logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

एक्झाम केलेंडर जारी

2016-2017 मे  बीएसएनएल मे होने वाली विभिन्न परिक्षाओं की तिथि तय कर दी गई है. इस हेतु बीएसएनएल का एक्झामिनेशन/चयन केलेंडर भी जारी कर दिया गया है.

डाऊनलोड कीजिए

बधाई कॉमरेड जॉन वर्गीज

बीएसएनएलईयू के सह महासचिव कॉमरेड जॉन वर्गीज का गोआ मे 6 मार्च से 11मार्च 2016 तक होने वाले ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर 20-20 क्रिकेट टुर्नामेंट मे शिरकत कर रही बीएसएनएल टीम के कोच के रुप मे चयन किया गया.

बीएसएनएलईयू म प्र परिमंडल की ओर से बधाई जॉन.

आठवीं ऑल इण्डिया कॉन्फ्रेंस चेन्नई में

बीएसएनएल एम्पलाईज यूनियन की ऑल इण्डिया कॉन्फ्रेंस चेन्नई में संपन्न होगी. तमिलनाडु सर्कल ने सीएचक्यू से परामर्श कर ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस चेन्नई मे 31.12.2016 से 3.1.2017 तक आयोजित करने का निर्णय लिया है।

कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों

सियाचीन ग्लेशियर मे बर्फबारी मे देश के दस जांबाज देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए. सेल्यूट टू ऑल ऑफ देम!

इनमे से एक, लांस नायक हनुमनथप्पा बर्फ मे छ: दिन गहरेे दबे रहने के बावजूद जिंदा रहे किन्तु मौत से 145 घंटे संघर्ष करने के बाद अंततोगत्वा वे देश के लिए शहीद हो गए. देशवासियों की लांस नायक हनुमनथप्पा के लिए की गई  प्रार्थना...प्रेयर...इबादत...अरदास से लगा कि देश के दिल मे सेना के वीरों के लिए असीम सम्मान है... बेपनाह मोहब्बत है... बेइंतहा स्नेह है.... प्यार है... इश्क है...!

हमारे जांबाजों की शहादत से आज देश की आँखें नम है... इन्ही ' नम ' आँखों से हमारे शहीदों को ' नमन '!

बीएसएनएलईयू म प्र परिमंडल का देश के प्रहरियों को सलाम!

प्रकाश शर्मा

परिमंडल सचिव

अपघात मे मृत कर्मी के परिजनो की अब तत्काल नियुक्ति

अभी तक एक्सीडेंट मे मृत कर्मियों के आश्रितों को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान नही था. किन्तु इस संबंध मे बीएसएनएलईयू के प्रयासों को बडी़ सफलता मिली है. कार्पोरेट ऑफिस द्वारा दि. 5.2.2016 को जारी आदेशानुसार अब कार्य के दौरान टेलीफोन या इलेक्ट्रिकल उपकरणों के फॉल्ट रिपेयर करते समय करंट लगने, एक्सचेंज मे आग लगने, टेलीफोन केबल बिछाने या आतंकवादी हमले के दौरान दिवंगत कर्मियों के परिजनो को 'वेटेज पॉईंट ' की अनिवार्यता की बाध्यता को नजर अंदाज कर सीजीएम स्तर पर तत्काल नियुक्ति की जा सकेगी. नियुक्ति पूर्व इस आशय का एक प्रस्ताव भर आवश्यक अनुमति हेतु कार्पोरेट ऑफिस को प्रेषित करना होगा. यह नियुक्ति अनुकम्पा नियुक्ति हेतु निर्धारित 5% रिक्तियों की सीमा मे ही होगी.

बीएसएनएलईयू म प्र परिमंडल की ओर से इस सफल प्रयास के लिए सीएचक्यू का आभार!

श्रद्धांजलि

हमारे परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ एम एल चौधरीजी की श्रद्धेया माताजी का निधन हो गया. परिमंडल उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

बी एस एन एल ई यू की मांग - JTO LDCE  (Civil & Electrical)  में क्वालीफाइंग सर्विस 5 वर्ष की जाए

JTO (T) LICE में सम्मिलित होने हेतु बीएसएनएलईयू के सतत् प्रयासों से क्वालीफाइंग सर्विस दस साल से घटाकर 2013 में 7 साल एवं संशोधित RR JTO(T) 2014 के अनुसार 5 साल कर दी गई है । हमारे जीएस कॉ.पी अभिमन्यु ने कॉर्पोरेट ऑफिस में PGM (इलेक्ट्रिकल) को पत्र लिखकर JTO LDCE (सिविल / इलेक्ट्रिकल)  (20% कोटा अंतर्गत) में भी क्वालीफाइंग सर्विस की पात्रता दस वर्ष से घटाकर पांच वर्ष किए जाने की मांग की है ।

डाऊनलोड कीजिए

रु.200/- प्रीपेड सिम पर अन्य कंपनियों के कॉल (ऑफनेट कॉल्स) की सुविधा दी जाये

नॉन एग्झीक्यूटिव कर्मचारियों को दी गई रु.200/- की प्रीपेड़ सिम पर अन्य कंपनियों के कॉल करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 14 मई 2015 को संपन्न 32वीं नेशनल कॉउंसिल मीटिंग में विस्तृत चर्चा की गई थी । इस मीटिंग में यह भी तय किया गया था की प्रायोगिक तौर पर छह माह हेतु कर्नाटक सर्कल ऑफनेट कॉल की सुविधा रु.200/- के सिम कार्ड पर प्रदान कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा ! इस रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्यवाही की जाएगी,   किन्तु यह रिपोर्ट अभी तक प्रतीक्षित है। इसके अलावा कॉर्पोरेट ऑफिस में कई उच्च अधिकारीयों से भी कई बार इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। किन्तु सकारात्मक निर्णय का इंतजार है l 'सर्विस विथ ए स्माइल' के तहत नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारी मार्केटिंग गतिविधियों मे पूर्ण उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं । ऐसे में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने की सुविधा नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मियों को शीघ्र देने की मांग डायरेक्टर (एच आर ) को 8.2.2016 को बीएसएनएलईयू के महासचिव कॉ पी अभिमन्यु द्वारा लिखे पत्र में की गई है।

डाऊनलोड कीजिए

CITU ने सरकार की PSUs की रणनीतिक विक्रय योजना की भर्त्सना की - देशव्यापी विरोध का अनुरोध भी

देश के प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक 'हिन्दू' (5.2.2016) के अनुसार सरकार की देश के सर्वाधिक प्रभावशाली एवं मुनाफा देने वाले PSUs के रणनीतिक विक्रय एवं अन्य PSUs में विनिवेश की योजना है । इससे यह स्पष्ट है कि सरकार 'ग्लोबल प्लेयर्स' को लाभ पहुँचाने के लिए देश की आर्थिक रूप से सक्षम कंपनियों को गिरते हुए स्टॉक मार्केट के चलते 'औने पौने दामों में' निजी क्षेत्र को सौंपना चाहती है।यदि इस ख़बर में आंशिक सच्चाई भी है तो यह कदम राष्ट्र एवं आमजनों के हितों के मद्देनज़र घातक साबित होगा। रिपोर्ट के अनुसार इंजीनियरिंग क्षेत्र में वैश्विक रुतबा रखने वाली BHEL, मुनाफे में चल रहे ऑईल PSUs: ONGC,HPCL,BPCL, IOC, डिफेन्स सेक्टर PSUs : BEML , HAL आदि को रणनीतिक विक्रय हेतु सूचीबद्ध कर लिया गया है। सरकार भले ही आर्थिक प्रगति के बड़े बड़े दावे कर ले लेकिन सरकार का यह रुख देश की जर्जर होती आर्थिक स्थिति को ही प्रदर्शित करता है। किन्तु देश की जनता सरकार के इस रवैय्ये के प्रति मूकदर्शक बनकर नहीं रहेगी।

CITU ने अपनी प्रेस रिलीज़ मे सरकार के देश को गिरवी रखने के इस कदम की कड़ी भर्त्सना करते हुए यह मांग की है कि देश के आर्थिक तंत्र को मजबूती प्रदत्त करने वाली कंपनियों के विक्रय एवं विनिवेश की घातक योजना पर सरकार लगाम कसे।

CITU ने सभी ट्रेड यूनियनों से सरकार के इस राष्ट्रघाती कदम का राष्ट्रव्यापी  विरोध करने का आह्वान करते हुए अपने कार्यस्थलों पर प्रदर्शन करने के साथ साथ वित्त मंत्री, प्रधानमंत्री को ई-मेल/फेक्स कर विनिवेश व रणनीतिक विक्रय के खिलाफ प्रोटेस्ट करने का अनुरोध किया है !

