logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

विस्तारित सीईसी 5 मार्च 2016 को भोपाल मे

दिनांक 26.1.2016 को भोपाल मे कॉ बी एस रघुवंशी की अध्यक्षता मे संपन्न सेक्रेटरिएट की मीटिंग मे परिमंडल की विस्तारित सीईसी मीटिंग 5 मार्च 2016 को भोपाल मे करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग मे यह भी तय किया गया कि इस सीईसी मे अधिक से अधिक संख्या मे हमारे साथियों की भागीदारी हो। आगामी वेरिफिकेशन के मद्देनजर यह सीईसी महत्वपूर्ण होगी। सेमीनार भी होगा। चूंकि भोपाल पहुंचना सहज और सुगम होगा, सीईसी भोपाल मे करने का निर्णय लिया गया है। यह सीईसी परिमंडल स्वयं आयोजित कर रहा है। परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ एच एस ठाकुर के नेतृत्व मे भोपाल के कॉमरेड्स ने आयोजन की जिम्मेदारी वहन करना स्वीकार किया है। कॉ पी अभिमन्यु, महासचिव सीईसी मे उपस्थिति की स्वीकृति दे चुके हैं।

सीईसी मीटिंग भदभदा रोड़ स्थित कम्युनिटी हॉल मे सुबह 10 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरु होकर रात 8 बजे तक चलेगी। अपने सभी ब्रांच सेक्रेटरी एवं अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ सभी जिला सचिव व सर्कल पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिर्वाय है। डेलीगेट फी रू. 400/- रहेगी।

सभी जिला सचिव अपने डेलीगेट्स की संख्या व भोपाल पहुंचने का समय अावश्यक रुप से 17 फरवरी 2016 तक परिमंडल सचिव को एसएमएस कर सूचित करें, यह निवेदन। मीटिंग मे सुबह 10 बजे उपस्थिति अनिवार्य होगी। तदनुसार अपना रिजर्वेशन करवा लेवें। दूरस्थ स्थानों से आने वाले साथियों के लिए ठहरने की व्यवस्था 4 मार्च 2016 की संध्या से 6 मार्च 2016 की सुबह 8 बजे तक रहेगी। प्रतिभागी विशेष आकस्मिक अवकाश ले सकेंगे।

इस अत्यंत महत्वपूर्ण विस्तारित सीईसी को सफलता प्रदत्त करने का आपसे विशेष आग्रह है।

उत्कृष्ट कार्य हेतु गणतंत्र दिवस पर सम्मान

हमारे दमोह के जिला सचिव कॉ भगवान दास पटेल का टीडीई दमोह श्री अजय दुबे ने उत्कृष्ट कार्य हेतु गणतंत्र दिवस पर सम्मान किया। कॉ पटेल के साथ अन्य साथियों का भी सम्मान हुआ।

मंदसौर मे हमारे जिला अध्यक्ष कॉ अहमद हुसैन, मुन्ना भाई और उनकी टीम को टीडीएम श्री पी के जैन ने सम्मानित किया।

हमारे दोनो साथी उनके सहयोगियों के साथ  सही रुप मे ' मुस्कान के साथ सेवा' SWAS को चरितार्थ कर रहे हैं। इनका अनुकरण और अनुसरण किया जाना चाहिए।

परिमंडल की ओर से बधाई!

  

मुनाफा नहीं तो वेतन में वृद्धि भी नहीं - सी एम डी का बयान

बी एस एन एल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ने बंगलौर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सन् 2017 बी एस एन एल के इतिहास में एक बहोत ही महत्वपूर्ण वर्ष के रूप में जाना जाएगा क्योंकि तीसरी पी आर सी के माध्यम से बी एस एन एल के कर्मचारी अधिकारियों का वेतन पुनरीक्षण इस वर्ष मे ही होना है। किन्तु मैं स्पष्ट कर दूँ कि बीएसएनएल लाभ की स्थिति में न होने पर किसी प्रकार की वेतन बढ़ोतरी नहीं होगी।

