logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

सैंपल बैलट पेपर (नमूना मत पत्र)

16.09.2019 को होने वाले मेम्बरशिप वेरिफिकेशन हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा वेरिफिकेशन में शिरकत करने वाली सभी यूनियन्स के महासचिवों को मतपत्र का नमूना प्रेषित किया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. C210001.pdf

विस्तारित सीईसी भोपाल: दिनांक 26.08.2019... स्पेशल सीएल हेतु परिमंडल कार्यालय द्वारा पत्र जारी...

भोपाल में दिनांक 26.08.2019 को होने वाली विस्तारित सीईसी में शामिल होने के लिए 

स्पेशल सीएल प्रदान करने हेतु  परिमंडल कार्यालय द्वारा अनुमोदन पत्र जारी कर दिया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. SCL_BSNLEU_26082019_20190820.pdf

विस्तारित सीईसी भोपाल में दिनांक 26.08.2019 को होगी

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल की विस्तारित सीईसी भोपाल में दिनांक 26.08.2019 को पी एंड टी कम्युनिटी हॉल, भदभदा रोड भोपाल में होगी। सीईसी में हमारे महासचिव कॉम पी अभिमन्युजी भी उपस्थित रहेंगे। विस्तारित सीईसी होने से जिला सचिव, परिमंडल पदाधिकारी, विशेष आमंत्रित सदस्य व मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों के अलावा शाखा सचिव व अन्य कॉमरेड्स भी आमंत्रित हैं। सीईसी की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सीईसी के साथ सेमिनार भी होगा। सीईसी सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगी। सीईसी में उपस्थिति के प्रति हमारे साथी बेहद उत्साहित हैं।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. adhisuchna_final.pdf

कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के मुद्दों को ले कर लेबर कमिश्नर के कार्यालयों तक मार्च आयोजित कर ज्ञापन दिए गए

आज दिनांक 13.08.2019 को BSNLEU और BSNLCCWF द्वारा कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के बकाया वेजेस के त्वरित भुगतान करने व छंटनी न किए जाने की मांग को ले कर "मार्च टू लेबर कमिश्नर्स ऑफिस" आयोजित कर ज्ञापन दिए गए।  परिमंडल में इंदौर, जबलपुर, सतना, भोपाल, शहडोल, छिंदवाड़ा व बालाघाट में  डिप्टी लेबर कमिश्नर, रीजनल लेबर कमिश्नर, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर और लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर्स के कार्यालय हैं। इन स्थानों पर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपें गए। परिमंडल यूनियन इंदौर, जबलपुर, सतना, भोपाल, शहडोल, छिंदवाड़ा व बालाघाट की डिस्ट्रिक्ट यूनियन की आभारी है।

डाऊनलोड कीजिए

Satna      Jabalpur      Balaghat      Bhopal      Indore     

कल लेबर कमिश्नर के कार्यालयों तक मार्च आयोजित करें व ज्ञापन देवें

जैसा कि पूर्व में घोषित किया जा चुका है, BSNLEU और BSNLCCWF द्वारा कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के बकाया वेजेस के त्वरित भुगतान करने व छंटनी न किए जाने की मांग को ले कर "मार्च टू लेबर कमिश्नर्स ऑफिस" आयोजित किए जा रहे हैं। रैली समाप्ति पश्चात डिप्टी   लेबर कमिश्नर, रीजनल लेबर कमिश्नर, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर और लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर्स, जहां जैसी स्थिति हो, को ज्ञापन सौंपें। कल सौंपें जाने वाले ज्ञापन का प्रारूप संलग्न है। यह सेंट्रल ऑफिस बेयरर्स और सर्किल सेक्रेटरीज को व्हाट्सएप पर भी पहले ही प्रेषित कर दिया गया हैं। CHQ सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज से अनुरोध करता है कि कल रैली आयोजित करें व ज्ञापन देवें। रिपोर्ट्स और फोटोज CHQ/ सर्किल को तत्परता के साथ प्रेषित करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. memorandum to be submitted on 13.08.2019.pdf

