logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

कार्पोरेट ऑफिस द्वारा रु 3000/- PLI के शीघ्र भुगतान हेतु आदेश जारी

28.9.2016 को संपन्न मेनेजमेंट कमेटी की बैठक मे 2014-15 के लिए रु 3000/- PLI का अनुमोदन करने के बाद स्वीकृति हेतु प्रस्ताव बीएसएनएल बोर्ड को प्रेषित किया गया था। अब बीएसएनएल बोर्ड के अनुमोदन पश्चात कार्पोरेट ऑफिस ने सभी नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव, एक्ज़ीक्युटिव एवं केज्युअल लेबर्स के लिए PLI के शीघ्र भुगतान हेतु आदेश जारी कर दिए हैं । बधाई...!

आप को हम स्मरण कराना चाहेंगे कि बीएसएनएलईयू ने प्रबंधन के दो अंकों मे पीएलआई के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था । यह बीएसएनएलईयू के प्रयासों का ही परिणाम है जिसकी वजह से हमे वित्तीय वर्ष 2014-2015 के लिए रु 3000/- पीएलआई के रुप मे प्राप्त होंगे।

सभी को बधाई एवं बीएसएनएलईयू के महासचिव कॉ पी अभिमन्यु को मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से धन्यवाद...!

आदेश डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएल हुआ 16 वर्ष का, 17वें वर्ष में आज प्रवेश... बधाई ...!

यह गर्व की बात है कि आज 1.10.2016 को बीएसएनएल ने 16 वर्ष पूर्ण कर 17वें वर्ष में प्रवेश किया है। यह गर्व की बात इसलिए है कि बीएसएनएल के अस्तित्व को खत्म करने की सरकार और मंत्रियों की षड्यंत्रकारी नीतियों को बीएसएनएल ने परास्त किया है। आज बीएसएनएल शनै: शनै: वित्तीय संकट से उबर रहा है और सभी का यह अटूट विश्वास है कि शीघ्र ही हम बीएसएनएल को एक लाभप्रद कम्पनी के रूप में देखेंगे। इन 16 वर्षों में बीएसएनएल के एग्ज़ीक्यूटिव और नॉन-एग्ज़ीक्यूटिव कर्मियों ने अपने अपने संगठनों के माध्यम से और संयुक्त रूप से सरकार की नीतियों का मुकाबला करते हुए संघर्ष के ज़रिए बीएसएनएल की वित्तीय सुदृढ़ता सुनिश्चित की है।

आज बीएसएनएलईयू उन सभी कर्मचारियों का अभिनंदन करती है जिन्होंने दृढ़ता के साथ बीएसएनएल को, बीएसएनएल के अस्तित्व को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। बीएसएनएलईयू बीएसएनएल के सभी कर्मचारियों से अनुरोध भी करती है कि वे सभी बीएसएनएल के उत्थान में अपना श्रेष्ठतम योगदान दें।

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर हमारे सभी रिटायर्ड साथियों का अभिनंदन... जिला सचिव AIBDPA का गठन करें...

आज 1.10.2016 अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर हमारे सभी रिटायर्ड साथियों का बीएसएनएलईयू मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से हार्दिक अभिनंदन..!

जैसा कि आपको पूर्व मे सूचित किया जा चुका है, AIBDPA का परिमंडल अधिवेशन 23.10.2016 को जबलपुर मे होने जा रहा है। कॉ एच एस ठाकुर , परिमंडल सचिव ने हमारे सभी जिला सचिवों को अधिवेशन मे उपस्थिति का अनुरोध किया है।

हमारे सभी जिला सचिवों से हमने निवेदन किया था कि वे हमारे रिटायर्ड साथियों से संपर्क कर AIBDPA का गठन 7.10.2016 तक हो जाए, यह सुनिश्चित करें। सभी से पुन: अनुरोध है कि व्यक्तिगत रुचि ले कर गठन मे सहयोग करें। गठन की प्रक्रिया मे मार्गदर्शन हेतु AIBDPA के परिमंडल सचिव कॉ एच एस ठाकुर या सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ एस सी श्रीवास्तवजी से संपर्क किया जा सकता है ।

अधिवेशन की सूचना / आमंत्रण डाऊनलोड कीजिए

जीपीएफ फंड..... अावंटन हेतु प्रयास जारी

कॉ पी अभिमन्यु ने सभी सर्कल्स को जीपीएफ का फंड एलाट करने हेतु कार्पोरेट ऑफिस मे जीएम बीएफसी & आई से चर्चा की। चर्चा पश्चात जीएम श्री यशवंत नारायण सिंह ने कॉ अभिमन्यु को बताया कि पूजा के पूर्व सभी को जीपीएफ मिले इस हेतु जीपीएफ फंड सभी सर्कल्स को आवंटित कर दिया जाएगा।

डीओटी द्वारा 3% पेंशन कंट्रिब्यूशन का अनुमोदन

बीएसएनएल मेनेजमेंट द्वारा " डायरेक्ट रिक्रूट कर्मचारियों " के लिए 3% पेंशन कंट्रिब्यूशन का प्रस्ताव डीओटी को अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया था। डीओटी ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

सभी " डायरेक्ट रिक्रूट कर्मचारियों- अधिकारियों " को बीएसएनएलईयू , मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से बधाई ।

शेष 9% के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

सीएचक्यू का हिन्दी सर्क्यूलर

विभिन्न जानकारियों के लिए सीएचक्यू का हिन्दी सर्क्यूलर देखें।

इसमे ऑल इंडिया कॉन्फरेंस से संबंधित विभिन्न निर्देशों एवं अन्य जानकारी का समावेश है।

डाऊनलोड कीजिए

मेनेजमेंट कमेटी ने किया रु 3000/- PLI का अनुमोदन

28.9.2016 को संपन्न मेनेजमेंट कमेटी की बैठक मे 2014-15 के लिए रु 3000/- PLI का अनुमोदन कर दिया गया है। स्वीकृति हेतु प्रस्ताव बीएसएनएल बोर्ड को प्रेषित किया गया है।

IDA मे 1.10.2016 से 5.5% की वृद्धि

1.10.2016 से हमे अब हमारे मूल वेतन पर 120.3% IDA मिलेगा। यानि 1.10.2016 से IDA मे 5.5% की वृद्धि हुई है।

बधाई...!

कान्ट्रेक्ट वर्कर्स का धरना... हमारा नैतिक समर्थन

बीएसएनएल केज्युअल एंड कान्ट्रेक्ट वर्कर्स फेडरेशन के आव्हान पर सभी कान्ट्रेक्ट वर्कर्स 27.09.2016 को अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर राष्ट्रव्यापी धरना देंगे....प्रदर्शन करेंगे।

जिला सचिवों से अनुरोध है कि कान्ट्रेक्ट वर्कर्स के इस आंदोलन का नैतिक समर्थन करते हुए आंदोलन को सफल बनाने मे सहयोग करें ।

मांगपत्र डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएल करेगा सबसे बड़ा धमाका

दूरसंचार के क्षेत्र मे मुफ्त कॉल्स एवं सस्ते डाटा पैकेज की घोषणा कर रिलायंस जिओ ने हलचल निर्मित कर दी है। अब संचार के क्षेत्र में रिलायंस जिओ से ऊपर और आगे निकलते हुए बीएसएनएल अब तक का सबसे बड़ा धमाका करने की तैयारी मे है l

शीघ्र ही देश की राष्ट्रीय कंपनी बीएसएनएल देश व जनता के हित में सभी मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और साथ में रिलायंस जिओ से भी सस्ता डाटा पैक की योजना लेकर आ रही है l

रिलायंस जिओ की सुविधा तो केवल 4G के मोबाइल पर उपलब्ध है जबकि बीएसएनएल की आने वाली यह धमाकेदार योजना 2जी और 3जी ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगी l

चलो भोपाल... भोपाल मे होगा विशाल धरना - परिमंडल प्रबंधन को आंदोलन का नोटिस...

विभिन्न लंबित मुद्दों का निराकरण न होने से परिमंडल यूनियन की 06.09.2016 को संपन्न सेक्रेटरिएट की बैठक मे आंदोलन का निर्णय लिया गया था। तदनुसार मा.मुख्य महाप्रबंधक को परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन का नोटिस दिया गया है।

मांग पत्र एवं आंदोलन की रुपरेखा हेतु नोटिस डाऊनलोड कीजिए ।

जिला सचिवों से विशेष अनुरोध....

कृपया नोटिस का प्रिंट आउट ले कर शाखाओं के माध्यम से सभी कार्यस्थलों पर नोटिस बोर्ड पर लगाएं....नोटिस की कुछ प्रतियां सभी सेक्शन्स मे प्रसारित करवाएं। व्हाटस एप पर भी प्रचार प्रसार करें।

नोटिस की एक प्रति आपके एसएसए प्रमुख को भी आवश्यक रुप से देवें, यह विशेष निवेदन है।

डाऊनलोड कीजिए

परिमंडल मे भूख हड़ताल की जबरदस्त सफलता के लिए बधाई

24 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु यूनायटेड फोरम द्वारा 3 चरण मे आंदोलन का आव्हान किया गया था । आंदोलन के प्रथम चरण मे रेड रिबन के साथ डिमांड बैजेस लगा कर 17.08.2016 को प्रदर्शन एवं द्वितीय चरण मे दिनांक 08.09.2016 को धरना एवं प्रदर्शन संपूर्ण परिमंडल मे सफलता पूर्वक किया गया।

प्रदर्शन एवं धरना सफलता पूर्वक करने के पश्चात हमारे सभी जिला सचिव, शाखा सचिव, परिमंडल पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पूर्ण उत्साह एवं जोश के साथ आज दिनांक 20.09.2016 को आंदोलन के अंतिम चरण मे भूख हड़ताल को भी जबरदस्त रुप से सफल बनाया । आंदोलन के फोटो हमारी महिला साथियों की भी उत्साहपूर्ण सहभागिता प्रदर्शित कर रहे हैं ।

हमारे सहयोगी संगठन स्नाटा के परिमंडल सचिव कॉ आलोक नामदेव एवं उनकी टीम ने भी आंदोलन मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। साथ ही एसएनईए, एआईबीएसएनएलईए, एआईजीईटीओए, सेवा, एआईबीडीपीए के परिमंडल सचिवों ने भी नैतिक समर्थन दे कर हमारा उत्साह बढ़ाया । अधिकांश स्थानो पर इन संगठनो के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन मे हिस्सा भी लिया। बीएसएनएलईयू की ओर से सभी का आभार ।

भूख हड़ताल मे अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने वाले हमारे सभी जिला सचिव, शाखा सचिव, परिमंडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों एवं साथियों को परिमंडल की ओर से धन्यवाद ।

संघर्ष की इस मशाल को प्रज्वलित रखिएगा।

चित्रमय झलकियाँ

Dewas      Mandsore      Rajgarh Beora      Morena      Balaghat      Ujjain      Ratlam      Satna      Rewa      Chhindwara      Hoshangabad      Bhopal CO      Vidisha      Jabalpur      Gwalior      Chhatarpur      Raisen      Indore      Seoni      Khargone      Narsinghpur      Shahdol      Dhar      Khandwa      Panna      Shajapur      Sagar      Bhopal GMTD      Guna      Shivpuri     

2014-15 के लिए रु 3000/- पीएलआई स्वीकृत

वर्ष 2014-15 के लिए रु 3000/- पीएलआई हेतु सीएमडी द्वारा स्वीकृति दी गई है। पीएलआई कमेटी मे स्टाफ साईड सदस्य कॉ पी अभिमन्यु, महासचिव ,बीएसएनएलईयू एवं कॉ चंदेश्वरसिंह , महासचिव , एनएफटीई ने सीएमडी श्री अनुपम श्रीवास्तव से पीएलआई मुद्दे पर चर्चा की। चर्चा पश्चात सीएमडी द्वारा यह घोषणा की गई है। सीएमडी के बताए अनुसार पीएलआई की फाईल अनुमोदन हेतु मेनेजमेंट कमेटी को जाएगी।

1968 की हड़ताल के शहीदों को नमन

आज से 48 वर्ष पूर्व 19 सितम्बर 1968 के दिन केंद्रीय कर्मचारियों की ऐतिहासिक एक दिवसीय हड़ताल हुई थी।अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए हमारे कई साथी इसी दिन शहीद हुए थे।बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन,मध्य प्रदेश परिमंडल उन शहीदों को श्रद्धान्जलि अर्पित करता है।

हर स्तर पर हो रहे अन्याय,अत्याचार, आतंक एवं हर तरह की असुविधा,अव्यवस्था एवं अराजकता के विरुद्ध हमारा संघर्ष निरंतर,अनवरत जारी रहेगा।

1968 की हड़ताल के शहीद...अमर रहे,अमर रहे

TTA LICE मे असफल एससी एसटी साथियों के रिजल्ट रिव्यू करने हेतु पत्र

विभिन्न लिमिटेड इंटर्नल कॉम्पीटिटिव एक्झाम ( LICE ) मे असफल एससी एसटी साथियों के रिजल्ट रिव्यू करने हेतु संसदीय समिती की सलाह पर गठित कमेटी ने विभिन्न अनुशंसाएँ की है। ये अनुशंसाएँ उन सभी LICE पर लागू होंगी जिनका नोटिफिकेशन 02.12.2014 के पश्चात हो चुका है। कमेटी ने विभिन्न परिक्षाओं मे एससी एसटी साथियों के लिए पास होने हेतु निर्धारित प्राप्तांकों को और कम किया है। इसी आधार पर परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा द्वारा मुख्य महाप्रबंधक महोदय को 7.6.2015 को संपन्न टीटीए पदोन्नति हेतु हुई परीक्षा का रिजल्ट रिव्यू करने हेतु पत्र लिखा गया है।

उपर्युक्त अनुशंसा के आधार पर एक्झाम मे दोनो सेक्शन मे पात्रता हेतु केवल 20-20 प्रतिशत अंकों की ही आवश्यकता है। अत: कुछ और एससी एसटी साथियों के लाभान्वित होने का अनुमान है।

डाऊनलोड कीजिए

भूख हड़ताल... 20.09.2016

ज्ञातव्य है कि 24 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु यूनायटेड फोरम द्वारा किए जा रहे आंदोलन के प्रथम चरण मे रेड रिबन के साथ हम डिमांड बैजेस लगा कर 17.08.2016 को प्रदर्शन एवं द्वितीय चरण मे दिनांक 08.09.2016 को धरना एवं प्रदर्शन सफलता पूर्वक कर चुके हैं।

परिमंडल की ओर से प्रदर्शन एवं धरना सफल करने के लिए हमारे सभी जिला सचिव, शाखा सचिव, परिमंडल पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को पुन: धन्यवाद देते हुए अनुरोध है कि 20.09.2016 को आंदोलन के अंतिम चरण मे भूख हड़ताल को भी सफल बनाएं।

भूख हड़ताल मे अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होवें। सभी जिला सचिव, शाखा सचिव, परिमंडल पदाधिकारी व अन्य साथी भूख हड़ताल मे आवश्यक रुप से शिरकत करें।

आंदोलन का विस्तृत विवरण एवं हिन्दी मे अनुदित 24 सूत्रीय डिमांड्स परिमंडल वेबसाईट पर पूर्व मेअपलोड की गई है।

जबलपुर के कान्ट्रेक्ट वर्कर्स का संघर्ष सफलता मे परिणीत हुआ... समझौते के बाद जबलपुर के मजदूरों की हड़ताल वापस...

जबलपुर में ठेका मजदूर दिनांक 29/8/2016 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे । ठेका मजदूरों की मांग थी कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी का भुगतान किया जाए एवं श्रम कानूनों का पालन किया जाए । जबलपुर के ठेका मजदूरों की हड़ताल से बीएसएनएल का कार्य प्रभावित हो रहा था इसलिए बीएसएनएल ई यू के परिमंडल सचिव ने भी मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिख कर हड़ताल में हस्तक्षेप करने की मांग की थी । जबलपुर में बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन के जिला सचिव कामरेड राघवेन्द्र अरजरिया ने भी अपनी ट्रेड यूनियन जिम्मेदारी का निर्वहन किया। कामरेड लखन पटेल के मार्गदर्शन मे बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन के प्रतिनिधियों ने दिनांक 14/9/2016 को जबलपुर प्रबंधन से हड़ताल के निराकरण के लिये लंबी चर्चा की। जबलपुर प्रबंधन ने श्रम कानूनों का पालन करने जा आश्वाशन दिया।जबलपुर के ठेका मजदूरों की हड़ताल बहुत ही अनुशासित रूप से चली । जबलपुर प्रबंधन द्वारा श्रम कानूनों का पालन कराने का आश्वाशन देने के बाद आज कांट्रेक्टर से तीसरी वार्ता में समझौता होने के बाद हड़ताल वापस हुई।बीएसएनएल कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष कामरेड एन एल पटेल ने हड़ताल का नेतृत्व किया ।

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन , मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से जबलपुर के ठेका मजदूरों को बधाई ।

शतरंज के खिलाड़ी...

6 से 8 सितंबर 2016 तक राँची (झारखंड) में 16 वीं अखिल भारतीय बी.एस.एन.एल शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मध्यप्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीता। मध्य प्रदेश परिमंडल की टीम मे निम्न सदस्य शामिल थे ।

  1. श्री एन एन चतुर्वेदी (झाबुआ)
  2. श्री आर एस वर्मा (भोपाल)
  3. श्री एम हफ़ीज़ (भोपाल)
  4. श्री कपिल शर्मा (ग्वालियर)

मध्य प्रदेश के शतरंज के खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बीएसएनएलईयू, मध्यप्रदेश परिमंडल की ओर से बधाई...!

चित्रमय झलकियाँ देखे

लोकल कौंसिल की लिस्ट प्रेषित कीजिए...

सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि सीएचक्यू द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लोकल कौंसिल के गठन हेतु परिमंडल सचिव को कौंसिल सदस्यों के नाम शीघ्र प्रेषित करें। प्रेषित लिस्ट मे सहयोगी संगठनो हेतु आरक्षित संख्या का भी विशेष ध्यान रखें। कौंसिल सेक्रेटरी के नाम का भी स्पष्ट उल्लेख किया जाए।

लोकल कौंसिल फॉर्मेशन प्रक्रिया मे किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन हो तो परिमंडल सचिव से संपर्क करें। आपके द्वारा प्रेषित लिस्ट सीएचक्यू द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही बनाई गयी है यह सुनिश्चित जरुर करें।

जिला सचिवों से विशेष अनुरोध... AIBDPA का गठन करें...

हमारे परिमंडल मे कई एसएसए मे हमारे सेवा निवृत्त साथियों के संगठन AIBDPA का गठन नही हुआ है। जहां हो चुका है वहां भी कुछ स्थानों पर संगठन की गतिविधियाँ शिथिल है। AIBDPA एवं BSNLEU एक दूसरे के पूरक संगठन है। एेसे मे बीएसएनएलईयू की यह जिम्मेदारी बनती है कि हमारे सहयोगी संगठन AIBDPA के प्रत्येक एसएसए मे गठन मे BSNLEU प्रभावी रुप से सहयोग करे।

AIBDPA का परिमंडल अधिवेशन 23.10.2016 को जबलपुर मे होने जा रहा है। अत: हमारे सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि वे हमारे रिटायर्ड साथियों से संपर्क कर AIBDPA का गठन 7.10.2016 तक हो जाए, यह सुनिश्चित करें। गठन की प्रक्रिया मे मार्गदर्शन हेतु AIBDPA के परिमंडल सचिव कॉ एच एस ठाकुर या सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ एस सी श्रीवास्तवजी से संपर्क किया जा सकता है ।