logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

AUAB ने समीक्षा मीटिंग की- हड़ताल पर जाने के निर्णय पर अडिग

आज AUAB की मीटिंग सम्पन्न हुई। BSNLEU, NFTE , SNEA, AIBSNLEA, AIGETOA, BSNL MS, ATM, TEPU व BSNL OA के महासचिव व वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों को श्रद्धान्जलि अर्पित की गई। तत्पश्चात, विभिन्न सर्कल्स में हड़ताल की सफलता हेतु की गई तैयारियों    की समीक्षा की गई। AUAB ने अभी तक DoT द्वारा AUAB से किसी भी प्रकार की चर्चा हेतु पहल नही किए जाने पर चिंता व्यक्त की।  विस्तृत समीक्षा पश्चात मीटिंग ने सर्वानुमति से हड़ताल पर जाने का निर्णय यथावत रखा। मीटिंग में AUAB के सभी घटकों की सर्किल व डिस्ट्रिक्ट यूनियन से हड़ताल की सफलता के लिए अंतिम समय तक तैयारी करने हेतु आव्हान किया गया। मीटिंग में 18.02.2019 को सुबह 10.00 बजे कार्यालयों के बाहर शोकसभा आयोजित कर पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों को श्रद्धान्जलि अर्पित करने हेतु कर्मचारियों से आव्हान करने का भी निर्णय लिया गया।

वार्ता विफल- AUAB हड़ताल पर जाने के अपने निर्णय पर अडिग

दिनांक 15.02.2019 को CMD BSNL और डायरेक्टर (HR) ने AUAB के लीडर्स से मुलाकात की। AUAB के प्रतिनिधियों ने मैनेजमेंट को बताया कि उन्हें DoT द्वारा पूर्व में प्रस्तावित 5% फिटमेंट के साथ 3rd पे रिवीजन स्वीकार्य है। किन्तु उन्होंने मांग की कि DoT द्वारा यह कमिटमेंट लिखित में दिया जाए, जिससे कि AUAB हड़ताल स्थगित करने पर विचार कर सके। AUAB की इस मांग को भी स्वीकार नही किया गया। साथ ही, DoT ने DA न्यूट्रलायजेशन देने के अपने आश्वासन को भी डायल्यूट किया। DoT द्वारा मांग की जा रही है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में AUAB हड़ताल वापस ले। सेक्रेटरी, टेलीकॉम ने शर्त रखी कि वें AUAB लीडर्स से हड़ताल वापस लेने की घोषणा के बगैर नही मिलेंगी। BSNL मैनेजमेंट से मीटिंग के तुरंत पश्चात AUAB के सभी महासचिवों ने चर्चा की और हड़ताल पर जाने का निर्णय यथावत रखा। आतंकी हमले के मद्दे नजर सेवाओं के मेंटेनेंस हेतु AUAB ने जम्मू कश्मीर सर्किल को हड़ताल से छूट देने का निर्णय लिया। AUAB का सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से हड़ताल पुरजोर तरीक़े से आयोजित करने का अनुरोध है।

हम हड़ताल के लिए बाध्य क्यों?

हम 18.02.2019 से 3 दिवसीय हड़ताल के लिए बाध्य क्यों ? जानने के लिए AUAB मध्यप्रदेश द्वारा जारी पोस्टर देखें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. hadtal.pdf

बीएसएनएल ईयू पुलवामा आतंकवादी हमले की कड़ी भर्त्सना करती है और शहीदों को नमन करती है

पुलवामा में 14.02.2019 को एक और आतंकवादी हमला हुआ। इस बार फिदायनी हमले का लक्ष्य CRPF जवानों का काफिला था। इस हमले में असंख्य जवान शहीद हुए। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन इस हमले की कड़ी भर्त्सना करती है। सभी शहीदों को नमन, विनम्र श्रद्धान्जलि।

इस हमले से देश व्यथित है, गुस्से में है। इस आतंकवाद के आतंक का खात्मा होना चाहिए... आतंकवाद को नेस्तनाबूत करना अब जरूरी सा हो गया है, किन्तु सिर्फ शब्दों से नही, खोखली घोषणाओं से नही, झूठे वादों से नही, कमजोर इरादों से नही। अब जरूरत है मजबूत इच्छा शक्ति की, निर्णयात्मक कार्यवाही की। पर न जाने कब...कब होगा यह सब...शायद देश के नागरिकों को ही संकल्प लेना होगा , देश के नीति नियन्ताओं को जगाने का, उन्हें उनके ही वादे याद दिलाने का। व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर पर वेदना कम करने के लिए संवेदनाएं प्रकट करने की बजाय हमें कुछ परिणाम मूलक प्रयास करना होंगे। पर कब और कैसे...सोचिइएगा जरूर।

3rd पे रिवीजन पर हुई प्रगति

विगत 2 दिनों से CMD BSNL और डायरेक्टर (HR) AUAB के साथ चर्चा कर रहे हैं। उनके द्वारा 3rd पे रिवीजन के संबंध में DoT द्वारा दिए गए प्रस्ताव बाबद जानकारी दी गई। प्रस्ताव अनुसार, 0% फिटमेंट के साथ 3rd पे रिवीजन तत्काल किया जा सकता है। तत्पश्चात, माननीय मंत्री महोदय 5% फिटमेंट के लिए कैबिनेट के समक्ष मुद्दा ले जाएंगे। AUAB में सभी महासचिवों ने आपस मे चर्चा कर सर्वानुमति से निर्णय लिया कि   10% फिटमेंट की हमारी न्यूनतम मांग होनी चाहिए। यह CMD BSNL के माध्यम से DoT को सूचित कर दिया गया है। BSNLEU ऐसा समझती है कि पे रिवीजन 0% फिटमेंट के साथ ही किया जाएगा। हम मंत्री महोदय द्वारा 5% फिटमेंट का प्रस्ताव कैबिनेट के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के आश्वासन पर विश्वास नही कर सकते हैं। हमारा अभी तक का यह अनुभव है कि DoT और माननीय मंत्री महोदय द्वारा जो भी आश्वासन दिए गए उनका पालन नही हुआ। अतः, BSNLEU सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज से अनुरोध करती है कि हड़ताल की सफलता हेतु किए जा रहे प्रयास जारी रखें। इस संबंध में जो भी प्रगति होगी, उससे तुरंत अवगत कराया जाएगा।

स्थानीय स्तर पर AUAB के जिला संयोजकों की सुविधा के लिए " रेडी टू रिलीज " प्रेस विज्ञप्ति

स्थानीय स्तर पर AUAB के जिला संयोजकों की सुविधा के लिए " रेडी टू रिलीज " प्रेस विज्ञप्ति AUAB मध्यप्रदेश परिमंडल के कन्वेनर कॉम प्रकाश शर्मा द्वारा तैयार की गई है। ज्ञातव्य है कि AUAB के घोषित कार्यक्रमों की सूची में प्रेस वार्ता का आयोजन भी शामिल है। जिला स्तर AUAB के कन्वेनर प्रेस विज्ञप्ति का प्रिंट आउट निकाल कर AUAB के कन्वेनर व चेयरमैन के हस्ताक्षर के साथ स्थानीय अखबारों को प्रेस वार्ता के दौरान प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रेस विज्ञप्ति में टॉप में जिला शाखा का नाम जरूर लिखें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. distt. press note.pdf

3 दिवसीय हड़ताल के संबंध में AUAB, मध्यप्रदेश परिमंडल द्वारा परिपत्र जारी

ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल (AUAB), मध्यप्रदेश परिमंडल द्वारा 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर एक परिपत्र जारी किया गया है। इस परिपत्र में AUAB द्वारा किए गए संघर्ष, सरकार की नीतियां, हमारी मांगों के प्रति सरकार व डॉट का रवैया, चार्टर ऑफ डिमांड्स, हड़ताल पूर्व किए जाने वाले कार्यक्रम आदि का विस्तार से उल्लेख है।

जिला सचिव इस परिपत्र की प्रतियां प्रिंट या फ़ोटो कॉपी करवा कर सदस्यों के बीच और नुक्कड़ सभाओं के दौरान जन समर्थन हेतु नागरिकों को वितरित कर सकते हैं।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. strike appeal.pdf

सरकार बीएसएनएल को बंद करना चाहती है- आखिर सरकार का असली चेहरा सामने आ ही गया... आओ इसका प्रतिकार करें और 3 दिवसीय हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल करें...

आज के टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में एक खबर छपी है जिसमें सरकार के बीएसएनएल के प्रति दृष्टिकोण को विस्तार से स्पष्ट किया गया है। इस संबंध में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट कहती है कि सरकार के विचारणीय विकल्पों  में से एक विकल्प बीएसएनएल को बंद करना है। सरकार के पास एक और विकल्प है। वह यह है कि किसी भी एक कॉर्पोरेट को बीएसएनएल के शेयर बड़ी संख्या में सौंप कर उस कॉर्पोरेट को बीएसएनएल के पार्टनर के रूप में शामिल कर लिया जाए। इसे कहते हैं रणनीतिक विक्रय (strategic sale)। मतलब, आखिर सरकार का असली मकसद सामने आ चुका है। सरकार ने बीएसएनएल को बंद करने या उसे किसी कॉर्पोरेट को सौंपने का प्रस्ताव स्पष्ट कर दिया है। अब निर्णय बीएसएनएल कर्मचारियों को करना है। किन्तु कॉमरेड्स, हम समर्पण नही करेंगे। हमने 18 वर्षों तक लगातार संघर्ष किया है, बीएसएनएल का 100% सरकारी कंपनी के रूप में अस्तित्व बनाए रखा है। हम बीएसएनएल की रक्षा करने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। अतः, 18.02.2019 से होने वाली 3 दिवसीय हड़ताल में शामिल होवें। सरकार को हमें दिखाना है कि हमें बीएसएनएल को ध्वस्त और धराशायी होते देखना स्वीकार्य नही है। बीएसएनएल को कमजोर करने के कुटिल खेल के खिलाफ  हम अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। 

0% फिटमेंट के साथ भी 3rd पे रिवीजन DoT को स्वीकार्य नही

कल AUAB और बीएसएनएल मैनेजमेंट के मध्य हुई मीटिंग में DoT के पास वर्तमान में लंबित 3rd पे रिवीजन की स्थिति बाबद जानकारी चाही गई। प्रबंधन की ओर से प्राप्त जवाब से यह प्रतीत होता है कि DoT 0%फिटमेंट के साथ भी 3rd पे रिवीजन के लिए तैयार नही है। इससे DoT की बीएसएनएल विरोधी और कर्मचारी विरोधी सोच स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। अतः, अब हमारे पास व्यापक रूप से हड़ताल करने के अलावा और कोई विकल्प शेष नही है।

AUAB ने प्रबंधन के फरवरी 2019 की सैलरी डेफर करने (कुछ समय बाद) करने के प्रस्ताव को ठुकराया- AUAB ने मैनेजमेंट के हड़ताल वापसी के निवेदन को भी खारिज़ किया

दिनांक 12.02.2019 को 17.30 बजे AUAB और BSNL मैनेजेमेंट के बीच मीटिंग सम्पन्न हुई। श्री अनुपम श्रीवास्तव, CMD BSNL, श्रीमती सुजाता रे, Director (HR & Finance) व श्री ए एम गुप्ता,GM (SR), उपस्थित थे।   AUAB की ओरसे कॉम पी अभिमन्यु, GS, BSNLEU व कन्वेनर, कॉम चंदेश्वर सिंह,GS,NFTE व चेयरमैन, कॉम सेबेस्टिन,GS,SNEA, कॉम प्रह्लाद राय,GS,AIBSNLEA, कॉम पाठक,AGS,AIGETOA, कॉम सुरेश कुमार, GS,BSNL MS,  कॉम एच पी सिंह,Dy GS,BSNL OA एवं कॉम एस सिवकुमार, अध्यक्ष, AIBSNLEA शामिल हुए। CMD BSNL ने BSNL में व्याप्त वित्तीय संकट पर प्रकाश डालते हुए AUAB के लीडर्स से फरवरी 2019 की सैलरी को कुछ समय तक रोकने (defer) में सहयोग का अनुरोध किया। AUAB के प्रतिनिधियों ने दृढ़तापूर्वक CMD BSNL के अनुरोध को खारिज़ कर दिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि कर्मचारियों का वेतन भुगतान रोक नही जाए। उसके बाद CMD BSNL ने कहा कि AUAB द्वारा 18.02.2019 से आहूत 3 दिवसीय हड़ताल एक आत्मघाती कदम होगा और उन्होंने निवेदन किया कि हड़ताल वापिस ली जाए। AUAB के प्रतिनिधियों ने CMD BSNL के अनुरोध को ठुकरा दिया और अपनी पुनः प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए कहा कि हडताल हर कीमत पर होगी। उन्होंने प्रबंधन से कहा कि माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा बार बार दिए गए आश्वासनों का DoT द्वारा क्रियान्वयन नही किया जा रहा है। AUAB ने CMD BSNL से यह भी कहा कि DoT को वैसे ही पर्याप्त समय दिया जा चुका है और अब हड़ताल सफलता पूर्वक  होगी। AUAB ने मैनेजमेंट को दृढ़ता के साथ कहा कि अब हड़ताल वापसी के निर्णय का प्रश्न ही नही है।

"परिवार के सदस्यों के साथ रैली" पर AUAB का हिंदी सर्क्युलर

"परिवार के सदस्यों के साथ रैली" की जरूरत क्यों ? इस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए AUAB ने हिंदी में परिपत्र जारी किया है। सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि AUAB के अन्य घटकों के साथ संपर्क कर 15.02.2019 को "रैली विथ फैमिली" कार्यक्रम को सफल बनावें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. AUAB circular no.71.pdf
  2. AUAB hindi circular71.pdf

1.70 लाख परिवारों का भविष्य अंधकार में- AUAB का 15.02.2019 को परिवार के साथ रैली निकालने का आव्हान

बीएसएनएल कर्मियों के 1.70 लाख कर्मियों के परिवारों का भविष्य अंधकार में है। सरकार बीएसएनएल को खत्म करना चाहती है। वह यह कदापि नही चाहती कि बीएसएनएल रिलायंस जिओ से सक्षमता के साथ प्रतिस्पर्धा करे। इसीलिए वह बीएसएनएल को 4G स्पेक्ट्रम आवंटित नही करना चाहती है। वह यह भी नही चाहती बीएसएनएल अपनी खाली पड़ी जमीन का उपयोग कर राजस्व अर्जित करे। सरकार यह भी नही चाहती कि बीएसएनएल बैंक से लोन ले, जबकि निजी कंपनियां, रिलायंस जियो सहित,  सरकारी बैंकों से करोड़ों रुपयों का लोन ले रही है। वह हर सम्भव कोशिश कर रही है कि कर्मचारियों को सैलरी न मिले और उनके परिवारों को भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो जाए। वह इस कोशिश में भी है कि कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु सीमा 60 से 58 हो। वह हर वो प्रयास कर रही है जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच जाए और वें भयभीत हो कर VRS लेकर घर बैठ जाएं। दरअसल, मोदी सरकार बीएसएनएल को नही वरन रिलायंस जियो को सरकारी कंपनी मानती है। सरकार रिलायंस जियो को प्रमोट करने हेतु सारे प्रयास कर रही है। भारतीय रेलवे ने बीएसएनएल को छोड़ कर रिलायंस जियो के कनेक्शन ले लिए हैं। यह बेहद शर्मनाक है। इस निर्णय के पीछे आखिर कौन है ? इस तरह का अन्याय होते हम नही देख सकते हैं। तो आओ साथियों, हम सब एक साथ मिल कर सरकार की बीएसएनएल को खत्म करने के उद्देश्य से की जा रही साजिशों को नाकाम करें। सही माने में जनता ही इस विशाल बीएसएनएल की मालिक है। वें ही हमारे मालिक हैं। आओ, हम इस देश के नागरिकों के पास पहुंचें और बीएसएनएल की रक्षा हेतु उनका सहयोग प्राप्त करें। जीत अंत मे हमेशा जनता की ही होती है। AUAB ने 15.02.2019 को परिवार के साथ रैली निकालने का आव्हान किया है। बीएसएनएल ईयू का सभी परिमंडल व जिला सचिवों से अनुरोध है कि वें अधिक से अधिक संख्या में परिवार के सदस्यों के साथ रैली निकालने हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाएं और रैली ऐतिहासिक रूप से सफल बनावें। बीएसएनएल ईयू प्रत्येक कर्मचारी से यह अनुरोध करती है कि अपने परिजनों को 15.02.2019 को सड़क पर उतारने में संकोच न करें।

वेतन से काटी गई राशि संबंधित आर्गेनाईजेशन/ एजेंसी को प्रेषित न किए जाने से चिंताजनक स्थिति निर्मित- BSNLEU ने कॉर्पोरेट मैनेजमेंट को पत्र लिखा

कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर फील्ड स्तर पर गंभीर स्थिति निर्मित हुई है। कई महीनों से कर्मचारियों के वेतन से काटी जा चुकी जीपीएफ, बैंक लोन्स, सोसाइटी ड्यूज, एचबीए, एलआईसी, इन्कम टैक्स, पीएलआई आदि की राशि संबंधित आर्गेनाईजेशन/ एजेंसी को प्रेषित नही की गई है। कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा कर्मचारियों की ग्रॉस सैलरी की बजाए "टेक होम" सैलरी हेतु सर्किल को फण्ड आवंटित करने से ऐसा हो रहा है। BSNLEU द्वारा इस सम्बंध में CMD BSNL व डायरेक्टर (फाइनेंस) से चर्चा भी की जा चुकी है और उन्हें लिखा भी जा चुका है। इस संबंध में BSNLEU द्वारा CMD BSNL को एक बार पुनः पत्र लिखा गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. alarming situation.pdf

दुष्प्रचारक तत्वों द्वारा फैलाई जा ही अफवाहों को फॉरवर्ड न करें

दुष्प्रचारक तत्वों द्वारा प्रसारित अफवाहों के प्रति CHQ सभी कॉमरेड्स को आगाह करना चाहेगा। इन तत्वों के द्वारा AUAB, हमारी डिमांड्स और हड़ताल को लेकर कई प्रकार की अफवाहें प्रसारित की जा रही है। इन हड़ताल तोड़ने के उत्सुक तत्वों का उद्देश्य उस आंदोलन में सबोटेज करना है जिसके तहत कर्मचारियों को हड़ताल के लिए संगठित किया जा रहा है। CHQ का विनम्र निवेदन है कि इनके द्वारा फैलाए जा रही अफवाहों को प्रसारित कर इन्हें सहयोग न करें। ऐसा कोई भी मैसेज जो डिस्ट्रिक्ट और सर्किल यूनियन या सीएचक्यू द्वारा न भेजा गया हो, उसे किसी को भी फॉरवर्ड न करें। ऐसा करने से अफवाह फैलाने वाले अपने उद्देश्य में कामयाब नही हो पाएंगे। सीएचक्यू सभी कॉमरेड्स से सहयोग का अनुरोध करता है।

11.02.2019 से 5 दिनों तक प्रभावशाली रूप से नुक्कड़ सभा आयोजित करें- जनता का व्यापक समर्थन हासिल करें

AUAB द्वारा सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज को 11.02.2019 से 5 दिनों तक  नुक्कड़ सभा आयोजित करने का आव्हान किया जा चुका है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को, सरकार द्वारा बीएसएनएल पर किए जा रहे हमलों से अवगत कराना और बीएसएनएल की रक्षा के लिए उनका समर्थन प्राप्त करना, है। सरकार की निजी समर्थक और पब्लिक सेक्टर विरोधी नीतियों से बीएसएनएल की रक्षा के लिए जन समर्थन बेहद आवश्यक है। अतः सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि नुक्कड़ सभाओं की सफलता पूर्वक शुरुआत के लिए जरूरी कदम उठाएं। AUAB के अन्य घटकों के साथ भी आवश्यक समन्वय स्थापित करें।

निवेदक:

AUAB, MP Circle

विनम्र श्रद्धान्जलि

परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशीजी की छोटी बहन का आज मध्य रात्रि में भोपाल के हॉस्पिटल में निधन हो गया। विगत कुछ दिनों से उनका उपचार भोपाल में चल रहा था। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन कॉम रघुवंशीजी की अनुजा को विनम्र श्रद्धान्जलि अर्पित करती है। शोक के इन विदारक क्षणों में हम सब कॉम रघुवंशीजी के साथ हैं।

बरेली, जिला रायसेन का नेटवर्क क्षतिग्रस्त...सुधार हेतु परिमंडल सचिव का सीजीएम को पत्र

बरेली, जिला रायसेन में विभिन्न निर्माण कार्यों के चलते केबल बार बार डैमेज हो रहा है। कनेक्शन कटते जा रहे हैं। कर्मचारी और उपभोक्ता, दोनों ही परेशान है। इसके निदान हेतु कॉम प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव ने मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. RAISEN CABLE DAMAGE.pdf

परिमंडल कार्यसमिति की आकस्मिक मीटिंग 06.02.2019 को भोपाल में होगी

सभी जिला सचिवों, परिमंडल पदाधिकारियों, मार्गदर्शक मंडल सदस्यों व विशेष आमंत्रित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सीएचक्यू के निर्देश अनुसार परिमंडल कार्यसमिति की विशेष आकस्मिक मीटिंग 06.02.2019 को भोपाल में होगी। समय, स्थान, एजेंडा हेतु कृपया अधिसूचना का अवलोकन करें। अन्य विस्तारित जानकारी सभी संबंधितों को प्रेषित की जा चुकी है। जिला सचिवों से अनुरोध है कि आपके जिले के सर्किल पदाधिकारियों व विशेष आमंत्रित सदस्यों को इस बाबद सूचित करें। सीईसी में उपस्थिति अनिवार्य है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Final Adhisuchna3.pdf

रीवा जिला अधिवेशन सम्पन्न... कॉम पुष्पेंद्र सिंह पुनः जिला सचिव बने...

28/01/2019  को रीवा जिले का जिला अधिवेशन गरिमामय रूप से सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता कॉम दीनदयाल पाण्डेय  ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुदेश कुमार ताम्रकार, TDM रीवा थे। अधिवेशन का शुभारंभ कॉम बी.एस. रघुवंशी, परिमंडल अध्यक्ष ने किया। अधिवेशन के पूर्वार्ध में "वर्तमान में  बीएसएनएल एवं अधिकारियों/कर्मचारियों के समक्ष उपस्थित चुनौतियां एवं निदान" विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए कॉम बी एस रघुवंशी, परिमंडल अध्यक्ष ने बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन द्वारा कर्मचारी हित में किए जा रहे प्रयासों व 3rd पे रिवीजन हेतु AUAB के संयुक्त मंच के माध्यम से जारी संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता कॉम योगेश शर्मा, सहायक परिमंडल सचिव ने  सरकार की कर्मचारी विरोधी, पीएसयू विरोधी नीतियों के साथ साथ बीएसएनएल में जारी संघर्ष पर विस्तृत रूप से अपने विचार रखते हुए बीएसएनएल के रिवाइवल में बीएसएनएल ईयू और कर्मचारियों  के योगदान को भी उल्लेखित किया। दोनों ही वक्ताओं ने 03.12.2018 से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने की पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए 18.02.2019 से होने वाली 3 दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया। मुख्य अतिथि श्री सुदेश कुमार ताम्रकार, TDM रीवा व सहयोगी संगठनों के लीडर्स ने भी संबोधित किया। संचालन कॉम पुष्पेंद्र सिंह ने किया। सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल से सम्मान भी किया गया।

अधिवेशन के द्वितीय चरण में आगामी सत्र के लिए नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्व सहमति से कॉम दीनदयाल पाण्डेय " जिला अध्यक्ष" कॉम पुष्पेंद्र सिंह " जिला सचिव" व कॉम धर्मदास यादव "कोषाध्यक्ष"  चुने गए। नई कार्यकारिणी को परिमंडल यूनियन की बधाई।

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

AUAB ने 3 दिवसीय हड़ताल का नोटिस दिया.

AUAB द्वारा 3 दिवसीय हड़ताल का नोटिस CMD BSNL और सेक्रेटरी, DoT को दे दिया गया है। हड़ताल का नोटिस जारी करने का निर्णय AUAB की मीटिंग में संयुक्त रूप से लिया गया। मीटिंग में गहन चिंता के साथ यह महसूस किया गया कि AUAB द्वारा मुद्दों के निराकरण हेतु किए गए प्रयासों, विशेष रूप से 3rd पे रिवीजन के मुद्दे पर, कोई खास प्रगति नही हुई है। साथ ही, AUAB की मीटिंग में बीएसएनएल के रिवाइवल से जुड़े कुछ और मुद्दे शामिल करने का निर्णय भी लिया गया। सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज से अनुरोध है कि वें AUAB के अन्य घटकों के सहयोग से प्रभावी रूप से हड़ताल करें। हमारे पास उपलब्ध  समय बेहद कम है, अतः सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज हड़ताल आयोजित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. strike notice (1).pdf