logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

फ्लैश न्यू़ज़

हमारे परिमंडल मे 2 सितंबर 2016 की हड़ताल को ले कर विशाल कन्वेंशन 16.08.2016 को होगा। कॉ पी अभिमन्यु, महासचिव, बीएसएनएलईयू प्रमुख वक्ता होंगे।

परिमंडल सचिव व सीएचक्यू उपाध्यक्ष ने सीईसी को संबोधित किया

नई दिल्ली मे चल रही सीईसी की सब्जेक्ट कमिटी की मीटिंग मे परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने उद्बोधित करते हुए जिला सचिवों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सातवें वेरिफिकेशन के रिजल्ट की समीक्षा रिपोर्ट पर प्रकाश डाला। उन्होने मध्य प्रदेश परिमंडल मे बीएसएनएलईयू की विशाल जीत का श्रेय सीएचक्यू की उपलब्धियों, ग्राउंड लेवल पर जिला सचिवों व उनकी टीम के कार्यों एवं सामुहिक नेतृत्व की अवधारणा पर कार्यरत परिमंडल के सभी लीडर्स के प्रयासों के साथ साथ आम मेंबर्स की यूनियन मे आस्था को दिया। कॉ शर्मा ने स्पष्ट किया कि हमारा प्रचार सकारात्मकता पर आधारित था और इसी से प्रभावित हो कर कर्मचारियों ने एनएफटीई के दुष्प्रचार का वेरिफिकेशन मे उसे पराजित कर करारा जवाब दिया। स्नाटा के लीडर्स एवं सदस्यों की सक्रियता के साथ साथ समस्त एससी एसटी साथियों के सहयोग के प्रति भी परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने कृतज्ञता व्यक्त की।

परिमंडल सचिव के साथ सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ जगदीश सिंह ने अपने उद्बोधन मे सरकार की कर्मचारी विरोधी एवं पीएसयूज को नष्टप्राय करने वाली नीतियों का प्रतिकार करने के लिए 2 सितंबर 2016 को होने वाली हडताल को परिमंडल मे सफल बनाने हेतु गंभीर प्रयास करने की प्रतिबध्दता प्रदर्शित की।

फोटोज डाऊनलोड कीजिए

सीईसी नई दिल्ली मे बीएसएनएलईयू, मध्य प्रदेश परिमंडल यूनियन की सराहना

सीईसी नई दिल्ली मे प्रथम दिन मध्य प्रदेश परिमंडल यूनियन की कार्यशैली एवं संगठनात्मक क्षमता की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। सभी सर्कल्स मे हमारा परिमंडल वोटिंग पर्सेंटेज मे बढ़ोत्तरी के लिहाज से टेलीकॉम फेक्टरी जबलपुर के बाद प्रथम स्थान पर रहा। इस उपलब्धि के लिए महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने परिमंडल के नव नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की। कॉ अभिमन्यु ने कहा कि कॉ नायक जैसे परिपक्व नेतृत्व के अवसान के बाद मध्य प्रदेश मे कुशल नेतृत्व का अभाव महसूस किया जा रहा था किन्तु विगत वर्ष अगस्त 2015 मे सर्वानुमति से निर्वाचित कार्यकारिणी ने अपनी संगठनात्मक क्षमता साबित कर दी। कॉ अभिमन्यु ने स्पष्ट किया कि जो सर्कल संघर्ष के प्रति सचेत और गंभीर रहे हैं वहां वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ा है और मध्य प्रदेश इसका अनुपम उदाहरण है जहां 2 सितंबर 2015 की हड़ताल को सफल बनाने का उत्साहपूर्ण संकल्प अगस्त 2015 मे संपन्न कॉन्फरेंस मे ही ले लिया गया था और अपने संकल्प अनुसार प्रदेश मे हड़ताल सफल भी रही।

सीएचक्यू द्वारा सीईसी मे की गई इस प्रशंसा के वास्तविक हकदार सभी जिला सचिव-अध्यक्ष, परिमंडल अध्यक्ष, परिमंडल कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, शाखा सचिव-अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारी, सीएचक्यू उपाध्यक्ष एवं सभी सक्रिय कार्यकर्ता व वरिष्ठ परामर्श दाता हैं।

सभी को बधाई....

