logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

AUAB रिटायरमेंट की आयुसीमा 60 से 58 किए जाना स्वीकार नही करेगा- 3rd पे रिवीजन के सेटलमेंट हेतु भी AUAB पुरजोर संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध...

DoT द्वारा 19.12.2018 को CMD BSNL को संबोधित करते हुए लिखा हुआ पत्र सोशल मीडिया में व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है। उक्त पत्र में लिखा गया है कि वेज रिवीजन पर होने वाले अतिरिक्त खर्च को मैनेज करने के लिए BSNL द्वारा प्रस्तुत जस्टिफिकेशन स्वीकार्य योग्य नही है। साथ ही, इस पत्र के माध्यम से हमें यह भी ज्ञात हुआ है कि BSNL मैनेजमेंट का रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से घटा कर 58 साल करने का भी प्रस्ताव है। इस संबंध में हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि रिटायरमेंट की आयु सीमा 60 से 58 करने के प्रस्ताव को AUAB कभी भी स्वीकार नही करेगा। AUAB, बीएसएनएल मैनेजमेंट/ डॉट के VRS/CRS लागू करने के हर प्रयास का दृढ़ता के साथ प्रतिकार करेगा। इसके अलावा वेज रिवीजन के संबंध में BSNL की आर्थिक स्थिति को ले कर DoTके आकलन से AUAB सहमत नही है। वेज रिवीजन के निराकरण के लिए  AUAB पुरजोर तरीके से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. letter from DoT.pdf

सीनियर TOAs का 7100 स्केल से 6550 स्केल पर डाउनग्रेडेशन- BSNLEU ने कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा शीघ्र पत्र जारी करने की मांग की

BSNLEU द्वारा सीनियर TOAs के 7100 स्केल से 6550 स्केल पर डाउनग्रेडेशन प्रकरण के संबंध में गंभीरता के साथ कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में CMD BSNL और तत्पश्चात कॉर्पोरेट ऑफिस के अन्य अफसरों से चर्चाएं की गई है। इन चर्चाओं के परिणामस्वरूप प्रभावित कर्मचारियों को एक और ऑप्शन का मौका दिए जाने हेतु पत्र जारी करने के लिए कॉर्पोरेट ऑफिस सहमत हुआ है। किन्तु अभी तक यह पत्र कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा जारी नही किया गया है। इस संबंध में कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने सौरभ त्यागी, Sr.GM(Estt.) से पुनः चर्चा की। Sr.GM(Estt.) शीघ्र ही यह पत्र जारी करने हेतु सहमत हुए हैं।

AUAB ने CMD BSNL को चर्चा का ब्यौरा (रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन) जारी नही किए जाने पर पुनः पत्र लिखा

02.12.2018 को CMD BSNL और AUAB के बीच SAB को ले कर चर्चाएं हुई थी। चर्चाओं के दौरान CMD BSNL द्वारा बीएसएनएल के डायरेक्ट रिक्रूट कर्मियों के पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन में बीएसएनएल मैनेजमेंट द्वारा मार्च 2019 तक 3% की वृद्धि किए जाने और शेष भाग की वृद्धि अगली किश्त के रूप में किए जाने बाबद आश्वासित किया था। किंतु इस आश्वासन को ले कर CMD BSNL को लगातार अनुरोध करने के बावजूद अभी तक कॉर्पोरेट ऑफिस ने " रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन " जारी नही किया है। अतः, AUAB ने CMD BSNL को " रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन " तत्काल प्रभाव से जारी करने की मांग करते हुए पुनः पत्र लिखा है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. settlement of superannuation benefits.pdf

जिला सचिवों से पुनः अनुरोध

03.12.2018 को AUAB और माननीय संचार राज्य मंत्री के बीच हुए सेटलमेंट बाबद कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी देने के लिए 26 से 29 दिसंबर 2018 की अवधि में संयुक्त साधारण सभाएं आयोजित करें...

AUAB  द्वारा 03.12.2018 को AUAB और माननीय संचार राज्य मंत्री के बीच हुए सेटलमेंट बाबद कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी देने के लिए  संयुक्त साधारण सभा 26 से 29 दिसंबर 2018 की अवधि में आयोजित करने का आव्हान किया जा चुका है। AUAB द्वारा पूर्ण विवरण के साथ एक सर्क्युलर भी जारी किया जा चुका है। सर्क्युलर का हिंदी अनुवाद साइट पर उपलब्ध है। (कृपया डाऊनलोड करें।) इस सर्क्युलर मे उल्लेखित तथ्यों को   संयुक्त आम सभाओं के माध्यम से आम सदस्यों के संज्ञान में लावें।  BSNLEU के सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज से अनुरोध है कि वें AUAB के अन्य घटकों से संपर्क कर संयुक्त सभाएं सफलता पूर्वक आयोजित करने हेतु पहल करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. hindi circular.pdf

संस्थागत तंत्र (Institutional Mechanism) की स्थापना बाबद AUAB का सेक्रेटरी, टेलीकॉम को पत्र

03.12.2018 को माननीय संचार राज्य राज्य मंत्री से हुई मीटिंग के दौरान DOT, BSNL और AUAB के बीच आपसी विमर्श हेतु संस्थागत तंत्र (Institutional Mechanism) स्थापित करने के निर्देश माननीय मंत्री महोदय द्वारा दिए गए थे। प्राप्त जानकारी अनुसार इस पर कार्यवाही तो हुई है। किंतु इसमें AUAB के एक मात्र प्रतिनिधि को शामिल किया गया है और इसके प्रमुख भी एडिशनल सेक्रेटरी स्तर के नही है। अतः AUAB ने सेक्रेटरी, टेलीकॉम को पत्र लिख कर मांग की है कि 1.75 लाख कर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाली AUAB से कम से कम 4 प्रतिनिधि शामिल किए जाएं और  संस्थागत तंत्र के प्रमुख  एडिशनल सेक्रेटरी (टेलीकॉम) हो।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. AUAB letter to Secretary Telecom.pdf

AUAB द्वारा सेक्रेटरी, टेलीकॉम को पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन के मुद्दे पर पत्र

ज्ञातव्य है कि 03.12.2018 को माननीय संचार राज्य मंत्री से हुई चर्चाओं में बीएसएनएल द्वारा पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन का भुगतान वास्तविक वेतन पर करने की सहमति बनी थी। इस मुद्दे पर निरंतर कार्यवाही जारी है। चर्चाओं के पश्चात बेहद सकारात्मक अनुशंसाओं के साथ डॉट द्वारा प्रकरण वित्त मंत्रालय को भेजा गया था। प्रकरण में डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की ओर से कुछ क्वेरीज की गई है। इन क्वेरीज का तुरंत जवाब देने हेतु AUAB की ओर से सेक्रेटरी, टेलीकॉम को पत्र दिया गया है। पत्र में 01.01.2007 से अभी तक इस मद में बीएसएनएल द्वारा अधिक भुगतान किए गए लगभग रु 2200/- करोड़ के रिफंड की भी मांग की गई है।

हम सभी साथियों को बताना चाहेंगे कि AUAB प्रत्येक मुद्दे के शीघ्र निराकरण हेतु सचेत है और सक्रिय भी।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. letter to Secretary Telecom.pdf

बीएसएनएल कर्मी 8 और 9 जनवरी 2019 की दो दिवसीय आम हड़ताल में शामिल होंगे... BSNLEU, NFTE, BSNL MS और TEPU द्वारा हड़ताल का नोटिस जारी...

बीएसएनएल कर्मी 8 और 9 जनवरी 2019 को सभी केंद्रीय श्रम संगठनों के आव्हान पर होने जा रही दो दिवसीय आम हड़ताल में शामिल होंगे। ये हड़ताल 18000/- न्यूनतम वेजेस, मंहगाई पर रोक, श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधनों पर रोक, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों के साथ साथ सरकार की कॉर्पोरेट समर्थक और कर्मचारी विरोधी, पीएसयू विरोधी नीतियों के विरोध में हो रही है।

साथियों, निरंतर रूप से किए जा रहे ऐसे संघर्षों में हमारी सहभागिता से ही अब तक बीएसएनएल का अस्तित्व एक पीएसयू के रूप में बरकरार है। अभी तक हो चुकी सभी 17 आम हड़तालों में हम शामिल हुए हैं। इस बार भी बीएसएनएल कर्मी इस दो दिवसीय हड़ताल में शामिल होंगे।

हड़ताल हेतु BSNLEU, NFTE, BSNL MS और TEPU की ओरसे संयुक्त नोटिस दे दिया गया है।

हड़ताल की सफलता के लिए सभी जिला सचिव, शाखा सचिव अपने प्रयासों में गति लावें, यह अनुरोध है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. strike notice.pdf