8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन के लिए BSNLEU परिमंडल पदाधिकारियों को विभिन्न एसएसए का प्रभार

8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन के लिए BSNLEU परिमंडल पदाधिकारियों को विभिन्न एसएसए का प्रभार सौंपा गया है।  प्रभारी परिमंडल पदाधिकारी व संबंधित जिला सचिव आपस में चर्चा कर आगामी वेरिफिकेशन हेतु प्रभारी की मीटिंग व प्रचार हेतु रणनीति तय करेंगे। वें अनुपालन पूर्व परिमंडल सचिव/अध्यक्ष से भी परामर्श करेंगे।

ज्ञातव्य है कि 8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन के लिए BSNLEU के जिला प्रतिनिधियों की सूची परिमंडल सचिव द्वारा परिमंडल कार्यालय में सभी संबंधितों को प्रेषित कर दी गई है। संबंधित एसएसए के जिला सचिव को ही  प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। यह सूची पूर्व में वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। जिला सचिवों के अवलोकन हेतु सूची पुनः पोस्ट की जा रही है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. IMG-20190812-WA0000.jpg

कॉम नायकजी को लाल सलाम

कॉम एस आर नायकजी की पुण्यतिथि आज दिनांक 8 अगस्त 2019 को है। बीएसएनएल ईयू , मध्यप्रदेश परिमंड़ल की ओरसे उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जलि।

कॉम एस आर नायकजी निःसंदेह हमारे बीच में नही हैं, किन्तु हम सदैव यह महसूस करते आए हैं कि उनके द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन के बूते ही हम बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन को शिखर पर बनाए रखने में सफल हुए हैं। उनकी कार्यशैली, उनके उसूल, उनके सिद्धान्त, उनका समर्पण, उनकी संघर्षशीलता हम सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं।

सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि कॉम नायकजी की पुण्यतिथि पर गरिमापूर्ण आयोजन करें, उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करें। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धान्जलि अर्पित करें।

एक प्रखर व ओजस्वी नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी का निधन.. विनम्र श्रद्धान्जलि....

भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख व शीर्ष नेत्री श्रीमती सुषमाजी स्वराज का 06.08.2019 को निधन हो गया। वें  बेहद प्रभावशाली, प्रखर वक्ता थीं। श्रीमती स्वराज  अपनी विलक्षण प्रतिभा के बूते अल्प आयु में ही मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुकी थीं। उनकी वक्तृत्वशैली के उनके धुर विरोधी भी कायल थे। वें सूचना प्रसारण मंत्री, विदेश मंत्री के अलावा संचार मंत्री भी रह चुकी हैं। 2019 का लोकसभा का चुनाव स्वास्थ्यगत कारणों के चलते उन्होंने नही लड़ा था। विगत दिनों उनका गुर्दा प्रत्यारोपण भी हुआ था। किन्तु वें पूर्ण रूप से स्वस्थ नही हो सकीं।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल की श्रीमती सुषमा स्वराजजी को विनम्र श्रद्धान्जलि।

सीएचक्यू द्वारा जारी सर्क्युलर क्र. 5

सीएचक्यू द्वारा सर्क्युलर क्र. 5 जारी किया गया है। इसमें पुणे में 29 जुलाई से 31 जुलाई 2019 तक संपन्न हुई विस्तारित सीईसी मीटिंग की रिपोर्टिंग के साथ साथ 01.8.2019 को हुई AUAB की मीटिंग में लिए गए निर्णयों की भी जानकारी है। सर्क्युलर इंग्लिश में है, हिंदी में भी शीघ्र जारी किया जाएगा।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. CHQ Circular No..05.pdf

कॉम नागरची, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी, BSNLEU, रायपुर, छत्तीसगढ़ सर्किल का असामयिक निधन... भावपूर्ण श्रद्धान्जलि!

