logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

बीएसएनएलईयू के प्रयासों से 3 और साथी जेई बनेंगे.....बधाई

बीएसएनएलईयू के प्रयासों से 3 और साथी जेई बनेंगे.....बधाई

रिजल्ट डाऊनलोड कीजिए

जॉइन्ट फोरम ऑफ एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन्स को बीएसएनएलईयू का पूर्ण समर्थन...उनके संघर्ष के जबर्दस्त जज़्बे को सलाम

पदावनति, सुपरएन्युएशन बेनिफिट्स , E-2, E-3 स्केल, एच आर इश्यूज का निराकरण जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर जॉइन्ट फोरम ऑफ एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन्स आन्दोलनरत है। आंदोलन के प्रथम चरण में 25.4.2017 से 72 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल एवं 28.4.2017 को सामूहिक आकस्मिक अवकाश के कॉल को अधिकारियों द्वारा जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। हमारे सीएचक्यू द्वारा भी आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया गया है।

इस संबंध में परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी द्वारा भी सभी जिला सचिवों को सूचित किया गया था, तदनुसार परिमंडल में बीएसएनएलईयू के लीडर्स की आंदोलन में सहभागिता रही है। हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप में कई जिला सचिवों ने चित्र भी पोस्ट किए हैं। सभी का आभार।

25.4.2017 को सर्कल सेक्रेटरी कॉम प्रकाश शर्मा एवं सर्कल प्रेसीडेंट कॉम बी एस रघुवंशी ने भी सागर में आंदोलनरत अधिकारियों की हौसला अफ़जाई की। सीएस एवं सीपी दोनो ही दमोह एवं सागर के अधिवेशन में शिरकत करने हेतु गए थे।

1.5.2017 से सर्कल और सीएचक्यू लेवल पर जॉइन्ट फोरम ऑफ एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन्स की अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। हमारा पूर्ण समर्थन है। हमारी यूनियन के भोपाल के सभी लीडर्स से अनुरोध है कि वें अपने साथियों के साथ आंदोलन में सहयोग करें।

कॉम पी अभिमन्यु ने जॉइन्ट फोरम ऑफ एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन्स के संयोजक को समर्थन का पत्र भी लिखा है।

हमारी एकता जिंदाबाद....

डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएल ईयू ने परिमंडल में क्रांतिकारी जोश के साथ मई दिवस मनाया

बीएसएनएल ईयू की सभी जिला शाखाओं ने मई दिवस पर किए गए आयोजनों में उत्साहपूर्ण शिरकत की। कई स्थानों पर सीएचक्यू के निर्देशानुसार सभाएं आयोजित कर बीएसएनएल के समक्ष मौजुद संकट से सदस्यों को अवगत कराया। स्थानीय स्तर पर आयोजित संयुक्त रैलियों में भी बीएसएनएल ईयू के सदस्य/ लीडर्स शामिल हुए।

आयोजन की चित्रमय झलकियों के लिए क्लिक कीजिए....

Morena      Indore      Satna      Raisen      Narsinghpur      Mandsore      Jabalpur      Bhopal      Rewa      Sagar      Khargone      Shahdol      Chhindwara     

मई दिवस हेतु सीएचक्यू के निर्देश

सीएचक्यू ने इस बार मई दिवस निम्न तरीके से मनाने हेतु निर्देश दिए हैं।

  • कार्यस्थलों पर यूनियन के झण्डे , बैनर लगावें

  • गेट मीटिंग आयोजित कर मीटिंग में अपने उद्बोधन में निम्न मुद्दों पर प्रकाश डालें.....

