logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

धन्यवाद एसएनएटीटीए फ्रेन्ड्स

कॉ आलोक नामदेव, सीएस, एसएनएटीटीए से प्राप्त जानकारी अनुसार दि २८.४.२०१६ को शाम ६ बजे से अरेरा टेलीफोन एक्सचेंज में जी एम टी डी भोपाल के सभी साथियों की मीटिंग snatta mp के cp श्री संतोष मीणा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें सभी साथियों से वेरिफिकेशन में bsnleu को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाने की अपील की गई।इस सफल मीटिंग में भोपाल एस एस ए के लगभग सभी साथियों ने हिस्सा लिया तथा snatta chq के निर्णय अनरूप bsnleu को सोल यूनियन बनाने के लिए सभी साथियों द्वारा हर सम्भव कोशिश किये जाने का संकल्प पारित किया गया।

एसएनएटीटीए की कोशिशें जरुर कामयाब होंगी...

स्वागतम् महासचिव कॉ पी अभिमन्यु - अभिमन्युजी की परिमंडल मे दो सभाएं

हमारे महासचिव 28 और 29 अप्रेल को हमारे बीच होंगे। बीएसएनएल और बीएसएनएल कर्मियों की दशा व  दिशा बदलने वाले पहलुओं पर वे विस्तार से अपनी बात रखेंगे।

कॉ पी अभिमन्यु जबलपुर मे 28.4.2016 को एवं भोपाल मे 29.4.2016 को हम सभी से मुखातिब होंगे। परिमंडल सचिव, अध्यक्ष, सीएचक्यू उपाध्यक्ष भी साथ रहेंगे। उनको सुनिएगा जरुर। आईए हम सब उनकी सभाओं को सफल बनाएं।

प्रकाश शर्मा परिमंडल सचिव

इंदौर मे भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकरजी की 125 वी जयंती का गरिमापूर्ण आयोजन

अहमदनगर सीईसी मे लिए निर्णय अनुसार इंदौर मे जिला सचिव कॉ हेमंत दुबे के ऩेतृत्व मे बेहद गरिमापूर्ण आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ जगदीश सोनी ने की। कॉ जगन बोरिया परिमंडल सचिव सेवा, इंश्योरंस के लीडर्स कॉ अजीत केतकर, कॉ सुरवडे, बीएसएनएलईयू के परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने अपने संबोधन मे बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का आव्हान किया। संचालन कॉ हेमंत दुबे ने किया वहीं आभार कॉ संतोष शर्मा ने व्यक्त किया। परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ एम एल चौधरी, संगठन सचिव कॉ आर एस होरा, श्रीमती मीना चोरडिया, कॉ कल्याण सेहरा आदि के साथ बडी संख्या मे साथी उपस्थित थे।

इस गरिमापूर्ण आयोजन के लिए परिमंडल की ओर से इंदौर की टीम को बधाई...!

चित्रमय झलकियाँ

भोपाल WTP एवं CIVIL ELECTRICAL विंग के साथियों के बीच पहुंचे परिमंडल सचिव...

महासचिव कॉ पी अभिमन्यु की जबलपुर मे सभा हेतु भोपाल से प्रस्थान के पूर्व , समय का सदुपयोग करते हुए कॉ प्रकाश शर्मा ने एक गरिमापूर्ण सभा मे WTP एवं CIVIL ELECTRICAL विंग के साथियों को संबोधित किया। सभा का आयोजन दोनो जिला शाखाओं के जिला सचिव कॉ एस सी खापरे एवं कॉ ए के जैन ने किया था। सभा की अध्यक्षता कॉ एच एस ठाकुर , परिमंडल उपाध्यक्ष ने की। प्रमुख वक्ता कॉ प्रकाश शर्मा के अलावा कॉ पी के तंवर, कॉ सलामत अली, कॉ राशीद अली, कॉ उके, कॉ ए के जैन, कॉ ओ पी सिंह ने भी संबोधित किया। परिमंडल सचिव ने विगत पांच वेरिफिकेशन मे एनएफटीई की लगातार हार का जिक्र करते हुए बताया कि एनएफटीई ने सरकार से सांठगांठ कर बीएसएनएल के निर्माण मे सहयोग कर विश्वासघाती कदम उठाया था । कर्मचारी यह कभी नही भूलेंगे और एनएफटीई के परास्त होने का सिलसिला हर चुनाव मे जारी रहेगा। बीएसएनएलईयू के कर्मचारियों के हित मे किए गए असंख्य कार्य उसे इस बार रिकॉर्ड तोड जीत दिलाएंगे यह तय है। सभा लगभग 2.30 घंटे तक चली जिसका विनोदपूर्ण शैली मे संचालन कॉ खापरे ने किया । दोनो ही विंग मे एनएफटीई की नगण्य उपस्थिति है। बीएसएनएलईयू यहां प्रशंसनीय जीत दर्ज कराएगी। परिमंडल की ओर से अग्रिम बधाई...! सभा पश्चात कॉ प्रकाश शर्मा ने साकेत नगर स्थित कार्यालय मे सभी वरिष्ठ कॉमरेड्स के साथ सदस्यों से मुलाकात की। शाखा सचिव कॉ एम के शुक्ला भी साथ रहे।

