logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

वेतन भुगतान न होने के विरोध में प्रदर्शन

यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज बीएसएनएल के एग्जीक्यूटिव्ज और नॉन एग्जीक्यूटिव्ज का फरवरी 2019 का वेतन भुगतान नही किया गया है। हम सभी जानते हैं कि BSNL को बैंक लोन लेने के लिए DoT से अनुमति नही मिल रही है। AUAB द्वारा यह मांग की जा चुकी है कि वर्तमान संकट से निजात पाने के लिए DoT द्वारा BSNL को बैंक लोन लेने हेतु त्वरित अनुमति दी जाए। किन्तु, अभी तक DoT द्वारा आवश्यक अनुमति प्रदान नही की गई है। AUAB सभी कर्मचारियों से अनुरोध करती है कि कल 01-03-2019 को वेतन भुगतान न होने के विरोध में और DoT द्वारा BSNL को बैंक लोन लेने के लिए शीघ्र अनुमति प्रदान करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करें। BSNLEU की सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से अनुरोध है कि AUAB के अन्य घटकों से समन्वय कर सफलता पूर्वक प्रदर्शन आयोजित करें।

वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिओ का संभावित घाटा रु 15,000 करोड़ रहेगा- US की रिसर्च फर्म बर्नस्टीन का कथन

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, US की रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिओ का संभावित घाटा रु 15,000 करोड़ रहेगा। जिओ का घाटा वोडाफोन आईडिया और एयरटेल के घाटे से कहीं अधिक भयावह होगा। बर्नस्टीन ने यह भी कहा है कि अपने एकाउंट्स में मुनाफा दिखाने के लिए जिओ एकाउंट्स "मैनेज" कर रहा है। उदाहरण के लिए, जिओ ने रु 7,500 करोड़ अपने ग्राहकों को हैंडसेट सब्सिडी के रूप में व्यय होना दर्शाया है। यदि यह खर्च जिओ के प्रॉफिट एंड लॉस एकाउंट में दर्शाया जाता तो 2018-19 में अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही के दौरान ही जिओ का घाटा रु 3,800 करोड़ हो जाता। लेकिन इस खर्च को रिलायंस रिटेल के एकाउंट में दर्शाया गया। इसके परिणाम स्वरूप, 2018-19 की अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में जिओ का रु 831 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्शाया गया। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट कहती है कि बर्नस्टीन की रिपोर्ट पर रिलायंस जिओ ने उनके सवाल पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की है। इकोनॉमिक टाइम्स ने मार्केट के विश्लेषकों का उल्लेख करते हुए यह भी कहा है कि रिलायंस जिओ का मार्केट शेयर 30% तक पहुंचते ही वह टैरिफ बढ़ाना शुरू कर देगा।

[स्त्रोत: Economic Times dt. 27-02-2019]

सीमा पर व्याप्त तनाव के मद्दे नज़र "मार्च टू पीएमओ" स्थगित

3 दिवसीय हड़ताल के क्रम में, AUAB ने अपनी डिमांड्स के निराकरण हेतु दबाव निर्मित करने के लिए 06.03.2019 को " मार्च टू पीएमओ " आयोजित करने का निर्णय लिया था। किंतु, भारत पाकिस्तान की सीमाओं पर तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में AUAB ने " मार्च टू पीएमओ " स्थगित करने का निर्णय लिया है। मार्च की आगामी तारीख कुछ समय पश्चात सूचित की जाएगी।

BSNLEU ने BSNL में VRS लागू करने का कड़ा विरोध किया

ज्ञात हुआ है कि कंपनी के रिवाइवल के उपाय स्वरूप BSNL और DOT,  BSNL में VRS लागू करने हेतु सक्रियता के साथ विचार कर रहे हैं। इस संबंध में CMD BSNL ने DNA अखबार को इंटरव्यू भी दिया है, जिसके आधार पर एक आलेख 11.02.2019 के अंक में प्रकाशित हुआ है। इस संबंध में BSNLEU का यह स्पष्ट मत है कि VRS की योजना से कंपनी का रिवाइवल नही होगा। BSNLEU ने VRS का विरोध करते हुए CMD BSNL को पत्र लिख कर मांग की है कि इस प्रस्ताव को रद्द किया जाए।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. BSNLEU strongly opposes. Implementation of VRS in BSNL.pdf

मध्यप्रदेश परिमंडल में सांसदों को ज्ञापन देने का सिलसिला शुरू

ज्ञातव्य है कि AUAB के निर्णय अनुसार हमारे मांगपत्र को शामिल कर अपने अपने क्षेत्र के सांसदों या उनके प्रतिनिधियों को 28.02.2019 तक ज्ञापन देना है। ज्ञापन का प्रारूप वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश परिमंडल में हो चुकी है। नरसिंहपुर के सांसद (राज्यसभा सदस्य) श्री कैलाश सोनीजी के निजी सचिव श्री तिवारीजी  को परिमंडल अध्यक्ष और जिला सचिव नरसिंहपुर कॉम बी एस रघुवंशी द्वारा और बालाघाट के सांसद श्री बोधसिंह भगतजी को बालाघाट के जिला सचिव कॉम नितीन ब्रम्हे द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है। कॉम सलामत अली, जिला सचिव, जीएमटी भोपाल के नेतृत्व में भोपाल के सांसद श्री आलोक संजरजी को भी ज्ञापन दिया गया।

डाऊनलोड कीजिए

नरसिंहपुर

बालाघाट

भोपाल जीएमटी

सांसदों को ज्ञापन- 28.02.2019 तक यह कार्य पूर्ण करें...

AUAB ने सभी संसद सदस्यों (MPs) को ज्ञापन देने का आव्हान किया है। सांसदों को दिए जाने वाले ज्ञापन का प्रारूप CHQ व सर्किल वेबसाइट पर उपलब्ध है और सभी जिला सचिवों और सीईसी मेंबर्स को प्रेषित भी किया गया है। AUAB द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार सांसदों को ज्ञापन सौंपनें का कार्य 28-02-2019 तक पूर्ण किया जाना है। परिमंडल में अभी तक कुछ ही सांसदों को ज्ञापन दिए गए हैं। अतः सभी डिस्ट्रिक्ट  सेक्रेटरीज से अनुरोध है कि AUAB के अन्य घटकों के साथ समन्वय स्थापित कर सांसदों को ज्ञापन देने का कार्य जल्द से जल्द, 28-02-2019 तक पूर्ण करें।

सामान्य स्थिति बहाल करें और मैनेजमेंट कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही करने से बाज आए

AUAB के प्रतिनिधियों ने आज श्री अनुपम श्रीवास्तव, CMD BSNL से मुलाकात की। कॉम पी अभिमन्यु, GS, BSNLEU, कॉम चंदेश्वर सिंह, GS, NFTE, कॉम के सेबेस्टिन, GS, SNEA, कॉम एस सिवकुमार, President, AIBSNLEA, कॉम रविशील वर्मा, GS, AIGETOA, कॉम रेवती प्रसाद, AGS, ATM और कॉम एच पी सिंह, Dy.GS, BSNLOA उपस्थित थे । उन्होंने CMD BSNL  को बताया कि AUAB की मांगों के प्रति DoT के नकारात्मक रवैये के परिप्रेक्ष्य में वें हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हुए। प्रतिनिधियों ने बताया कि 80% से अधिक एग्जीक्यूटिव्ज व नॉन एग्जीक्यूटिव्ज हड़ताल में शामिल हुए। "अब हड़ताल खत्म हो चुकी है और कर्मचारी ग्राहकों को पुनः बेहतर सेवाएं देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं ", प्रतिनिधियों ने कहा। साथ ही उन्होंने CMD BSNL से अनुरोध किया कि सामान्य स्थिति बहाल हो और  मैनेजमेंट कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही करने से बाज आए।

सांसदों को ज्ञापन सौंपनें का कार्य 28.02.2019 तक पूर्ण करें

AUAB की 20.02.2019 को सम्पन्न मीटिंग में कर्मचारियों की मांगों और साथ ही बीएसएनएल के पुनरुत्थान से जुड़े मुद्दों के निराकरण की मांग करते हुए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार, AUAB ने सभी सांसदों को हमारे मुद्दों के निराकरण हेतु सहयोग की मांग के साथ ज्ञापन सौंपनें का आव्हान किया है। AUAB ने यह भी निर्णय लिया है कि सभी सांसदों को ज्ञापन 28.02.2019 तक दे दिए जाएं। सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज से अनुरोध है कि AUAB के अन्य घटकों के साथ समन्वय स्थापित कर यह कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। ज्ञापन की प्रति संलग्न है।

ज्ञापन डाऊनलोड करें। टॉप में To के बाद संबंधित सांसद महोदय और संसदीय क्षेत्र का नाम लिखें। अंत में कन्वेनर, चेयरमैन व सभी जिला सचिव हस्ताक्षर करें।

आज नई दिल्ली में सम्पन्न AUAB की मीटिंग के निर्णय...

AUAB सभी कर्मचारियों का हड़ताल में शिरकत करने हेतु तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया। मीटिंग में सर्किल और जिला स्तर पर AUAB द्वारा सफलतापूर्वक हड़ताल आयोजित करने के लिए बधाई दी गई। मांगपत्र में शामिल मुद्दों के निराकरण के लिए आंदोलन आगे बढ़ाने हेतु निम्न निर्णय लिए गए।

  1. समीपस्थ सर्कल्स के कॉमरेड्स द्वारा 06.03.2019 को PMO पर मार्च।
  2. सभी सांसदों से 28.02.2019 तक मुलाकात कर मांगपत्र के साथ ज्ञापन दिए जाएं।
  3. माननीय प्रधानमंत्री और माननीय संचार राज्य मंत्री को ट्वीटर पर मैसेज प्रेषित किए जाएं।
  4. विभिन्न माध्यमों से, जहाँ जहाँ संभव हो, माननीय संचार राज्य मंत्री से मुलाकात की जाए।

तीसरे दिन की हड़ताल बेहद प्रभावी रूप से आयोजित करें-AUAB का कर्मचारियों को आव्हान

AUAB ने आज (19.02.2019) शाम अपनी समीक्षा मीटिंग की। AUAB के सभी घटकों के महासचिव व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग में विभिन्न सर्कल्स में द्वितीय दिन हुई हड़ताल की समीक्षा की गई। मीटिंग में दूसरे दिन हुई हड़ताल की सफलता पर संतोष व्यक्त किया गया। दरअसल, कुछ सर्कल्स में, प्रथम दिन की हड़ताल की तुलना में दूसरे दिन हड़ताल के प्रतिशत में वृद्धि हुई है। मीटिंग में कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा  FR 17 A के तहत कार्यवाही की धमकी के साथ जारी पत्र पर भी गंभीरता से विचार किया गया। मीटिंग में कर्मचारियों को यह सूचित करने का निर्णय लिया गया कि मैनेजमेंट के इस कदम का AUAB पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। मीटिंग में कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा प्रसारित विभिन्न सर्कल्स में हुई हड़ताल के विवरण का भी संज्ञान लिया गया। वास्तव में जो फिगर्स प्रसारित किए गए वह पूर्णतः गलत है। अंत में, मीटिंग में तीसरे दिन की हड़ताल बेहद प्रभावी रूप से करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्णय लिया गया।

 

परिमंडल हड़ताल के दूसरे दिन हड़ताली साथियों की संख्या में हुई वृद्धि ...हड़ताल का तीसरा दिन भी ऐतिहासिक रूप से सफल रहेगा...

मध्यप्रदेश परिमंडल में AUAB के सभी पदाधिकारियों और आम सदस्यों के जबरदस्त प्रयासों की वजह से ऐतिहासिक हड़ताल हुई है।

राष्ट्रीय स्तर पर जारी हड़ताल के फिगर्स में प्रबंधन द्वारा हेरफेर की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता है। जहां हड़ताल सफल हुई है, वहाँ के साथियों का मनोबल गिराने के उद्देश्य से भी ऐसा षड्यंत्र किए जाने की पूर्ण संभावना है। विगत आम हड़ताल के दौरान ऐसा हो चुका है। अतः बगैर विचलित हुए हड़ताल के तीसरे दिन भी हड़ताल की तैयारी पूर्ण उत्साह से करें, हड़ताल को ऐतिहासिक सफलता प्रदत्त करें, यह निवेदन।

कुछ साथी पहले और दूसरे दिन हड़ताल में शामिल नही हो पाए हैं, उन्हें भी समझा कर तीसरे दिन हड़ताल में शामिल करवाने का प्रयास करें।

सभी साथियों के सामूहिक प्रयासों   की वजह से ही प्रथम और द्वितीय दिन हड़ताल  सफल हुई है।

AUAB मध्यप्रदेश परिमंडल की ओर से सभी साथियों का आभार।

हड़ताल दूसरे दिन भी तीव्र उत्साह के साथ जारी

BSNL के नॉन-एग्जीक्यूटिव्ज व  एग्जीक्यूटिव्ज की हड़ताल दूसरे दिन भी प्रथम दिन की तरह ही सफलता के साथ जारी है। देश भर से उत्साहपूर्ण रिपोर्ट्स प्राप्त हो रही है। सम्पूर्ण देश में सभी जगह सरकार द्वारा BSNL को 4G स्पेक्ट्रम आवंटन नही करने, BSNL के वित्तीय उन्नयन में अवरोध निर्मित करने एवं 3rd PRC का निराकरण नही करने के लिए सरकार की भर्त्सना करते हुए  प्रदर्शन किए गए। BSNLEU सभी कॉमरेड्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए अनुरोध करती है कि कल भी इतनी ही शिद्दत और जोश के साथ हड़ताल पर रहें।

हड़ताल का प्रभाव

AUAB द्वारा आहूत 3 दिवसीय हड़ताल जबरदस्त रूप से सफल रही है। BSNL के आम कर्मचारी AUAB द्वारा प्रस्तुत वाजिब मांगों के समर्थन में कंधे से कंधा मिला कर AUAB के साथ खड़े हैं। हड़ताल तोड़ू तत्वों और कुछ धोखेबाजों द्वारा प्रसारित कई तरह के झूठ और अफवाहें भी BSNL की वित्तीय सुनिश्चितता व BSNL कर्मियों के भविष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित कर्मियों को अपने लक्ष्य से डिगा नही पा रही है। अंडमान निकोबार द्वीप के कैम्पबेल एक्सचेंज के कर्मचारी साथी इसका अनुपम उदाहरण है। यह एक्सचेंज नई दिल्ली से 2400 km की दूरी पर है, किन्तु यह दूरी कोई माने नही रखती है। इस एक्सचेंज के कर्मचारी संख्या में भले ही कम हो, किन्तु AUAB के कॉल पर ये सभी हड़ताल पर हैं। यह है हड़ताल का वास्तविक प्रभाव। 

AUAB CHQ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

AUAB के कन्वेनर कॉम पी अभिमन्यु द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में हमारी डिमांड्स पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Press release-17.02.2019.pdf

हड़ताल का प्रथम दिन, अद्भुत रूप से सफल - AUAB की सभी कर्मचारियों को बधाई

प्रथम दिन, हड़ताल की जबरदस्त सफलता के लिए AUAB की सभी नॉन-एग्जीक्यूटिव्ज व  एग्जीक्यूटिव्ज को दिली बधाई।  आज (18.02.2019) AUAB ने 15.30 hrs पर हुई अपनी मीटिंग में हड़ताल के प्रथम दिन की समीक्षा की। AUAB के सभी घटकों के महासचिव व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सर्कल्स से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दिन पूर्ण हड़ताल हुई है। यह भी देखने मे आया कि हडताल शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है। एक तरफ तो कल शाम को प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के माध्यम से जारी अपने प्रेस स्टेटमेंट में DoT ने कहा है कि मुद्दों के निवारण हेतु वह AUAB के साथ चर्चारत है। वहीं दूसरी ओर व्यापक रूप से कर्मचारियों द्वारा हड़ताल में प्रथम दिन की गई सहभागिता के बावजूद DoT ने AUAB को चर्चा हेतु आमंत्रित नही किया है। यह DoT की दोहरी नीति को दर्शाता है। ऐसी परिस्थितियों में, आज सम्पन्न AUAB की मीटिंग में यह प्रस्तावित  किया गया कि कर्मचारियों को हड़ताल को और अधिक तीव्र करने व हड़ताल के दूसरे व तीसरे दिन हड़ताल को शतप्रतिशत सफल बनाने का आव्हान किया जाए।

हड़ताल पूर्ण रूप से सफल- सभी कॉमरेड्स को लाल सलाम

AUAB के आव्हान पर 3 दिवसीय हड़ताल आज मध्य रात्रि 00.00 hrs से शुरू हो चुकी है। सभी एग्जीक्यूटिव्ज और नॉन एग्जीक्यूटिव्ज का हड़ताल को अद्भुत प्रतिसाद मिला है। लगभग लगभग सभी सर्कल्स में, सभी एसएसए में हड़ताल पूर्ण रूप से सफल है। DoT के  दम्भ भरे और मनमाने पूर्ण रुख का मुंहतोड़ जवाब बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया है। BSNLEU उन सभी लीडर्स और कॉमरेड्स को सैल्यूट करती है जिनके प्रयासों से हड़ताल जबरदस्त रूप से सफल रही है। इस ऐतिहासिक हड़ताल के माध्यम से सभी एग्जीक्यूटिव्ज और नॉन एग्जीक्यूटिव्ज ने बता दिया है कि किसी भी सूरत में वें सरकार को रिलायंस जियो को लाभ पहुंचाने के लिए बीएसएनएल को खत्म नही होने देंगे। BSNLEU अनुरोध करती है कि यह जोश और उत्साह आगामी 2 दिनों तक बना रहे।

हम कामयाब होंगे

सीएचक्यू और परिमंडल की ओरसे सभी एसएसए के सभी कॉमरेड्स का क्रांतिकारी अभिनंदन। हमारी ऐतिहासिक हड़ताल शुरू हो चुकी है। इस हड़ताल के लिए हम सभी ने असाधारण प्रयास किए हैं। हमें सभी सर्किल/एसएसए के सभी एग्जीक्यूटिव्ज व नॉन एग्जीक्यूटिव्ज का भरपूर सहयोग मिला है। यह हड़ताल पूर्ण रूप से सफल होगी। हम DoT के दम्भ को चूर चूर करेंगे और हमारी मांगे मनवाने में कामयाब होंगे।

लाल सलाम...

AUAB ZINDABAD...

कर्मचारी एकता जिंदाबाद...

AUAB ने जम्मू और कश्मीर सर्किल को तीन दिवसीय हड़ताल से मुक्त रखा

AUAB ने कल सम्पन्न अपनी मीटिंग में जम्मू और कश्मीर सर्किल को 18.02.2019 से शुरू होने वाली तीन दिवसीय हड़ताल से मुक्त रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय पुलवामा में सुरक्षा कर्मियों पर हुए आतंकी हमले, जिसमें 40 CRPF जवानों ने अपनी जान गंवाई है, के परिप्रेक्ष्य में लिया गया। डायरेक्टर ( एच आर ) को लिखे पत्र में AUAB ने आश्वासित किया है कि जम्मू कश्मीर सर्किल में सेवाओं के रखरखाव के लिए सभी एग्जीक्यूटिव्ज और नॉन एग्जीक्यूटिव्ज श्रेष्ठतम प्रयास करेंगे। यह निर्णय मैनेजमेंट को लिखित रूप में सूचित कर दिया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. J&K.pdf

3 दिवसीय हड़ताल को समर्थन

AUAB के आव्हान पर की जा रही 3 दिवसीय हड़ताल को ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर एंड सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिसर्स कॉन्फ़ेडरेशन ने समर्थन दिया है। समर्थन पत्र में कहा गया है कि देश की सुरक्षा के मद्दे नजर और कार्टेलायजेशन को रोक कर उपभोक्ताओं को सुलभ दरों पर सेवा मिलती रहे, इसलिए बीएसएनएल का अस्तित्व जरूरी है। बीएसएनएल की वित्तीय सुनिश्चितता, कर्मचारियों का बेहतर कैरियर और सरकारी पेंशन सरकार की जिम्मेदारी है।

 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. IMG-20190217-WA0002.jpg

यह करो या मरो की स्थिति है- 3 दिवसीय हड़ताल जबरदस्त रूप से आयोजित कीजिए, AUAB का आव्हान

आज AUAB की अहम मीटिंग हुई। 

BSNLEU, NFTE , SNEA, AIBSNLEA, AIGETOA, BSNL MS, ATM, TEPU व BSNL OA के महासचिवों/ सीनियर लीडर्स ने शिरकत की। मीटिंग में सम्पूर्ण देश में 3 दिवसीय हड़ताल की सफलता हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी महासचिवों ने तैयारियों के संबंध अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। यह बेहद उत्साहवर्धक है कि देश भर में हड़ताल की शानदार तैयारियां हुई है। विशेष रूप से इसमें विगत 2 दिनों में जबरदस्त गति परिलक्षित हुई है। सभी पहलुओं पर विचार विमर्श पश्चात हड़ताल करने का पुनः सर्वानुमति से निर्णय लिया गया। हड़ताल आज मध्य रात्रि  (00:00 hrs.) से शुरू होगी। सभी कॉमरेड्स से अनुरोध है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण की आवश्यकता होने पर परिमंडल सचिव से संपर्क करें।

AUAB ZINDABAD.