logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

प्रबंधन का स्तर इस स्तर पर आ जायेगा, हमने सोचा नहीं था...

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन के अडिग और अटल इरादों से बौखलाए प्रबंधन ने हथकंडे अपना कर हमें उत्तेजित करने का असफल प्रयास किया। भोपाल में दूरस्थ एसएसए से आए हमारे साथियों के लिए हमने सीजीएम ऑफिस परिसर के लगभग बाहरी कोने में खाना बनाने का प्रबंध किया था। किन्तु समस्याओं का निदान करने में असफल प्रबंधन ने यकायक स्फूर्ति प्रदर्शित करते हुए खाना परिसर में नहीं बनाने का तुगलकी फरमान जारी किया। इस पर सर्कल सेक्रेटरी कॉम प्रकाश शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इसका कारण जानना चाहा। जवाब मिला... " आग लगने का भय है " । कॉम शर्मा ने इसके प्रत्युत्तर में बीएसएनएल की प्रॉपर्टी की इतनी चिंता करने के लिए  धन्यवाद दिया और साथ ही भविष्य में सीजीएम ऑफिस परिसर में खाना न बनाने की चेतावनी भी दी । और यदि भविष्य में ऐसा हुआ तो प्रतिकार स्वरुप बीएसएनएल ईयू द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा। भई, हमारी प्रॉपर्टी की सुरक्षा की हमारी भी तो जिम्मेदारी है।

साथ ही , परिमंडल सचिव ने प्रबंधन को चेताया भी कि ऐसी हरकतों से प्रबंधन हमारे शांतिपूर्ण धरने के दौरान उत्तेजित न करें, अन्यथा शांति भंग होने की स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

प्रबंधन ने तैनात किए फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर...

परिमंडल प्रबंधन ने धरना स्थल पर पल पल की गतिविधि की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाई। अभी तक के ट्रेड यूनियन इतिहास में हमने पहली बार देखा कि मंच और पण्डाल में हो रही प्रत्येक गतिविधि को कैमरे में सूक्ष्मता से कैद किया गया, शूटिंग की गयी। वक्ताओं के संपूर्ण उद्बोधन की भी रिकॉर्डिंग की गयी। सामने कैमरे को देख कर हमारे साथियों ने अतिरिक्त उत्साह के साथ नारे लगाए। बताया तो यह भी गया था कि पुलिस बल भी बुलवायेंगे, हमने कहा बेशक।

काश , इतनी सतर्कता के साथ यदि समस्याओं के निदान में समय रहते प्रबंधन प्रयास कर लेता तो शायद यह सब करने की नौबत ही नहीं आती।

गगनभेदी नारों से गूंज उठा सीजीएम ऑफिस का परिसर और समीपस्थ परिवेश...

सूरज की कहर ढाने वाली किरणों की तपीश के बीच वरिष्ठ कॉम एस सी श्रीवास्तव के उद्बोधन से धरना विधिवत रूप से घोषित समय पर शुरू हुआ। हमारे जिला सचिवों के नेतृत्व में अलग अलग जत्थों में रैली के साथ जोशीले नारे लगाते हुए असंख्य आक्रोशित साथी धरना स्थल पर पहुँच रहे थे। स्थानाभाव की वजह से हमें टेंट जरूर छोटा लगाना पड़ा था, जगह छोटी महसूस हो रही थी किन्तु हमारे साथियों का जोश और आक्रोश कुछ ज्यादा ही बड़ा था, बेहद विशाल और विराट। ऐसे में गर्मी से बेपरवाह हमारे युवा साथियों ने नारे लगाने शुरू किए और देखते ही देखते गगनभेदी नारों की गूंज से सीजीएम ऑफिस का परिसर और समीपस्थ परिवेश गूंज उठा।

निःसंदेह हमारे साथियों के नारों की गूंज की गूंज परिमंडल प्रबंधन को एक लंबे समय तक स्मृति में रहेगी।

बीएसएनएल ईयू के तीखे तेवर के समक्ष नतमस्तक हुए सूरज के तेवर...

27 मई 2017 को बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन के आव्हान पर परिमंडल प्रबंधन की हठधर्मिता के खिलाफ 19 मई 2017 से किए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में "सीजीएम ऑफिस पर हल्ला बोल " कार्यक्रम के तहत विशाल धरना आयोजित किया गया।  28 मई के अख़बारों ने बताया कि 27 मई को दमोह एवं श्योपुरकलां ( मुरैना )में पारा 47 डिग्री को छू चूका था। प्रदेश के नौ जिलों में टेम्परेचर 45 डिग्री से अधिक रहा और नौतपे के तीसरे दिन यानि 27 मई को भोपाल का तापमान भी कम नहीं था, पारा वहां भी 45.1 डिग्री को स्पर्श कर रहा था। लेकिन सूरज के तीखे तेवर हमारे जांबाज़ साथियों के हौसलों को पस्त नहीं कर सके। भीषण गर्मी के बावजूद धरने में शामिल होने के लिए लगभग 500+ कर्मचारी प्रदेश के कोने कोने से भोपाल पहुंचे।

हमारी टीम का आभार।

माननीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हाजी से वेज रिवीजन के मुद्दे पर चर्चा हेतु पत्र

वेज रिवीजन के मुद्दे पर चर्चा करने हेतु हमारे महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने माननीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हाजी को पत्र प्रेषित कर मुलाकात का वक्त देने का अनुरोध किया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि " थर्ड पीआरसी " में उल्लेखित अफोरडीबिलिटी क्लॉज की वजह से बीएसएनएल कर्मियों का वेज रिवीजन संभव नही है। माननीय मंत्रीजी का सकारात्मक हस्तक्षेप ही कर्मचारियों को न्याय दिला सकता है।

वेज रिवीजन को ले कर हमारे सीएचक्यू की चिंता प्रशंसनीय है। आभार ।

डाऊनलोड कीजिए

प्रशंसनीय प्रयास

राजगढ़ ब्यावर के जिला सचिव कॉम अरविंद व्यास ने " हल्ला बोल " कार्यक्रम की न्यूज़ विस्तार से प्रकाशित करवाई है। परिमंडल यूनियन उनके प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करती है।

डाऊनलोड कीजिए

27 मई 2017....धरना एवं प्रदर्शन

अद्भुत नज़ारा!
अदम्य उत्साह!
अटूट-अगाध आस्था!
अतुलनीय अनुशासन!
अकल्पनीय उपस्थिति!

सीजीएम ऑफिस पर "हल्ला बोल" कार्यक्रम के तहत 27 मई 2017 को संपन्न धरना प्रदर्शन के लिए उपर्युक्त शब्द शायद नाकाफी से हैं । इसलिए आओ, धरने के पिक्स देखते हैं।

स्थानाभाव की वजह से प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों से आए हमारे असंख्य साथियों का एक साथ एक स्थान पर एकत्रित होना संभव नहीं था। इसीलिए हमारे साथियों के मोबाइल कैमरे भी संपूर्ण उपस्थिति क्लिक नहीं कर पाए हैं। लेकिन चित्रमय झलकियां जरूर देखिए।

डाऊनलोड कीजिए...

27 मई को भोपाल में सीजीएम ऑफिस पर बीएसएनएलईयू का धमाकेदार " हल्ला बोल "

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन मध्य प्रदेश परिमंडल के आव्हान पर विभिन्न लम्बित मांगों के निराकरण मे सर्कल प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ परिमंडल स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था। निर्णय अनुसार  मुख्य महाप्रबंधक को नोटिस दिया गया। आंदोलन के प्रथम चरण में 19 मई 2017 को प्रदेश में कर्मचारियों ने कालीपट्टी लगाकर कार्य किया। द्वितीय चरण में आक्रोशित कर्मचारियों ने 22 मई 2017 को बीएसएनएल के सभी
एसएसए में जंगी प्रदर्शन भी किया। प्रबंधन की मांगों के निराकरण में लंबी उदासीनता के बाद 25 मई 2017 को बीएसएनएल परिमंडल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों ने यूनियन के प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा की। किन्तु बीएसएनल प्रबंधन की कुछ मांगों को टालने और कुछ मांगों से पल्ला झाड़ने की मंशा के मद्देनज़र वार्ता बेनतीजा रही और उत्तेजित कर्मचारियों ने पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार 27 मई 2017 को सी जी एम आफिस के समक्ष दोपहर 12 बजे से 04 बजे  तक धरना दिया एवं रोषपूर्ण  प्रदर्शन किये।

