logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

स्टाफ वेलफेयर बोर्ड के निर्णय

BSNL स्टाफ वेलफेयर बोर्ड की 12 वीं मीटिंग में लिए गए निर्णयों पर कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा पत्र जारी किया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. 12th Welfare Meeting.pdf

AUAB द्वारा सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स को 03.12.2018 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने की अपील

AUAB की विगत मीटिंग में यह तय किया गया था कि सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स , जो AUAB से सम्बद्ध है उनके अलावा, को 03.12.2018 से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने का अनुरोध करते हुए अनुरोध पत्र लिखा जाए। तदनुसार AUAB द्वारा सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स को अपील की गई है। FNTO, SEWA BSNL व BTEU को प्रेषित अपील अवलोकन व जानकारी हेतु यहां प्रस्तुत की जा रही है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. leter to BTEU.pdf
  2. letter to FNTO.pdf
  3. letter to SEWA.pdf

DoT द्वारा BSNL को एक और झटका- बैंक से लोन लेने पर पाबंदी

BSNL को एक और झटका देते हुए BSNL द्वारा बैंक से लोन लेने के लिए एक नया अवरोध उत्पन्न कर दिया गया है। DoT द्वारा थोपी गई एक नई शर्त के अनुसार BSNL केवल "कैपिटल वर्क्स" के अलावा किसी अन्य कार्य हेतु लोन नही ले सकता है। जिओ की प्रीडेटरी प्राइसिंग की वजह से BSNL के राजस्व संग्रहण में भारी गिरावट आई है और मैनेजमेंट को कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए भी काफी मशक्कत करना पड़ रही है। विभिन्न भुगतानों के लिए कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा फण्ड अलॉट नही किया जा रहा है। इस वजह से अगस्त 2018 के पश्चात मेडिकल का भुगतान नही हो सका है। ऐसी परिस्थिति में DoT द्वारा BSNL को पंगु बनाने के उद्देश्य से ही नई पाबंदी लादी गई है। रिलायंस जियो की वजह से निजी कंपनियों की हालत ज्यादा खराब है। किन्तु उनके द्वारा बैंक से लोन लेकर स्थिति को मैनेज किया जा रहा है। एयरटेल का बैंक लोन रु 1,13,000 करोड़ है और आईडिया वोडाफोन का रु 1,20,000 करोड़। इनके द्वारा बैंक से लोन के रूप में लिया गया सारा पैसा जनता का है। जब निजी कंपनियां खुले आम अपनी आवश्यकता पूर्ति के लिए जनता का पैसा बैंक लोन के रूप में ले सकती है तो फिर BSNL बैंक से लोन क्यों नही ले सकता ? निजी कंपनियों के अथाह कर्ज की तुलना में BSNL का कर्ज कुछ हजार करोड़ रुपए ही है, नही के बराबर। BSNL पर बैंक लोन लेने पर लगाई गई पाबंदी एक नया आघात है, BSNL को पूरी तरह से खत्म करने के लिए। इन सारे अवरोधों को तोड़ने का सिर्फ एक ही उपाय है, अनिश्चितकालीन हड़ताल। इन सभी मुद्दों पर कर्मचारियों को शिक्षित कीजिए और एक दीर्घ अवधि की हड़ताल के लिए उन्हें संगठित कीजिए।

CHQ सर्क्युलर क्रमांक 13

CHQ द्वारा आगामी अनिश्चितकालीन हड़ताल, जनवरी 2019 की आम हड़ताल, ग़ाज़ियाबाद सीईसी के निर्णय, AUAB का विधिवत गठन आदि मुद्दों का समावेश करते हुए हिंदी में भी परिपत्र जारी किया गया है।

यह सर्क्युलर अधिक से अधिक साथियों के मध्य प्रसारित करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. CHQ Circular No.13.pdf

अनिश्चितकालीन हड़ताल का नोटिस जारी

AUAB द्वारा वेज रिवीजन सहित 5 सूत्रीय मांगों को ले कर 03.12.2018 से अनिश्चितकालीन हड़ताल का नोटिस CMD, BSNL और सेक्रेटरी, DoT को सौंप दिया गया है। इस नोटिस पर 9 यूनियन्स व एसोसिएशन्स के महासचिव या उनके प्रतिनिधि के हस्ताक्षर है।

अनिश्चितकालीन हड़ताल की जबरदस्त सफलता सुनिश्चित करने के लिए जुट जाइए।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Strike notice AUAB.pdf

जबलपुर और ग्वालियर के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा के साथ हॉस्पिटल्स को मान्यता के आदेश जारी

बीएसएनएल ईयू द्वारा कैशलेस मेडिकल सुविधा की बहाली के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बीएसएनएल ईयू के प्रतिनिधि मंडल से 14.06.2018 व 09.07.2018 को चर्चा के बाद मुख्य महाप्रबंधक महोदय के निर्देश पर परिमंडल सचिव, बीएसएनएल ईयू कॉम प्रकाश शर्मा के सुझाव अनुसार सभी एसएसए प्रमुखों को अपने एसएसए में कार्यरत कर्मियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा कुछ हॉस्पिटल्स में बहाल करने हेतु अनुशंसा के साथ हॉस्पिटल्स के नाम सर्किल आफिस में प्रेषित करने हेतु परिमंडल कार्यालय द्वारा 10.07.2018 को पत्र लिखा गया था। इस पत्र के अनुसार जबलपुर और ग्वालियर के जिला सचिवों के प्रयास से स्थानीय प्रबंधन द्वारा अनुशंसा कर कुछ हॉस्पिटल्स के नाम अनुमोदन हेतु भोपाल भेजे गए थे। किंतु परिमंडल कार्यालय में उन पर कार्यवाही में अनावश्यक विलंब किया जा रहा था। हाल ही में परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा द्वारा मुख्य महाप्रबंधक को दिनांक 02.11.2018 को पत्र लिख कर पुनः मांग की गई थी कि सभी एसएसए प्रमुखों को इस संबंध में स्मरण पत्र दिया जाए और अनुशंसा के साथ प्राप्त हो चुके हॉस्पिटल्स का अविलंब अनुमोदन किया जाए। पत्र का संज्ञान लेते हुए परिमंडल प्रबंधन ने जबलपुर और ग्वालियर के 2-2 हॉस्पिटल्स को कैशलेस सुविधा की मान्यता प्रदत्त की है।

ग्वालियर और जबलपुर के जिला सचिव कॉम डी के शर्मा और कॉम राघवेंद्र अरजरिया ने जिस तरह स्थानीय प्रबंधन पर दबाव बना कर कैशलेस मेडिकल सुविधा हेतु हॉस्पिटल्स के नाम अनुशंसित कर परिमंडल कार्यालय को प्रेषित करवाए हैं, उसका अनुसरण करते हुए अन्य जिला सचिव भी इस संबंध में पहल करें।

कुछ हॉस्पिटल्स में ही सही, किन्तु भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के कर्मियों के लिए अब कैशलेस मेडिकल सुविधा बहाल हो गई है। निःसंदेह इस सुविधा का लाभ समीपस्थ एसएसए के कर्मियों को भी मिलेगा।

कैशलेस मेडिकल सुविधा की बहाली के लिए मुख्य महाप्रबंधक डॉ महेश शुक्लाजी का और परिमंडल प्रबंधन का  आभार।

परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा द्वारा कैशलेस मेडिकल सुविधा हेतु  मुख्य महाप्रबंधक महोदय को लिखे गए पत्र दिनांक 01.06.2018 व 02.11.2018 का अवलोकन करें।  प्रबंधन द्वारा प्रेषित जवाब और 14.06.2018 को सम्पन्न मीटिंग के मिनट्स भी देखें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. CASHLESS FACILITY_1.pdf
  2. Cashless Medical .pdf
  3. CASHLESS FACILITY.pdf
  4. JBP GWL CASHLESS HOSPITALS_20181115.pdf
  5. MOM_BSNLEU.pdf

