logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

खरगोन अधिवेशन सम्पन्न... कॉम दीपक शर्मा पुनः जिला सचिव बने... परिमण्डल में प्रथम बार जिला अध्यक्ष पद पर महिला साथी आसीन...

खरगोन का द्विवार्षिक अधिवेशन 20 अगस्त 2017 को कॉम अविनाश खाडिलकर की अध्यक्षता एवं श्री जे सी बकावले, टीडीएम के मुख्य आतिथ्य में गरिमापूर्ण तरीके से  सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में परिमण्डल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा प्रमुख वक्ता एवं परिमण्डल संगठन सचिव कॉम आर एस होरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अधिवेशन की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। शहिद वेदी पर पुष्प अर्पित कर कॉम नायकजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर " आर्थिक रूप से बीएसएनएल को कैसे सुदृढ़ किया जाए " इस विषय पर सेमिनार भी हुआ। सेमिनार में कॉम आर एस होरा ने संबोधित करते हुए बीएसएनएल की आर्थिक मजबूती हेतु प्रशंसनीय सुझाव देने के साथ साथ बीएसएनएल ईयू की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। प्रमुख वक्ता के रूप में कॉम प्रकाश शर्मा ने अपने विस्तारपूर्ण संबोधन में बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति, खराब माली हालत के कारण, बीएसएनएल ईयू के नेतृत्व में रिवाइवल हेतु किए गए साझा एवं सफल प्रयास, सरकार की पीएसयू को खत्म करने की साजिश आदि पर अपने विचार रखे। कॉम शर्मा ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों की वजह से बीएसएनएल रिलायंस जिओ के मुफ्त सिम बांटो अभियान के बावजूद भी प्रभावित नही हुआ जबकि निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भारी लॉस दर्ज किया। अपने उद्बोधन की शुरुआत में परिमण्डल सचिव ने कहा कि बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन पूर्ण रूप से अपनी कार्यशैली में बाबासाहेब अम्बेडकरजी के " एज्युकेट, ऑर्गनाइज, एजिटेट " के सिद्धान्त को अंगीकार किए हुए है।

3 rd PRC  के मुद्दे पर परिमंडल सचिव ने प्रबंधन एवं सरकार की सोच के बारे में विस्तार से समझाते हुए स्पष्ट किया कि बगैर गंभीर एवं निरंतर संघर्ष के वेज रिवीजन संभव नही होगा। इसी क्रम में उद्बोधित करते हुए श्री जे सी बकावले, टीडीएम ने खरगोन द्वारा दर्ज उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन उपलब्धियों में बीएसएनएल ईयू के नेतृत्व एवं सहयोग की बड़ी भूमिका रही है। एसएनईए के जिला सचिव कॉम के एस पवार एवं एलआईसी के कॉम किशोर ठाकुर ने भी प्रभावशाली रूप से अपनी बात रखी। कॉम जगन बोरिया, सीएस सेवा, कॉम रवि चौहान, कॉम संतोष चौरसिया, कॉम कैलाश चौधरी, कॉम पी एल सामरे ने भी संबोधित किया। कॉम सुरेंद्र सोनवणे, ललित शिंदे, मुजीब खान, नितिन घाडगे, डी एस मंडलोई, आर के मोरे , कॉम राधा बौरासी के साथ उपस्थित महिला साथी एवं कसरावद, महेश्वर, मंडलेश्वर, सनावद, बड़वाह, सेंधवा, बड़वानी, खेतिया से आए असंख्य साथियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इंदौर से भी बड़ी संख्या में साथी शामिल हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ कॉम बाबूलाल निंगवाले एवं जिला सचिव कॉम दीपक शर्मा का यूनियन में उनके समर्पित योगदान के लिए परिमण्डल सचिव द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन कॉम दीपक शर्मा ने किया।

अंत मे सर्वानुमति से आगामी सत्र के लिए जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कॉम राधा बौरासी, जिला अध्यक्ष, कॉम दीपक शर्मा, जिला सचिव एवं कॉम बाबूलाल निंगवाले, कोषाध्यक्ष बने। परिमण्डल में पहली बार कोई महिला साथी जिला अध्यक्ष बनी है। मध्यप्रदेश परिमण्डल में महिला साथियों की यूनियन में सक्रियता एवं नेतृत्वकारी भूमिका का निर्वहन बीएसएनएल ईयू को निश्चित रूप से और ज्यादा संगठनात्मक सुदृढ़ता प्रदत्त करेगा। परिमण्डल की ओरसे बहोत बहोत  बधाई...।

अधिवेशन की चित्रमय झलकियां...