वर्किंग क्लास की एकता की सुदृढ़ता के लिए मैसुरु ऑल इंडिया कांफ्रेंस में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय

मैसुरु ऑल इंडिया कांफ्रेंस में वर्किंग क्लास की एकता को सुदृढ़ बनाने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। यह एक ऐसा वक़्त है जब वेज रिवीजन, पेंशन रिवीजन के निराकरण के लिए और सरकार के हमलों से बीएसएनएल की रक्षा के लिए व्यापक एकता की जरूरत है। बीएसएनएल का रिवाइवल हमारे लिए एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है। एकता के बगैर हम यह सब कुछ हासिल नही कर सकते। यह छोटे छोटे मुद्दों पर आपस में लड़ने का समय नही है। यह वक़्त, कौन बड़ा है और कौन छोटा, यह परीक्षण करने का भी नही है। विशेष रूप से, दोनों ही मान्यता प्राप्त यूनियनों- BSNLEU और NFTE की एकता, समय की मांग है। इस पर मैसुरु ऑल इंडिया कांफ्रेंस में गहन रूप से चिंतन हुआ। अंत में, कांफ्रेंस में एकता की सुदृढ़ता के लिए मान्यता के नियमों में सुधार का निर्णय लिया गया। नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के मान्यता नियमों के अनुसार प्रथम यूनियन को 50% या अधिक मत प्राप्त होने की स्थिति में दूसरी यूनियन को मान्यता नही मिलेगी। मैसुरु ऑल इंडिया कांफ्रेंस में सर्वानुमति से  इस नियम को हटाने की मांग के साथ प्रस्ताव पारित किया गया। हमें उम्मीद है कि इससे बीएसएनएल की दो प्रमुख यूनियनों BSNLEU और NFTE के बीच अधिक सामंजस्य(कोआर्डिनेशन) और समझ (अंडरस्टैंडिंग)का मार्ग प्रशस्त होगा।

9वीं ऑल इंडिया कांफ्रेंस उत्साह पूर्ण माहौल में सर्वानुमति से हुए चुनावों के साथ सम्पन्न

9वीं ऑल इंडिया कांफ्रेंस उत्साह पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई, सर्वानुमति से चुनाव हुए। कॉम अनिमेष मित्रा, कॉम पी.अभिमन्यु, कॉम स्वपन चक्रवर्ती, कॉम गाकुल बोराह  क्रमशः अध्यक्ष, महासचिव, उप महासचिव व कोषाध्यक्ष चुने गए। कांफ्रेंस में वेज रिवीजन का निराकरण और बीएसएनएल का रिवाइवल सुनिश्चित करने हेतु आगामी रणनीति तय करने के लिए गहन चर्चा की गई। कर्मचारियों और कंपनी से सम्बद्ध विभिन्न मुद्दों को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। कर्नाटक सर्किल यूनियन और मैसुरु डिस्ट्रिक्ट यूनियन को कांफ्रेंस के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए दिली बधाई।

कॉम प्रकाश शर्मा, सर्किल सेक्रेटरी सीएचक्यू की टीम में शामिल... सह महासचिव (एजीएस) के रूप में चयन

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल के सर्किल सेक्रेटरी, कॉमरेड प्रकाश शर्मा "असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी " के रूप में सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी  (राष्ट्रीय कार्यकारिणी) में शामिल किए गए। कई वर्षों के अंतराल पश्चात मध्यप्रदेश परिमंडल को "सह महासचिव" का पद प्राप्त होने से परिमंडल की सम्पूर्ण टीम गौरवान्वित हुई है। कॉम प्रकाश शर्मा का सीएचक्यू में एजीएस के रूप में चयन टीम मध्यप्रदेश की क्षमता, कार्यकुशलता और समर्पित कार्यशैली का सम्मान है। इस सम्मान के लिए हम सीएचक्यू और विशेष रूप से हमारे महासचिव कॉम पी अभिमन्यु के आभारी हैं।

बधाई कॉम प्रकाश शर्मा...

शुक्रिया कॉम पी अभिमन्यु...

फ़्लैश न्यूज़

कॉम पी.अभिमन्यु पुनः महासचिव बने और कॉम प्रकाश शर्मा, सह महासचिव

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन की 9वीं ऑल इंडिया कांफ्रेंस में 

कॉम पी अभिमन्यु, जनरल सेक्रेटरी, 

कॉम अनिमेष मित्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, 

कॉम स्वपन चक्रबोर्ति, उप महासचिव,

कॉम गाकुल बोहरा, कोषाध्यक्ष और

कॉम प्रकाश शर्मा सर्वानुमति से असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी (AGS) बने।

परिमंडल की ओरसे बधाई !