CHQ द्वारा बेहद दुःख के साथ सूचित किया गया है कि कॉम नागरची, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी, BSNLEU, रायपुर, छत्तीसगढ़ सर्किल का का दिनांक 02.08.2019 को निधन हो गया। पुणे एक्सटेंडेड सीईसी मीटिंग के दौरान उन्हें हृदयघात हुआ था और उन्हें पुणे में ही लोकमान्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स द्वारा पूर्ण कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नही जा सका। कॉम एन के नलावाड़े, CS, महाराष्ट्र और CHQ VP और उनकी टीम ने कॉम नागरची के इलाज़ हेतु हर संभव सहयोग किया।

कॉम नागरची बेहद जुझारू और संघर्षशील लीडर थे। उनके असामयिक अवसान से BSNLEU रायपुर और छत्तीसगढ़ को अपूरणीय क्षति हुई है। मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन दिवंगत कॉमरेड को भावपूर्ण श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है।

महाराष्ट्र सर्किल यूनियन का दिल से आभार...परिमंडल यूनियन की ओरसे टीम महाराष्ट्र को अद्भुत आयोजन के लिए बधाई !

BSNLEU की एक्सटेंडेड सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग के आयोजन से सभी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज, सर्किल सेक्रेटरीज और सीएचक्यू ऑफिस बेयरर्स पूर्णतः संतुष्ट हुए। महाराष्ट्र सर्किल यूनियन द्वारा मीटिंग हॉल, रहने और खाने की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। बेहतरीन व्यवस्थाओं की वजह से मीटिंग में शामिल साथियों के लिए बेहद माकूल माहौल में चर्चाएं करना और उपयोगी निर्णय लेना सहज हो गया। यहां, यह बताना भी जरूरी है कि महाराष्ट्र सर्किल यूनियन द्वारा तीसरी बार एक्सटेंडेड सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग का आयोजन किया गया है।

BSNLEU CHQ के साथ ही मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन भी कॉम एन के नलावड़े के प्रभावी नेतृत्व में कार्यरत महाराष्ट्र सर्किल यूनियन की हृदय से आभारी है।

कॉर्पोरेट ऑफिस की एस आर ब्रांच को देरी से समझ आई

दिनांक 02.07.2019 को  कॉर्पोरेट ऑफिस की एस आर ब्रांच द्वारा 8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक धरना, प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध के आदेश के साथ पत्र जारी किया गया था। यह पत्र BSNLEU और BSNLCCWF द्वारा  16.07.2019 को कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को वेजेस के एरीअर्स के भुगतान की मांग को ले कर किए जाने वाले प्रदर्शन को रोकने के लिए जारी किया गया था। BSNLEU ने माननीय मद्रास हाइकोर्ट में पिटीशन दायर कर न्यायसम्मत ट्रेड यूनियन गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के एस आर ब्रांच द्वारा जारी मनमानीपूर्ण आदेश के मामले में माननीय हाइकोर्ट के हस्तक्षेप का अनुरोध किया था। माननीय मद्रास हाइकोर्ट ने 22.07.2019 को  एस आर ब्रांच द्वारा प्रदर्शन, धरना आदि पर प्रतिबंध के पत्र पर अंतरिम स्थगन आदेश जारी किए। इसके बावजूद एस आर ब्रांच ने तानाशाही पूर्ण तरीके से 24.07.2019 को एक और पत्र जारी किया जिसके तहत सभी CGMs को निर्देशित किया गया कि 16.07.2019 के धरने में शामिल होने वाले सभी कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही, वेतन कटौती की जाए। इस पर BSNLEU ने CMD BSNL, DGM(SR), AGM(SR) को  माननीय हाइकोर्ट के आदेश की अवमानना के लिए मानहानि की कार्यवाही किए जाने बाबद नोटिस दिया। आज एस आर ब्रांच ने सभी CGMs को पत्र लिख कर सूचित किया कि माननीय मद्रास हाइकोर्ट ने पत्र दिनांक 02.07.2019 पर स्थगन आदेश दिए हैं। इस प्रकार, देर से ही सही, एस आर ब्रांच को समझ तो आई।

13.08.2019 को "मार्च टू लेबर कमिश्नर्स ऑफिस" आयोजित करें.

