logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

7 वां मेंबरशिप वेरिफिकेशन

सभी यूनियन्स एवं प्रबंधन के बीच आज संपन्न मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि 7 वां सदस्यता सत्यापन 26.4.2016  को होगा एवं परिणाम घोषित होंगे 28.4.2016 को...

हमारी टीम बीएसएनएलईयू पूर्ण उर्जा और उत्साह के साथ तैय्यार है... परिणाम इस बार भी हमारे पक्ष में होंगे और बेहतर भी। बीएसएनएलईयू जिंदाबाद...!

IDA के आदेश जारी

कार्पोरेट अॉफिस द्वारा 1.1.2016 से संशोधित IDA के आदेश जारी हुए। अब IDA बढ़ कर हुआ 112.4%। बधाई...!

डाऊनलोड कीजिए 1 2

स्वागतम् कॉ एच एस ठाकुर

हमारे वरिष्ठ परिमंडल उपाध्यक्ष कॉमरेड एच एस ठाकुर स्वदेश आगमन पश्चात पुन: यूनियन की संगठनात्मक गतिविधियों में नव उर्जा के साथ सक्रिय हो गए हैं। उन्होने भोपाल की सभी शाखाओं में सभी साथियों को साथ लेकर संपर्क अभियान शुरु किया है। परिमंडल यूनियन उनकी गतिशीलता से अभिभूत है।

शुक्रिया कॉमरेड...!

एस सी एस टी रिजर्वेशन का अननुपालन

एस सी एस टी रिजर्वेशन हेतु डीओपीएंडटी के आदेश के बीएसएनएल में अनुपालन हेतु बीएसएनएल ईयू सतत् प्रयासरत है । इस हेतु गठित कमिटी द्वारा तय सीमा में आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत न किए जाने पर हमारे सीएचक्यू ने रोष व्यक्त करते हुए डायरेक्टर (एच आर) को पत्र प्रेषित किया है।

डाऊनलोड कीजिए

मेडिकल सुविधाओं में सुधार... प्रथम मीटिंग

उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं में सुधार-सुझाव हेतु गठित कमिटी की 8.1.2016 को संपन्न प्रथम बैठक में प्रबंधन पक्ष के समक्ष कॉ पी अभिमन्यु, महासचिव, बीएसएनएलईयू ने सीजीएचएस दरें बेहद कम होने एवं बिल भुगतान में देरी होने से अच्छे हॉस्पिटल्स की बीएसएनएल से जुड़ने में अरुचि (एम्पेनलमेंट) की ओर ध्यान आकर्षित किया।

बीएसएनएल एमआरएस के तहत कम राशि के बिल स्वीकृत होने से कर्मचारियों द्वारा एक बड़ी राशि स्वयं की ओर से खर्च होने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होने बीएसएनएल एमआरएस  में सुधार हेतु सुझाव दिए जिस पर विस्तृत चर्चा पश्चात् निम्न निर्णय लिए गए।

1) अन्य पी एस यू , जैसे कोल इंडिया लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,भेल आदि में प्रचलित मेडिकल सुविधाओं का अध्ययन किया जाएगा।

2) मेडिक्लेम सिस्टम की बी एस एन एल में सार्थकता पर विचार किया जाएगा।

3) कॉर्पोरेट ऑफिस मेडिकल बिलों के त्वरित निपटान हेतु सभी सर्कल्स् को निर्देशित करेगा।

डाऊनलोड कीजिए

सीईसी नोटिफिकेशन

अहमदनगर मे 19, 20, 21 फरवरी को होने वाली एक्सटेंडेड सीईसी का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जिला सचिवों की उपस्थिति अनिवार्य है। यदि रिजर्वेशन ना करवाया हो तो शीघ्र करवा कर सूचित करें। सीएचक्यू के निर्देशानुसार केवल जिला सचिवों को ही अहमदनगर जाना है।

डाऊनलोड कीजिए

जीपीएफ भुगतान शीघ्र...

हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्यु जीपीएफ फंड हेतु सतत् प्रयासरत हैं। कारपोरेट अॉफिस के जीएम श्री वाय एन सिंग ने आज ही कॉ अभिमन्यु को सूचित किया है कि सभी सर्कल्स को 11.1.2016 तक फंड रीलिज किए जा रहे हैं।

दिसंबर में बना सिम सेल का रिकॉर्ड....

दिसंबर 2015 मे बीएसएनएल ने 17.5 लाख मोबाईल कनेक्शन की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। किसी एक माह मे पहली बार इतनी बडी़ संख्या मे सिम सेल हुई है जो कि निर्धारित लक्ष्य से 87.59% अधिक है। इसमे म.प्र. का 78258 सिम विक्रय का योगदान है। बधाई...! नि:संदेह यह सभी के सद्प्रयासों एवं परिश्रम का परिणाम है। फोरम के 100 दिवसीय मुस्कान के साथ सर्विस (SWAS) प्रोग्राम से बीएसएनएल के व्यवसाय मे और अधिक वृध्दि अवश्यंभावी है। इस वर्ष सभी साथियों मे बीएसएनएल के उन्नयन को लेकर अदम्य उत्साह परिलक्षित हो रहा है।

इस नव-उत्साह को बनाए रखिए!

कॉ बर्धन अमर रहे...

सीपीआई लीड़र कॉ ए बी बर्धन नही रहे। बीएसएनएल एम्पलॉईज यूनियन म.प्र. परिमंडल की कॉ बर्धन को विन्रम श्रध्दांजलि ।

बीएसएनएल को मिलेंगे रु 10000 करोड़

नव वर्ष पर आयोजित एक समारोह में हमारे सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तवजी ने बताया कि बीएसएनएल को रुपये 10000 करोड़ की राशि आयकर विभाग द्वारा वापिस की जाएगी। दरअसल बीएसएनएल के एकाउंट्स डीओटी द्वारा विगत 15 वर्षों से रीकंसाइल न किये जाने की वजह से आयकर विभाग द्वारा अधिक राशि काटी जा रही थी।

फोरम द्वारा अप्रैल में की गई हड़ताल के बाद डीओटी सचिव के साथ 1 मई 2015 को सम्पन्न बैठक में इस बाबद कार्यवाही करने हेतु कहा गया था। फलस्वरूप हमें यह राशि प्राप्त हो रही है, जिसकी प्रथम किश्त के रुप मे रूपए 891 करोड़ हमें शीघ्र मिलेंगे। बधाई...!

नव-वर्ष शुभम्

2016 हमारे लिए कई दृष्टिकोण से चुनौतियों से पूर्ण होगा। इऩ सभी चुनौतियों को सफलता में परिणित करने के लिए हम सभी साझा प्रयास करेंगे और सफल भी होंगे... विश्वास है मुझे ।

एक उमंग से परिपूर्ण और उल्लास से सराबोर नए वर्ष के लिए शुभ भावनाओं के साथ शुभकामनाएँ...

बीएसएनएल और बीएसएनएल ईयू की सुदृढ़ता के लिए प्रतिबध्द...

प्रकाश शर्मा           बी एस रघुवंशी परिमंडल सचिव      परिमंडल अध्यक्ष

SWAS... मुस्कुराहट के साथ सेवा

सभी एसएसए से शपथ समारोह की उत्साह जनक सूचनाएँ प्राप्त हुई है। हमारी टीम को बधाई... बीएसएनएल के व्यवसाय में वृध्दि के लिए इस जोश को बनाए रखें। हम बीएसएनएल के आर्थिक उन्नयन के लिए प्रतिबध्द है।  100 दिन  'मुस्कुराहट के साथ सेवा' कार्यक्रम अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण  सेवा प्रदत्त करने हेतु दिशा निर्देश फोरम के परिपत्र मे स्पष्ट है। फोरम के नेशनल संयोजक कॉ पी अभिमन्यु द्वारा जारी परिपत्र हमारी सीएचक्यू वेब साईट पर उपलब्ध है।

Inaugration of SWAS at Dewas M.P. on 30/12/2015

अनुकम्पा नियुक्ती

आदेश पुन: जारी हो गए हैं । सभी जिला सचिव हमारे नए साथियों को ज्वाईन करवाने मे पूर्ण सहयोग करें, यह निवेदन ।

