logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

फोरम का निर्णय : 10.03.2016 को  "प्रोटेस्ट एक्शन" के रूप में मनाएंगे - केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के कॉल को सफल बनाएंगे।

बीएसएनएल एम एस ऑफिस में AIBSNLEA के महासचिव कॉ.प्रह्लाद राय की अध्यक्षता में 4.3.2016 को सम्पन्न बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार देश की ग्यारह ट्रेड यूनियनों द्वारा पीएसयूज़ में विनिवेश, श्रम कानूनों में संशोधन ,स्ट्रेटेजिक सेक्टर में FDI की अनुमति आदि के विरोध में एवं 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण  की मांग को लेकर 10.03.2016 को देशव्यापी 'प्रोटेस्ट एक्शन' में बीएसएनएल कर्मचारी अधिकारी भी शामिल होंगे।फोरम द्वारा उपर्युक्त मुद्दों के अलावा बीएसएनएल के पुनरुत्थान हेतु निम्न मांगें भी शामिल की गई  है।

1) USO फण्ड से मुआवज़े के रूप में रु.1250 करोड़ का बीएसएनएल को अविलंब भुगतान किया जाये।

2) DOT और TERM सेल में डेप्यूटेशन पर पदस्थ कर्मचारियों को बीएसएनएल द्वारा भुगतान किये गए वेतन की राशि वापस की जाए।

3) बीएसएनएल द्वारा देय पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन की गणना कर्मचारी के मूल वेतन पर की जाये न की पे-स्केल के अधिकतम पर।

4)पेंशनर्स का 78.2℅ IDA मर्जर शीघ्र किया जाये।

सभी जिला सचिव फोरम मे शामिल यूनियन्स एसोसिएशन्स से संपर्क कर 10 मार्च 2016 को प्रभावी रुप से प्रदर्शन करें...संभव हो तो रैली निकालें...सामूहिक आयोजन मे शामिल होवें....आयोजन के फोटोज ( केवल दो ) ई - मेल करें...यह निवेदन...!

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस... उत्साह पूर्वक मनाएं।

अहमदनगर सी ई सी में लिए गए निर्णय अनुसार हमारी यूनियन की सभी इकाईयों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाना है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज़ादी के 7 दशक बाद भी देश में महिलाओं को समान अधिकार दिए जाने की चर्चाएँ सिर्फ गोष्ठियों तक ही सीमित हैं।महिलाएं अभी भी विभिन्न स्तरों पर ,घरों में , समाज में, कार्यस्थलों पर प्रताड़ना की शिकार होती रहती हैं।इन सबके प्रति हमें ही आवाज़ उठानी होगी।

हमारे सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि 8.3.2016 को अपने एस एस ए में गोष्ठियाँ, परिचर्चा, सेमीनार आदि आयोजित कर महिला दिवस मनाने के अहमदनगर सी ई सी के निर्णय को मूर्त रूप दें।

केन्द्रीय ट्रेड यूनियन्स का राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में 30 मार्च 2016 को...

एन डी ए सरकार की PSUs में विनिवेश,  श्रम कानूनों में निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों (कॉर्पोरेट्स) की सुविधानुसार संशोधन , स्ट्रेटेजिक सेक्टर में FDI की अनुमति आदि घातक नीतियों के विरोध में 10.03.2016 को देश भर में 'प्रोटेस्ट एक्शन' का निर्णय लिया गया है। इन नीतियों के विरोध में आगामी रणनीति तय करने हेतु श्रमिकों का राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्रीय ट्रेड यूनियन्स के नेतृत्व में 30 मार्च 2016 को नई दिल्ली मे होगा।

फोरम संयोजक कॉ पी अभिमन्यु द्वारा किये गए प्रयास:

फोरम द्वारा कर्मचारियों के हित में एवं बीएसएनएल के पुनरुत्थान हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं । फोरम के संयोजक कॉ.पी अभिमन्यु ने निम्न मुद्दों को लेकर पत्र लिखकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

1) सी एम डी बीएसएनएल को 'मुस्कान के साथ सेवा SWAS' के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन हेतु पत्र लिखा गया। बीएसएनएल के पुनरुत्थान मे SWAS के प्रभावी क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी !

2) पेंशनर्स को 78.2℅ IDA मर्जर का लाभ देने में की जा रही देरी को लेकर रोष प्रकट करते हुए DOT सेक्रेटरी से शीघ्र निराकरण करने की मांग करते हुए पत्र प्रेषित किया गया।

3) पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन की गणना मूल वेतन पर न किये जाने से बीएसएनएल को प्रतिवर्ष रु.400 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। बीएसएनएल में पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन की गणना वेतनमान की अधिकतम राशि पर की जा रही है।जबकि 1.1.2006 से केंद्रीय कर्मियों के मूल वेतन अनुसार गणना की जा रही है।इस विसंगति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए माननीय संचार मंत्री को फोरम संयोजक कॉ पी अभिमन्यु द्वारा पत्र लिखकर उनसे इस प्रकरण में हस्तक्षेप की मांग कर बीएसएनएल में भी गणना मूल वेतन अनुसार किये जाने का अनुरोध किया गया है।

कॉल ड्राप पर मुआवज़े के TRAI के निर्णय से घबराई निजी कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई...

TRAI द्वारा कॉल ड्राप के लिए रु 1/- प्रति कॉल की दर से उपभोक्ताओं को भुगतान किये जाने के आदेश से निजी टेलिकॉम कंपनियाँ घबरा गयी है। माननीय सुप्रीम कोर्ट में निजी कंपनियों के संगठन COAI की ओर से पैरवी करते हुए भूतपूर्व संचार मंत्री और जाने माने वकील कपिल सिब्बल ने तर्क दिया है कि इससे संचार कंपनियों को रु 54000 करोड़ का सालाना नुकसान होगा। अगली सुनवाई 10.03.2016 को होगी।

इस घबराहट से यह तो स्पष्ट है कि निजी टेलिकॉम कंपनियाँ उनके द्वारा प्रदत्त सेवाओं की गुणवत्ता के प्रति आश्वस्त नहीं हैं।

बीएसएनएल एम्प्लॉइज़ यूनियन: सी एच क्यू द्वारा विगत दिनों किये गए विभिन्न प्रयासों पर एक नज़र...

* बैंक लोन हेतु विभिन्न बैंकों से न्यू MOUs (समझौता पत्रक) हेतु कॉ.पी अभिमन्यु ने कॉर्पोरेट ऑफिस में GM (T & BFCI) से चर्चा की। प्रबंधन द्वारा बताया गया कि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र , सिंडिकेट बैंक , एच डी एफ सी बैंक , जे एंड के बैंक के साथ शीघ्र ही समझौता पत्रक पर हस्ताक्षर हो जावेंगे। केनरा बैंक से भी प्रयास जारी है। यूनियन बैंक की कड़ी शर्त के चलते समझौता होने की सम्भावनाएँ क्षीण हैं।

रिज़र्व बैंक द्वारा ब्याज दरें कम की गयी हैं अतः बीएसएनएल कर्मियों को भी निम्न दरों पर लोन मिले यह सुनिश्चित करने का अनुरोध भी हमारे महासचिव ने संबंधित जीएम से किया है।

* JTO LICE 2013...

गलत प्रश्नों के लिए अतिरिक्त अंक दिए जाने की मांग को लेकर निरंतर प्रयास किये गए हैं... जारी हैं।

* GM(पर्सोनल)से अनुरोध किया गया है कि माननीय जोधपूर CAT के स्टे को ख़ारिज करने की कार्यवाही करने हेतु उचित कदम उठाएँ एवं JTO(T) LICE आयोजित करें।

* कार्पोरेट ऑफिस द्वारा जारी 'एग्ज़ामिनेशन केलेंडर' में TM LDCE एवं TTA LDCE का उल्लेख नहीं है। इसे शामिल करने हेतु कॉ.पी अभिमन्यु ने पत्र लिखा है।

* टी टी ए केडर को सर्कल केडर घोषित किये जाने से पदोन्नति प्राप्त TTAs को ट्रेनिंग पश्चात दूरस्थ स्टेशन पर पदस्थ किया जा रहा है। BSNLEU ने TTA को सर्कल केडर घोषित किये जाने का विरोध करते हुए डायरेक्टर  (एच आर ) से मांग की है कि सभी TTAs को प्रशिक्षण उपरान्त उनके पेरेंट एस एस ए में ही पोस्ट किया जाए।

* JTO (LICE) एवं JAO एग्ज़ाम दो अलग अलग तिथियों पर हो...