BSNLEU की पुणे में सम्पन्न  एक्सटेंडेड सीईसी द्वारा कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को विगत 7 माह से वेजेस भुगतान न होने के मुद्दे को रिव्यु किया गया। BSNLEU और  BSNLCCWF द्वारा साथ मिल कर  16-07-2019 को धरना भी आयोजित किया जा चुका है। किन्तु इस प्रकरण में कोई प्रगति नही हुई है। अतः  एक्सटेंडेड सीईसी द्वारा असिस्टेंट लेबर कमिश्नर, रीजनल लेबर कमिश्नर और डिप्टी लेबर कमिश्नर के कार्यालय तक "मार्च" आयोजित करने का निर्णय लिया गया। तदनुसार, BSNLEU और BSNLCCWF ने यह कार्यक्रम 13-08-2019 को आयोजित करने का निर्णय लिया है। CHQ सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से आव्हान करता है कि इस प्रोग्राम को प्रभावी रूप से आयोजित करें। सभी शहरों और टाउन्स में जहां भी लेबर कमिश्नर ऑफिस है, रैली आयोजित करें। DLC, RLC और ALC को कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के वेज एरियर्स के त्वरित भुगतान हेतु हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए, उन्हें ज्ञापन भी सौंपें जाए।

AUAB का 07.08.2019 को भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन और गेट मीटिंग आयोजित करने का आव्हान

नई दिल्ली में दिनांक 01.08.2019 को NFTE के कार्यालय में AUAB की मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता कॉम एस सिवकुमार, महासचिव, AIBSNLEA ने की। मीटिंग में BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA, AIGETOA, BSNL MS, BSNL ATM, TEPU और BSNLOA के महासचिव/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मीटिंग में , BSNL के तथाकथित रिवाइवल पैकेज के संबंध में BSNL की यूनियन्स और एसोसिएशन्स को पूर्ण रूप से अंधकार में रखे जाने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। मीटिंग में कार्यशील पूंजी के अभाव में BSNL की सेवाओं में आ रही गिरावट को ले कर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। मीटिंग में, BSNL में न्याय सम्मत ट्रेड यूनियन गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु  BSNL मैनेजमेंट द्वारा दमनात्मक कार्यवाही किए जाने के प्रयासों पर भी गंभीरता पूर्ण ऐतराज दर्ज किया गया। गहन चर्चा उपरांत मीटिंग में निम्न मांगों को ले कर 07.08.2019 को भोजन अवकाश में प्रदर्शन और गेट मीटिंग आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

डिमांड्स:

1. BSNL की वित्तीय जीवंतता की सुनिश्चितता के लिए सन 2000 में यूनियन कैबिनेट द्वारा किए गए वादों का सम्मान करें।

(a) सेवाओं के रखरखाव के लिए BSNL को त्वरित वित्तीय सहयोग प्रदान करें।

(b) कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए BSNL को सॉफ्ट लोन उपलब्ध करवाएं।

2. BSNL द्वारा कैपिटल एक्सपेंडिचर पर लगाया गया  प्रतिबंध पूर्ण रूप से हटाया जाए। जहां राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित है, फील्ड यूनिट्स को कैपिटल एक्सपेंडिचर की अनुमति दी जाए।

3. छंटनी न की जाए। BSNL के गठन के समय  की गई नौकरी की सुरक्षितता (जॉब सिक्योरिटी) की वचनबद्धता का सम्मान करें।

4. न्याय सम्मत ट्रेड यूनियन गतिविधियों पर प्रताड़नात्मक कार्यवाही पर रोक लगावें।

सभी  डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से अनुरोध है कि, AUAB के सभी घटकों से संपर्क कर, भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन और गेट मीटिंग प्रभावी रूप से आयोजित करें।