शतप्रतिशत हड़ताल होगी - बीएसएनएल एम्पलाईज  यूनियन की कड़ी प्रतिक्रिया

बी एस एन एल एम्प्लाइज यूनियन ने सीएमडी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि बीएसएनएल के सी एम डी कह चुके हैं कि समय पर इक्वीपमेंट न मिलने से हम बस चूक गए थे। माननीय संचार मंत्री श्री. रविशंकर प्रसाद भी पार्लियामेंट में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि पिछली सरकार ने बी एस एन एल का विकास विगत दस वर्षों से अवरुद्ध कर रखा था। इससे यह स्पष्ट है कि बी एस एन एल की घाटे की स्थिति के लिए कर्मचारी नहीं वरन् सरकार ज़िम्मेदार है। कर्मचारियों द्वारा पूर्व में कस्टमर डिलाइट इयर एवं वर्तमान में सर्विस विथ ए स्माइल कार्यक्रमों के द्वारा बी एस एन एल के आर्थिक उन्नयन के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में पूर्व सरकार की गलत नीतियों की वजह से उपजी स्थितियों के लिए प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को प्रताड़ित करना पूर्ण रूपेण अनुचित होगा। बी एस एन एल के सभी एग्जीक्यूटिव एवं नॉन एग्जीक्यूटिव को 1.1.2017 से नया वेतनमान देना ही होगा। वरना बी एस एन एल में 100% हड़ताल होगी जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी बी एस एन एल प्रबंधन की होगी।

श्योपुर में एक डी एस ए के अभद्र व्यवहार का विरोध

मुरैना के जिला सचिव कॉ.डी एस भदोरिया एवं जिला अध्यक्ष कॉ.आर एस शर्मा ने श्योपूर में एक डी एस ए द्वारा हमारे दो टी टी ए साथियों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने की घटना से परिमंडल सचिव कॉ.प्रकाश शर्मा को अवगत कराया। उक्त डी एस ए द्वारा हमारे बी एस एन एल ई यू के पदाधिकारी की भी शिकायत की गई। डी एस ए की शिकायत पर हमारे साथियों को सस्पेंड करने की बात भी सामने आई। इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए कॉ.प्रकाश शर्मा ने टी डी एम मुरैना से हमारे साथियों पर जल्दबाज़ी में किसी भी प्रकार की कार्यवाही न किए जाने बाबद चर्चा की। साथ ही सम्पूर्ण प्रकरण माननीय मुख्य महाप्रबंधक के ध्यान में भी लाया गया। डी एस ए पर तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर परिमण्डल सचिव द्वारा कड़ा पत्र भी लिखा गया। टी डी एम मुरैना ने विश्वास दिलाया है कि दोनों पक्षों से चर्चा कर प्रकरण सुलझाने की पूर्ण कोशिश की जाएगी।

डाऊनलोड कीजिए 1

कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के मुद्दों को लेकर ज्ञापन

आज देश भर में कैज़ुअल एंड कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स फेडरेशन की ओर से कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की विभिन्न समस्याओं एवं सुविधाओं को लेकर मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन दिए गए। बी एस एन एल ई यू ने कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की मांगों का पूर्ण समर्थन किया है। इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश परिमंडल द्वारा भी ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य महाप्रबंधक भोपाल में उपलब्ध न होने की वजह से परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ.एच एस ठाकुर, कॉ.पी के तंवर एवं कॉ. ए के जैन के नेतृत्व में वरिष्ठ महाप्रबंधक (ई बी) श्री संदीप सावरकर को ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन डाऊनलोड कीजिए 1

बेरोजगारी का आलम... खुदा खैर करे!

