logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

WFTU को डोनेशन के रूप में रु 20/- प्रति सदस्य एकत्रित करने की CHQ की अपील

द वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स (WFTU) वर्किंग क्लास का अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। WFTU, वर्किंग क्लास के शोषण के विरोध में और उनके अधिकारों की रक्षा हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष करने में अग्रणी रहा है। विश्व भर की संघर्षशील ट्रेड यूनियन्स, जो अपनी अपनी सरकारों की मजदूर विरोधी और पूंजीपति समर्थक नीतियों के खिलाफ संघर्षरत हैं, WFTU के साथ सम्बद्ध है। BSNLEU, ट्रेड यूनियन इंटरनेशनल (TUI) के माध्यम से  WFTU के साथ सम्बद्ध है। BSNLEU नियमित रूप से, WFTU द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होती है। 

चूंकि,वर्तमान में WFTU अत्यंत वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही है, WFTU के मुख्यालय ने उनसे सम्बद्ध ट्रेड यूनियन्स से डोनेशन देने की अपील की है। मल्टीनेशनल कॉर्पोरेट्स के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने के लिए WFTU का मजबूत और ऊर्जावान बने रहना जरूरी है। अतः, कल ऑनलाइन सम्पन्न BSNLEU की ऑल इंडिया सेन्टर मीटिंग द्वारा, सर्किल यूनियन से, प्रत्येक सदस्य से सितंबर माह के वेतन से रु 20/- एकत्रित कर CHQ को प्रेषित करने का आव्हान करने का निर्णय लिया गया है। यह BSNLEU की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है,  BSNLEU की सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से अनुरोध है कि वें इस डोनेशन के संग्रहण और उसके CHQ को प्रेषण में विशेष ध्यान देंवें। WFTU को त्वरित वित्तीय सहयोग प्रदत्त करने के उद्देश्य से, ऑल इंडिया सेन्टर ने WFTU को रु 30,000/- भेजने का भी निर्णय लिया है। 

मध्यप्रदेश परिमंडल के सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि वें उपरोक्त अनुरोध अनुसार डोनेशन राशि एकत्रित कर CHQ को प्रेषित करें।

अभियान और हड़ताल कार्यक्रम के लिए BSNLEU की मांगें

BSNLEU की   10 और 11 सितंबर, 2020, को सम्पन्न सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग में सितंबर और अक्टूबर माह में व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसका समापन नवम्बर 2020 की हड़ताल के साथ हो। कल ऑनलाइन सम्पन्न ऑल इंडिया सेन्टर की मीटिंग ने तय किया है कि निम्न मांगों के साथ अभियान और हड़ताल आयोजित की जाएगी।

  1. BSNL की 4G सेवा तत्काल शुरू की जाए। उपकरण प्राप्ति में प्राइवेट ऑपरेटर की तुलना में कोई भेदभाव नही किया जाए। 
  2. तृतीय वेज रिवीजन का निराकरण किया जाए।
  3. कार्यों की आउटसोर्सिंग के जरिए कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी नही की जाए। छंटनी किए गए कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को वापिस लिया जाए। उनके वेज एरियर्स का शीघ्र भुगतान किया जाए। 
  4. 01.01.2017 से पेंशन रिवीजन का निराकरण किया जाए। 
  5. नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के लिए नई प्रमोशन पॉलिसी लागू की जाए।  
  6. कोविड-19 की वजह से दिवंगत हुए कर्मचारियों को रु 10 लाख का कैश मुआवजा दिया जाए। अधिकृत हॉस्पिटल्स में कैशलेस उपचार सुविधा सुनिश्चित की जाए। 
  7. JTO LICE, JAO LICE, JE LICE और TT LICE त्वरित आयोजित की जाए।
  8. नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के लिए ग्रुप टर्म इश्युरंस (GTI) सुविधा शुरू की जाए।
  9. सीधे भर्ती हुए कर्मचारियों के लिए 30% सुपरएन्युएशन लाभ लागू किए जाएं।  
  10. कैज्युअल लेबर्स के वेजेस संशोधित किए जाएं।  

