logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन हेतु BSNLEU के सर्किल रिप्रेजेन्टेटिव्ज की सूची सीएचक्यू द्वारा कॉर्पोरेट ऑफिस को प्रेषित

8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन हेतु BSNLEU के सर्किल रिप्रेजेन्टेटिव्ज की सूची सीएचक्यू द्वारा कॉर्पोरेट ऑफिस को प्रेषित कर दी गई है। मध्यप्रदेश परिमंडल हेतु कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव का नॉमिनेशन मध्यप्रदेश के सर्किल रिप्रेजेन्टेटिव के रूप में सीएचक्यू द्वारा किया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Nomination of Circle Representatives of BSNLEU....pdf

8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन में गठबंधन(alliance) न करने की कॉर्पोरेट ऑफिस की सलाह

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा कल दिनांक 21.06.2019 को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि...

  1. ऐसे एसोसिएशन्स, जिनमें एग्जीक्यूटिव्ज सदस्य के रूप में शामिल हैं, नॉन एग्जीक्यूटिव्ज को किसी यूनियन विशेष को वोट देने के लिए प्रभावित न करें।
  2. ऐसे एसोसिएशन्स, जिनके सदस्य एग्जीक्यूटिव्ज हैं, मेम्बरशिप वेरिफिकेशन में शामिल यूनियन्स से गठबन्धन न करें।
  3. यूनियन्स अन्य यूनियन्स के साथ गठबंधन न करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Advices against formation of alliance in 8th membership verification.pdf

भारतीय रेलवे का निजीकरण

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा, अपने पूर्व कार्यकाल में, भारतीय रेलवे के निजीकरण हेतु आवश्यक जमीनी कार्यवाही की जा चुकी हैं। अब सत्ता प्राप्ति पश्चात अपनी दूसरी पारी में इस प्रक्रिया को तीव्र गति से पूर्ण किया जा रहा है। 100 दिनों की अवधि में सरकार ने कम से कम 2 निजी ट्रेन शुरू करने की योजना बनाई है। हम, CITU द्वारा सरकार की कोशिश के विरोध में जारी प्रेस विज्ञप्ति प्रस्तुत कर रहे हैं।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Stop Privatisation of Indian Railways.pdf

पुणे सीईसी में शिरकत हेतु स्पेशल सीएल प्रदान करने के लिए कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा पत्र जारी

पुणे सीईसी में शामिल होने के लिए डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज, सर्किल सेक्रेटरीज और सीएचक्यू ऑफिस बेयरर्स को  स्पेशल सीएल प्रदान करने के लिए कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. spl cl-BSNLEU0001.pdf

BSNLEU द्वारा BSNL की वर्तमान वित्तीय स्थिति पर प्रेस विज्ञप्ति जारी

BSNL मैनेजमेंट द्वारा DoT को 17 जून 2019 को लिखे गए पत्र पश्चात BSNL के भविष्य को लेकर नाना प्रकार की चर्चाएं हो रही है। कई भ्रामक आलेख भी मीडिया में परिलक्षित हो रहे हैं। 26 जून 2019 के इंडिया टुडे में प्रकाशित एक आलेख में BSNL के उपभोक्ताओं को अन्य ऑपरेटर्स से सेवाएं लेने का सुझाव तक दे डाला है। अतः, विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने के लिए BSNLEU द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। हिंदी में  अनुदित विज्ञप्ति भी प्रस्तुत है।

विज्ञप्ति में कॉम पी अभिमन्यु, जीएस द्वारा तथ्यात्मक स्थिति को प्रस्तुत किया गया है। 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. press statement hindi.pdf
  2. press statement dated 26.06.2019.pdf

सीएचक्यू द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देश... विस्तारित सीईसी मीटिंग, पुणे में दिनांक 29 से 31 जुलाई 2019 तक होगी- सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज कृपया नोट करें...