विगत दिनो टाईम्स ऑफ इंडिया के 14.1.2016 के अंक मे प्रकाशित खबर के अनुसार आंध्र प्रदेश की एक पावर कंपनी APEPDCL मे वाचमेन के केवल एक पद के लिए आवेदन करने वाले 338 बेरोजगारो मे अधिकांश युवा, ग्रेज्युएट होने के साथ साथ एमबीए और बी टेक थे।

गत वर्ष यूपी मे भी प्यून के कुल 368 पदों के लिए 23 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे 2.22 लाख इंजीनियर्स, 255 पीएचडी,  25 हजार पीजी और 15 लाख ग्रेज्युएट्स थे।

इधर हमारे अपने प्रदेश मे नईदुनिया दि 24.1.2016 की खबर अनुसार बड़वानी जिले के न्यायालयों मे 16 चपरासी एवं 2 स्वीपर के पदों के लिए 4185 युवा इंटरव्यू हेतु पहुंचे। इनमे भी एम टेक, एमएससी और एमबीए जैसे  उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगार शामिल थे। यानि देश मे कमोबेश सभी जगह यही स्थिति है।

यह है नियो लिबरल इकोनॉमिक पॉलिसी का असली चेहरा... बेहद भयावह और चिंता का सबब। दैनिक भास्कर अखबार ने भी आज अपने 24.1.2016 के अंक मे एक आलेख के ज़रिए सवाल किया है... 'क्या टेक्नोलॉजी क्रांति नौकरियां भी देगी ?'

क्या हम सब इस दिशा मे भी कभी चिंतन करेंगे...? यदि हां, तो कब...?

और एक सवाल और... क्या केवल चिंतन से बेरोजगारी का यह विद्रूप चेहरा खूबसूरत हो सकेगा...?

सोचिएगा जरुर...

प्रकाश शर्मा सर्कल सेक्रेटरी बीएसएनएल एम्पलाईज यूनियन म प्र परिमंडल, भोपाल एट इंदौर

SIM की आपूर्ति निर्बाध गति से हो

हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्युजी ने कई सर्कल मे मायक्रो और नैनो SIM एवं कुछ सर्कल मे सामान्य SIMs की अनुपलब्धता की ओर सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तवजी का ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखा है । कॉ  अभिमन्यु ने स्पष्ट किया है कि हम एक तरफ हमारा कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए जोश के साथ जुटे हैं, वहीं सिम की कमी हमारे उत्साह को आहत कर सकती है। अत: सिम की उपलब्धता मे निरंतरता जरुरी है।

बीएसएनएलईयू बीएसएनएल के आर्थिक उन्नयन के लिए सजग है और सतर्क भी और हर जगह अपनी पैनी नज़र रखे हुए है।

बधाई श्री मनोज सिंह शाक्य

उज्जैन SSA में कार्यरत श्री मनोज सिंह शाक्य ने मैसूर (कर्नाटक) में आयोजित 15वीं अखिल भारतीय बीएसएनएल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2016 में लंबी कूद (Long Jump) में और 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल कर मध्य प्रदेश परिमंडल को गौरवांवित किया है ।

इस एेतिहासिक उपलब्धि पर श्री मनोज सिंह शाक्य को बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन, म प्र परिमंडल की ओर से हार्दिक बधाई!

ट्रेनिंग के आदेश जारी

अनुकम्पा नियुक्ति के तहत 12 सीनियर टीओए  एवं  2 टीटीए के भी आदेश जारी हुए हैं। इन सभी साथियों की भर्ती प्रक्रिया शुरु करने एवं तत्पश्चात त्वरित ट्रेनिंग बाबद परिमंडल सचिव कॉमरेड प्रकाश शर्मा द्वारा सर्कल ऑफिस मे सीनियर  जीएम एच आर एवं प्रशासन श्री अंसारीजी से चर्चा की गई। तदनुसार ट्रेनिंग आदेश भी जारी हो चुके हैं। ट्रेनिंग 8.2.2016 से इंदौर सीटीटीसी मे प्रारंभ होगी।

बधाई!