संयुक्त और निरंतर संघर्ष से ही वेज रिवीजन का मार्ग प्रशस्त होगा...

विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि तृतीय पी.आर.सी की अनुशंसाओं के आधार पर डी.ओ.टी बीएसएनएल कर्मियों को वेज रिवीजन देने के पूर्णतः विरोध में है।

बीएसएनएल द्वारा बीएसएनएल कर्मियों को 15% फिटमेंट के साथ वेज रिवीजन देने के पक्ष में डी.ओ.टी. को सकारात्मक नोट भेजे जाने के बावजूद डी.ओ.टी इस बात पर अडिग है कि बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति कंपनी को उसके कर्मचारियों के वेज रिवीजन की इजाजत नहीं देती है।

विश्वसनीय सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि माननीय संचार राज्य मंत्री भी बीएसएनएल कर्मियों को वेज रिवीजन नहीं देने के डी.ओ.टी के तर्क से पूर्णतः सहमत है।

बीएसएनएलईयू दृढ़ता के साथ यह बात रखती रही है कि बीएसएनएल कर्मियों को वेज रिवीजन बगैर गंभीर और निरंतर संघर्ष के नहीं मिल सकता। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ यूनियन्स और एसोसिएशन्स के लीडर्स बीएसएनएल प्रबन्धन के सुर में सुर मिलाते हुए कर्मचारियों को यह बताते रहे हैं कि डी.ओ.टी और माननीय संचार राज्य मंत्री का रवैया बीएसएनएल कर्मियों के वेज रिवीजन के निराकरण में बेहद सकारात्मक  है। किन्तु ऐसे लीडर्स अब चुप्पी साधे हुए है।

बीएसएनएल ईयू एक बार पुनः यह स्पष्ट करना चाहती है कि संयुक्त रूप से गंभीर एवं निरंतर संघर्ष के द्वारा ही बीएसएनएल कर्मचारियों के वेज रिवीजन की  सुनिश्चितता सम्भव है।

बधाई... बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप कार्यरत कर्मियों को "नाईट फ्री कालिंग सुविधा" हेतु आदेश जारी...

जब सभी उपभोक्ताओं को " नाईट फ्री कालिंग सुविधा " उपलब्ध करवाई गई थी तब बीएसएनएल ईयू एकमात्र यूनियन थी जिसने कार्यरत और रिटायर्ड कर्मियों के लिए भी इस सुविधा की मांग की थी। बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन ने इस संबंध में सीएमडी से चर्चा की, कई पत्र भी लिखे। किन्तु यह सुविधा केवल रिटायर्ड साथियों को ही मुहैया की गई। इस अर्धसफलता पश्चात पुनः बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन ने सीएमडी एवं अन्य अधिकारियों से निरंतर चर्चा कर " नाईट फ्री कालिंग सुविधा " कार्यरत कर्मियों को उपलब्ध कराने हेतु  दबाव बनाया। इसके अलावा 11.5.2017 को सम्पन्न नेशनल कौंसिल की मीटिंग में भी इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई। इस मीटिंग में परिमंड़ल सचिव कॉम प्रकाश शर्मा भी कौंसिल सदस्य के रूप में उपस्थित थे। बीएसएनएल ईयू के लगातार प्रयासों के चलते अंततोगत्वा 29.8.2017 को कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा सभी ग्रुप बी, सी एवं डी एम्प्लाईज को भी उनके सर्विस व कन्सेशनल टेलीफोन पर" नाईट फ्री कालिंग सुविधा " की उपलब्धता बाबद आदेश जारी किए।

सभी साथियों को बधाई। इस उपलब्धि हेतु सीएचक्यू द्वारा किए गए सफल प्रयासों के लिए महासचिव  कॉम पी अभिमन्यु का बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंड़ल की ओरसे आभार।

डाऊनलोड कीजिए...

दुखद समाचार

बीएसएनएल ईयू, उज्जैन के जिला अध्यक्ष कॉम आर के साहू की धर्मपत्नी का निधन हो गया है... बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंड़ल की ओरसे दिवंगत को विनम्र श्रद्धान्जलि...

