logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

13.10.2017 को PLI की मांग को ले कर प्रदर्शन

बीएसएनएल ईयू द्वारा कर्मचारियों को इस वर्ष के PLI के भुगतान हेतु जोरदार ढंग से मांग की गई है। इस हेतु सीएमडी व डायरेक्टर ( एचआर एंड फाइनेंस ) को पत्र भी लिखे गए हैं। दो बार सीएमडी से चर्चा भी की गई है। लेकिन प्रबंधन PLI के भुगतान हेतु तैयार नही है। हमेशा की तरह कंपनी की वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए प्रबंधन ने PLI भुगतान में अपनी असमर्थता व्यक्त की है। बीएसएनएल ईयू इससे सहमत नही है। इसलिए बीएसएनएल ईयू सीएचक्यू ने 13.10.2017 को PLI की मांग को ले कर प्रदर्शन करने का आव्हान किया है। कुछ अपरिहार्य कारणों के चलते बेहद अल्प सूचना पर प्रदर्शन का यह कॉल दिया गया है। 

इस वर्ष रु 7000/- PLI भुगतान करने की मांग को ले कर 13.10.2017 को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने की सूचना देते हुए बीएसएनएल ईयू द्वारा सीएमडी को पत्र भी प्रेषित किया गया है। 

सीएचक्यू एवं परिमंड़ल का सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि 13.10.2017 को प्रदर्शन सफल करें। प्रदर्शन के चित्र भी प्रेषित करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Letter to CMD on Demonstration.pdf

बीएसएनएल ईयू के महासचिव का रु 7000/- PLI के शीघ्र भुगतान की मांग करते हुए डायरेक्टर (HR & Finance) को पत्र

2015-16 के PLI भुगतान हेतु BSNLEU सतत रूप से प्रयासरत है। इस संबंध में CMD महोदय को 14.9.2017 को पत्र लिखा गया है और PLI के शीघ्र भुगतान हेतु दो बार चर्चा भी की जा चुकी है। इसी तारतम्य में दिनांक 5.10.2017 को कॉम पी अभिमन्यु ने डायरेक्टर ( HR & Finance ) को पत्र लिख कर रुपए 7000/- PLI के रूप में भुगतान करने का अनुरोध किया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि रिलायंस जियो , नोटबन्दी, जीएसटी आदि के दुष्प्रभाव से बीएसएनएल बेअसर रहा है और कड़ी प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी वित्तीय रूप से और मोबाइल कनेक्शन की वृद्धि के नज़रिए से बीएसएनएल ने निजी ऑपरेटर्स की तुलना में बेहतर रूप से परफॉर्म किया है। बीएसएनएल के रिवाइवल हेतु सभी कर्मचारी अधिकारी गंभीरता के साथ प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें  रु 7000/- का भुगतान किए जाने से उनका उत्साहवर्धन होगा और परिणामस्वरूप कंपनी के व्यवसाय में वृद्धि होगी। अतः PLI के शीघ्र भुगतान हेतु त्वरित निर्णय लिया जाना चाहिए ।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Payment of PLI ltr to Director Finance.pdf

सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स की 4.10.2017 को नई दिल्ली में सम्पन्न मीटिंग में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय

वेज रिवीजन एवं सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के मुद्दे पर सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स की 4.10.2017 को नई दिल्ली में सम्पन्न मीटिंग में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। इस मीटिंग में BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA, FNTO, AIGETOA, SEWA BSNL, BSNL MS, BSNL OA, ATM एवं TOA (BSNL) के महासचिव/प्रतिनिधि शामिल हुए। मीटिंग में सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स में एकता की सशक्तता हेतु क्या क्या प्रयास किए जाएं इस पर लंबी चर्चा हुई। सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन को रोकने एवं वेज रिवीजन के निराकरण के लिए सभी महासचिवों/प्रतिनिधियों द्वारा जबरदस्त रूप से संयुक्त संघर्ष की मंशा जाहिर करते हुए सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन को रोकने एवं वेज रिवीजन के निराकरण हेतु प्रभावशाली ढंग से एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए सर्वानुमति से " ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल " के एक ही बैनर तले संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में लिए गए अन्य निर्णय निम्नानुसार है...

  1. अब से वेज रिवीजन एवं सब्सिडियरी टॉवर कंपनी जैसे कॉमन मुद्दों के लिए सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स द्वारा किए जानेवाले संघर्ष "ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल " के एक ही बैनर तले संचालित होंगे।
  2. प्रबंधन/सरकार को दिए जाने वाले नोटिस पर सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के महासचिवों के हस्ताक्षर होंगे।
  3. निम्न मुद्दों के निराकरण हेतु त्वरित रूप से आंदोलन किया जाएगा। 
    1. 1.1.2017 से वेज रिवीजन का एवं द्वितीय PRC के शेष मुद्दों , जैसे डायरेक्टली रिक्रूटेड कर्मियों को सुपरएन्युएशन बेनिफिट्स का निराकरण
    2. सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन पर रोक
  4. उपर्युक्त मुद्दों के निराकरण हेतु निम्नानुसार आंदोलन की रूपरेखा तय की गई
    1. 16.10.2017 को कॉर्पोरेट ऑफिस, सर्किल एवं एसएसए पर प्रदर्शन
    2. 15.11.2017 तक अपने अपने MP ( सांसद ) को ज्ञापन का प्रेषण
    3. 16.11.2017 को कॉर्पोरेट ऑफिस, सर्किल एवं एसएसए पर मानव श्रृंखला
    4. 12.12.2017 एवं 13.12.2017 को दो दिवसीय हड़ताल
    5. मुद्दों का निराकरण न होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी। अनिश्चितकालीन हड़ताल की तारीख तत्पश्चात घोषित की जाएगी।
  5. सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स की अगली बैठक ईस्टर्न कोर्ट, नई दिल्ली स्थित SEWA BSNL  के कार्यालय में 23.10.2017 को प्रातः 11 बजे होगी।

डाऊनलोड कीजिए

रिक्रूटमेंट वर्ष 2016 के लिए टेलीकॉम टेकनीशियन के पद पर पदोन्नति हेतु 20 अगस्त 2017 को सम्पन्न लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपीटिटिव परीक्षा का परिणाम घोषित....

परिमंड़ल कार्यालय भोपाल द्वारा रिक्रूटमेंट वर्ष 2016 के लिए टेलीकॉम टेकनीशियन के पद पर पदोन्नति हेतु 20 अगस्त 2017 को सम्पन्न लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपीटिटिव परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है।

बीएसएनएल ईयू की ओरसे सभी उत्तीर्ण कर्मियों को बधाई। सभी सफल साथियों को उनके उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं।

परिणाम की प्रति डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन उज्जैन की वेबसाइट का शुभारंभ

बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन उज्जैन की वेबसाइट www.bsnleuujjain.com का लोकार्पण आज भोपाल में परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा , परिमंडल अध्यक्ष कामरेड बहादुर सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया l

यह वेबसाइट उज्जैन संगठन की समस्त गतिविधियां, अपडेट, चित्र, महत्वपूर्ण दस्तावेज, कर्मचारी हित के आदेश सहित उज्जैन में प्रस्तावित आगामी परिमंडल अधिवेशन की समस्त जानकारियां सभी संबंधितों तक सहजता और सरलता से पहुंचाने में सहायक होगी l लोकार्पण अवसर पर सर्किल कौंसिल के सदस्य कॉम डीएस भदोरिया, कॉम लखन पटेल , कॉम कैलाश चौधरी सहित स्वयं कॉम मनोज शर्मा व अन्य साथी भी उपस्थित थे l

मध्यप्रदेश परिमंड़ल में किसी भी एसएसए द्वारा शुरू की गई यह प्रथम वेबसाइट है। हमेशा कुछ नया और अनूठा करने की सोच रखने वाले कॉम मनोज शर्मा, जिला सचिव उज्जैन के इस प्रशंसनीय प्रयास के लिए परिमंड़ल की ओरसे बधाई। 

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

बधाई... 1-10-2017 से IDA में 5.3% की वृद्धि...

दिनांक 1 अक्टूबर 2017 से महंगाई भत्ते (IDA) में 5.3% का इज़ाफ़ा  होगा l वर्तमान में प्राप्त IDA 119% है जो 1अक्टूबर 2017 से  124.3% हो जाएगा l

मध्यप्रदेश परिमंड़ल कर्मचारी कल्याण बोर्ड: 2016-17...

मध्यप्रदेश परिमंड़ल कर्मचारी कल्याण बोर्ड: 2016-17 की मीटिंग 5.9.2017 को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में सम्पन्न हुई। हमारी यूनियन का प्रतिनिधित्व हमारे परिमंड़ल सह सचिव एवं जिला सचिव, सतना कॉम योगेश शर्मा ने किया। मीटिंग का कार्यवृत्त प्रबंधन द्वारा जारी किया गया।

डाऊनलोड कीजिए

वेज रिवीजन के मुद्दे पर सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स की मीटिंग सम्पन्न...

वेज रिवीजन के मुद्दे पर सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों की मीटिंग NFTE के कार्यालय में 26.9.2017 को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA, AIGETOA, BTEU, SEWA BSNL, BSNL MS, BSNL OA एवं TOA (BSNL) के प्रतिनिधि शामिल हुए। वेज रिवीजन और टावर कंपनी के मुद्दे पर मीटिंग में विस्तृत चर्चा हुई। चर्चाओं के दौरान सब्सिडियरी टावर कंपनी के गठन को रोकने एवं वेज रिवीजन के निराकरण के लिए सभी महासचिवों/प्रतिनिधियों ने जबरदस्त रूप से संयुक्त संघर्ष की मंशा जाहिर की। लगभग सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स ने सब्सिडियरी टावर कंपनी के गठन को रोकने एवं वेज रिवीजन के निराकरण हेतु प्रभावशाली ढंग से एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एक ही प्लेटफार्म से संघर्ष करने की बात पर बल दिया। चर्चा पूर्ण नही होने से अंतिम निर्णय लेने के लिए 4.10.2017 को सुबह 11 बजे पुनः मीटिंग होगी।

15% फिटमेंट के साथ वेज रिवीजन का प्रस्ताव मैनेजमेंट कमेटी द्वारा अनुमोदित

27.07.2017 की हमारी हड़ताल के पश्चात सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तव ने यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के साथ संपन्न मीटिंग में कहा था कि बीएसएनएल मैनेजमेंट द्वारा 1.1.2017 से वेज रिवीजन के सेटलमेंट हेतु प्रस्ताव अनुमोदित कर पुनः सरकार को प्रेषित किया जाएगा। तदनुसार, ज्ञात हुआ है कि बीएसएनएल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा 15% फिटमेंट के साथ वेज रिवीजन का प्रस्ताव अनुमोदित कर दिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार मैनेजमेंट कर्मचारियों को 15% फिटमेंट के साथ वेज रिवीजन हेतु सहमत है किन्तु एलाऊंसेस नए वेज पर  प्राप्त नहीं होंगे।

बीएसएनएल मैनेजमेंट का यह एक सकारात्मक कदम है। यह प्रस्ताव अप्रूवल हेतु बोर्ड को जाएगा। बीएसएनएल ईयू सीएमडी बीएसएनएल एवं मैनेजमेंट कमेटी के इस प्रयास की सराहना करती है। साथ ही साथ हम कर्मचारियों को भी आगाह करना चाहेंगे कि मैनेजमेंट कमेटी के अनुमोदन मात्र से स्वमेव वेज रिवीजन का निराकरण हो जाएगा इस भ्रम में न रहें। हम पुनः दृढ़ता के साथ कर्मचारियों को यह बताना चाहेंगे कि सरकार  बीएसएनएल कर्मियों के वेज रिवीजन के निराकरण हेतु तत्पर नही है। केवल गंभीरता के साथ किए गए संयुक्त संघर्ष से ही हमारा वेज रिवीजन संभव है। इस हेतु तैयार रहिए।

1968 की हड़ताल के शहीदों को नमन

आज से 49 वर्ष पूर्व 19 सितम्बर 1968 के दिन केंद्रीय कर्मचारियों की ऐतिहासिक एक दिवसीय हड़ताल हुई थी। अगले वर्ष इसी दिन 50 वर्ष पूर्ण होंगे। अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए हमारे कई साथी 19 सितम्बर 1968 की स्ट्राइक के दौरान शहीद हुए थे। बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन,मध्य प्रदेश परिमंडल उन शहीदों को श्रद्धान्जलि अर्पित करता है।

हर स्तर पर हो रहे अन्याय,अत्याचार,
आतंक एवं हर तरह की असुविधा, अव्यवस्था एवं अराजकता के विरुद्ध हमारा संघर्ष निरंतर,अनवरत जारी रहेगा।
1968 की हड़ताल के शहीद... अमर रहे, अमर रहे।

सर्किल कौंसिल मीटिंग 4 अक्टूबर 2017 को भोपाल में होगी...

सर्किल कौंसिल की मीटिंग 4 अक्टूबर 2017 को सीजीएम ऑफिस, भोपाल में होगी। इस हेतु परिमंड़ल कार्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

सभी कौंसिल सदस्य कृपया नोट करें एवं मीटिंग में उपस्थित रहें यह निवेदन।

प्री कॉउंसिल मीटिंग इसके पूर्व दिनांक 3.10.2017 को रखी जाएगी, समय व स्थान  की सूचना से सदस्यों को शीघ्र अवगत कराया जाएगा।

डाऊनलोड कीजिए...

बेहद दुखद खबर - हमारे देवास के जिला सचिव कॉम जी आर भार्गव नही रहे

विगत माह कॉम  भार्गव को हार्ट की प्रॉब्लम हुई थी, एंजियोग्राफी में ब्लॉकेज भी डिटेक्ट हुए थे और इसी बीच वे अन्य व्याधि ( स्वाइन फ्लू ) से भी ग्रसित हो गए । इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था।

उनके निधन की खबर के बाद यह खबर भी प्राप्त हुई कि उन्हें पुनः वेंटीलेटर पर रखा गया है।  किन्तु उन्हें बचाया नही जा सका। उनका आज दिनांक 16.9.2017 को इंदौर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

हमारी यूनियन की देवास जिला शाखा में एक बेबाक, स्पष्टवक्ता, निर्भीक जिला सचिव कॉम भार्गव के असामयिक निधन से एक शून्य सा निर्मित हो गया है। बीएसएनएल ईयू मध्यप्रदेश परिमंड़ल उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित करती है। संकट की इस घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ है।

मध्यप्रदेश परिमंड़ल में सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने के यूनियन कैबिनेट के निर्णय के विरोध में 15.9.2017 को भोजन अवकाश में जंगी प्रदर्शन....

यूनियन कैबिनेट द्वारा सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने के निर्णय के विरोध में सभी एग्जीक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव द्वारा भोजन अवकाश में प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स  के आव्हान पर सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने के निर्णय के विरोध में 15.9.2017 को देशव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था। फलस्वरूप परिमंड़ल में सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने भारी तादाद में प्रदर्शन में उपस्थित रहकर सरकार के निर्णय के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया।

प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी जिला सचिवों, परिमंड़ल पदाधिकारियों, शाखा सचिवों, अन्य पदाधिकारियों, जागरूक साथियों एवं सभी कर्मचारियों अधिकारियों का आभार।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

खंडवा      खरगोन      उज्जैन      ग्वालियर      भोपाल CO      नरसिंहपुर      सिवनी      रतलाम      सतना      जबलपुर      इंदौर      दमोह      होशंगाबाद      रायसेन      विदिशा      छतरपुर      पन्ना       गुना      मंदसौर      छिंदवाडा      राजगढ़ ब्यावरा      सागर      मुरैना      बैतूल      बालाघाट       धार      शहडोल     

मोबाइल सेगमेंट में बीएसएनएल का परफॉरमेंस...

माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2017 में मोबाइल सेगमेंट में बीएसएनएल का परफॉरमेंस निम्नानुसार रहा।

June – 23,96,993 new connections.

July – 17,75,953 new connections.

August – 17,18,080 new connections.

सब्सिडियरी टावर कंपनी के विरोध में बीएसएनएल ईयू के महासचिव का डॉट सेक्रेटरी को पत्र...

बीएसएनएल ईयू के महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने DOT सेक्रेटरी को सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने के कैबिनेट के निर्णय के विरोध में पत्र लिखा है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कर्मचारी वर्तमान सरकार की पीएसयूज के निजीकरण और विनिवेश की नीति के मद्देनजर इस बात को लेकर आशंकित है कि आने वाले समय मे स्ट्रेटेजिक सेल के जरिए टावर कंपनी को निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा। जिस गति से विनिवेश व निजीकरण की प्रक्रिया पर अमल किया जा रहा है उसे देखते हुए इस बात पर विश्वास नही किया जा सकता कि सब्सिडियरी टावर कंपनी भविष्य में 100% सरकार के आधिपत्य एवं बीएसएनएल के स्वामित्व वाली कंपनी रहेगी।

बीएसएनएल ईयू इस तर्क से सहमत नही है कि सब्सिडियरी टावर कंपनी बन जाने से बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ होगी। बीएसएनएल के 66000 टावर्स बीएसएनएल की जीवन रेखा है और यदि ये सब्सिडियरी टावर कंपनी को सौंप दिए गए तो बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति नकारात्मक रूप से प्रभावित होना सुनिश्चित है। इससे वर्तमान में जारी बीएसएनएल की रिवाइवल प्रक्रिया पर भी विपरीत असर पड़ेगा। साथ ही स्ट्रेटेजिक सेल के माध्यम से निजी क्षेत्र के पार्टनर के सब्सिडियरी टावर कंपनी में प्रवेश होने की स्थिति में बीएसएनएल को अपने ही टावर्स का भारी किराया चुकाना होगा और यह स्थिति बीएसएनएल के लिए किसी भी रूप में उपयुक्त नही होगी।

उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर बीएसएनएल ईयू द्वारा मांग की गई है कि सब्सिडियरी टावर कंपनी के निर्णय पर सरकार पुनर्विचार कर सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने का अपना निर्णय वापस ले।

सब्सिडियरी टावर कंपनी के निर्णय के विरोध में 15.9.2017 को सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार द्वारा हमारी सब्सिडियरी टावर कंपनी के निर्णय को वापस लेने की मांग की अनदेखी करने की स्थिति में आंदोलन उग्र होगा।

डाऊनलोड कीजिए

वेज रिवीजन के मुद्दे पर सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स की 26.9.2017 को बैठक...

वेज रिवीजन के मुद्दे के निराकरण हेतु एक्शन प्रोग्राम तय करने के लिए सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स की 26.9.2017 को बैठक होगी। इस बैठक में वेज रिवीजन के निराकरण में हो रहे विलंब पर चर्चा होगी । सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स द्वारा इसके त्वरित सेटलमेंट हेतु आगामी रणनीति पर बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने के निर्णय के विरोध में आगामी रणनीति तय करने हेतु सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स की 20.9.2017 को मीटिंग...

सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने के निर्णय के विरोध में आगामी रणनीति तय करने हेतु सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स की 20.9.2017 को नई दिल्ली में मीटिंग होगी। इस मीटिंग में सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने के कैबिनेट के निर्णय के क्रियान्वयन को रोकने हेतु क्या कदम उठाए जाएं इस पर चर्चा होगी और रणनीति तय की जाएगी।

सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने के यूनियन कैबिनेट के निर्णय के विरोध में 15.9.2017 को भोजन अवकाश में प्रभावशाली प्रदर्शन कीजिए...

जैसा कि आप सभी जानते हैं, यूनियन कैबिनेट द्वारा सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने का निर्णय ले लिया गया है। यदि इस निर्णय का क्रियान्वयन हो जाता है तो यह BSNL के अंत की शुरुआत होगी। बीएसएनएल से उसके 70000 टावर्स को छीन लिया जाएगा। बगैर मोबाइल टावर्स के बीएसएनएल की स्थिति मात्र एक ढांचे ( स्केलेटन) की तरह हो जाएगी। ऐसे में सभी एग्जीक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव की यह जिम्मेदारी हो जाती है कि सभी सामूहिक रूप से सब्सिडियरी टावर कंपनी के बनाने के निर्णय का विरोध करें। विरोध की शुरुआत 15.9.2017 को देशव्यापी प्रदर्शन से होगी। इस प्रदर्शन में सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स शामिल होंगे।

BSNLEU के सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि सभी यूनियन्स एसोसिएशन्स से संपर्क कर प्रभावशाली प्रदर्शन करें।

BSNLEU द्वारा सरकार के सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने के निर्णय की भर्त्सना...

12.9.2017 को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट की मीटिंग में सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने का निर्णय ले लिया गया। जाहिर है कि अब बीएसएनएल के लगभग 70000 टावर्स सब्सिडियरी टावर कंपनी को सौंप दिए जाएंगे। इस निर्णय की BSNLEU कड़ी भर्त्सना करती है। यह और कुछ नही, वरन बीएसएनएल को शनैःशनैः खत्म करने की कोशिश है। ज्ञातव्य है कि सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने के निर्णय के विरोध में 15.12.2016 को बीएसएनएल के सभी एग्जीक्यूटिव व नॉन एग्जीक्यूटिव हड़ताल पर गए थे। इस विरोध के बावजूद मोदी सरकार ने सब्सिडियरी टावर कंपनी बनाने का निर्णय ले लिया है। BSNLEU का सभी यूनियन्स एसोसिएशन्स से आग्रह है कि मोदी सरकार के इस निर्णय के विरोध में लामबंद होवें।

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की रिपोर्ट डाऊनलोड कीजिए

SC / ST एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के भूतपूर्व महासचिव कॉम टी मुत्थुकृष्णन के निधन पर श्रद्धान्जलि...

SC / ST एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के भूतपूर्व महासचिव कॉम टी मुत्थुकृष्णन का निधन हो गया। वे विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। लंबे उपचार के बावजूद उन्हें बचाया नही जा सका। BSNLEU मध्यप्रदेश परिमंड़ल की ओरसे उन्हें विनम्र श्रद्धान्जलि...