वेज निगोशिएशन (वेतन वार्ता) की शुरुआत 8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन के बाद ही संभव- कहा BSNL मैनेजमेंट ने

ज्ञातव्य है कि BSNL मैनेजमेंट और मान्यता प्राप्त यूनियन्स के बीच जारी नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के वेज रिवीजन हेतु निगोशिएशन अस्थाई तौर पर रोके गए हैं। BSNLEU और NFTE ने सेक्रेटरी, टेलीकॉम को लिखे गए अपने पत्र दिनांक 14.05.2019 के द्वारा वेज निगोशिएशन पुनः शुरू किए जाने की पुरजोर तरीके से मांग की थी। प्रत्युत्तर में, देरी से ही सही, BSNL मैनेजमेंट ने BSNLEU और NFTE के महासचिवों को लिखा है कि दोनों ही यूनियन की मान्यता समाप्त होने की वजह से वेज निगोशिएशन शुरू करना संभव नही है। यह भी सूचित किया गया है कि 8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत मान्यता प्रदान करने के बाद वेज निगोशिएशन पुनः शुरू किए जा सकेंगे।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. wage revision.pdf

BSNLEU ने CMD BSNL को पत्र लिख कर कर्मचारियों के वेतन से काटी गई राशि संबंधित संस्था को जमा करने की मांग की

BSNLEU द्वारा पूर्व में CMD BSNL को लिखा जा चुका है कि कर्मचारियों के वेतन से काटी गई राशि संबंधित संस्था को जमा की जानी चाहिए। इस संबंध में एक बार पुनः BSNLEU ने CMD BSNL को  पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेखित किया गया है कि बैंक की EMI, LIC प्रीमियम, कोआपरेटिव सोसाइटी की किश्तें, यूनियन सब्सक्रिप्शन आदि जमा नही किए जाने से कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। यूनियन ने मांग की है कि कर्मचारियों के वेतन से काटी गई राशि संबंधित संस्था को तुरंत जमा करवाएं और इस हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा सर्किल को आवश्यक फंड्स भी उपलब्ध करवाएं।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. letter to CMD BSNL.pdf

BSNLEU की एक्सटेंडेड सीईसी मीटिंग की उत्साहपूर्ण माहौल के बीच भव्य शुरुआत

BSNLEU की एक्सटेंडेड सीईसी मीटिंग अदम्य उत्साह के साथ पुणे में प्रारंभ हुई। राष्ट्रीय ध्वज कॉम एन के नलावड़े, सर्किल सेक्रेटरी, महाराष्ट्र और सीएचक्यू उपाध्यक्ष द्वारा फहराया गया। यूनियन का लाल ध्वज कॉम जे संपथ राव, सीएस, तेलंगाना और एजीएस द्वारा फहराया गया। संगठन के वरिष्ठ कॉमरेड्स द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ मीटिंग प्रारंभ हुई। कॉम अनिमेष मित्रा, अध्यक्ष ने मीटिंग की अध्यक्षता की। कॉम एन के नलावड़े, सर्किल सेक्रेटरी, महाराष्ट्र और सीएचक्यू उपाध्यक्ष एवं कॉम स्वपन चक्रबोर्ति, डिप्टी जीएस ने सभी का स्वागत किया। कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने अपने उद्बोधन में BSNL में विद्यमान वित्तीय संकट और साथ ही BSNL के रिवाइवल हेतु किए जाने वाले उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मीटिंग को पुणे के PGM श्री अरविंद वडनेरकर ने भी संबोधित किया। मध्यान्ह में जिला सचिवों द्वारा अपने विचारों की प्रस्तुति शुरू हुई, जो जारी रहेगी।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. ECEC meeting.pdf

JAO RR की कठिन (Stringent) शर्तों को हटाएं और JAO LICE अविलंब आयोजित करें- BSNLEU द्वारा डायरेक्टर (HR) को पत्र

