logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

कॉ डी एस भदोरिया, जिला सचिव, मुरैना को मातृ शोक ....परिमंडल की ओर से श्रद्धांजलि

हमारे मुरैना के बेहद सक्रिय जिला सचिव कॉ डी एस भदोरिया की माताजी का निधन हो गया. वें 82 वर्ष की थी. विगत कुछ महिनों से वें अस्वस्थ थी.

आदरणीया मातुश्री को बीएसएनएल ईयू, मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि.....!

स्पेशल सीएल हेतु कार्पोरेट ऑफिस से पत्र जारी

चेन्नई मे 31.12.2016 से 03.01.2017 तक बीएसएनएल ईयू के 8वें अखिल भारतीय अधिवेशन हेतु स्पेशल सीएल ग्रांट करने के लिए कार्पोरेट ऑफिस से पत्र जारी हो चुका है. पत्र मे अधिवेशन की दिनांक मे त्रुटि है. इस से विचलित न होवें. संशोधन जारी किया जा रहा है...

जिला सचिव डेलिगेट व ऑब्जर्वर की संख्या परिमंडल सचिव / अध्यक्ष को शीघ्र नोट करवाएं. ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस से संबंधित सभी जानकारी जैसे पात्र डेलिगेट की संख्या, डेलिगेट फीस, अजेंडा, वेन्यू आदि हमारी वेब साईट पर डाली जा चुकी है.

डाऊनलोड कीजिए

50% JTO LICE... रिजल्ट रिव्यू हेतु पत्र

24.9.2016 को संपन्न 50% JTO LICE के प्रश्नपत्र मे हुई विभिन्न त्रुटियों के लिए पूर्ण अंक देने हेतु कॉ पी अभिमन्यु , महासचिव ने डायरेक्टर एचआर को पत्र लिखा है....

डाऊनलोड कीजिए

पेंशनर्स के हित कार्पोरेट ऑफिस का पत्र

सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशनर्स को पेंशन एवं टर्मिनल बेनेफिट्स मिलने मे देरी न हो इस हेतु विभिन्न निर्देशों एवं हिदायतों के साथ कार्पोरेट ऑफिस ने विस्तृत पत्र जारी किया....

डाऊनलोड कीजिए

स्पोर्टस ग्रांट

कार्पोरेट ऑफिस द्वारा मध्य प्रदेश परिमंडल को 2016-17 हेतु विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए फायनल स्पोर्टस ग्रांट के रुप मे रु 2,00,000/- की राशि स्वीकृत की गई है.

डाऊनलोड कीजिए

इस माह जीपीएफ फंड एलॉट होने की संभावना नही

सीएचक्यू और सर्कल को जीपीएफ फंड एलाटमेंट बाबद लगातार फोन आ रहे हैं...इस संबंध मे हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने कार्पोरेट ऑफिस मे GM (T & BFCI) श्री वाय एन सिंह से चर्चा की. जीएम श्री सिंह ने बताया कि विमुद्रीकरण की वजह से बीएसएनएल के पास केश का अभाव है. नोटबंदी की वजह से बीएसएनएल का केश कलेक्शन भी प्रभावित हुआ है और इसी वजह से इस माह कार्पोरेट ऑफिस से फंड जारी नही होगा.

सीएचक्यू फंड एलाटमेंट हेतु अपने प्रयास जारी ऱखे हुए हैं.

धन्यवाद... शुक्रिया... थैंक्स

परिमंडल मे हुई अभुतपूर्व..... अद्भूत हड़ताल.....
सभी का उत्साह से ओतप्रोत रहा योगदान.......
सभी का दिली आभार....
संघर्ष का ज़ज्बा बनाए रखिएगा......

