logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

फिल्ड स्टाफ के साथियो़ं ने म प्र परिमंडल को गौरवान्वित किया... शुक्रिया मित्रों

मार्च एंड के चलते हमारे सभी साथी विभिन्न टारगेट्स की पूर्ति के लिए अवकाश के दिन भी काम कर रहे हैं. माननीय सीजीएम एवं फोरम के आव्हान पर हमारे साथियों द्वारा बीएसएनएल के उन्नयन के लिए किए जा रहे प्रयासों के सु-परिणाम नज़र भी आ रहे हैं.

केवल मध्य प्रदेश ही नही वरन संपूर्ण देश मे बीएसएनएल कर्मी रविवार एवं अन्य अवकाश के दिन भी फॉल्ट निकालने का कार्य कर रहे हैं. विगत रविवार 20.3.2016 को देश भर मे कुल 5308 फॉल्ट क्लियर किए गए. आपको यह जान कर खुशी होगी कि रविवार को फॉल्ट निकालने की इस प्रक्रिया मे मध्य प्रदेश परिमंडल प्रथम स्थान पर रहा. हमारे बाद आंध्र प्रदेश, केरल एवं चेन्नई सर्कल रहे.

इस ' प्रथम ' मे नि:संदेह हमारे टेलिकॉम मेकेनिक, आर एम एवं फिल्ड मे कार्यरत अन्य साथियों का बड़ा योगदान है... शुक्रिया मित्रों... हमे आप पर नाज़ है...!

शुक्रिया... थैंक्स... धन्यवाद

म प्र परिमंडल मे आज बीएसएनएलईयू का स्थापना दिवस उल्लास, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया.....बधाई ....साथ ही सभी जिला सचिव एवं उनकी टीम का आभार !

होली अवकाश की अनिश्चितता के चलते कुछ एसएसए मे कॉमरेड्स भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहादत दिवस ( 23 मार्च ) पर आज उन्हे श्रद्धा के साथ याद किया गया. इन क्रांतिकारियों ने न केवल देश की आजादी के लिए संघर्ष किया वरन वे इंसान के द्वारा इंसान के शोषण के खिलाफ भी लड़ते रहे....

भारत माता के इन महान सपूतों को नमन....

बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के चुनाव प्रचार की उत्साहपूर्वक शुरुआत

दिनाकं 19/3/2016 को बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के चुनावी प्रचार की नरसिंहपुर जिले से जोशपूर्ण शुरुआत हुई । चुनावी सभा की अध्यक्षता कामरेड प्रहलाद पटेल ने की,सभा का कुशल संचालन परिमंडल अध्यक्ष कामरेड बी एस रघुवंशी ने किया,सभा को बीएसएनएल ई यू के परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा ने संबोधित करते हुए विस्तृत रुप से बीएसएनएलईयू की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला,सभा को परिमंडल कोषाध्यक्ष कामरेड एस एन एस चौहान एवं कामरेड लखन पटेल सहायक परिमंडल सचिव ने भी संबोधित किया।अंत में कामरेड प्रहलाद पटेल के अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ सभा समाप्त हुई,सभा में सीनियर लीडर साथी ओ पी दीक्षित सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।

सभी ने बीएसएनएलईयू को एक मात्र मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा दिलवाने के अभियान मे जुट जाने का आव्हान किया...जोश भरे नारों के साथ सभा संपन्न हुई...!