BSNLEU की विस्तारित सीईसी मीटिंग, पुणे में दिनांक 29 से 31 जुलाई 2019 तक होने जा रही है। यूनियन संविधान के प्रावधान अनुसार विस्तारित सीईसी मीटिंग में केवल सर्किल सेक्रेटरीज, सीएचक्यू ऑफिस बेयरर्स और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज को ही शामिल होने की पात्रता है। अन्य किसी को भी इस मीटिंग में शामिल होने की इजाज़त नही मिलेगी। अतः, सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज से अनुरोध है कि वें अपने साथ किसी अन्य साथी को विस्तारित सीईसी मीटिंग में लेकर न आवें। साथ ही, यदि विस्तारित सीईसी मीटिंग में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी का आना संभव न हो, तो डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी के स्थान पर केवल असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी को ही मीटिंग में शामिल होने के लिए अधिकृत किया जाए। सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज से अनुरोध है कि वें इसका पालन करें और सीएचक्यू एवं स्वागत समिति को सहयोग करें।

वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) की पूर्णता का सर्टिफिकेट जारी करने हेतु सर्किल ऑफिस के निर्देश... सर्किल कौंसिल में लिए गए निर्णय अनुसार पत्र जारी...

हमारे साथियों से उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) की अपूर्णता की सूचना अक्सर प्राप्त होती रहती है। फलस्वरूप, CR की अपूर्णता की वजह से कर्मचारियों के प्रमोशन आदि में दिक्कतें आती है। BSNLEU ने यह मुद्दा परिमंडल कौंसिल के एजेंडा में शामिल किया था। इस पर 28.05.2019 को सम्पन्न सर्किल कौंसिल की मीटिंग में चर्चा हुई। माननीय मुख्य प्रबंधक ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और कौंसिल में हुए निर्णय अनुसार सभी एसएसए प्रमुखों को नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों की CR 24.06.2019 तक पूर्ण करने व सभी नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों की CR की पूर्णता बाबद  सर्टिफिकेट जारी करने हेतु पत्र लिख कर निर्देशित किया है।

ज्ञातव्य है कि अक्टूबर 2019 में नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों का NEPP के तहत तृतीय प्रमोशन होना है। जिला सचिवों से अनुरोध है कि पत्र में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाएं, जिससे कि CR की अपूर्णता की वजह से प्रमोशन प्रक्रिया बाधित न हो।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. eapar20062019_20190620.pdf

AUAB का सर्क्युलर हिंदी में

   

डाऊनलोड कीजिए:

  1. AUAB Circular Hindi.pdf

AUAB की 19 जून को मीटिंग सम्पन्न

AUAB की 19 जून 2019 को मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग में लिए गए निर्णयों से संबंधित सर्क्युलर सीएचक्यू द्वारा जारी कर दिया गया है। मीटिंग में हुई वार्ता का सार निम्नानुसार है।

वर्तमान में BSNL में जारी तीव्र वित्तीय संकट के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई। सभी सर्कल्स में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक कनेक्शन का डिसकनेक्ट होना, कॉन्ट्रैक्टर्स और वेंडर्स के बिल का भुगतान न होना और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को वेजेस का भुगतान न होने की वजह से सेवा की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। कॉर्पोरेट ऑफिस ने सभी कैपिटल एक्सपेंडिचर (CAPEX) पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे सेवाएं और ज्यादा प्रभावित होंगी और फलस्वरूप, कंपनी वर्तमान में जो भी आय अर्जित कर रही है उस पर भी प्रतिकूल प्रभाव होगा।  कर्मचारियों का वेज बिल प्रतिमाह रु 1300 करोड़ है और अन्य खर्च प्रतिमाह रु 900 करोड़ है। जबकि कंपनी की मासिक आमदनी मात्र रु 1200 करोड़ है।

