logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

कैबिनेट द्वारा BSNL-MTNL के लिए रिवाइवल पैकेज का निर्णय

आज दिनांक 23.10.2019 को कैबिनेट द्वारा BSNL व MTNL के रिवाइवल हेतु निर्णय ले लिया गया है। इस संबंध में जारी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई है।

रिवाइवल पैकेज का पूर्ण विवरण ज्ञात नही है। कल CMD BSNL ने AUAB को मीटिंग हेतु आमंत्रित किया है। संभवतः वें कल विस्तृत जानकारी प्रदत्त करेंगे।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. press statement of the cabinet decision (1).pdf

कर्मचारियों के वेतन से की गई कटौती का BSNL मैनेजमेंट द्वारा भुगतान नही

CHQ को कर्मचारियों के वेतन से की गई कटौती राशि संबंधित संस्थाओं को BSNL मैनेजमेंट द्वारा प्रेषण नही किए जाने बाबद असंख्य क्वेरीज प्राप्त हो रही है। इसके परिणाम स्वरूप कर्मचारियों को विकट परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे GPF और सोसाइटी से ऋण न प्राप्त होना। इस बाबद हम बताना चाहेंगे कि अभी हाल ही में CHQ द्वारा एक कड़ा पत्र CMD BSNL को लिखा गया है और 17.10.2019 को इस मुद्दे पर पूर्ण गंभीरता के साथ CMD BSNL और डायरेक्टर (HR) के साथ चर्चा भी की गई थी। साथ ही, BSNLEU द्वारा CMD BSNL को पत्र लिख कर निवेदन किया गया है कि वें LIC चेयरमैन को भुगतान में हुए विलंब की अवधि को माफ (condone) करने हेतु लिखें, जिससे कि पॉलिसी होल्डर्स डिफॉल्टर न हों। इस संबंध में BSNLEU ने AIIEA (ऑल इंडिया इन्शुरन्स एम्प्लॉईज एसोसिएशन) से भी सहयोग चाहा है।

सितंबर के वेतन भुगतान हेतु सभी सर्कल्स को कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा फंड्स आवंटित

CHQ द्वारा सभी को सूचित किया जाता है कि  कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा सभी सर्कल्स को सितंबर माह के वेतन भुगतान हेतु फंड्स आवंटित किए जा चुके हैं। यह, 17.10.2019 को CMD BSNL द्वारा AUAB को, 23-10-2019 को वेतन भुगतान किए जाने के आश्वासन के अनुसार है। 

CMD BSNL से मीटिंग पश्चात AUAB का कल की भूख हड़ताल स्थगित (defer) करने का निर्णय

AUAB और CMD BSNL के बीच आज 03:00 pm पर मीटिंग हुई। डायरेक्टर (HR) और डायरेक्टर (CM) भी उपस्थित थे। CMD BSNL ने आश्वासित किया कि वेतन का भुगतान 23.10.2019 तक कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कि BSNL के रिवाइवल पैकेज पर कैबिनेट द्वारा निर्णय लिए जाने की संभावना है। उन्होंने AUAB से 18.10.2019 को होने वाली भूख हड़ताल स्थगित करने की अपील की। इस मीटिंग के पश्चात AUAB के प्रतिनिधियों ने भूख हड़ताल फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया। स्थिति की समीक्षा करने और आगामी रणनीति तय करने हेतु उचित निर्णय लेने के लिए AUAB की आगामी मीटिंग  30.10.2019 को करने का भी निर्णय लिया गया।