डाऊनलोड कीजिए: 1 2 3 4 5 6 7 8 9

सर्विस विथ स्माइल SWAS पर सेमिनार नरसिंहपुर में सम्पन्न

फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन/एसोसिएशन के SWAS पर सेमिनार 'मुस्कान के साथ सेवा' दिनांक 19/3/2016 को नरसिंहपुर में संपन्न हुआ. इस गरिमामय कार्यक्रम को बीएसएनएल ई यू के परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा, दूरसंचार जिला प्रबंधक श्री कुलदीप पौराणिक,एस एन ई ए के जिला सचिव कॉ साहू, कॉ पटेल, श्री एन के गुप्ता ने संबोधित किया. कॉ प्रकाश शर्मा ने आंकडों एवं तथ्यों के साथ बीएसएनएल के पुनरुत्थान मे SWAS की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला. सभी वक्ताओं ने राजस्व बढ़ाने व उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवा देने की अपील की ! एनएफ़टीई के जिला अध्यक्ष कॉ राजपू्त, सेवा बीएसएनएल के जिला सचिव कॉ छोटेलालजी कतिया,ए आई बी डी पी ए के जिला सचिव कॉ ए एच खान भी उपस्थित थे.अध्यक्षता कामरेड प्रहलाद पटेल ने की एवं संचालन परिमंडल अध्यक्ष कामरेड बी एस रघुवंशी ने किया. संचालन करते हुए कॉ रघुवंशी ने विभिन्न समस्याओं पर भी प्रकाश डाला.

कार्यक्रम बेहद गरिमा पूर्ण था... इस सफल आयोजन के लिए कॉ बी एस रघुवंशीजी एवं टीम नरसिंहपुर का आभार...

सतना जिला अधिवेशन संपन्न - कॉ योगेश शर्मा पुन: जिला सचिव बने... बधाई

दिनांक 20/3/2016 को सतना जिला अधिवेशन जोशपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ ! अधिवेशन में सेमिनार का आयोजन भी किया गया। सेमिनार का विषय था 'विकास की बात बीएसएनएल के साथ'.... सेमिनार की अध्यक्षता साथी बी एस रघुवंशी( परिमंडल अध्यक्ष )ने की ,सेमिनार को मुख्य अतिथि श्रीमति ममता पांडे(महापौर सतना) , विशेष अतिथि श्री गिरिराज सिंह (दूरसंचार जिला प्रबंधक) मुख्य वक्ता कामरेड प्रकाश शर्मा(परिमंडल सचिव ,बीएसएनएल ईयू) कार्यक्रम के अतिथि श्री गगनेंद्र प्रताप सिंह (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सतना)श्री सुभाष शर्मा (युवा नेता सतना) कामरेड लखन पटेल (सहायक परिमंडल सचिव बीएसएनएल ई यू) नगर की विभिन्न ट्रेड यूनियन संगठनों के लीडर्स ने संबोधित किया,कार्यक्रम में सीनियर लीडर कामरेड जी पी गर्ग, पन्ना के जिला सचिव कामरेड  जे पी पाठक,सीधी के जिला सचिव कामरेड ए ए खान, कॉ प्रह्लाद पटेल सहित सतना के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।जिला अधिवेशन के क्लोज सत्र में जिला सचिव ने सभा के समक्ष जिला प्रतिवेदन रखा जिसे सर्वसम्मति से सदन ने पारित किया,क्लोज सत्र को कामरेड प्रकाश शर्मा , परिमंडल सचिव, कामरेड बी एस रघुवंशी परिमंडल अध्यक्ष, कामरेड जी पी गर्ग जिला सचिव, गुना ,कामरेड लखन पटेल सहायक परिमंडल सचिव ने संबोधित किया।अधिवेशन में नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया,जोशीले नारों के साथ अधिवेशन संपन्न हुआ।

कॉ योगेश शर्मा, जिला सचिव कॉ देवराज मौर्य, जिला अध्यक्ष कॉ आर के तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष के साथ संपूर्ण टीम को बधाई..!

शानदार आयोजन के लिए टीम सतना का आभार...!

डाऊनलोड कीजिए: 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12

बीएसएनएलईयू स्थापना दिवस... 22 मार्च सभी साथियों को बधाई...!

22.3.2001 को विशाखापट्टनम मे अपनी स्थापना के पश्चात बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन ने अपने गौरवमयी 15 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. इन 15 वर्षों मे अल्प समय मे ही पीएसयूज की ट्रेड यूनियन्स मे बीएसएनएलईयू ने अपना विशेष स्थान बनाया है. इस छोटी सी अवधि मे ही सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष व वर्किंग क्लास के हितों के लिए निरंतर प्रयास करते हुए कई मोर्चों पर हमारी बीएसएनएलईयू ने कामयाबी भी हासिल की है.

नि:संदेह बीएसएनएलईयू की इस कामयाबी मे सदस्यों का यूनियन के प्रति विश्वास, नेतृत्व के प्रति उनकी आस्था एवं संघर्षों मे उनके सहयोग भाव की महत्वपूर्ण भूमिका है.