ड्रामेबाजी पर विश्वास मत कीजिए

06.11.2018 को DoT ने CMD BSNL को पत्र लिखा और स्पष्ट रूप से हमारी प्रमुख मांगों जैसे 3rd पे रिवीजन, BSNL को 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन और वास्तविक मूल वेतन पर पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन को रिजेक्ट कर दिया। AUAB के लीडर्स ने 13.11.2018 की मीटिंग में यह बात डायरेक्टर (एच आर) के संज्ञान में लाई और पुरजोर तरीके से अपना विरोध व्यक्त किया। परिणामस्वरूप यह मुद्दा डायरेक्टर (एच आर) द्वारा सेक्रेटरी, टेलीकॉम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यह ज्ञात हुआ है कि अगले दिन सेक्रेटरी, टेलीकॉम ने उस अधिकारी को,जिसके हस्ताक्षर से पत्र जारी हुआ था, को तलब किया और उनसे पूछा गया कि बगैर सेक्रेटरी, टेलीकॉम को बताए उन्होंने यह पत्र कैसे जारी कर दिया।

जहां तक हमारा सवाल है, ये सब ड्रामेबाजी है और हम इस तरह की कहानियों पर विश्वास नही कर सकते। ये वही सेक्रेटरी, टेलीकॉम है जो माननीय संचार मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासनों पर बगैर कार्यवाही किए आश्वासनों को 8 माह तक दबाए बैठी रही। हम, अब और, इस तरह की कहानी पर विश्वास करने के लिए तैयार नही है। हम अब सीधे सीधे कार्यवाही चाहते हैं। केवल सभी 1.85 लाख कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल ही संचार भवन में बैठे लोगों को सार्थक कार्यवाही के लिए बाध्य कर सकती है। अतः किस्से कहानियों पर विश्वास न करें और अनिश्चितकालीन हड़ताल की सफलता के लिए पूर्ण रूप से तैयारी शुरू करें।

छः निजी टेलीकॉम कंपनियों का होगा स्पेशल ऑडिट...सरकार को रु 12,000 करोड़ की चपत लगाने का आरोप

निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों द्वारा सरकार को विभिन्न तरीकों से नुकसान पहुंचाने की खबरें अक्सर प्रकाशित होती रहती है। इस बार, आज के अखबारों में छपी खबरों के अनुसार, छः कंपनियों ने अपनी आय कम दिखा कर सरकार को रु 12000 करोड़ का चूना लगाया है। सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में एयरटेल, वोडाफ़ोन, आइडिया, रिलायंस कम्युनिकेशन, टाटा टेली और एयरसेल जैसी दिग्गज कंपनियों पर रु 61,064 करोड़ की कम आय दिखाने और सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने पर सवाल उठाए हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर इन छः कंपनियों के खातों का 2011 से स्पेशल ऑडिट करने के आदेश दूरसंचार विभाग ने दिए हैं। इस सम्बन्ध में एक अखबार में छपी रिपोर्ट आपके अवलोकन के लिए प्रस्तुत है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Special Audit of Telcos.jpg

दीर्घ अवधि की अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए तैयार रहें- AUAB के चेयरमैन व कन्वेनर का कर्मचारियों से आव्हान