AUAB और BSNL मैनेजमेंट के बीच मीटिंग

AUAB और BSNL मैनेजमेंट के बीच आज 10.00 am पर मीटिंग सम्पन्न हुई। मैनेजमेंट की ओर से श्री अरविंद वडनेरकर, डायरेक्टर (HR), श्री शीतला प्रसाद, डायरेक्टर (CM) व श्री ए एम गुप्ता ,GM (HR) उपस्थित थे। AUAB की ओर से BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA, FNTO, BSNLMS, SNATTA, ATM BSNL, BSNL OA और TOA BSNL के जनरल सेक्रेटरीज/ प्रतिनिधि ने मीटिंग में शिरकत की। मीटिंग में   18-10-2019 की भूख हड़ताल हेतु दिए गए AUAB के मांग पत्र में शामिल मुद्दों पर चर्चा की गई। मैनेजमेंट पक्ष की ओर से सूचित किया गया कि कैबिनेट द्वारा BSNL के रिवाइवल पैकेज पर इस माह की 23 तारीख के आस पास निर्णय लिए जाने की संभावना है। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि, एक बार ज्यों ही कैबिनेट द्वारा द्वारा BSNL का रिवाइवल पैकेज क्लियर कर दिया जाएगा, बैंक्स BSNL को क्रेडिट देने के लिए आगे आएंगे और इससे BSNL के रिवाइवल के लिए माकूल स्थिति निर्मित होगी। AUAB के प्रतिनिधियों ने सितंबर 2019 के वेतन का भुगतान न होने पर अत्यंत नाराजगी व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने सेवा की गुणवत्ता में सुधार, खर्च में कटौती और कंपनी के राजस्व में वृद्धि से सम्बद्ध मुद्दे भी उठाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी हेतु जारी पत्र और साथ ही उनके वेजेस का भुगतान न करने की वजह से संचालन और संधारण (operation and  maintenance ) कार्य विपरीत रूप से प्रभावित हो रहे हैं। मैनेजमेंट पक्ष ने विश्वास दिलाया कि सितंबर 2019 के वेतन का भुगतान 23.10.2019 को कर दिया जाएगा और भूख हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया। AUAB के प्रतिनिधियों ने कहा कि वेतन का भुगतान कम से कम 21.10.2019 तक कर दिया जाए। इसी बीच, यह बताया गया कि CMD 3.00 pm पर AUAB से मुलाकात करेंगे। अतः मीटिंग समाप्त की गई।

भारतीय टेलीकॉम एम्प्लॉईज यूनियन (BTEU BSNL) और टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ BSNL (TOA BSNL) का AUAB के आव्हान पर 18.10.2019 को आयोजित भूख हड़ताल को समर्थन

वेतन का भुगतान समय पर होता रहे और साथ ही BSNL का रिवाइवल भी हो, इस हेतु BSNL की सभी यूनियन्स और एसोसिएशन्स की एकता के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही है। अब, हम आपको बताना चाहेंगे कि BTEU BSNL और TOA BSNL ने सूचित किया है कि वें भी 18.10.2019 की भूख हड़ताल का समर्थन करते हैं।

ग़ाज़ियाबाद में 12 और 13 अक्टूबर 2019 को सम्पन्न BSNLEU की CEC मीटिंग में लिए गए निर्णय

BSNLEU की ऐतिहासिक सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग ग़ाज़ियाबाद में 12 और 13 अक्टूबर 2019 को सम्पन्न हुई। आंध्र प्रदेश सर्किल के सीएस और  वरिष्ठ कॉमरेड पी.असोका बाबू द्वारा यूनियन का लाल झंडा फहराने के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मीटिंग की अध्यक्षता कॉम अनिमेष मित्रा, अध्यक्ष, BSNLEU ने की। कॉम उपेन्द्र सिंह तेवतिया, सर्किल सेक्रेटरी,यूपी(वेस्ट) ने सीईसी मेंबर्स का स्वागत किया। कॉम ए के पद्मनाभन, उपाध्यक्ष, सीटू ने मीटिंग का उद्घाटन किया और उन्होंने वर्किंग क्लास के मद्दे नजर, देश के आर्थिक और राजनीतिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए दूरदर्शिता पूर्ण उद्बोधन दिया। कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने   "रिपोर्ट ऑन एक्टिविटीज" प्रस्तुत की। सभी सर्किल सेक्रेटरीज और सेंट्रल ऑफिस बेयरर्स ने उत्साह के साथ चर्चाओं में शिरकत की। मीटिंग में सर्वानुमति से निम्न निर्णय लिए गए।