डाऊनलोड कीजिए:

  1. office bearer list.pdf

मैसुरु में बीएसएनएल ईयू की 9वीं ऑल इंडिया कांफ्रेंस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन

मैसुरु में बीएसएनएल ईयू की 9वीं ऑल इंडिया कांफ्रेंस के अवसर पर बीएसएनएल के रिवाइवल पर सफल सेमिनार आयोजित किया गया।

सेमिनार की चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए।

9वीं ऑल इंडिया कांफ्रेंस की उत्साह पूर्ण शुरुआत

बीएसएनएल ईयू की 9वीं ऑल इंडिया कांफ्रेंस की कॉम तपन सेन, महासचिव, सीटू के उद्बोधन के साथ उत्साहपूर्ण शुरुआत हुई। कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव ने स्वागत उद्बोधन दिया। कॉम बलबीर सिंह , राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अध्यक्षता की। कॉम सी के गुंडान्ना, महासचिव, स्वागत समिति ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कॉम वी ए एन नंबूदरीजी सहित कई लीडर्स मौजूद थे। कॉम तपन सेन ने सरकार की जन विरोधी, कर्मचारी विरोधी, कॉरपोरेट समर्थक नीतियों के विरोध में 8 और 9 जनवरी 2019 को होने वाली आम हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया।

डाऊनलोड कीजिए

प्री ऑल इंडिया कांफ्रेंस सीईसी मीटिंग

बीएसएनएल ईयू की 9वीं ऑल इंडिया कांफ्रेंस के पूर्व 16.12.2018 को मैसुरु में सीईसी मीटिंग सम्पन्न हुई। मध्यप्रदेश परिमंडल के सर्किल सेक्रेटरी कॉम प्रकाश शर्मा व सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉम जगदीश सिंह शामिल हुए।  विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया। कॉम प्रकाश शर्मा मिनट्स कमिटी में शामिल किए गए।

माननीय महासचिव द्वारा प्रस्तुत 74 पृष्ठ की रिपोर्ट का वाचन किया गया।  एकाउंट्स का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया। सर्वानुमति से अनुमोदन किया गया।

मध्यप्रदेश परिमंडल की हमारी टीम द्वारा परिमंडल में किए गए कार्यों और कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा माननीय जीएस की रिपोर्ट में है। 4 पूर्ण बड़े पैराग्राफ में और 6 जगह सराहना के रूप में एमपी सर्किल का उल्लेख है।

इस हेतु हमारे सभी लीडर्स व सहयोगी बधाई व धन्यवाद के पात्र हैं। सामूहिक नेतृत्व व सहयोग के चलते ही सराहनीय कार्य होते हैं, और मध्यप्रदेश परिमंडल में हम सामूहिक नेतृत्व की अवधारणा के तहत ही कार्य कर रहे हैं

डाऊनलोड कीजिए:

  1. CEC meeting.pdf

नरसिंहपुर जिला अधिवेशन में कॉम बी एस रघुवंशी पुनः सर्वानुमति से जिला सचिव बने

नरसिंहपुर जिला अधिवेशन 01.12.2018 को गरिमापूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की शुरुआत में कॉम जगदीश सिंह, सीएचक्यू उपाध्यक्ष ने यूनियन ध्वज फहराया।  तत्पश्चात, सभी लीडर्स व सदस्यों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किए। प्रथम सत्र के पूर्वार्ध की शुरुआत की उद्घोषणा कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव ने की। कॉम बी एस रघुवंशी ने प्रतिवेदन का वाचन किया। उम्दा कंटेंट के साथ बने प्रतिवेदन कॉम सभी उपस्थितों ने एक स्वर में पारित किया। एकाउंट्स का लेखा जोखा भी पारित किया गया। इस सत्र में सहायक परिमंडल सचिव कॉम योगेश शर्मा , कॉम लखन पटेल व परिमंडल अंकेक्षक कॉम एस एन एस चौहान ने सारगर्भित किन्तु ओजस्वी उद्बोधन दिया।