रिटेल मेनेज़र और प्रोजेक्ट विजय टीम के लिए इंसेन्टिव निरंतर मिलता रहे

प्रोजेक्ट विजय टीम का इंसेन्टिव ऑक्टोबर 2015 के बाद एक्स्टेंड नही किया गया है। बीएसएनएलईयू महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने एक्स्टेंड करने हेतु पत्र लिखा है। सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तवजी को लिखे पत्र मे कॉ अभिमन्युजी ने स्पष्ट किया है कि बीएसएनएल मोबाईल सेगमेंट मे दिसंबर 2015 मे 17.5 लाख और जनवरी 2016 मे 20.70 लाख कनेक्शन दे कर उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रेसर है। इसमे विजय टीम का बड़ा योगदान है। ऐसे मे इंसेन्टिव पर रोक का निर्णय उनका उत्साह कम करेगा।

बीएसएनएलईयू , हर समस्या के निदान हेतु तत्पर है। धन्यवाद सीएचक्यू....!

बीएसएनएल प्रबंधन द्वारा JTO LICE एक्झाम हेतु OC/OBC से रु 500/- एवं SC/ST से रु 250/- फीस लिए जाने पर बीएसएनएलईयू ने कड़ा एतराज़ जताया है। डायरेक्टर एचआर को लिखे पत्र मे यह निर्णय वापस लेने की मांग हमारे जीएस ने की है।

बीएसएनएलईयू , प्रबंधन के हर गलत निर्णय का प्रतिकार करने के लिए प्रतिबध्द है ।

परिमंडल प्रबंधन से बीएसएनएलईयू के प्रतिनिधि मंडल की चर्चा

दिनांक 25.1.2016 को बीएसएनएलईयू के प्रतिनिधि मंडल ने परिमंडल प्रबंधन से कई समस्याओं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा मे सभी प्रकरणों मे सकारात्मक निर्णय लिए गए। प्रबंधन द्वारा जारी मिनिट्स मे चर्चा मे शामिल मुद्दों का समावेश है। प्रतिनिधि मंडल मे यूनियन की ओर से कॉ बी एस रघुवंशी, कॉ एच एस ठाकुर, कॉ प्रकाश शर्मा, कॉ लखन पटेल, कॉ पी के तंवर, कॉ ए के जैन शामिल थे। प्रबंधन पक्ष का नेतृत्व जीएम ए & एचआर श्री अंसारी ने किया।

इस सौहार्दपूर्ण मीटिंग पश्चात माननीय मुख्य महाप्रबंधक डॉ जी सी पांडेयजी से भी सौजन्य भेंट की गई।

डाऊनलोड कीजिए 1

दमोह मे शुरु हुई मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल की सुविधा

विगत कई वर्षो से दमोह मे वहां कार्यरत कर्मचारियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल की सुविधा उपलब्ध नही थी। हमारे बेहद सक्रिय जिला सचिव कॉ भगवान दास कुर्मी (पटेल) द्वारा परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा के ध्यान मे यह प्रकरण लाया गया। परिमंडल सचिव द्वारा तत्काल इस बाबद पत्र लिखा गया और लगातार प्रबंधन के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की गई। अंततोगत्वा बीएसएनएलईयू के प्रयासों से दमोह के मिशन हॉस्पिटल को मान्यता प्रदान की गई । बधाई!

डाऊनलोड कीजिए 1 2

PLI फ़ॉर्मूला PMS पर आधारित न हो

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा जारी पत्र दिनांक 3.2.2016  मे पुनः PLI (बोनस) को PMS (परफॉरमेंस मैनेजमेंट सिस्टम)से जोड़ने की बात कही गई है । पूर्व में नेशनल कॉउन्सिल में स्टाफ साइड के साथ साथ बी एस एन एल ई यू द्वारा भी यह स्पष्ट किया जा चुका है कि PLI को PMS से लिंक नहीं किया जाए। इस प्रकरण मे विस्तृत चर्चा के बाद यूनियन की भावनाओं के अनुरुप निर्णय भी लिया जा चुका है । वस्तुत:  पूर्व डायरेक्टर (एच आर) श्री.ए.एन.राय के साथ यह सहमति भी बन चुकी थी कि PLI को PMS से लिंक न कर नया फार्मूला कंपनी की राष्ट्रीय स्तर की उत्पादकता के आधार पर बनाया जाएगा । किन्तु कॉर्पोरेट ऑफिस की रिस्ट्रक्चरिंग ब्रांच ने शरारत पूर्ण तरीके से PLI को PMS से जोड़ने का पत्र मे पुन: उल्लेख कर कर्मचारियों को उत्तेजित करने की कोशिश की है । बीएसएनएलईयू ने इस पर तत्काल रोष प्रकट करते हुए डायरेक्टर (एच आर) को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि यदि प्रबंधन का यही रवैया रहा तो हमें PLI फॉर्मूले के लिए गठित जॉइंट कमिटी में शिरकत करने पर भी पुनर्विचार करना होगा ।

म प्र परिमंडल बीएसएनएलईयू के महासचिव कॉ पी अभिमन्यु की कर्मचारी हित से जुडे़  प्रत्येक मुद्दे पर तत्पर कार्यवाही करने के लिए उनका शुक्रगुजार है।

डाऊनलोड कीजिए 1

JTO LICE एवं TTA LDCE के रिज़ल्ट्स रिव्यु करने हेतु BSNLEU का एक और प्रयास

हमारे महासचिव कॉ.पी अभिमन्यु ने 1.2.2016 को डायरेक्टर (एच आर)

श्रीमती सुजाता रे से मुलाकात कर पुनः ऐसे सर्कल्स में जहाँ गलत प्रश्नों के लिए अतिरिक्त अंक नहीं दिए हैं वहाँ JTO LICE 2013 परीक्षा के रिजल्ट रिव्यु करने का अनुरोध किया। यह रिव्यु आगामी JTO LICE एग्ज़ाम के नोटिफिकेशन्स के पूर्व किया जाना सुनिश्चित करने का निवेदन भी डायरेक्टर (एच आर )से उन्होने किया। साथ ही मध्य प्रदेश में हुई TTA LDCE के रिज़ल्ट्स को इसी आधार पर यानि गलत प्रश्नों के लिए अतिरिक्त अंक देकर रिव्यु करने का भी पुन: निवेदन कॉ अभिमन्यु ने डायरेक्टर एच आर से  किया। डायरेक्टर (एच आर) ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। कॉ.पी अभिमन्यु ने जी एम (रिक्रूटमेंट) श्री.डी चक्रबोर्ति से भी मिलकर JTO LICE एवं TTA LDCE के रिज़ल्ट्स बगैर देरी किये रिव्यु करने का निवेदन किया।

परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा द्वारा भी इस संबंध मे पूर्व मे पत्र लिखे गए हैं।

हमारे प्रयास हमारे साथियों के हितार्थ हर स्तर पर अनवरत जारी है ।

बीएसएनएल ने बनाया एक नया रिकॉर्ड

बधाई... बीएसएनएल ने जनवरी 2016 मे 20,00000 सिम बेच कर दिसंबर 2015 का  1750000 सिम विक्रय का स्वयं का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान बनाया है। इधर हमारे अपने परिमंडल ने  90,000 से अधिक सिम बेच कर प्रथम दस सफल परिमंडल की सूचि मे अपना स्थान बनाया है। परिमंडल मे हमारे फोरम के  'मुस्कान के साथ सेवा' यानि SWAS के आव्हान की सफलता मे परिणती परिलक्षित हो रही है। नि: संदेह हमारे मुख्य महाप्रबंधक डॉ जी सी पांडेयजी की 'सबका साथ परिमंडल का विकास' की नीति भी कारगर साबित हुई है।

इस उपलब्धि पर हमारे सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तवजी ने सभी को बधाई प्रेषित की है।

इस नवसंचरित उत्साह को बनाए रखिए...!

मध्य प्रदेश की चांदी

जी हां, अ.भा.बी.एस.एन.एल. भारोत्तोलन / शक्तितोलन / शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता २७ जन. से ३० जन. तक त्रिवेन्द्रम मे सम्पन्न हुई  जिसमे हमारे परिमंडल के खिलाड़ियों ने कमाल का  प्रदर्शन करते हुए तीन रजत और सात कांस्य पदक के साथ कुल १० पदक बटोरे।

प्रतियोगिता मे  जहां  दिलीप कोरी (भोपाल) ने शक्तितोलन मे, विक्रम सिंह चौहान (देवास) ने शरीर सौष्ठव मे, एम.एस. पान्डे (भोपाल) ने भारोत्तोलन मे रजत पदक प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया , वहीं  कांस्य पदक हासिल कर अजय सिंह डामोर (रतलाम) शक्तितोलन, दिलीप कोरी (भोपाल) भारोत्तोलन, देवेन्द्र सैनी (भोपाल) भारोत्तोलन, राजकुुमार श्रीवास्तव (भोपाल) शक्तितोलन, अर्जुन दास पनिका (जबलपुर) शरीर सौष्ठव, दिलीप कोरी (भोपाल) शरीर सौष्ठव और रामकुमार रजक (जबलपुर) शरीर सौष्ठव, ने परिमंडल को गौरवान्वित किया। ( जानकारी प्रदाता: कॉ सुरेश शिंदे, इंदौर )

सभी खिलाड़ियों को बीएसएनएल एम्पलॉईज यूनियन की ओर से बधाई...!

JETA के भूतपूर्व महासचिव कॉ.डब्ल्यू सेशागिरीराव नहीं रहे

कॉ. डब्ल्यू सेशागिरीराव, भूतपूर्व महासचिव, JETA का बेंगलुरु में निधन हो गया। डीओटी के बी एस एन एल मे परिवर्तन के दौरान कॉ.डब्ल्यू सेशागिरीराव ने निगमीकरण का पुरजोर विरोध किया था। वे बी एस एन एल कर्मियों के हितार्थ कई संघर्षों का नेतृत्व करने वाले ईमानदार लीडर के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। बी एस एन एल एम्प्लॉईज़ यूनियन, मध्य प्रदेश परिमंडल की कॉ.डब्ल्यू सेशागिरीराव को विनम्र श्रद्धांजलि।

हम एसएनईए के समस्त कॉमरेड्स के दुःख में सहभागी हैं।

कॉ. डब्ल्यू सेशागिरीराव अमर रहे...

यूनियन वेरिफिकेशन अब 10 मई 2016 को

यूनियन वेरिफिकेशन के लिए चुनाव अब 10  मई 2016 को होंगे। पूर्व में 26 अप्रैल की तिथि तय की गयी थी। NTR सर्किल के 120 कर्मचारियों के कारपोरेट आफिस में स्थानांतरण की प्रशासनिक प्रक्रिया के कारण यह तिथि बढ़ाई गयी है। परिणाम 12 मई 2016 को घोषित किए जाएंगे।

डाऊनलोड कीजिए 1

पेंशनर्स की समस्याओं का मंथन तिरुपति मे - तिरुपति मे  रिटायर्ड साथियों के संगठन AIBDPA का अधिवेशन आज से शुरु...

दिनांक 1 फरवरी से  3 फ़रवरी  तक तिरुपति में  बी एस एन एल पेंशनर्स के  अखिल भारतीय अधिवेशन में भारत सरकार द्वारा केंद्रीय दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों  को बीएसएनएल में मर्ज करने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के नियमानुसार पेंशन देने के वादे के बाद भी हो रही  धोखा धडी और कैबिनेट द्वारा इस विषय में पिछले तीन वर्ष से विभिन्न विभिन्न तरीको से प्रकरण को अटकाने  के  कारण हो रहे नुक्सान और पेंशन की अनिश्चितता के कारण कर्मचारियों में व्याप्त रोष पर गंभीर मंथन किया जाने  वाला है। इस अधिवेशन मे म प्र परिमंडल के हमारे वरिष्ठ साथी भी शामिल हो रहे हैं ।

परिमंडल की ओर से शुभकामनाएँ!

जिला सचिव अपने जिलो मे AIBDPA का गठन करने मे सहयोग करें, यह निवेदन।