निर्णय

1. मीटिंग में BSNLEU को लगातार सातवीं बार रिकॉर्ड जीत दर्ज करवा कर  "प्रमुख मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि यूनियन" के रूप में चयन करने के लिए सभी BSNL कर्मचारियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया। साथ ही, इस ऐतिहासिक विजय के लिए अनथक रूप से कार्य करने के लिए ऑल इंडिया, सर्किल और डिस्ट्रिक्ट स्तर के सभी लीडर्स का अभिनंदन किया गया।

2. मीटिंग में कर्मचारियों का वेतन भुगतान नही करने और साथ ही कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को विगत 8 माह से वेजेस का भुगतान नही किए जाने पर अत्यंत रोष व्यक्त किया गया। मीटिंग में मांग की गई कि BSNL मैनेजमेंट द्वारा इन पेमेंट्स का त्वरित भुगतान किया जाए।

3. मीटिंग में BSNL के रिवाइवल के लिए 4G स्पेक्ट्रम के आवंटन और आवश्यक वित्तीय सहयोग/सॉफ्ट लोन प्रदान करने में अत्यंत विलंब पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया गया। मीटिंग में मांग की गई कि सरकार द्वारा BSNL के शीघ्र रिवाइवल के लिए इन उपायों को त्वरित लागू करने के साथ साथ अन्य आवश्यक कदम भी उठाए जाएं।

4. मीटिंग में सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार की कॉर्पोरेट परस्त और कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में 8 जनवरी 2020 को आयोजित एक दिवसीय आम हड़ताल करने के निर्णय का स्वागत किया गया और  और इसमें पूर्ण रूप से शामिल होने का भी निर्णय लिया गया। मीटिंग में,आम हड़ताल सफलता पूर्वक आयोजित करने के उद्देश्य से निम्न अभियान कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।
a. 01 से 15 नवंबर, 2019 के बीच सभी सर्किल में सर्किल एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग्स की जाए।
b. 16 से 30 नवंबर, 2019 के बीच सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग्स की जाए।
c.  01 से 15 दिसंबर, 2019 के बीच सभी जगह जनरल बॉडी मीटिंग्स की जाए।
d. 16 से 30 दिसंबर, 2019 के मध्य आम सभा आयोजित की जाए जिसे सेंट्रल ऑफिस बेयरर्स संबोधित करेंगे। इसी दौरान गेट मीटिंग्स की जाए, पैम्फलेट्स वितरित किए जाएं और अन्य जरूरी तैयारियां की जाए। 

5. अब AUAB में कुछ और यूनियन्स और एसोसिएशन्स के शामिल होने से, AUAB और ज्यादा मजबूत हो गया है, मीटिंग में इसका स्वागत करते हुए संतोष व्यक्त किया गया। मीटिंग में GS, BSNLEU और अन्य लीडर्स की इस उपलब्धि पर प्रशंसा की गई। मीटिंग में यह महसूस किया गया कि शेष बचे संगठनों से भी संपर्क किया जाए और उन्हें भी AUAB में लाया जाए। AUAB द्वारा आव्हान किए गए 18.10.2019 के भूख हड़ताल कार्यक्रम को भी सफलतापूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

6. BSNL वर्किंग वुमन्स कोऑर्डिनेशन कमिटी (BSNL WWCC) की आगामी मीटिंग नवंबर 2019 के द्वितीय सप्ताह में मुम्बई में आयोजित की जाएगी।

7. मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि गुजरात, NE-1, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल्स में सर्किल स्तर पर BSNL WWCC का गठन आगामी सीईसी मीटिंग के पूर्व कर लिया जाए।

8. मीटिंग में निर्णय लिया गया कि AIBDPA के साथ समन्वय कर BSNL के रिटायर्ड साथियों के पेंशन रिवीजन के निराकरण के लिए कानूनी कार्यवाही करने हेतु BSNLEU पहल करे। इस कानूनी कार्यवाही हेतु कॉम जे संपतराव, सीएस, तेलंगाना ने रु 50,000 के अनुदान की घोषणा की।