    • बीएसएनएल सहित किसी भी पीएसयू में विनिवेश, स्ट्रेटेजिक सेल, निजीकरण नहीं किया जाए। बीएसएनएल में सब्सिडियरी टॉवर कंपनी नहीं बनाई जाए।
    • श्रम कानून में प्रस्तावित संशोधन वापस हो। संघर्षों से प्राप्त वर्किंग क्लास के ट्रेड यूनियन राइट्स यथावत रहने दिए जाएं।
    • फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन एवं देश के धर्मनिरपेक्ष ताने बाने पर हमलें बंद किए जाए ।

सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि स्थानीय स्तर पर संयुक्त कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ साथ उपर्युक्त निर्देशों का भी पालन करें।

कृपया आयोजन के चित्र ( 4-5 से अधिक नहीं ) भेजें।

बीएसएनएल के अच्छे दिन आएंगे...

माननीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने जबलपुर में कहा " बीएसएनएल के अच्छे दिन आएंगे " । वें भारतरत्न भीमराव अंबेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधित कर रहे थे। अपने वक्तव्य में उन्होंने बीएसएनएल की आर्थिक दुर्दशा के लिए पूर्ण रूप से पूर्ववर्ती सरकार को दोषी ठहराया। हमारे भूतपूर्व मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद भी यही बात कई मौकों पर कह चुके हैं। जाहिर है, बीएसएनएल की अवनति के लिए हम नहीं वरन सरकार की नीतियां ही जिम्मेदार है।

इस कार्यक्रम में हमारे माननीय सीएमडी व सीजीएम भी उपस्थित थे।

हम माननीय मंत्रीजी के बयान का समर्थन करते हैं, क्योंकि बीएसएनएल के अच्छे दिन लाने के लिए कर्मचारियों अधिकारियों ने जहां कमर कस ली है वहीं कस्टमर डिलाइट , स्वास, एक घंटा अतिरिक्त कार्य जैसी बीएसएनएल की यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स की योजनाओं के माध्यम से बीएसएनएल रिवाइवल की ओर द्रुतगति से अग्रेसर हो रहा है। हमारे इन प्रयासों से निश्चित रूप से " बीएसएनएल के अच्छे दिन जरूर आएंगे ! "

डाऊनलोड कीजिए 1 2

C S और C P दमोह एवं सागर अधिवेशन में शिरकत करेंगे

दमोह का जिला अधिवेशन 24.04.2017 एवं सागर का जिला अधिवेशन 25.04.2017 को होगा। सेमिनार भी होगा।

परिमंडल सचिव व परिमंडल अध्यक्ष उपर्युक्त अधिवेशनों में शामिल होंगे।

कॉम गणेशराम भार्गव देवास के जिला सचिव निर्वाचित...

देवास के जिला सचिव का पद कॉम बी एल कारपेंटर के त्यागपत्र पश्चात् विगत 6 माह से रिक्त था। इस दौरान जिला अध्यक्ष कॉम शकील खान ने अपनी टीम के साथ यूनियन की गतिविधियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

दिनांक 20.04.2017 को पूर्ण प्रजातान्त्रिक तरीके से देवास के सदस्यों की मंशा के अनुरूप जिला सचिव के पद हेतु परिमंडल सचिव द्वारा निर्वाचन अधिकारी के रूप में मनोनीत कॉम एम एल चौधरी, परिमंडल उपाध्यक्ष द्वारा निर्वाचन करवाया गया।

कॉम गणेशराम भार्गव जिला सचिव के पद हेतु निर्वाचित घोषित किये गए। बधाई....!

निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा का नेशनल कौंसिल में शामिल किए जाने पर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक देवास श्री पंकज उपाध्याय ने भी संबोधित करते हुए देवास जिले की प्रगति में कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कॉम संतोष पाल ने किया।

कार्यक्रम की चित्रमय झलकियां...

परिमंडल में बाबा साहेब की जयंती उत्साह के साथ मनाई गयी...

परिमंडल में डॉ भीमराव अम्बेडकरजी की 126वीं जयंती पर उनका श्रद्धा के साथ स्मरण किया गया।

जबलपुर में बीएसएनएल ईयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉम जगदीश सिंह ने संबोधित किया।

बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक डॉ जी सी पांडेय, परिमंडल सचिव बीएसएनएल ईयू कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव सेवा कॉम जगन बोरिया, महाप्रबंधक श्री सुरेश बाबू, श्री एम आर रावत, जिला सचिव कॉम हेमंत दुबे, कॉम हेमराज वाडिया ने बाबासाहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

Jabalpur      Sagar      Indore (Mhow)      Satna      Ujjain     

भारतरत्न बाबा साहेब की 126वीं जयंती

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन , मध्यप्रदेश परिमंडल की ओर से भारतरत्न बाबा साहेब की 126वीं जयंती पर श्रद्धापूर्ण नमन....!

भारत के जन जन को समता एवं सामाजिक समरसता के पथ पर अग्रेषित करने वाले भारत के संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ बी आर अम्बेडकरजी का उनकी 126वीं जयंती पर हम श्रद्धा के साथ स्मरण करते हैं।

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन बाबा साहेब के " एज्युकेट, ऑर्गनाइज , एजीटेट " के सिद्धान्त का अपनी कार्यशैली में अनुसरण करती है, करती रहेगी।

बाबा साहेब की सोच की व्यापकता हमें निरंतर प्रेरित करती रहे, इन्ही भावनाओं के साथ उन्हें पुनः नमन.....!

प्रकाश शर्मा
परिमंडल सचिव
बी एस रघुवंशी
परिमंडल अध्यक्ष

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकरजी की जयंती पर आयोजन करें...

सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकरजी की जयंती गरिमामय तरीके से मनाएं। 14 अप्रैल को उनके चित्र पर माल्यार्पण करें। तत्पश्चात विचार गोष्ठी, सेमिनार, परिचर्चा आदि का आयोजन किया जा सकता है। किसी सेवा कार्य में भी इस दिन शामिल हो सकते हैं।

आयोजन के फोटो भेजें।

बीएसएनएल रिटायरिज़ के लिए कॅश मेडिकल अलाउंस की सुविधा बहाल...

बीएसएनएल में कार्यरत एवं रिटायर्ड कर्मियों को बगैर वाउचर कॅश मेडिकल अलाउंस की सुविधा खर्च कटौती के नाम पर बंद कर दी गयी थी। बीएसएनएल ईयू द्वारा इसकी बहाली हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रिटायर्ड साथियों की आऊटडोर मेडिकल बिल प्रस्तुत करने की परेशानियों के मद्दे नज़र कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा उनके लिए बगैर वाउचर मेडिकल अलाउंस के भुगतान के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के तहत बाह्य मेडिकल बिल हेतु देय राशि (एडमिसिबिल अमाउंट) की 50% राशि का भुगतान पूर्ववत 4 किश्तों में किया जायेगा। इस हेतु कोई बिल प्रस्तुत नहीं करना होगा।

बीएसएनएल ईयू ने प्रबंधन को इस हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यरत कर्मियों के लिए भी यह सुविधा शीघ्र बहाल करने की मांग की है।

डाऊनलोड कीजिए

बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकरजी के जन्मदिवस पर अवकाश घोषित...

डी ओ पी एंड टी के आदेश अनुसार बीएसएनएल में भी बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकरजी के जन्म दिवस 14 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है।

डाऊनलोड कीजिए

मुख्य महाप्रबंधक को चेतावनी पत्र....

विगत कुछ समय से यूनियन द्वारा प्रबंधन को प्रेषित विभिन्न समस्याओं का निदान अभी तक नहीं हुआ है। परिमंडल सचिव द्वारा 28.02.2017 को दिए गए पत्र के जवाब में परिमंडल प्रबंधन से प्राप्त पत्र संतोष जनक नहीं है।

स्वच्छता एवं मूलभूत सुविधाओं का अभाव, पैरा 8 ट्रांसफर पर प्रबंधन की चुप्पी, जबलपुर के मुद्दों का निराकरण, कॉम मनोज शर्मा के ईपीएफ प्रकरण में अनावश्यक विलम्ब, नेटवर्क की दिक्कतें , सतना की समस्याएं आदि पर प्रबंधन द्वारा दिए गए जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ जा सकता है। केवल सागर की समस्या का अपेक्षानुरूप निदान हुआ है, जिसके लिए हम पत्र में धन्यवाद् ज्ञापित कर चुके हैं।

19.03.2017 को संपन्न सीईसी में समस्याओं का अपेक्षानुरुप निदान न होने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया है। विभिन्न समस्याओं की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए परिमंडल सचिव ने सतना सीईसी के निर्णय अनुसार ट्रेड यूनियन एक्शन के निर्णय से मुख्य महाप्रबंधक को चेतावनी पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। आंदोलन का स्वरुप एवं दिनांक की सूचना सचिव मंडल से चर्चा कर दी जायेगी। समस्याओं का निदान न होने की स्थिति में पूर्व में स्थगित आंदोलन इस माह के अंत तक अवश्यम्भावी है।

डाऊनलोड कीजिए...

नॉन रिक्रूटिंग यूनिट्स से स्थानांतरण न करने हेतु पत्र

कतिपय एसएसए नॉन रिक्रूटिंग यूनिट्स (WTP/WTR) से नॉन एग्जीक्यूटिव्ज को पुनः अपने एसएसए में स्थानांतरित करने हेतु प्रयासरत हैं। WTP के जिला सचिव कॉम एस सी खापरे के पत्र के आधार पर परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने पत्र लिख कर मुख्य महाप्रबंधक को कर्मचारियों के रोष से अवगत कराया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में सर्कल कौंसिल में लिए गए निर्णय अनुसार WTR/ WTP में डेप्यूटेशन पर कार्यरत कर्मियों के पैरा 8 के अंतर्गत विशेष शर्त के साथ आदेश जारी हुए थे एवं परिमंडल कार्यालय की अनुमति के बगैर कोई भी एसएसए स्थानांतरण आदेश जारी नहीं कर सकता।

नॉन रिक्रूटिंग यूनिट्स में कार्याधिक्ता के मद्दे नज़र वहां से स्थानांतरण करना वैसे भी औचित्यहीन है।

डाऊनलोड कीजिए

पेंशन पुनरीक्षण हेतु परिमंडल सचिव का मुख्य महाप्रबंधक को स्मरण पत्र...

10.06.2013 के पूर्व सेवा निवृत्त हो चुके पेंशनर्स के 78.2% फिटमेंट के साथ पेंशन/ फैमिली पेंशन के पुनरीक्षण मे हो रहे अनावश्यक विलम्ब पर मुख्य महाप्रबन्धक से 25.01.2017 को संपन्न मीटिंग में चर्चा की गई थी। इस कार्य में गति लाने हेतु परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा द्वारा एक पत्र भी 23.01.2017 को लिखा गया था। इस पर कार्यवाही करते हुए सभी एसएसए प्रमुखों को परिमंडल कार्यालय द्वारा पेंशन प्रकरण के निपटान हेतु निर्देश जारी किये गए थे। किन्तु अभी भी कई एसएसए इस महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीन रवैया अपनाये हुए हैं।

इस संबंध में परिमंडल सचिव द्वारा पुनः स्मरण पत्र मुख्य महाप्रबंधक को लिखा गया है। सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि वें रिटायर्ड साथियों के पेंशन पुनरीक्षण प्रकरण सीसीए/परिमंडल कार्यालय को शीघ्र प्रेषित करने हेतु अपने एसएसए प्रमुखों पर दबाव बनायें....

डाऊनलोड कीजिए...

ध्यानाकर्षण दिवस पर परिमंडल में सभाएं हुई....

मध्यप्रदेश परिमंडल में 5.4.2017 को अवकाश होने से ध्यानाकर्षण दिवस 5.4.2017 की बजाय 4.4.2017 को मनाया गया।

यूनियन्स एन्ड एसोसिएशन्स ऑफ़ नॉन एग्जीक्यूटिव्ज एंड एग्जीक्यूटिव्ज इन बीएसएनएल के आव्हान पर सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने " डिमांड्स बैज " लगा कर कार्य किया। सभाओं में बीएसएनएल कर्मियों के 1.1.2017 से वेतन पुनरीक्षण एवं पेंशन पुनरीक्षण, डायरेक्ट रिक्रुट्स एम्प्लाईज के लिए 30% सुपर एन्यूएशन बेनिफिट्स एवं पेंशन अंशदान की गणना एक्चुअल बेसिक पे पर करने के मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।

त्यौंहार होने के बावजूद परिमंडल में कॉल अटेंशन डे पर कर्मचारी अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सभी जिला सचिवों एवं अन्य लीडर्स का परिमंडल की ओरसे आभार....!

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए...

Sagar      Khandwa      Gwalior      Rewa      Shahdol      Jabalpur      Khargone      Guna      Morena      Narsinghpur      Dhar      Circle Office Bhopal      Mandsore      Indore      Balaghat      Ujjain      Dewas     

मध्यप्रदेश परिमंडल में 5.4.2017 को अवकाश होने से ध्यानाकर्षण दिवस 5.4.2017 की बजाय 4.4.2017 को...

यूनियन्स एन्ड एसोसिएशन्स ऑफ़ नॉन एग्जीक्यूटिव्ज एंड एग्जीक्यूटिव्ज इन बीएसएनएल की 15.3.2017 को संपन्न मीटिंग में 5 अप्रेल 2017 को ध्यानाकर्षण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन सभी कर्मचारी अधिकारी " डिमांड्स बैज " लगा कर गेट मीटिंग आयोजित करेंगे। डिमांड्स बैज का प्रारूप संलग्न है। निम्न डिमांड्स को लेकर ध्यानाकर्षण दिवस का आव्हान किया गया है।

  • बीएसएनएल कर्मियों के 1.1.2017 से वेतन पुनरीक्षण का निराकरण करो
  • 1.1.2017 से पेंशन पुनरीक्षण भी किया जाये
  • डायरेक्ट रिक्रुट्स एम्प्लाईज के लिए 30% सुपर एन्यूएशन बेनिफिट्स लागू करो
  • पेंशन अंशदान की गणना एक्चुअल बेसिक पे पर हो

सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कॉल को सफल बनावें।

बैज का प्रारूप साईट पर डाला जा चुका है....

4 अप्रेल 2017 को ध्यानाकर्षण दिवस....

यूनियन्स एन्ड एसोसिएशन्स ऑफ़ नॉन एग्जीक्यूटिव्ज एंड एग्जीक्यूटिव्ज इन बीएसएनएल की 15.3.2017 को संपन्न मीटिंग में 5 अप्रेल 2017 को ध्यानाकर्षण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन सभी कर्मचारी अधिकारी " डिमांड्स बैज " लगा कर गेट मीटिंग आयोजित करेंगे। डिमांड्स बैज का प्रारूप संलग्न है। निम्न डिमांड्स को लेकर ध्यानाकर्षण दिवस का आव्हान किया गया है।

  • बीएसएनएल कर्मियों के 1.1.2017 से वेतन पुनरीक्षण का निराकरण करो
  • 1.1.2017 से पेंशन पुनरीक्षण भी किया जाये
  • डायरेक्ट रिक्रुट्स एम्प्लाईज के लिए 30% सुपर एन्यूएशन बेनिफिट्स लागू करो
  • पेंशन अंशदान की गणना एक्चुअल बेसिक पे पर हो

मध्यप्रदेश परिमंडल में 5.4.2017 को अवकाश होने से ध्यानाकर्षण दिवस 5.4.2017 की बजाय 4.4.2017 को होगा।

सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि सभी यूनियन्स एसोसिएशन्स की मीटिंग आयोजित करें, कॉल को सफल बनावें।

डाऊनलोड कीजिये.....बैज का प्रारूप

कॉम मनोज शर्मा पुनः उज्जैन के जिला सचिव बने

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन , उज्जैन द्वारा दिनांक 23 मार्च 2017 को द्विवार्षिक जिला अधिवेशन एवं मुस्कान के साथ सेवा (SWAS) विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मां सरस्वती जी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी एवं कामरेड एस आर नायकजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । अतिथियों के स्वागत के पश्चात प्रमुख वक्ता के रूप में परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए बीएसएनएल और कर्मचारियों के हितों के लिए एकता के साथ संघर्ष करने की बात कही । कॉम प्रकाश शर्मा ने बीएसएनएल के रिवाइवल, बीएसएनएल के समक्ष विद्यमान चुनौतियां, सरकार की कर्मचारी विरोधी एवं कॉर्पोरेट हितैषी नीतियां आदि मुद्दों पर विस्तार से संबोधित किया। कॉम मनोज शर्मा के नेतृत्व में टीम उज्जैन की कार्यशैली की भी परिमंडल सचिव ने जमकर प्रशंसा की। मुख्य अतिथि के रुप में उज्जैन के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार अहिरवार ने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने का संकल्प दिलाया । सभा को सीटू के कामरेड राम त्यागी, एम आर एसोसिएशन के मनीष वरणगांवकर, LIC के कामरेड कुलदीप सिंह ने भी संबोधित किया। साथ ही सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के जिला सचिवों ने भी सेमिनार में अपनी बात रखी । सेमिनार के पश्चात बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन, संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन और ऑल इंडिया BSNL एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय काउंसिल में शामिल होने पर कॉमरेड प्रकाश शर्मा का जोरदार स्वागत, अभिनंदन किया गया ।

दूसरे सत्र में कामरेड मनोज शर्मा द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन का वाचन तत्पश्चात कोषाध्यक्ष बी के मरमट द्वारा आय और व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।

अधिवेशन में सर्वानुमति से पुनः लगातार तीसरी बार बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन, उज्जैन की कमान कामरेड मनोज शर्मा के हाथों में सौंपी गई। कामरेड राम किशोर साहू, जिला अध्यक्ष, कामरेड अर्जुन गाडेकर सहसचिव और कामरेड रमाशंकर बेलगोत्रा कोषाध्यक्ष सहित सर्वानुमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

अधिवेशन में कर्मचारियों , अधिकारियों व बड़ी संख्या में महिला साथियों की उपस्थिति रही। यह उपस्थिति एवं गरिमापूर्ण आयोजन कॉम मनोज शर्मा की संगठनात्मक क्षमता के परिचायक हैं।

नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई...!

डाऊनलोड कीजिये... अधिवेशन की चित्रमय झलकियां

बीएसएनएल वर्किंग वीमेन का नेशनल कन्वेंशन ....दिनांक में परिवर्तन

विगत कुछ समय से बीएसएनएल वर्किंग वीमेन कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। हाल ही में , 13.2.2017 को संपन्न आल इंडिया सेंटर की मीटिंग में इस पर विचार किया गया था। यह तय किया गया था कि इस हेतु एक दिवसीय नेशनल कन्वेंशन आयोजित किया जाये। यह कन्वेंशन 14 मई 2017 को भोपाल में आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया था।

किन्तु अपरिहार्य कारणों ( रिजर्वेशन etc की दिक्कतें ) की वजह से कन्वेंशन के आयोजन की दिनांक में परिवर्तन किया गया है। अब यह आयोजन 14 मई 2017 को नहीं होगा। परिवर्तित दिनांक व स्थान का निर्णय होने पर सूचित किया जायेगा।