CHQ के बुलेटिन TELECRUSADER के अगस्त 2017 के अंक में मध्यप्रदेश परिमंड़ल को सम्मानजनक स्थान

CHQ  के बुलेटिन TELECRUSADER के अगस्त 2017 के अंक में मध्यप्रदेश परिमंड़ल में आयोजित आंदोलन, मीटिंग से जुड़ी खबरों एवं फोटोग्राफ्स को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।

बुलेटिन के प्रथम पृष्ठ पर 27 जुलाई 2017 को की गई हड़ताल के दौरान इंदौर में हुए प्रदर्शन के कलर फोटोग्राफ के साथ ही द्वितीय पृष्ठ पर उज्जैन के प्रदर्शन का फोटोग्राफ प्रकाशित हुआ है। अंदर के पृष्ठ पर 15 जुलाई 2017 को भोपाल में सम्पन्न विस्तारित सीईसी की फोटोग्राफ्स सहित खबर को प्रमुख स्थान मिला है। 

बुलेटिन में  प्रकाशित हैदराबाद में सम्पन्न प्रथम महिला कन्वेंशन के फुल पेज कलर फोटोग्राफ में भी मध्यप्रदेश परिमण्डल की उपस्थिति परिलक्षित हो रही है।

इसके पूर्व भी सीएचक्यू द्वारा प्रकाशित विशेष बुकलेट में सतना, नरसिंहपुर, इंदौर के पिक्स का समावेश किया गया था।

विभिन्न आंदोलनों के दौरान जिला सचिवों द्वारा प्रेषित फोटोग्राफ्स में से सीएचक्यू द्वारा ही कुछ फोटोज का सीएचक्यू के बुलेटिन हेतु चयन किया जाता है।

डाऊनलोड कीजिए

1   2   3   4  

CHQ द्वारा जारी हिंदी सर्कुलर

CHQ द्वारा हिंदी में परिपत्र जारी किया गया है। इस परिपत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों का समावेश है। वेज रिवीजन का मुद्दा, 9.11.2017 से 11.11.2017 तक नई दिल्ली में सरकार की मजदूर कर्मचारी विरोधी व कॉर्पोरेट को समर्थन की नीतियों के विरोध में सभी प्रमुख ट्रेड यूनियन्स द्वारा तीन दिवसीय महाधरना, भोपाल सहित नौ शहरों में महान अक्टूबर क्रांति की शताब्दी के अवसर पर सेमिनार व आगामी केंद्रीय कार्यसमिति व सेक्रेटेरिएट मीटिंग जैसे मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गयी है।

डाऊनलोड कीजिए

जबलपुर जिला अधिवेशन ने कॉमरेड एस आर नायक के रास्ते पर चलने के संकल्प को दुहराया

कॉमरेड एस आर नायक स्मृति दिवस के अवसर पर बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन का जिला अधिवेशन एवं सेमिनार गरिमामय तरीके से सम्पन्न हुआ। बुंदेलखंड के महत्वपूर्ण त्यौंहार कजलियां होने के बावजूद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उमड़ा जन सैलाब कामरेड नायक के प्रति सम्मान प्रदर्शित कर रहा था। सर्वप्रथम कामरेड एस आर नायक को सदन ने श्रद्धाजंलि अर्पित की , साथ ही समीक्षागत अवधि में हमसे विदा ले चुके साथियों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। जिला अधिवेशन का उद्घाटन कामरेड जगदीश सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , बीएसएनएलईयू ने किया। अधिवेशन में जिलासचिव कामरेड राघवेंद्र अरजरिया ने समीक्षागत अवधि की रिपोर्ट सदन मे प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष कामरेड आर के स्थापक ने आय-व्यय का विवरण सदन में प्रस्तुत किया। उसके बाद जिलासचिव सचिव की रिपोर्ट सर्व सम्मति से पारित की गई। दूसरे सत्र में पुनः जिला अधिवेशन की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सेमिनार प्रारंभ किया गया। सेमिनार का विषय "वेतन, पेंशन,आठ घण्टे काम का अधिकार, वेतन रिवीजन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि ,संघर्ष एवं चुनौतियां "रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री राजेश सोनी ने कहा कि बीएसएनएल कुछ सालों से वापस तरक्की के रास्ते पर चल रहा है, हमारा मार्किट शेयर भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन रिवीजन में जो भी कठिनाइयां होंगी , मैनेजमेंट और यूनियन सुलझा लेंगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिमण्डल सचिव, बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन कामरेड प्रकाश शर्मा ने कहा कामरेड एस आर नायक आज भी जिंदा है हमारे विचारों में ,हमारे दिलों में,संघर्ष करने की प्रेरणा में ,बीएसएनएल की रक्षा के लिए किए जाने वाले संघर्षों में,एकता की निर्मिति में और संयुक्त संघर्ष की परिकल्पना में । कामरेड एस आर नायक के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाना है,बीएसएनएल को बचाना है। हम अधिकारों की रक्षा करने के लिए संघर्ष करेंगे । उन्होंने कहा कि वेतन रिवीजन हमारा अधिकार है,  हमने वेतन रिवीजन के लिए 27 जुलाई 2017 को शानदार हड़ताल की जिसमें बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के लगभग शत प्रतिशत सदस्य हड़ताल में शामिल थे। हड़ताल जबरदस्त रूप से सफल रही जिसकी हम सभी को बधाई देते है।

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता कामरेड बादल सरोज ने कहा  बीएसएनएल को पूंजीपतियों को सौंपने की हर साजिश को आपने नाकाम किया है लेकिन सरकार बीएसएनएल को बेचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ,सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी व जन विरोधी है।  कामरेड एस आर नायक के वारिस होने के नाते समाज मे जहां भी अन्याय होगा उसका विरोध हमको करना होगा। कामरेड नायक कहते थे,  किसी बात को इसलिए सच मत मानो की मैने कहा है,किसी बात को इसलिए मत मानो की किसी किताब में लिखा है,किसी बात को इसलिए मत मानों की वह पहले से चली आ रही है, बल्कि हर बात को सत्य की कसौटी पर खुद ही जांचिए,परखिये उसके बाद ही उस बात को मानिए। कामरेड एस आर नायक के मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एफएनटीओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड साकेत शुक्ला ने कहा कि बिना संघर्ष के कुछ भी हासिल नही होता है,वेतन रिवीजन के लिए संघर्ष करना होगा,कुछ लोग भ्रमित करने में लगे है और इस मुद्दे पर मैनेजमेंट के साथ है । उनको कर्मचारी आने वाले वक्त में जबाब देंगे।

बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के परिमण्डल अध्यक्ष कामरेड रघुवंशी ने कहा कि कामरेड नायक एक महान ट्रेड यूनियन लीडर थे जिनकी राय और समझ ने देश मे बड़े बड़े ट्रेड यूनियन आंदोलन खड़े किए है। एआईबीडीपीए के परिमंडल सचिव कामरेड एच एस ठाकुर ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद देते हुए ठेका मजदूरों की स्थिति पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम को विभिन्न सहयोगी यूनियन के लीडर एस एन ई ए के कामरेड विवेक श्रीवास्तव, एफएनटीओ के एस व्ही राणा ,टीपू के सुशील मुदलियार, बीटीयू के डीपी द्विवेदी, सेवा बीएसएनएल के कामरेड राजेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड शिवकुमार यादव ने की एवं कार्यक्रम का संचालन जिलासचिव कामरेड राघवेंद्र अरजरिया एवं एसीएस लखन पटेल ने किया।कार्यक्रम में एसीएस कामरेड योगेश शर्मा, एसएनईए के परिमंड़ल अध्यक्ष कॉम सूत्रकार,  कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के परिमण्डल अध्यक्ष कामरेड एन एल पटेल,टेलीकॉम फैक्ट्री के परिमण्डल सचिव कामरेड सुनील पटेल,एल आई सी के राष्ट्रीय लीडर एन चक्रवर्ती एवं उपमहाप्रबंधक प्रशासन श्री वेंकट बेहरा रमना जी की विशेष उपस्थित रही। तत्पश्चात आगामी सत्र के लिए पदाधिकारी निर्वाचित हुए जिसमे ,जिला अध्यक्ष कामरेड शिवकुमार यादव, जिला सचिव कामरेड राघवेंद्र अरजरिया, कोषाध्यक्ष कामरेड आर के स्थापक का सर्वानुमति से निर्वाचन किया गया।इंकलाबी नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कामरेड एस आर नायक अमर रहे।

(रिपोर्टिंग- कॉम लखन पटेल)

डाऊनलोड कीजिए...

कॉम नायक को श्रद्धान्जलि के चित्र

अधिवेशन, सेमिनार की चित्रमय झलकियां

यूनियन सब्सक्रिप्शन में वृद्धि बाबद कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा पत्र जारी

चेन्नई में सम्पन्न आल इंडिया कॉन्फ्रेंस में यूनियन सब्सक्रिप्शन में वृद्धि हेतु संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसे रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियन्स द्वारा भी अनुमोदित कर दिया गया है। तदनुसार कॉर्पोरेट ऑफिस ने सभी सीजीएम को सब्सक्रिप्शन में वृद्धि बाबद सूचित करते हुए पत्र जारी किया है। सब्सक्रिप्शन रु 45/- प्रति माह होगा। इसका वितरण निम्नानुसार होगा।

CHQ   –         Rs.17/- [ In this Rs.5/- for All India Conference ]

Circle   –        Rs.10/-

District –        Rs.18/-

Total  =           Rs.45/-

पत्र डाऊनलोड कीजिए

सीएमडी बीएसएनएल एवं यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के बीच मीटिंग सम्पन्न

सीएमडी बीएसएनएल के आमंत्रण पर उनके एवं यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के बीच 9.8.2017 को मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग में निम्न महासचिवों ने हिस्सा लिया।

Com. P. Abhimanyu, GS, BSNLEU,
Com.K. Sebastin, GS, SNEA
Com. Prahlad Rai, GS, AIBSNLEA

मीटिंग में वेज रिवीजन एवं बीएसएनएल के रिवाइवल के मुद्दे पर चर्चा हुई। हमारे महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने DPE द्वारा 3.8.2017 को जारी पत्र पर विस्तार से चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि इस पत्र ने बीएसएनएल कर्मियों के लिए वेज रिवीजन के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वेज रिवीजन के लिए संघर्ष और तीव्र होगा और इसे हासिल किए जाने तक संघर्ष जारी रहेगा। सीएमडी ने आश्वासित किया कि प्रबंधन भी वेज रिवीजन के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने अनुरोध किया कि कर्मचारी कंपनी की वित्तीय स्थिति में प्रगति सुनिश्चित करें।

कार्यरत कर्मियों के लिए नाईट फ्री कालिंग सुविधा प्रकरण अनुमोदन हेतु मैनेजमेंट कमेटी को प्रेषित...

बीएसएनएल ईयू द्वारा लगातार कार्यरत कर्मियों के लिए नाईट फ्री कालिंग सुविधा प्रदत्त करने की मांग की जा रही है। यह सुविधा रिटायर्ड साथियों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। कॉर्पोरेट ऑफिस में GM ( Admn ) ने कॉम स्वपन चक्रबोर्ति , उप महासचिव एवं कॉम जॉन वर्गीज , AGS को बताया कि प्रकरण अनुमोदन हेतु मैनेजमेंट कमेटी को प्रेषित किया गया है।

अमित कुलकर्णी, बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच बने... बधाई

बीएसएनएल इंदौर में टी आर ए यूनिट में कार्यरत हमारे साथी अमित कुलकर्णी को भारतीय बैडमिंटन महासंघ  ( BAI ) ने अपनी कोचिंग पैनल में शामिल किया है। अमित प्रदेश के पहले शटलर है जिन्हें राष्ट्रीय स्तर शटलरों को ट्रेनिंग देने का मौका मिला है। अमित बीएआई की कोचिंग टीम में राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के सहायक होंगे।

कॉम अमित कुलकर्णी को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंड़ल की ओरसे बधाई।

डाऊनलोड कीजिए (अखबार की न्यूज़)

कॉम नायकजी को लाल सलाम...

कॉम एस आर नायकजी की पुण्यतिथि 8 अगस्त 2017 को है। बीएसएनएल ईयू , मध्यप्रदेश परिमंड़ल की ओरसे उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जलि।

सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि कॉम नायकजी की पुण्यतिथि पर गरिमापूर्ण आयोजन करें। जबलपुर में उनके संस्मरण में एक विशाल आयोजन के साथ सेमिनार भी किया जा रहा है । इस आयोजन में कॉम बादल सरोज , कॉम बी एस रघुवंशी, कॉम प्रकाश शर्मा, कॉम जगदीश सिंह, कॉम एच एस ठाकुर आदि शिरकत करेंगे।

कहीं तेज़ बरखा तो कहीं सावन की फुहारों के बीच मध्य प्रदेश परिमंड़ल में हुई सफलतम हड़ताल...

सभी एसएसए से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार परिमंड़ल में ऐतिहासिक रूप से सफल हड़ताल हुई है। हड़ताल के प्रति जोश कहीं तेज़, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं सावन की रिमझीम बारिश के बावजूद भी कम नही हुआ। अधिकांश स्थानों पर लगातार हो रही बरसात में भी हमारे साथियों ने रेनकोट पहने, हाथों में छाते लिए तो कुछ ने भीगते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन कर हमारी जायज मांगों के प्रति डॉट एवं बीएसएनएल प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार किया।

हड़ताल की इस ऐतिहासिक सफलता ने कॉर्पोरेट प्रबंधन और सरकार को यह तो संकेत दे ही दिए हैं कि बीएसएनएल के कर्मचारी अधिकारी उनकी जायज मांगों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं करेंगे और वक़्त रहते उनकी डिमांड्स का निराकरण नही हुआ तो आनेवाले दिनों में संघर्ष और धारदार होगा।

प्रभावशाली हड़ताल की अभूतपूर्व सफलता में हड़ताल का आव्हान करने वाले 8 संगठनों के सभी नेतृत्वकर्ताओं एवं सदस्यों का आभार...!

संघर्ष के इस अद्भुत जज़्बे को तीक्ष्ण और उष्ण बनाये रखिए...

चित्रमय झलकियां...

Sidhi      Balaghat      Betul      Khandwa      Indore      Chhindwara      Dewas      Jabalpur      Dhar      Co Bhopal      Raisen      Narsingpur      Shahdol      Mandsore      Rajgarh      Gwalior      Ujjain      Khargone      GMTD Bhopal      Morena      Chhatarpur      Satna      Vidisha      Seoni      Jhabua      Ratlam      Sagar      Panna      Rewa      Hoshangabad      Shivpuri      Guna     

कर्मचारियों अधिकारियों में परिलक्षित हो रहा है अदम्य उत्साह...

27 जुलाई की हड़ताल ऐतिहासिक रूप से सफल होगी...

यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल के नेतृत्व में बीएसएनएल के एग्जीक्यूटिव्ज और नॉन एग्जीक्यूटिव्ज 27 जुलाई को एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कर्मचारियों में हड़ताल के प्रति अद्भुत एवं अभूतपूर्व उत्साह प्रदर्शित हो रहा है। बीएसएनएल ईयू द्वारा किए गए धुंआधार प्रचार से कर्मचारियों में एक नव-सजगता निर्मित हुई है। सभी चाहते हैं कि उनके वेतन एवं पेंशन पुनरीक्षण का निराकरण हो, उन्हें 30% सुपर एन्युएशन बेनिफिट्स प्राप्त हो और उनके ट्रेड यूनियन अधिकार बहाल हो। कुछ यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स इस हड़ताल में शामिल नही है इस सच्चाई से वाकिफ होने के बावजूद हड़ताल के प्रति कहीं भी उत्साह में शिथिलता दृष्टिगत नही हुई है। कॉर्पोरेट मैनेजमेंट हड़ताल में शिरकत करने पर कर्मचारियों को लगातार विविध रूप से धमका रहा है। किंतु इसके बावजूद भी कर्मचारी अधिकारी इससे विचलित नही है। वरन सभी में डॉट और एनडीए सरकार द्वारा उनके साथ किए गए अन्याय का मुकाबला करने के लिए नव उत्साह प्रदर्शित हो रहा है।

मध्य प्रदेश परिमंड़ल में हड़ताल में शामिल संगठनों के सभी परिमंड़ल, जिला एवं शाखा पदाधिकारियों एवं समर्पित कार्यकर्ताओं ने हड़ताल की सफलता हेतु जमकर मेहनत की है। उनकी मेहनत रंग जरूर लाएगी और परिणामस्वरूप हम कामयाब भी होंगे।

बीएसएनएल ईयू , मध्यप्रदेश परिमंड़ल की ओरसे सभी साथियों को हड़ताल की ऐतिहासिक सफलता के लिए शुभकामनाएं एवं अग्रिम बधाई।

SNATTA, MP Circle ने लिया स्ट्राइक में शामिल होने का निर्णय

विगत 2-3 दिनों से SNATTA के CS कॉम आलोक नामदेव से  कॉम प्रकाश शर्मा , परिमंड़ल सचिव एवं कॉम बी एस रघुवंशी, परिमंड़ल अध्यक्ष स्ट्राइक जॉइन करने हेतु सम्पर्करत थे।

दिनांक 25.7.2017 को कॉम आलोक नामदेव ने अपने साथियों से विचार विमर्श पश्चात SNATTA , M P सर्किल के 27 जुलाई की हड़ताल में शामिल होने के निर्णय से कॉम प्रकाश शर्मा को अवगत कराया।

कॉम आलोक नामदेव, कॉम कुलदीप केन, कॉम मीणा एवं SNATTA के सभी बहादूर साथियों का उनके परिपक्व एवं साहसी निर्णय के लिए बीएसएनएल ईयू द्वारा आभार...

ज्ञातव्य है कि देश के SNATTA के विभिन्न परिमंड़ल सचिवों ने अपने साथियों के साथ हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है।

ऑल इंडिया इन्श्योरेन्स एम्प्लाईज एसोसिएशन (AIIEA ) का हमारी 27 जुलाई की हड़ताल को समर्थन

बीमा कर्मचारियों के विशाल बहुमत प्राप्त अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया इन्श्योरेन्स एम्प्लाईज एसोसिएशन (AIIEA ) की सूरत में 24-25 जुलाई 2017 की सम्पन्न बैठक में बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल पर अपनी पूर्ण एकजुटता व्यक्त की है।

ऑल इंडिया इन्श्योरेन्स एम्प्लाईज एसोसिएशन ने अपनी सभी इकाइयों से इस हड़ताल की रैलियों और सभाओं में सभी केन्द्रों पर एकजुटता व्यक्त करने के लिए भागीदारी करने का आव्हान किया है।

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन , मध्य प्रदेश परिमंड़ल की ओरसे AIIEA का आभार...

वेज रिवीजन को लेकर कुछ स्पष्टीकरण सवाल जवाब के रूप में...

भ्रामक प्रचार से नही, वरन, प्रभावशाली और निरंतर संघर्ष से ही वेज रिवीजन का निराकरण संभव है...

NFTE ने कल अपनी वेबसाइट के माध्यम से कर्मचारियों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि शायद कैबिनेट ने DOT को बीएसएनएल कर्मियों के वेतन पुनरिक्षण ( वेज रिवीजन ) के अनुमोदन हेतु अधिकार दिए हैं। NFTE कर्मचारियों को बेवकूफ बनाने के प्रयास कर रही है। क्योंकि 12.7.2017 को सम्पन्न सेक्रेटरीज की मीटिंग में DOT को BSNL के लिए तृतीय PRC के एफोरडीबिलिटी क्लॉज़ से छूट देने की मांग करनी चाहिए थी, जो उन्होंने नही की। इस बात से स्पष्ट है कि DOT स्वयं BSNL कर्मियों के वेज रिवीजन के पक्ष में नही है। जब DOT ने BSNL कर्मियों को वेज रिवीजन देने की मांग ही नही की है तो NFTE यह कल्पना क्यों कर रही है कि कैबिनेट ने DOT को BSNL कर्मियों के वेज रिवीजन के अधिकार प्रदत्त किए होंगे। यह अफवाह NFTE केवल हड़ताल में शामिल नही होने से कर्मचारियों के रोष से बचने के लिए फैला रही है।

हमें सभी कर्मचारियों को यह बताना होगा कि केवल प्रभावशाली और निरंतर संघर्ष से ही हमारे वेज रिवीजन का निराकरण संभव है।

ये है हकीकत...

वाट्सएप पर एक मेसेज प्रसारित किया जा रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि NFTE द्वारा 4 जुलाई 2017 को संयुक्त रूप से हड़ताल का आग्रह किया गया था जिस पर GS, BSNLEU की ओर से अभी तक कोई  प्रतिक्रिया नही दी गई  है।

यह पूर्णत: असत्य है। दरअसल 4 जुलाई 2017 को GS, BSNLEU कॉम पी अभिमन्यु TEPU के कार्यालय में कॉमरेड सुबुरमन, GS TEPU से मिलने और उन्हें हड़ताल में शामिल होने हेतु सहमत कराने गए थे।आश्चर्यजनक रूप से कॉम सी सिंह, GS NFTE व कॉम पी एन पेरुमल, अध्यक्ष , SEWA BSNLउस समय वहाँ उपस्थित थे।

GS BSNLEU कॉम पी अभिमन्यु ने सभी से 27 जुलाई की हड़ताल में शामिल होने का अनुरोध किया। लंबी वार्ता के पश्चात उनके फोरम की ओर से कॉमरेड सुबुरमन ने जवाब दिया । उन्होंने कहा कि उनके लिए 27 जुलाई की हड़ताल में शामिल होना संभव नहीं होगा, अभी हड़ताल पर जाना असामयिक होगा जब प्रबंधन व डॉट दोनों का रुख सकारात्मक हैं ।

साथ ही उन्होने यह भी कहा कि वे अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए तैयार हैं । यह घटनाक्रम हुआ था 4 जुलाई 2017 को TEPU के कार्यालय में।

एक तरफ 27 जुलाई 2017 की हड़ताल में NFTE का इस आधार पर शामिल होने से इनकार करना कि प्रबंधन और डॉट दोनो का रुख वेज रिवीजन के प्रति सकारात्मक है और दूसरी ओर अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात करना , दोनो विरोधाभासी है। धूर्ततापूर्ण बयान दे देकर ये कर्मचारियों को एनकेन प्रकारेण हड़ताल से विमुख करना चाह रहे हैं।

कृपया सतर्क रहें । कर्मचारियों को भ्रमित करने के लिए NFTE के मित्र अब इस तरह की कई कहानियाँ गढ़ना शुरू कर चुके हैं और प्रचारित भी कर रहें हैं।

माना कि कुछ संगठन हड़ताल में शामिल नही है, ठीक है। लेकिन कर्मचारी हित की दुहाई देने वाले ये संगठन तर्कहीन और अस्तरीय बयानबाजी कर हड़ताल को विफल करने की कोशिश कर रहें हैं। यह आश्चर्यजनक है कि बजाय संघर्ष में सहयोग कर एकजुटता प्रदर्शित करने के, ये संगठन कर्मचारियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। हालांकि सत्य से सभी वाकिफ हैं, और इसलिए 27 जुलाई को हड़ताल होगी और जबरदस्त रूप से सफल होगी।

हमारे सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों से अनुरोध है कि नकारात्मकता को नज़रअंदाज करें। हमारा लक्ष्य 27 जुलाई की हड़ताल है। हड़ताल की सफलता हेतु हमारे पदाधिकारी उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करें।

हमारी हड़ताल सफल होगी और नि:संदेह हम हमारे लक्ष्य को हासिल भी करेंगे...

एक दिवसीय हड़ताल ऐतिहासिक रूप से सफल होगी

हमारे जिला सचिवों से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार लगभग सभी एसएसए में 27.7.2017 की हड़ताल की सफलता के लिए की जा रही संयुक्त मीटिंग्स में कर्मचारी अधिकारी उत्साह के साथ शिरकत कर रहे हैं।

एक यूनियन द्वारा हड़ताल के विरोध में किए जा रहे नकारात्मक प्रचार को सभी ने नकार दिया है। सभी कर्मचारी अधिकारी जानते हैं कि संघर्ष के बगैर तृतीय PRC का लाभ मिलना संभव नही है। अतः जो यूनियन्स एसोसिएशन्स हड़ताल में शामिल नही है उनके माननीय सदस्यों से भी हमारा आग्रह है कि हड़ताल में शामिल हो कर एकता प्रदर्शित करें।

आप जानते हैं कि तृतीय PRC की अनुशंसाओं में शामिल " एफोरडीबिलिटी क्लॉज़ " के चलते हमें वेज रिवीजन नही मिलेगा। हमारा पिछला अनुभव दर्शाता है कि विगत वेज रिवीजन पश्चात पेंशन रिवीजन हेतु भी हमें काफी संघर्ष करना पड़ा था। हमारे डायरेक्ट रिक्रूट साथियों को भी सुपर एन्युएशन बेनिफिट आसानी से प्रबंधन दे देगा ऐसा संभव नही है। धरना प्रदर्शन के लिए भी " नो वर्क नो पे " के आदेश कॉर्पोरेट ऑफिस जारी करे तो हम हाथ पर हाथ धरे कैसे बैठे रह सकते हैं ? ऐसी स्थिति में संघर्ष अवश्यम्भावी है।

हमारे सभी साथी इस बात से वाकिफ हैं कि हड़ताल करने से हमारा वेतन जरूर कटेगा। एक दो दिन के वेतन की आहुति से हमारे साथी तो विचलित नही है किंतु संघर्षों से हमेशा पलायन करने की आदि एक यूनियन के कतिपय नेता हड़ताल का वेतन कटने का राग अलाप रहे हैं। खैर, उनकी भी गलती नही है, संघर्ष से हमेशा भागना उनके ट्रेड यूनियन चरित्र में ही शामिल है। हम आश्वस्त हैं कि उनके विलाप से हमारे संघर्षशील साथी किंचित भी प्रभावित नही होंगे और सभी कर्मचारियों अधिकारियों की हड़ताल में उत्साहपूर्ण सहभागिता से हमारी हड़ताल को विफल करने के उक्त यूनियन के प्रयास भी सफल नही होंगे।

हमारी हड़ताल शतप्रतिशत रूप से सफल होगी। इस सफलता का दबाव प्रबंधन और सरकार पर भी होगा और हमारे लक्ष्य को हासिल करने में हम और आप जरूर कामयाब होंगे, विश्वास है हमें।

SNEA ZINDABAD
AIGETOA ZINDABAD
FNTO ZINDABAD
SNATTA ZINDABAD
BSNL MS ZINDABAD
BSNL ATM ZINDABAD
BSNLOA ZINDABAD
BSNLEU ZINDABAD