कार्पोरेट ऑफिस द्वारा JTO (T) 50% LICE एवं JAO 40% LICE परीक्षा 22.5.2016 को आयोजित किये जाने के निर्देश सभी सी जी एम को दिए गए हैं।

यदि ये दोनों परीक्षाएँ एक ही दिन ली जाती हैं तो दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी एक एग्ज़ाम से वंचित होना पड़ेगा। अतः बीएसएनएलईयू महासचिव ने डायरेक्टर (एच आर) को पत्र लिखकर ये दोनों परीक्षाएँ अलग अलग दिन आयोजित करने का अनुरोध किया है।

ट्रांसपोर्ट नगर सोसायटी के चुनाव निर्विरोध : कॉ आर एस होरा को बधाई...!

अभी विगत कुछ महिनो पूर्व मध्य प्रदेश परिमंडल मे हमारी अपनी बीएसएनएलईयू यूनियन के निर्विरोध चुनाव हुए थे और चुनाव की संपूर्ण प्रकिया मात्र 5 मिनिट मे संपन्न हो गई थी. एकता के इस प्रभावी प्रदर्शन से हमारी यूनियन और स्ट्रांग हुई है और हमारे आपसी सामंजस्य और सहयोग भाव मे और अधिक इज़ाफा भी हुआ है......

कुछ ऐसा ही नजारा हमने इंदौर की ट्रांसपोर्ट नगर सोसायटी की चुनाव प्रक्रिया के दौरान देखा. 3.3.2016 नामांकन का दिन था. केवल ग्यारह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए...यानि संस्था के सभी संचालक निर्विरोध रुप से चुन लिए गए. यह अपने आप मे एक मिसाल है और एक रिकॉर्ड भी. नि:संदेह इसका श्रेय जाता है संस्था के वर्तमान अध्यक्ष (और नि:संदेह भावी भी ) कॉ आर एस होरा द्वारा संस्था-सदस्य हित मे लिए गए विभिन्न निर्णयों को, उनकी उत्कृष्ट और निष्पक्ष कार्यशैली को और  संचालकों के सहयोग को. संस्था सदस्यों नेे निर्विरोध चुनाव की स्थिति निर्मित कर इन सबके प्रति अपनी आस्था की मोहर भी लगा दी है. इस प्रक्रिया मे अंतिम क्षणों मे सामंजस्य स्थापित करने मे इंदौर जिला सचिव कॉ हेमंत दुबे का भी प्रभावी योगदान है.

सदस्यों का यह निर्णय और उनकी कॉ होरा के नेतृत्व मे आस्था संस्था को और अधिक समृद्ध बनाएगी, हमे विश्वास है. हमे खुशी मिश्रित गर्व है कि कॉ आर एस होरा हमारे परिमंडल संगठन सचिव भी है.

परिमंडल की ओर से बधाई...!

अत्यंत आवश्यक : वोटर लिस्ट की जांच करें

10 मई 2016 को होने वाले 7 वें मेंबरशिप वेरिफिकेशन मे 20 यूनियन्स हिस्सा ले रही है. बीएसएनएलईयू का मत पत्र मे क्रमांक 9 रहेगा.

सभी  जिला सचिवों से अनुरोध है कि वे वोटर लिस्ट की शीघ्र जांच करें. 11.3.2016 को हर एसएसए मे लिस्ट प्रदर्शित कर दी जाएगी. इसकी प्रति वेरिफिकेशन मे हिस्सा ले रही सभी यूनियन्स के जिला सचिव / प्रतिनिधि को भी दी जाएगी. हमारे जिला सचिव ही हमारे प्रतिनिधि होंगे. इस बाबद पत्र प्रबंधन को दिया जा रहा है. वोटर लिस्ट मे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर जिला सचिव 16.3.2016 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

इसे अत्यंत आवश्यक समझें, यह निवेदन है...

विनम्र श्रद्धांजली

हमारे परिमंडल सचिव साथी प्रकाश शर्मा जी की माताजी का देहावसान हो गया है। वे अस्वस्थ थी एवं विगत एक माह से अस्पताल मे भर्ती थी। परिमंडल की ओर से माताजी को  विनम्र श्रद्धांजली।

बी एस रघुवंशी, परिमंडल अध्यक्ष

"मुस्कान के साथ सेवा" यानि SWAS प्रोग्राम का स्वागत

अहमदनगर सीईसी मे फोरम के आव्हान पर शुरु किए गए 100 दिवसीय 'मुस्कान के साथ सेवा'  यानि SWAS प्रोग्राम की सराहना की गई. साथ ही इस प्रोग्राम को पूर्णरुपेण सफल बनाने का संकल्प भी लिया गया. सीएचक्यू द्वारा  SWAS की वजह से निर्मित उत्साह को हर हालत मे बनाए रखने का अनुरोध करते हुए आगामी वेरिफिकेशन के मद्देनजर SWAS की गति मे शिथिलता न आए इस बाबद भी विशेष रुप से सचेत किया गया.

हमारे सीएचक्यू की इस संबंध मे चिंता यह प्रदर्शित करती है कि हम बीएसएनएल के उन्नयन के प्रति कितने गंभीर हैं!

देशव्यापी विरोध दिवस 10 मार्च 2016 को

केन्द्रीय ट्रेड यूनियन्स् के आव्हान पर मोदी सरकार की मजदूर कर्मचारी विरोधी  नीतियों के विरोध मे एवं बीएसएनएल रिव्हायवल ( उन्नयन ) के मुद्दों को लेकर बीएसएनएलईयू भी अहमदनगर सीईसी मे लिए गए निर्णय अनुसार 10 मार्च 2016 को विरोध दिवस के रुप मे मनाएगी.

सभी जिला सचिव अपने अपने एसएसए मे व्यापक प्रचार प्रसार कर विरोध दिवस को सफल बनावें , यह निवेदन...

बोर्ड की मीटिंग मे होगी एचआर मुद्दों पर चर्चा

दिनांक 24/2/2016 को बीएसएनएलईयू के महासचिव कामरेड पी अभिमन्यु ने कार्पोरेट ऑफिस मे  जीएम स्थापना श्रीमती मधु अरोरा से विभिन्न लंबित एच आर मुद्दों पर  चर्चा की ! बीएसएनएलईयू के निरंतर प्रयासों से निम्न मुद्दे   बोर्ड की आगामी मीटिंग मे अनुमोदन हेतु प्रेषित किए गए ! 

* पदनाम परिवर्तन

* 3%पेंशन कंट्रीब्यूशन- प्रबंधन द्वारा बीएसएनएल में डायरेक्ट भर्ती कर्मचारियों के लिए

* नॉन एक्ज़िक्युटिव के लिए ई-वन स्केल

* एक अतिरिक्त इन्क्रीमेंट 1/1/2007 को या बाद भर्ती हुए शेष बचे कर्मचारियों के लिए

* कैज़ुअल लेबर को ग्रेच्युईटी का भुगतान ।

दिनांक 4/3/2016 को होने वाली बोर्ड की बैठक में उपरोक्त बिन्दुओ पर चर्चा होगी। बीएसएनएलईयू को उम्मीद है कि उपरोक्त बिन्दुओ का निराकरण बोर्ड की मीटिंग में होगा।

TTA LDCE के रिज़ल्ट्स रिव्यु करने हेतु BSNLEU के प्रयास सफल... बधाई

हमारे महासचिव कॉ.पी अभिमन्यु द्वारा TTA LDCE के रिज़ल्ट्स रिव्यू करने के प्रयासों को बडी़ सफलता मिली है!

मध्य प्रदेश में हुई TTA LDCE के रिज़ल्ट्स को  सिलेबस के बाहर के प्रश्नों के लिए अतिरिक्त अंक देकर रिव्यु करने के लिए  परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा द्वारा सीएचक्यू एवं प्रबंधन को पत्र लिखे गए थे। परिमंडल यूनियन के निवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कॉ पी अभिमन्यु ने डायरेक्टर एच आर को पत्र लिखे । डायरेक्टर (एच आर) ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। कॉ.पी अभिमन्यु ने जी एम (रिक्रूटमेंट) श्री डी चक्रबोर्ति से कई बार मिलकर TTA LDCE के रिज़ल्ट्स बगैर देरी किये रिव्यु करने की मांग की।

हमारे प्रयास हमारे साथियों के हितार्थ हर स्तर पर अनवरत जारी रहे। अंततोगत्वा बीएसएनएलईयू द्वारा किए गए लगातार प्रयासों के फलस्वरुप कार्पोरेट ऑफिस द्वारा मध्य प्रदेश प्रबंधन को सभी आउट ऑफ सिलेबस 7 प्रश्नो के लिए 7 अंक दिए जाने के स्पष्ट आदेश 24.2.2016 को जारी किए गए !

यह एक बडी़ सफलता है और यह सफलता यह साबित करती है कि बीएसएनएलईयू प्रयासों को सफल परिणाम मे परिवर्तित किए जाने तक अपने प्रयासों को सतत जारी रखती है ! यह उन लोगों के मुंह पर भी करारा तमाचा है जो बीएसएनएलईयू द्वारा की जा रही कोशिशों का उपहास कर रहे थे और हमारे साथियों को भ्रमित भी !