विगत 3 वर्षों से JAO LICE नही हुई है। इसके न होने का कारण JAO RR में किए गए संशोधनों का अनुमोदन न होना बताया गया है। BSNLEU ने RR की कठिन (stringent)  शर्तों को हटाते हुए कुछ प्रमुख संशोधन ही किए जाने की मांग की है। हमारे द्वारा लगातार किए जा रहे रिमाइंडर्स के बावजूद न ही संशोधनों को इनकॉरपोरेट किया गया है और न ही JAO LICE आयोजित की गई है। BSNLEU ने एक बार पुनः डायरेक्टर (HR) को पत्र लिख कर, JAO RR में  आवश्यक संशोधन पश्चात, JAO LICE शीघ्र करने की मांग की है।

कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने नेशनल टेलीकॉम एम्प्लॉईज एसोसिएशन ऑफ नेपाल (NTEAN) की सेंट्रल कमिटी मीटिंग को संबोधित किया

कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने 25-07-2019 को नेशनल टेलीकॉम एम्प्लॉईज एसोसिएशन ऑफ नेपाल  (NTEAN) की सेंट्रल कमिटी मीटिंग को संबोधित किया। यह मीटिंग BSNLEU के महासचिव कॉम पी अभिमन्यु के नेपाल आगमन के अवसर पर विशेष रूप से आयोजित की गई थी। इस मीटिंग में NTEAN की सेंट्रल कमिटी के 55 सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग को संबोधित करते हुए कॉम पी अभिमन्यु ने भारत मे वर्तमान में टेलीकॉम सेक्टर के परिदृश्य पर अपनी बात रखते हुए सरकार की निजी समर्थक नीतियां और इनका मुकाबला करने के लिए AUAB के बैनर तले BSNL कर्मियों द्वारा किए जा रहे संयुक्त संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया किया कि किस तरह WFTU और TUI ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन्स द्वारा वर्ल्ड बैंक और IMF द्वारा डिक्टेट की जा रही नव उदारवादी नीतियों के खिलाफ जारी संघर्ष में वर्किंग क्लास को संगठित किया जा रहा है। उन्होंने NTEAN को आव्हान किया कि वह पूंजीवादी शोषण के खिलाफ प्रभावशाली लड़ाई के लिए WFTU और TUI ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन्स के साथ जुड़ें।

कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने नेपाल टेलीकॉम मैनेजमेंट और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों की संयुक्त मीटिंग को संबोधित किया

कॉम पी अभिमन्यु, जीएस,  नेपाल के अपने तीन दिवसीय प्रवास पर, 25-07-2019 को काठमांडू पहुँचे। उनका नेपाल टेलीकॉम के कॉर्पोरेट ऑफिस पर नेशनल टेलीकॉम एम्प्लॉईज एसोसिएशन ऑफ नेपाल  (NTEAN) के लीडर्स द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। तत्पश्चात वें नेपाल टेलीकॉम मैनेजमेंट और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों की संयुक्त मीटिंग में शामिल हुए। मैनेजमेंट की ओरसे श्री डी आर धर्माधिकारी, मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ ही चीफ टेलीकॉम ऑफिसर (CTO), चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) और कंपनी के कई उच्च अधिकारी शामिल हुए। कॉम यादव प्रसाद पनेरू, प्रेसिडेंट, NTEAN ने सभी का स्वागत किया। कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने मीटिंग को संबोधित किया और भारतीय दूरसंचार उद्योग के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डाला। अंत में, श्री डी आर धर्माधिकारी, मैनेजिंग डायरेक्टर ने संबोधित करते हुए नेपाल के विकास में नेपाल टेलीकॉम के कार्य और योगदान की जानकारी दी। नेपाल टेलीकॉम की ओर से श्री डी आर धर्माधिकारी, मैनेजिंग डायरेक्टर ने कॉम पी अभिमन्यु, जीएस को मेमेंटो प्रदान किया।