तत्पश्चात ओपन सेशन व सेमिनार का उद्घाटन प्रमुख वक्ता कॉम प्रकाश शर्मा, सीएस एवं मुख्य अतिथि श्री अरविंद सिंह राजपूत, महाप्रबंधक झोनल द्वारा किया गया। अध्यक्षता कॉम प्रह्लाद पटेल ने की। सेमिनार में "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमारी एकता व संयुक्त संघर्ष की महत्ता" विषय पर प्रमुख वक्ता कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव,  मुख्य अतिथि श्री अरविंद सिंह राजपूत, महाप्रबंधक झोनल जबलपुर,विशिष्ट अतिथि श्री सुशील कुमार गुप्ता , टी डी एम नरसिंहपुर, सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉम जगदीश सिंह , उप महाप्रबंधक झोनल जबलपुर श्री कुलदीप पौराणिक ने अपने विचार रखे। शुरुआत में बेहद सहज किन्तु प्रभावी शैली में कॉम बी एस रघुवंशी, जिला सचिव ने विषय प्रवर्तन किया। मुख्य अतिथि श्री अरविंद सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उपलब्ध संसाधनों के साथ बीएसएनएल के रिवाइवल हेतु कर्मचारियों का आव्हान किया। उन्होंने कॉम बी एस रघुवंशी के नेतृत्व में टीम नरसिंहपुर की सकारात्मक कार्यशैली की सराहना भी की। अपने ओजस्वी व प्रभावी वक्तव्य में कॉम प्रकाश शर्मा ने वेज रिवीजन, 4जी स्पेक्ट्रम, पेंशन रिवीजन, वास्तविक मूल वेतन अनुसार पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन का भुगतान, सेकंड पीआरसी के शेष मुद्दे, सब्सिडियरी टॉवर कंपनी सहित सरकार की कर्मचारी विरोधी, किसान विरोधी, पीएसयू विरोधी नीतियों पर अपने विचार रखे एवं 03 दिसम्बर 2018 से होने वाली अनिश्चितकालीन  हड़ताल व 8 एवं 9 जनवरी 2019 की आम हड़ताल को सफल बनाने की पुरजोर अपील की। कार्यक्रम का बेहद प्रभावी संचालन ख्यात कवि श्री नारायण श्रीवास्तवजी ने किया।

जिला अधिवेशन में जिला सचिव कॉम बी एल वट्टी, सिवनी, कॉम प्रकाश  मेहकारकर, छिंदवाडा, कॉम एच एल बनोधे, बालाघाट, कॉम राघवेंद्र अरजरिया, जबलपुर, कॉम जगदीश सेन, मंडला, वरिष्ठ कॉम दावन्दे, कॉम शिवकुमार यादव, कॉम राजेन्द्र सिंघवी अपने साथियों के साथ उपस्थित थे। नरसिंहपुर के जिला अध्यक्ष कॉम प्रहलाद सिंह पटेल व जिला सचिव , नरसिंहपुर कॉम बी एस रघुवंशी ने सभी का स्वागत किया। शॉल श्रीफल से अतिथियों को सम्मानित करने के साथ ही सभी को स्मृति स्वरूप भेंट भी दी गई। अधिवेशन में जिला सचिव कॉम बी एस रघुवंशी व स्वागत समिति के महासचिव कॉम शिवकुमार राय का परिमंडल सचिव ने स्वागत किया।

डेलिगेट सेशन में कॉम  संतोष सिंह राजपूत , शाखा सचिव नरसिंहपुर, देवेन्द्र कुमार चंदेल ,शाखा सचिव टी डी एम कार्यालय, हरिराम कौरव शाखा सचिव , गाडरवारा, भैरोप्रसाद मालवीय , शाखा सचिव करेली,तेजवल सिह राजपूत, शाखा सचिव गोटेगाॅव ने भी अपनी बात रखी। अधिवेशन में AIBDPA के जिला सचिव कॉम ए एच खान,कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के जिला सचिव कॉम मानसिह विश्वकर्मा, फाउंडर मेम्बर कॉम ओपी दीक्षित, कॉम टी एस ठाकुर भी सम्मिलित हुए । स्वागत समिति के महासचिव कामरेड शिवकुमार राय,एवं टीम नरसिंहपुर के कॉम सतीश चंद नेमा,श्याम सिंह राजपूत, रामदर्शन श्रीवास्तव, धनसिह राजपूत,तरूण कुमार वर्मा,जानकी विश्वकर्मा, भागचंद बाथरे,सुरेंद्र पटेल, अरविंद खरे,प्रकाश श्रीवास्तव, बैनी प्रसाद मालवीय,  सुषमा गुप्ता, ममता विश्वकर्मा, यशोदा सोनी,संगीता चौबे,कामिनी राजपूत सहित अनेक साथी शामिल हुए। अन्य यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए।  

अधिवेशन के समापन के पूर्व परिमंडल सचिव द्वारा नॉमिनेटेड चुनाव अधिकारी कॉम लखन पटेल द्वारा नई कार्यकारिणी की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई। निर्विरोध रूप से जिला अध्यक्ष कॉम प्रहलाद सिह पटेल , जिला सचिव कॉम बी एस रघुवंशी व जिला कोषाध्यक्ष कॉम शिवकुमार राय के साथ नई कार्यकारिणी का चयन हुआ।

अद्भुत व गरिमापूर्ण नरसिंहपुर जिला अधिवेशन उत्कृष्ट सज्जा, प्रभावशाली उद्बोधन, अतिथियों का भावभीना सम्मान, सुस्वादु भोजन व अनुशासन बद्ध टीम नरसिंहपुर द्वारा की गई सु-व्यवस्था के लिए लंबे समय तक जेहन में रहेगा।

बधाई कॉम बी एस रघुवंशी !

बधाई टीम नरसिंहपुर !

अधिवेशन के समापन पश्चात झोनल मीटिंग भी सम्पन्न हुई।

अधिवेशन की चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन का 9वां अखिल भारतीय अधिवेशन मैसुरु में

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन का 9वां अखिल भारतीय अधिवेशन  मैसुरु में होने जा रहा है। चार दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ 17 दिसंबर 2018 को सीटू के महासचिव कॉम तपन सेन के उद्घाटन उद्बोधन के साथ शुरू होगा। समापन 20 दिसंबर 2018 को होगा। इस दौरान "रिवाइवल ऑफ बीएसएनएल"  विषय पर सेमिनार भी होगा। सेमिनार में श्री अनुपम श्रीवास्तव, सीएमडी बीएसएनएल, श्रीमती सुजाता तपन रे, डायरेक्टर ( एच आर ) व सहयोगी संगठनों के लीडर्स उपस्थित रहेंगे। कर्नाटक के सीएस व स्वागत समिति के महासचिव कॉम सी के गुण्डान्ना के नेतृत्व में व महासचिव कॉम पी. अभिमन्यु के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले गरिमामय अधिवेशन में बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश परिमंडल के कॉमरेड्स भी शामिल होंगे। हमारे परिमंडल से 8 महिला कॉमरेड्स भी ( इंदौर से 4, खरगोन से 1 व जबलपुर से 3) इस अधिवेशन में शिरकत करेंगी।

मध्यप्रदेश परिमंडल की ओरसे अधिवेशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं व अग्रिम बधाई।

परिमंडल से मैसुरु अधिवेशन में जा रहे सभी साथियों को सुरक्षित व सुखद यात्रा हेतु शुभकामनाएं।

AUAB द्वारा जारी सर्क्युलर न. 54 दिनांक 13.12.2018

AUAB द्वारा जारी सर्क्युलर में माननीय संचार राज्य मंत्री व सेक्रेटरी, टेलीकॉम के साथ 03.12.2018 को सम्पन्न मीटिंग में लिए गए निर्णय, हड़ताल वापसी की वजह आदि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया है।

जिला सचिव व परिमंडल पदाधिकारी इसका अध्ययन करें और परिपत्र में दर्शाए गए तथ्यों के आधार पर संयुक्त साधारण सभा (AUAB के सभी घटकों की) आयोजित कर सदस्यों को पूर्ण जानकारी से अवगत करावें। CHQ के निर्देश अनुसार संयुक्त साधारण सभा 26 दिसंबर 2018 से 29 दिसंबर 2018 के मध्य आयोजित की जावें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. HINDI CIRCULAR.pdf

रिलायंस जियो के हित में आदेश जारी करने के लिए TDSAT का TRAI के मुंह पर तमाचा

ट्राई (टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा रिलायंस जियो के पक्ष में झुकाव प्रदर्शित करने के लिए BSNLEU ट्राई को आरोपित करती रही है। कल TDSAT (टेलीकॉम डिस्प्यूट्स सेटलमेंट एंड एपीलेट ट्रिब्यूनल ) द्वारा जारी आदेश हमारे आरोपों की पुष्टि करते हैं। ट्राई ने रिलायंस जिओ द्वारा जारी प्रिडेटरी प्राइसिंग (लागत से कम मूल्य पर सेवाएं देना) पर रोक तो लगाई ही नही, रिलायंस जियो के हितार्थ नए नियम भी बना दिए। ट्राई द्वारा जारी नए नियम के अनुसार ऐसी कोई भी कंपनी जिसका मार्केट शेयर 30% से कम है, प्रिडेटरी प्राइसिंग लागू कर सकती है। इस तरह के आदेश ट्राई ने रिलायंस जियो को लाभान्वित करने के लिए ही जारी किए थे। किंतु अब, TDSAT ने इस आदेश को खारिज कर दिया है।

सीनियर TOAs के 7100 से 6550 पे स्केल में डाउनग्रेडेशन की समस्या का निराकरण- BSNL कॉर्पोरेट ऑफिस एक और ऑप्शन देने हेतु सहमत

BSNLEU द्वारा इस मुद्दे को लगातार BSNL मैनेजमेंट के साथ लिया जा रहा है। BSNLEU के साथ 10.07.2018 को हुई चर्चा के दौरान CMD BSNL  इस प्रकरण पर विचार हेतु सहमत हुए थे। उसके बाद कॉर्पोरेट ऑफिस में इस मुद्दे पर कई बार चर्चा की जाती रही। दिनांक 12.12.2018 को पुनः इस प्रकरण को ले कर कॉम पी. अभिमन्यु, जीएस द्वारा श्री सौरभ त्यागी, Snr GM (Estt) से चर्चा की गई। Snr GM (Estt) इस बात पर सहमत हुए कि कर्मचारियों को एक बार पुनः फ्रेश ऑप्शन देने का मौका दे कर इस मुद्दे का निराकरण किया जा सकता है। यह समस्या उन Snr TOAs से संबंधित है जिन्हें 2008- 2009 में OTBP के अंतर्गत पहला प्रमोशन दिया गया था। NEPP आदेश के पैरा 6.4 के अनुसार Snr TOAs को OTBP अंतर्गत दिया जा चुका प्रमोशन, NEPP के अंतर्गत पहला प्रमोशन माना जाएगा। इसके विकल्प स्वरूप, ऐसे कर्मचारी अगर चाहें तो OTBP अंतर्गत प्रमोशन को त्याग कर NEPP में जा सकते हैं। ऐसे प्रत्येक कर्मचारी को गणना कर यह देखना होगा कि उनके लिए कौनसा ऑप्शन देना लाभप्रद होगा। यदि पूर्व में किसी कर्मचारी ने गलत ऑप्शन दे दिया हो और उस ऑप्शन से उनका नुकसान हुआ हो, तो वें अब अपना ऑप्शन परिवर्तित कर सकते हैं। कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा नए ऑप्शन मांगे जाने पर इस समस्या का निदान हो जाएगा।

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा सर्कल्स को फण्ड का आवंटन नही- AUAB के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर CMD BSNL से चर्चा की

BSNL कॉर्पोरेट ऑफिस नकदी के संकट से जूझ रहा है। फलस्वरूप, सर्कल्स को विभिन्न भुगतान हेतु फंड्स की आपूर्ति नही हो रही है। कई सर्कल्स में बिजली बिल का भुगतान नही होने से बिजली काट दी गई है। अधिकांश सर्कल्स में कई महीनों से कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को वेजेस का भुगतान नही किया गया है। AUAB के प्रतिनिधियों ने 11.12.2018 को CMD BSNL के साथ हुई मीटिंग में इस मुद्दे को CMD BSNL के समक्ष रखते हुए पूछा कि इस समस्या का निदान आखिर कब तक होगा। इसके जवाब में CMD BSNL ने बताया कि BSNL मैनेजमेंट बैंक से लोन लेने हेतु DoT से अनुमति प्राप्त करने के लिए गंभीरता पूर्वक प्रयास कर रहा है और वें अनुमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। CMD BSNL ने यह भी कहा कि इस समस्या के शीघ्र निदान की पूर्ण संभावना है।

AUAB द्वारा सर्क्युलर जारी

AUAB की 11.12.2018 को सम्पन्न मीटिंग में लिए गए निर्णयों का समावेश करते हुए AUAB द्वारा परिपत्र जारी किया गया है। जिला सचिव कृपया संज्ञान लेवें। 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. auab hindi.pdf