हड़ताल व ऱैली की चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए

हड़ताल 15.12.2016....अखबार की झलकियां      Satna      Sagar      Mandsore      Gwalior      Balaghat      Jabalpur      Narsinghpur      Rewa      Narsinghpur Rural      Hoshangadad      Khargone      Indore      Chhindwara      Beora Rajgarh      Morena      GMT Bhopal      Dhar      Ujjain      Shahdol      Mandla      Chhatarpur      Shajapur      Dewas      Guna      Khandwa      CO Bhopal      Indore Rally      Panna      Vidisha      Ratlam      Shivpuri      Raisen     

एडीशनल सेक्रेटरी टेलीकॉम से मीटिंग पश्चात् सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स 15 दिसंबर को हड़ताल के निर्णय पर अडिग

14/12/2016 को शाम 5 बजे श्री.एन सिवासेलम,एडीशनल सेक्रेट्री,डीओटी एवं बीएसएनएल यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के बीच मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग लगभग 1 घण्टा चली। एडीशनल सेक्रेट्री ने सब्सिडियरी टावर कम्पनी गठन के प्रस्ताव पर विस्तार से बताया। यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रश्न किया कि इस बात की क्या गारंटी है कि सब्सिडियरी टावर कम्पनी मे स्ट्रेटेजिक सेल नहीं किया जाएगा। इस पर एडीशनल सेक्रेट्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में भविष्य में क्या होगा यह कहना मुमकिन नहीं है। एडीशनल सेक्रेट्री से मीटिंग पश्चात् सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के प्रतिनिधियों ने चर्चा कर पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया।

सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि 15 दिसम्बर 2016 की हड़ताल को सफल बनाएं।

15.12.2016....हड़ताल का समय

हडताल 15.12.2016 को 0000 hrs से शुरु होगी और 16.12.2016 को 0000 hrs पर खत्म होगी...

15 दिसंबर 2016 को सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन के विरोध मे बीएसएनएल की सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स के आव्हान पर हड़ताल

हड़ताल की सफलता के लिए आज ऱैली... शामिल होवें

हम हड़ताल क्यों कर रहे हैं इस तथ्य सेे आम जन को वाकिफ कराने एवं 15 दिसंबर 2016 की हड़ताल के पूर्व बीएसएनएल के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रेरित करने के लिए सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के केन्द्रीय नेतृत्व के आव्हान पर आज दिनांक 14.12.2016 को देश भर मे रैली निकाली जा रही है....

आप सभी से अनुरोध है कि रैली व हड़ताल को सफल बनाएं..... बीएसएनएल के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए आपकी सहभागिता प्रार्थनीय भी है और जरुरी भी....

प्रकाश शर्मा
संयोजक
यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स
बीएसएनएल मध्य प्रदेश परिमंडल

बी एस रघुवंशी
परिमंडल अध्यक्ष
बीएसएनएल ईयू

2016 की वेकंसीज के लिए टेलीकॉम टेक्नीशियन एल आई सी ई हेतु कार्पोरेट ऑफिस ने स्वीकृति दी

टेलीकॉम टेक्नीशियन (पूर्व मे टेलीकॉम मेकेनिक ) केडर मे प्रमोशन परीक्षा हेतु बीएसएनएल ईयू द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे. सन 2016 मे वैसे भी टेलीकॉम टेक्नीशियन के पद पर पदोन्नति हेतु परीक्षा नही हो पायी है. कार्पोरेट प्रबंधन पर बीएसएनएल ईयू द्वारा सतत दबाव बनाने से अब एस्टेब्लिशमेंट ब्रांच द्वारा सभी सीजीएम को टेलीकॉम टेक्नीशियन एलआईसीई कंडक्ट करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है. कार्पोरेट ऑफिस द्वारा जारी पत्र के आधार पर 31.3.2016 तक की वेकंसीज की गणना की जाएगी और कुल वेकंसीज की 50% वेकंसीज हेतु परीक्षा होगी. परीक्षा की दिनांक रिक्रूटमेंट ब्रांच सूचित करेगी.

सीएचक्यू के प्रयासों हेतु बीएसएनएल ईयू मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से आभार...

डाऊनलोड कीजिए

प्रेस रिलीज़ का प्रारुप

बीएसएनएल मे अलग से टॉवर कंपनी बनाने के विरोध मे सभी कर्मचारी अधिकारी 15 दिसंबर 2016 को हड़ताल करेंगे

बीएसएनएल के सभी एक्ज़ीक्यूटिव एवं नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव कर्मचारी अधिकारी 15 दिसंबर 2016 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे. यह हड़ताल बीएसएनएल मे टॉवर कंपनी बना कर बीएसएनएल को विभिन्न कंपनियों मे विभाजित कर बीएसएनएल को खत्म करने की सरकार की कोशिशों के विरोध मे की जा रही है़. हाल ही मे संचार मंत्रालय द्वारा सरकार को बीएसएनएल मे टॉवर व्यवसाय संचालित करने के लिए बीएसएनएल मे अलग से सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने का नोट भेजा है. यदि केबिनेट इस हेतु स्वीकृति दे देती है तो बीएसएनएल के 65000 टॉवर्स का नियंत्रण इस कंपनी के अधीन हो जाएगा. बीएसएनएल की ट्रेड यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स सरकार के इसी प्रयास का विरोध कर रही हैं. क्योंकि टेलीकॉम के क्षेत्र मे बीएसएनएल ही एकमात्र 100% प्रतिशत आधिपत्य वाली सरकारी कंपनी है. पूर्व मे वीएसएनएल को सरकार बेच चुकी है, एमटीएनएल भी अपना 46.5% हिस्सा बेच कर निजी हाथों मे जाने की कगार पर है और अब बीएसएनएल मे सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बना कर छद्म तरीके से बीएसएनएल का निजीकरण करने की साजिश सरकार कर रही है. ट्रेड यूनियन्स सरकार की इस बात पर विश्वास करने के लिए कदापि तैय्यार नही है कि सब्सिडियरी टॉवर कंपनी पूर्ण रुप से सरकारी कंपनी होगी और इस पर बीएसएनएल का 100% नियंत्रण रहेगा.

ज्ञातव्य है कि सभी पीएसयू का निजीकरण करना वर्तमान सरकार की नीति है और इस का ब्ल्यू प्रिंट बनाने का काम नीति आयोग तीव्र गति से कर रहा है. बीएसएनएल मे टॉवर कंपनी के गठन को कर्मचारी अधिकारी बीएसएनएल के अंत की शुरुवात के रुप मे देख रहे हैं. एक बार टॉवर कंपनी बन जाने के कुछ अंतराल पश्चात एक स्ट्रेटेजिक पार्टनर को कंपनी का पूर्ण नियंत्रण सौंपे जाने की पूर्ण अाशंका ट्रेड़ यूनियन्स व्यक्त कर रही है. पूर्व मे बीएसएनएल के कर्मचारी अधिकारी टॉवर कंपनी बनाने के विरोध मे संयुक्त आंदोलन कर सरकार को चेतावनी भी दे चुके हैं. इसके बावजूद सरकार टॉवर कंपनी बनाने की योजना को मूर्त रुप देने पर आमादा है. इस बाबद यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स को भी विश्वास मे नही लिया जा रहा है और एक तरफा निर्णय ले कर सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने की सरकार की योजना शीघ्र आकार लेती हुई प्रतीत हो रही है.

बीएसएनएल के 65000 हजार टॉवर्स बीएसएनएल की जीवन रेखा है और बीएसएनएल से 65000 टॉवर्स छिनने की सरकार की कोशिश के खिलाफ सभी कर्मचारी अधिकारी लामबंद हो चुके हैं.

बीएसएनएल के अस्तित्व को बचाने के लिए देश भर मे बीएसएनएल के सभी कर्मचारी अधिकारी 15 दिसंबर 2016 को हड़ताल करेंगे.

भवदीय

प्रकाश शर्मा
संयोजक
बीएसएनएल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स
मध्य प्रदेश परिमंडल, भोपाल @ इंदौर

डाऊनलोड कीजिए

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन के दुष्परिणामों से आम जनता को अवगत कराने के लिए 14.12.2016 को विशाल ऱैली निकालिए...

दिनांक 8.12.2016 को यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स की आपात मीटिंग हुई. इस मीटिंग मे निम्न लीडर्स शामिल हुए..

Com. P.Abhimanyu, GS, BSNLEU
Com. Swapan Chakraborty, Dy GS,
Com. K.S. Kulkarni, AGS, NFTE,
Com. Prahlad Rai, GS, AIBSNLEA,
Com. K. Sebastin, GS, SNEA,
Com. N.D. Ram, GS, SEWA BSNL,
Com. S. Gautam, Dy.GS, SNATTA,
Com. S.S. Thomar,Dy.GS, BSNL MS and
Com. Rakesh Sethi, GS, AIBSNLOA,

इस मीटिंग मे हड़ताल को सफल बनाने हेतु गहन विचार विमर्श हुआ. सरकार की बीएसएनएल को विभाजित कर कमजोर करने की साजिश से जनता को रुबरु कराने एवं सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन से उत्पन्न दुष्परिणामों से आम जनता को अवगत कराने हेतु 14 दिसंबर 2016 को जिला एवं परिमंडल स्तर पर विशाल रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मीटिंग मे सभी संगठनो के जिला एवं परिमंडल सचिवों से अनुरोध किया गया है कि सभी लीडर्स सभी एक्जीक्यूटिव व नॉन-एक्जीक्यूटिव रैली मे शामिल हो, यह सुनिश्चित करें .

सभी मिल कर संयुक्त रुप से ऱैली और हड़ताल को सफल बनाएं....यह निवेदन

15 दिसंबर की हड़ताल..... हिन्दी परिपत्र

सीएचक्यू से प्राप्त परिपत्र जिला सचिव डाऊनलोड करें... इस परिपत्र मे 15 दिसंबर को हो रही हड़ताल क्यों...सरकार का सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के गठन हेतु भ्रामक तर्क.. इस कंपनी का गठन बीएसएनएल के लिए हितकर क्यों नही आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है...

परिपत्र को नोटिस बोर्ड़ पर लगाएं...पेम्प्लेट के रुप मे वितरित करें....इसके आधार पर प्रेस विज्ञप्ति बना कर जारी करें....

समय बेहद कम बचा है....हड़ताल की सफलता हेतु सभी को साथ ले कर सघन प्रचार-प्रसार करें...

डाऊनलोड कीजिए

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध मे की जा रही हड़ताल के व्यापक प्रसार हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करें/ प्रेस विज्ञप्ति जारी करें...

यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स की 8.12.2016 को आपात बैठक हुई जिसमे जिला एवं परिमंडल स्तर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करने का निर्णय लिया गया. इस विज्ञप्ति के माध्यम से यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स द्वारा बीएसएनएल के उत्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए बीएसएनएल के टॉवर हेतु अलग से टॉवर कंपनी बना कर सरकार की बीएसएनएल को कमजोर करने की मंशा को भी आम जनता के समक्ष रखा जाए. 15 दिसंबर की हड़ताल क्यों की जा रही है इस तथ्य से आमजन को भी वाकिफ कराना जरुरी है. अभी तक हड़ताल के मुद्धों से जनता अनभिज्ञ है. अत: जिला सचिव अन्य यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स से संपर्क कर संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करें / प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करें.

हमारी वेब साईट पर हड़ताल से संबंधित सीएचक्यू से प्राप्त विस्तृत जानकारी युक्त हिंदी सर्क्यूलर भी उपलब्ध कराया गया है. प्रेस नोट बनाने मे सर्क्यूलर मे दी गई जानकारी उपयोगी होगी.

वेतन वार्ता शुरु करने हेतु ज्वाईंट कमेटी के गठन की बीएसएनएल ईयू ने की मांग

1.1.2017 से हमारा वेतन पुनरिक्षण होना है. ज्ञातव्य है कि अधिकारियों के वेतन पुनरिक्षण हेतु तृतीय पीआरसी गठित की जा चुकी है. नॉन एग्जीक्युटिव कर्मियों का वेतन पुनरिक्षण प्रबंधन व मान्यता प्राप्त यूनियन्स के मध्य चर्चाओं के माध्यम से होगा. बीएसएनएल ईयू द्वारा इस हेतु ज्वाईंट कमेटी की मांग करने पर प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि डीपीई से इस बाबद दिशा निर्देश मिलने के पश्चात ही कमेटी गठित की जाएगी. हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने इस संबंध मे डीपीई और सेक्रेटरी डीओटी से भी शीघ्र कार्यवाही हेतु पत्राचार किया है. वेतन पुनरिक्षण वार्ता मे अनावश्यक देरी न हो इस हेतु ज्वाईंट कमेटी के शीघ्र गठन हेतु कॉ पी अभिमन्यु ने डायरेक्टर एच आर को पुन: पत्र लिखा है.

बीएसएनएल ईयू के महासचिव कॉ पी अभिमन्यु की वेतन पुनरिक्षण को ले कर चिंता व सजगता प्रशंसनीय है...

डाऊनलोड कीजिए

बीएसएनएल का धमाकेदार ऑफर...

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने कमर कस ली है l बीएसएनएल मात्र रु 149/- प्रति माह ले कर अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड़ व्हॉईस कॉल और 300 एमबी डाटा की सुविधा देने जा रहा है l बीएसएनएल का यह प्लान संभवत: 1.1.2017 से लाँच होगा l

नवंबर 2016 मे बीएसएनएल के 16,64,349 नए मोबाईल ग्राहक बने.....हमारा परिमंडल लक्ष्य से काफी पीछे....

रिलायंस जियो के मुफ्त सिम बांटों अभियान के बावजूद बीएसएनएल ने नवंबर 2016 मे अपने मोबाईल ग्राहकों की संख्या मे वृद्धि की है l हालांकि कार्पोरेट ऑफिस के 23,10,000 के टारगेट के अगेंस्ट मे हम 16,64,349 ही नए ग्राहक के रुप मे जोड़ पाए हैं l तमिलनाडु ने सर्वाधिक 1,83,702 (टारगेट का 87%) सिम बेची है l इस माह लक्ष्य तक केवल कोलकाटा ही पहुंच पाया है l

मध्य प्रदेश परिमंडल केवल 59742 ही सिम विक्रय कर पाया है जो कि टारगेट का मात्र 60% ही है l परिमंडल सभी सर्कल्स मे निचले क्रम से पांचवे नंबर पर है l यह स्थिति नि:संदेह चिंताजनक है l इस पर चिंतन जरुरी है l रिलायंस जियो फेक्टर के अलावा हमारे परिमंडल के परफॉर्मंस मे लगातार गिरावट के अन्य कारणो पर भी विचार करना जरुरी है l

डाउनलोड करें

जिला सचिव सम्मानित होंगे

हमारे सहयोगी संगठन एआईबीडीपीए ( ऑल इंडिया बीएसएनएल एंड डीओटी पेंशनर्स एसोसिएशन ) की शाखाओं का गठन संपूर्ण प्रदेश मे हमे करना है l जहां एआईबीडीपीए का गठन हो चुका है वहां सदस्य संख्या मे वृद्धि हेतु भी बीएसएनएल ईयू को प्रयास करना है l एआईबीडीपीए के परिमंडल अधिवेशन मे कॉ प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव ने निम्न घोषणा की है.....

  • बीएसएनएल ईयू के जिला सचिव अपने एसएसए मे एआईबीडीपीए के गठन व सदस्य संख्या मे वृद्धि हेतु कोशिश करेंगे l

  • मार्च 2017 तक एआईबीडीपीए की सदस्य संख्या के आधार पर सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले बीएसएनएल ईयू के जिला सचिवों को सम्मानित किया जाएगा l

  • यह सम्मान टीडीई ....टीडीएम ....एवं जीएमटीडी स्तर पर अलग अलग होगा l

  • सम्मान आगामी परिमंडल अधिवेशन मे किया जाएगा l

तो फिर शुरु कर दीजिए अपनी कोशिश.....

सुझाव.....
आपके एसएसए से सेवानिवृत्त हो चुके साथियों से मेंबर बनाने हेतु संपर्क कीजिए l प्रत्येक माह सेवानिवृत्त होने वाले साथियों को तत्काल मेंबर बनावें...
सदस्यता फॉर्म व शुल्क हेतु कॉ एच एस ठाकुर या कॉ एस सी श्रीवास्तवजी से संपर्क करें....

कॉ के. हेमलता सीटू की नई राष्ट्रीय अध्यक्ष.....बधाई !

पुरी मे सीटू के पांच दिन चले अधिवेशन का समापन हुआ l जहां कॉ तपन सेन पुन: सीटू के महासचिव बने वहीं सीटू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बागडोर कॉ के हेमलता को सौंपी गई l वें इसके पूर्व नेशनल सेक्रेटरी थी l कॉ ए के पद्मनाभन को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है l

यह अत्यंत प्रशंसनीय है कि सीटू जैसे विशाल संगठन मे एक महिला कॉमरेड को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है l इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा मे सीटू का सराहनीय प्रयास कहा जा सकता है l

बधाई कॉ के. हेमलता......!