आज नई दिल्ली में रैली खत्म होने के बाद पार्लियामेंट स्ट्रीट पर हुई मीटिंग में AUAB द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के AUAB के निर्णय की घोषणा AUAB के चेयरमैन व कन्वेनर द्वारा की गई। दोनों ही लीडर्स ने दीर्घ अवधि की अनिश्चितकालीन हड़ताल हेतु कर्मचारियों से तैयार रहने का आव्हान किया। हड़ताल लंबी अवधि तक चलने की संभावना है। कॉम पी अभिमन्यु, कन्वेनर ने विश्वास जताया कि BSNL कर्मी दीर्घकालीन हड़ताल करने में सक्षम है। उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि पूर्व में कर्मचारी 3 नवंबर, 1990 से 21 दिन की हड़ताल कर चुके हैं। इसी प्रकार 03 दिसंबर 2018 से शुरू होने वाली हड़ताल भी लंबी अवधि की होगी,कन्वेनर ने कहा। कॉम चंदेश्वर सिंह, चेयरमैन, AUAB ने कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वेज रिवीजन व पेंशन रिवीजन के माध्यम से अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा दिनों के वेतन नुकसान के लिए कर्मचारियों को तैयार रहना चाहिए।

AUAB का 03.12.2018 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐतिहासिक निर्णय - साथ ही NOFN, NFS एवं LWE जैसे सरकारी प्रोजेक्ट्स का 03.12.2018 से बहिष्कार का कॉल भी

दिनांक 14.11.2018 को AUAB की मीटिंग नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता AUAB के चेयरमैन कॉम चंदेश्वर सिंह ने की और AUAB के कन्वेनर कॉम पी अभिमन्यु ने सभी का स्वागत किया और मीटिंग का एजेंडा चर्चा हेतु प्रस्तुत किया। मीटिंग में कॉम के.सेबेस्टिन,GS, SNEA, कॉम प्रह्लाद राय, GS, AIBSNLEA ,कॉम सुरेश कुमार, GS, BSNL MS, कॉम पाठक, AGS, AIGETOA, कॉम रेवती प्रसाद, AGS BSNL ATM, कॉम अब्दुल समद, AGS, TEPU, कॉम कबीरदास, GS, BSNL OA, कॉम जी एल जोगी, Chairman, SNEA, कॉम स्वपन चक्रबर्ति, Dy.GS, BSNLEU, कॉम ए ए खान, President, SNEA एवं कॉम सिवाकुमार, President, AIBSNLEA भी उपस्थित रहे। मीटिंग ने वर्तमान में जारी संघर्ष की समीक्षा की और DoT के दिनांक 06.11.2018 के उस पत्र पर गहरी आपत्ति व्यक्त की जिसके द्वारा हमारी सभी डिमांड्स रिजेक्ट कर दी गई है।

सिलसिलेवार चर्चा पश्चात, मीटिंग ने कर्मचारियों से 03.12.2018 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने हेतु आव्हान करने का निर्णय लिया। मीटिंग ने NOFN, NFS एवं LWE जैसे सभी गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वयन (execution) के बहिष्कार(boycot) का भी निर्णय लिया। डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से अनुरोध है कि वें शीघ्र ही AUAB के अन्य घटकों से संपर्क कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शत-प्रतिशत सफलता के लिए  जोरदार तैयारी शुर करें।

माननीय संचार राज्य मंत्री के निजी सचिव को ज्ञापन दिया गया

नई दिल्ली में AUAB द्वारा आज निकाली गई रैली को पुलिस द्वारा पार्लियामेंट स्ट्रीट पर रोक दिया गया। इसके बाद AUAB के पांच प्रतिनिधियों को माननीय संचार राज्य मंत्री के नाम लिखा गया ज्ञापन सौंपने के लिए संचार भवन ले जाया गया। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में कॉम पी अभिमन्यु, कन्वेनर, AUAB, कॉम चंदेश्वर सिंह, चेयरमैन AUAB, कॉम के सेबेस्टिन,GS, SNEA, कॉम प्रह्लाद राय, GS, AIBSNLEA एवं कॉम सुरेश कुमार, GS, BSNL MS,  शामिल थे। मंत्री महोदय संचार भवन में उपलब्ध नही होने से ज्ञापन माननीय संचार राज्य मंत्री के निजी सचिव श्री साकेत कुमार, IAS को सौंपा गया। प्रतिनिधियों ने मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए AUAB द्वारा जारी संघर्ष की जानकारी उन्हें दी। श्री साकेत कुमार, आईएएस ने प्रस्तुत मुद्दों को ध्यान से सुनने के बाद आश्वस्त किया कि प्रकरण मंत्रीजी के संज्ञान में लाया जाएगा।

14.11.2018 की रैली के संबंध में AUAB, MP Circle की संयुक्त अपील...

कई जिला सचिवों से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्दे नज़र रैली हेतु स्थानीय प्रशासन से अनुमति नही मिल पा रही है। इस पर AUAB, MP की 12.11.2018 को भोपाल में सम्पन्न मीटिंग में गहन विचार विमर्श पश्चात सर्वानुमति से 14.11.2018 को रैली की बजाय निम्नानुसार कार्यक्रम का निर्णय लिया गया।

14.11.2018 को अपने कैंपस में रैली के फॉर्म में घूमते हुए, AUAB के सभी लीडर्स एक साथ  जनसंपर्क अभियान के रूप में सभी कर्मचारियों से मिलें व उन्हें आगामी संघर्ष/हड़ताल/अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए तैयार रहने का आव्हान करें।

कृपया AUAB की सभी जिला इकाइयां उपर्युक्तानुसार आन्दोलनात्मक कार्यक्रम करें। स्थानीय स्तर पर अपने तरीके से कार्यक्रम में परिवर्तन न करें। पूरे परिमंडल में आंदोलन में एकरूपता होनी चाहिए।

Note : कुछ जिला सचिव रैली हेतु अनुमति प्राप्त करने में सफल हुए हैं। वें अनुमति पत्र में उल्लेखित शर्तों का उल्लंघन न हो यह सुनिश्चित करते हुए AUAB के स्थानीय लीडर्स से संपर्क कर निर्धारित मार्ग पर रैली निकाल सकते हैं।

निवेदक... AUAB में शामिल सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स के सर्किल सेक्रेटरीज

DoT द्वारा हमारी प्रमुख डिमांड्स स्पष्ट रूप से खारिज... अब हड़ताल पर जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नही

AUAB और सेक्रेटरी, टेलीकॉम  के बीच 02.11.2018 को सम्पन्न मीटिंग में यह बताया गया था कि DoT द्वारा BSNL से कुछ जानकारियां (queries) मांगी जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया था कि BSNL से जवाब मिल जाने के बाद DoT द्वारा 3rd पे रिवीजन के संबंध में कैबिनेट नोट को अंतिम रूप दिया जाएगा। अब ज्ञात हुआ है कि DoT ने BSNL को पत्र लिख कर कुछ क्वेरीज प्रस्तुत की है। यह भी ज्ञात हुआ है कि उस पत्र में DoT ने हमारी 3rd पे रिवीजन, BSNL को 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन और वास्तविक मूल वेतन पर पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन की मांग को परोक्ष रूप से रिजेक्ट कर दिया है।

माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासनों पर विगत 8 माह में DoT ने कोई कार्यवाही नही की है। अब उन्होंने स्पष्ट रूप से हमारी सभी प्रमुख डिमांड्स रिजेक्ट कर दी है। अतः CHQ सभी सर्किल व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज के संज्ञान में लाना चाहेगा कि ऐसे में, अब हमारे पास हड़ताल/अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नही बचा है। सर्किल व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज से अनुरोध है कि इस संबंध में हुई प्रगति सभी कर्मचारियों में व्यापक रूप से प्रसारित करें और कर्मचारियों को हड़ताल हेतु प्रेरित करने के लिए हर संभव प्रयास करें।

ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल, एम पी सर्किल का विधिवत गठन...कॉम प्रकाश शर्मा सर्वानुमति से कन्वेनर (संयोजक) बने

दिनांक 12.11.2018 को परिमंडल कार्यालय, भोपाल के मिनी सभा कक्ष में AUAB, एम पी सर्किल की मीटिंग हुई। मीटिंग में मध्यप्रदेश परिमंडल में सक्रियता से कार्यरत एग्जीक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव संगठनों के निम्न सर्किल सेक्रेटरीज/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अध्यक्षता, कॉम बी एस रघुवंशी, CP, BSNLEU ने की।