कर्मचारियों का यह हल्लाबोल कार्यक्रम कर्मचारी हित, उपभोक्ता हित एवं बीएसएनएल हित में किया गया था। बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन के परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा द्वारा प्रबन्धन को दिए गए 17 सूत्रीय मांगपत्र में मोबाइल नेटवर्क को गुणवत्ता पूर्ण बनाने, लैंडलाइन एवं ब्रॉडबैंड के एक्सचेंज में लगाए गए नई तकनीक के एक्सचेंज की खामियों को दुरुस्त करने, फाल्ट सुधार हेतु कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने जैसे मुद्दे शामिल थे। ज्ञातव्य है कि बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन ने अन्य यूनियन व एसोसिएशन को साथ लेकर बीएसएनएल के आर्थिक उन्नयन हेतु " सर्विस विथ स्माइल "  प्रोग्राम के तहत सार्थक प्रयास किए हैं और ये प्रयास निरंतर जारी भी है। यूनियन एसोसिएशन के आव्हान पर बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार एवं राजस्व में प्रगति हेतु मार्च 2017 में कर्मचारियों ने एक घंटा अतिरिक्त कार्य भी किया है। बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन बीएसएनएल को आर्थिक रुप से सुदृढ़ बनाने के लिए कृतसंकल्पित है और सचेत भी। इसी वजह से मध्यप्रदेश परिमंडल में बीएसएनएल की सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु पूरे प्रदेश में यूनियन ने आंदोलन का आव्हान किया था। मांगपत्र में स्वच्छ एवं मूलभूत सुविधाओं से पूर्ण कार्य योग्य वातावरण निर्मित करने, ट्रांसफर के नाम पर कर्मचारियों को प्रताड़ित न करने, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के प्रकरण में श्रम कानूनों का पूर्ण पालन करने, अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने जैसे मुद्दे भी शामिल थे।

27 मई 2017 को सम्पन्न धरने में प्रदेश के कोने कोने से आये 500 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए । 45 डिग्री तापमान के बावजूद कर्मचारियों ने 4 घंटे प्रदर्शन किया , सभा भी हुई। सभा मे सर्वप्रथम बीएसएनएल ईयू के परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने विस्तार से एजेंडे में शामिल मुद्दों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात मध्यप्रदेश सीटू की ओरसे कॉम बादल सरोज ने आंदोलन के मुद्दों के साथ साथ सरकार की प्रो कॉर्पोरेट नीतियां, पीएसयूज को खत्म करने की साज़िश, विनिवेश को बढ़ावा देने वाली आर्थिक नीतियों पर भी अपनी विशिष्ट शैली में प्रकाश डाला। कॉम बादल ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सरकार की जन जन को बांटने की, हमारे दिलों में नफरत पैदा करने वाली कोशिशों को केवल एक ट्रेड यूनियनिस्ट ही नाकाम कर सकता है। उन्होंने अन्याय के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद करने के लिए बीएसएनएल ईयू की प्रशंसा कर उपस्थित कर्मियों की हौसला अफ़जाई की। सभा को अधिकारियों के संगठन SNEA  के परिमंडल सचिव कॉम एस दत्ता मजूमदार एवं AIGETOA के परिमंडल सचिव कॉम एस के पाठक ने भी संबोधित किया। यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉम जगदीश सिंह एवं परिमंडल उपाध्यक्ष कॉम एच एस ठाकुर ने मार्गदर्शित किया। धरना की विधिवत शुरुआत जहां वरिष्ठ लीडर एस सी श्रीवास्तव के उद्बोधन से हुई वहीं समापन यूनियन के परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी के उद्बोधन से हुआ। संचालन परिमंडल सह सचिव कॉम योगेश शर्मा ने किया।

आंदोलन से घबराए प्रबंधन ने धरने के दौरान वार्ता के लिए पुनः आमंत्रित किया और समयबद्ध तरीके से कर्मचारियों की सभी मांगों को पूर्ण करने का लिखित आश्वासन प्रबंधन द्वारा दिया गया। संघर्ष से प्राप्त इस सफलता से कर्मचारी हर्षित है। बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल की ओरसे सभी साथियों को बधाई ।