विस्तार से चर्चा पश्चात निम्न निर्णय लिए गए।

  1. BSNL के वित्तीय रिवाइवल के लिए चर्चा हेतु शीघ्र मीटिंग की मांग करते हुए श्री रविशंकर प्रसाद, माननीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र लिखा जाए।
  2. CAPEX पर प्रतिबंध लगाने हेतु लिखे गए पत्र को शीघ्र वापस लेने की मांग के साथ BSNL मैनेजमेंट को पत्र लिखा जाए।
  3. मांग पत्र (चार्टर ऑफ डिमांड्स) में सभी वर्तमान (एग्जिस्टिंग) डिमांड्स प्रमुखता के साथ उल्लेखित की जाए। इसके साथ ही BSNL में व्याप्त वित्तीय संकट से निजात पाने हेतु तत्काल वित्तीय राहत और साथ ही BSNL के दीर्घ अवधि के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए वित्तीय सहायता के मुद्दे को भी प्रमुखता से लिया जाए। इन सब मुद्दों का समावेश करते हुए एक मांग पत्र माननीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री को दिया जाए।
  4. FR 17A के अंतर्गत ब्रेक इन सर्विस करने के मुद्दे के निराकरण की मांग को ले कर CMD BSNL से यथाशीघ्र मीटिंग ली जाए।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. AUAB Circular 20.06.2019 (1).pdf

माननीय संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री को AUAB द्वारा पत्र

AUAB की 19.06.2019 को सम्पन्न मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार BSNL के रिवाइवल के मुद्दे पर चर्चा करने हेतु मीटिंग का अनुरोध करते हुए माननीय संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद को AUAB द्वारा पत्र लिखा गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. AUAB rquesting to grant a meeting..pdf

BSNLEU की एक्सटेंडेड सीईसी मीटिंग पुणे में दिनांक 29 जुलाई से 31जुलाई 2019 तक होगी...मध्यप्रदेश परिमंडल के सभी जिला सचिव शीघ्र रिजर्वेशन करावें

कल नई दिल्ली में सम्पन्न ऑल इंडिया सेन्टर की मीटिंग में यूनियन की एक्सटेंडेड सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग पुणे में दिनांक 29 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक  आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। सर्किल सेक्रेटरीज और सेंट्रल ऑफिस बेयरर्स के अलावा सभी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज भी इस एक्सटेंडेड सीईसी में शामिल होंवे। उन्हें स्पेशल कैज्युअल लीव की पात्रता रहेगी। चूंकि यह एक्सटेंडेड सीईसी मीटिंग ऐसे समय पर आयोजित की जा रही है जब BSNL के अस्तित्व को ही चुनौती दी जा रही है, सर्किल सेक्रेटरीज से अनुरोध है कि वें अपने सर्किल से सभी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज को पुणे एक्सटेंडेड सीईसी में लाने हेतु विशेष चिंता के साथ प्रयास करें। किसी भी स्थिति में जिला सचिवों की अनुपस्थिति न रहे। सभी कॉमरेड्स से अनुरोध है कि वें इस निर्णय अनुसार शीघ्र कार्यवाही करें। डेलिगेट फीस रु 800/- रखी गई है। सर्किल सेक्रेटरीज से अनुरोध है कि वें सभी जिला सचिवों का टिकट शीघ्र बुक हो, यह सुनिश्चित करें। आओ, हम पुणे एक्सटेंडेड सीईसी मीटिंग को जबरदस्त रूप से सफल बनाएं।

मध्यप्रदेश परिमंडल के सभी जिला सचिवों से निवेदन है कि वें पुणे सीईसी हेतु शीघ्र रिजर्वेशन करावें व परिमंडल सचिव को सूचित करें।

BSNLEU जिंदाबाद

कर्मचारी एकता जिंदाबाद

इंकलाब जिंदाबाद

कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी नही करें- वेज एरियर्स के भुगतान के लिए फण्ड जारी करें- BSNLEU का डायरेक्टर (फाइनेंस) से अनुरोध

कॉम पी अभिमन्यु, GS और कॉम स्वपन चक्रबोर्ति, Dy. GS, ने आज श्री एस के गुप्ता, डायरेक्टर (फाइनेंस) से मुलाकात कर निम्न मुद्दों पर चर्चा की:-

  1. कॉर्पोरेट ऑफिस का वह पत्र जिसमें सर्कल्स को कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की संख्या कम करने हेतु निर्देशित किया गया है।
  2. महीनों से कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को वेजेस का भुगतान नही होना।