शुक्रिया सीएचक्यू....हौसला अफज़ाई के लिए

सीईसी रिपोर्ट मे शामिल वोटिंग पर्सेंटेज दर्शाता चार्ट

डाऊनलोड कीजिए

तीन दिवसीय सीईसी नई दिल्ली मे शुरु

सातवें यूनियन वेरिफिकेशन पश्चात हो रही हमारी यूनियन की प्रथम तीन दिवसीय सीईसी की कॉ बलबीर सिंह की अध्यक्षता मे नई दिल्ली के होटल ढ़ाखा इंटरनेशनल मे उत्साहपूर्ण शुरुवात हुई। कॉ पी अभिमन्यु , महासचिव ने सभी का स्वागत किया । शुभारंभ सीटू के अध्यक्ष कॉ ए के पद्मनाभन ने किया। उन्होने सरकार की आर्थिक नीतियों पर प्रहार करते हुए 2 सितंबर 2016 की हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया। बीएसएनएल एमएस के महासचिव कॉ सुरेश कुमार ने बीएसएनएल ईयू के नेतृत्व कर्ताओं की ईमानदार कार्यशैली की प्रशंसा की। स्नाटा के महासचिव कॉ अनूप मुखर्जी ने DRTTA की समस्याओं के सम्मान जनक निदान हेतु कॉ पी अभिमन्यु की मुक्तकंठ से सराहना की। पोस्ट लंच सेशन मे सब्जेक्ट कमिटी की शुरुवात हुई।

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए

78.2% IDA पर आधारित पेंशन रिवीजन आदेश जारी

1.10.2000 से 10.6.2013 के बीच रिटायर्ड साथियों को देय 78.2% IDA पर आधारित पेंशन रिवीजन आदेश आज दिनांक 18.7.2016 को डीओटी द्वारा जारी कर दिए गए हैं। पेंशन का नोशनल फिक्सेशन होगा और एरियर 10.6.2013 से प्राप्त होगा। फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के नेतृत्व मे किए गए अनगिनत संघर्षों से प्राप्त यह एक बडी उपलब्धि है । नि:संदेह इसमे बीएसएनएलईयू एवं एआईबीडीपीए की प्रशंसनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका है।

बधाई.....!

आदेश डाऊनलोड कीजिए

मुख्य महाप्रबंधक से मुलाकात

आज 18.07.2016 को परिमंडल कार्यालय भोपाल में बी एस एन एल एम्पलॉइज यूनियन के सहायक परिमंडल सचिव कॉ बी.के.परसाई, एस एन ए टी टी ए के परिमंडल सचिव कॉ आलोक नामदेव एवं सहायक परिमंडल सचिव कॉ कुलदीप केन ने मुख्य महाप्रबंधक डॉ जी.सी.पांडेयजी से टी टी ए से जे टी ओ परीक्षा परिणाम के संबंध में मुलाकात की..मुख्य महाप्रबंधक के निर्देशानुसार जी.एम प्रशासन श्री मुकातीजी के कक्ष में मीटिंग हुई....जिसमें सहायक प्रबंधक (एच.आर.) श्री एस पी सिंह भी उपस्थित रहे...चर्चा टी टी ए से जे टी ओ की परीक्षा के मुद्दे पर हुई। यह परीक्षा 22 मई 2016 को हुई थी और रिज़ल्ट 9 जुलाई 2016 को कारपोरेट आफिस नई दिल्ली द्बारा घोषित किया गया...उसमें 22उम्मीदवार पास हुये....और 43 उम्मीदवार के रिज़ल्ट रोके गये....इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा के बाद यूनियन के निवेदन पर मध्यप्रदेश प्रबंधन ने सकारात्मक रुख अपनाते हुये निर्णय लिया कि एक पत्र कारपोरेट ऑफिस नई दिल्ली को जल्द (एक दो दिन )भेजा जायेगा .. इस पत्र के बाद उम्मीद है कि कार्पोरेट ऑफिस से निर्देश पश्चात बाकी बचे उम्मीदवारों के रिज़ल्ट भी घोषित हो जायेंगे....

