logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

सतना सीईसी एवं सेमिनार उत्साह के साथ संपन्न

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन म.प्र.परिमंडल कार्य समिति की बैठक एवम् सेमिनार का गरिमापूर्ण आयोजन 19.03.2017, रविवार को होटल शिवम् पैलेस, कोठी रोड , सिविल लाइन , सतना में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता काम. बी.एस.रघुवंशी, परिमण्डल ने की जबकि मुख्य अतिथि माननीय डॉ.जी.सी. पाण्डेय जी, मुख्य महाप्रबन्धक, भोपाल थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मार्गदर्शक कामरेड पी. अभिमन्यु , महासचिव, बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन , नई दिल्ली थे। विषय प्रवर्तन कामरेड प्रकाश शर्मा , परिमंडल सचिव ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में कॉम जगदीश सिंह यादव,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री ए. के. गुप्ता, क्षेत्रीय महाप्रबन्धक , जबलपुर, सीटू के कॉम संजय तोमर एवम् श्री गिरिराज सिंह दूर संचार जिला प्रबन्धक , सतना मौजूद थे। सतना के स्थानीय ट्रेड यूनियन लीडर्स भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सीईसी की शुरुवात कॉम बी एस रघुवंशी, परिमंडल अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवं कॉम जगदीश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा यूनियन का ध्वज फहराने के साथ हुई। कॉम जगदीश सिंह एवं परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने संक्षिप्त रूप से संबोधित किया। तत्पश्चात सभी ने कॉम एस आर नायकजी के चित्र एवं शहीद वेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

वरिष्ठ लीडर कॉम एस सी श्रीवास्तव द्वारा विषय समिति की बैठक की शुरुआत की घोषणा की गयी। कॉम प्रकाश शर्मा ने प्रतिवेदन के वाचन के साथ साथ प्रस्तुत किये गए मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की। विषय समिति की बैठक में प्रथम एवं द्वितीय सत्र में 25 से अधिक साथियों ने स्वस्थ एवं गरिमापूर्ण तरीके से अपनी बात रखी।

माननीय मुख्य महाप्रबंधक श्री जी सी पाण्डेयजी के आगमन पश्चात् सेमिनार की शुरुआत हुई। सीईसी के महासचिव कॉम योगेश शर्मा एवं सतना के साथियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कॉम बी एस रघुवंशी के अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद सेमिनार के विषय " मुस्कान के साथ सेवा " पर कॉम प्रकाश शर्मा ने विषय प्रवर्तन किया। झोनल जीएम श्री अखिलेश गुप्ता ने भी " एसडब्लूएएस " पर अपने विचार रखे।

सेमिनार में लगभग 300 साथियों की उपस्थिति में मुख्य वक्ता कॉम पी अभिमन्यु ने बीएसएनएल एवं बीएसएनएल कर्मियों के हितों से सारोकार रखने वाले सभी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। एसडब्लूएएस की वजह से ही बीएसएनएल का रिवाइवल संभव होने की बात उन्होंने दृढता के साथ रखी। इसके अतिरिक्त वेज रिवीजन में संभावनाएं , इस संबंध में सरकार की नीतियां , इस हेतु संयुक्त संघर्ष की आवश्यकता, बीएसएनएल एमटीएनएल मर्जर, टावर कंपनी, बीएसएनएल के रिवाइवल हेतु किये जा रहे हमारे प्रयास आदि विषयों पर भी उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला। अस्वस्थ होने के बावजूद वे सीईसी में उपस्थित हुए, लंबी कार यात्रा भी की। परिमंडल उनका शुक्रगुजार है।

मुख्य महाप्रबंधक डॉ जी सी पाण्डेयजी ने मध्य प्रदेश परिमंडल की वित्तीय स्थिति, मार्केटिंग, सेल्स आदि की विगत व वर्तमान स्थिति की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए " स्वास " की भूमिका की बीएसएनएल के रिवाइवल में महत्ता की सराहना की।

कॉम योगेश शर्मा ने सभी अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। अंत में परिमंडल उपाध्यक्ष कॉम एच एस ठाकुर ने आभार प्रदर्शित किया।

सतना सीईसी में खुले अधिवेशन के दौरान मंदसौर बीएसएनएल ईयू के जिला अध्यक्ष कॉम मुन्नाभाई ने अपने मार्केटिंग कौशल्य का जीवंत प्रदर्शन किया जिसकी माननीय महासचिव व मुख्य महाप्रबंधक के साथ साथ सभी उपस्थितों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। सीएचक्यू की वेबसाइट पर उनका फोटो सहित उल्लेख भी किया गया है।

इसी दिन अमर नेत्र ज्योति परिवार सतना को मानवता के प्रति उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु होटल शिवम में आयोजित एक भव्य समारोह में यूनियन के महासचिव कामरेड पी. अभिमन्यु नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया तथा जिला सचिव योगेश शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। कॉम एस सी श्रीवास्तवजी एवं कॉम योगेश शर्मा को भी अंगदान किये जाने के उनके संकल्प के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सीईसी में समापन तक डेलीगेट्स व पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह इस सीईसी की विशेषता रही। सभी का इस जागरूकता हेतु आभार।

कॉम योगेश शर्मा एवं सतना की टीम ने उनको दिए गए दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया.... सभी का शुक्रिया...आभार...धन्यवाद।

चित्रमय झलकियां : झंडावंदन
चित्रमय झलकियां: अद्भुत उपस्थिति
चित्रमय झलकियां: स्वागत
चित्रमय झलकियां: स्वागत एवं मंच
चित्रमय झलकियां: उद्बोधन
चित्रमय झलकियां: अभिनन्दन
कुछ और चित्रमय झलकियां

कॉम एस डी शर्मा नहीं रहे...विनम्र श्रद्धान्जलि

कॉम एस आर नायकजी के अभिन्न सहयोगी एवं बीएसएनएल ईयू के वरिष्ठ लीडर कॉम एस डी शर्मा का आज अल सुबह 3.00 बजे निधन हो गया। वे लंबे अर्से से अस्वस्थ थे।

कॉम एस डी शर्मा जबलपुर के जिला सचिव रह चुके हैं। वर्तमान में वें बीएसएनएल ईयू एवं ए आई बी डी पी ए जबलपुर के जिला उपाध्यक्ष थे एवं परिमंडल यूनियन के ऑडिटर भी।

परिमंडल यूनियन उनके निधन से व्यथित हैं। उन्हें भावपूर्ण श्रद्धान्जलि ....... अंतिम लाल सलाम ।

कॉम एस डी शर्मा अमर रहे.....

डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्यूईटी की सीमा बढ़ कर 20 लाख

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार केंद्रीय कर्मियों की डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्यूईटी की राशि में वृद्धि कर इसकी सीमा रुपये 20 लाख की गयी है। इसका लाभ बीएसएनएल के कर्मचारी अधिकारियों को भी मिलेगा। कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश 1.1.2016 से प्रभावशील होंगे।

सभी लाभान्वित होने वाले साथियों को बधाई।

डाउनलोड कीजिए

टेलीकॉम फैक्ट्री जबलपुर के 7वें परिमंडल अधिवेशन में परिमंडल सचिव ने भी संबोधित किया

टेलीकॉम फैक्ट्री जबलपुर के 7वें परिमंडल अधिवेशन में महासचिव कॉम पी अभिमन्यु के साथ परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा एवं सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉम जगदीश सिंह भी शामिल हुए। महासचिव ने टावर कंपनी, बीएसएनएल एमटीएनएल विलय, सरकार की बीएसएनएल विरोधी नीतियां, यूनियन के समक्ष विद्यमान चुनौतियां, बीएसएनएल के साथ साथ टेलीकॉम फैक्ट्री का रिवाइवल आदि मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सीजीएम ( टीएफ ) श्री डी एन सिंह , कॉम प्रकाश शर्मा, कॉम जगदीश सिंह ने भी अपने विचार रखे । सीएस टी एफ कॉम डी के पाल ने स्वागत किया, सञ्चालन कॉम सुनील पटेल ने किया।

डाउनलोड कीजिए

शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर आयोजन करें

23 मार्च वह दिवस है जब आज़ादी के दीवाने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने मातृभूमि की आज़ादी के लिए फांसी के फंदे को हंसते हंसते गले लगा कर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। दशकों बाद आज भी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव उन असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं जो अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ रहे हैं।

बीएसएनएल ईयू द्वारा हर वर्ष शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया जाता है, आयोजन किए जाते हैं। जिला सचिवों से अनुरोध है कि 23 मार्च को शहादत दिवस पर गरिमापूर्ण आयोजन करें। रिपोर्ट एवं फोटो भेजें।

बीएसएनएलईयू स्थापना दिवस पर सभी साथियो का क्रांतिकारी अभिनंदन

बीएसएनएलईयू के स्थापना दिवस पर हम बीएसएनएल और बीएसएनएलईयू के उत्थान के लिये कृत-संकल्पित है। सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाएं।

सतना सीईसी हेतु डेलीगेट्स की संख्या त्वरित बतावें

सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि सतना सीईसी मे शामिल होने वाले साथियों की संख्या सीईसी महासचिव कॉम योगेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से नोट करवाएं। सही संख्या की जानकारी समय पर प्राप्त हो जाने से आयोजकों को आपकी सुविधा के लिए व्यवस्थाएं करना सुगम होगा।

सभी शाखा सचिव सीईसी में शामिल हो, यह विशेष निवेदन है।

कृपया इस निवेदन को जरुरी समझें।

नेशनल कौंसिल

कॉम प्रकाश शर्मा , परिमंडल सचिव नेशनल कौंसिल की मीटिंग में शामिल होने के लिए नई दिल्ली जा रहे हैं

नेशनल कौंसिल की इस सत्र की प्रथम मीटिंग में शामिल होने के लिए कॉम प्रकाश शर्मा , परिमंडल सचिव नई दिल्ली जा रहे हैं। मीटिंग 17.03.2017 को कॉर्पोरेट ऑफिस में होगी। इसके पूर्व 16.03.2017 को प्री कौंसिल मीटिंग दादा घोष भवन में होगी। अतः कॉम प्रकाश शर्मा 15.03.2017 को नई दिल्ली के लिए सुबह 8 am पर रवाना होंगे।

18.03.2017 को परिमंडल सचिव माननीय महासचिव के साथ सतना सीईसी के लिए नई दिल्ली से सीधे सतना जायेंगे।

इस बीच आवश्यक होने पर आप परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी से सम्पर्क कर सकते हैं।

सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज की हड़ताल के दिन एकता प्रदर्शित करते हुए 16.03.2017 को प्रदर्शन कीजिए

सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज 16.03.2017 को एक दिन की हड़ताल करने जा रहे हैं। हमारे सीएचक्यू ने केंद्रीय कर्मियों के साथ एकता प्रदर्शित करते हुए हड़ताल के समर्थन में 16.03.2017 को प्रदर्शन करने का आव्हान किया है। हड़ताल का कॉल कंफेडेरेशन ऑफ़ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स ने दिया है।

ज्ञातव्य है कि 30.06.2016 एवं 06.07.2016 को केंद्रीय कर्मियों ने सातवें वेतन आयोग की कर्मचारी विरोधी शिकायतों के विरोध में प्रदर्शन किया था। उस समय सरकार ने मिनिमम पे और मल्टीप्लिकेशन फैक्टर में परिवर्तन करने का आश्वासन लीडर्स को दिया था। किंतु सरकार ने वादा खिलाफी की और आश्वासनों से मुकर गयी। न्यूनतम गारंटीड पेंशन की मांग भी डिमांड्स में शामिल हैं।

कृपया इस हड़ताल के समर्थन में 16.03.2017 को जोरदार प्रदर्शन कर एकता का परिचय देवें यह निवेदन।

बीएसएनएल वर्किंग वीमेन का नेशनल कन्वेंशन

विगत कुछ समय से बीएसएनएल वर्किंग वीमेन कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।हाल ही में , 13.2.2017 को संपन्न आल इंडिया सेंटर की मीटिंग में इस पर विचार किया गया। यह तय किया गया कि इस हेतु एक दिवसीय नेशनल कन्वेंशन आयोजित किया जाये। यह कन्वेंशन 14 मई 2017 को भोपाल में आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। इस कन्वेंशन में सीटू की अध्यक्ष कॉम हेमलता ने उपस्थिति की सहमति दे दी है।

कन्वेंशन के आयोजन की जिम्मेदारी हमारे परिमंडल को मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है। परिमंडल को प्रदत्त इस जिम्मेदारी का निर्वहन हम सब मिलकर सीएचक्यू की अपेक्षानुरूप गरिमामय तरीके से करेंगे। इसके पूर्व भी इंदौर में स्टडी क्लास का आयोजन कर कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव की अपेक्षा पर हम खरे उतर चुके हैं।

सतना सीईसी हेतु डेलिगेट की संख्या

सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि सतना सीईसी मे शामिल होने वाले साथियों की संख्या सीईसी महासचिव कॉम योगेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से नोट करवाएं।

कृपया इस निवेदन को जरुरी समझें।

रिटायर्ड साथियों को भी मिलेगी नाईट फ्री कालिंग की सुविधा

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन द्वारा वर्किंग और रिटायर्ड कर्मचारियों को भी नाईट फ्री कालिंग सुविधा देने की मांग की जा रही थी। इस हेतु काफी पत्राचार भी सीएचक्यू द्वारा किया गया था। जब जहाँ मौका मिला, यूनियन द्वारा प्रबंधन के समक्ष मांग रखी गई। लगातार प्रयासों से अब अर्ध सफलता हमे मिली है। कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा बीएसएनएल के सभी रिटायर्ड कर्मियों को यह सुविधा देने हेतु आदेश जारी कर दिए हैं। सभी साथियों को बधाई। कार्यरत कर्मियों को भी यह सुविधा मिले इस हेतु सीएचक्यू प्रयास जारी रखेगा।

मध्य प्रदेश परिमंडल इस उपलब्धि हेतु सीएचक्यू के प्रति आभार व्यक्त करता है।

आदेश डाउनलोड कीजिए

सतना सीईसी हेतु स्पेशल सी एल ग्रांट

परिमंडल कार्यालय द्वारा सतना सीईसी हेतु स्पेशल सी एल ग्रांट करने के लिए पत्र जारी

डाउनलोड कीजिए

परिमंडल मे "मार्च टू राज भवन / कलेक्टरेट" सफल रहा... रैली निकाल कर ज्ञापन दिये गए

चित्रमय झलकियां डाउनलोड कीजिए

Gwalior      Rajgarh Beora      Chhindwara      Satna      Rewa      Shajapur      Hoshangabad      Guna      Morena      Jabalpur      Dhar      Panna      Narsinghpur      Mandsore      Ratlam      Chhatarpur      Vidisha      Dewas      Khandwa      Indore      Shahdol      Ujjain     

दु:खद घटना

मंडला के हमारे नये जिला सचिव कॉम जगदीश प्रसाद सेन के पुत्र का कल रात बस से एक्सीडेंट हो गया था। डॉक्टर ने उन्हें जबलपुर के लिए रेफर किया किन्तु जबलपुर ले जाते समय उनका निधन हो गया । इस खबर से हम सभी विचलित हैं। इन दुःखद क्षणों में परिमंडल यूनियन कॉम सेन के साथ है।

श्रद्धापूर्ण नमन..!

कॉम मनोज शर्मा, जिला सचिव , उज्जैन संयुक्त सिटी ट्रेड यूनियन कौंसिल के महासचिव बने...बधाई

दिनांक 6 मार्च 2017 को उज्जैन संयुक्त सिटी ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें बैंक, बीमा, रेलवे, बीएसएनएल, इनकम टैक्स, पोस्टल, मेडिकल रिप्रजेंटेटिव, सीटू, इंटक, एटक सहित तमाम सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया l बैठक में सर्वानुमति से नई कार्यकारिणी का गठन कर हमारे उज्जैन के जिला सचिव कॉम मनोज शर्मा को उज्जैन संयुक्त सिटी ट्रेड यूनियन काउंसिल का महासचिव नियुक्त किया गया ।संगठन में अध्यक्ष कामरेड छाबड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड प्रशांत सोहले, कोषाध्यक्ष कॉमरेड अनिल कुरील सहित अन्य पदाधिकारी भी चुने गए l

बकौल कॉम मनोज, यह सम्मान और जिम्मेदारी उन्हें सभी के सहयोग, प्रेम, आशीर्वाद के बदौलत ही प्राप्त हुई है । इस अवसर पर सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोगियो का आभार व्यक्त करते हुए कॉम मनोज ने यह विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर निजीकरण वैश्वीकरण और उदारीकरण की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध कर सदैव कर्मचारी, श्रमिक , किसान, मजदूर एवं निम्न वर्ग के हितों की आवाज बनने के साथ सार्वजनिक उपक्रमों को बचाने के हमारे संघर्ष को और धारदार बनाएंगे l

मनोज शर्मा, महासचिव, संयुक्त सिटी ट्रेड यूनियन काउंसिल , उज्जैन को मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से बधाई....उन्होंने बीएसएनएल ईयू का गौरव बढ़ाया है। हमें कॉम मनोज जैसे युवा लीडर्स पर नाज़ है।

चित्रमय झलकियां डाउनलोड कीजिए

मार्च टू राज भवन/ कलेक्टोरेट... ज्ञापन का प्रारूप

9 मार्च 2017 को रैली के रूप मे राज भवन / कलेक्टर ऑफिस जाना है। इसका विवरण साईट पर उपलब्ध है।

ज्ञापन का प्रारूप सीएचक्यू द्वारा बनाया गया है। इस प्रारूप मे To के बाद Collector सेलेक्ट करें, अपने जिले का नाम लिखें और अंत मे सभी जिला सचिव Yours Faithfully के नीचे हस्ताक्षर करें। राजधानी मे ज्ञापन राज्यपाल के नाम होगा और सर्कल सेक्रेट्री हस्ताक्षर करेंगे।

रैली मे डिमांड्स के स्लोगन युक्त तख्तियां/ बड़े बैनर भी लेकर चलें। आम जनता को भी सरकार की नीतियों से वाकिफ़ कराना है।

कार्यक्रम को सफल बनावें।

कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए फोटो / रैली के फोटो भेजिए....

ज्ञापन डाउनलोड कीजिए....

श्रद्धान्जलि - कॉम आर के रावल

कॉम आर के रावल, जिला सचिव, एन एफ टी ई, मंदसौर का हृदयाघात से निधन हो गया। अभी कुछ दिनों पूर्व ही उनकी बायपास सर्जरी हुई थी। बीएसएनएल ई यू, मध्य प्रदेश परिमंडल की ओरसे उन्हे विनम्र श्रद्धान्जलि।

8 मार्च 2017 को महिला दिवस सेलिब्रेट कीजिए

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। हमारी महिला कॉमरेड्स हमारे हर संघर्ष मे सहभागी रहती हैं। बीएसएनएल के रिवाइवल मे भी उनका अहम योगदान है। उनके इस योगदान का सम्मान करने के लिए महिला दिवस उत्साह के साथ मनावें। गोष्ठी, सेमिनार आयोजित कीजिए, मिठाई वितरण कीजिए...उल्लासपूर्ण तरीके से मनाइये।

नारीशक्ति को नमन... रेड सैलूट।