मैनेजमेंट का गंदा खेल - BSNLEU ने नेशनल कौंसिल मीटिंग का बहिष्कार किया

BSNLEU के सभी 8 स्टाफ साइड मेंबर्स ने, स्टाफ साइड मेंबर्स के नामांकन के संबंध में मैनेजमेंट द्वारा खेले जा रहे "गंदे खेल" का विरोध करते हुए, आज की नेशनल कौंसिल मीटिंग का बहिष्कार किया। नेशनल कौंसिल के गठन के समय से ही मान्यता प्राप्त यूनियन को, नॉन मेंबर्स को स्टाफ साइड हेतु नॉमिनेट करने की अनुमति प्राप्त थी। किन्तु, इसी बीच, मैनेजमेंट ने तय किया कि, मान्यता प्राप्त यूनियन, नेशनल कौंसिल में स्टाफ साइड के लिए केवल अपने पेड मेंबर्स को ही नॉमिनेट कर सकती है।

जब BSNLEU ने कॉम सुरेश कुमार ,GS, BSNL MS, को नेशनल कौंसिल हेतु नॉमिनेट किया, तब मैनेजमेंट ने उनके नामांकन को यह कहते हुए निरस्त कर दिया कि कॉम सुरेश कुमार BSNLEU के पेड मेंबर नही है। बहरहाल, अभी कुछ दिनों पूर्व, NFTE ने नेशनल कौंसिल हेतु नॉन मेंबर को नॉमिनेट किया और मैनेजमेंट द्वारा इसे स्वीकार कर लिया गया है। कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव ने Sr.GM(SR) से बात कर मांग की, कि  BSNLEU को भी नेशनल कौंसिल में नॉन मेंबर को नॉमिनेट करने की अनुमति दी जाए। किन्तु, इसे मान्य नही किया गया। मैनेजमेंट द्वारा अपने दृष्टिकोण (stand) के औचित्य को साबित करने के लिए सफेद झूठ बोला जा रहा है। परिणामस्वरूप, BSNLEU ने आज की नेशनल कौंसिल मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है।  

BSNLEU अपना स्पष्ट मत प्रस्तुत करना चाहेगी। BSNLEU, नेशनल कौंसिल में किसी भी व्यक्ति के नॉमिनेशन के विरोध में नही है।  BSNLEU केवल यह मांग करती है कि उसे भी नेशनल कौंसिल में नॉन मेंबर को नॉमिनेट करने की अनुमति दी जानी चाहिए। 

AUAB द्वारा 01.10.2020 को काला दिवस के रूप में मनाने के निर्णय की सूचना देते हुए सेक्रेटरी, टेलीकॉम और CMD BSNL को पत्र लिखा गया

AUAB द्वारा  07.09.2020 को सम्पन्न अपनी मीटिंग में सर्वानुमति से  01.10.2020 को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था, जिससे कि सरकार द्वारा BSNL की 4G सेवाओं में निर्मित बाधाओं की वजह से  BSNL और कर्मचारियों के दिन प्रतिदिन अंधकारमय होते जा रहे भविष्य और परिणामस्वरूप कंपनी के भविष्य को होने वाली अपूरणीय क्षति की ओर सरकार और आम जनता  का ध्यान आकर्षित किया जा सके। AUAB द्वारा 01.10.2020 को काला दिवस के रूप में मनाने के निर्णय की सूचना देते हुए सेक्रेटरी, टेलीकॉम और CMD BSNL को पत्र लिखा गया है। इस पत्र की प्रति प्रधान मंत्री कार्यालय में प्रिंसिपल सेक्रेटरी और भारत के मुख्य श्रमायुक्त को भी प्रेषित की गई है।  

डाऊनलोड कीजिए:

  1. AUAB notice for agitational programme.pdf

कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा, अगस्त, 2020 तक के सोसाइटी ड्यूज क्लियर करने के लिए फंड्स प्रेषित... CHQ का आभार

BSNL कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा, अगस्त, 2020 तक की अवधि तक कर्मचारियों के वेतन से काटे जा चुके  सोसाइटी ड्यूज की राशि प्रेषित करने के लिए, सर्कल्स को फंड्स आवंटित कर दिए गए हैं।   BSNLEU, और साथ ही  AUAB द्वारा कई आंदोलनों के दौरान, कर्मचारियों के वेतन से काटे जा चुके सोसाइटी ड्यूज, सोसाइटी को प्रेषित करने के लिए मांग की गई थी। आज दिनांक तक, सोसाइटी ड्यूज क्लियर करने के लिए फंड्स प्राप्त हो जाने से, कर्मचारियों को परेशान करने वाली एक चिंतनीय समस्या का निराकरण हो गया है। 

इस गंभीर मुद्दे का निराकरण करने के लिए परिमंडल यूनियन , CHQ का आभार व्यक्त करती है।

CHQ का हिंदी सर्क्युलर क्रमांक 11

CHQ द्वारा हिंदी सर्क्युलर क्रमांक 11 जारी कर दिया गया है। इसमें आगामी कार्यक्रमों, आंदोलनों, 01 अक्टूबर 2020 को काला दिवस के रूप में मनाने आदि मुद्दों पर जानकारी का समावेश है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Hindi circular no.11.pdf

कल, 23.09.2020 को अखिल भारतीय विरोध दिवस - भोजन अवकाश में प्रदर्शन आयोजित करें

10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स द्वारा कल, 23.09.2020 को,  सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर, वर्कर्स के अधिकार और जनता के प्रजातांत्रिक अधिकारों पर किए जा रहे हमलों के विरोध में "अखिल भारतीय विरोध दिवस" आयोजित करने का आव्हान किया गया है।

BSNLEU के ऑल इंडिया सेन्टर द्वारा भी कल भोजन अवकाश में प्रदर्शन आयोजित करने का आव्हान किया गया है। डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से अनुरोध है कि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित करें। सोशल डिस्टनसिंग, मास्क लगाने व अन्य सावधानियों का ध्यान रखा जाए।

इस कार्यक्रम के जरिए,  BSNLEU की CEC मीटिंग में, BSNL की 4G सेवा की शीघ्र शुरुआत, BSNL का रिवाइवल आदि सुनिश्चित करने हेतु लिए गए निर्णय अनुसार अभियान भी चलाया जाए। कार्यक्रम की रिपोर्ट और फोटोज सर्किल व्हाट्सएप ग्रुप के अलावा CHQ को ई-मेल द्वारा प्रेषित करें।

CHQ का हिंदी सर्क्युलर

CHQ द्वारा हिंदी सर्क्युलर क्रमांक 10 जारी कर दिया गया है। इस सर्क्युलर में 10 और 11 सितंबर 2020 को सम्पन्न CEC में लिए गए निर्णयों का समावेश है। जिला सचिवों से आग्रह है कि यह सर्क्युलर सभी जिला व शाखा पदाधिकारियों में प्रसारित करें। 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Hindi circular no.10.pdf

19 सितंबर, 2020 को शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करें... उस दिन डिस्ट्रिक्ट जनरल बॉडी मीटिंग्स रखी जाए...

BSNLEU की CEC मीटिंग ने निर्णय लिया है कि 19 सितंबर, 2020, शहीद दिवस के रूप में मनाया जाए। 19 सितंबर, वह दिन है जब केंद्रीय कर्मचारियों की एक दिन की ऐतिहासिक हड़ताल हुई थी। ऑल इंडिया सेन्टर की 14.09.2020 को सम्पन्न मीटिंग ने शहीद दिवस मनाने का निर्णय लिया। ऑल इंडिया सेन्टर ने निर्णय लिया है कि उस दिन शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की जाए। (शहीद वेदी बनाई जाए) 

साथ ही, उक्त दिवस पर, सभी डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स, डिस्ट्रिक्ट जनरल बॉडी मीटिंग्स आयोजित करें। इस मीटिंग में 1968 की हड़ताल में बोंगाईगांव और इंद्रप्रस्थ में जिन शहीदों ने अपनी जान गंवाई थी, उनके और उस संघर्ष में प्रताड़ित होने वाले साथियों के बलिदान बाबद बताया जाए। 

ऑल इंडिया सेन्टर ने यह भी निर्णय लिया है कि मीटिंग में, 10 और 11 सितंबर, 2020 को हुई CEC में लिए निर्णयों बाबद प्रभावी तरीके से जानकारी दी जाए। विशेष रूप से, BSNL को, जिओ को लाभ पहुंचाने के लिए, 4G से इंकार के संबंध में और कर्मचारियों और आम नागरिकों के बीच सशक्त अभियान चलाने की आवश्यकता के संबंध में प्रभापूर्ण तरीके से समझाया जाए।  

शहीद दिवस- फेसबुक पर 18.09.2020 को लाइव संबोधन....