डाऊनलोड कीजिए 1 2

जीपीएफ भुगतान बैंक मे जमा

सभी साथियों का जीपीएफ भुगतान हेतु बैंक मे प्रेषित कर दिया गया है। कुल 945 साथियों के रु 10,81,27,862/- राशि के आवेदन अनुमोदित कर आवेदन कर्ताओं के एकाउंट्स मे राशि जमा की जा चुकी है। सूची  इंट्रानेट पर उपलब्ध है।

जीपीएफ फंड रिलीज़ करने हेतु बीएसएनएलईयू के प्रयासों से आप वाकिफ हैं ही।

आपको बधाई एवं सीएचक्यू को धन्यवाद!

आऊटसोर्सिंग का विरोध क्यों?

संलग्न आलेख बीएसएनएलईयू का आऊटसोर्सिंग के प्रति नजरिया प्रस्तुत करता है। इन विचारों की प्रस्तुति मे हमारे उज्जैन के जिला सचिव कॉ मनोज शर्मा का विशेष सहयोग रहा है।

डाऊनलोड कीजिए 1 2

AIBDPA का अधिवेशन तिरुपति मे

ऑल इंडिया BSNL-DOT पेंशनर्स एसोसिएशन का दूसरा त्रिवर्षीय अधिवेशन तिरुपति मे 2-3 फरवरी 2016 को होगा। परिमंडल की ओर से शुभकामनाएँ।

रिलायंस कम्युनिकेशन्स 4G की तैय्यारी मे

रिलायंस कम्युनिकेशन्स द्वारा 'स्पेक्ट्रम लिबर्लायजेशन' फी के रुप मे रु 5384.84 करोड़ सरकार के खाते मे जमा किए गए। यह राशि कंपनी के पास 16 सर्कल मे 800/850 MHz मे उपलब्ध  स्पेक्ट्रम के लिबर्लायजेशन हेतु जमा की गई है। इससे अब रिलायंस अपने  2G स्पेक्ट्रम का उपयोग कर 4G के साथ साथ अन्य मूल्यवर्धि सेवाएँ दे सकेगा।

हाल ही मे इंदौर मे हुए कार्यक्रम मे हमारे सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तवजी ने कहा कि हम रिलायंस से घबराए हुए नही है और 4G का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैय्यार है। यह  नि:संदेह हमारा मनोबल बढ़ाने वाला वक्तव्य है।

धन्यवाद अनुपमजी...!

हम भी हर जंग के लिए तैय्यार हैं।

केनरा बैंक से MOU रिन्यू हेतु चर्चा

विभिन्न लोन हेतु केनरा बैंक से हमारा करार खत्म हो चुका है। कॉ पी अभिमन्यु ने बैंक से पुन: करार ( MOU ) किए जाने हेतु कार्पोरेट ऑफिस मे GM ( T& BFCI ) से चर्चा की। हाल ही मे रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें कम की है। इसे द्रष्टिगत रखते हुए करार के पूर्व विभिन्न लोन हेतु बैंक से ब्याज दरों मे कटौती के आग्रह का भी हमारे महासचिव ने सुझाव दिया है।

आरबीआई की पहचान कागजी शेर की न बने

रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री रघुराम राजन ने अपने नव वर्ष संदेश मे कहा कि गड़बडी़ करने वाले अमीर या ताकतवर लोगों को भी न बख्शें। उन्होनेे अपने सहयोगियों से अपील की है कि वे सुनिश्चित करें कि केन्द्रीय बैंक को महज कागजी शेर न समझा जाए। श्री राजन ने  कहा 'हम पर आरोप लगते है कि गलती करने वालों को दबोचने की प्रशासनिक क्षमता भारत देश मे नही है और गलती करने वाला अगर छोटा और कमजोर न हो तो हम उसे सजा नही देते। अगर हमे दमदार और टिकाऊ ग्रोथ चाहिए, तो यह सब बंद होना चाहिए।'

श्री राजन के इस बयान की तारीफ की जानी चाहिए किन्तु प्रश्न यह है कि वर्तमान प्रो-कार्पोरेट नीतियों के चलते क्या सरकारी बैंक बडे़ बडे़ डिफॉल्टर्स पर शिकंजा कसने की हिम्मत जुटा पाएँगे?

