logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

देवास का जिला अधिवेशन एवं कन्वेंशन गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न

औद्योगिक नगरी देवास का जिला अधिवेशन एवं कन्वेंशन 9 अगस्त 2016 मंगलवार को कालानी बाग दूरभाष केंद्र जिला देवास में कामरेड जीआर भार्गव की अध्यक्षता, कामरेड प्रकाश शर्मा परिमंडल सचिव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रबंधक देवास श्री पंकज उपाध्याय एवं के विशेष अातिथ्य में संपन्न हुआ ।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कामरेड एस आर नायक जी का स्मरण कर शहीदो को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।

टीम देवास एवं महिला साथियों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन करने के पश्चात जिला सचिव कामरेड बी एल कारपेंटर ने सचिवीय प्रतिवेदन के अतिथियों द्वारा विमोचन पश्चात वाचन किया ।

अधिवेशन एवं कन्वेंशन को संबोधित करते हुए जिला प्रबंधक देवास श्री पंकज उपाध्याय ने जिले की उन्नति का श्रेय यूनियन और प्रबंधन की एकजुटता को देते हुए बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के स्वास (SWAS) कार्यक्रम की प्रशंसा की । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा द्वारा बीएसएनएल के रिवाइवल में यूनाइटेड फोरम का महत्व दर्शाते हुए, कंपनी को पीछे धकेलने वाली नीतियों का विरोध करने का आह्वान किया गया । उन्होंने बीएसएनएल और एमटीएनएल में स्ट्रैटेजिक पार्टनर के नीति आयोग के प्रस्ताव का विरोध करने, बीएसएनएल के आर्थिक सुदृढ़ीकरण करने की प्रबंधन से मांग करने, शीघ्र वेतन वार्ता शुरू करने व न्यूनतम बोनस 7000 देने जैसी मांगों के समर्थन में आगामी 2 सितंबर के हड़ताल में शामिल होने की बात कही । सेवा परिमंडल सचिव कामरेड जगन बोरिया जी ने भी सरकार की बीएसएनएल विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुटता को जरूरी बताते हुए सभी कर्मचारियों से 2 सितंबर की हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया । उन्होने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश परिमंडल मे SEWA कर्मचारी एवं बीएसएनएल हित मे किए जा रहे हर संघर्ष मे बीएसएनएलईयू के साथ है। सभी साथियों ने 2 सितंबर की हड़ताल को सफल बनाने का उत्साहपूर्ण संकल्प लिया ।

इस अवसर पर परिमंडल संगठन सचिव कामरेड आर एस होरा, इंदौर जिला सचिव कामरेड हेमंत दुबे , उज्जैन जिला सचिव कामरेड मनोज शर्मा भी विशेष रुप से उपस्थित थे l कार्यक्रम में कन्नोद, खातेगांव, बागली, सोनकच्छ आदि ग्रामीण क्षेत्रों सहित भारी संख्या में महिला साथी भी मौजूद थी l

अधिवेशन एवं कन्वेंशन के द्वितीय सत्र में निर्वाचन अधिकारी के रूप में कामरेड मनोज शर्मा द्वारा सर्वानुमति से पुनः कामरेड बी एल कारपेंटर को जिला सचिव चुने जाने की घोषणा की l अध्यक्ष सहित शेष पदों पर बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन की लोकतांत्रिक परंपरा अनुसार मतदान प्रक्रिया का पालन कर अध्यक्ष कामरेड शकील खान, सह सचिव संतोष पाल सहित शेष पदाधिकारी चुने गए l

परिमंडल की ओर से कामरेड कामरेड बी एल कारपेंटर, कामरेड शकील खान सहित देवास जिले की नवीन कार्यकारिणी को बहुत बहुत बधाई....आयोजन हर स्तर पर उत्कृष्ट रहा। इस उत्कृष्टता के लिए कॉ बी एल कारपेंटर को विशेष बधाई ।

अधिवेशन की चित्रमय झलकियाँ

एक खुश खबर...

Good news. Revision of HRA based on 78.2% approved by CMD BSNL today. Payment from 01-10-2016.

P.Abhimanyu, GS.

78.2% आई डी ए मर्जर पर आधारित बेसिक पर एचआरए पुनरीक्षण हेतु सीएमडी द्वारा आज स्वीकृति दी गई....1.10.2016 से यानि अक्टूबर माह के वेतन से भुगतान होगा।

वेरिफिकेशन के दौरान परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा द्वारा ली गई सभाओं मे बताया गया था कि यूनियन के प्रयासों से स्किल अपग्रेडेशन एलाउंस 78.2% आई डी ए मर्जर पर आधारित वेतन पर किए जाने के आदेश हो चुके हैं और बीएसएनएलईयू द्वारा एचआरए हेतु भी प्रयास किए जा रहें है। और आज हमारे महासचिव द्वारा परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा को एसएमएस द्वारा उपरोक्त खुश खबर दी गई ।

एक और बडी उपलब्धि के लिए बधाई....