इस प्रकरण को परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा ने सी एच क्यू स्तर पर भी उठाया है और हल कराने के लिये लगातर प्रयासरत है..कॉ पी अभिमन्यु, महासचिव, बीएसएनएलईयू एवं कॉ अनूप मुखर्जी, महासचिव, स्नाटा इस संबंध मे डायरेक्टर एचआर श्रीमति सुजाता रे से मिल चुके हैं और मार्च 2008 तक के सभी टीटीएज ( अब जेई ) के रोके गए रिजल्ट भी घोषित करने के निर्देश कार्पोरेट ऑफिस से शीघ्र जारी करने बाबद उन्होने आश्वासित किया है।

" डॉ बी आर अंबेडकरजी की 125 वी जयंती " पर 19.07.2016 को सेमिनार

अहमदनगर विस्तारित सीईसी मे लिए गए निर्णय अनुसार बीएसएनएलईयू द्वारा भारतरत्न डॉ बी आर अंबेडकरजी की 125 वी जयंती के उपलक्ष्य मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य मे नई दिल्ली मे 19.07.2016 को सम्मेलन व सेमिनार हमारी यूनियन के सीएचक्यू द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम झंडेवाला मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित गढ़वाल भवन मे शाम 4 बजे प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएनएलईयू के संरक्षक कॉ व्ही ए एन नम्बूदिरीजी करेंगे। सीटू के महासचिव कॉ तपन सेन और कॉ जी. ममथा, दलित शोषण मुक्ति मोर्चा संबोधित करेंगे। सेमिनार मे उपस्थिति हेतु सभी के लिए ससम्मान खुला आमंत्रण है।

तीन दिवसीय सीईसी नई दिल्ली मे

हमारी यूनियन की सीईसी 18, 19 एवं 20 जुलाई 2016 को नई दिल्ली मे होने जा रही है। परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा एवं सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ जगदीश सिंह सीईसी मे शामिल होने के लिए प्रस्थान कर चुके हैं । परिमंडल सचिव 22.07.2016 को लौट कर 23.07.2016 को पुन: नरसिंहपुर जिला अधिवेशन के लिए गाडरवाड़ा जाएंगे। सीईसी के दौरान संभवत:फोन अटेंड करना दुष्कर होगा, नेट की समस्या भी रहती है। किसी अत्यंत आवश्यक मुद्दे पर चर्चा करना जरुरी ही हो तो कृपया एसएमएस करें या परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशीजी को अवगत करवाएं, यह निवेदन ।

बीएसएनएल मध्यप्रदेश परिमंडल कर्मचारी कल्याण बोर्ड की मीटिंग भोपाल मे

दिनांक 15/7/2016 को बीएसएनएल मध्यप्रदेश परिमंडल कर्मचारी कल्याण बोर्ड की मीटिंग भोपाल में होगी। कर्मचारी कल्याण (वेलफेयर) से सम्बंधित सुझाव दिनांक 14/7/2016 शाम 4 बजे तक प्रेषित करने हेतु निवेदन कॉ लखन पटेल, सदस्य , मध्य प्रदेश परिमंडल वेलफेयर बोर्ड द्वारा किया गया था। प्राप्त सुझावों को समेकित कर कॉ लखन पटेल द्वारा अजेंडा प्रस्तुत किया गया है, जिस पर बैठक मे वे जिरह भी करेंगे।

मीटिंग की अल्प समय मे दी गई सूचना का प्रोटेस्ट करते हुए आगामी मीटिंग की सूचना कम से कम 15 दिन पूर्व देने से संबंधित मुद्दा प्रबंधन को प्रस्तुत अजेंडा का प्रथम बिंदू है।

डाऊनलोड कीजिए 1 2

फोरम की कोर कमिटी ने माननीय संचार मंत्री से सौजन्य भेंट की

फोरम की कोर कमिटी के सदस्य कॉ पी अभिमन्यु, संयोजक , कॉ प्रहलाद राय, महासचिव AIBSNLEA एवं कॉ के सेबेस्टिन, महासचिव SNEA ने श्री मनोज सिन्हा, माननीय संचार राज्य मंत्री से सौजन्य भेंट की। उनका बुके एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया गया । उन्हे बीएसएनएल के उन्नयन ( रिवायव्हल ) हेतु फोरम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी गई। फोरम के आव्हान पर बीएसएनएल मे कार्यरत एक्ज़ीक्युटिव्ज एवं नॉन-एक्ज़ीक्युटिव्ज द्वारा किए जा रहे " सर्विस विथ स्माईल " कार्यक्रम से भी मंत्री महोदय को विस्तार से अवगत कराया गया । चर्चा के दौरान उनसे बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मियों के शीघ्र पेंशन रिवीजन किए जाने एवं पेंशन कंट्रिब्यूशन वास्तविक मूल वेतन पर काटने बाबद यथोचित निर्देश हेतु भी आग्रह किया गया । माननीय मंत्रीजी ने सभी मुद्दे लिखित मे देने की बात के साथ उन पर शीघ्र अमल करने हेतु आश्वासित किया।

सौजन्य भेंट के चित्र डाऊनलोड कीजिए

IDA आदेश जारी

01.07.2016 से देय IDA के आदेश कार्पोरेट ऑफिस द्वारा जारी कर दिए गए हैं। बधाई...!

डाऊनलोड कीजिए

छ: निजी कंपनियों से ₹ 12500/- करोड़ की वसूली हेतु डीओटी द्वारा नोटिस

छ: निजी टेलीकॉम कंपनियों एअरटेल, आयडिया, वोड़ाफोन, रिलायंस कम्युनिकेशन्स, टाटा टेली सर्विसेस एवं एयरसेल द्वारा धोखाधडी कर सरकार को कम रेवेन्यू दर्शा कर ₹12500/- करोड़ की चपत लगाई है। इन छ: कंपनियों ने 2006 से 2010 के बीच अपनी आय ₹ 46,045.75 कम आकलन कर दर्शायी है । यह घपला सीएजी द्वारा पकड़ा गया है। फलस्वरुप इन छ: निजी कंपनियों से ₹ 12500/- करोड़ की वसूली हेतु डीओटी द्वारा नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है ।

खबर स्त्रोत: 08.07.2016 के अंग्रेजी अखबार द हिन्दू से अनुदित

स्वागतम् माननीय श्री मनोज सिन्हा, संचार राज्य मंत्री

पूर्व मे रेल राज्य मंत्री रह चुके माननीय श्री मनोज सिन्हा स्वतंत्र प्रभार के साथ हमारे नए संचार राज्य मंत्री होंगे। 57 वर्षीय श्री मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश के गाजीपूर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। इससे पूर्व वे 1996 एवं1999 मे भी सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। हमारे नए मंत्री महोदय ने IIT(BHU) वाराणसी से सिविल इंजीनियरिंग मे एम टेक किया है।

नव संचार राज्य मंत्री माननीय श्री मनोज सिन्हा का बीएसएनएलईयू , म प्र परिमंडल स्वागत करती है।

बधाई

बीएसएनएल और डीओटी पेंशनर्स के पेंशन दायित्व की अब संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की...

संयुक्त संघर्ष की एक बडी कामयाबी...

जी हां, अब 60:40 की झंझट से बीएसएनएल मुक्त हुआ। 5.7.2016 को संपन्न केबिनेट की बैठक मे निर्णय लिया गया कि डीओटी और बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मियों का पेंशन दायित्व संपूर्ण रुप से सरकार का होगा।

केबिनेट के निर्णय अनुसार डीओटी और डीटीएस से 1.10. 2000 के पूर्व रिटायर्ड सभी कर्मचारियों के पेंशन दायित्व की पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। इसका लेशमात्र बोझ भी बीएसएनएल पर नही होगा । इसी प्रकार 1.10.2000 से बीएसएनएल मे समाहित कर्मियों का संपूर्ण पेंशन खर्च भी सरकार वहन करेगी। किन्तु बीएसएनएल FR-116 के अंतर्गत कार्यरत/ कार्य कर चुके कर्मचारियों का पेंशन कंट्रिब्यूशन का भुगतान करता रहेगा।

केबिनेट के इस निर्णय के साथ ही फोरम के बेनर तले यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स की पेंशन दायित्व के संपूर्ण निर्वहन की सरकार की जिम्मेदारी की लंबे समय से चली आ रही मांग को अंतत: सरकार ने मान्य कर ही लिया । यह एक बहुत बडी उपलब्धि है और नि:संदेह लगातार किए गए संयुक्त संघर्षों का परिणाम है।

इस निरंतर... अनवरत... अनथक... संघर्ष मे आपकी सहभागिता के लिए सलाम...! संयुक्त संघर्ष की मशाल सदैव प्रज्वलित रहे, इस भाव के साथ...

पुन: बधाई...!

प्रकाश शर्मा
परिमंडल सचिव

78.2% डीए फिटमेंट का लाभ पेंशनर्स को देने हेतु केबिनेट की सहमति मिली

एक लंबे अर्से से 10.6.2013 के पूर्व सेवानिवृत्त हुए हमारे साथियों को पेंशन मे 78.2% डीए फिटमेंट के साथ पेंशन पुनरीक्षण हेतु संघर्ष जारी था। बीएसएनएलईयू के नेतृत्व मे फोरम ने भी इस हेतु लगातार प्रयास किए। हमारे लगभग हर मांग पत्र मे इस मुद्दे को प्रमुखता से शामिल किया गया। सेवानिवृत्त साथियों के हमारे सहयोगी संगठन के महासचिव कॉ के जी जयराज एवं सलाहकार कॉ व्ही ए एन नम्बूदिरीजी ने बीएसएनएल एवं डीओटी के असंख्य अधिकारियों से कई बार एवं माननीय संचार मंत्री से दो बार इस संबंध मे चर्चा की। वे सहयोग हेतु दो वाम सांसदों से भी मिले। ज्ञातव्य है कि एआईबीडीपीए ने इस मुद्दे के निराकरण हेतु मार्च टू पार्लियामेंट किया, प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी दिया।

संयुक्त प्रयासों एवं सतत संघर्ष के बाद अंततोगत्वा केबिनेट द्वारा पेंशनर्स को भी 78.2% डीए फिटमेंट का लाभ देने हेतु स्वीकृति दिए जाने की सूचना आज दिनांक 5.7.2016 को माननीय सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तवजी द्वारा कॉ नम्बूदिरीजी को दी गई । कॉ नम्बूदिरीजी ने अपने ब्लॉग मे लिखा है कि हमारे सीएमडी ने माननीय संचार मंत्री को बीएसएनएल की वर्तमान लाभ की ओर अग्रसर स्थिति से भी अवगत करवाया और मंत्री महोदय की सकारात्मक रुचि की वजह से केबिनेट मे निर्णय लेना सहज हुआ।

केबिनेट के इस निर्णय से लगभग 1,18,500 पेंशनर्स एवं फेमिली पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। 78.2% फिटमेंट के साथ पेंशन पुनरीक्षण नोशनली 1.1.2007 से एवं एक्च्युअली 10.6.2013 से होगा। किन्तु इस फिटमेंट से डीसीआरजी, लिव एनकेशमेंट एवं कम्युटेशन मे वृद्धि नही होगी।

एआईबीडीपीए ने इस निर्णय के लिए संघर्ष मे अनवरत रुप से सहभागी सभी साथियों, बीएसएनएलईयू एवं फोरम के साथ साथ माननीय संचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद और सांसद द्वय कॉ एम बी राजेश व कॉ संकरप्रसाद दत्ता , सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तवजी एवं डीओटी सेक्रेटरी श्री राकेश गर्ग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।

सभी सेवा निवृत्त साथियों को बीएसएनएलईयू, मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से बधाई...

5.7.2016 को काली पट्टी लगा कर सफल प्रदर्शन

नॉन एक्ज़ीक्युटिव्ज के एचआर मुद्दों के प्रति बोर्ड के नकारात्मक रवैय्ये के विरोध मे संपूर्ण परिमंडल मे बीएसएनएलईयू, स्नाटा के साथियों ने प्रदर्शन कर मांगों केे निराकरण मे हो रही देरी के प्रति अपना रोष व्यक्त किया।

मध्य प्रदेश परिमंडल मे जोशपूर्ण प्रदर्शन की चित्रमय झलकियाँ...

नरसिंहपुरपुर
शिवपुरी
खरगोन
जबलपुर
सर्कल आॅफिस भोपाल
उज्जैन
रायसेन
छिंदवाडा
धार
मुरेना
इन्दौर
शाजापुर
सागर
बालाघाट
राजगढ ब्यावरा
ग्वालियर
मंदसोर
देवास

ईद का अवकाश अब 7.7.2016 को

पूर्व घोषित 6.7.2016 के ईद के अवकाश मे परिवर्तन किया गया है। दिनांक 6.7.2016 को मध्य प्रदेश परिमंडल मे बीएसएनएल के सभी कार्यालय खुले रहेंगे। ईद का अवकाश अब 7.7.2016 को रहेगा। कृपया 6.7.2016 को कार्य पर उपस्थित रहें। यह जानकारी सभी साथियों के मध्य प्रसारित करें।

प्रकाश शर्मा (परिमंडल सचिव)              बी एस रघुवंशी (परिमंडल अध्यक्ष)

आदेश डाऊनलोड कीजिए

राज्य स्तरीय संयुक्त सम्मेलन ( कन्वेंशन) भोपाल मे

ट्रेड यूनियनो का संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश के आव्हान पर 3.7.2016 , रविवार सुबह 11 बजे गांधी भवन , भोपाल मे राज्य स्तरीय संयुक्त सम्मेलन ( कन्वेंशन) आयोजित किया जाएगा। बीएसएनएलईयू से इस सम्मेलन मे 50 प्रतिनिधियों की शिरकत का निर्णय सर्कल सेक्रेटरिएट की बैठक मे लिया गया है। प्रत्येक झोन से 1-1 प्रतिनिधि एवं भोपाल एवं समीपस्थ जिलों से अधिक से अधिक प्रतिनिधियों की सम्मेलन मे सहभागिता का अनुऱोध है। भोपाल के चारो जिला सचिव अपने साथियों की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी संलग्न परिपत्र मे है।

डाऊनलोड कीजिए 1 2

जिला सचिव वेरिफिकेशन की समीक्षा रिपोर्ट एवं रिजल्ट की कॉपी शीघ्र भेजें

सभी जिला सचिवों से वेरिफिकेशन के परिणामों की जिला शाखा की बैठक मे चर्चा कर लिखित समीक्षा रिपोर्ट एवं वेरिफिकेशन रिजल्ट की कॉपी परिमंडल सचिव को प्रेषित करने हेतु अनुरोध किया गया है। किन्तु कुछ ही जिला सचिवों ने इसका पालन किया है। परिमंडल सचिव को जिला सचिवों की रिपोर्ट के आधार पर नई दिल्ली मे आयोजित सीईसी मे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। जिला सचिवों द्वारा की जा रही देरी को लेकर सीएचक्यू ने भी नाराजगी व्यक्त की है। अत: समीक्षा रिपोर्ट और रिजल्ट की कॉपी त्वरित ई-मेल कीजिए ।

डिस्ट्रिक्ट एवं ब्रांच कॉन्फरेंस अनिवार्य रुप से करवाएं

बीएसएनएलईयू का अखिल भारतीय अधिवेशन 31.12.2016 से 03.01.2017 तक चेन्नई मे होगा। सीएचक्यू ने , जहां कार्यकाल की अवधि समाप्त हो गई है , वहां जिला अधिवेशन एवं शाखाओं के अधिवेशन तत्काल करने के निर्देश दिए हैं।

जिला सचिव सीएचक्यू के निर्देश को गंभीरता से लेते हुए अधिवेशन करवाएं। अधिवेशन की तिथि तय करने हेतु परिमंडल सचिव से संपर्क करें। जिला अधिवेशन मे परिमंडल सचिव या परिमंडल सचिव द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य है। इसी प्रकार ब्रांच के अधिवेशन मे जिला सचिव या उनके प्रतिनिधि का उपस्थित होना जरुरी है।

सभी जिला सचिव अपने विगत अधिवेशन की तिथि से परिमंडल सचिव को अवगत करवाएं ।

कृपया उपर्युक्त अनुरोध को अति आवश्यक समझें ।