8. मीटिंग में निर्णय लिया गया कि BSNLEU की अगली सीईसी मीटिंग गुजरात में होगी।

18.10.2019 की भूख हड़ताल हेतु नोटिस जारी

AUAB द्वारा 18.10.2019 को सभी संगठनों के DS, CS और GS द्वारा भूख हड़ताल करने का आव्हान किया गया है। इसी दिन लंच अवर में प्रदर्शन भी होगा। इस हेतु AUAB द्वारा CMD BSNL और सेक्रेटरी, डॉट को नोटिस जारी कर दिया गया है।

सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि भूख हड़ताल व प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनावें।

BSNL कर्मचारियों में व्यापक एकता बनी- कुछ और संगठन AUAB का हिस्सा बने

BSNL का संकट गहराता जा रहा है। अतः, यह समय की मांग है कि BSNL कर्मचारियों की एकता को सुदृढ बनाया जाए जिससे कि BSNL में संयुक्त ट्रेड यूनियन आंदोलन के जरिए कंपनी का वित्तीय उन्नयन (रिवाइवल) जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जा सके। BSNL कर्मियों के सभी प्रमुख संगठनों ने विगत कुछ सप्ताहों में इस दिशा में गंभीरता के साथ प्रयास किए हैं। फलस्वरूप, व्यापक रूप से एकता निर्मित हुई है। अब AUAB में कुछ और संगठन जुड़े हैं। यह, कल दिनांक 11.10.2019 को सम्पन्न AUAB की मीटिंग में परिलक्षित हुआ है। कल की मीटिंग में उपस्थित यूनियन्स और एसोसिएशन्स के नाम हैं: BSNLEU, NFTE BSNL, SNEA, AIBSNLEA, FNTO, SEWA BSNL, BSNL MS, AIBSNLOA, ATM, TEPU, BSNLOA, TOA BSNL एवं BEA । मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि कल की मीटिंग में जो यूनियन्स और एसोसिएशन्स शामिल नहीं हो पाए, उन्हें  AUAB में शामिल करने के उद्देश्य से उनसे संपर्क किया जाए। हम, कर्मचारियों की एकता की और अधिक मजबूती के लिए प्रयास जारी रखेंगे।

ग़ाज़ियाबाद में BSNLEU की दो दिवसीय सीईसी की शुरुआत हुई

मेम्बरशिप वेरिफिकेशन में लगातार 7वीं बार रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद, BSNLEU की दो दिवसीय सीईसी की  आज ALTTC, ग़ाज़ियाबाद में शुरुआत हुई। गगनभेदी नारों के बीच आंध्र प्रदेश के सीएस और ट्रेड यूनियन आंदोलन के वरिष्ठतम कॉमरेड पी.असोका बाबू ने यूनियन का लाल झंडा फहराया। इसके पश्चात सीईसी मीटिंग प्रारंभ हुई। मीटिंग की अध्यक्षता कॉम अनिमेष मित्रा कर रहे हैं। स्वागत समिति की ओरसे कॉम उपेन्द्र सिंह तेवतिया, सीएस, (यूपी-वेस्ट) ने सभी का स्वागत किया। CHQ की ओर से कॉम पी. अभिमन्यु, जीएस ने सभी सीईसी मेंबर्स का अभिनंदन किया। स्वागत उद्बोधन कॉम ए के पद्मनाभन, उपाध्यक्ष, सीटू ने दिया। मीटिंग में, BSNL को वर्तमान वित्तीय संकट से उबारने के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा होगी और वर्किंग क्लास को साथ ले कर पब्लिक सेक्टर को खत्म करने के सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का विरोध करने हेतु प्रमुखता के साथ विचार विमर्श होगा।