बीएसएनएलईयू मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से कॉ पी अभिमन्यु, महासचिव का आभार..!

धार जिला अधिवेशन एवं कन्वेंशन संपन्न

राजा भोज की ऐतिहासिक नगरी धार का सातवां जिला अधिवेशन एवं कन्वेंशन सिद्धनाथ मंदिर प्रांगण जिला धार में कामरेड मदनलाल यादव की अध्यक्षता एवं कामरेड प्रकाश शर्मा परिमंडल सचिव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ l

अधिवेशन एवं कन्वेंशन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कामरेड प्रकाश शर्मा ने बीएसएनएल के उत्थान में स्वास (SWAS) जैसे कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए यूनियन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सभा के समक्ष रखा l संयुक्त संघर्षों के माध्यम से उन्होंने नीति आयोग के प्रस्ताव का विरोध करते हुए आगामी 2 सितंबर की हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बनाने का आह्वान किया l सेवा परिमंडल सचिव कामरेड जगन बोरिया ने भी कंपनी और कर्मचारी हित में यूनियन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर परिमंडल संगठन को पूर्ण सहयोग का वादा किया और 2 सितंबर की हड़ताल को सफल बनाने मे सेवा की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। l

अधिवेशन में परिमंडल पदाधिकारी कामरेड आर एस होरा, कामरेड रमाशंकर बेलगोत्रा, कामरेड दीपक शर्मा, कामरेड राजेंद्र सिंह कुशवाह सहित इंदौर के जिला सचिव कामरेड हेमंत दुबे, देवास जिला सचिव कामरेड बी एल कारपेंटर, शाजापुर के जिला सचिव कामरेड हिमांशु दुबे, उज्जैन के जिला सचिव कामरेड मनोज शर्मा, रतलाम के जिला सचिव कामरेड दिनेश ऊंटवाल, झाबुआ के जिला सचिव कामरेड शरद शास्त्री ने भी संबोधित किया । धार के जिला सचिव कामरेड कैलाश चौधरी द्वारा सभी अतिथियों का शाल श्रीफल एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया l इस अवसर पर बदनावर, राजगढ़, कुक्षी, मनावर, धामनोद और पीथमपुर के शाखा सचिव सहित 100 से अधिक कर्मचारी उपस्थित थे l

अधिवेशन एवं कन्वेंशन के द्वितीय सत्र में उज्जैन के जिला सचिव कामरेड मनोज शर्मा द्वारा निर्वाचन अधिकारी के रुप में सर्वानुमति से पुनः कामरेड मदनलाल यादव को जिला अध्यक्ष एवं कामरेड कैलाश चौधरी को जिला सचिव के रुप में चुने जाने की घोषणा की गई। सभा का शानदार संचालन झाबुआ के जिला सचिव कॉम. शरद शास्त्री द्वारा किया गया l

परिमंडल की ओर से कामरेड कैलाश चौधरी, कामरेड मदनलाल यादव सहित जिला धार की नवीन कार्यकारिणी को बहुत बहुत बधाई...

धार जिला अधिवेशन की चित्रमय झलकियाँ

वेलफेयर से संबंधित मुद्दों के लिए बीएसएनएलईयू की पहल

मध्यप्रदेश परिमंडल वेलफेयर बोर्ड के निर्णय के अनुसार विभिन्न आदेश जारी कर दिए गए हैं। बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के प्रतिनिधि कामरेड लखन पटेल द्वारा दिए गए माँग पत्र के अनुसार वेलफेयर बोर्ड की मीटिंग मे निम्न निर्णय लिए गए हैं।

  • खजुराहो हॉलिडे होम को रीओपन किया जाए।
  • कर्मचारी की मृत्यु पर उनके परिवार को वेलफेयर फंड से तुरंत नगद भुगतान किया जाए।
  • स्कॉलरशिप एवं बुक अवार्ड का भुगतान अगस्त में कर दिया जाए।
  • कामकाजी महिला उत्पीड़न एवं निवारण समिति का गठन कर परिमंडल को सूचित किया जाए ।
  • जिला वेलफेयर बोर्ड का गठन सभी जगह किया जाए।

उपर्युक्त निर्णयों के क्रियान्वयन हेतु सर्कल ऑफिस से आदेश भी जारी किए गए हैं।

डाऊनलोड कीजिए 1 2 3 4

SWAS यानि मुस्कान के साथ सेवा कार्यक्रम मे गति लाने के लिए रैली...रोड शो

SWAS यानि मुस्कान के साथ सेवा कार्यक्रम फोरम द्वारा सुझाया गया प्रोग्राम है। इस कार्यक्रम मे गति लाने के लिए संपूर्ण देश मे दिनांक 10.08.2016 को रैली...रोड शो आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। फोरम के आग्रह पर इस रोड शो को सफल बनाने के लिए कार्पोरेट ऑफिस से सभी सीजीएम्स को निर्देश भी जारी हुए हैं। तय निर्णय अनुसार माननीय सीएमडी कार्पोरेट ऑफिस मे अपने संबोधन पश्चात सभी को शपथ दिलाएंगे। तत्पश्चात बीएसएनएल की विभिन्न योजनाओं , सेवाओं आदि की जानकारी युक्त तख्तियां, बेनर आदि के साथ नई दिल्ली की सडकों पर रैली निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रेस नोट जारी किए जाएंगे। एेसे ही आयोजन परिमंडल एवं एसएसए स्तर पर भी किए जाएंगे।

सीएचक्यू ने सभी जिला सचिवों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करें। शपथ ग्रहण, रैली, रोड शो मे हमारे सभी साथियों की सहभागिता हेतु पूर्ण प्रयास करें। यह आयोजन हर एसएसए मे होना है। कहीं पर ना हो रहा हो तो परिमंडल सचिव को अवगत करवाएं ।

बीएसएनएल का पुनरुत्थान हम सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए पहल हमे ही करना होगी। आओ, हम सभी इस " पहल " का हिस्सा बनें।

कॉ नायक को नमन

आपको स्मरण होगा कि 8.8.2016 को हमारे प्रेरणा स्त्रोत श्रध्देय कॉ एस आर ऩायकजी की पुण्यतिथि है।

आपसे अनुरोध है कि कॉ नायक जी के अवसान दिवस पर उन्हे श्रद्धा के साथ स्मरण करें ... संभव हो तो परिसंवाद, गोष्ठी, सेमिनार आदि आयोजित करें।

इस दिन हम सभी सतत रुप से संघर्ष का संकल्प भी लें... शायद उन्हे यही सच्ची श्रद्धांजली होगी।

हम सभी के उत्थान के लिए ता-उम्र संघर्ष करने वाले हम सभी के नायक हमारे अपने कॉ एस आर नायक को लाल सलाम...

बीएसएनएलईयू मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से बीएसएनएलईयू के संस्थापक कॉ नायक को भावपूर्ण नमन...
कॉ नायक बरसों हमारे जेहन मे रहे हैं.....आज भी हैं ...और बरसों बसे रहेंगे... हमारे दिलों मे !

कॉ नायक जिंदाबाद.....
कॉ नायक अमर रहे..........
कॉ नायक को रेड सेल्यूट.........

प्रकाश शर्मा
परिमंडल सचिव

बी एस रघुवंशी
परिमंडल अध्यक्ष

2 सितंबर 2016 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल - 22 अगस्त 2016 को भोपाल मे होगा कन्वेंशन

2 सितंबर 2016 की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए 22 अगस्त 2016 को भोपाल मे कन्वेंशन होगा।

सीएचक्यू द्वारा हड़ताल का पोस्टर जारी किया गया है। 16 सूत्रीय मांग पत्र मे बीएसएनएल के हितों से सारोकार रखने वाली 4 प्रमुख मांग भी शामिल है।

भोपाल कन्वेंशन मे हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने अपनी उपस्थिति की स्वीकृति दे दी है। जिला सचिव, अध्यक्ष, परिमंडल कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के अलावा शाखा सचिवों की उपस्थिति प्रार्थनीय भी है और अनिवार्य भी। अन्य जानकारी सेक्रेटरिएट की बैठक पश्चात दी जाएगी।

पोस्टर डाऊनलोड कीजिए

नीति आयोग के प्रस्ताव के विरोध मे प्रदर्शन पर अखबारों का नजरिया

उज्जैन एवं ऩरसिंहपुर के अखबारों ने नीति आयोग के प्रस्ताव के विरोध मे 3.8.2016 को किए गए प्रदर्शन की खबर को विस्तार से प्रकाशित किया है । हमे स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से हमारे संघर्ष एवं प्राईस वार के दौर मे उपभोक्ताओं को मिल रही सस्ती सुविधाओं मे बीएसएनएल की भूमिका की ओर उपभोक्ताओं का ध्यान आकृष्ट करना चाहिए ।

डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएलईयू उज्जैन की प्रकृति को संवारने की प्रशंसनीय पहल

उज्जैन मे कॉ मनोज शर्मा ने अपनी अद्भूत कार्यशैली से अपनी टीम को साथ ले कर बीएसएनएलईयू को शिखर पर ले जाने मे अहम भूमिका का निर्वहन किया है। यदि उज्जैन मे बीएसएनएलईयू शीर्ष पर है तो उज्जैन टीम की संगठनात्मक गतिविधियों के अलावा उसकी एक बडी वजह उज्जैन टीम की सामाजिक, सांस्कृतिक, बौध्दिक आदि आयोजनो मे सक्रियता के साथ सहभागिता भी है।

हमारी उज्जैन टीम ने जिला सचिव कॉ मनोज शर्मा के नेतृत्व मे हाल ही मे दैनिक भास्कर के " एक पेड़ एक जीवन "अभियान के अंतर्गत महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में पौधारोपण की अनूठी पहल की है। इस पहल की स्थानीय अखबारों ने भी भूरि भूरि प्रशंसा की है।

प्रकृति को संवारने की इस कोशिश एवं कॉ मनोज शर्मा की पर्यावर्णीय चिंता से जुडी सोच एवं एक खूबसूरत पहल की परिमंडल यूनियन मुक्तकंठ से सराहना करती है।

बधाई कॉ मनोज शर्मा....बधाई टीम उज्जैन..!

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए

नीति आयोग के प्रस्ताव के विरोध मे म प्र परिमंडल मे जंगी प्रदर्शन

नीति आयोग ने BSNL एवं MTNL में स्ट्रेटेजिक सेल का प्रस्ताव दिया है। 25 जुलाई 2016 को फोरम की बैठक में इस प्रस्ताव के विरोध में 3 अगस्त 2016 को देशव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था। 26 जुलाई 2016 को MTNL की यूनियन्स से भी चर्चा की गई। तदनुसार BSNL और MTNL की 11 यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स द्वारा BSNL एवं MTNL में नीति आयोग के स्ट्रेटेजिक सेल के प्रस्ताव के विरोध में 3 अगस्त 2016 को देशव्यापी प्रदर्शन के आव्हान पर मध्यप्रदेश परिमंडल मे भी रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया।। इस प्रस्ताव को वापिस न लेने की स्थिति में आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा।

इस गंभीर मुद्दे पर किए गए प्रदर्शन मे NFTE शामिल नही हुई। पर यूनियन वेरिफिकेशन मे NFTE के सहयोगी संगठन SEWA BSNL के मध्यप्रदेश के परिमंडल सचिव कॉ जगन बोरिया ने बीएसएनएल मे स्ट्रेटेजिक सेल के प्रस्ताव के विरोध मे फोरम के संघर्ष मे सहभागी होने का एेलान किया था। उन्होने इंदौर मे अपने उद्बोधन मे कहा कि वे कर्मचारी अधिकारी विरोधी हर संघर्ष मे फोरम के साथ हैं। मध्य प्रदेश फोरम उनके इस जज्बे को सेल्यूट करता है ।

सभी जिला सचिवों, परिमंडल पदाधिकारियों, शाखा सचिवों व अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए फोरम के इस संघर्ष मे सहयोगी SNEA, AIBSNLEA, AIGETOA, SEWA, SNATTA संगठनो के समस्त पदाधिकारियों का बीएसएनएलईयू मध्य प्रदेश परिमंडल आभारी है।

चित्रमय झलकियाँ - CHHATARPUR       BHOPAL CO       NARSINGHPUR       SEONI       PANNA       Mandsaur       SAGAR       UJJAIN       SATNA       Jabalpur       Chhindwara       Dhar       RAJGARH BEORA       KHARGONE       ITARSI       Morena       RAISEN       Shahdol       KHANDWA       GUNA       BALAGHAT       DEWAS       SHAJAPUR       GMT Bhopal       Indore       MANDLA       VIDISHA       Gwalior      

नीति आयोग के प्रस्ताव के विरोध मे 3.8.2016 को देशव्यापी प्रदर्शन

ज्ञातव्य है कि सरकार द्वारा नीति आयोग को विभिन्न PSUs में विनिवेश एवं निजीकरण की संभावनाओं को तलाशने की ज़िम्मेदारी दी गयी है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार नीति आयोग ने 74 PSUs में विनिवेश/निजीकरण की अनुशंसा के साथ सरकार को सूची सौंपी है।