प्रतिनिधियों ने कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के वेजेस एरियर्स के भुगतान हेतु यथाशीघ्र फण्ड आवंटन की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी से मेंटेनेंस कार्य बुरी तरह से प्रभावित होगा। इसके प्रत्युत्तर में डायरेक्टर (फाइनेंस) ने कहा कि BSNL की वित्तीय स्थिति बेहद क्षीण है और फंड्स की उपलब्धता अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की वित्तीय हालात की वजह से ही उन्हें कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की संख्या में कटौती करने का अप्रिय निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ा है, क्योंकि इसके अलावा और कोई पर्याय नही था। फिर भी, प्रतिनिधियों ने डायरेक्टर (फाइनेंस) से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया।

DR एम्प्लॉईज के लिए सुपरएन्युएशन बेनिफिट्स में मैनेजमेंट के कॉन्ट्रिब्यूशन की वृद्धि हेतु दिए गए मैनेजमेंट के आश्वासन के क्रियान्वयन हेतु AUAB ने CMD BSNL को लिखा

03.12.2018 से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल की पृष्ठभूमि में CMD BSNL और AUAB के बीच 02.12.2018 को चर्चा हुई थी। चर्चा के दौरान CMD BSNL ने डायरेक्ट रिक्रूट एम्प्लॉईज के सुपरएन्युएशन बेनिफिट्स में मैनेजमेंट के कॉन्ट्रिब्यूशन की वृद्धि हेतु सहमति दी थी। यह तय हुआ था कि 3% कॉन्ट्रिब्यूशन वित्तीय वर्ष के अंत तक और शेष रहे हिस्से की वृद्धि आगामी वित्तीय वर्ष में की जाएगी। किन्तु यह वादा अभी तक पूर्ण नही हो सका है। इसीलिए AUAB ने CMD BSNL को उनके द्वारा दिए गए आश्वासन को पूर्ण करने की मांग करते हुए पत्र लिखा है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. AUAB -UA.91.pdf

माननीय संचार मंत्री को लिखे गए पत्र का हिंदी अनुवाद

माननीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसादजी को BSNL और BSNL कर्मियों से जुड़े मुद्दों को लेकर BSNLEU के महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने पत्र लिखा है। इस पत्र में कॉम अभिमन्युजी ने बीएसएनएल के रिवाइवल, मोनेटाइजेशन, 3rd पे रिवीजन, पेंशन रिवीजन, पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन, 4G स्पेक्ट्रम आवंटन आदि महत्वपूर्ण मुद्दों का अपने पत्र में समावेश करते हुए माननीय मंत्रीजी का ध्यान आकर्षित किया है। सदस्यों की सुविधा के लिए पत्र का हिंदी अनुवाद प्रस्तुत है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Hindi Letter.pdf

BSNLEU ने BSNL और BSNL कर्मियों के महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए माननीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसादजी को पत्र लिखा

BSNL के रिवाइवल को लेकर श्री रविशंकर प्रसाद, माननीय  संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा दिए गए बयान से उन सभी के मस्तिष्क में आशा की एक किरण निर्मित हुई है जो BSNL का रिवाइवल होते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि BSNL और MTNL की सुदृढ़ता राष्ट्रहित में जरूरी है। माननीय मंत्री महोदय के इस वक्तव्य का स्वागत करते हुए  BSNLEU ने BSNL और BSNL कर्मियों के महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए माननीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसादजी को पत्र लिखा है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Crucial issues related to the revivial of BSNL.reg.pdf

दी पार्लियामेंट्री कमिटी ऑन पब्लिक अंडरटेकिंग्ज ने BSNL और MTNL के महत्व को रेखांकित किया

16वीं लोकसभा की पार्लियामेंट्री कमिटी ऑन पब्लिक अंडरटेकिंग्ज की रिपोर्ट DPE द्वारा जारी कर दी गई है। रिपोर्ट राज्यसभा और लोकसभा में 20.12.2018 को प्रस्तुत की गई थी। रिपोर्ट स्पष्ट रूप से यह दर्शाती है कि BSNL और MTNL रणनीतिक PSUs है। रिपोर्ट में खासतौर से इस बात का उल्लेख है कि मोबाइल सेगमेंट में BSNL का 2002 में प्रवेश हुआ था और इसकी टैरिफ कम करने और उपभोक्ताओं के हित में मार्किट फोर्सेस को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि BSNL और MTNL कलह और संघर्षपूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा से जुड़ी जरूरतों को भी पूर्ण करते हैं। निःसंदेह, इस रिपोर्ट से BSNL के शीघ्र रिवाइवल  के लिए सरकार के हस्तक्षेप की मांग हेतु हमारे द्वारा किए जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Excerpts from the Report.....1.pdf

