logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

कॉ एच एस ठाकुर , एआईबीडीपीए के परिमंडल सचिव एवं कॉ एस सी श्रीवास्तव परिमंडल अध्यक्ष बने.....बधाई !

कॉ एच एस ठाकुर , एआईबीडीपीए के परिमंडल सचिव एवं कॉ एस सी श्रीवास्तव परिमंडल अध्यक्ष बने.....बधाई !

कॉ वी ए एन नम्बुदिरीजी के मुख्य आतिथ्य मे जबलपुर मे संपन्न एअाईबीडीपीए के परिमंडल अधिवेशन मे निर्विरोध रुप से कॉ एच एस ठाकुर परिमंडल सचिव एवं कॉ एस सी श्रीवास्तव परिमंडल अध्यक्ष बने...कॉ एम के उके परिमंडल कोषाध्यक्ष होंगे...

अधिवेशन मे बीएसएनएल ईयू के सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ जगदीश सिंह, परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी, परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा, एफएनटीओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ साकेत शुक्ला के अलावा समीपस्थ जिलों के जिला सचिव एवं परिमंडल पदाधिकारी एवं जबलपुर के सहयोगी संगठनों के नेतृत्वकर्ता भी उपस्थित थे..

स्वागत समीति के महासचिव कॉ लखन पटेल, कॉ राघवेन्द्र अरजरिया, कॉ एन एल पटेल, कॉ एस एन एस चौहान,कॉ राजेन्द्र सिंह, कॉ विष्णु चौधरी के नेतृत्व मे जबलपुर के साथियों ने अधिवेशन हेतु प्रशंसनीय व्यवस्थाएं की थी...

सभी को बधाई.....!

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची डाऊनलोड कीजिए

15 दिसंबर को हड़ताल

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन के विरोध मे सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स द्वारा 15.12.2016 को

एक दिवसीय हड़ताल.......

बीएसएनएल मे अलग से सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने के सरकार के निर्णय के विरोध में सभी यूनियन्स और एसोसिएशन्स द्वारा लिए गए आंदोलन के निर्णय अनुसार दिनांक 25 नवंबर 2016 को पूरे देश मे संयुक्त रुप से धरना आयोजित करने के पश्चात आंदोलन के अगले चरण मे दिनांक 15 दिसंबर 2016 को एक दिवसीय संयुक्त हड़ताल करना है l

हड़ताल में समस्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के सदस्य शामिल रहेंगे .....

संयुक्त संघर्ष के ज़रिए बीएसएनएल को खत्म करने की सरकार की कोशिशों को नाकाम करने के लिए मध्य प्रदेश परिमंडल मे भी एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

बीएसएनएल ईयू सर्वाधिक सदस्य संख्या के साथ प्रथम मान्यता प्राप्त यूनियन है और एेसे मे हड़ताल को पूर्ण रुपेण सफल बनाने की जिम्मेदारी भी हमारी है l सभी यूनियन और एसोसिएशन हड़ताल मे शामिल होने से हड़ताल सफल हो ही जाएगी इस भ्रम मे ना रहते हुए हमे हड़ताल की सफलता हेतु अब सक्रिय होना जरुरी है l

  • अत: जिला सचिव सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स से संपर्क कर विभिन्न स्थानों पर मीटिंग लेवें

  • सीएचक्यू से प्राप्त पोस्टर्स लगाएं

  • संयुक्त प्रचार की कोशिश करें

  • छोटे बेनर्स लगावें

  • सभी सदस्यों से संपर्क करें

  • व्हाट्स एप/ फेसबुक के जरिए प्रचार करें

  • शाखा सचिव/अध्यक्ष, जिला एवं परिमंडल पदाधिकारी भी हड़ताल की सफलता हेतु जिला सचिव को सहयोग करें

  • हड़ताल हेतु किए जा रहे प्रयासों से सर्कल यूनियन को अवगत करावें

संयुक्त संघर्ष जिंदाबाद..... हमारी एकता जिंदाबाद......

प्रकाश शर्मा परिमंडल सचिव

बी एस रघुवंशी परिमंडल अध्यक्ष

बीएसएनएल ईयू, म प्र परिमंडल

कॉ चन्देश्वरसिंह, जीएस, एनएफटीई की धर्मपत्नी का निधन...