20 जुलाई 2016 के अख़बारों में छपी रिपोर्ट के अनुसार नीति आयोग ने BSNL एवं MTNL में स्ट्रेटेजिक सेल का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव की जानकारी प्राप्त होते ही बीएसएनएलईयू ने नई दिल्ली सीईसी में नीति आयोग के प्रस्ताव की भर्त्सना की है।

25 जुलाई 2016 को फोरम की बैठक में इस प्रस्ताव के विरोध में 3 अगस्त 2016 को देशव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। 26 जुलाई 2016 को MTNL की यूनियन्स से भी चर्चा की गई। तदनुसार BSNL और MTNL की 11 यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स द्वारा सेक्रेटरी , डॉट को BSNL एवं MTNL में नीति आयोग के स्ट्रेटेजिक सेल के प्रस्ताव के विरोध में 3 अगस्त 2016 को देशव्यापी प्रदर्शन करने का नोटिस दिया गया है। इस प्रस्ताव को वापिस न लेने की स्थिति में आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा।

सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि अन्य यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स से संपर्क कर प्रदर्शन को सफल बनाएं ।

डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएलईयू मध्य प्रदेश परिमंडल का स्वच्छ बीएसएनएल अभियान

कार्यस्थलों पर स्वछता हेतु हमने "स्वच्छ बीएसएनएल अभियान"शुरु किया है । मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं कार्यस्थलों पर व्यापक रुप से स्वछता हेतु परिमंडल सचिव द्वारा माननीय मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखे गए हैं। सर्कल ऑफिस से इस संबंध मे सभी एसएसए प्रमुखों को पत्र लिखा गया है।

जिला सचिवों से अनुरोध है कि स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को ले कर सचेत रहें। सर्कल ऑफिस के पत्र को संदर्भांकित करते हुए अपने एसएसए प्रमुखों से मिलें, पत्राचार करें । स्थिति से परिमंडल सचिव को अवगत कराते रहें।

स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता मे उदासीनता के रवैय्ये की स्थिति बरकरार रहती है तो हम इस मुद्दे को ले कर परिमंडल स्तर पर आंदोलन भी कर सकते हैं ।

सजग...सचेत ...और तैय्यार रहें।

डाऊनलोड कीजिए

नरसिंहपुर जिला अधिवेशन एवं कन्वेंशन मे सदस्यों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति मे 2 सितंबर 2016 की हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प

नरसिंहपुर का सातवां जिला अधिवेशन आचार्य रजनीश एवं प्रसिद्घ फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा के शहर गाडरवाड़ा मे कॉ प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। इस गरिमामय अधिवेशन मे टीडीएम श्री कुलदीप पौराणिक विशिष्ट अतिथि थे। श्री पौराणिक ने बीएसएनएल ईयू की सकारात्मक कार्यशैली की सराहना की। इस अवसर पर " बीएसएनएल के उत्थान मे मेरी भूमिका " विषय पर सेमिनार भी आयोजित किया गया। कॉ प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव मुख्य वक्ता थे। विषय प्रवर्तन जिला सचिव कॉ बी एस रघुवंशी ने किया। इस विषय पर अपनी बात रखते हुए सहायक परिमंडल सचिव कॉ योगेश शर्मा ने उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा प्रदत्त करने के लिए संसाधनों की उपलब्धता को बेहद जरुरी निरुपित किया। एसीएस कॉ लखन पटेल ने सरकार की नीतियों को बीएसएनएल के उत्थान मे सबसे बडी बाधा बताया। एजीएम श्री कटियार ने भी संबोधित किया। परिमंडल कोषाध्यक्ष कॉ एसएनएस चौहान ने 2 सितंबर 2016 की हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। कॉ प्रकाश शर्मा ने बीएसएनएल के रिवायव्हल मे बीएसएनएलईयू की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला। उन्होने विगत दिनो अमेरिका की टेलीकॉम कंपनी वेरीजॉन मे 45 दिन की हड़ताल और फ्रांस के विभिन्न विभागों मे हुई सफल हडतालों का जिक्र करते हुए स्पष्ट किया कि पूंजीवाद का चेहरा कमोबेश सभी जगह एक सा है और हमारे अधिकारों की प्राप्ति और उनकी सुरक्षा केवल निरंतर संयुक्त संघर्ष से ही संभव है। परिमंडल सचिव ने कहा कि अच्छे वेज रिवीजन के लिए बीएसएनएल की वित्तीय जीवंतता जरुरी है और इसे सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी । कार्यक्रम मे करेली, गोटेगांव, नरसिंहपुर व गाडरवाड़ा के 130 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे। यह कॉ बी एस रघुवंशी, परिमंडल अध्यक्ष की जबरदस्त संगठन क्षमता का परिचायक है। शाखाओं की ओर से कॉ संतोष सिंह राजपूत, कॉ डी के चंदेल, कॉ तेजबल राजपूत, कॉ दशरथ साहू, कॉ धनसिंह राजपूत, कॉ हरिशंकर कौरव, कॉ राय, कॉ श्याम सिंह राजपूत आदि ने संबोधित किया। जिला सचिव कॉ बी एस रघुवंशी सहित सभी ने बीएसएनएल की सेवाओं मे सुधार एवं विस्तार हेतु आवश्यक संसाधन मुहैय्या कराने का आग्रह किया ।