कॉ प्रकाश शर्मा 

CS, BSNLEU 

कॉ दत्ता मजुमदार 

CS, SNEA

कॉ हबीब खान

CS, NFTE BSNL 

कॉ परवेज खान

CS, AIBSNLEA

कॉ अनिल खोसले

ACS, AIGETOA

कॉ बी एस रघुवंशी

CP, BSNLEU

यूं तो ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल (AUAB) का गठन राष्ट्रीय स्तर पर अक्टूबर 2017 में हुआ था। तब से ही AUAB ने मध्य प्रदेश परिमंडल में भी दिसंबर 2017 में  दो दिवसीय हड़ताल व 23.02.2018 को संचार भवन पर विशाल मार्च सहित कई संघर्षपूर्ण कार्यक्रम किए हैं। अभी तक मध्य प्रदेश परिमंडल में भी AUAB बगैर कन्वेनर व चेयरमैन के पूर्ण समन्वय व सामंजस्य से कार्य कर रहा था। इस बाबद CHQ स्तर पर AUAB की पूर्व में हुई कई मीटिंग्स में चर्चा की गई थी। अंततोगत्वा 02.11.2018 को सम्पन्न मीटिंग में इस मुद्दे पर सर्वानुमति से निर्णय लिया गया। कॉम चंदेश्वर सिंह,GS, NFTE, का चेयरमैन और कॉम पी अभिमन्यु, GS, BSNLEU, का कन्वेनर के रूप में चयन किया गया। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी सर्किल व जिलों में तत्काल AUAB का गठन किया जाए और चेयरमैन और कन्वेनर के चयन में ऑल इंडिया लेवल पर अपनाए गए पैटर्न का अनुसरण किया जाए।

ऑल इंडिया स्तर पर लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 12.11.2018 को सम्पन्न AUAB, एम पी सर्किल की मीटिंग में सर्वानुमति से कॉम हबीब खान, CS, NFTE BSNL व कॉम प्रकाश शर्मा CS, BSNLEU का ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल, एम पी सर्किल के क्रमशः चेयरमैन व कन्वेनर के रूप में चयन किया गया। चेयरमैन व कन्वेनर के नामों का प्रस्ताव कॉम परवेज खान CS, AIBSNLEA ने रखा जिसका समर्थन कॉम दत्ता मजुमदार CS, SNEA ने किया। इस चयन की व AUAB के विधिवत गठन की घोषणा मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे कॉम बी एस रघुवंशी, CP, BSNLEU ने की।

जिला सचिवों से आग्रह है कि CHQ व सर्किल की तर्ज पर जिला स्तर पर भी AUAB का विधिवत गठन करें।

डाऊनलोड कीजिए

केंद्रीय मंत्री श्री अनंतकुमार के निधन पर BSNLEU की विनम्र श्रद्धान्जलि

आज सुबह केंद्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार का निधन हो गया। वे 59 वर्ष के थे और विगत कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। श्री अनंत कुमार के अवसान से देश की राजनीति, विशेष रूप से कर्नाटक की राजनीति में लंबे समय तक उनकी कमी महसूस होगी।

बीएसएनएल ईयू, एम पी सर्किल की श्री अनंतकुमार को विनम्र श्रद्धान्जलि।

AUAB द्वारा रैली निकालने हेतु नोटिस जारी

ज्ञातव्य है कि AUAB के आव्हान पर वेज रिवीजन व अन्य 4 प्रमुख मांगों के निराकरण हेतु चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 14.11.2018 को देश भर में AUAB के आव्हान पर रैली निकाली जाएगी। इस संबंध में AUAB द्वारा सेक्रेटरी, डॉट और सीएमडी, बीएसएनएल को नोटिस दिया गया है।

मध्यप्रदेश परिमंडल में विधान सभा चुनाव के चलते कानून व्यवस्था के मद्दे नजर AUAB , मध्यप्रदेश परिमंडल की भोपाल में 12.11.2018 को सम्पन्न मीटिंग में रैली के संबंध में लिए गए निर्णय से सभी जिला सचिवों को व्हाट्सएप्प के माध्यम से संयुक्त अपील के जरिए सूचित किया जा रहा है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. holding of rallies by BSNL employees-1_19080.pdf

मैसुरु में 17.12.2018 से 20.12.2018 तक होगी 9वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस- नोटिफिकेशन जारी

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन की 9वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस मैसुरु में 17.12.2018 से 20.12.2018 के बीच होगी। कॉन्फ्रेंस हेतु सीएचक्यू द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जिला सचिवों से आग्रह है कि संविधान के प्रावधान व  सभी जिलों को आवंटित संख्या अनुसार डेलिगेट्स व आब्जर्वर का ऑल इंडिया कॉन्फ्रेन्स हेतु चयन करें। हमारे परिमंडल के सभी जिलों के लिए सीएचक्यू द्वारा आवंटित  डेलिगेट्स व आब्जर्वर की संख्या की सूचि पूर्व में व्हाट्सएप्प ग्रुप में डाली जा चुकी है।

 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Notification for AIC.pdf

37 वीं नेशनल कौंसिल मीटिंग 20.11.2018 को होगी। कॉम प्रकाश शर्मा, मेंबर नेशनल कौंसिल शिरकत करेंगे।

37वीं नेशनल कौंसिल की मीटिंग कॉर्पोरेट ऑफिस, नई दिल्ली में 20.11.2018 को होगी। इस हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके पूर्व स्टाफ साइड के सदस्यों की मीटिंग 19.11.2018 को दादा घोष भवन में होगी।

दोनों ही मीटिंग में परिमंडल सचिव व नेशनल कौंसिल मेंबर कॉम प्रकाश शर्मा शामिल होंगे।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. scan0002 (2).pdf

BSNL कैलेंडर: Examination / Recruitment - 2018-19

2018-19 के लिए बीएसएनएल में परीक्षा/भर्ती हेतु कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. exam callendar 09.11 (1).pdf

आगामी हड़ताल की पूर्व तैयारी के रुप में 14 नवंबर की रैली बड़े पैमाने पर आयोजित करें

माननीय संचार राज्य मंत्री की 24.02.2018 को AUAB के साथ हुई मीटिंग में उनके द्वारा 3rd पे रिवीजन, पेंशन रिवीजन, 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन और कर्मचारियों के वास्तविक मूल वेतन पर आधारित पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन का भुगतान आदि मुद्दों पर दिए गए आश्वासनों के क्रियान्वयन की मांग को ले कर AUAB के आव्हान पर 14.11.2018 को व्यापक स्तर पर रैली आयोजित की जानी है। यह विशेष रूप से जानना जरूरी है कि 02.11.2018 को सेक्रेटरी, टेलीकॉम के साथ संपन्न मीटिंग में 3rd पे रिवीजन के मुद्दे पर कोई खास प्रगति दृष्टिगत नही हुई थी। इस संबंध में सभी लीडर्स और कॉमरेड्स से अनुरोध है कि वें इस बात को नोट करें कि AUAB द्वारा पूर्व में सेक्रेटरी,टेलीकॉम को यह सूचित कर दिया गया है कि 30.11.2018 तक हमारी मांगों का निराकरण न होने की स्थिति में हड़ताल की जाएगी। अतः सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स 14.11.2018 की रैली में सभी नॉन एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव कर्मियों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु हर संभव प्रयास करें। यह भी अनुरोध है कि हमारी मांगों, विशेष रूप से 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन, सरकार की निजी समर्थक नीतियां व बीएसएनएल का वित्तीय उन्नयन आदि , की ओर आम जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए रैली में अधिक से अधिक संख्या में बैनर्स और फ्लेक्स बोर्ड्स का समावेश हो।