logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

परिमंडल मे उत्साह से मनाई गई बाबा साहेब  की जयंती...

अहमदनगर सीईसी मे लिए गए निर्णय अनुसार हमारे परिमंडल मे विभिन्न एसएसए मे भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकरजी की 125 वीं जयंती पूर्ण उत्साह के साथ मनाई गई। सभी को बधाई... धन्यवाद।

जहां किसी कारणवश आयोजन नही हुए हैं वहां निकटतम भविष्य मे कभी भी आयोजन किए जा सकते हैं।

आयोजन की चित्रमय झलकियाँ... डाऊनलोड कीजिए

बधाई... ट्रेनिंग पर देरी से भेजे गए टीटीएज को भी JTO LICE की पात्रता होगी...

2007 मे रिक्रूट एवं जून 2008 तक ट्रेनिंग पर भेजे गए टीटीएज JTO LICE हेतु पात्र हो गए हैं किन्तु सेम बैच के कुछ टीटीएज प्रशासनिक कारणों से जुलाई- अगस्त 2008 मे ट्रेनिंग के लिए भेजे गए। एेसे टीटीएज को क्वालिफाईंग सर्विस पूर्ण न होने से एक्झाम हेतु अपात्र माना गया था । उन्हे पात्र घोषित करने की मांग करते हुए कॉ पी अभिमन्यु ने माननीय CAT हैदराबाद के आदेश का हवाला देते हुए हाल ही मे पत्र लिखा था।

हमारे सीएचक्यू द्वारा कर्मचारी हित मे तत्काल की गई कार्यवाही एवं सीएचक्यू की कोशिशें सफलता हुई है । कार्पोरेट ऑफिस द्वारा इस संबंध मे आदेश जारी कर दिए गए हैं । अब वे टीटीएज जिन्होने अपनी ट्रेनिंग 1.7.2008 के बाद पूर्ण की वे भी 22.5.2016 JTO LICE मे एपीयर हो सकेंगे ।

सभी पात्र घोषित टीटीएज को बधाई...

डाऊनलोड कीजिए

माननीय बाबा साहेब डॉ अंबेडकरजी की 125 वी जयंती...

माननीय बाबा साहेब डॉ अंबेडकरजी ने देश को विश्व का बेहतरीन संविधान दिया है । बाबा साहेब ने न केवल अस्पृश्यता के खिलाफ संघर्ष किया वरन वे समाज के शोषितों को उनका अधिकार दिलाने के लिए लंबे समय तक लड़ते रहे । सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि माननीय बाबा साहेब डॉ अंबेडकरजी की 125 वी जयंती पर गरिमापूर्ण आयोजन करें... आयोजन के  फोटो व रिपोर्ट प्रेषित करें ।

ट्रेनिंग पर देरी से भेजे गए टीटीएज को भी JTO LICE की पात्रता हो....

2007 मे रिक्रूट एवं जून 2008 तक ट्रेनिंग पर भेजे गए टीटीएज JTO LICE हेतु पात्र हो गए हैं किन्तु सेम बैच के कुछ टीटीएज प्रशासनिक कारणों से जुलाई- अगस्त 2008 मे ट्रेनिंग के लिए भेजे गए। एेसे टीटीएज को क्वालिफाईंग सर्विस पूर्ण न होने से एक्झाम हेतु अपात्र माना है। उन्हे पात्र घोषित करने की मांग करते हुए कॉ पी अभिमन्यु ने पत्र लिखा है। इस पत्र मे माननीय CAT हैदराबाद के आदेश का हवाला दिय़ा गया है।

हमारे सीएचक्यू द्वारा कर्मचारी हित मे तत्काल कार्यवाही की जाती है....उसमे सफलता भी प्राप्त होती है किन्तु कुछ यूनियन ऐसी भी है जो बगैर कुछ किए श्रेय लेने मे अग्रणी जरुर रहती है। पर काम करने वाले और श्रेय लेने वालों के बीच फर्क को सदस्य समझने लगे हैं....!

डाऊनलोड कीजिए

JTO LICE 2013.....अच्छी खबर....

हमारे सभी साथी JTO LICE 2013 मे प्रश्नपत्र की विभिन्न प्रकार की त्रुटियों के एवज मे अतिरिक्त अंक दे कर रिजल्ट रिव्यू करने हेतु बीएसएनएलईयू द्वारा किए गए प्रयासों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं । इन प्रयासों के परिणाम भी  अंततोगत्वा प्राप्त हो गए हैं । कार्पोरेट ऑफिस द्वारा सभी सीजीएम्स को प्रश्नपत्र की त्रुटियों के लिए अतिरिक्त अंक देने हेतु स्पष्ट गाइडलाईन जारी की गई है । इससे  म प्र परिमंडल के भी काफी टीटीएज लाभान्वित होंगे । हाल ही मे हमारे टीटीए साथियों ने एसएनएटीटीए के परिमंडल सचिव कॉ आलोक नामदेव के नेतृत्व मे परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा और सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ पी असोका बाबू से इस संबंध मे भोपाल मे चर्चा की थी । चर्चा पश्चात तत्काल कार्यवाही की गई और स्पष्ट आदेश जारी हुए ।  इस हेतु सीएचक्यू का आभार...

सीजीएम से मुलाकात:   कार्पोरेट ऑफिस के पत्र अनुसार शीघ्र कार्यवाही किए जाने का अनुरोध मा. मुख्य महाप्रबंधक डॉ जी सी पांडेयजी से परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा द्वारा आज मुलाकात कर किया गया । चर्चा के दौरान कॉ कुलदीप, जिला सचिव एसएनएटीटीए भी साथ थे । मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को अविलंब कार्यवाही के निर्देश दिए.....

शीघ्र ही हमारे कुछ और साथी ' साहब ' बनेंगे...उन्हे अग्रिम बधाई.....!

डाऊनलोड कीजिए

परिमंडल मे 7.4.2016 को बेहद सफल धरना - अब 8.4.2016 से पूर्ण असहयोग

न्यूनतम पीएलआई का त्वरित भुगतान एवं नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव के एचआर मुद्दों के त्वरित निपटान हेतु स्पेशल बोर्ड की शीघ्र मीटिंग की मांग को लेकर बीएसएनएलईयू , एसएनएटीटीए एवं बीएसएनएल एमएस द्वारा सीएमडी बीएसएनएल को दिए गए आंदोलन के नोटिस अनुसार म प्र परिमंडल मे 7 अप्रेल का धरना बेहद सफल रहा ।अब 8.4.2016 से पूर्ण असहयोग आंदोलन होगा ।

सभी का आभार...!

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए

धरना : 7.4.2016 एवं 8.4.2016 से पूर्ण असहयोग

बीएसएनएलईयू , एसएनएटीटीए एवं बीएसएनएल एमएस द्वारा सीएमडी बीएसएनएल को आंदोलन का नोटिस दिया गया है। कार्यक्रम निम्नानुसार है:

धरना : 7.4.2016 एवं 8.4.2016 से पूर्ण असहयोग

डिमांड्स :

1) न्यूनतम पीएलआई का त्वरित भुगतान

2) नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव के निम्न एचआर मुद्दों के त्वरित निपटान हेतु स्पेशल बोर्ड की शीघ्र मीटिंग हो।

a) आर एम , टी एम , सीनियर टी ओ ए एवं टी टी ए के नए पदनाम परिवर्तन पर अमल।

b) सीधी भर्ती कर्मियों का बीएसएनएल प्रबन्धन द्वारा पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन।

c) शेष बचे नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव को वेतन में हुए नुकसान के एवज़ में एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट की स्वीकृति।

d) नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव को E-1 पे-स्केल।

e) कैज़ुअल लेबर्स को ग्रेच्युइटी का भुगतान।

सभी जिला सचिवों ,परिमंडल पदाधिकारियों, शाखा सचिवों से अनुरोध है कि वें अपने एसएसए मे धरना जबरदस्त रुप से सफल हो यह सुनिश्चित करें...

JTO LICE-2013: स्पष्ट आदेश की मांग...

बीएसएनएलईयू के महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने डायरेक्टर एचआर को पत्र लिखकर मांग की है कि सभी सीजीएम को JTO LICE 2013 के रिजल्ट रिव्यू करने हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश के साथ विस्तृत पत्र प्रेषित करें।ज्ञातव्य है कि इस सम्बन्ध में बीएसएनएलईयू के लगातार प्रयासों के पश्चात कुछ सीजीएम को इस बाबद दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।किन्तु JTO LICE 2013 के रिजल्ट रिव्यू हेतु विभिन्न त्रुटियाँ स्पष्ट करते हुए देश के अन्य भागों से भी सीएचक्यू को शिकायतें प्राप्त हुई हैं। तदनुसार सीएचक्यू द्वारा तत्काल यह पत्र लिखा गया है।

डाऊनलोड कीजिए

बधाई... स्किल अपग्रेडेशन एलाउंस अब 78.2% फिटमेंट वाली बेसिक पर मिलेगा

अभी तक हमे एचआरए, व्हाऊचर सहित ओपीडी मेडिकल भुगतान और स्किल अपग्रेडेशन एलाउंस 68.8% फिटमेंट आधारित बेसिक पर दिया जा रहा है । बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन इसे 78.2% फिटमेंट आधारित बेसिक पर दिए जाने हेतु संघर्षरत रही है । हमारे संघर्ष को कुछ हद तक सफलता मिली है । कार्पोरेट ऑफिस द्वारा स्किल अपग्रेडेशन एलाउंस 78.2% फिटमेंट आधारित   बेसिक पर दिए जाने हेतु आदेश जारी कर दिए हैं । आदेश 1.4.2016 से प्रभावशील होंगे।

अन्य दो यानि  एचआरए एवं व्हाऊचर सहित ओपीडी मेडिकल भुगतान के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

डाऊनलोड कीजिए

NFTE के दुष्प्रचार का गुब्बारा फूटा...

NFTE लगातार बीएसएनएलईयू के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही थी कि 55 से 59 आयु वर्ग के कर्मचारियों का जो डाटा मांगा गया है उसके आधार पर उन्हे 3 माह का नोटिस दे कर नौकरी से पृथक कर दिया जाएगा और यह सब बीएसएनएलईयू द्वारा मान्य किए गए फलाने फलाने रुल के तहत किया जा रहा है....वगैरह वगैरह....! किन्तु झूठ की उम्र ज्यादा लंबी नही होती और NFTE के झूठ का गुब्बारा तो पूरी तरह से फूलने के पहले ही फूट गया ...जी हाँ, म प्र परिमंडल प्रबंधन द्वारा जारी पत्र दि 31.3.2016 मे यह स्पष्ट कर दिया गया है कि 55-59 वाली जानकारी भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों व उपक्रमों के कर्मचारियों /अधिकारियों के संबंध मे एकत्रित की जा रही ह और उसी तारतम्य मे बीएसएनएल मे भी यह प्रक्रिया जारी है ...( पत्र संलग्न  है )

उपर्युक्त पत्र से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है ..... और नि:संदेह इससे NFTE को भी पानी पानी हो जाना चाहिए....

NFTE के झूठ की हवा भरे एक गुब्बारे की हवा तो निकल चुकी है......शेष बचे गुब्बारे भी 10 मई तक अपने आप लुंजपूंज हो जाएंगे.....

यहाँ हम आपको आश्वस्त करना चाहेंगे कि आपकी नौकरी की सुरक्षा के प्रति हम प्रतिबध्द है ....और किसी पर भी आंच न आए यह सुनिश्चित किया जाएगा....

डाऊनलोड कीजिए

हम और स्ट्राँग बने... अब एक मात्र मान्यता यूनियन बनना तय... बधाई...!

कॉ पी अभिमन्युजी के नेतृत्व मे बीएसएनएलईयू के प्रति आस्था मे दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है ! गुजरात मे एक यूनियन का एक बड़ा धड़ा हमारे साथ जुड़ा है ! राष्ट्रीय स्तर पर ATM यूनियन का गठबंधन भले ही BTEU से हुआ हो किन्तु ATM की गुजरात इकाई ने आगामी चुनाव मे बीएसएनएलईयू को सपोर्ट करने का निर्णय लिया है... गुजरात ATM के सर्कल सेक्रेटरी कॉ कमलेश राजपूत और ज्वाईंट जी एस असलम पठान ने अहमदाबाद की सभा मे स्वयं यह घोषणा की और कॉ पी अभिमन्यु ने उनकी समस्याओं के निदान का उन्हे सभा मे विश्वास दिलाया! यहाँ यह बताना जरुरी है कि ATM की गुजरात मे पेड सदस्यता 1000 से अधिक है और देश के अन्य भागो मे ATM की उपस्थिति नगण्य सी ही है...!

ATM गुजरात को सलाम एंड कांग्र्याच्युलेशन्स सीएचक्यू ...!

आप सभी को बधाई...! तो अब और ज्यादा आत्मविश्वास के साथ जुट जाईए... 10 मई की एक्झाम मे मेरिट मे आना है, इस संकल्प के साथ...

PLI की मांग को लेकर परिमंडल में रोषपूर्ण प्रदर्शन...

सीएचक्यू के आह्वान पर सम्पूर्ण परिमंडल में हमारे सभी जिला सचिवों के नेतृत्व में PLI के मुद्दे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया।अल्प सूचना के बावजूद प्रदर्शन में हमारे साथियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति हमारी यूनियन के प्रति उनकी आस्था को प्रदर्शित करती है।प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी जिला सचिवों,परिमंडल पदाधिकारियों,सक्रिय कार्यकर्ताओं,शाखा सचिवों एवं सदस्यों का परिमंडल की ओर से आभार।

07.04.2016 को धरना होगा... तैयारी कीजिए।

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए

परिमंडल के इतिहास  में पहली बार राजस्व प्राप्ति का आंकड़ा 1000 करोड़ के पार... बधाई !

15.08.2015 के अपने उद्बोधन में माननीय मुख्य महाप्रबन्धक डॉ.गणेशचंद्रजी पांडेय ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 1000 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा था और हम साझा प्रयासों से इस वित्तीय वर्ष में 1000 करोड़ के आंकड़े को स्पर्श करने में कामयाब हुए। यदि IUC को अलग रखें तो परिमंडल ने राजस्व में 12% की वृद्धि भी दर्ज की है... अद्भुत। इस सफलता में हमारे आर एम, टी एम से लेकर सीजीएम तक सभी का उत्साहपूर्ण योगदान है।मुख्य महाप्रबन्धक महोदय ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी को देते हुए आभार पत्र प्रेषित किया है।इस उपलब्धि में फोरम के 'मुस्कान के साथ सेवा' प्रोग्राम की भी अहम भूमिका है।आज परिमंडल कार्यालय में इस सफलता की खुशी को शेयर करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीएसएनएलईयू की ओर से परिमंडल सचिव के अनुरोध पर कॉ.पी के तंवर, परिमंडल उपाध्यक्ष आयोजन में शामिल हुए।

डाऊनलोड कीजिए

सम्मानजनक PLI की मांग को लेकर आंदोलन... एनएफटीई ने पैंतरा बदला

पी एल आई कमिटी की 30.03.2016 को सम्पन्न मीटिंग में बीएसएनएलईयू की अनुपस्थिति में सी एम डी बीएसएनएल की ओर से केवल 'दो अंको' की राशि में न्यूनतम पी एल आई कर्मचारियों को दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया। दो अंको में यानि ज्यादा से ज्यादा रु.99/- । ये कर्मचारियों के साथ भद्दा मज़ाक है जबकि बीएसएनएल के पुनरुत्थान के लिए सभी स्वयं को झोंके हुए हैं।इससे ज्यादा पीड़ादायी NFTE की प्रतिक्रिया है।अपनी वेबसाइट पर NFTE ने लिखा कि उन्होंने इस प्रस्ताव को रिजेक्ट नहीं किया है। आश्चर्यजनक...

सोचिए  यदि एनएफटीई को वोट दिया तो 01.01.2017 के वेतन पुनरीक्षण में ये क्या करेंगे।

बीएसएनएलईयू को मीटिंग की सूचना केवल एक दिन पूर्व ही दी गयी थी।गुजरात में पूर्वनिर्धारित मीटिंग होने से हमारे महासचिव बैठक में उपस्थित नहीं हो सके।किन्तु जैसे ही मीटिंग के निर्णय से वे अवगत हुए उन्होंने तुरंत केवल दो अंको की राशि में PLI के प्रस्ताव को अनुचित बताया और जल्दबाजी मे मीटिंग लिए जाने के प्रबंधन के निर्णय पर भी आपत्ति दर्ज की । इसके विरोध में बीएसएनएलईयू द्वारा आंदोलन का तत्काल नोटिस दिया गया।आंदोलन की रुपरेखा निम्नानुसार है

1.4.2016 --- प्रदर्शन 7.4.2016 --- धरना 7.4.2016 को ही आंदोलन को तीव्र करने की रुपरेखा भी तय की जाएगी।

डिमांड्स...मांग

* प्रबंधन द्वारा दो अंको की राशि मे न्यूनतम पीएलआई का प्रस्ताव खारिज करो * बोनस एक्ट के तहत न्यूनतम रु 7000/- पीएलआई का त्वरित भुगतान करो

बीएसएनएलईयू द्वारा आंदोलन की घोषणा के पश्चात् एनएफटीई ने पैंतरा बदलते हुए न्यूनतम राशि को अस्वीकार्य बताया।

सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि आंदोलन को सफल बनाएँ एवं एनएफटीई के दोहरे चरित्र को भी सभाओं में उजागर करें।

बाबू तारपदा ने कहा था 'WORKERS ARE NOT BEGGARS TO ACCEPT WHAT IS GIVEN' ! और इस बात को ध्यान मे रख कर हमारे मुख्यालय द्वारा लिया गया निर्णय  स्वागत योग्य है....हम प्रभावी प्रदर्शन करेंगे...

केनरा बैंक के साथ करार... बधाई

विभिन्न लोन हेतु बीएसएनएल प्रबंधन और केनरा बैंक के मध्य MoU  साईन हो गया है... अब कर्मचारी केनरा बैंक से लोन ले सकेंगे... बधाई!

बीएसएनएलईयू के प्रयासों से सभी नॉन- एक्ज़ीक्युटिव साथियों को ऱु 200/- की SIM दी गई थी. यूनियन इस पर अन्य नेटवर्क के कॉल की सुविधा की मांग भी लगातार कर रही थी. यूनियन के प्रयासों से इस सुविधा की उपलब्धता हेतु कार्पोरेट अॉफिस से प्रायोगिक तौर पर कुछ शर्तों

म. प्र . परिमंडल मे सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ पी अशोका बाबू की विशाल सभाएं...

सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ जगदीश सिंह सभाओं का नेतृत्व करेंगे. हमारे सहयोगी संगठन SNATTA के परिमंडल सचिव कॉ आलोक नामदेव भी अपनी टीम के साथ विशिष्ट अतिथि के रुप मे मौजूद रहेंगे.

संबंधित झोन के सभी जिला सचिवों की उपस्थिति भी निवेदित.....

जबलपुर आमसभा....4/4/2016 कामरेड- पी अशोका बाबू सीएचक्यू वाइस प्रेसीडेन्ट काम. प्रकाश शर्मा  CS काम. बी एस रघुवंशी CP

जबलपुर से.... काम.लखन पटेल ACS काम.एस एन एस चोहान CT काम.एस डी शर्मा Auditor

भोपाल आमसभा....5/4/2016 काम.- पी अशोका बाबू सीएचक्यू वाइस प्रेसीडेन्ट काम. प्रकाश शर्मा CS काम. बी एस रघुवंशी CP

भोपाल से.... काम.-एच एस ठाकुर CVP काम.-एस सी श्रीवास्तव CEC काम.-पी के तवर CVP काम.-बालेन्दु परसाई ACS काम.-सलामत अली CEC काम.-ए के जैन CVP काम.-राशिद अली CEC काम.-सुनील करन AT काम.-एम के उके CEC काम.-ओमप्रकाश सिंह CVP

ग्वालियर आमसभा...6/4/2016 कामरेड- पी अशोका बाबू सीएचक्यू वाइस प्रेसीडेन्ट कामरेड-बी एस रघुवंशी CP

ग्वालियर से.... काम-डी एस रघुवंशी CEC काम-राकेश यादव ACS काम-अतिराम सिंह CEC काम-जी जे शेख CEC

जिला सचिव कॉ सलामत अली, कॉ पी के तंवर, कॉ राघवेन्द्र अरजरिया एवं कॉ डी के शर्मा सभा को सफल बनाने मे अपनी टीम के साथ सक्रिय है...!

विगत 11 वर्षों में 5 गुना सेलरी बढ़ी, बीएसएनएल एम्प्लाइज़ यूनियन के नेतृत्व मे...

बी एस एन एल एम्प्लाइज़ यूनियन को मान्यता मिलने के बाद मात्र 11 वर्षों की अवधि में 1.1.2007 से देय शानदार वेतनमान और ऐतिहासिक प्रमोशन पॉलिसी (NEPP) की वजह से कर्मचारियों की सेलरी में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है और उनके जीवन स्तर में प्रशंसनीय सुधार भी आया है। हाल ही में कोयम्बटूर के एक सीनियर टी ओ ए कॉ.वेंकटरमन ने हमारे महासचिव कॉ.पी अभिमन्यु को धन्यवाद देते हुए सूचित किया है कि सन् 2004 में वे रु.15649/- वेतन प्राप्त कर रहे थे और फरवरी 2016 में उन्होंने रु.76341/- वेतन के रुप मे हासिल किये है। कमोबेश हमारे सभी साथी इसी अनुपात में लाभान्वित हुए हैं।

जीवन स्तर में श्रेष्ठता और वेतन में अभूतपूर्व इज़ाफा... वह भी मात्र 11 वर्षों में ... अद्भुत।

बी एस एन एल एम्प्लाइज़ यूनियन के प्रयासों से हासिल इस उपलब्धि के लिए हमारे नेतृत्व को नमन।

1.1.2017 से हमारा अगला वेज रीवीजन होगा... अच्छे वेतनमान के लिए बीएसएनएलईयू को एक मात्र मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा मिलने से हीे बेहतरीन वेतन समझौता सहजता से संभव होगा...

अत: 10 मई को क्रमांक 9 के समक्ष हम सभी को मोबाईल पर मोहर लगाना है....! और

अपना और बीएसएनएल का भविष्य सुदृढ़ बनाना है...!

जिला सचिवों हेतु... विशेष सूचना

परिमंडल प्रबंधन को आगामी वेरिफिकेशन हेतु बीएसएनएलईयू के प्रतिनिधियों की सूची प्रेषित की जा चुकी है... यह सूची इंट्रानेट पर भी उपलब्ध है...

इसी प्रकार वेरिफिकेशन के मद्देनजर जिला सचिवों के सहयोग एवं सुविधा हेतु परिमंडल के पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा गया है....जिला सचिव एवं परिमंडल पदाधिकारी वेरिफिकेशन से जुडे विभिन्न कार्यों, सभाओं , प्रचार प्रसार आदि के सहज संचालन हेतु आपस मे संपर्क करें, यह निवेदन है...परिमंडल सचिव को भी आपसी निर्णयों से अवगत करवाएं...!

प्रतिनिधियों की सूची... डाऊनलोड कीजिए जिला प्रभारी की सूची... डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन म प्र परिमंडल, भोपाल की ओर से सभी साथियों को होली के पावन पर्व पर रंगारंग बधाई...!

प्रकाश शर्मा               बी एस रघुवंशी