(न्यू़ज़ स्त्रोत : दैनिक भास्कर दि 13.1.2016)

वाहन चालकों के प्रमोशन हेतु डीपीसी

आज मा. मुख्य महाप्रबंधक डॉ जी सी पांडेयजी को कॉ प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव ने हमारे वाहन चालक साथियों के प्रमोशन मे हो रहे विलंब से उत्पन्न निराशा की स्थिति से अवगत कराया। महाप्रबंधक महोदय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डीपीसी इसी सप्ताह करने के निर्देश के साथ प्रमोशन आदेश भी शीघ्र जारी करने का परिमंडल सचिव को  विश्वास दिलाया है। उम्मीद है इस प्रकरण मे अब और विलंब नही होगा। ज्ञातव्य है कि बीएसएनएलईयू वाहन चालकों के प्रमोशन हेतु सतत् प्रयत्नशील रही है।

जी पी एफ भुगतान... चिंताजनक स्थिति

जी पी एफ भुगतान में विलम्ब निः संदेह हमारे साथियों के लिए बेहद परेशानी का सबब है। किसी के यहाँ शादी,किसी के इलाज के लिए रुपयों की ज़रूरत तो किसी को भवन निर्माण हेतु एक बड़ी राशि की आवश्यकता। सब कुछ जीपीएफ पर निर्भर है। आपकी इस चिंता से हम वाकिफ़ हैं और चिंतित भी।

हमेशा की तरह फंड रिलीज़ में देरी को देखते हुए हमारे महासचिव ने कॉर्पोरेट ऑफिस में चर्चा की। फंड रिलीज़ करने हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस के एक ज़िम्मेदार महाप्रबंधक ने कॉ पी अभिमन्यु को हर हाल में 11.1.2016 तक जी पी एफ भुगतान का विश्वास दिलाया। तदनुसार हमने भी यह जानकारी हमारे साथियों के मध्य प्रसारित की थी। शायद सदस्यों को स्थिति से अवगत करवाना कोई गुनाह नही है, वरन यह एक जिम्मेदारी है। किन्तु परिस्थितियों वश फंड जारी नहीं हुआ ।

एेसे मे फंड नहीं आया, फंड नहीं आया का विलाप करने की बजाय अपनी ज़िम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करते हुए हमारे महासचिव ने 13.1.2016 को हमारे माननीय सी एम डी श्री अनुपम श्रीवास्तवजी को कर्मचारियों की परेशानी से अवगत करवाया। सी एम डी महोदय ने स्पष्ट किया कि पूर्व में जी पी एफ हेतु बीएसएनएल द्वारा खर्च की गई राशि का भुगतान अभी तक डी ओ टी द्वारा न किए जाने से हमारी वित्तीय स्थिति प्रभावित हुई है। यह राशि करोडों मे है। इस स्थिति मे  जी पी एफ भुगतान केवल बैंक से 9.5% की ब्याज दर से लोन लेकर ही किया जा सकता है। कॉ अभिमन्यु ने उन्हे स्पष्ट कहा कि चाहे जो करना पड़े , जी पी एफ भुगतान शीघ्र होना चाहिए ।

बी एस एन एल एम्प्लॉईज़ यूनियन ऐसी गंभीर स्थिति में एक मूक यूनियन बनकर नहीं रह सकती और फंड नहीं आने की स्थिति का आनंद की अनुभूति के साथ उपहास करने की बजाय जी पी एफ का शीघ्र भुगतान कैसे हो इस हेतु चिंतित हैं एवं सतत् प्रयासरत भी। अपने प्रयासों के तहत हमारे महासचिव ने टेलीकॉम कमिशन में मेंबर (फायनेंस)को भी डी ओ टी को जी पी एफ की बीएसएनएल को देय राशि का भुगतान करने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा है। बीएसएनएलईयू की हर समस्या के निदान और विभिन्न सुविधाओं को प्रदान करवाने मे सदैव अग्रणी भूमिका रही है। इस हेतु हम सतत् संघर्ष कर भी रहे हैं क्योंकि बीएसएनएलईयू उस नीरो का अनुसरण नही करती जो उस वक्त भी बंसी बजा रहा था जब रोम जल रहा था।