ऑल इंडिया सेन्टर ने निर्णय लिया है कि 19-09-2020 को शहीद दिवस को लेकर को फेसबुक पर लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जाए। तदनुसार, कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव 18-09-2020 को रात्रि 8 बजे फेसबुक पर  लाइव संबोधित करेंगे। संबोधन, इंग्लिश और हिंदी में होगा। सभी डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक संख्या में कॉमरेड्स यह लाइव संबोधन कार्यक्रम देखें। 

CROP-2020 योजना के तहत, किराए में हुई वृद्धि के बोझ को कम करने के लिए BSNLEU ने CMD BSNL को पत्र लिखा....परिमंडल यूनियन की ओरसे CEC में उठाया गया था मुद्दा...

मैनेजमेंट द्वारा कंप्रेहेंसिव रेंटिंग आउट पॉलिसी (CROP-2020) घोषित की गई है। इस योजना के तहत रिटायर्ड कर्मचारी और अपने कार्यस्थान से इतर स्थानों पर क्वार्टर लेने वाले कर्मचारियों द्वारा देय किराए में बेतहाशा वृद्धि की गई है। संशोधित किराया 01.09.2020 से देय होगा। किराए में वृद्धि के  मद्दे नजर, रिटायर्ड कर्मचारी अपना क्वार्टर छोड़ भी नही सकते हैं, क्योंकि कोविड-19 महामारी की स्थिति में किराए का आवास ढूंढना बेहद दुष्प्रद है। अतः, BSNLEU ने, किराए में संशोधन के चलते हुई वृद्धि के बोझ को कम करने का अनुरोध करते हुए CMD BSNL को पत्र लिखा है।

ज्ञातव्य है कि कॉम प्रकाश शर्मा, सर्किल सेक्रेटरी, BSNLEU और AGS, CHQ द्वारा यह मुद्दा 10 और 11 सितंबर 2020 को सम्पन्न CEC मीटिंग में CHQ के संज्ञान में लाया गया था। माननीय महासचिव कॉम पी अभिमन्युजी ने इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए  माननीय CMD BSNL को पत्र लिखा है। परिमंडल यूनियन, CHQ के प्रति आभार व्यक्त करती है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. revision of rent of the BSNL Staff Quarters.pdf

एक बार पुनः, BSNLEU ने निर्धारित तिथि पर वेतन भुगतान की मांग करते हुए CMD BSNL को लिखा.

BSNLEU ने एक बार पुनः, CMD BSNL को, कर्मचारियों को त्वरित वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। उक्त पत्र में BSNLEU ने यह भी उल्लेखित किया है कि कर्मचारियों द्वारा आंदोलन कार्यक्रम आयोजित करने के बाद ही मैनेजमेंट वेतन भुगतान हेतु आगे आता है। यूनियन ने मैनेजमेंट से यह भी अनुरोध किया है कि माह अगस्त, 2020 के वेतन भुगतान की त्वरित व्यवस्था करे और प्रत्येक माह की अंतिम तिथि को वेतन का भुगतान हो यह सुनिश्चित करें।  

डाऊनलोड कीजिए:

  1. payment of salary-August.pdf

BSNLEU की प्रथम ऐतिहासिक ऑनलाइन CEC मीटिंग का ऐतिहासिक (landmark) निर्णय लेने के पश्चात सफलतापूर्वक समापन

BSNLEU की दो दिवसीय ऑनलाइन सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। कुल 56 CEC सदस्यों में से 53 सदस्य इस ऑनलाइन CEC मीटिंग में उपस्थित थे। इनमें से, 48 कॉमरेड्स ने चर्चाओं में हिस्सा लिया और अपने विचार रखे। अन्य कॉमरेड्स नेटवर्क प्रोब्लेम्स की वजह से बोल नही पाए। यह पहला अवसर है, जब  BSNLEU ने अपनी ऑनलाईन CEC मीटिंग आयोजित की है। कई कॉमरेड्स इस तकनीक से भिज्ञ नही थे। बावजूद इसके, मीटिंग में शामिल कॉमरेड्स की संख्या और  चर्चाओं में शिरकत करने वाले कॉमरेड्स की संख्या के लिहाज से यह CEC मीटिंग बेहद सफल रही। गहन चर्चाओं के पश्चात, मीटिंग में निम्न मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए। 

  • BSNL को 4G टेक्नोलॉजी से इंकार पर और इस हेतु व्यापक अभियान आयोजित करने की आवश्यकता जिसकी परिणति हड़ताल में हो।

  • PSUs के निजीकरण और वर्कर्स के अधिकारों पर हमलों के खिलाफ। 

  • BSNL में विभिन्न कार्यों की आउटसोर्सिंग पर, जिसके परिणाम स्वरूप BSNL की आर्थिक लूट की जा रही है।

  • कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी के खिलाफ और उनके वेज एरियर्स के त्वरित भुगतान की मांग। 

  • देश में पनपती अधिनायकवादी प्रवृत्ति और लोकतंत्र के लिए खतरों के खिलाफ।  

BSNLEU की ऑनलाईन CEC मीटिंग उत्साह के साथ शुरू हुई

BSNLEU की 2 दिवसीय ऑनलाइन सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग की आज सफलतापूर्वक शुरुआत हुई।

यह जानना बेहद सुखद है कि अंदमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड इत्यादि जैसे सुदूर क्षेत्रों के सर्किल सेक्रेटरीज और CHQ ऑफिस बेयरर्स इस मीटिंग में शिरकत कर रहे हैं। कॉम स्वपन चक्रबोर्ति, Dy.GS  ने सभी का स्वागत किया। कॉम अनिमेष मित्रा, प्रेसिडेंट मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं। कॉम ए के पद्मनाभन, उपाध्यक्ष, सीटू ने मीटिंग का उद्घाटन किया और मोदी सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर और वर्किंग क्लास पर किए जा रहे हमलों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि सरकार विरोध सहन नही कर पा रही है, सरकार की निंदा करने वालों के खिलाफ NSA का इस्तेमाल किया जा रहा है और वर्किंग क्लास को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। तत्पश्चात, कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने चर्चा हेतु नोट प्रस्तुत किया। उन्होंने   CHQ और AUAB की कार्यप्रणाली, BSNL के 4G की शुरुआत में निर्मित की जा रही बाधाएं, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स और कर्मचारियों के मुद्दों पर प्रकाश डाला। लंच पश्चात CEC मेंबर्स द्वारा चर्चा की शुरुआत हुई, जो अभी जारी है। 

डाऊनलोड कीजिए:

  1. 20200910_171947.jpg
  2. 20200910_171710.jpg

कॉम प्रकाश शर्मा, सर्किल सेक्रेटरी, मध्यप्रदेश सर्किल और असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी (AGS), CHQ ने ऑनलाइन सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग में अपने विचार रखे

आज दिनांक 10.09.2020 से शुरू हुई 2 दिवसीय ऑनलाइन सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग (CEC) को कॉम प्रकाश शर्मा, सर्किल सेक्रेटरी, मध्यप्रदेश सर्किल और असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी (AGS), CHQ ने संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सर्किल में यूनियन की संगठनात्मक स्थिति, सदस्य संख्या, VRS उपरांत विभिन्न एसएसए में कर्मचारियों की संख्या में हुई कमी पश्चात उत्पन्न स्थिति पर अपनी बात रखी। उन्होंने सरकार की नीतियों के चलते PSU को खत्म करने की कोशिशें, BSNL की आर्थिक बदहाली और उसके कारण आदि मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। कॉम प्रकाश शर्मा ने लॉक डाउन के दौरान और तत्पश्चात CHQ द्वारा कर्मचारी और BSNL हितार्थ किए गए प्रयासों, विशेष रूप से महासचिव कॉम पी अभिमन्यु की उत्साहपूर्ण सक्रियता और CHQ द्वारा यूनियन की गतिविधियों के संचालन में डिजिटल प्लेटफॉर्म व सोशल मीडिया के उपयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने अंधाधुन्द तरीके से की जा रही आउटसोर्सिंग के प्रति चौकस रहने का आग्रह भी किया।  कॉम शर्मा ने अभी हाल ही में प्रबंधन द्वारा एसएसए को BA में परिवर्तित करने हेतु जारी आदेश का यूनियन की संगठनात्मक स्थिति पर होने वाले प्रभाव पर विचार करने का अनुरोध करते हुए निम्न समस्याओं, सुझावों की ओर CHQ का ध्यान आकर्षित कर, निदान हेतु यथोचित कार्यवाही का निवेदन किया।

  • कार्यरत और रिटायर्ड कर्मियों को FTTH कनेक्शन और ब्रॉडबैंड के सभी प्लान्स में रिबेट दिया जाए।
  • अभी हाल ही में, क्वार्टर में रह रहे रिटायर्ड कर्मियों, आउटसाइडर्स के लिए लाइसेंस फीस (रेंट) में हुई बेतहाशा वृद्धि कम की जाए।
  • नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के लिए ग्रुप टर्म इश्युरंस (GTI)।
  • सोसाइटी और अन्य संस्थाओं की कर्मचारियों के वेतन से काटी जा चुकी किश्तें जमा करने में हुए विलंब से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की जाए।

AUAB द्वारा 01.10.2020 को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय

BSNL के 4G टेंडर को निरस्त (कैंसिल) करना, कंपनी के रिवाइवल के लिए के एक बड़ा आघात है। अब यह पूर्ण रूप से स्पष्ट हो चुका है कि एक षड्यंत्र के तहत ही टेंडर निरस्त किया गया है।  BSNL को 4G से वंचित करने की यह एक सुनियोजित रणनीति है।  2006 से 2012 के बीच भी BSNL को उपकरण प्राप्ति से रोका गया था। वही स्थिति, सरकार द्वारा अब पुनः निर्मित की जा रही है। मैनेजमेंट, कंपनी के 4G कम्पेटिबल BTSs को अपग्रेड कर 4G सेवाएं शुरू करने में बुरी तरह से नाकाम रहा है। साथ ही, मैनेजमेंट सरकार के हाथ का हथियार (tool) बन चुका है, जो BSNL को एयर इंडिया की तरह खत्म करना चाहती है। सरकार चाहती है कि सम्पूर्ण टेलीकॉम सेक्टर पर जिओ काबिज हो जाए। इस प्रकार, BSNL और उसके कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। अतः, AUAB ने निर्णय लिया है कि सरकार के इस योजनाबद्ध खेल (गेम प्लान) का आम जनता के समक्ष भंडाफोड़ किया जाए। इसलिए, AUAB द्वारा  01.10.2020 को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। BSNLEU MP सर्किल , अपनी  डिस्ट्रिक्ट यूनियन से अनुरोध करती है कि, AUAB के सभी घटकों से समन्वय कर,  कॉल इम्पलीमेंट करने के लिए तत्काल कार्यवाही करें।  

AUAB का 01.10.2020 को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए भूख हड़ताल आयोजित करने का निर्णय

AUAB ने, BSNL को 4G सेवाओं की शुरुआत के लिए अनुमति देने हेतु सरकार पर दबाव बनाने के लिए चरण बद्ध तरीके से आंदोलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस दिशा में, AUAB द्वारा 01.10.2020 को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए ऑल इंडिया, सर्किल और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भूख हड़ताल आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। BSNLEU, अपनी सभी डिस्ट्रिक्ट यूनियन से अनुरोध करती है कि, AUAB के सभी घटकों से समन्वय कर, कार्यक्रम प्रभावी रूप से आयोजित करें। 

हमें समझना होगा कि BSNL को 4G से वंचित करने का षड्यंत्र क्यों रचा जा रहा है

हमें यह समझना बेहद जरूरी है कि BSNL को 4G से वंचित करने के लिए षड्यंत्र क्यों रचे जा रहे हैं..   

TRAI द्वारा जारी आंकड़ों (data) के अनुसार मई, 2020 के महीने में एयरटेल और वोडाफोन आईडिया, प्रत्येक ने, लगभग 47 लाख मोबाइल ग्राहक खोए हैं। जबकि उसी माह में रिलायंस जियो के 36 लाख नए ग्राहक और BSNL के 2 लाख नए मोबाइल ग्राहक बने हैं।  

यह जानना महत्वपूर्ण है कि  एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने बड़ी संख्या में अपने ग्राहक खोए हैं और BSNL ने अपने ग्राहकों को खोया नही हैं, बल्कि, 2 लाख ग्राहक जोड़े हैं। BSNL द्वारा हासिल किए गए ग्राहकों की संख्या कम हो सकती है, किन्तु, हमें यह भी याद रखना चाहिए कि 4G टेक्नोलॉजी के बगैर भी BSNL अपने ग्राहक आधार में 2 लाख की वृद्धि करने में सफल रहा है। 

कल्पना कीजिए कि, यदि 4G टेक्नोलॉजी BSNL को प्राप्त हो जाती है तो उसकी क्या पोजीशन होगी ? निश्चित ही, वह जिओ से कड़ा मुकाबला करेगा।  और बस यही वजह है कि BSNL को 4G टेक्नोलॉजी हासिल न हो यह सुनिश्चित करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। यह BSNL की यूनियन्स और एसोसिएशन्स की जिम्मेदारी बन जाती है कि BSNL को 4G प्राप्ति हेतु लड़े।  

[इनपुट्स 26-08-2020 के टाइम्स ऑफ इंडिया से]

यदि कोल् वर्कर्स और उनकी ट्रेड यूनियन्स हासिल कर सकती है तो फिर BSNL कर्मी और यूनियन्स/ एसोसिएशन्स क्यों नही ?

सरकार ने सम्पूर्ण पब्लिक सेक्टर, भारतीय रेल, डिफेंस प्रोडक्शन फैक्टरीज, पेट्रोलियम (BPCL), इलेक्ट्रिसिटी, बैंकिंग, LIC वगैरह वगैरह के निजीकरण का जबरदस्त अभियान शुरू किया है। 

कोयला खदानों के संबंध में मोदी सरकार ने निर्णय लिया था कि देश भर में 41 कोल् ब्लॉक्स भारतीय और विदेशी कॉर्पोरेट्स को सौंप दिए जाएं। कोल् सेक्टर की सभी ट्रेड यूनियन्स ने निजीकरण का विरोध किया। उन्होंने,आम लोगों के बीच  इस निजीकरण के संबंध में व्यापक अभियान चलाया। तत्पश्चात, सभी कोयला कर्मी 2 से 4 जुलाई, 2020 तक 3 दिन की हड़ताल पर चले गए। हड़ताल पूर्ण रूप से सफल हुई।

कोयला कर्मियों की इस आक्रामक हड़ताल के परिणाम स्वरूप अब सरकार को कोयला खदानों का निजीकरण करना काफी कठिन हो गया है। दो बार, सरकार ने 41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी हेतु सूचना जारी की। किन्तु, इस नीलामी में शामिल होने के लिए कोई भी आगे नही आया। अतः, सरकार ने नीलामी प्रक्रिया को अक्टूबर/नवंबर 2020 तक आगे बढ़ाया है। कोल सेक्टर की ट्रेड यूनियन्स का भी नवंबर में हड़ताल पर जाना प्रस्तावित है।

यदि कोल् वर्कर्स और उनकी ट्रेड यूनियन्स निजीकरण रोकने के लिए लड़ सकती है तो फिर 4G सेवा तत्काल शुरू करने और BSNL को बीमार PSU बनने से बचाने के लिए BSNL कर्मी और यूनियन्स/ एसोसिएशन्स क्यों नही लड़ सकते हैं ?

BSNLEU मध्यप्रदेश परिमंडल की CEC मीटिंग 27 अगस्त, 2020 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी

जैसा कि पूर्व में सूचित किया जा चुका है,  BSNLEU मध्यप्रदेश परिमंडल की CEC मीटिंग 27 अगस्त, 2020 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।  लॉक डाउन और आवागमन पर अन्य प्रतिबंधों के चलते यह CEC मीटिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जा रही है। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए, नियमानुसार, स्पेशल कैज्युअल लीव की पात्रता होगी।

मीटिंग 11 बजे से प्रारंभ होगी। महासचिव कॉम पी अभिमन्यु मीटिंग में उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता कॉम बी एस रघुवंशी, परिमंडल अध्यक्ष करेंगे। ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होने के लिए सभी को व्यक्तिगत रूप से व्हाट्सएप्प पर एक लिंक भेजी जाएगी। इसे क्लिक करने पर आप मीटिंग में शामिल हो सकेंगे। इसकी पूर्ण प्रक्रिया से, समय पर, आपको अवगत करा दिया जाएगा। ऑनलाइन मीटिंग हेतु आवश्यक सॉफ्टवेयर सीएचक्यू द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस हेतु परिमंडल यूनियन सीएचक्यू के प्रति आभार व्यक्त करती है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. cec.pdf