आप सभी का इस विश्वास हेतु आभार एवं स्थापना दिवस पर परिमंडल की ओर से बधाई....!

अहमदनगर सीईसी मे लिए निर्णय अनुसार सभी एसएसए मे विभिन्न आयोजन कर स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाएं...!

JTO LICE 2013... अतिरिक्त अंक की मांग

JTO LICE 2013 की परीक्षा में गलत प्रश्नों के एवज़ में अतिरिक्त अंक देने की मांग BSNLEU द्वारा लगातार की जा रही है।अपने प्रयासों की इसी कड़ी में हमारे महासचिव कॉ.पी अभिमन्यु ने डायरेक्टर (एच आर) से पुन: मुलाकात कर सभी सर्कल्स् को उक्त एक्झाम मे गलत प्रश्नो के लिए अतिरिक्त अंक देने हेतु उचित निर्देश जारी करने की मांग की है। डायरेक्टर (एच आर) श्रीमती सुजाता रे ने GM (Rectt) को तत्काल इस सम्बन्ध में पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।

बी एस एन एल ई यू के प्रयासों को शीघ्र सफलता मिलेगी, हमें विश्वास है।

श्री अनुपम श्रीवास्तवजी अब पूर्ण कालिक सीएमडी...

हमारे सी एम डी श्री अनुपम श्रीवास्तवजी का कार्यकाल पूर्व आदेश अनुसार 15.1.2016 को खत्म हो गया था। अब 18.3.2016 को जारी आदेशानुसार श्री अनुपम श्रीवास्तवजी चेअरमेन एंड मेनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्य करने हेतु उनके टेन्यूर की शेष पूर्ण समयावधि के लिए 'कन्फर्म' किये गए हैं।

परिमंडल की ओर से बधाई!

गलती से किये गए भुगतान की वसूली न हो...

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों / निर्णय पर आधारित DOP & T द्वारा जारी पत्रानुसार प्रबन्धन द्वारा अपने कर्मियों को गलती से किये गए भुगतान की वसूली नहीं की जाना है।

बी एस एन एल में भी इस तरह की वसूली पर रोक लगाने की मांग बी एस एन एल ई यू द्वारा की गई है। इस सम्बन्ध में कॉ पी अभिमन्यु , महासचिव ने डायरेक्टर (एच आर) को विस्तृत रूप से पत्र लिखा है।

मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से इस सजगता के लिए सी एच क्यू का आभार।

बधाई.. हमारे 25 और साथी टीटीए बने!

टीटीए का रिजल्ट रिव्यू हुआ.अब हमारे 25 और साथी टीटीए बनेंगे. बधाई !

इस संबंध मे बीएसएनएलईयू के परिमंडल और सीएचक्यू द्वारा किए गए परिणाम मूलक प्रयासों से सभी वाकिफ हैं और हमारे ठोस प्रयास अंततोगत्वा सफल परिणामों मे परिणित हुए इस बात की आपके साथ हमे भी बेहद खुशी है.

सभी सफल मित्रों को बधाई...! और हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्युजी का परिमंडल की ओर से आभार...

जेटीओ के रिजल्ट रिव्यू के लिए भी प्रयास जारी है... और शीघ्र कामयाबी की उम्मीद भी है...

डाऊनलोड कीजिए

विभिन्न सामग्री की दरें संशोधित

सन् 2015-16 के लिए मध्य प्रदेश परिमंडल के पात्र कर्मचारियों को देय टूल बैग,वाटर बॉटल, कैनवास शूज़ एवं साबुन की दरें परिमंडल कार्यालय द्वारा संशोधित कर दी गई है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

बधाई...!

डाउनलोड कीजिए

रु 200/- की SIM से अब अन्य नेटवर्क के कॉल की सुविधा भी

बीएसएनएलईयू के प्रयासों से सभी नॉन- एक्ज़ीक्युटिव साथियों को ऱु 200/- की SIM दी गई थी. यूनियन इस पर अन्य नेटवर्क के कॉल की सुविधा की मांग भी लगातार कर रही थी. यूनियन के प्रयासों से इस सुविधा की उपलब्धता हेतु कार्पोरेट अॉफिस से प्रायोगिक तौर पर कुछ शर्तों के साथ आदेश जारी हो चुके हैं. आदेश के अनुसार इस SIM से अब रु 50/- के सर्कल मे ऑफनेट कॉल ( अन्य नेटवर्क के कॉल ) प्रति माह किए जा सकेंगे और रु 200/- खत्म होने की स्थिति मे टॉप अप भी डलवाया जा सकेगा...

बधाई...!

डाऊनलोड कीजिए

टीटीए रिजल्ट रिव्यू

बीएसएनएलईयू के परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने टीटीए रिजल्ट रिव्यू मे किए जा रहे विलंब के प्रति रोष प्रकट करते हुए परिमंडल प्रबंधन को पत्र लिखा.

डाऊनलोड कीजिए

मोटर ड्रायवर्स के प्रमोशन मे विलंब

विगत दिनो बीएसएनएलईयू के लगातार प्रयासों से मोटर ड्रायवर्स के प्रमोशन हेतु डीपीसी हुई और कुछ साथियों के प्रमोशन हुए भी... किन्तु अभी भी कुछ साथी प्रमोशन से वंचित है...विशेष रुप से ग्वालियर और जबलपूर के... परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने इस संबंध मे माननीय सीजीएम को पत्र लिख कर शीघ्र आदेश की मांग की है...

डाऊनलोड कीजिए

फोरम के " प्रोटेस्ट एक्शन " कॉल के प्रति म प्र परिमंडल ने उत्साह प्रदर्शित किया

फोरम के ' प्रोटेस्ट एक्शन ' कॉल के तहत म प्र परिमंडल मे सभी जगह प्रदर्शन हुए...

भोपाल: 1  2  छतरपुर: 1 देवास: 1 2 गुना: 1 ग्वालियर: 1  2 इन्दौर: 1  2 खंडवा: 1  खरगोन: 1 मंडला: 1 नरसिंहपुर: 1  2  सागर: 1  2  सतना:   1  2  शाजापुर: 1  उज्जैन: 1  2 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश परिमंडल मे भी विभिन्न आयोजन हुए. कुछ जिलों मे हुए आयोजन की चित्रमय झलकियाँ.

नरसिंहपुर:  1 2 3 4 5 6 7

राजगढ़-ब्यावरा: 1 2 3 4

सागर: 1 2

भोपाल: 1 2 3

खरगोन: 1 2

इन्दौर: 1 2

देवास: 1

 

7वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन को पोस्टपोन करने की साजिश (?)...

कल कॉर्पोरेट ऑफिस की SR ब्रांच ने कॉ.पी अभिमन्यु से सम्पर्क कर बताया कि प्रबन्धन 7 वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन को पोस्टपोन करना चाहता है।उनके द्वारा बताया गया कारण भी कम हास्यास्पद नहीं है।उन्होंने बताया कि 10.5.2016 को उज्जैन में महाकुंभ रहेगा एवं प्रधानमंत्री महाकुम्भ में शिरकत करेंगे। 7वें मेंम्बरशिप वेरिफिकेशन की तारीख 26 अप्रैल से 10 मई वैसे ही की जा चुकी है और SR ब्रांच पुनः वेरिफिकेशन पोस्टपोन करना चाह रही है।इस तरह का तमाशा पहले कभी नहीं हुआ। कुछ यूनियन्स पराजय के भय से कॉर्पोरेट ऑफिस का प्रतिदिन दरवाजा खटखटा रही है।और ऐसा प्रतीत होता है कि SR ब्रांच पोस्टपोन की इच्छुक यूनियन्स की मदद करना चाह रही है।हमारे महासचिव ने डायरेक्टर (HR) श्रीमति सुजाता रे से चर्चा कर कड़ी आपत्ति दर्ज की है।डायरेक्टर (HR)ने आश्वासित किया है कि वेरिफिकेशन तयशुदा कार्यक्रम अनुसार समय पर ही होगा।

यह घबराहट बीएसएनएलईयू की बडी जीत का शुभ संकेत है...

78.2 % IDA मर्जर के आधार पर विभिन्न भत्तों के पुनरीक्षण एवं LTC के पुनर्बहाली की मांग...

दिनांक 4.3.2016 को सम्पन्न फोरम की मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार फोरम के संयोजक कॉ.पी अभिमन्यु द्वारा सी एम डी श्री अनुपम श्रीवास्तव को पत्र लिखकर निम्न मांग की गई ।

* ज्ञातव्य है कि 10.6.2013 से 78.2% IDA मर्जर के आधार पर हमारा पुन: वेतन पुनरीक्षण हुआ था।फोरम के साथ हुए एग्रीमेंट में प्रबंधन द्वारा कुछ समय पश्चात विभिन्न भत्तों को 78.2% IDA मर्जर के आधार पर पुनरीक्षित करने का आश्वासन भी दिया गया था किन्तु 2.5 वर्ष के अंतराल के बाद भी मांग लंबित है। हाल ही मे सभी कर्मचारियों के योगदान से बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति में प्रशंसनीय सुधार हुआ है।अतः फोरम की ओर से 78.2 % IDA मर्जर के आधार पर भत्तों के शीघ्र पुनरीक्षण की मांग की गई है।

* इसी प्रकार LTC सुविधा पर रोक लगे हुए 5 वर्ष बीत चुके हैं।बीएसएनएल में डेप्यूटेशन पर पदस्थ ITS अधिकारी तो LTC सुविधा का लाभ ले रहे हैं किन्तु बीएसएनएल के अपने कर्मचारी अधिकारी इस सुविधा से वंचित है। प्रबंधन का यह रवैया पूरी तरह अनुचित है।अतः LTC सुविधा बीएसएनएल कर्मियों के लिए भी शीघ्र बहाल की जाए।

डाऊनलोड कीजिए

JAO 40% LICE अब  17.7.2016 को...बीएसएनएलईयू के प्रयास हुए सफल...

कार्पोरेट ऑफिस द्वारा JTO (T) 50% LICE एवं JAO 40% LICE  22.5.2016 को आयोजित किये जाने के निर्देश सभी सी जी एम को दिए गए थे।

यदि ये दोनों परीक्षाएँ एक ही दिन ली जाती तो दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी एक एग्ज़ाम से वंचित होना पडता। अतः बीएसएनएलईयू महासचिव ने डायरेक्टर (एच आर) को पत्र लिखकर ये दोनों परीक्षाएँ अलग अलग दिन आयोजित करने का अनुरोध किया।

बीएसएनएलईयू की कोशिश को कामयाबी मिली और अब नए नोटिफिकेशन के अनुसार JAO की परीक्षा 17.7.2016 को होगी...

हमारे सभी साथियों को बधाई और परिमंडल की ओर से सीएचक्यू का शुक्रिया...! बीएसएनएलईयू कर्मचारियों के हितार्थ सतत् प्रयासरत है और सफल भी...

डाऊनलोड कीजिए 1 2

पेंडिंग मेडिकल बिल्स के सम्बन्ध में...

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन के प्रयास से मुख्य महाप्रबंधक महोदय द्वारा मेडिकल अदालत के निर्णय के बाद से परिमंडल कार्यालय में पेंडिंग मेडिकल बिलों का निराकरण तेजी से हुआ है।साथ ही वर्षों से जो मेडिकल का रिकार्ड अस्त -व्यस्त था उसे व्यवस्थित किया गया है।मेडिकल अदालत की प्रक्रिया सितम्बर 2015 से चल रही थी जो कि मेडिकल अदालत 8 दिसंबर 2015 के साथ सम्पन्न हुई।मेडिकल अदालत में उन्ही प्रकरणों को शामिल किया गया था जिन मेडिकल बिल में तकनीकी खामियां थी।इस तरह 20 सितम्बर 2015 से 29 फरवरी 2016 तक 431 मेडिकल बिल्स पास कर दिये गये है। सूचि  वेबसाइट (एम पी इंट्रानेट)परअपलोड की गई है।बीएसएनएल ई यू द्वारा जिन प्रकरणों को मेडिकल अदालत में भेजा गया है उनमे से 90%बिलो में सफलता मिली है। जिन प्रकरणों का मेडिकल अदालत के माध्यम से निपटान नहीं हुआ है ,उन बिलों में कोई तकनीकी खामियां नहीं थी इसलिये उन बिलों का शीघ्र ही नियमित प्रक्रिया के अंतर्गत निराकरण किया जाएगा।