हमें कर्मचारियों की पीड़ा का पूर्ण अहसास है और उम्मीद है हमारी कोशिशों से शीघ्र ही भुगतान की राह आसान होगी। लेकिन हाँ, जीपीएफ का भुगतान पूर्ववत सुगमता से होता रहे इस हेतु भी अब कोई ठोस निर्णय होना चाहिए एेसा हम महसूस करते हैं और बीएसएनएलईयू इस दिशा मे भी शीघ्र पहल करेगी ।

प्रकाश शर्मा सर्कल सेक्रेटरी , बीएसएनएलईयू , म प्र परिमंडल

 

डाऊनलोड कीजिए

जे टी ओ रिजल्ट रिव्यू ... कोशिश निरंतर जारी

दिनांक 13.1.2016 को हमारे मा. महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने कार्पोरेट ऑफिस मे श्री डी चक्रबोर्ती, जीएम रिक्रूटमेंट से मिल कर 2.6.2013 को संपन्न जेटीओ एक्झाम मे गलत प्रश्नो के  लिए अंक देने एवं रिजल्ट रिव्यू करने हेतु यथोचित निर्देश जारी करने की पुन: मांग की। पूर्व मे यह प्रकरण डायरेक्टर  (एच आर ) के ध्यान मे भी लाया जा चुका है। इस संबंध मे परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने भी सीजीएम को पत्र लिखा है। चर्चा उपरांत जीएम रिक्रूटमेंट ने परिमंडल प्रबंधन को यथोचित निर्देश जारी करने बाबद आश्वासित किया है। रिजल्ट रिव्यू हेतु बीएसएनएलईयू के प्रयास निरंतर जारी है।

टीटीए रिजल्ट रिव्यू ... प्रयास जारी

आज दिनांक 13.1.2016 को हमारे मा. महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने श्री डी चक्रबोर्ती, जीएम रिक्रूटमेंट से टीटीए रिजल्ट रिव्यू हेतु पूर्व मे लिए निर्णय अनुसार कार्यवाही न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। गलत प्रश्नो हेतु यूनियन द्वारा अतिरिक्त अंक दिए जाने की मांग को पूर्व मे स्वीकार कर लिया गया था। चर्चा पश्चात आज पुन: जीएम रिक्रूटमेंट ने म प्र परिमंडल प्रबंधन को यथोचित निर्देश जारी करने का विश्वास दिलाया है। हमारे साथियों के हितार्थ हमारे प्रयास सतत् जारी है।

ब्रॉडबेंड आउट सोर्सिंग पर जेएसी का पत्र

जॉईंट एक्शन कमिटी ऑफ यूनियन्स & एसोसिएशन्स ऑफ द नॉन एक्ज़िक्युटिव द्वारा ब्रॉडबेंड आउट सोर्सिंग को लेकर जारी यह परिपत्र स्पष्ट करता है कि ब्रॉडबेंड आउट सोर्सिंग का विरोध क्यों जरुरी है। इस पर एनएफटीई के महासचिव एवं जेएसी के अध्यक्ष कॉ चंदेश्वरसिंह के भी हस्ताक्षर है। इसी यूनियन के कुछ पदाधिकारियों ने इस प्रकरण में टीटीए मित्रों के मध्य बीएसएनएलईयू की छवि नकारात्मक रुप से प्रस्तुत करने की कोशिश की थी। किन्तु अब यह सर्क्यूलर स्पष्ट करता है कि इस विरोध मे एनएफटीई भी शामिल है। इस विरोध को केवल तात्कालिक लाभ या परेशानी के मद्देनजर न सोचें। इस पर व्यापक रुप से चिंतन जरुरी है। सदस्यों का हित, बीएसएनएल का उत्थान एवं आपकी चिंता, बीएसएनएलईयू के चिंतन मे सदैव शामिल रहे हैं। सभी के हितों का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा, निश्चिंत रहें।

डाऊनलोड कीजिए