हम बीएसएनएलईयू के प्रयासों के फलस्वरुप लाभान्वित होने वाले सभी साथियों को बधाई देते हैं !

परिमंडल की ओर से कॉ पी अभिमन्यु का कोटि कोटि आभार...!

डाऊनलोड कीजिए

मायक्रो और नेनो सिम उपलब्ध करवाएं... बीएसएनएलईयू की मांग

हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने सीएमडी को पत्र लिख कर मायक्रो और नेनो सिम उपलब्ध कराने की मांग की है. नई तकनीक के मोबाईल मार्केट मे आने के बाद उक्त सिम की मांग मे अप्रत्याशित रुप से इज़ाफा हुआ है. अहमदनगर सीईसी मे इन सिम्स की अनुपलब्धता की बात सामने आई. मजबूरी मे हमारे सीएससी स्टाफ को उपभोक्ता को सिम काट कर उपयोग करने की सलाह देनी पड़ती है किन्तु उपभोक्ता संतुष्ट नही होते हैं. अतः इसके निदान हेतु शीघ्र जरुरी कदम उठाना जरुरी है.

यह मांग स्पष्ट करती है कि बीएसएनएलईयू हर छोटे किन्तु महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति भी कितनी सजग है.....

आगामी दो-तीन माह के महत्वपूर्ण आयोजन...

अहमदनगर सीईसी मे निम्न महत्वपूर्ण दिवस गरिमामय तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया.

8    मार्च....... अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 22  मार्च....... बीएसएनएलईयू स्थापना दिवस 23  मार्च....... कॉमरेड्स भगतसिंह, सुखदेव,    .                    राजगुरु शहादत दिवस 14  अप्रेल....  डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती 1     मई ....... मजदूर दिवस ( मई दिवस )

सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि उपर्युक्त आयोजन गरिमा के साथ अपने यहाँ मनाएं .

अहमदनगर सीईसी सफलता पूर्वक संपन्न

21.2.2016 को विस्तारित सीईसी सफलता पूर्वक संपन्न हुई. तीन दिवसीय सीईसी मे 7 वें सदस्यता सत्यापन, मुस्कान के साथ सेवा यानि SWAS , नॉन एक्झीक्युटिव के लंबित मुद्दे आदि विषयों पर गहन चर्चा हुई. सीईसी मेंबर्स एवं जिला सचिवों ने गंभीरता से चर्चाओं मे हिस्सा लिया. कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए एवं विभिन्न प्रस्ताव भी पारित किए गए. महाराष्ट्र परिमंडल द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं की सभी ने सराहना की.

परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ जगदीश सिंह ने मध्य प्रदेश का नेतृत्व किया. हमारे परिमंडल से कुल 29 डेलीगेट्स शामिल हुए. 90% + उपस्थिति की श्रेणी मे हमारे परिमंडल को रखा गया. इस हेतु अहमदनगर जाने वाले सभी साथियों का परिमंडल की ओर से दिली आभार.....!

जाट आंदोलन के चलते कई ट्रेन्स् रद्द होने से हमारे कई साथियों की वापसी यात्रा कष्टप्रद रही. परिमंडल सचिव सभी साथियों से संपर्क रत रहने की पूर्ण कोशिश करते रहे. अब लगभग सभी साथी सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं.

हम सभी को मिल कर 5.3.2016 को भोपाल मे होने वाली हमारी सीईसी को सफल बनाना है. भारी संख्या मे भोपाल पहुंचने की तैय्यारी कीजिए.

अहमद नगर में तीन दिवसीय विस्तारित सीईसी की शानदार शुरुआत

अहमद नगर में 19/02/2016 को कॉ.बलबीर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवम् कॉ.पी अभिमन्यु द्वारा यूनियन ध्वज फहराने के साथ ही बीएसएनएलईयू की विस्तारित राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक की शानदार शुरुआत हुई। कॉ नलावड़े, सर्कल सेक्रेटरी महाराष्ट्र सर्कल द्वारा सभी का स्वागत किया गया। सीटू महाराष्ट्र के जी एस डॉ कराड़े द्वारा शुभारंभ पश्चात कॉ.नम्बूदिरी ,संरक्षक ने संबोधित किया। तत्पश्चात् महासचिव कॉ.पी अभिमन्यु ने अपने संबोधन में विगत तीन वर्षों में नॉन एग्ज़ीक्यूटिव कर्मियों की समस्याएं एवं यूनियन द्वारा निदान हेतु उठाए गए कदम , बीएसएनएल की जीवंतता एवं बीएसएनएलईयू द्वारा किये गए कार्यों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

हमारे परिमंडल से कॉ.बी एस रघुवंशी, परिमंडल अध्यक्ष एवम् कॉ.जगदीश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में 30 साथी सीईसी में शिरकत कर रहे हैं। सीईसी में परिमंडल सचिव के रूप में कॉ.बी एस रघुवंशी एवम् सह परिमंडल सचिव कॉ योगेश शर्मा ने बेहद प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखते हुए संबोधित किया। कॉ रघुवंशी ने परिमंडल मे संगठनात्मक स्थिति, चुनिंदा समस्याएं और आगामी वेरिफिकेशन हेतु हमारी रणनीति पर प्रकाश डाला l हमारे दोनो लीडर्स के वक्तव्यों को काफी सराहा गया l राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ.जगदीश सिंह भी सीईसी में अपने विचार रखेंगे। हमारे सभी जिला सचिव बेहद अनुशासित तरीके एवं गंभीरता के साथ अपनी भूमिका का सीईसी में निर्वहन कर रहे हैं , उनका आभार ।

महाराष्ट्र परिमंडल ने सीईसी की उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की है। रीसेप्शन कमिटी, अहमदनगर की मध्य प्रदेश परिमंडल भूरि भूरि प्रशंसा करता है।

(परिमंडल सचिव कॉ.प्रकाश शर्मा की माताजी दिनांक 10/02/2016 से हॉस्पिटलाइज़्ड है। इसके बावजूद उन्होने सीईसी मे जाने का निर्णय लिया था किन्तु 18/02/2016 की रात्रि में उनकी माताजी की तबियत सीरियस हो जाने की वजह से अहमद नगर के लिए प्रस्थान  कर चुके कॉ.प्रकाश शर्मा को बस स्टैंड से वापिस हॉस्पिटल लौटना पड़ा और स्वास्थ्य स्थिति की गंभीरता की वजह से बेहद अफ़सोस के साथ उन्हे भारी मन से अहमद नगर यात्रा निरस्त करना पड़ी।)

सीईसी चित्रमय झलकियाँ

                           

परिमंडल की विस्तारित सीईसी 5 मार्च 2016 को भोपाल मे....नए स्थान पर

परिमंडल की विस्तारित सीईसी 5 मार्च 2016 को भोपाल मे महर्षि गौतम भवन मे होगी. पूर्व मे घोषित स्थान परिवर्तन किया गया है. साईट पर पूर्व मे प्रसारित अन्य जानकारी यथावत है.

सीईसी अधिसूचना 16.2.2016 को जारी कर दी गई गई है. आगामी वेरिफिकेशन के मद्देनजर  यह सीईसी बेहद महत्वपूर्ण है. इस संबंध मे  जिला सचिवों एवं सीईसी मेंबर्स के लिए सूचना एवं निवेदन के साथ एक अनुरोध पत्रक भी साथ मे जारी किया गया है. कृपया जिला सचिव विशेष रुप से नोट करें.

डाऊनलोड कीजिए

अहमदनगर सीईसी - आवश्यक जानकारी

* अहमदनगर विस्तारित सीईसी 19.2.2016 को प्रारंभ हो कर 21.2.2016 को खत्म होगी.

* स्थान: बडी़ साजन कार्यालय, सक्कर चौक, स्टेशन रोड़ , अहमदनगर.

* आवास व्यवस्था 18 फरवरी 6 pm से 21फरवरी 6 pm तक रहेगी. संपर्क नंबर ... 094227 91718... & 094227 91747 ( श्री अप्पा साहेब )

* स्टेशन पर वालेंटियर्स रहेंगे जो आपको कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने मे सहयोग करेंगे. उनके संपर्क नंबर : 094234 62786 ( श्री शेख ) & 094208 08100 ( श्री शिंदे )

( रिसेप्शन कमिटी द्वारा जारी परिपत्र के आधार पर )

टीटीए रिक्रुटमेंट रुल्स 2014

टीटीए रिक्रुटमेंट रुल्स 2014 के संबंध मे कार्पोरेट ऑफिस द्वारा कुछ और निर्देश जारी किए गए हैं.

डाऊनलोड कीजिए