एनएफटीई के महासचिव कॉ चन्देश्वरसिंह की धर्मपत्नी का दिनांक 6.12.2016 को पटना मे निधन हो गया. वें लम्बे समय से अस्वस्थ थी. उनका काफी इलाज किया गया किन्तु उन्हे बचाया नही जा सका. हम शोक संतप्त कॉ चन्देश्वरसिंह के दुख मे शामिल हैं.

बीएसएनएल ईयू , मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि....

अलविदा अम्मा...

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता नही रही. 74 दिनो तक वें अपोलो अस्पताल मे भर्ती रही. देश विदेश के डॉक्टर्स उनके इलाज मे लगे रहे. किन्तु 5 दिसंबर की रात 11.30 बजे उनकी सांसों ने उनका साथ छोड़ दिया. उनके निधन से तमिलनाडु की आंखें नम है...देश गमगीन है.

जयललिता निर्भीक रुप से त्वरित फैसले लेने के लिए हमेशा जानी जाती रहेंगी. उन्होने समाज के अंतिम छोर के प्रत्येक तमिलनाडु वासी के लिए कई कल्याण कारी योजनाएं शुरु की थी. सस्ता खाना, सस्ता पानी, सस्ती शिक्षा एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उनके मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होने जनता को मुहैय्या करवाई. कठोर प्रशासन के साथ साथ उनकी कार्यशैली मे जनता के लिए ममत्व की झलक हमेशा परिलक्षित होती रही है...इसीलिए वे तमिलनाडु की " अम्मा " बनी...

बीएसएनएल ईयू मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि...

अलविदा अम्मा...

बाबासाहेब डॉ बी आर अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस

बाबासाहेब डॉ बी आर अम्बेडकर को उनके 61वें महापरिनिर्वाण दिवस पर बीएसएनएल ईयू मध्य प्रदेश परिमंडल श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

15 दिसंबर 2016 को होने वाली एक दिवसीय हड़ताल का पोस्टर

15 दिसंबर 2016 को होने वाली एक दिवसीय हड़ताल का पोस्टर सीएचक्यू द्वारा जारी किया गया है...

जिला सचिव इस पोस्टर के छोटे साईज के बेनर्स बना सकते हैं...

डाऊनलोड कीजिए
हिन्दी       English

सेन्ट्रल एक्जीक्यूटिव मीटिंग 30.12.2016 को चेन्नई मे होगी... नोटिफिकेशन जारी...

सीएचक्यू द्वारा ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस का नोटिफिकेशन जारी...

15.12.2016 की एक दिवसीय हड़ताल मे FNTO के भी शामिल होने की पूर्ण संभावना....

FNTO के महासचिव कॉ जयराज से सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध मे 15.12.2016 की हड़ताल मे शामिल होने के लिए कॉ पी अभिमन्यु ने टेलीफोन पर संपर्क किया...हमारे महासचिव कॉ अभिमन्यु के अनुरोध पर कॉ जयराज ने कहा कि वे अपने संगठन मे चर्चा करेंगे और इस मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय लेंगे..कॉ जयराज उनकी माताजी के निधन की वजह से फिलहाल हैदराबाद मे है...

सीआयटीयू (CITU) की 15वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस की पुरी , उड़िसा मे उत्साह के साथ शुरुवात

कॉ समर मुखर्जी नगर, पुरी, उड़िसा मे सीआयटीयू (CITU) की 15वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस की सीटू के अध्यक्ष कॉ ए के पद्मनाभन द्वारा यूनियन का ध्वज फहराने के साथ शुरुवात हुई..उन्होने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन भी दिया..26.11.2016 से प्रारंभ 5 दिवसीय कॉन्फ्रेंस का समापन 30.11.2016 को होगा...

कॉन्फ्रेंस मे हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्यु बीएसएनएल ईयू का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं....

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध मे यूनियन्स व एसोसिएशन्स द्वारा धरना व हड़ताल का नोटिस...

यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स द्वारा सेक्रेटरी डीओटी व सीएमडी बीएसएनएल को बीएसएनएल मे सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाए जाने के निर्णय के विरोध मे 25.11.2016 को धरना एवं 15.12.2016 को एक दिवसीय हड़ताल का नोटिस दिया है..इस नोटिस पर निम्न यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर है.. BSNLEU, NFTE BSNL, SNEA, AIBSNLEA, BTEU, SEWA BSNL, AIGETOA, SNATTA, BSNLMS, ATM, AIBSNLOA, BTU, BSNLOA एवं BEA. शेष यूनियन्स को भी उनकी संघर्ष मे सहभागिता हेतु अनुरोध एवं प्रयास किए जा रहे हैं..

हम दिनांक 25.11.2016 को सफलता के साथ धरना दे चुके हैं....अब हड़ताल की सफलता हेतु जुट जाना जरुरी है....

नोटिस डाऊनलोड कीजिए

8 वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस मे रु 1000/- प्रति डेलिगेट होगी डेलिगेट फीस

31.12.2016 से 3.1.2017 तक चेन्नई मे होने वाली कॉन्फ्रेंस हेतु विभिन्न पहलूओं पर विचार करने के पश्चात दिनांक 24.11.2016 को संपन्न ऑल इंडिया सेंटर की मीटिंग मे 8 वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस मे शामिल होने वाले डेलिगेट व ऑब्झर्वर के लिए रु 1000/- डेलिगेट फीस के रुप मे लेने का निर्णय लिया गया है.

सीएचक्यू ने सभी से पूर्ण सहयोग का अनुरोध किया है....

जिला सचिव कृपया नोट करें...

कॉ फिदेल कास्त्रो... लाल सलाम

90 वर्षीय कॉ फिदेल कास्त्रो हमारे बीच नही रहे. दशकों तक वे विश्व की रिवाल्यूशनरी फोर्सेस के लिए उर्जा व प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैं. क्यूबा को सोशालिस्ट देश बनाने का श्रेय कॉ फिदेल कास्त्रो को ही जाता है. यह कॉ कास्त्रो का करिश्माई नेतृत्व ही था जिसके चलते अमेरिका द्वारा कई दशकों तक क्यूबा पर लादे गए आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद क्यूबा अपना सोशालिस्ट चरित्र बरकरार रख सका. उनके निधन से भारत ने एक अच्छा मित्र खो दिया है.

बीएसएनएल ईयू मध्य प्रदेश परिमंडल की कॉ फिदेल कास्त्रो को आदर के साथ श्रद्धांजली......

कॉ फिदेल कास्त्रो अमर रहे...

प्रकाश शर्मा
परिमंडल सचिव
बी एस रघुवंशी
परिमंडल अध्य

धरना 25.11.2016... अखबार की झलकियां

डाऊनलोड कीजिए
1 2 3 4 5 6 7

मध्य प्रदेश परिमंडल मे सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन के विरोध मे सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स का 25.11.2016 को सफल धरना

बीएसएनएल मे अलग से सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने के सरकार के निर्णय के विरोध में सभी यूनियन्स और एसोसिएशन्स द्वारा लिए गए आंदोलन के निर्णय अनुसार दिनांक 25 नवंबर 2016 को मध्य प्रदेश परिमंडल मे सफल रुप से संयुक्त धरना हुआ l इसके अगले चरण मे दिनांक 15 दिसंबर 2016 को एक दिवसीय संयुक्त हड़ताल भी होगी l

धरने को सफल बनाने के लिए समस्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के नेतृत्वकर्ताओं एवं सदस्यों का आभार..

बीएसएनएल को खत्म करने की सरकार की कोशिशों को नाकाम करने के लिए 15.12.2016 को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने के लिए जोरदार तैय्यारी कीजिए ।

हमारे जिला सचिव सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स से संपर्करत रहें, हड़ताल की सफलता के लिए सघन प्रचार अभियान चलाएं ।

संयुक्त संघर्ष जिंदाबाद...
हमारी एकता जिंदाबाद...

धरना की चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

NARSINGHPUR HOSHANGABAD CHHATARPUR SATNA SIDHI RAJGARH BEORA MANDSORE SHAJAPUR INDORE KHARGONE MANDLA KHANDWA DHAR PANNA Jabalpur REWA Sagar Dewas DAMOH UJJAIN CHHINDWARA GWALIOR

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन के विरोध मे सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स का 25.11.2016 को देशव्यापी धरना

बीएसएनएल मे अलग से सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने के सरकार के निर्णय के विरोध में सभी यूनियन्स और एसोसिएशन्स द्वारा लिए गए आंदोलन के निर्णय अनुसार दिनांक 25 नवंबर 2016 को पूरे देश में संयुक्त धरना होगा l इसके अगले चरण मे दिनांक 15 दिसंबर 2016 को एक दिवसीय संयुक्त हड़ताल भी होगी l

धरना एवं हड़ताल में समस्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के सदस्य शामिल रहेंगे .....

संयुक्त संघर्ष के ज़रिए बीएसएनएल को खत्म करने की सरकार की कोशिशों को नाकाम करने के लिए मध्य प्रदेश परिमंडल मे भी एक दिवसीय धरने को सफल बनावें।

जिला सचिव सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स से संपर्क कर आंदोलन के प्रथम चरण मे विशाल धरना आयोजित कर अपना रोष प्रकट करें ।

संयुक्त संघर्ष जिंदाबाद...

हमारी एकता जिंदाबाद...

सीएचक्यू सर्क्यूलर... जिला सचिव देखें

हाल ही मे चेन्नई मे सेन्ट्रल सेक्रेटरिएट की मीटिंग संपन्न हुई। दो दिन चली इस मीटिंग मे बीएसएनएल एवं बीएसएनएल कर्मियों से सारोकार रखने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई। निर्णय लिए गए। सीएचक्यू द्वारा सेन्ट्रल सेक्रेटरिएट मे लिए गए निर्णयों पर एक परिपत्र भी जारी किया गया ।

हमारे परिमंडल से सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ जगदीश सिंह मीटिंग मे शामिल हुए।

परिपत्र डाऊनलोड कीजिए

नोटबंदी की परेशानियों के मद्देनजर बीएसएनएलईयू ने बीएसएनएल कर्मियों को नवंबर 2016 के वेतन के नगद भुगतान की मांग की...

ज्ञातव्य है कि सरकार द्वारा रु 500/- एवं रु 1000/- के नोट बंद किए जाने की घोषणा के पश्चात प्रति दिन देशवासी विभिन्न समस्याओं से दो-चार हो रहें है। लगभग सारा देश बैंको एवं एटीएम के सामने लाईन मे लगा है। एक निश्चित राशि से अधिक निकासी की अनुमति नही है। बैंको मे आवश्यक मात्रा मे केश नही होने से संपूर्ण देश मे अफरातफरी का माहौल है। इस स्थिति से बीएसएनएल के कर्मचारी भी अछूते नही है। एेसे मे हमारे सीएचक्यू ने कर्मचारियों की परेशानियों को महसूस करते हुए सीएमडी से नवंबर 2016 के वेतन का भुगतान बैंको को न भेजते हुए केश भुगतान का अनुरोध किया है। इस हेतु कॉ पी अभिमन्यु, महासचिव ने सीएमडी को पत्र भी लिखा है।

बीएसएनएलईयू, म प्र परिमंडल नोटबंदी से उपजी परेशानियों का संज्ञान लेने के लिए सीएचक्यू का आभारी है।

डाऊनलोड कीजिए

सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स ने एक स्वर मे लिया सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन के विरोध मे एक दिन की हड़ताल का निर्णय... हड़ताल के पूर्व धरना भी...

बीएसएनएल मे अलग से सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने के सरकार के निर्णय के विरोध में सभी यूनियन्स और एसोसिएशन्स की नई दिल्ली मे बैठक हुई जिसमें निम्नानुसार आंदोलन का निर्णय लिया गया...

  • दिनांक 25 नवंबर 2016 को पूरे देश में संयुक्त धरना l
  • दिनांक 15 दिसंबर 2016 को बीएसएनएल मे एक दिवसीय संयुक्त हड़ताल l

धरना एवं हड़ताल में समस्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के सदस्य शामिल रहेंगे l

इसके पूर्व भी संयुक्त संघर्ष के ज़रिए हमने बीएसएनएल को खत्म करने की सरकार की कोशिशों को नाकाम किया है। इस बार भी हम सब मिलकर सरकार की बीएसएनएल विरोधी एवं निजी कंपनियों की समर्थक नीतियों को कामयाब नही होने देंगे।

जिला सचिव सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के साथ संयुक्त बैठक आयोजित करें... आंदोलन की सफलता के लिए रणनीति बनाएं।

तैयार हो जाईए संघर्ष के लिए...
बीएसएनएल के अस्तित्व के लिए...
हमारे हितों की रक्षा के लिए...
देश की सुरक्षा के लिए...

शहडोल मे नई कार्यकारिणी का गठन - युवा जोश और अनुभव का समावेश

शहडोल का जिला अधिवेशन दिनांक 7.11.2016 को होटल शिवम मे परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा एवं परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी की गरिमामय उपस्थिति मे उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेमिनार का भी आयोजन हुआ, विषय था.." बीएसएनएल के उत्थान मे कर्मचारियों की भूमिका। " कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे टीडीएम श्री मनीष सिंह राजपूत। श्री राजपूत ने अपने संबोधन मे कर्मचारियों को ब्रांड एम्बेसेडर निरुपित करते हुए कहा कि हमारे कर्मचारी बीएसएनएल की संपदा है। परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी ने विपरित परिस्थितियों मे कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन की सराहना करते हुए कहा कि बीएसएनएल के तीव्र विकास के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता भी जरुरी है। मुख्य वक्ता कॉ प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव ने सरकार की पीएसयूज को लेकर नीतियां, संसाधनों का अभाव, फोरम की SWAS योजना की शुरुवात के बाद बीएसएनएल के व्यवसाय एवं राजस्व मे वृद्धि, नीति आयोग की सिफारिशों का बीएसएनएल पर दुष्प्रभाव, टॉवर कंपनी की निर्मिती मे छिपी हुई मंशा, बीएसएनएल के रिवायव्हल मे बीएसएनएलईयू की भूमिका , संयुक्त संघर्ष की महत्ता, कांट्रेक्ट वर्कर्स की समस्याएं आदि का अपने उद्बोधन मे विस्तार से जिक्र किया । कॉ शर्मा ने पेंशन भुगतान मे बीएसएनएल के वित्तीय दायित्व की बाध्यता को खत्म किए जाने के निर्णय को संयुक्त संघर्ष की बड़ी जीत बताया। 1.1.2017 से देय वेज रिवीजन हेतु बीएसएनएलईयू द्वारा अब तक किए गए प्रयासों एवं आगामी संघर्ष पर भी परिमंडल सचिव ने प्रकाश डाला। कॉ एस के नामदेव जिला सचिव, एसएनईए, श्री जायसवाल, एसडीई ने भी संबोधित किया। एजीएम श्री पी के सोनी, एआईबीएसएनएलईए के डीएस कॉ व्ही एस चौहान, एआईबीडीपीए के जिला सचिव कॉ ओ पी शर्मा, कॉ शुक्ला, एनएफटीई के जिला सचिव कॉ त्रिभुवन यादव एवं जिला अध्यक्ष कॉ ए के सिंह भी उपस्थित थे। शहडोल, अनूपपुर, उमरिया से डेलीगेट्स अधिवेशन मे शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रशंसनीय संचालन कॉ शरद कुमार पटेल, जिला अध्यक्ष ने किया। जिला सचिव कॉ आर पी राउत एवं उनके सहयोगियों का आयोजन को गरिमापूर्ण बनाने मे विशेष योगदान रहा।

अंत मे चुनाव अधिकारी कॉ बी एस रघुवंशी ने संविधान सम्मत तरिके से नई कार्यकारिणी का गठन कराया। कॉ महेन्द्रनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष, कॉ शरद कुमार पटेल, जिला सचिव एवं कॉ आर पी राउत, जिला कोषाध्यक्ष के नेतृत्व मे गठित नई कार्यकारिणी का परिमंडल सचिव द्वारा स्वागत किया गया। सर्वानुमति की स्थिति निर्मित करने मे कॉ महेन्द्रनाथ सिंह, कॉ सेवाराम चक्रवर्ती, कॉ शिवराजसिंह, कॉ यादव, कॉ रवि आदि के प्रयास सराहनीय रहे।

नव निर्वाचित कार्यकारिणी युवा जोश एवं अनुभव का समन्वय है। परिमंडल की ओर से बधाई .....शुभ कामनाएं....!

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए...