logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

BSNL को 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन एक नीतिगत मामला है, जिसका निर्णय सरकार को लेना है- TRAI का वक्तव्य

हाल ही में, DoT द्वारा BSNL को 4G स्पेक्ट्रम आवंटन का प्रकरण TRAI को प्रेषित किया गया था। DoT ने TRAI से BSNL को 4G स्पेक्ट्रम आवंटन हेतु अनुशंसा का अनुरोध किया था। अब ज्ञात हुआ है कि इस मुद्दे पर अनुशंसा करने से TRAI ने अपने हाथ खींच लिए है। TRAI ने कहा है कि स्पेक्ट्रम का एडमिनिस्ट्रेटिव एलोकेशन एक नीतिगत मामला है और इस पर सरकार ही निर्णय ले सकती है। अतः, गेंद अब सरकार के पाले में है। अब सरकार को निर्णय करना चाहिए कि क्या BSNL को 4G स्पेक्ट्रम आवंटित करना है या नही।

"बीएसएनएल बचाओ - देश बचाओ" अभियान की आज से शुरुआत- देशव्यापी नुक्कड़ सभाएं आयोजित करें

ग़ाज़ियाबाद केंद्रीय कार्यकारिणी कमिटी की मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार, जिसकी जानकारी सीएचक्यू के परिपत्र क्रमांक 04 दिनांक 08.04.2019 के द्वारा दी जा चुकी है, देश भर में "बीएसएनएल बचाओ - देश बचाओ" अभियान आज से शुरू करना है, जो 30.04.2019 तक जारी रहेगा। तदनुसार, सम्पूर्ण देश मे नुक्कड़ सभाएं आयोजित करना है। BSNL के रिवाइवल हेतु उठाए गए मुद्दों पर आम जनता का सहयोग प्राप्त करना है। BSNL को 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन, रिलायंस जियो समर्थक नीतियां, VRS हेतु हमारा विरोध इत्यादि मुद्दों पर प्रमुख रूप से नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से प्रकाश डालना है।सीएचक्यू का सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से अनुरोध है कि इस अभियान को प्रभावी रूप से आयोजित करें और CHQ को रिपोर्ट प्रेषित करें। परिमंडल यूनियन को पिक्स प्रेषित करें।

बाबासाहेब अम्बेडकरजी की जयंती गरिमामय तरीके से मनाएं

BSNLEU द्वारा डॉ बी आर अम्बेडकर जयंती हर साल देश भर में मनाई जाती है। वें भारतीय संविधान के निर्माता होने के साथ साथ सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाले महान धर्मयोद्धा रहे हैं। गाजियाबाद में 6 और 7 अप्रैल 2019 को सम्पन्न मीटिंग ने सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से आग्रह किया है कि वें डॉ बी आर अम्बेडकर जयंती गरिमापूर्ण तरीके से मनाएं। रिपोर्ट और फोटोज प्रेषित करें।

परिमंडल में VRS योजना के विरोध में रोषपूर्ण प्रदर्शन

BSNLEU, NFTE, AIBSNLEA, BSNL MS, ATM, TEPU और  BSNL OA के आव्हान पर देश भर में BSNL में VRS के क्रियान्वयन के विरोध में हुए प्रदर्शन की कड़ी में आज दिनांक 12.04.2019 को परिमंडल में भी रोषपूर्ण प्रदर्शन हुए। सभी डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स का प्रदर्शन की व्यापक   सफलता के लिए किए गए प्रयासों के लिए आभार।

चित्रमय झलकियां

Mandla      Vidisha      Narsinghpur      Dhar      Indore      Hoshangabad      Jabalpur      Ratlam      Dewas      Shajapur      Damoh      Satna      Panna      Circle Office      Khargone      Chhindwara      Gwalior      Seoni      Bhopal GMTD      Mandsore      Sagar      Shahdol      Ujjain      

38 वीं नेशनल कौंसिल मीटिंग 29.04.2019 को नई दिल्ली में होगी...

38 वीं नेशनल कौंसिल मीटिंग 29.04.2019 को कॉर्पोरेट ऑफिस, नई दिल्ली में होगी। मीटिंग हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

परिमंडल सचिव व नेशनल कौंसिल मेंबर कॉम प्रकाश शर्मा मीटिंग में शिरकत करेंगे।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. notification NC.pdf

कल का प्रदर्शन पूर्ण उत्साह के साथ आयोजित करें...

BSNLEU, NFTE, AIBSNLEA, BSNL MS, ATM, TEPU और  BSNL OA ने देश भर में BSNL में VRS के क्रियान्वयन के विरोध में कल दिनांक 12.04.2019 को जबरदस्त रूप से प्रदर्शन आयोजित करने का कर्मचारियों को आव्हान किया है। डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से अनुरोध है कि प्रदर्शन की व्यापक रूप से सफलता के लिए हर संभव प्रयास करें, जिससे कि सरकार को उचित संदेश मिल सके। रिपोर्ट्स और फ़ोटो सीएचक्यू व सर्किल को प्रेषित करें।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक से MoUs के नवीनीकरण की स्थिति...

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक से हुए BSNL के MoUs की समयावधि खत्म हो चुकी है। BSNLEU द्वारा निरंतर रूप से प्रबंधन से MoUs के शीघ्र नवीनीकरण करने की मांग की जाती रही है, जिससे कि कर्मचारियों को बैंक से ऋण मिलता रहे। BSNLEU ने इस संबंध में पुनः GM(BFCI) को स्मरण कराया है और त्वरित कार्यवाही की मांग की है। कॉम स्वपन चक्रबोर्ति, डिप्टी जीएस और कॉम गाकुल बोरा, ट्रेझरर ने कल BFCI सेक्शन के अधिकारियों से इस प्रकरण पर चर्चा की। उन्हें बताया गया कि BSNL प्रबंधन द्वारा MoUs के नवीनीकरण हेतु की गई पहल के प्रति यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से प्रतिसाद नही मिला है। लेकिन कैनरा बैंक ने जरूर उत्साह प्रदर्शित किया है। किन्तु उन्होंने अधिक ब्याज दर से लोन का प्रस्ताव रखा है। BSNL प्रबंधन ने उनसे कहा है कि वें प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दरों के साथ अपना प्रस्ताव लेकर आवें। कैनरा बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि इस हेतु उनके मुम्बई स्थित मुख्यालय से अनुमति लेना होगी और इस प्रक्रिया में 10 दिन लगेंगे। BSNLEU इस प्रकरण के निराकरण हेतु प्रयास करती रहेगी।

01.04.2019 से संशोधित IDA रेट्स के आदेश...

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा 01.04.2019 से संशोधित IDA rates @141.4% केे आदेश जारी कर दिए गए हैं।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. idaapril2019.pdf

अनुकंपा नियुक्ति पर कॉर्पोरेट ऑफिस ने प्रतिबंध लगाया...

यह अत्यंत चिंताजनक है कि कॉर्पोरेट ऑफिस ने अनुकंपा नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगाने हेतु आज पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि BSNL बोर्ड ने अपनी 188वीं मीटिंग में यह निर्णय लिया है कि 01.04 2018 से उत्पन्न रिक्तियों को तनावपूर्ण वित्तीय स्थिति के मद्दे नजर भरा नही जाएगा। बीएसएनएल प्रबंधन के इस निर्णय की वजह से अनुकंपा नियुक्तियों के लिए पात्र कर्मचारियों के परिवारों को अपूरणीय नुकसान होगा। यह प्रतिबंध 3 वर्ष के लिए रहेगा।

BSNLEU के महासचिव कॉम पी अभिमन्यु ने इस पर पुनर्विचार करने हेतु CMD BSNL को पत्र लिखा है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. CGA on Hold.pdf

ग़ाज़ियाबाद में 2 दिवसीय सीईसी सम्पन्न हुई....

6 और 7 अप्रैल 2019 को केंद्रीय कार्यकारिणी कमिटी (CEC) की मीटिंग ग़ाज़ियाबाद में सम्पन्न हुई। सीईसी में विगत दिनों हुए संघर्षों की समीक्षा की गई और आगामी दिनों में बीएसएनएल की वर्तमान परिस्थिति के मद्दे नजर संघर्ष हेतु रणनीति भी तय की गई।

मध्यप्रदेश परिमंडल के परिमंडल सचिव व नव निर्वाचित सहायक महासचिव कॉम प्रकाश शर्मा ने भी मीटिंग में संबोधित किया।

सीईसी की सम्पूर्ण रिपोर्टिंग, लिए गए निर्णय, पारित किए गए प्रस्ताव आदि का विस्तार से समावेश करते हुए एक परिपत्र सीएचक्यू द्वारा जारी किया गया है।

डाऊनलोड कीजिए

  1. परिपत्र
  2. चित्रमय झलकियां

VRS का विरोध कीजिए- 12-04-2019 को प्रभावशाली प्रदर्शन आयोजित करें...

BSNL के रिवाइवल के नाम पर सरकार BSNL में VRS क्रियान्वित करने की दिशा में तीव्र गति से बढ़ रही है। DoT ने  BSNL के तथाकथित रिवाइवल के प्लान पर यूनियन्स और एसोसिएशन्स, जो BSNL के प्रमुख हित धारक (stake holders) हैं, से चर्चा करना भी उचित नही समझा है। साथ ही, सरकार द्वारा एकतरफा निर्णय लेते हुए BSNL की रिक्त जमीन के मुद्रीकरण (monetisation) से प्राप्त राशि, VRS हेतु फण्ड उपलब्ध कराने हेतु डाइवर्ट करने का निर्णय लिया जा रहा है। यह और कुछ नही, बल्कि, BSNL के विकास और वित्तीय उन्नयन के लिए आवश्यक फंड्स प्राप्ति से BSNL को वंचित करने की सरकार एक सोची समझी योजना है। साथ ही, VRS, सरकार की BSNL कर्मचारियों की संख्या कम करने की रणनीति है, जिससे कि इसे निजीकरण के लिए आकर्षक बनाया जा सके। VRS का विरोध कर रही यूनियन्स और एसोसिएशन्स ने 12.04.2019 को देश भर में कर्मचारियों को प्रदर्शन करने का आव्हान किया है। हमारा सभी सर्किल और जिला यूनियन्स से अनुरोध है कि अधिक से अधिक कर्मचारियों को संगठित कर प्रदर्शन सफल बनावें।

BSNL के निजीकरण का रोडमैप (योजना) है VRS...

VRS बीएसएनएल के वित्तीय संकट के लिए संजीवनी (रामबाण दवा) नही है। VRS को दो बार MTNL में लागू किया जा चूका है। इसके बावजूद MTNL आकंठ संकट में है। VRS, MTNL को संकट से उबारने के लिए कारगर क्यों साबित नही हुआ ? क्या सरकार इसका जवाब दे सकती है ? सरकार की VRS लागू करने के पीछे केवल कर्मचारियों की संख्या कम करने की मंशा है जिससे कि भविष्य में BSNL का निजीकरण करना आकर्षक प्रतीत हो। VRS का क्रियान्वयन और कुछ नही, वरन, BSNL के निजीकरण हेतु रोडमैप है। VRS का समर्थन कर रहे युवा कर्मचारियों को यह समझना चाहिए।

बीएसएनएल के रिवाइवल को रोकने की सरकार की रणनीति है VRS...

यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स ऑफ BSNL द्वारा बीएसएनएल की भूमि प्रबंधन नीति का अनुमोदन करने हेतु मांग की जा रही है, जिससे कि BSNL की रिक्त पड़ी भूमि से मुद्रीकरण (मोनेटाइजेशन) के माध्यम से अर्जित राशि कंपनी के विकास और रिवाइवल हेतु उपलब्ध कराई जा सके। किन्तु अब BSNL की रिक्त भूमि के मोनेटाइजेशन से प्राप्त राशि का उपयोग सरकार VRS के लिए धनराशि जुटाने के लिए घेराबंदी कर रही है। यह BSNL के विकास और वित्तीय उन्नयन के लिए आवश्यक फंड्स प्राप्ति से BSNL को वंचित करने की सरकार एक सोची समझी योजना है।

13 से 30 अप्रैल 2019 तक "बीएसएनएल बचाओ - देश बचाओ" अभियान चलाएं

जिस तरह से एक  सोचे समझे तरीके से बीएसएनएल को कमजोर किया जा रहा है, उसका प्रतिकार करने के लिए BSNLEU की केंद्रीय कार्यकारिणी कमिटी की मीटिंग में देश भर में "बीएसएनएल बचाओ - देश बचाओ" अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत, नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर बीएसएनएल को बचाने और उसके वित्तीय उन्नयन हेतु आम जनता का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। यह अभियान 13 अप्रैल, 2019 से शुरू होगा। यह वह तारीख है, जिस दिन जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था। बीएसएनएल को बचाना एक देशभक्ति पूर्ण कर्तव्य है। इसीलिए जलियांवाला बाग हत्याकांड की तारीख से "बीएसएनएल बचाओ - देश बचाओ" अभियान BSNLEU द्वारा स्वतंत्र रूप से  आयोजित करने का ग़ाज़ियाबाद सीईसी मीटिंग में निर्णय लिया गया है। सीएचक्यू का सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से अनुरोध है कि इस अभियान को प्रभावी रूप से आयोजित करने के लिए हर संभव प्रयास करें।

मार्च टू संचार भवन में शामिल होने के लिए परिमंडल से बड़ी संख्या में बीएसएनएल ईयू के कॉमरेड्स का दिल्ली के लिए प्रस्थान

05.04.2019 को AUAB के आव्हान पर आयोजित मार्च टू संचार भवन में शामिल होने के लिए परिमंडल से बड़ी संख्या में बीएसएनएल ईयू के कॉमरेड्स दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। रैली ईस्टर्न कोर्ट से 11.30 am पर शुरू होगी। परिमंडल के सभी साथी कॉर्पोरेट ऑफिस के पास स्थित ईस्टर्न कोर्ट परिसर में एकत्रित होंगें।

सभी साथियों का रैली में उत्साहपूर्ण सहभागिता हेतु परिमंडल यूनियन की ओर से आभार। 

क्या VRS से BSNL का रिवाइवल संभव है ?

क्या VRS से BSNL का रिवाइवल संभव है ? 

इस संबंध में BSNLEU के टेली क्रूसेडर - अप्रैल 2019 के अंक में प्रकाशित आलेख का हिंदी अनुवाद प्रस्तुत है। अवलोकन करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. hindi translation of why BSNLEU opposes VRS.pdf

AUAB का सेक्रेटरी, टेलीकॉम को पत्र

AUAB द्वारा 3rd PRC व अन्य सभी लंबित मुद्दे ,जिनके लिए 3 दिन हड़ताल की गई थी, पर चर्चा हेतु सेक्रेटरी, टेलीकॉम को पत्र लिखा गया है। AUAB द्वारा मुद्दों के निराकरण हेतु सतत कार्यवाही जारी है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Requesting meeting with Secretary Dot.pdf

कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के वेजेस भुगतान में विलंब: कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने CMD BSNL को पत्र लिखा... कॉम प्रकाश शर्मा, सीएस ने CGM से चर्चा की...

कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने CMD BSNL से मुलाकात कर उनसे कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को विगत कई महीनों से वेतन न मिलने की वजह से उत्पन्न उनकी गंभीर स्थिति पर चर्चा की। CMD BSNL ने सकारात्मकता प्रदर्शित करते हुए बताया कि कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को वेजेस भुगतान हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा फंड्स जारी कर दिए गए हैं।

कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने CMD BSNL को तत्काल वेजेस भुगतान के लिए शीघ्र कार्यवाही हेतु पत्र भी लिखा है। इस संबंध में कॉम प्रकाश शर्मा, सीएस ने CGM से 03.04.2019 को चर्चा की। उन्होंने बताया कि फंड्स प्राप्त होने पर तुरंत भुगतान किया जाएगा। 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. wage to cc1.pdf

वेतन कटौती में गलत गणना

AUAB के प्रतिनिधियों ने CMD BSNL से सम्पन्न मीटिंग में ध्यान दिलाया कि 3 दिवसीय हड़ताल की वेतन कटौती गलत गणना के आधार पर की गई है। 3 दिन के वेतन की गणना एक माह में 28 दिन का वेतन मान कर की गई है। जबकि यह गणना एक माह में 30 दिन मान कर की जानी चाहिए। इसकी वजह से कर्मचारियों के वेतन से ज्यादा राशि काटी गई है। इसके अलावा तीन दिन कटौती की राशि की गणना में मूल वेतन व DA ही शामिल किया जाना चाहिए। किन्तु काफी स्थानों पर यह गणना गलत तरीके से की गई है। CMD BSNL और डायरेक्टर (HR) ने इस पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में AUAB ने CMD BSNL को पत्र भी लिखा है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. wrong calculation of pay cut.pdf

FR 17 A के अंतर्गत ब्रेक इन सर्विस लागू करना

AUAB द्वारा CMD BSNL को पहले ही लिखा जा चुका है कि  CDA रूल्स में प्रावधान नही होने से FR 17 A के अंतर्गत बीएसएनएल कर्मियों पर ब्रेक इन सर्विस लागू नही किया जा सकता है।

AUAB द्वारा उपरोक्त मुद्दे पर CMD BSNL को पत्र लिखा गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. opposing the imposition of break-in-service.pdf