BSNLEU ने आगामी टेलीकॉम टेक्नीशियन LICE में शामिल होने वाले आंतरिक उम्मीदवारों से परीक्षा शुल्क न लेने की मांग करते हुए CMD BSNL को पत्र लिखा

कॉर्पोरेट ऑफिस ने आगामी टेलीकॉम टेक्नीशियन LICE में शामिल होने वाले आंतरिक उम्मीदवारों से परीक्षा शुल्क लेने का निर्णय लिया है। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों से रु 500/- और SC/ST उम्मीदवारों से रु 250/- फीस निर्धारित की गई है। BSNLEU ने आंतरिक उम्मीदवारों से इस तरह फीस वसूली का विरोध किया है और CMD BSNL को इस संबंध में पत्र लिखा है। 2017 में सम्पन्न परीक्षा में भी प्रबंधन ने सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों से रु 750/- और SC/ST उम्मीदवारों से रु 500/- फीस लेने का निर्णय लिया था। किन्तु BSNLEU के विरोध की वजह से यह निर्णय वापस ले लिया गया था।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. letter to CMD....pdf

श्री रवि शंकर प्रसाद एक बार पुनः संचार मंत्री बने

श्री रवि शंकर प्रसाद, एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता और मंजे हुए राजनेता, ने एक बार पुनः माननीय संचार मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है। श्री मनोज सिन्हा के पदभार ग्रहण करने तक, 2014 से संचार का यह पद उनके पास पूर्व में भी था। श्री रवि शंकर प्रसाद,कॉल ड्राप के मुद्दे पर निजी कंपनियों को आड़े हाथों लेने का साहस प्रदर्शित करने वाले प्रथम संचार मंत्री थे। सत्ताधारी बीजेपी के वरिष्ठ लीडर होने के नाते श्री रवि शंकर प्रसाद, अपने निर्णयों का निर्भीकता पूर्वक क्रियान्वयन करने के लिए जाने जाते हैं। हमें उम्मीद है कि माननीय मंत्री महोदय बीएसएनएल के रिवाइवल के प्रकरण में DoT में बैठे नौकरशाहों द्वारा निर्मित अवरोधों को दूर करने में सफल होंगे। BSNLEU, श्री रवि शंकर प्रसाद का अभिनंदन करते हुए आश्वासित करती है कि बीएसएनएल के रिवाइवल हेतु वह पूर्णरूपेण सहयोग करेगी।

8वां मेम्बरशिप वेरिफिकेशन 16 सितंबर 2019 को... प्रक्रिया प्रारंभ

नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों की यूनियन्स को मान्यता प्रदत्त करने हेतु 8वां मेम्बरशिप वेरिफिकेशन 16 सितंबर 2019 को होगा। इस हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। वेरिफिकेशन सम्पन्न कराने के लिए कॉर्पोरेट ऑफिस में GM (Rectt) श्रीमती समिथा लूथरा को चीफ रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। 8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन हेतु अधिसूचना 03.06.2019 को जारी होगी। मतगणना 18.09.2019 को हो कर उसी दिन परिणाम घोषित होंगे।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. CRO-8MV0001.pdf

कॉम अनवर बेग, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष का इंतकाल

बीएसएनएल ईयू, सर्किल ऑफिस, भोपाल के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष साथी अनवर बेग जी का आज सुबह इंतकाल हो गया है। उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान बीएसएनएल ईयू की सुदृढ़ता के लिए समर्पित रूप से कार्य किया है। बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंडल की ओरसे कॉम बेग को विनम्र श्रद्धांजलि।