सभी का आभार, शुक्रिया, धन्यवाद।

आंदोलन और उग्र होगा... 27 मई को विशाल धरना

परिमंडल प्रबंधन द्वारा हमारे एजेंडे पर चर्चा हेतु बीएसएनएल ईयू के प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित किया गया था। तदनुसार उपस्थित अधिकारियों के साथ 12.30 से दोपहर 4 बजे तक चर्चा हुई। तत्पश्चात मुख्य महाप्रबंधक महोदय से कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मीटिंग के तीसरे चरण में जीएमटीडी भोपाल भी चर्चा में शामिल हुए। कुछ मुद्दों पर सहमति भी बनी किन्तु महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रबंधन का रूख "कुछ पर टालने की तो कुछ से पल्ला झाड़ने की  " नीति का रहा। अंततोगत्वा यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत तर्कों के पश्चात प्रबंधन ने सकारात्मकता प्रदर्शित की। किन्तु निर्णयों के त्वरित क्रियान्वयन में प्रबंधन, यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वस्त नही कर पाया। पूर्व अनुभवों के आधार पर आश्वासन मात्र से धरना स्थगित करना संभव नहीं है। निर्णयों पर ठोस क्रियान्वयन बेहद जरूरी है।

अतः कर्मचारी हित, उपभोक्ता हित एवं बीएसएनएल हित में किए जा रहे आंदोलन के अंतिम चरण में 27 मई 2017 को सीजीएम ऑफिस के समक्ष विशाल एवं विराट धरना एवं प्रदर्शन होगा।

हमारी मांगों के क्रियान्वयन न होने की स्थिति में धरना स्थल पर ही आंदोलन को और तीव्र करने का निर्णय लिया जाएगा।

डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएल ईयू का एजेंडा सभी एसएसए प्रमुखों को प्रेषित

परिमंडल प्रबंधन द्वारा सभी एसएसए प्रमुखों को परिमंडल यूनियन द्वारा दिए गए आंदोलन के एजेंडे पर बिंदुवार कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया है।

जिला सचिव एजेंडे के मुद्दों पर अनुपालन हेतु स्थानीय प्रबंधन पर दबाव बनाएं। सफाई, मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति, नेटवर्क की समस्या, उपकरणों की आपूर्ति जैसे मुद्दों का निराकरण एक दिन की समस्या नही है। इस पर सतत निगरानी और निदान हेतु निरंतर फॉलोअप जरूरी है। अतः जिला सचिव सतत रूप से वॉच करते रहें।

डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएल रिटायरिज़ को कॅश मेडिकल अलाउंस हेतु ऑप्शन प्रक्रिया में देरी के विरोध में दिए गए पत्र पर कार्यवाही

ज्ञातव्य है कि  बीएसएनएल ईयू के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रिटायर्ड साथियों की आऊटडोर मेडिकल बिल  प्रस्तुत करने की परेशानियों के मद्दे नज़र कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा उनके लिए बगैर वाउचर मेडिकल अलाउंस के भुगतान के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के तहत बाह्य मेडिकल बिल हेतु देय राशि (एडमिसिबिल अमाउंट) की 50% राशि का भुगतान पूर्ववत 4 किश्तों में किया जायेगा। इस हेतु कोई बिल प्रस्तुत नहीं करना होगा।

इस सुविधा के लिए इच्छुक रिटायर्ड साथियों को ऑप्शन देना है। हमारे कई साथियों ने शिकायत की थी कि उन्हें ऑप्शन फॉर्म हेतु दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ एसएसए में इस बाबद कोई जानकारी ही नही थी तो कुछ में ऑप्शन फॉर्म  उपलब्ध नही थे ।

इन परेशानियों के मद्देनजर परिमंडल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने ऑप्शन प्रक्रिया में तत्परता की मांग करते हुए मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखा था।

बीएसएनएल ईयू के पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए परिमंडल प्रबंधन ने सभी एसएसए प्रमुखों को 15.6.2017 तक ऑप्शन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है। पत्र के साथ ऑप्शन फॉर्म का प्रारूप भी संलग्न है। हमारे द्वारा दिए गए सुजाव अनुसार प्रक्रिया निर्धारित समायावधि में पूर्ण करने हेतु परिमंडल कार्यालय में एक नोडल ऑफिसर भी नियुक्त किया है।

परिमंडल प्रबंधन की इस प्रकरण में तत्परता प्रशंसनीय है।

डाऊनलोड कीजिए

परिमंडल प्रबंधन द्वारा हमारा एजेंडा सभी एसएसए को प्रेषित...जिला सचिव दबाव बनाएं

बीएसएनएल ईयू द्वारा प्रदेश स्तर पर किए जा रहे आंदोलन के दो सफल चरण पश्चात परिमंडल प्रबंधन हरकत में आया है। सभी एसएसए प्रमुखों को एजेंडा प्रेषित कर हमारे एजेंडे में शामिल मुद्दों पर कार्यवाही करने एवं 25.5.2017 तक कंप्लायंस रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिला सचिवों से अनुरोध है कि अपने एसएसए प्रमुखों से त्वरित संपर्क कर एजेंडे पर बिंदुवार कार्यवाही करने हेतु दबाव बनाएं।

25.5.2017 को सर्कल प्रबंधन से चर्चा...

