logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

सीएमडी ने VRS पर अपना रुख बदला

फोरम के विरोध के बाद सीएमडी ने VRS पर दिए गए अपने बयान पर अपना रुख बदलते हुए पूणे मे 2.6.2016 को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएनएल मे व्हीआरएस नही लाया जाएगा। ज्ञातव्य है कि फोरम संयोजक कॉ पी अभिमन्यु ने सीएमडी के VRS के मुद्दे पर दिए बयान पर कडा एतराज जताते हुए पत्र लिखा था। फोरम की कोर कमेटी ने भी सीएमडी से मुलाकात कर अपना रोष व्यक्त किया था। फोरम की इस तत्परता को सलाम।

फोरम ने माननीय सीएमडी के परिवर्तित रुख का स्वागत किया है।

फोरम ने सीएमडी के व्हीआरएस के बयान पर रोष प्रकट किया

इंडियन एक्सप्रेस अखबार को दिए इंटरव्यू मे सीएमडी द्वारा बीएसएनएल को मुनाफे मे लाने के लिए व्हीआरएस लाने को जरुरी बताया गया। सीएमडी के इस बयान पर फोरम की 31.5.2016 की बैठक मे चिंता व्यक्त करते हुए एक विरोध पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया । फोरम संयोजक कॉ पी अभिमन्यु ने निर्णय पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पत्र लिख कर सीएमडी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया । पत्र मे यह भी स्पष्ट किया गया कि 2004-05 मे लगभग एक लाख कर्मचारी अधिक होने के बावजूद बीएसएनएल रु 10183.29 के मुनाफे मे था। इससे स्पष्ट है कि कर्मचारियों की संख्या का लाभ हानि से कोई संबंध नही है। समय पर उपकरणों की आपूर्ति न होना बीएसएनएल के घाटे का प्रमुख कारण है। अत: इस पहलू को नजरअंदाज कर व्हीआरएस की बात करना औचित्यपूर्ण नही है। फोरम इसका पुरजोर विरोध करता है और प्रबंधन और सरकार से बीएसएनएल मे व्हीआरएस लागू न किए जाने की मांग करता है ।

डाऊनलोड कीजिए

JTO LICE RESULT - एक दो दिन मे जारी होने की संभावना

जेटीओ आर आर 2014 अंतर्गत 2013-14 की वेकंसीज के लिए 22.5.2016 को संपन्न जेटीओ लाईस परीक्षा के परिणाम बगैर देरी किए जारी करने के अनुरोध के साथ कॉ पी अभिमन्यु ने डायरेक्टर एचआर श्रीमति सुजाता रे एवं जीएम रिक्रूटमेंट श्रीमति अनिमा रॉय से मुलाकात की। माननीय केट पटना बेंच के निर्णय से इस संबंध मे उपजी अनिश्चितता को रिजल्ट प्रक्रिया से न जोडे जाने का भी निवेदन किया गया। प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इस दिशा मे प्रयास जारी है और एक दो दिन मे परिणाम जारी होंगे।

अग्रिम बधाई...!

रिजल्ट रिव्यू... आल इंडिया सेंटर की बैठक संपन्न... सभी जिला सचिव समीक्षा बैठक करें...

आल इंडिया सेंटर की 19.5.2016 को बैठक संपन्न हुई। बैठक मे सातवें मेंबरशिप वेरिफिकेशन के परिणामों की समीक्षा की गई। परिणामों की सूक्ष्म समीक्षा हेतु निम्न निर्णय लिए गए।

  • परिणामों की समीक्षा जिला स्तर पर ज्यादा बेहतर ढ़ंग से की जा सकती है, इस बात को महसूस करते हुए यह निर्णय लिया गया कि सभी जगह जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर वेरिफिकेशन के परिणामों की गहन समीक्षा कर एक रिपोर्ट 7.6.2016 तक परिमंडल को आवश्यक रुप से प्रस्तुत करें।

उपर्युक्त निर्णयानुसार जिला सचिव इस संबंध मे शीघ्र कार्यवाही करें, यह निवेदन है।

  • विस्तृत समीक्षा जुलाई 2016 मे नई दिल्ली मे होने वाली सीईसी मे की जावेगी।

मान्यता... सुविधाएँ... कौंसिल... पत्र जारी

  • बीएसएनएलईयू को प्रमुख मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा मिला। यह मान्यता 18 मई 2019 तक रहेगी। कार्पोरेट ऑफिस से पत्र जारी।
  • मान्यता के नियमों के अंतर्गत मान्यता प्राप्त यूनियन को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध मे भी यथोचित निर्देश कार्पोरेट ऑफिस द्वारा प्रेषित किए गए।
  • नेशनल, सर्कल और लोकल कौंसिल मे बीएसएनएलईयू की 9 एवं एनएफटीई की 5 सीट रहेंगी । कार्पोरेट ऑफिस से इस संबंध मे भी आदेश जारी।
  • सभी को बधाई!

डाऊनलोड कीजिए 1 2 3

WEB SITE RESTARTED

लीजिए, हमारी वेब साईट पुन: शुरु हो गई...

हमारी वेब साईट मे लिमिटेड स्पेस होने से प्राय: पूर्व मे प्रसारित कुछ डाटा डिलिट करना होता था। अपलोड करने की प्रक्रिया भी काफी जटिल थी। पेकेज भी कुछ हद तक कॉस्टली था। कुछ कलेवर मे भी बदलाव की जरुरत थी। इन्ही कारणो के चलते वेब साईट विगत दस दिनों से बंद रही।

अब कुछ परिवर्तन के साथ हमारी परिमंडल की वेब साईट पुन: शुरु हो चुकी है। इस दौरान वेब साईट प्रति दिन देखने वाले साथियों को हुई असुविधा के लिए दिली खेद है।

अभी कुछ और परिवर्तन की संभावना है... किन्तु इस हेतु वेब साईट बंद करना जरुरी नही होगा।

उम्मीद है आपको यह परिवर्तन पसंद आएगा।

बधाई!

कॉ मोनी बोस को लाल सलाम

आज ही के दिन कॉ मोनी बोस दिवंगत हुए थे। बीएसएनएलईयू के प्रेरणा स्त्रोत मोनी दा को हम श्रद्धा के साथ स्मरण करते हैं। मध्य प्रदेश परिमंडल यूनियन उनके द्वारा दर्शाये मार्ग का अनुसरण करने के लिए कृत संकल्पित है।

कॉ मोनी बोस को लाल सलाम।

कॉ मोनी बोस अमर रहे।

 

प्रकाश शर्मा (परिमंडल सचिव)                   

बी एस रघुवंशी (परिमंडल अध्यक्ष)

बीएसएनएल की हो गई बल्ले बल्ले

खबर है कि इंकम टेक्स डिपार्टमेंट से बीएसएनएल को रु 4900/- करोड रिफंड के रुप मे प्राप्त हो गए हैं। नगदी की तंगी झेल रहे बीएसएनएल को इससे बडी़ राहत मिलेगी । दूसरी अच्छी खबर बीएसएनएल द्वारा मोबाईल व्यवसाय मे माह अप्रैल मे 9% वृद्धि की भी है।

बीएसएनएल के लिए एक  साथ दो खुश खबर तसल्ली प्रदान करने वाली है... बधाई !

मध्य प्रदेश परिमंडल मे मूलभूत सुविधाओं के अभाव की ओर मुख्य महाप्रबंधक महोदय के ध्यानाकर्षण हेतु पत्र

हाल ही मे सातवें वेरिफिकेशन के दौरान परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा कई एसएसए मे प्रचार प्रसार हेतु गए थे। इस दौरान अधिकांश एसएसए मे मूलभूत सुविधाओं का अभाव परिलक्षित हुआ। पीने के पानी की अनुपलब्धता, टॉयलेट्स मे गंदगी, टपकते नल, परिसर मे गार्बेज का ढेर, टूटे आउटलेट पाईप्स, टूटा फर्निचर, वाटर-एयर कूलर्स, एक्वा गार्ड  का अभाव, आदि समस्याएं समान रुप से कमोबेश सभी जगह द्दृष्टिगत हुई। इन समस्याओं का स्वत: संज्ञान लेते हुए परिमंडल सचिव ने पत्र लिख कर मुख्य महाप्रबंधक महोदय का ध्यान आकर्षित किया है। इन मूलभूत अावश्यकताओं के लिए प्राप्त फंड का उपयोग क्यों और कहां किया गया यह भी पत्र मे पूछा गया है। इसकी जांच भी जरुरी है।

सीजीएम को लिखे पत्र मे यह भी स्पष्ट किया गया है कि 1700 करोड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्ययोग्य वातावरण की निर्मिती के साथ मूलभूत अावश्यकताओं की पूर्ति भी जरुरी है।

सभी जिला सचिव अपने एसएसए मे व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर एसएसए प्रमुख को पत्र लिखें, प्रति परिमंडल सचिव को भी प्रेषित करें।

डाऊनलोड कीजिए

पन्ना टीडीई की मूलभूत अावश्यकताओं के प्रति उदासीनता से रोष

पन्ना मे एक लंबे अर्से से मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। दिन-ब-दिन स्थिति विकट होती जा रही है। अब तो पीने व उपयोग योग्य पानी की एक बूंद भी उपलब्ध नही। पानी के अभाव मे गंदगी अपने चरम पर है और ऐसी स्थिति मे टीडीई की मूलभूत सुविधाओं की ओर उदासीनता स्टाफ मे रोष पैदा कर रही है। पन्ना के जिला सचिव कॉ जे पी पाठक द्वारा समस्या से अवगत कराने के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने मुख्य महाप्रबंधक को समस्या के निदान हेतु पत्र लिखा।

डाऊनलोड कीजिए

श्री अनुपम श्रीवास्तव, सीएमडी ने कॉ पी अभिमन्यु , महासचिव को बधाई दी...

बीएसएनएलईयू की लगातार छठी विजय पर श्री अनुपम श्रीवास्तव, सीएमडी ने कॉ पी अभिमन्यु , महासचिव को बधाई दी। इस संक्षिप्त मुलाकात मे सीएमडी ने आगामी वेज रिवीजन को अपनी प्राथमिकताओं मे शामिल बताया । कार्पोरेट ऑफिस मे जीत का जोरदार जश्न मनाया गया, मिठाई वितरण भी हुआ। इस अवसर पर कॉ स्वपन चक्रबोर्ती, उप महासचिव एवं संगठन सचिव ( सीएचक्यू ) कॉ आर एस चौहान भी उपस्थित थे।

चित्र डाऊनलोड कीजिए

परिमंडल कार्यालय, भोपाल द्वारा सातवें वेरिफिकेशन के परिणाम जारी

परिमंडल कार्यालय, भोपाल द्वारा सातवें वेरिफिकेशन के म प्र परिमंडल के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

नोट: हमारे द्वारा इस साईट पर एसएसए अनुसार रिजल्ट का चार्ट डाला गया है। हमारे जिला सचिवों से प्राप्त जानकारी अनुसार यह चार्ट बनाया गया है। इसमे बेहद सूक्ष्म क्लरिकल एरर की संभावना है। अत: प्रबंधन के रिजल्ट को ही अथेंटिक माने।

डाऊनलोड कीजिए

कार्पोरेट ऑफिस से परिणाम जारी

सातवें वेरिफिकेशन के परिणाम कार्पोरेट ऑफिस द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

डाऊनलोड कीजिए

खरगोन के कॉ आत्माराम की यूनियन मे आस्था को नमन

खरगोन एसएसए मे कार्यरत हमारी यूनियन के सदस्य कॉ आत्माराम, टीएम ने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। कल उनके परिजन का निधन हो गया था। इसके बावजूद उन्होने अपने कर्तव्य भाव को प्राथमिकता दी, पहले उन्होने वोट डाला और उसके बाद वे अपने परिजन की अंत्येष्टी मे शामिल हुए। उनके इस ज़ज्बे को, यूनियन मे उनकी अगाध आस्था को और उनकी इस अनुकरणीय पहल को परिमंडल की ओर से सेल्यूट।

धन्यवाद... शुक्रिया... थैंक्स...

अभूतपूर्व मतदान के लिए सभी साथियों का आभार । हमारी टीम के प्रयासों के लिए दिली आभार...

उत्साह बनाए रखिए...

हम हो रहें है कामयाब...!

 

प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव

बी एस रघुवंशी, परिमंडल अध्यक्ष   

आलोक नामदेव, परिमंडल सचिव स्नाटा  

अनुरोध

हमने संपूर्ण प्रचार अभियान मे सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुए अपनी बात आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

हम परिमंडल के समस्त साथियों से अनुरोध करते हैं कि 10.5.2016 को आप अपने वोट देने के अधिकार का उपयोग जरुर करें। आप जानते हैं विगत ग्यारह वर्षों मे बीएसएनएलईयू आपकी अपेक्षाओं पर पूर्ण रुपेण खरी उतरी है। बीएसएनएलईयू बीएसएनएल के साथ साथ आपके हितों की ऱक्षा करने मे भी सफल रही है और यह सब कुछ संभव हुआ है आपकी यूनियन मे अगाध आस्था से और आपके सहयोग से।

आप जानते हैं सरकार की बीएसएनएल और हम कर्मियों के हितों पर कुठाराघात करने वाली नीतियों का प्रतिकार सिर्फ और सिर्फ बीएसएनएलईयू ही कर सकती है। और फिर हमे 1.1.2017 से अच्छा वेतनमान भी तो लेना है।

अत: आप से अनुरोध है कि...

* बीएसएनएल की वित्तीय जीवंतता * हमारे अधिकारों की प्राप्ति व निरंतरता एवं * जनवरी 2017 से बेहतरीन वेतन पुनरीक्षण

के लिए 9 नं. के समक्ष मोबाईल पर मोहर लगा कर बीएसएनएलईयू को विजयी बनाएं एवं बीएसएनएल को मजबूत।

अद्भूत... अनूठा... अनुकरणीय... जनसंपर्क... सलाम जबलपुर...

जबलपुर के साथियों ने वृहद जन संपर्क किया। यह संगठन क्षमता काबिले तारीफ है।

एनएफटीई के कुछ नेताओं ने अपने उद्बोधन मे इंदौर मे कल महज १५-२० लोगों की सभा मे कहा था कि जबलपुर मे बीएसएनएलईयू के जीएस की सभा मे मात्र ५-१० लोग ही उपस्थित थे। अब बेचारे करे भी तो क्या... दुष्प्रचार की आदत जो ठहरी। इन नेताओं को जबलपुर मे जनसंपर्क के ये फोटोज जरुर देखना चाहिए... बोलती बंद हो जाएगी।

जबलपुर मे बीएसएनएलईयू विशाल जीत हासिल करेगी... अग्रिम बधाई!

चित्रमय झलकियाँ

जबरदस्त जोश के साथ सतना मे हुई सभा

कॉ जगदीश सिंह, सीएचक्यू उपाध्यक्ष के नेतृत्व मे सतना मे सभा हुई । कॉ योगेश शर्मा ने अपने जोश पूर्ण वक्तव्य मे एनएफटीई पर करारे प्रहार करते हुए स्पष्ट किया कि किस तरह से हमे कार्पोरेशन मे धकेल कर हमारे साथ एनएफटीई ने छल किया है। कॉ जगदीश सिंह ने बीएसएनएलईयू की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए देश मे कर्मचारी विरोधी नीतियों पर प्रहार करने के लिए बीएसएनएलईयू को मजबूत बनाने का आव्हान किया। हम सतना मे एक बडी जीत दर्ज करेंगे यह सुनिश्चित है।

चित्रमय झलकियाँ

धार मे भी हुई विशाल सभा

सदस्यता सत्यापन के जनसम्पर्क अभियान के तहत धार में सभा हुई । सभा मे बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए। धार के अलावा कुक्षी,  धामनोद, अंजड़ ,बड़वानी , बदनावर से भी बड़ी संख्या में साथी मौजूद थे । सभा को कामरेड एम् एल चौधरी ने शायराना अंदाज में मुद्दों को प्रभावी ढंग से सबके सामने रखा एवं कामरेड बालेन्दु परसाई ने विस्तृत रूप से संबोधित किया । दोनों वक्ताओं ने बीएसएनएलईयू को विजयी बनाने की अपील के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे । सभा का कुशल संचालन कॉम शरद शास्त्री ने किया। अध्यक्षता कॉम यादव ने की। जिला सचिव कॉम कैलाश चौधरी ने बीएसएनएलईयू को धार में 80 प्रतिशत वोटो से जीताने का पक्का विशवास व्यक्त किया ।

चित्रमय झलकियाँ

रतलाम में परिमंडल सचिव की उत्साह से सराबोर सभा हुई

दिनांक 4/5/2016 को रतलाम में बीएसएनएल ई यू की सभा संपन्न हुई,सभा की अध्यक्षता कामरेड अशोक माली ने की । सभा को बीएसएनएल ई यू के परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा,जिला सचिव कामरेड दिनेश उंटवाल,परिमंडल उपाध्यक्ष कामरेड एम एल चौधरी , मन्दसौर के जिला सचिव कामरेड कैलाश सेन , परिमंडल विशेष आमंत्रित सदस्य कामरेड पराते,मन्दसौर जिला अध्यक्ष कामरेड अहमद हुसैन,स्नाटा के कामरेड प्रदीप यादव, कॉ योगेश, कामरेड विशम्भर, कामरेड एम एल मेडा ने संबोधित किया ।सभा को संबोधित करते हुए कामरेड प्रकाश शर्मा परिमंडल सचिव बीएसएनएल ई यू ने बीएसएनएल ई यू की उपलब्धियों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला।सभा जोशीले नारों के साथ संपन्न हुई।

चित्रमय झलकियाँ