दूसरे सत्र में सर्किल सेक्रेटरी, एमपी सर्किल और असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी कॉम प्रकाश शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने मध्यप्रदेश परिमंडल में किए गए चुनाव अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला और चुनावों परिणामों की समीक्षात्मक प्रस्तुति दी। उन्होंने संगठनात्मक और आगामी आंदोलन को ले कर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

चित्रमय झलकियां

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा IDA के आदेश जारी

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा 01.10.2019 से संशोधित IDA (152%) के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. idabsnlcircular10102019.pdf

AUAB ने 18.10.2019 को भूख हड़ताल का आव्हान किया- कार्यक्रम जबरदस्त रूप से सफल करें

आज AUAB की मीटिंग सम्पन्न हुई। कॉम चंदेश्वर सिंह, चेयरमैन, ने अध्यक्षता की। कॉम पी अभिमन्यु, संयोजक ने सभी का स्वागत किया और एजेंडा प्रस्तुत किया। मीटिंग में सितंबर माह के वेतन का भुगतान न किए जाने पर अत्यंत गंभीरता के साथ रोष प्रकट किया गया। कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स का विगत 8 माह से वेजेस का भुगतान न होना, विद्युत बिल्स  का भुगतान नही होना, अखबारों में BSNL के बंद होने की भ्रामक मीडिया रिपोर्ट्स का प्रकाशन आदि मुद्दों की गंभीरता के साथ समीक्षा की गई। गहन चिंतन पश्चात निर्णय लिया गया कि  18-10-2019 को जनरल सेक्रेटरीज, सर्किल सेक्रेटरीज व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज द्वारा क्रमशः कॉर्पोरेट ऑफिस, सर्किल ऑफिस व जिला स्तर पर भूख हड़ताल की जाएगी। साथ ही, इसी दिन सभी जगह भोजन अवकाश के दौरान सभी एग्जीक्यूटिव्ज व नॉन एग्जीक्यूटिव्ज को शामिल करते हुए प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि जो यूनियन्स व एसोसिएशन्स आज की मीटिंग में उपस्थित नही हो पाए हैं, उनसे भी त्वरित संपर्क किया जाएगा और उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा। AUAB की 21-10-2019 को पुनः मीटिंग होगी जिसमें आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। मांगें निम्नानुसार है।  

मांग (Demands)

  • सितंबर माह के वेतन का तुरंत भुगतान। प्रत्येक माह वेतन का समय पर भुगतान। 
  • कॉन्ट्रैक्ट/कैज्युअल वर्कर्स के वेजेस का भुगतान, इलेक्ट्रिसिटी बिल्स और किराए का भुगतान।
  • BSNL को 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन, वित्तीय सहायता/सॉफ्ट लोन और BSNL द्वारा प्रस्तुत लैंड मोनेटायजेशन प्रस्ताव का अनुमोदन कर BSNL का रिवाइवल।
  • तृतीय पे रिवीजन, पेंशन रिवीजन व 30% सुपर एन्युएशन लाभ का निराकरण।
  • GPF, बैंक लोन की किश्तें, सोसाइटी की किश्तें, LIC प्रीमियम आदि का त्वरित प्रेषण।

कर्मचारी स्थापना दिवस को विरोध दिवस के रूप में मनाने के लिए बाध्य...

निम्न मांगों को ले कर भोजन अवकाश में 01.10.2019 को प्रदर्शन करें।

मांग पत्र (Charter of Demands)

1. 4G स्पेक्ट्रम का त्वरित आवंटन और भूमि मुद्रीकरण (Land Monetization.)

2.  BSNL या DoT द्वारा BSNL कर्मियों को नियत तिथि पर वेतन का भुगतान। 

3. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के वेजेस, इलेक्ट्रिसिटी बिल और किराए का भुगतान। 

4. 3rd पे रिवीजन लागू करें। 

5. वर्ष 2000 में BSNL की वित्तीय सक्षमता की सुनिश्चितता बाबद यूनियन कैबिनेट द्वारा की गई वचनबद्धता का सम्मान करें: 

i) नुकसान में चल रहे ग्रामीण एक्सचेंजों के लिए वित्तीय सहायता दी जाए।

ii) पूंजीगत व्यय के लिए BSNL को सॉफ्ट लोन/ सरकार द्वारा गारंटी (Sovereign Guarantee) प्रदान करें।

iii) BSNL द्वारा पूंजीगत व्यय करने पर लगी पूर्ण पाबंदी हटावें। जहाँ राजस्व प्राप्ति की सुनिश्चितता हो, फील्ड यूनिट्स को पूंजीगत व्यय की अनुमति दी जाए।  

6. किसी भी प्रकार की छंटनी या रिटायरमेंट की उम्र 58 वर्ष करने के प्रयास न हो। 

7. सरकार के नियमों के अनुसार BSNL द्वारा पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन का भुगतान। 

01.10.2019 विरोध दिवस के रूप में मनाएं... भोजन अवकाश में प्रदर्शन करें

1 अक्टूबर हमारे प्रिय BSNL का स्थापना दिवस है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कर्मचारियों को BSNL के स्थापना दिवस 01.10.2019 को विरोध दिवस के रूप में मनाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। सत्ता में बैठे हुए लोगों के BSNL विरोधी रवैये की वजह से कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह नही मिल रही है, कंपनी इलेक्ट्रिसिटी बिल तक का भुगतान करने की स्थिति में नही है, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को विगत 8 माह से वेजेस का भुगतान नही हुआ है और कंपनी के राजस्व में तीव्रता के साथ गिरावट आ रही है। पिछले कई महीनों से BSNL को 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन और BSNL के रिवाइवल बाबद काफी कुछ कहा जा रहा है। किंतु, हुआ कुछ भी नही है। परिणाम स्वरूप BSNL के हालात बहुत तेजी से बद से बद्तर होते जा रहे हैं। अतः,  BSNLEU, SNEA, AIBSNLEA, BSNL MS, BSNL ATM और BSNLOA ने कर्मचारियों से 1 अक्टूबर 2019 को विरोध दिवस के रूप में मनाने और भोजन अवकाश में प्रदर्शन आयोजित करने का आव्हान किया है। कृपया रिपोर्ट्स और फोटोग्राफ्स  प्रेषित करें। 

उपर्युक्त प्रदर्शन में शामिल यूनियन्स व एसोसिएशन्स के महासचिवों के संयुक्त हस्ताक्षर से नोटिस दे दिया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. protest lunch hour demo on 01.10.2019.pdf

BSNL का रिवाइवल- पुनः जहां के तहां...

BSNL और MTNL के रिवाइवल के लिए कल PMO में हुई बैठक को ले कर मीडिया में काफी चर्चा रही। मीटिंग हुई, और इसकी अध्यक्षता नए कैबिनेट सेक्रेटरी श्री पी के सिन्हा ने की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल की मीटिंग में सकारात्मक कुछ भी नही हुआ। वस्तुतः, उक्त मीटिंग में सवाल उठे कि क्या BSNL का रिवाइवल करना जरूरी है, और यदि ऐसा है, तो क्या BSNL का रिवाइवल किया जा सकता है ? इसी प्रकार के नकारात्मक सवाल मीटिंग में होते रहे और किसी भी प्रकार का कोई सार्थक निर्णय नही हुआ। हमें ज्ञात हुआ है कि कल PMO की मीटिंग में 4-5 सेक्रेटरीज का समावेश करते हुए एक कमिटी की नियुक्ति की गई है। यह कमिटी इस पर अपनी राय देगी कि क्या BSNL का रिवाइवल करना जरूरी है, और यदि है, तो क्या यह संभव है ?

BSNLEU ने सितंबर की सैलरी के समय पर भुगतान और साथ ही कटौत्री की राशि विभिन्न संस्थानों को प्रेषित करने की मांग करते हुए CMD BSNL को पत्र लिखा

BSNLEU के प्रतिनिधियों ने कल CMD BSNL से मुलाकात की और अक्टूबर माह में आने वाले प्रमुख त्योंहारों के मद्दे नजर सितम्बर की सैलरी का समय पर भुगतान करने का अनुरोध किया। BSNLEU ने कर्मचारियों के वेतन से काटी गई GPF, सोसाइटी की किश्तें, बैंक लोन की EMI आदि संबंधित संस्थाओं को प्रेषित करने की भी मांग की। आज पुनः इन मुद्दों पर जोर देते हुए  BSNLEU ने CMD BSNL को पत्र लिखा है। साथ ही, BSNLEU ने कर्मचारियों के वेतन से काटी गई सब्सक्रिप्शन राशि भी सभी यूनियन्स और एसोसिएशन्स को सौंपने की मांग की है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. letter to CMD.pdf

मध्यप्रदेश परिमंडल के परिणाम... एसएसए अनुसार प्राप्त मतों का विवरण

विभिन्न एसएसए में सभी यूनियन्स को प्राप्त मतों का विवरण हमारे परिमंडल अध्यक्ष कॉम बी एस रघुवंशी द्वारा तैयार किया गया है। कॉम बी एस रघुवंशी द्वारा तैयार किया गया चार्ट अन्य यूनियन ने भी अपनी वेबसाइट पर लोड किया है। उस चार्ट में कुल वोटर्स की संख्या 4844 दर्शाई गई थी, जो वास्तविक संख्या थी। किन्तु प्रबंधन ने पूर्व में प्रसारित मतदाता सूची अनुसार कुल वोटर्स की संख्या 4850 दर्शाई है।

परिमंडल यूनियन, कॉम बी एस रघुवंशी द्वारा " परिणाम एक नजर में " प्रदर्शित करता चार्ट बनाने में किए गए प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करती है।

 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. mp cicle final result as on date 19.9.19.pdf

कॉर्पोरेट मैनेजमेंट ने कौंसिल के गठन हेतु पत्र जारी किया

BSNLEU और NFTE द्वारा 8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन में प्राप्त मतों के आधार पर नेशनल, सर्किल और लोकल कौंसिल के गठन हेतु कॉर्पोरेट मैनेजमेंट ने पत्र जारी कर दिया है। जैसा कि पूर्व में BSNLEU द्वारा अपनी वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जा चुका है, BSNLEU को कौंसिल में 8 सदस्य नॉमिनेट करने की पात्रता रहेगी। NFTE को 6 सदस्य नॉमिनेट करने की पात्रता होगी।

जिला सचिव कृपया कार्यवाही शुरू करें।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Formation_Council-2019.pdf

ट्रेड यूनियन फैसिलिटीज प्रदत्त करने हेतु पत्र जारी

नॉन एग्जीक्यूटिव्ज की मान्यता प्राप्त यूनियन्स को और 2% से अधिक मत प्राप्त करने वाली यूनियन्स को मान्यता के नियमों के अंतर्गत ट्रेड यूनियन फैसिलिटीज उपलब्ध कराने हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है। यह सुविधाएं व यूनियन्स की मान्यता 24.09.2019 से शुरू हो कर 23.09.2022 तक रहेगी। सभी स्तर पर कौंसिल में राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त मतों के अनुपात में केवल BSNLEU और NFTE का ही प्रतिनिधित्व रहेगा।

BSNLEU को प्रमुख मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि यूनियन का दर्जा मिलने पर बधाई।

सभी साथियों को BSNLEU को सहयोग प्रदत्त करने और BSNLEU में आस्था व्यक्त करने के लिए  पुनः धन्यवाद। हार्दिक बधाई।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Grant_facilities-2019.pdf

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा मान्यता का नोटिफिकेशन जारी

BSNLEU को "प्रमुख मान्यताप्राप्त प्रतिनिधि यूनियन" का दर्जा प्रदत्त करते हुए कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार NFTE द्वितीय मान्यताप्राप्त प्रतिनिधि यूनियन रहेगी।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Notifi-Recog2019.pdf