परिमंडल कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार  बीएसएनएल ईयू के प्रतिनिधि मंडल से परिमंडल यूनियन द्वारा दिए गए एजेंडे पर परिमंडल कार्यालय , भोपाल में आज 25.5.2017 को चर्चा होगी।

डाऊनलोड कीजिए

उज्जैन के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के निधन के प्रकरण में CHQ ने भी पत्र लिखा

उज्जैन के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर कॉम धनपाल के प्रकरण में महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने डायरेक्टर एच आर श्रीमती सुजाता रे से मुलाकात कर उक्त प्रकरण में दिवंगत कॉम धनपाल के परिजनों को मुआवजा देने के साथ श्रम कानूनों का उल्लंघन करनेवाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की । इस संबंध में उन्होंने डायरेक्टर एच आर को पत्र भी दिया।

डाऊनलोड कीजिए

GPF फंड बाबद

कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव , बीएसएनएल ईयू ने डायरेक्टर फाइनेंस को मई माह में जीपीएफ भुगतान हेतु कॉर्पोरेट आफिस से सभी सर्कल्स को शीघ्र फंड जारी करने के लिए पत्र लिखा है।

डाऊनलोड कीजिए

22 मई 2017 को परिमंडल में हुआ ऐतिहासिक प्रदर्शन

19 मई को काली पट्टी लगा कर कार्य करने के बाद 22 मई के प्रदर्शन में कर्मचारियों ने उत्साह के साथ शिरकत कर प्रदर्शन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया। 42 डिग्री तापमान के बावजूद सभी एसएसए में कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर अपने रोष का इज़हार किया।

सभी एसएसए में सहयोगी संगठन SNEA, AIBSNLEA, AIGETOA, SEWA BSNL, FNTO, TEPU, ABLE के लीडर्स के साथ साथ सदस्यों ने भी प्रदर्शन में शामिल हो कर हमारा उत्साह वर्धन किया। SNEA के सर्कल सेक्रेटरी कॉम एस दत्ता मजूमदारजी ने भोपाल में प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उन्होंने हमारे आंदोलन के समर्थन में सीजीएम को पत्र दे कर हमारे संघर्ष को मज़बूती प्रदत्त की। कॉम मजूमदार का इस हेतु आभार। इंदौर में सेवा के सर्कल सेक्रेटरी कॉम जगन बोरियाजी ने जोश भरा उद्बोधन दिया। कॉम परवेज़, सर्कल सेक्रेटरी, AIBSNLEA  ने भी हमें हमारे साथ रहने का विश्वास दिलाते हुए आंदोलन की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी है। सभी का आभार।

महिला शक्ति बीएसएनएल ईयू का संबल है। प्रदर्शन में सभी एसएसए में महिला साथियों की उत्साह से ओतप्रोत उपस्थिति रही। उनका विशेष आभार।

प्रदर्शन की सफलता में हमारे असंख्य सदस्यों की उपस्थिति ने आंदोलन को अभूतपूर्व बनाया।

हम हमारे नेतृत्वकर्ताओं, सहयोगी संगठनों के लीडर्स/ मेंबर्स, हमारे सदस्यों के उनके द्वारा प्रदत्त सहयोग के लिए शुक्रगुज़ार हैं।

सभी सहयोगियों की प्रशंसनीय भूमिका के लिए...

सभी का शुक्रिया... दिल से

अब 27 मई को

"सीजीएम ऑफिस पर हल्ला बोल" कार्यक्रम भी अभूतपूर्व होगा..विश्वास है हमें। आप सब जो साथ है हमारे।

SNEA का समर्थन पत्र डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएल ईयू के आव्हान पर परिमंडल में 22.5.2017 को हुआ अभूतपूर्व प्रदर्शन

27 मई 2017 को सीजीएम ऑफिस पर " हल्लाबोल " के प्रति भी जबरदस्त उत्साह

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

Balaghat      Narsingpur      Rewa      Panna      Khargone      Ratlam      Circle Office      Hoshangabad      Jabalpur      Sagar      Dhar      Satna      Khandwa      Rajgarh Beora      Chhatarpur      Mandsaur      Raisen      Dewas      Gwalior      Shivpuri      Chhindwara      Seoni      Balaghat      Muraina      GMT Bhopal      Ujjain      Indore     

हमारा आंदोलन और अखबारों का नज़रिया

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

उज्जैन में हमारे एक साथी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर का करंट लगने से निधन

उज्जैन में भरतपुरी एक्सचेंज में इलेक्ट्रिक सेक्शन में कार्यरत एक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर श्री धनपाल यादव  8 मई 2017 को करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया किन्तु 12 मई को उन्होंने दम तोड़ दिया।

उज्जैन बीएसएनएल ईयू के जिला सचिव कॉम मनोज शर्मा ने इसका तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने तुरंत उज्जैन महाप्रबंधक को पत्र लिख कर दिवंगत श्री यादव के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैय्या करवाने की मांग की। प्रथम दृष्टया जानकारी लेने पर कॉम मनोज को पता चला कि कांट्रेक्टर द्वारा स्वर्गीय श्री यादव के प्रकरण में श्रम कानूनों का पालन नहीं किया गया है और प्रबंधन ने भी कांट्रेक्टर के बिल आंख मूंद कर स्वीकृत किये हैं। EPF का कटौत्रा नही होना आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है।

उपर्युक्त प्रकरण में परिमंडल सचिव ने मुख्य महाप्रबंधक महोदय को पत्र लिख कर श्रम कानून के उल्लंघन में शामिल सभी दोषियों पर जांच पश्चात कार्यवाही करने और दिवंगत वर्कर के परिवार को आर्थिक सहायता करने और पूर्ण न्याय दिलाने की मांग की है।

बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन श्रम कानूनों का पालन करने एवं कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के लिए कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा जारी दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू करने हेतु परिमंडल के उच्च प्रबंधनसे अनुरोध करती रही है। परिमंडल में 19 मई से शुरू हो चुके आंदोलन के नोटिस में भी यह मुद्दा शामिल है। किंतु लगभग लगभग सभी एसएसए में इसकी अनदेखी हो रही है।

कार्यरत रहते हुए एक साथी का निधन हो जाना एक गंभीर मुद्दा है और श्रम कानूनों का उल्लंघन एक अक्ष्यम अपराध भी।

बीएसएनएल ईयू प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा कर दिवगंत कर्मी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।

पत्र डाऊनलोड कीजिए

परिमंडल में आंदोलन का शंखनाद

परिमंडल में आज से शुरू आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारियों ने जबरदस्त उत्साह प्रदर्शित किया। सभी एसएसए में कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश के परिमंडल प्रबंधन की उपभोक्ता, कर्मचारी एवं बीएसएनएल के हित में बीएसएनएल ईयू द्वारा प्रेषित विभिन्न मांगों के निराकरण में उदासीनता के खिलाफ अपना रोष प्रकट करने के लिए काली पट्टी लगा कर कार्य किया।

परिमंडल यूनियन के निर्देशानुसार जिला सचिवों ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ एसएसए प्रमुखों को मांगपत्र की प्रति सौंपी।

आंदोलन में आज जिस जोश का प्रदर्शन हमारी टीम ने किया है उससे यह स्पष्ट है कि 22 मई 2017 को बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर वे प्रदर्शन को सफल बनाएंगे।

27 मई को सीजीएम ऑफिस पर  "हल्ला बोल" कार्यक्रम में भी भारी तादात में हमारे साथी भोपाल पहुंच रहे हैं।

इंकलाब जिंदाबाद...

कुछ जिलों से प्राप्त चित्रमय झलकियां...

नरसिंहपुर      सतना      सर्कल ऑफिस      मंदसौर      भोपाल जीएमटी      पन्ना      इंदौर      खंडवा      रायसेन      उज्जैन      छिंदवाड़ा      खरगोन      बालाघाट      धार      जबलपुर      राजगढ़ ब्यावरा      देवास      सागर     

कॉ मोनी बोस को लाल सलाम

आज ही के दिन कॉ मोनी बोस दिवंगत हुए थे। बीएसएनएलईयू के प्रेरणा स्त्रोत मोनी दा को हम श्रद्धा के साथ स्मरण करते हैं। मध्य प्रदेश परिमंडल यूनियन उनके द्वारा दर्शाये मार्ग का अनुसरण करने के लिए कृत संकल्पित है।

कॉ मोनी बोस को लाल सलाम।

कॉ मोनी बोस अमर रहे।