डीपीसी... प्रमोशन

डीपीसी न होने से एनईपीपी अंतर्गत कर्मचारियों का अपग्रेडेशन नही हो पा रहा है। विशेष रुप से बडी संख्या में वाहन चालकों का प्रमोशन न होने से असंतोष व्याप्त है । परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने प्रबंधन से शीघ्र कार्यवाही हेतु चर्चा की है ।

SWAS... SERVICE WITH A SMILE

सर्विस विथ ए स्माइल ....100 दिनों के कार्यक्रम का शुभारंभ 30.12.2015 को 10 बजे एक साथ एस एस ए , सर्कल और कॉर्पोरेट ऑफिस में होगा। डिटेल हेतु सी एच क्यू वेबसाइट पर माननीय सी एम् डी का पत्र भी उप्लब्ध है। इसका प्रिंट आपके एस एस ए प्रमुख को आवश्यक हो तो देवें।

100 दिनों के इस कार्यक्रम का सुझाव फोरम ने ही दिया है।आपके एस एस ए प्रमुख से इस बाबद कहें। शुभारंभ एस एस ए हेड्स, माननीय    सी जी एम टी और सी एम डी करेंगे। सभी फोरम नेता भी उपस्थित रहेंगे। फोरम बीएसएनएल की वित्तीय मजबूती के लिए प्रतिबध्द है । इस प्रोग्राम को सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है ! कार्यक्रम का डिटेल्ड़ सर्क्यूलर सीएचक्यू वेबसाईट पर है ।

जिला सचिव ध्यान देवें...

राष्ट्रीय कार्य समिति बीएसएनएल ई यू की विस्तारित बैठक दिनांक 19 फरवरी 2016 से 21 फरवरी 2016 तक अहमद नगर महाराष्ट्र में होगी। राष्ट्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारी, परिमंडल सचिव,एवं जिला सचिव का शामिल होना अनिवार्य है। उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य प्रतिनिधियो को मीटिंग में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।अहमद नगर महाराष्ट्र पहुंचने के लिए पूना ( 100 km ) औरंगाबाद (110 km ) एवं मनमाड ( 120 km) से सड़क मार्ग से भी अहमद नगर (महाराष्ट्र)पहुँच सकते है।अहमद नगर जाने वाली ट्रेनों की सूचि सी एच क्यू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कृपया अभी से ही रिजर्वेशन करा लेवें , यह निवेदन।

प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव,बीएसएनएल ई यू, म प्र

रीवा प्रकरण

रीवा प्रकरण में मान.मुख्य महाप्रबंधक से लगातार संपर्क बना रहा।हमारे सहयोगी श्री अमित पांडेय,  टी टी ए के थ्योंथर स्थानातरण को लेकर चिंता से भी  मुख्य महाप्रबंधक को अवगत कराया गया ।सतत् प्रयासों के चलते एवं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने श्री अमित पांडेय के स्थान्तरण परिवर्तन की सहमति दी ।श्री अमित पांडेय, टी टी ए की परेशानी हमारी परेशानी थी और हमारे साथी को परेशानी से राहत दिलाना हमारी जिम्मेदारी । फोरम के प्रयासों से टीडीएम का स्थानांतरण भी हुआ और कॉ अमित के भी रीवा के आदेश हुए । अल्प समय में न्यायपू्र्ण निर्णयों  के लिए सीजीएमटी डॉ जी सी पांडेयजी को धन्यवाद । फोरम की एकता को सलाम।

अनुकम्पा नियुंक्तिया

बीएसएनएल एम्प्लॉयज़ यूनियन के लगातार प्रयासों से हुई 128 अनुकम्पा नियुंक्तियों के आदेश जारी हुए थे। विजिलेंस जांच के चलते ये नियुक्तियां रोक दी गई थी।प्रबंधन द्वारा इन नियुक्तियों के आदेश की पुनः प्रक्रिया 3 दिन पूर्व पूर्ण कर ली गई है।कुछ प्रकरणों को छोड़कर आदेश शीघ्र जारी हो रहे हैं।

बधाई