logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

टेलीकॉम टेक्नीशियन इंडक्शन ट्रेनिंग के आदेश जारी

TT LDCE में सफल हुए सभी 50 साथियों की ट्रेनिंग एक साथ होगी।प्रबंधन द्वारा आदेश आज जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में सफलता प्राप्त सभी भावी TT साथियों को बधाई।

ट्रेनिंग 11.12.2017 को सुबह 9.30  बजे से इंदौर सीटीटीसी में प्रारम्भ होगी। कृपया समय पर पहुंच कर प्रिंसिपल को रिपोर्ट करें।

बीएसएनएल ईयू द्वारा सभी साथियों को एक साथ ट्रेनिंग की मांग की गई थी। इस संबंध में मुख्य महाप्रबंधक महोदय द्वारा सकारात्मक निर्णय लिया गया और सभी साथियों के ट्रेनिंग हेतु आदेश जारी हुए। उनका आभार।

पत्र व सूची डाऊनलोड कीजिए...

डाऊनलोड कीजिए:

  1. TTtraining171117.pdf

20.8.2017 को सम्पन्न परीक्षा ( TT LDCE) में उत्तीर्ण सभी टेलीकॉम टेक्नीशियन (TT) की ट्रेनिंग एक साथ होगी

रिक्रूटमेंट ईयर 2016 की वेकैंसी के लिए 20.8.2017 को TT के पद पर पदोन्नति हेतु LDCE हुई थी। इस परीक्षा में कुल 50 साथी सफल हुए थे। इन सफल साथियों में से 25 साथियों की 11.12.2017  से 4 सप्ताह की इंडक्शन ट्रेनिंग हेतु आदेश 28.10.2017 को जारी हो चुके हैं। यह ट्रेनिंग इंदौर में होगी।

शेष बचे 25 सफल साथियों की ट्रेनिंग भी एक साथ शुरू हो इस हेतु बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन प्रयासरत थी। इस सम्बंध में परिमंड़ल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी सर्किल प्रबंधन से सतत संपर्क में थे। बीएसएनएल ईयू के प्रयासों को सफलता मिली है और जीएम एच आर से प्राप्त जानकारी अनुसार शेष 25 साथियों के भी ट्रेनिंग हेतु आदेश जारी किए जा रहे हैं। सभी को बधाई...

सभी परिमंडल सचिवों की मीटिंग भोपाल में 18.11.2017 को होगी... हड़ताल का संयुक्त नोटिस 23.11.2017 को दिया जाएगा

14.11.2017 को नई दिल्ली में सम्पन सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स की मीटिंग में आगामी आंदोलन को सफल बनाने हेतु 18.11.2017 को सभी सर्किल में सर्किल सचिवों की मीटिंग लेने का निर्णय लिया गया। तदनुसार भोपाल में भी दिनांक 18.11.2017 को सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के परिमंड़ल सचिवों की महत्वपूर्ण मीटिंग होगी। इस मीटिंग में मानव श्रृंखला एवं 12-13 दिसंबर की दो दिवसीय हड़ताल को शतप्रतिशत रूप से सफल बनाने हेतु रणनीति तय की जाएगी।

हड़ताल के प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर्स एवं हैंडबिल्स सीएचक्यू द्वारा जिला सचिवों को प्रेषित किए जाएंगे।

सभी महासचिवों द्वारा हस्ताक्षरित हड़ताल का नोटिस दिनांक 23.11.2017 को प्रबंधन को सौंपा जाएगा।

दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने हेतु भोपाल में 7.12.2017 को होगी भव्य सभा... आल इंडिया लीडर्स संबोधित करेंगे

सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स की 14.11.2017 को नई दिल्ली में सम्पन्न मीटिंग में 12 व 13 दिसंबर 2017 की हड़ताल को शतप्रतिशत रूप से सफल बनाने हेतु देशभर में व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से निम्न 13 प्रमुख शहरों में उनके सन्मुख दर्शायी दिनांक को भव्य सभाएं होगी।

20.11.2017 : Lucknow
21.11.2017 : Patna
22.11.2017 : Kolkata
25.11.2017 : Pune
27.11.2017 : Ahmedabad
27.11.2017 : Guwahati
28.11.2017 :  Ludhiana
02.12.2017 : Jaipur
04.12.2017 : Bhuvaneshwar
05.12.2017 : Chennai
06.12.2017 : Bengaluru
07.12.2017 : Bhopal
08.12.2017 : Hyderabad

लिए गए निर्णय अनुसार इन सभाओं में सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के आल इंडिया  लीडर्स संबोधित करेंगे। भोपाल में 7 दिसंबर 2017 को सभा होगी।

हमारे सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के लीडर्स के साथ भोपाल की सभा को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार शुरू करें। सभा का स्थान व समय 18.11.2017 को मध्यप्रदेश परिमंड़ल के सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स के परिमंड़ल सचिवों की मीटिंग में तय किया जाएगा।

नई दिल्ली में 14.11.2017 को सम्पन्न सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स की मीटिंग में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

दिनांक 14.11.2017 को सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स की नई दिल्ली में SEWA BSNL के कार्यालय में कॉम चंदेश्वर सिंह, जीएस, एनएफटीई की अध्यक्षता में एवं कॉम पी अभिमन्यु, जीएस, बीएसएनएल ईयू के संयोजकत्व में एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई। इस मीटिंग में लगभग सभी प्रमुख यूनियन्स व एसोसिएशन्स के महासचिव या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। 11.30 am से प्रारम्भ एवं 2.30 pm पर समाप्त हुई इस मीटिंग में तृतीय पीआरसी व सब्सिडियरी टावर कंपनी के मुद्दे पर मानव श्रृंखला, सांसदों को ज्ञापन व दिसंबर में दो दिवसीय हड़ताल की सफलता हेतु सर्वानुमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस मीटिंग में कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंड़ल सचिव, बीएसएनएल ईयू, मध्यप्रदेश परिमंड़ल ने भी शिरकत की।

मीटिंग में लिए गए निर्णयों की प्रति डाऊनलोड कीजिए...

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Decisions of the meeting - 15 Nov 2017.pdf

महान अक्टूबर क्रांति के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भोपाल में 24 नवम्बर 2017 को सेमिनार

महान अक्टूबर क्रांति के 7 नवंबर 2017 को 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन , मुख्यालय द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार शताब्दी वर्ष में देशभर में कुछ प्रमुख शहरों में महान अक्टूबर क्रांति पर सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में भोपाल में भी सेमिनार के आयोजन हेतु सीएचक्यू द्वारा निर्देशित किया गया है। तदनुसार...

  • 24.11.2017 को भोपाल के भदभदा रोड स्थित कम्युनिटी हॉल में सेमिनार आयोजित किया जा रहा है।
  • सेमिनार प्रातः 11.30 बजे, शार्प शुरू होगा।
  • सेमिनार को माननीय महासचिव कॉम पी अभिमन्यु एवं हम सभी के जाने माने लीडर कॉम बादल सरोज संबोधित करेंगे।
  • इस सेमिनार में छत्तीसगढ़ परिमंड़ल एवं टेलीकॉम फैक्टरी, जबलपुर के डेलीगेट्स भी शिरकत करेंगे।
  • मध्यप्रदेश परिमंड़ल के सभी एसएसए से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति का अनिवार्य रूप से आग्रह है।
  • इस हेतु डेलीगेट फीस मात्र रु 150/- रखी गयी है। समीपस्थ परिमंड़ल के अतिथियों से यह शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • जिला सचिवों , सीईसी मेंबर्स व अन्य सभी साथियों से आग्रह है कि वें 24.11.2017 को प्रातः 9 बजे तक भोपाल पहुंचने के लक्ष्य के साथ अपना टिकट बुक करें। उसी दिन दोपहर 4 बजे वें प्रस्थान भी कर सकते हैं।
  • भोपाल के निकटतम जिलों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति का विशेष अनुरोध है।

माननीय सांसदों को ज्ञापन देने की परिवर्तित अंतिम दिनांक 30.11.2017

हमारी वेज रिवीजन एवं टावर कंपनी से सम्बन्धित डिमांड्स को लेकर अपने अपने क्षेत्र के माननीय सांसदों को पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार 15.11.2017 तक ज्ञापन दिया जाना था। अब इस दिनांक को परिवर्तित कर 30.11.2017 कर दिया गया है। ज्ञापन का प्रारूप शीघ्र ही सीएचक्यू द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

सभी जिला सचिवों से निवेदन है कि अन्य सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के जिला सचिवों के साथ अपने क्षेत्र के माननीय सांसद को 30.11.2017 तक ज्ञापन देवें। ज्ञापन देते हुए फोटोग्राफ्स   ( केवल 2)  भी प्रेषित करें।

मानव श्रृंखला की दिनांक में परिवर्तन

सभी जिला सचिवों को सूचित किया जाता है कि 16.11.2017 को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की दिनांक में परिवर्तन किया गया है। अब मानव श्रृंखला प्रोग्राम 23.11.2017 को किया जाना है। इस परिवर्तन का निर्णय मानव श्रृंखला प्रभावी रुप से करने के उद्देश्य से नई दिल्ली में 14.11.2017 को सम्पन्न सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स की मीटिंग में लिया गया है।

उपर्युक्त मीटींग में यह भी तय किया गया है कि...

  • मानव श्रृंखला लंच अवर्स के दौरान आयोजित की जाए
  • मानव श्रृंखला में वेज रिवीजन एवं सब्सिडियरी टावर कंपनी से संबंधित हमारी प्रमुख डिमांड्स  तख्तियों/ बैनर्स के माध्यम से प्रदर्शित की जाए जिससे कि आमजन भी हमारे मुद्दों से वाकिफ हो सके।

सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि उपर्युक्त अनुसार मानव श्रृंखला प्रोग्राम सफल रूप से आयोजित करने हेतु अन्य  सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के लीडर्स से संपर्क करें।

केंद्रीय कार्यसमिति ( CEC ), नई दिल्ली में मध्यप्रदेश परिमंड़ल का प्रभावशाली प्रतिनिधित्व

केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली में 7 नवंबर 2017 को कॉम बलबीर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई जिसका शुभारंभ सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉम ए के पद्मनाभन के प्रेरक एवं सूचनापरक उद्बोधन के साथ हुआ। कॉम स्वपन चक्रबोरति, डिप्टी जी एस ने सभी का स्वागत किया। वरिष्ठ कॉम वीएएन नम्बूदिरीजी ने शुभकामनाएं दी। महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने सब्जेक्ट कमेटी की मीटिंग में अपने प्रतिवेदन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मध्यप्रदेश परिमंड़ल से परिमंड़ल सचिव का प्रतिनिधित्व करते हुए कॉम लखन पटेल, एसीएस ने बेहद प्रभावशाली रूप से अपनी बात रखते हुए परिमंड़ल की संगठनात्मक स्थिति, परिमंड़ल में सम्पन्न संघर्ष, 27 जुलाई की हड़ताल, सीसीडब्लूएफ, एआईबीडीपीए आदि विषयों पर प्रकाश डालने के साथ साथ सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी प्रहार किए। कॉम लखन ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए बनाए गए नियमों की शिथिलता हेतु भी सुझाव दिया। कॉम लखन के उद्बोधन की वरिष्ठ कॉमरेड्स ने प्रशंसा की।

सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉम जगदीश सिंह ने अपने उद्बोधन में सरकार की नव उदारवादी नीतियों से उत्पन्न दुष्परिणामों पर अपने विचार रखे। आपने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कर्मचारी संगठनों का अपने अधिकारों की रक्षा के साथ साथ  विभिन्न जन आंदोलनों में भागीदारी सुनिश्चित करना बेहद जरूरी हो गया है।

दोनों ही वक्ताओं ने मध्यप्रदेश परिमंड़ल का प्रभावी रूप से प्रतिनिधित्व किया। बधाई ।

CEC की चित्रमय झलकियां

"महापड़ाव" 3 दिवसीय धरना- नई दिल्ली... विशेष सूचना

ज्ञातव्य है कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन्स के आव्हान पर सरकार की कर्मचारी विरोधी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 9, 10, एवं 11 नवंबर 2017 को नई दिल्ली में तीन दिवसीय धरना आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह धरना संसद मार्ग पर संसद भवन के समीप होगा । इस " महापड़ाव " में शामिल होने जा रहे साथियों से अनुरोध है कि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे इस विशाल धरना हेतु पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के समीपस्थ क्षेत्र में एकत्रित होवें।

मध्यप्रदेश परिमंड़ल के साथियों हेतु  आर्य समाज मंदिर, गेट नंबर 4, राजेन्द्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के समीप आवास व्यवस्था की गई है।

जिला सचिवों से आग्रह है कि धरना स्थल एवं आवास स्थान का पता नोट करें। सभी साथियों को सूचित भी करें।

पुनः आपको स्मरण करा दूं कि मौसम परिवर्तित हो रहा है। नई दिल्ली में उक्त दिनों में ठंड  में इज़ाफ़ा हो सकता है। कृपया माकूल व्यवस्थाओं के साथ प्रस्थान करें, यह निवेदन।

सभी साथियों को सुखद यात्रा हेतु शुभकामनाएं... शुभ यात्रा!

गुरु पर्व पर सभी साथियों को बधाई

गुरुनानक देवजी ने कहा था हम हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई बनने से पहले एक अच्छे इंसान बनें।

गुरुनानक देवजी के उक्त कथन को आज आत्मसात करने की अहम जरूरत है।

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंड़ल की ओरसे सभी साथियों को गुरु पर्व पर लख लख बधाइयाँ!

कामरेड सुरेशचंद्र बोकडे का निधन

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन, उज्जैन के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य एवं परिमंडल के पूर्व उपाध्यक्ष कामरेड सुरेशचंद्र बोकडे का निधन हो गया । कामरेड बोकडे जी का विगत कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उपचार जारी था। किंतु समस्त प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नही जा सका और दिनांक 03.11.2017 को सुबह 4:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली ।

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंड़ल की उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि...

महापड़ाव के पूर्व बीएसएनएल ईयू उज्जैन एवं सतना द्वारा सरकार की नीतियों के विरोध की क्रांतिकारी शुरुवात... बधाई !

केंद्रीय ट्रेड यूनियन्स के आव्हान पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय धरना " महापड़ाव " के पूर्व श्रम कानून में संशोधन, न्यूनतम मजदूरी लागू करने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों के विरोध में तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी तारतम्य में उज्जैन में मशाल जुलूस निकाला गया....उज्जैन के जिला सचिव कॉम मनोज शर्मा के नेतृत्व में अन्य संगठनों के नेतृत्वकर्ता व साथी भी शामिल हुए। मशाल जुलूस में बीएसएनएल ईयू के साथियों की प्रशंसनीय सहभागिता रही।

इसी प्रकार से 09,10 एवम 11 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महापड़ाव  के पूर्व जिला ट्रेड यूनियन कॉउंसिल, सतना के बैनर तले भी एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया जिसमे बैंक, बीमा, बीएसएनएल, एमपीएमएसआरयू,पोस्टल, इंटक, एटक, सीटू,भारत पेंशनर्स समाज ,राज्य कर्मचारी संघ सहित आदि कर्मचारी संगठन शामिल रहे। श्रम कानूनों का सख्ती से पालन, न्यूनतम मजदूरी 18000/-लागू करने ,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश न किये जाने, मंहगाई, बेरोजगारी एवम देश की जनता को विभाजित करने की साम्प्रदायिक मुहिम की खिलाफत जैसे अहम मुद्दों पर लीडर्स ने अपने विचार रखे। रैली का प्रभावशाली नेतृत्व सतना के जिला सचिव कॉम योगेश शर्मा ने किया।

परिमण्डल यूनियन सतना एवं उज्जैन के जिला सचिवों की क्रांतिकारी  कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा करती है। सतना , उज्जैन की टीम को लाल सलाम।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

उज्जैन      सतना     

संसद भवन के समीप होगा "महापड़ाव" 3 दिवसीय धरना

केंद्रीय ट्रेड यूनियन्स के आव्हान पर सरकार की कर्मचारी विरोधी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 9, 10, एवं 11 नवंबर 2017 को तीन दिवसीय धरना होगा। यह धरना संसद मार्ग पर संसद भवन के समीप होगा। इसे "महापड़ाव" की संज्ञा दी गई है।

जिला सचिवों से आग्रह है कि धरना स्थल का पता नोट करें। मौसम परिवर्तित हो रहा है। नई दिल्ली में उक्त दिनों में ठंड  में इज़ाफ़ा हो सकता है। कृपया माकूल व्यवस्थाओं के साथ प्रस्थान करें, यह निवेदन।

ठहरने बाबद स्थान सूचना सीएचक्यू से प्रतीक्षित है। प्राप्त होने पर सूचित किया जाएगा। कृपया वेबसाइट देखते रहें।

मध्यप्रदेश परिमंड़ल में ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल के आव्हान पर 16.10.2017 को उत्साहपूर्ण प्रदर्शन

ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल के आव्हान पर वेज रिवीजन, सुपरएन्युअशन बेनिफिट्स, टॉवर कंपनी के निर्णय का विरोध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों  के निराकरण हेतु संयुक्त आंदोलन के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश परिमंड़ल में 16.10.2017 को सम्पन्न प्रदर्शन में  दीपावली की व्यस्तता के बावजूद कर्मचारी अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु बीएसएनएल ईयू के सभी जिला सचिवों, परिमंड़ल, जिला व शाखा पदाधिकारियों एवं सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स के परिमंड़ल सचिव, अन्य लीडर्स व माननीय सदस्यों का आभार।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

Narsinghpur      Satna      Jabalpur      Gwalior      Sagar      Mandsore      Raisen      CO Bhopal      Chhatarpur      Khargone      Dhar      Dewas      Khandwa      Hoshangabad      Ujjain      Indore      Vidisha      Betul      Rajgarh Beora      Panna      Shahdol      GMT Bhopal     

ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल के आव्हान पर 16.10.2017 को प्रदर्शन को सफल बनावें

ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल ने वेज रिवीजन, सुपरएन्युअशन बेनिफिट्स, टॉवर कंपनी के निर्णय का विरोध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों  के निराकरण हेतु संयुक्त रूप से प्रदर्शन, मानव श्रृंखला, सांसदों को ज्ञापन, दो दिवसीय हड़ताल आदि का निर्णय लिया है। इस हेतु सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के महासचिवों द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस भी सीएमडी/ डीओटी सचिव को दे दिया गया है। आंदोलन के प्रथम चरण में 16.10.2017 को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। निःसंदेह इस प्रदर्शन में कर्मचारियों को बड़ी संख्या में शामिल करवाना व्यावहारिक रूप से कठिन होगा क्योंकि दीपावली में कुछ ही दिन शेष है। फिर भी डिमांड्स की महत्ता के मद्देनजर जिला सचिवों से आग्रह है कि 16.10.2017 के प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु अन्य यूनियन्स व एसोसिएशन्स के लीडर्स से संपर्क कर यथोचित प्रयास करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. TU Notice 111017.PDF

प्रबंधन ने अंतिम क्षणों में PLI के मुद्दे पर चर्चा हेतु महासचिव, बीएसएनएल ईयू को आमंत्रित किया

13.10.2017 को, यानी जिस दिन बीएसएनएल ईयू द्वारा PLI की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाना था, सुबह 8.30 बजे DGM (SR) ने हमारे जीएस कॉम पी अभिमन्यु को फ़ोन पर PLI के मुद्दे पर GM(SR) के साथ दोपहर 12.30 बजे चर्चा हेतु आमंत्रित किया। उस समय कॉम अभिमन्यु कोलकाता टेलीफोन सर्किल की कॉन्फ्रेंस अटेंड करने हेतु कोलकाता में थे। उप महासचिव भी दिल्ली में नही थे। अतः महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने GM (SR) से चर्चा 16.10.2017 को किए जाने का अनुरोध किया। इसके बावजूद कॉर्पोरेट आफिस द्वारा पत्र दिनांक 12.10.2017 सीएचक्यू को 13.10.2017 को 11 बजे फैक्स किया गया जिसमें डायरेक्टर एच आर से चर्चा करने का अनुरोध किया गया था।

प्रबंधन द्वारा यूनियन को ऐन वक्त पर चर्चा हेतु आमंत्रित करने की बजाय आमंत्रण के पूर्व पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कॉम पी अभिमन्यु ने डायरेक्टर एच आर को पत्र लिख कर स्पष्ट किया कि यूनियन द्वारा 14.9.2017 को PLI मुद्दे पर पत्र लिखा गया, दो बार सीएमडी से चर्चा की गई, 5.10.2017 को पुनः पत्र लिखा गया किन्तु नतीजा सिफर रहा। कॉम पी अभिमन्यु ने पत्र में रोष जाहिर करते हुए प्रश्न किया कि एसआर ब्रांच द्वारा 12.10.2017 का पत्र 13.10.2017 को 11 बजे फैक्स क्यों किया गया जबकि यूनियन द्वारा एक माह से PLI की मांग की जा रही है। इस संबंध में प्रबंधन की अनदेखी की वजह से यूनियन को 13.10.2017 को प्रदर्शन का निर्णय लेना पड़ा और प्रदर्शन के निर्णय के पश्चात ही प्रबंधन द्वारा ताबड़तोब चर्चा की कार्यवाही हुई। 

13.10.2017 को PLI की मांग को लेकर परिमंड़ल में रोषपूर्ण प्रदर्शन

बीएसएनएल ईयू द्वारा कर्मचारियों को इस वर्ष के PLI के भुगतान हेतु जोरदार ढंग से मांग की गई है। इस हेतु सीएमडी व डायरेक्टर ( एचआर एंड फाइनेंस ) को पत्र लिखने एवं सीएमडी से चर्चा के बावजूद प्रबंधन PLI के भुगतान हेतु तैयार नही है। कंपनी की खराब वित्तीय स्थिति की वजह से PLI भुगतान न किए जाने की प्रबंधन द्वारा व्यक्त असमर्थता से बीएसएनएल ईयू सहमत नही है। इसलिए बीएसएनएल ईयू सीएचक्यू ने 13.10.2017 को रु 7000/- PLI की मांग को लेकर प्रदर्शन करने का आव्हान किया था। तदनुसार मध्यप्रदेश परिमंड़ल में भी रोषपूर्ण प्रदर्शन  हुए।

अल्प सूचना के बावजूद सफल प्रदर्शन हेतु सभी जिला सचिवों / परिमंड़ल पदाधिकारियों/ शाखा सचिवों व अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ साथ सभी साथियों की परिमंड़ल यूनियन आभारी है।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

नरसिंहपुर      पन्ना       खरगोन      धार      सतना      खंडवा      राजगढ़ ब्यावरा      CO भोपाल      जबलपुर      देवास      GMTD भोपाल      सागर      इंदौर      उज्जैन      मंदसौर      छिंदवाड़ा      शहडोल      बालाघाट      गुना      छतरपुर      ग्वालियर      सिवनी      मुरैना     

सीएचक्यू द्वारा जारी परिपत्र क्र.7

हमारे सीएचक्यू द्वारा वेज रिवीजन, सब्सिडियरी टॉवर कंपनी का विरोध आदि मुद्दों को लेकर ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल के आव्हान पर होने वाले आंदोलन की पृष्ठभूमि, हमारी डिमांड्स और आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए एक परिपत्र जारी किया गया है।

जिला सचिवों से आग्रह है कि वें परिपत्र सदस्यों के मध्य प्रसारित करें एवं आगामी आंदोलन को सफल बनाने के लिए अन्य यूनियन्स व एसोसिएशन्स के लीडर्स से संपर्क करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. CHQ - Circular No 7 (Hindi).pdf

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा 1.10.2017 से संशोधित IDA के आदेश जारी

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा 1.10.2017 से संशोधित IDA के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब मूल वेतन पर हमें 1.10.2017 से 124.3% IDA प्राप्त होगा।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Revised IDA Order October 2017.pdf