चित्रमय झलकियाँ

मंदसौर मे जबरदस्त चुनावी माहौल... विशेष साज सज्जा भी...

आकर्षक बेनर और पोस्टर के जरिए मंदसौर मे बेहतरीन चुनावी माहौल निर्मित किया गया है। कॉ सेन और कॉ मुन्ना भाई के नेतृत्व मे मंदसौर के साथियों मे चुनाव को ले कर जबरदस्त उत्साह है.....

मंदसौर टीम के ज़ज्बे को सलाम.....!

सज्जा की चित्रमय झलकियाँ

मन्दसौर मे ऐतिहासिक विशाल सभा

मन्दसौर दूरसंचार जिला में ऐतिहासिक विशाल आम सभा दिंनाक 23/4/2016 को सम्पन्न हुई।बीएसएनएल ई यू के परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। सभा की अध्यक्षता बीएसएनएल ई यू के जिला अध्यक्ष कामरेड अहमद हुसैन (मुन्ना भाई) ने की । सभा को बीएसएनएल ई यू के परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा ने मुख्य रुप से संबोधित किया । साथ ही सी ई सी मेंबर कामरेड व्ही एम् पराते , एसएनएटीटीए  की महिला कामरेड फरीदा खानम ,सेवा बीएसएनएल के  कामरेड रविन्द्र बोरासी ने भी संबोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन जब से मान्यता में आई है तब से कर्मचारियों को आर्थिक ,सामाजिक, मजबूती मिली है । हमने वादा किया था कि हम बीएसएनएल की और कर्मचारियों के आर्थिक हितो की रक्षा करेंगे,हमने जो कहा था वह करके दिखाया है । हमने 2007 में बेहतर वेतन रिवीजन  कराया,बेहतर प्रोमोशन पॉलिसी लागू करवाई,बीएसएनएल को बिकने नहीं दिया,कर्मचारियों की छटनी को रोका है,पदनाम परिवर्तन समझौता करवाया,वेतन विसंगतियां दूर करवाई,अनुकम्पा नियुक्ति करवाई,विभागीय परीक्षा आयोजित करवाई । हमने कई कल्याण कारी कार्य भी करवाये हैं । बीएसएनएल के आर्थिक उन्नयन मे बीएसएनएलईयू की प्रमुख भूमिका है। मध्य प्रदेश में परिमंडल स्तर पर भी हमने विभिन्न कार्य करवाये हैं जिनका विस्तृत विवरण संचार लोक पत्रिका मे दिया गया है। हमने टी टी ए सहित सभी केडर के साथियों के लिए न्यायोचित कार्य किया है।हमने कार्य करके दिखाया है । आज कर्मचारियों का भरोसा बीएसएनएल ई यू के साथ है । वहीँ दूसरी और एन एफ़ टी ई जैसी यूनियन है जिसका  ट्रैक रिकार्ड सर्वविदित है। एनएफटीई ने ही दूरसंचार विभाग को बीएसएनएल बनवाया,  ये बीएसएनएल के कर्मचारी कभी नहीं भूल सकते है । एन फ़ टी ई ने अपने आचरण के अनुरूप एक और कर्मचारी विरोधी कार्य किया । एन एफ़ टी ई दो डिजिट में बोनस देने के प्रबंधन के प्रस्ताव पर सहमत हो गई । सोचिए वेतनमान वह कितने डिजिट का दिलवाएगी। इसलिए आपको सोच समझकर वोट करना होगा, सोचा समझा फैसला सुरक्षित भविष्य,आने वाले वेतन रिवीजन के लिए,कंपनी की रक्षा के लिए कर्मचारियों की रक्षा के लिए। बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन को भारी मतों से विजयी बनाइये।सभा का कुशल संचालन बीएसएनएल ई यू मन्दसौर के जिला सचिव कामरेड के सी सेन ने किया,सभा में जिला के कोने कोने से 170 किलोमीटर की दूरी से शामिल हुए ।

इस ऐतिहासिक सभा के लिए मन्दसौर की टीम को बधाई...!

चित्रमय झलकियाँ

दुष्प्रचार की आदि NFTE आपको मुसीबत मे डाल सकती है...

NFTE के किसी भी प्रोग्राम मे सोच समझ कर जाएं... वरना

जी हां, NFTE के किसी भी प्रोग्राम मे जाने का निर्णय  सोच समझ कर लीजिएगा । एसएनएटीटीए के एक लीडर को एनएफटीई के कार्यक्रम मे जाना मंहगा साबित हुआ। वे सहज भाव से एनएफटीई की सीईसी मे क्या  गए, एनएफटीई ने ने तो यह प्रचारित कर दिया कि मध्य प्रदेश मे एसएनएटीटीए एनएफटीई के साथ है। एनएफटीई की इस कपटपूर्ण हरकत के विरोध मे एसएनएटीटीए के परिमंडल सचिव ने एनएफटीई के परिमंडल सचिव को निम्न पत्र लिख कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। आप भी पढ़िए... ..................... आदरणीय सर, ( परिमंडल सचिव एनएफटीई ) आपको जैसा की पता है की snatta पूरी तरह से bsnleu के साथ है तथा snattachq द्वारा लिए गए निर्णय से सभी मेंबर्स सहमत हैं ,ऐसे समय में हमारे वरिष्ट साथी को सम्मान के बहाने अपने कार्यक्रम में बुला कर अपनी नेशनल वेबसाइट पर यह पोस्ट करना की snatta mp आपके साथ है या अपने पोस्ट में snatta के अंदरुनी बातों का जिक्र करना  यह सब दुर्भाग्य पूर्ण है।पिछले कुछ दिनों के दौरान यह देखा गया है की आपके द्वारा हमारे साथियों को दिग्भ्रमित करने के लिए अपनी प्रचार सामग्री में हमारे वरिष्ट एवं जिम्मेदार लीडर्स की फ़ोटो का प्रयोग किया जा रहा है जो की नैतिक रूप से भी गलत है। आपसे अनुरोध है की जिम्मेदार यूनियन के जिम्मेदार लीडर होने के नाते इस तरह की हरकतें आपकी यूनियन द्वारा ना किये जाएँ।

परिमंडल सचिव, एसएनएटीटीए .....................

देश भर मे एसएनएटीटीए बीएसएनएलईयू के साथ है...

44 डिग्री तापमान मे खरगोन मे परिमंडल सचिव की सभा...

18.4.2016 को परिमंडल सचिव कॉ  प्रकाश शर्मा की चुनावी सभा खरगोन मे हुई जिसमे  परिमंडल संगठन सचिव एवं खरगोन के प्रभारी कॉ आर एस होरा, कॉ करण सोलंकी ने भी संबोधित किया।  अपने उद्बोधन मे वक्ताओं ने  एनएफटीई  के अनर्गल आरोपों पर प्रहार करते हुए कहा कि एनएफटीई आरोप लगा कर स्वयं स्वीकार रही है कि तीन साल की मान्यता के दौरान उसने कुछ नही किया है। बीएसएनएलईयू के पास उपलब्धियों की एक लंबी सूची है और वह कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबध्द है। सभा मे उत्कृष्ट कार्य हेतु दो युवा टीटीएज का स्वागत भी किया गया।  44 डिग्री तापमान के बावजूद दूरस्थ क्षेत्रों से आए कई साथियों न सभा मेे शिरकत की।  सभा की अध्यक्षता कॉ अविनाश खाडिलकर ने एवं संचालन जिला सचिव कॉ दीपक शर्मा ने किया। कॉ सेवकराम , कॉ मनीष हरित , कॉ राधा, कॉ गीता व अन्य सक्रिय साथी भी उपस्थित थे। कॉ लक्ष्मण राव शिंदे ने स्वखर्च से भोज दिया । अाभार प्रदर्शन नितीन घाटगे ने किया।

चित्रमय झलकियाँ

जबलपुर के अखबारों मे बीएसएनएलईयू की सभा की गूंज...

कॉ पी असोका बाबू, सीएचक्यू उपाध्यक्ष की जबलपुर मे संपन्न सभा को अखबारों मे खासा स्थान मिला। शानदार कवरेज के लिए जबलपुर जिला सचिव कॉ राघवेन्द्र अरजरिया को परिमंडल की ओर से धन्यवाद । प्रचार प्रसार के सफल प्रयासों के लिए बधाई ।

अखबारों की कटिंग्ज

दमोह मे रविवार के दिन प्रभावी सभा संपन्न...

दि.10 /04/2016 को बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन की सभा दमोह में आयोजित की गई। सभा के अध्यक्ष कॉ पी एस धुर्वे, मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश परिमंडल के सचिव कॉ प्रकाश शर्मा , विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश परिमंडल के अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी थे। सभा में सागर जिला अध्यक्ष कॉ प्रकाश ठाकुर, जिला सचिव कॉ डी एस तेकाम, परिमंडल सदस्य कॉ मूलचंद सोनी एवं कॉ राजू पाण्डेय शाखा सचिव शामिल हुए।  मुख्य वक्ताओं के रूप से परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा  व परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन ही एक ऐसी यूनियन है जो कर्मचारियों के हितों की रक्षा तथा बीएसएनएल के भविष्य को सुरक्षित रखने में सफल है आैर रहेगी। सभा में यूनियन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कॉ प्रकाश शर्मा ने 1.1.2017 से सम्मानजनक वेतनमान प्राप्त करने के लिए बीएसएनएलईयू को एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन बनाने का अनुरोध किया। दि.10.5.2016 को सातवें सदस्यता सत्यापन के लिए बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कॉ बी डी कुरमी ने की। संचालन कॉ राजपूत ने किया। अंत में जिला अध्यक्ष दमोह कॉ धुर्वे ने आभार व्यक्त किया।

चित्रमय झलकियाँ

खंडवा मे हुई उत्साह पूर्ण सभा...

विगत दिनों  दिनांक 18 .4.2016 को बीएसएनएलईयू खंडवा की जिला इकाई द्वारा  सभा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारियो की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी एस एन एल ई यू के परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा  तथा विशेष अतिथि  खरगोन के जिला सचिव एवं खंडवा के प्रभारी कॉ दीपक शर्मा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की । कॉ प्रकाश शर्मा ने अपने उदबोधन में बी एस एन एल ई यू की अनेक उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया ।उन्होंने कहा की सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से लोहा लेने में बी एस एन एल ई यू पूरी तरह सक्षम है ।अतः भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों को बी एस एन एल यू ई के नेतृत्व में एक जुट होने की जरूरत है । 1.1.2017 से देय वेतनमान हेतु भी एक सशक्त नेतृत्व की जरुरत है...अतः सभी कर्मचारी बीएसएनएलईयू के पक्ष मे मतदान करें, यह अनुरोध भी परिमंडल सचिव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ कैलाश मंडलेकर तथा संचालन जिला सचिव कॉ पी एल सामरे ने किया । कॉ व्ही डी शर्मा, कॉ धनराज केवट,  कॉ संतोष चौरसिया ने सभा की सफलता हेतु अपना विशेष योगदान दिया । आभार व्यक्त किया कॉ दीपक ने। इस आयोजन में बी एस एन ई यू जिला खण्डवा के सभी पदाधिकारी, महिला साथियों एवम् सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति रही। सभी ने बीएसएनएलईयू को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया । सभी महिला साथियों की ओर से कॉ प्रेमलता अग्रवाल ने बीएसएनएलईयू को सशक्त बनाने हेतु अपनी प्रतिबध्दता प्रकट की।

चित्रमय झलकियाँ

देवास मे उत्साह से ओतप्रोत कार्यकर्ता सम्मेलन - परिमंडल सचिव की सभा भी

देवास के प्रभारी एवं AIBDPA के सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ एस सी श्रीवास्तवजी की अध्यक्षता मे देवास जिले के कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन 7.4.2016 को संपन्न हुआ। उर्जा से सराबोर जिला सचिव कॉ बी एल कारपेंटर द्वारा आयोजित सम्मेलन  उनकी सभी को साथ लेकर चलने की कार्यशैली का परिचायक था। मुख्य अतिथि परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा के अलावा परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ एम एल चौधरी, परिमंडल संगठन सचिव कॉ दीपक शर्मा, कॉ आर एस होरा, इंदौर जिला सचिव कॉ हेमंत दुबे, कॉ भार्गव, कॉ संतोष पाल, कॉ ममता पाटणकर, कॉ विनोदिनी व अन्य ने संबोधित किया। कॉ शकिल, कॉ जग्गी, कॉ चौधरी, कॉ सोलंकी, कॉ खरे एवं कॉ परमार के साथ युवा टीटीए साथी सक्रिय रहे।  सम्मेलन मे कॉ प्रकाश शर्मा ने बीएसएनएलईयू की असंख्य उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा एवं बीएसएनएल की वित्तीय जीवंतता के लिए बीएसएनएलईयू को एक मात्र मान्यता प्राप्त यूनियन बनाना समय की मांग है। 1.1.2017 से होने वाले वेतन पुनरीक्षण मे कर्मचारियों का जायज हक केवल बीएसएनएलईयू ही दिलवा सकती है। कॉ श्रीवास्तवजी ने सरकार की पीएसयू विरोधी नीतियों का प्रतिकार करने के लिए एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया । सम्मेलन शुरु होने के पूर्व टीडीएम श्री पंकज उपाध्याय ने देवास जिले की प्रगति मे कर्मचारियों के योगदान हेतु आभार प्रकट किया। सम्मेलन के दौरान सभी शाखा सचिवों का मेमेंटो दे कर सम्मान किया गया। कॉ कारपेंटर की इस पहल की सभी ने सराहना की। अंत मे देवास जिले मे बीएसएनएलईयू को सर्वाधिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया । संचालन करते हुए कॉ कारपेंटर ने बीएसएनएलईयू की उपलब्धियों की भी विस्तार से चर्चा की। आभार कॉ जैन ने व्यक्त किया।

चित्रमय झलकियाँ

जावरा के साथियों के साथ एक आत्मीय मुलाकात...

23.4.2016 को मंदसौर मे एक भव्य सभा को संबोधित करने के पश्चात वापसी मे परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा  रतलाम के जिला सचिव कॉ उंटवाल के साथ जावरा के  कॉ बाले खान साहब एवं अन्य साथियों से मिले। यह मुलाकात छोटी सी जरुर थी पर बेहद आत्मीय रही। परिमंडल सचिव को कॉ बाले खान ने जावरा की कुछ समस्याओं से भी वाकिफ करवाया । कॉ बाले खान साहब के यूनियन के प्रति नजरिए एवं लगाव  से यह तो स्पष्ट हो गया कि इंशा अल्लाह हम इस बार 51% से ज्यादा वोट तो हासिल कर ही लेंगे। हमारी मेहमान नवाज़ी एवं हौसला अफज़ाई के लिए जावरा के साथियों का शुक्रिया... दिल से।

कुछ आत्मीय झलकियाँ

बीएसएनएलईयू को शतप्रतिशत वोट देने का पन्ना की सभा मे लिया सभी ने संकल्प...

दिनांक11/04/2016 को कॉ प्रकाश शर्मा परिमंडल सचिव , बीएसएनएलईयू के प्रथम पन्ना आगमन पर पन्ना जिले के साथियों ने परिमंडल सचिव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । स्वागत समारोह के बाद विशाल चुनावी सभा को कॉ प्रकाश शर्मा ने संबोधित करते हुए एनएफटीई की बीएसएनएल बनाने मे षड़यंत्रकारी भूमिका पर प्रकाश डाला। सभा को सहायक परिमंडल सचिव कॉम योगेश शर्मा ने भी सम्बोधित किया और 1.1.2017 से बेहतरीन वेतनमान के लिए 9 नं, मोबाईल चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने का आव्हान किया। । पन्ना जिले के जुझारू साथी राजा राम सिंह ने भी सम्बोधित किया जिसकी परिमंडल सचिव ने प्रशंसा की। मंच का संचालन कॉ जे पी पाठक, जिला सचिव पन्ना द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे वरिष्ठ साथी कॉ राय, कॉ यादव एवं छतरपुर के जिला सचिव कॉ जैन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव पन्ना एवं जिले के सभी साथियो द्वारा एक स्वर मे पूर्व की तरह 100% वोट  बीएसएनएलईयू को देने का शंखनाद  किया।

चित्रमय झलकियाँ

छतरपुर मे कड़कड़ाती धूप मे चुनावी सभा सम्पन्न...

जबरदस्त गर्मी के बावजूद छतरपुर मे परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा एवं छतरपुर प्रभारी कॉ योगेश शर्मा, सहायक परिमंडल सचिव को सुनने के लिए बड़ी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित हुए । 11.4.2016 को संपन्न सभा मे दोनो ही वक्ताओं ने बीएसएनएलईयू की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। 1.1.2017 से देय वेतन पुनरीक्षण की महत्ता के मद्देनजर बीएसएनएलईयू को वोट देना क्यों जरुरी है यह बात परिमंडल सचिव ने रखी । कॉ योगेश ने स्पष्ट किया कि जो यूनियन 1 रुपिया बोनस की मांग रखती हो वह यूनियन 1.1.2017 से  वेतन पुनरीक्षण चर्चा मे शामिल होने योग्य भी नही है। अत: सिर्फ बीएसएनएलईयू को मान्यता मिले यह जरुरी है। सभा को जिला अध्यक्ष कॉ अशरफ, जिला सचिव कॉ सत्येन्द्र जैन, वरिष्ठ कॉ ए के तिवारी ने भी संबोधित किया। संचालन कॉ एल डी कोरी ने किया। सीनियर लीडर कॉ नायक ने भी मार्गदर्शन दिया ।

भौगोलिक रुप से छतरपुर काफी बडा  है, फिर भी लगभग सभी जगह से शाखा सचिव एवं अन्य साथी उपस्थित रहे। सभा मे युा टीटीएज की विशेष उपस्थिति रही।

चित्रमय झलकियाँ

सागर मे परिमंडल सचिव की बडी़ सभा... सेकंड सेटरडे के बावजूद सदस्यों की उत्साह पूर्ण उपस्थिति रही...

दि.9/4/2016 को बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन की आम सभा मनोरंजन क्लब सागर में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कामरेड प्रकाश ठाकुर ने की।सभा के मुख्य अतिथि परिमंडल सचिव काम प्रकाश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि काम बी एस रघुवंशी थे ।आमंत्रित अतिथि काम बी डी कुरमी , जिला सचिव दमोह एवं परिमंडल पदाधिकारी काम मूलचंद सोनी मंच पर उपस्थित थे। सभा को जिला उपाध्यक्ष काम के पी पांडे,वरिष्ठ काम ओ पी शर्मा, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा संबोधित किया गया। अपने संबोधन में काम प्रकाश शर्मा एवं काम रघुवंशी ने बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन द्वारा बीएसएनएल के व कर्मचारियों के हित में यूनियन द्वारा किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन को 75% से अधिक मतों से जीताने की अपील की। सागर एवं समीपस्थ ग्राम के सभी साथियों, शाखा सचिवों व अन्य पदाधिकारियों ने शतप्रतिशत रुप से शामिल होकर सभा को सफल बनान मेे सहयोग किया। मंच का संचालन शाखा सचिव काम राजू पांडे ने बेहतरीन तरीके से किया जिसकी परिमंडल सचिव ने सराहना की। अंत में जिला सचिव सागर काम डी एस तेकाम ने सभी का आभार प्रकट कर सभा की सफलता पर सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को धन्यवाद  दिया ।

चित्रमय झलकियाँ

रविवार होने के बावजूद उज्जैन मे परिमंडल सचिव की सभा मे 180 से अधिक कर्मचारी हुए एकत्रित... टीम उज्जैन ने साबित की अपनी संगठनात्मक क्षमता...

17 अप्रैल 2016 रविवार को बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन उज्जैन की आमसभा कामरेड बहादुर सिंह रघुवंशी (परिमंडल अध्यक्ष) की अध्यक्षता, कामरेड प्रकाश शर्मा (परिमंडल सचिव) के मुख्य आतिथ्य एवं कामरेड एस सी श्रीवास्तव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष AIBDPA) के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई l कॉ नायक और बाबा साहेब अंबेडकरजी को अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण पश्चात सभा की शुरुवात हुई । इस ऐतिहासिक आमसभा में तकरीबन 180 से अधिक सदस्यों ने शिरकत की जिसमे बडी संख्या मे महिला साथी भी सहभागी रही।l आमसभा को संबोधित करते हुए कामरेड रघुवंशी और कामरेड प्रकाश शर्मा द्वारा बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आगामी सदस्यता सत्यापन चुनाव में BSNLEU को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया गया । कॉ बेलगोत्रा, परिमंडल संगठन सचिव के साथ परिमंडल मे विशेष आमंत्रित सदस्य कॉ कुशवाह एवं जिला अध्यक्ष कॉ संजय शर्मा भी मंच पर थे। शाजापुर, इंदौर, देवास, रतलाम के जिला सचिव कॉ हिमांशु, कॉ हेमंत, कॉ कारपेंटर, कॉ उंटवाल, कॉ माली भी उपस्थित थे। एसएनएटीटीए के पदाधिकारियों, सदस्यों ने भी उत्साह के साथ शिरकत की। सभा का कुशल संचालन करते हुए  जिला सचिव कॉ मनोज शर्मा ने बीएसएनएलईयू की नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

परिमंडल की ओर से इस अभूतपूर्व सभा के लिए कॉ मनोज शर्मा के नेतृत्व मे टीम उज्जैन का आभार....!

चित्रमय झलकियाँ

ग्वालियर मे भीे हुई विशाल सभा...

दिनांक 6/4/2016 को ग्वालियर में विशाल चुनावी सभा संपन्न हुई । सभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड पी असोका बाबू, परिमंडल मे विशेष आमन्त्रित सदस्य कामरेड अतिराम सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड जगदीश सिंह,जिला सचिव स्नाटा कामरेड कमलेश साहू ,परिमंडल अध्यक्ष कामरेड बी एस रघुवंशी ने संबोधित किया।सभा के मुख्य वक्ता कामरेड पी असोका बाबू ने बीएसएनएल ई यू की उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला।सभा में बी टी यू बीएसएनएल के परिमंडल सचिव कामरेड एल एस करोरिया ने बीएसएनएल ई यू को समर्थन की घोषणा की जिसका सभा ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। विशेष आमंत्रित सदस्य कामरेड डी एस रघुवंशी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। जिला सचिव कॉ डी के शर्मा एवं वरिष्ठ साथी कॉ कौशिक ने अपने सहयोगियों के साथ सभा की सफलता हेतु अनथक प्रयास किए। सभा मे मुरैना, शिवपुरी, गुना के जिला सचिव कॉ डी एस भदोरिया, कॉ अग्रवाल, कॉ जी पी गर्ग , कॉ चौहान, कॉ आर एस शर्मा अपने साथियों के साथ उपस्थित थे।

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए

कॉ पी असोका बाबू , उपाध्यक्ष सीएचक्यू की भोपाल मे तीन बडी सभा हुई...

दिनांक 5/4/2016 को भोपाल में तीन शानदार मीटिंग सम्पन हुई-तीनोँ मीटिंग को कामरेड पी असोका बाबू , उपाध्यक्ष सी एच क्यू , कामरेड जगदीश सिंह,  उपाध्यक्ष सी एच क्यू, कामरेड प्रकाश शर्मा परिमंडल सचिव बीएसएनएल ई यू , कामरेड आलोक नामदेव परिमंडल सचिव स्नाटा ने संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों(बीएसएनएल) और वर्किंग क्लास की रक्षा की लिए एकता बनाने का कार्य किया है।साथ ही कंपनी की रक्षा के लिए संघर्ष किया है।सभा में सीनियर लीडर एवं ए आई बी डी पी ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड एस सी श्रीवास्तव,परिमंडल उपाध्यक्ष कामरेड एच एस ठाकुर , कामरेड पी के तंवर,कामरेड ए के जैन,परिमंडल कोषाध्यक्ष कामरेड एस एन एस चौहान,सहायक परिमंडल सचिव कामरेड सलामत अली,परिमंडल सहायक कोषाध्यक्ष कामरेड सुनील करण,   जिला अध्यक्ष कामरेड राशीद अली,जिला सचिव रायसेन कामरेड मनोज चौरसिया,जिला सचिव राजगढ़ कामरेड अरविन्द व्यास,जिला सचिव प्रोजेक्ट विंग कामरेड एस सी खापरे, जिला सचिव विदीशा कॉ लारिया सहित सभी शाखा सचिव,अन्य पदाधिकारी एवं लगभग 500 कर्मचारी उपस्थित थे।

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए

नहीं तो बिक जाता बीएसएनएल...

जबलपुर में बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के संयुक्त मोर्चा की विशाल आम सभा दिनांक 4/4/2016 को संपन्न हुई। सभा का स्वागत भाषण सीनियर लीडर कॉ एन एल पटेल ने दिया। सभा को बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ पी असोका बाबू  ने संबोधित करते हुए बताया कि बीएसएनएल का जन्म बेच देने के लिए हुआ था लेकिन बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन ने लगातार संघर्ष से बीएसएनएल को बिकने से बचाया है,सरकार बीएसएनएल सहित  सभी सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों को बेचना चाहती है सरकार द्वारा बीएसएनएल को बेचने के विभिन्न प्रयास किये गए लेकिन बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन ने सरकार के नापाक इरादों को सफल नहीं होने दिया है ,यदि बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन नहीं होती तो बिक जाता बीएसएनएल। हमने बीएसएनएल की रक्षा की है साथ-साथ बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन ने बीएसएनएल के कर्मचारियों की भी सुरक्षा की है । सरकार के द्वारा अनेको बार कर्मचारियों की छटनी करने की कोशिश की गई ,लेकिन बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन ने एक भी कर्मचारी की छटनी नहीं होने दी है।बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन ने कर्मचारियों के लिए बेहतर वेतन रिवीजन दिलाया है,ऐतिहासिक और बेहतर प्रमोशन पॉलिसी,पदनाम परिवर्तन,78.2%डी ए मर्जर ,कल्याणकारी योजनाएं,जैसे विभिन्न  मुद्दों का निराकरण कराया है। सभा को संबोधित करते हुए 'स्नाटा' के परिमंडल सचिव कामरेड आलोक नामदेव ने कहा कि चाहे मध्य प्रदेश हो या आल इण्डिया बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन ने स्नाटा को पूर्ण सहयोग दिया है , साथ ही टी टी ए के सभी मुद्दों के निराकरण कराने का प्रयास किया है और सबसे बड़ी बात बीएसएनएल की रक्षा के कार्य में सदैव अन्य यूनियन से अग्रणी भूमिका रही है।स्नाटा के सभी साथियों से बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के पक्ष में वोट करने की उन्होने अपील की। बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि एनऍफ़टीई के पास उपलब्धियों के नाम पर कुछ नहीं इसलिए एनऍफ़टीई घटिया भाषा का उपयोग करते हुए प्रचार प्रसार में लगी है।अभी कुछ दिन पहले ही एनऍफ़टीई के झूठ का गुब्बारा फूलने से पहले ही फट गया जब एनएफटीई झूठा प्रचार कर रही थी कि 55 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों को व्हीआरएस दिया जाएगा लेकिन मध्यप्रदेश बीएसएनएल प्रबंधन ने स्पष्ठ किया की समीक्षा की प्रक्रिया भारत सरकार के आदेश के अनुसार सभी विभागों में चल रही है। बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन ने आज तक एक भी कर्मचारियों की छटनी नहीं होने दी है और हम वादा करते है कि किसी भी कर्मचारी पर आंच नहीं आने दी जायेगी। कामरेड प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस तरह का प्रचार हर बार के चुनाव में एनएफ़टीई के द्वारा किया जाता है।लेकिन आप बताइये क्या किसी 55 साल से अधिक उम्र के कर्मचारी को नोकरी से निकाला गया,क्या किसी कर्मचारी को व्ही आर एस दिया गया,जबतक बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन है तो भरोसा है,सुरक्षा है।कामरेड प्रकाश शर्मा ने एनएफटीई के लीडरों को असंवैधानिक भाषा के उपयोग के लिए धन्यवाद दिया जिससे एनएफटीई के चरित्र का लोगों को पता चला।सभा को संबोधित करते हुए कामरेड रघुवंशी ने बताया कि जो यूनियन (एनएफटीई) दो डिजिट में बोनस पर सहमति दे रही है वह यूनियन कल दो डिजिट में वेतन रिवीजन की भी सहमति दे सकती है । इसलिये बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन को एक मात्र मान्यता प्राप्त यूनियन (सोल यूनियन) बनाइये।सभा के मध्य 'संचार लोक'का विमोचन किया गया। साथ ही जबलपुर यूनियन द्वारा चुनावी बुलेटिन जारी किया गया।सभा का संचालन जिला सचिव कामरेड राघवेन्द्र अरजरिया ने किया,सभा की अध्यक्षता कामरेड शिव यादव, ने की।सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड जगदीश सिंह,परिमंडल कोषाध्यक्ष कामरेड एस एन एस चौहान , सहायक परिमंडल सचिव लखन पटेल टेलीकॉम फैक्ट्री के जिला सचिव कामरेड सूरजभान, टेलीकॉम  फेक्ट्री के जिला अध्यक्ष कामरेड फैयाज अहमद उपस्थित थे। विशाल आम सभा में 300 से अधिक कर्मचारी उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन कामरेड हनुमंत पटेल ने किया।

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए