logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

पदनाम परिवर्तन

डेज़िग्नशन कमेटी मे लिखित समझौते के बाद अब मेनेजमेंट कमेटी ने भी पदनाम परिवर्तन हेतु सहमति दी । बोर्ड़ से स्वीकृति पश्चात आदेश की शीघ्र संभावना । नए पदनाम निम्नानुसार होंगे :

Sr ToA cadre:-

1) NE7 & NE 8:     Sr. Office Associate. 2) NE9 & NE10:     Asst. Office Superintendent 3) NE 11 & NE 12:     Office Superintendent.

RM: Asst. Telecom Technician

TM : Telecom Technician

TTA : JE

शुक्रिया सीएचक्यू...

Thanks Res Com P Abhimanyu...

होशंगाबाद एट इटारसी जिला अधिवेशन

होशंगाबाद एसएसए का अधिवेशऩ पिपरिया में सम्पन्न हुआ । अधिवेशन मे सर्वानुमति से नई कार्यकारिणी गठित की गई । कॉ पूरिया, कॉ मालवीय, कॉ धार्मिक पुनः जिला अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष बने ।  परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी, परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा , विधायक श्री चंद्रवंशी, टीडीएम श्री आर के मिलन व परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ पी के तंवर, संगठन सचिव कॉ रघुवंशी  व कॉ मनोज चौरसिया ने संबोधित किया । संचालन कॉ महुबा व कॉ कुरेशी ने किया । एक बेहतरीन आयोजन के लिए एसएसए की टीम को बधाई एवं नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं।

अधिवेशन के फोटोः- 1  2  3  4  5  6  7  8

पेंशनर्स को 78.2% आई.डी.ए. मर्जर का लाभ देने हेतु मध्यप्रदेश परिमंडल में जोरदार प्रदर्शन हुआ।

सीनियर कॉमरेड़ डी एस रघुवंशीजी एवं अतिरामसिंहजी ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया...

धारः

 

मुरैनाः

 

उज्जैनः

 

मंदसौरः

 

मंडलाः

 

राजगढः

 

सतनाः

 

भोपालः

 

इन्दौरः

 

जबलपुरः

 

सागरः

 

देवासः

 

रीवाः

 

ग्वालियरः

 

नरसिंहपुरः

 

Post 178

आज दि.11 दिसम्बर को कामरेड के.जी. बोस की 41 वीं पुण्यतिथि है .कामरेड बोस  द्वारा कामगारों के हितो के लिए  किये गये कार्यों ,संघर्षों और उनके त्याग ,बलिदान को  बीएसएनएल  एम्प्लाइज यूनियन मध्यप्रदेश परिमंडल  स्मरण करते हुए उन्हें नमन करती है .और यह संकल्प दुहराती है कि शोषण और असमानता के खिलाफ हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा .

Post 181

दि.24 एवं 25 नवम्बर 2015 को नईदिल्ली में संपन्न सी ई सी मीटिंग के फोटो .   एक    दो   तीन 

Post 187

मुख्य महाप्रबंधक से चर्चा - सचिव मंडल की बैठक के उपरान्त परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा ,सहायक परिमंडल सचिव बी.के .परसाई ,परिमंडल उपाध्यक्ष ए .के .जैन  ने मुख्य महाप्रबंधक डा.गणेश चंद्र पांडे जी से मुलाकात की और जबलपुर प्रबंधन के उदासीन रवैये के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की .सतना प्रबंधन के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी .इस सम्बन्ध में दोनों एस एस ए हेड से चर्चा और उचित मार्गदर्शन देने का  भरोसा दिलाया .अनुकम्पा नियुक्ति रोक के सम्बन्ध में उन्होंने आशवाशन दिया कि जल्द ही कार्यवाही  कर  रोक हटा ली जाएगी ,टी टी ए  के सम्बन्ध में उन्होंने कोर्ट के आदेशो को मानने की बात कही .और कॉर्पोरेट ऑफिस के आदेशों के दिशा निर्देशों का पालन करने की बाध्यता बतलाई ..धार ,पीतमपुर की  सामान की समस्याओ  का  जल्द ही  हल करने का भरोसा दिलाया . मेडिकल अदालत अब 8 दिसम्बर 20 15 को होगी .चर्चा के बाद फोरम की बैठक हुई .

Post 188

परिमंडल सचिव द्वारा प्रोजेक्ट के कर्मचरियों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन को पत्र .  एक    दो   तीन 

Post 191

जिला सचिव मंदसौर ,साथी के.सी.सेन की माताजी का स्वर्गवास हो गया ,वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी .परिमंडल यूनियन अपना शोक प्रकट करते हुए अपनी विन्रम श्रद्धांजलि देते हुए प्रार्थनाकरती है की दिवंगत आत्मा को शांति मिले ,और साथी  के .सी .सेन और उनके परिवार को इस दुखद घडी में इस असहनीय दुःख को सहन करने की क्षमता मिले .

Post 193

परिमंडल सचिव द्वारा मेडिकल बिल सम्बन्धी सुझाव पत्र

Post 194

वर्ष 2013 की जे.टी .ओ विभागीय परीक्षा के सम्बन्ध में यूनियन द्वारा पत्राचार  एक    दो  तीन