इस अधिवेशन मे समीपस्थ जिलों के जिला सचिव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।

इस गरिमामय अधिवेशन मे कॉ अाशा लता एवं उनकी टीम ने एक भावपूर्ण गीत भी प्रस्तुत किया। आभार कॉ राय ने व्यक्त किया।

द्वितीय सत्र मे संपन्न कन्वेंशन मे सभी ने 2 सितंबर 2016 की हड़ताल को सफल बनाने का शंखनाद किया।

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए

27 जुलाई 2016 को परिमंडल मे बीएसएनएलईयू ने मनाया विजय दिवस

रिटायर्ड साथियों को 78.2% IDA मर्जर का पेंशन मे लाभ का केबिनेट का निर्णय एवं सरकार द्वारा पेंशन खर्च पर सरकार के 60% दायित्व की सिलिंग हटा कर केबिनेट का पेंशन भुगतान का पूर्ण व्यय सरकार द्वारा किए जाने का निर्णय... इन दो उपलब्धियों पर सीईसी नई दिल्ली मे जश्न मनाने का निर्णय लिया गया था । तदनुसार 27.07.2016 को मध्य प्रदेश परिमंडल मे भी विजय दिवस मनाया गया। जिला सचिवों से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार सभी ने मीटिंग आयोजित कर सिलेब्रेट किया, मिठाई वितरित की गई।

विजय दिवस की चित्रमय झलकियाँ
इन्दौर       सतना       देवास       उज्जैन       मन्दसोर       खरगोन       धार       बालाघाट       सिवनी       सागर      

हितकारी निधि से अब सहायता राशि रु 20000/- मिलेगी

म प्र परिमंडल हितकारी निधि की बैठक माननीय मुख्य महाप्रबंधक डॉ जी सी पांडेयजी की अध्यक्षता मे 26.7.2016 को संपन्न हुई जिसमे बीएसएनएलईयू की ओर से परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा उपस्थित हुए। सर्वानुमति से निम्न निर्णय लिए गए।

  • हितकारी निधि हेतु अब प्रति माह नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव कर्मियों के वेतन से रु 20/- एवं एक्ज़ीक्युटिव के वेतन से रु 50/- की राशि का कटौत्रा होगा।

  • 1.8.2016 से परिमंडल के सभी कर्मचारी अधिकारी इसके सदस्य माने जाएंगे। जो कर्मचारी अधिकारी इस निधि के सदस्य नही रहना चाहते हैं वे एक निश्चित तिथि तक लिखित मे सूचित कर सकते हैं।

  • किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को रु 20000/- की सहायता प्रदान की जाएगी। पूर्व मे यह सहायता राशि रु 15000/- थी।

  • रिटायर्ड साथियों को सेवानिवृत्ति पर रु 2000/- पूर्ववत मिलते रहेंगे।

  • स्थायी विकलांगता पर अधिकतम रु 10000/- सहायता दी जाएगी।

  • प्राकृतिक आपदा मे नुकसान होने पर रु 5000/- तक सहायता दी जा सकेगी। इस हेतु तीन सदस्यीय कमिटी गठित की जाएगी।

  • किए गए कटौत्रे मे से अब 60% राशि एसएसए के पास रहेगी ।

  • सभी निर्णय 1.8.2016 से प्रभावशील होंगे।

  • मृत्यु उपरांत बडी सहायता राशि देने हेतु अलग से योजना बनाने पर विचार किया जाएगा।

मार्केटिंग कार्य का तनाव ना लेवें

प्रिय साथियों,

25.7.2016 को मार्केटिंग हेतु दिए गए निर्देश को तनाव के रुप मे न लेवें। यह निर्देश अपने आप मे विसंगति पूर्ण है। मा. मुख्य महाप्रबंधक एवं एसएसए प्रमुखों द्वारा जारी अनुरोध पत्र विऱोधाभासी है। फोरम को भी इस संबंध मे विश्वास मे नही लिया गया है। हमारे राष्ट्रीय फोरम ने मार्केटिंग हेतु विभिन्न सुझाव दिए हैं और हम उस पर अमल भी करेंगे। किन्तु इस तरह से एकतरफा निर्णय लेकर विसंगतिपूर्ण एवं विरोधाभासी आदेश जारी करने से बीएसएनएल लाभान्वित नही हो सकता। एेसे निर्णयों से हमारा मनोबल ही आहत होगा। हम फोरम की ओर से इस संबंध मे 26.7.2016 को मुख्य महाप्रबंधक महोदय से चर्चा करेंगे।

25.7.2016 को किस तरह से कार्य करना है इस बाबद भी स्पष्टता नही है। जबलपुर जैसे बडे एसएसए ने तो आनन फानन मे आज दोपहर 4 बजे इस पर चर्चा हेतु फोरम को आमंत्रित किया है। यह अपने आप मे हास्यास्पद स्थिति है।

दि.25/7/16 को मार्केटिंग के लिए परिस्थितियों पर भी ध्यान देना अति आवश्यक है। वर्तमान में मौसम अनुकूल नहीं है तथा फील्ड में संचार व्यवस्था अस्तव्यस्त है। एेसे मे यह कार्य करना असहजतापूर्ण ही होगा। पुनर्विचार जरुरी है।

महिला सहयोगियों को एेसे कार्य हेतु किसी भी हालत मे डेप्यूट नही होने दिया जाएगा। वें निश्चिंत रहें और यह कार्य रेफ्यूज करें। महिला साथी 25.7.2016 को अपने कार्य पर अपने कार्य स्थल पर ही जावें। अन्य साथी भी तनाव न लें और सहजता से जो संभव हो वह करें।

प्रकाश शर्मा
परिमंडल सचिव
बीएसएनएलईयू
मध्य प्रदेश परिमंडल

27 जुलाई 2016 को विजय दिवस

विगत दिनो लगातार, निरंतर , अनवरत संघर्षों की वजह से बीएसएनएल मे कार्यरत एक्ज़ीक्युटिव्ज एवं नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव्ज के पक्ष मे दो बडे निर्णय केबिनेट ने लिए हैं।

  • रिटायर्ड साथियों को 78.2% IDA मर्जर का पेंशन मे लाभ का केबिनेट का निर्णय। इस आधार पर पेंशन रिवीजन के आदेश भी जारी हो चुके हैं।

  • सरकार द्वारा पेंशन खर्च पर सरकार के 60% दायित्व की सिलिंग हटाते हुए केबिनेट ने यह भी निर्णय लिया है कि पेंशन भुगतान व्यय का पूर्ण दायित्व सरकार का होगा।

उपरोक्त दोनो ही उपलब्धियां बीएसएनएल के 2.25 लाख एक्ज़ीक्युटिव्ज व नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव्ज के सतत संयुक्त संघर्षों का परिणाम है। फोरम द्वारा 21एवं 22 अप्रैल 2015 की हड़ताल पश्चात 1 मई 2015 को सेक्रेटरी डॉट से कॉ पी अभिमन्यु के नेतृत्व मे फोरम के लीडर्स की चर्चाओं पश्चात उपर्युक्त दोनो मुद्दों पर डीओटी द्वारा केबिनेट नोट बना कर सरकार को प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया था । रिटायर्ड कर्मियों के संगठन एआईबीडीपीए ने भी कॉ व्ही ए एन नम्बूदिरीजी एवं महासचिव कॉ के जी जयराज के नेतृत्व मे इस हेतु संघर्ष किए। बीएसएनएलईयू की इन संघर्षों मे महत्वपूर्ण भूमिका भी सर्वविदित है।

संयुक्त संघर्ष अंततोगत्वा सफलता मे परिणित हुए और 5.7.2016 को केबिनेट ने दोनो मुद्दों पर सकात्मक निर्णय लिया ।

सीईसी नई दिल्ली मे इन उपलब्धियों पर जश्न मनाने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार 27.07.2016 विजय दिवस के रुप मे मनाया जाएगा। सभी जिला सचिव अपने यहां सिलेब्रेट करें, मिठाई वितरण करें.... विजय सभा आयोजित कर सदस्यों को हमारे प्रयासों से अवगत भी कराएं....जश्न की फोटोज भेजें।

कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करने के साथ नई दिल्ली सीईसी का समापन

नई दिल्ली मे 18.07.2016 से शुरु हुई केन्द्रीय कार्यकारिणी समिती की बैठक का दिनांक 20.07.2016 को समापन हुआ। तीन दिवसीय इस सीईसी मे लगभग सभी उपस्थित परिमंडल सचिवों व केन्द्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चाएं की। 1.1.2017 से वेज रिवीजन, 2 सितंबर 2016 की एक दिवसीय हड़ताल, बीएसएनएल का रिव्हायवल, कम्युनल हार्मोनी, बीएसएनएल एमटीएनएल मे नीति आयोग के स्ट्रेटेजिक सेल के प्रस्ताव का विरोध एवं नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव्ज के लंबित मुद्दों के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु रणनीति एवं 78.2% IDA मर्जर के साथ पेंशन रिवीजन के आदेश के साथ साथ 60% से अधिक पेंशन खर्च की बीएसएनएल की बाध्यता समाप्ति के केबिनेट के निर्णय मे बीएसएनएलईयू की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए।

लंबित मुद्दों के निराकरण मे हो रहे अनावश्यक विलंब के विरोध मे निम्नानुसार आंदोलन का निर्णय भी सीईसी मे लिया गया ।

17.08.2016: डिमांड बेज/लाल रिबन धारण

08.09.2016: धरना

20.09.2016: भूख हड़ताल

मांगों का निराकरण न होने की स्थिति मे आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

अंत मे कॉ पी अभिमन्यु, महासचिव के सारगर्भित उद्बोधन के पश्चात सीईसी का समापन हुआ।

नीति आयोग के बीएसएनएल एवं एमटीएनएल मे स्ट्रेटेजिक विक्रय के प्रस्ताव की सीईसी ने भर्तस्ना की

इंडियन एक्सप्रेस मे प्रकाशित एक खबर के अनुसार नीति आयोग के पास बीएसएनएल एवं एमटीएनएल के स्ट्रेटेजिक सेल का प्रस्ताव विचाराधीन है। यह प्रस्ताव शीघ्र ही केबिनेट के पास अनुमोदन एवं इम्प्लीमेंटेशन हेतु प्रेषित किया जाएगा। स्ट्रेटेजिक सेल का आशय यह है कि किसी एक निजी कंपनी को बीएसएनएल के शेयर्स का एक बड़ा हिस्सा बेचा जाएगा और इस कंपनी का बीएसएनएल का स्ट्रेटेजिक पार्टनर बन जाने से बीएसएनएल के पूर्ण कामकाज एवं निर्णयों मे दखल रहेगा। यह स्थिति हमारे लिए नि:संदेह चिंता जनक है । बीएसएनएलईयू की नई दिल्ली मे चल रही केन्द्रीय कार्य समिती की बैठक मे इस प्रस्ताव की कडी भर्तस्ना की गई। इसके विरोध मे आगामी रणनीति अन्य यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स से चर्चा पश्चात तय की जाएगी।

" डॉ बी आर अंबेडकरजी की 125 वी जयंती " पर बीएसएनएलईयू का भव्य सेमिनार

बीएसएनएलईयू द्वारा भारतरत्न डॉ बी आर अंबेडकरजी की 125 वी जयंती के उपलक्ष्य मे विभिन्न कार्यक्रम देश भर मे आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य मे नई दिल्ली मे 19.07.2016 को एक भव्य सेमिनार हमारी यूनियन के सीएचक्यू द्वारा किया गया जिसमे समीपस्थ सर्कल्स से आए लगभग 400 डेलीगेट्स उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएनएलईयू के संरक्षक कॉ व्ही ए एन नम्बूदिरीजी ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉ बलबीर सिंह ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्वागत कॉ स्वपन चक्रबोर्ती ने किया। कॉ पी अभिमन्यु , महासचिव ने बीएसएनएल ईयू द्वारा अहमदनगर विस्तारित सीईसी मे लिए गए निर्णय अनुसार पूरे देश मे " डॉ बी आर अंबेडकरजी की 125 वी जयंती " पर बीएसएनएलईयू द्वारा किए जा रहे आयोजनों की जानकारी देने के साथ यूनियन द्वारा एससी एसटी साथियों के हितार्थ किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। सीटू के महासचिव कॉ तपन सेन और दलित शोषण मुक्ति मोर्चा की कॉ जी. ममथा ने बाबा साहेब डॉ अंबेडकरजी की दलितोत्थान मे भूमिका पर विस्तार से संबोधित किया। अपने प्रभावी उद्बोधन मे कॉ तपन सेन ने स्पष्ट किया कि हम सभी को दलित विरोधी नीतियों का प्रतिकार करने के लिए एकजुटता प्रदर्शित करना जरुरी है।

एक अभूतपूर्व आयोजन के लिए सीएचक्यू को परिमंडल यूनियन की ओर से बधाई... ।

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए