इकाई के पिक्स भी रैली पिक्स में शामिल है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. mazdoor rally (1).pdf

दुःखद समाचार

सागर फोन्स ब्रांच के शाखा सचिव कॉम मकसूद खान का आज इंतेक़ाल हो गया है। शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन कॉम मकसूद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है।