logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

रीवा मे भी हुई प्रभावशाली सभा

रीवा मे चुनावी सभा को  सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ जगदीश सिंह यादव, एसीएस एवं रीवा प्रभारी कॉ योगेश शर्मा , जिला सचिव कॉ पुष्पेन्द्र सिंह के अलावा कॉ सी एल सिंह ,मनोज कुशवाह ,डी डी पटेल सहित अन्य नेताओ ने सम्बोथित किया।

सभा मे बीएसएनएलईयू को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया गया ।

चित्रमय झलकियाँ

शहडोल में चुनावी सभा में मई दिवस की पूर्व संध्या में किया शहीदों को नमन

दिनांक 30/4/2016 को बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन की शानदार चुनावी सभा सम्पन हुई,सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कामरेड शरद पटेल ने की,सभा को बीएसएनएल ई यू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड जगदीश सिंह, सहायक परिमंडल सचिव कामरेड लखन पटेल ,जिला सचिव राम प्रताप राउत ने संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सर्वप्रथम मई दिवस के शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया,वक्ताओं ने बताया कि एक मई को पूरी दुनिया में मजदूर दिवस मनाया जाता है, एक मई 1886 को शिकागो में अमेरिका की ग्यारह फैक्ट्रियों के लगभग तीन लाख अस्सी हज़ार मजदूरों ने हड़ताल कर दी,हड़ताल की मांग थी 'आठ घंटे काम' आठ घंटे मनोरंजन'आठ घंटे विश्राम' सप्ताह में एक दिन अवकाश। हड़ताल से पूंजीपति वर्ग घबरा गया। हड़ताल तोड़ने के लिए उद्योगपति मीटिंग कर रहे थे,मजदूरों के आंदोलन को तोड़ने के लिए उद्योगपतियों ने आन्दोलन को कुचलने के लिए हजारों पुलिसकर्मी बुलाये, कुछ गद्दार मजदूरों को भी उद्योगपतियों ने अपने पक्ष में ले लिया, तीन मई 1886 को उद्योगपतियों ने आंदोलन कारी हड़ताली साथियो पर गोली चलवा दी।

चित्रमय झलकियाँ

मंडला में चुनावी सभा मे दिखी गर्मजोशी

दिनांक 2/5/2016 को मंडला मे बीएसएनएल ई यू की चुनावी सभा सम्पन्न हुई। सभा की अध्यक्षता कामरेड संतोष सरवटे ने की,सभा को बीएसएनएल ई यू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड जगदीश सिंह,स्नाटा के परिमंडल सचिव कामरेड आलोक नामदेव,बीएसएनएल ई यू के सहायक परिमंडल सचिव कामरेड लखन पटेल,जिला सचिव कामरेड रविन्द्र बघेल,सेवा के जिला सचिव कामरेड संतोष कोरी,स्नाटा के जिला सचिव राजकुमार कौशल ने संबोधित किया। वक्ताओं ने एनएफटीई के कर्मचारी विरोधी ट्रेक रिकॉर्ड पर प्रकाश डालते हुए बीएसएनएलईयू की अनगिनत उपलब्धियों से सदस्यों को अवगत कराया । आभार प्रदर्शन कामरेड जगदीश सेन ने किया वहीं सभा का कुशल संचालन जिला अध्यक्ष कामरेड प्यासी ने किया। मंडला टीम को बधाई...

चित्रमय झलकियाँ

इंदौर की सभाओं मे उत्साह पूर्ण उपस्थिति ने बडी जीत की आधारशिला रखी

मेघदूत पार्क एक्सचेंज, टीपीएन एक्सचेंज एवं नेहरु पार्क एक्सचेंज मे जिला सचिव कॉ हेमंत दुबे के नेतृत्व मे तीन बडी सभाएं आयोजित की गई। तीनो ही स्थान पर सदस्यों की उत्साह से ओतप्रोत उपस्थिति ने इंदौर मे बीएसएनएलईयू की बडी जीत की आधारशिला रख दी। सभाओं को परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ एम एल चौधरी, परिमंडल संगठन सचिव कॉ आर एस होरा और कॉ मीना चोरडिया ने संबोधित किया। विगत 40 दिनो से मध्य प्रदेश परिमंडल मे सघन और सफल प्रचार कर इंदौर लौटे परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा सभी सभाओं के प्रमुख वक्ता थे। कॉ प्रकाश शर्मा ने बीएसएनएलईयू की प्रमुख उपलब्धियों की बात की, बीएसएनएल की जीवंतता के लिए बीएसएनएलईयू द्वारा किए जा रहे प्रयासों से सदस्यों को अवगत कराया, एनएफटीई के दुष्प्रचार पर रोशनी डालते हुए दुष्प्रचार को निर्मूल साबित किया। उन्होने एनएफटीई के सदस्यों से भी बीएसएनएलईयू के पक्ष मे वोट देने की अपील की। परिमंडल सचिव ने महाप्रबंधक कार्यालय मे भी संक्षिप्त उद्बोधन दिया । सभी सभाओं की अध्यक्षता कॉ जगदीश सोनी ने की। संचालन कॉ हेमंत दुबे ने किया।

चित्रमय झलकियाँ... मेघदूत पार्क एक्सचेंज चित्रमय झलकियाँ... टीपीएन एक्सचेंज चित्रमय झलकियाँ... नेहरु पार्क एक्सचेंज

गुना मे सफलतम सभा संपन्न

वरिष्ठ कॉ अतिराम सिंह, प्रभारी के नेतृत्व मे गुना की सभा की शुरुवात हुई । कॉ जी पी गर्ग , जिला सचिव ने 'बीएसएनएलईयू को ही वोट क्यों' इस विषय पर अपने विचार रखे। कॉ भगत एवं कॉ रमेश राठौर के साथ सभा मे उपस्थित सभी साथियों ने बीएसएनएलईयू को भारी मतों से विजयी बनाने के दृढ निश्चय को दोहराया। परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन मे एनएफटीई द्वारा पेंशन, 55-59 आयु वर्ग के कर्मियों का डाटा एकत्रिकरण, बोनस आदि मुद्दों पर एनएफटीई द्वारा फैलाई गयी भ्रांतियों का निराकरण कर सदस्यों को संतुष्ट किया।

चित्रमय झलकियाँ

ग्वालियर के साथियों ने कहा "हम भारी बहुमत से विजयी होंगे"

ग्वालियर मे कॉ प्रकाश शर्मा , परिमंडल सचिव को सुनने के लिए बडी संख्या मे सदस्य उपस्थित हुए। परिमंडल सचिव ने अपने उद्बोधन मे एनएफटीई के बीएसएनएल को बचाने व वी आर एस रोकने के दावे को महज चुनावी लॉलीपॉप बताया । उन्होने कहा बीएसएनएल को बेचने का एग्रीमेंट करने वाली यूनियन बीएसएनएल कर्मियों का साथ एक और छल करेगी। बीएसएनएल को जीवंत रखने के लिए बीएसएनएलईयू जैसी एक सशक्त यूनियन की जरुरत है। सभा को अध्यक्षता कर रहे कॉ अब्दुल गनी शेख, प्रभारी कॉ अतिराम सिंह, एसीएस कॉ राकेश यादव, एसएनएटीटीए के कॉ कमलेश साहू और परिमंडल सचिव बीटीयू बीएसएनएल कॉ करोसिया ने संबोधित किया। जिला सचिव कॉ डी के  शर्मा  ने प्रभावी संचालन किया। जिला अध्यक्ष कॉ हातमसिंह ने आभार माना।

चित्रमय झलकियाँ

रिकॉर्ड गर्मी के साथ मुरैना मे रिकॉर्ड उपस्थिति एक तरफा जीत का संकेत

मुरैना मे कॉ आर एस शर्मा की अध्यक्षता मे एवं कॉ अतिराम सिंहजी के मुख्य आतिथ्य मे हुई सभा मे बडी संख्या मे सदस्यों की उपस्थिति ने मुरैना मे बडी जीत का संकेत दिया । इस विशाल सभा को संबोधित करते हुए परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के साथ साथ संपूर्ण देश मे बीएसएनएलईयू की लहर चल रही है। एनएफटीई के हाथों एक बार धोखा खाने के बाद प्रथम वेरिफिकेशन के बाद हर बार एनएफटीई को कर्मचारियों ने शिकस्त दी है। इस बार भी एनएफटीई की करारी हार सुनिश्चित है। सभा को कॉ अतिराम सिंह , एसीएस कॉ राकेश यादव, बीटीयू बीएसएनएल के परिमंडल सचिव कॉ एस एस करोसिया, एसएनएटीटीए के कॉ सियाराम मीणा, राहुल शर्मा, रवेंदर, सेवा के जिला सचिव कॉ ठाकुर दास , कॉ हेमसिंह, दाताराम धाकड, कॉ भारद्वाज , कॉ भगवान दास, कॉ परमार, कॉ श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। शुरुवात मे जिला सचिव कॉ डी एस भदोरिया ने विस्तार से अपनी बात रखी। संचालन कॉ सतिश चौहान ने किया ।

कॉ डी एस भदोरिया के प्रयासों से  एनएफटीई के जिला अध्यक्ष कॉ जी आर सिलोतियाजी बीएसएनएलईयू मे शामिल हुए। कॉ प्रकाश शर्मा ने उनका स्वागत किया।

चित्रमय झलकियाँ

कॉ अतिराम सिंहजी के ऩेतृत्व मे परिमंडल सचिव की शिवपुरी मे उत्साह पूर्ण सभा

शिवपुरी मे वरिष्ठ कॉ अतिराम सिंहजी के ऩेतृत्व मे परिमंडल सचिव की सभा मे उत्साह के साथ कर्मचारी शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता कॉ भारती ने की। कॉ अतिराम सिंह के उद्बोधन पश्चात परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने विस्तार से यूनियन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वेरिफिकेशन मे बीएसएनएलईयू को 51% से अधिक वोट मिलना तय है। फिर भी ज्यादा वोट्स बीएसएनएलईयू को प्राप्त होने से वेतन पुनरीक्षण के दौरान प्रबंधन पर  दबाव बनाना आसान होगा। संचालन करते हुए जिला सचिव कॉ एस के अग्रवाल ने शिवपुरी मे सम्मान जनक जीत का विश्वास दिलाया। एसएनएटीटीए की ओर से कॉ नितीन शर्मा ने प्रतिनिधित्व किया।

चित्रमय झलकियाँ

जबलपुर में कामरेड पी अभिमन्यु को सुनने के लिए उमड़ा जन सैलाब

दिनांक 28/4/2016 को कामरेड पी अभिमन्यु की शानदार व विशाल सभा हुई । सभा की अध्यक्षता कामरेड शिव यादव ने की। कामरेड ममता शर्मा , कामरेड चित्रा भाटिया मंच पर थी । सभा को बीएसएनएल ई यू के महासचिव कामरेड पी अभिमन्यु, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड जगदीश सिंह, बीएसएनएल ई यू के परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा स्नाटा के परिमंडल सचिव कामरेड आलोक नामदेव , बीएसएनएल ई यू के परिमंडल अध्यक्ष कामरेड बी एस रघुवंशी , सहायक परिमंडल सचिव लखन पटेल, सीनियर लीडर कामरेड अनूप पांडे ,सीनियर लीडर कामरेड राजेंद्र सिंग ने संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं बीएसएनएल ई यू के महासचिव कामरेड पी अभिमन्यु ने बताया कि बीएसएनएल ई यू पिछले 11 सालोँ से लगातार मान्यता प्राप्त यूनियन है इसका कारण है बीएसएनएल ई यू कर्मचारियों की रक्षा के लिये  एवं बीएसएनएल की सुरक्षा के लिये अनुशासित एवं जिम्मेदारी से संघर्ष कर रही है,जब एन एफ़ टी ई ने बीएसएनएल बनवाया तो हमारे सामने बीएसएनएल की रक्षा की बड़ी चुनौती थी,क्योंकि एन एफ़ टी ई ने बीएसएनएल के निजीकरण के पक्ष में प्रबंधन से समझौता किया था।बीएसएनएल बनवाते समय एन एफ़ टी ई ने समझौता किया था की 50% से अधिक शेयर  कंपनी के बेचे जाने के बाद भी कम्पनी को सरकारी क्षेत्र में बनाये रखा जाना चाहिये, दूसरी तरफ बीएसएनएल को कंपनी एक्ट 1956 के अंतर्गत बीएसएनएल बनाया गया,अब जब दूरसंचार विभाग को कंपनी एक्ट 1956 के अंतर्गत बनाया गया है तो 50% से ज्यादा शेयर बिकने पर प्रायवेट हो जाएगा,यह जानते हुए एन एफ़ टी ई ने यह एग्रीमेंट किया कि बीएसएनएल के 50% शेयर बिकने के बाद भी सरकारी कम्पनी बनाये रखने का एग्रीमेंट निजीकरण करने के पक्ष में था। इसके अलावा एन एफ़ टी ई ने 2003 में नेशनल कॉउंसिल में 30% स्टाफ की छटनी का समझौता भी किया था,एन एफ़ टी ई की बीएसएनएल विरोधी एव कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण ही 2004 में बीएसएनएल के कर्मचारियों ने एन एफ़ टी ई को मान्यता से बाहर का रास्ता दिखाया,और उसके बाद बीएसएनएल ई यू को जब से मान्यता मिली हमने बीएसएनएल की रक्षा एवं कर्मचारियों की सुरक्षा का कार्य किया जिसके कारण बीएसएनएल ई यू ही कर्मचारियों की एक मात्र पसंद है। बीएसएनएल ई यू ने 2007 में बेहतर वेतन रिवीजन कराया ,बेहतर प्रमोशन पॉलिसी लागू करवाई,समय समय पर कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए परीक्षाएं आयोजित करवाई,बैंको से लोन की सुविधा करवाई,अनगिनत उपब्धियों के साथ साथ हमने बीएसएनएल की रक्षा के लिए मजबूत संघर्ष किया और बीएसएनएल की रक्षा की है।बीएसएनएल बनने के बाद हम उन सभी सुविधाओं से वंचित हो गए जो केंद्रिय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के आदेश से लागू हो जाती है। दूरसंचार विभाग से बीएसएनएल का बनना हमारे लिए टर्निंग पॉइंट था,कंपनी बनने से सरकारी छत्रछाया नहीं रही ,बोनस जो कि यदि दूरसंचार विभाग से बीएसएनएल नही बनाया जाता तो केंद्र के आदेश के अनुसार जैसे केंद्र सरकार के अन्य विभाग को स्वतः प्राप्त हो जाता है , हमे मिलता।लेकिन अब कंपनी के नियम लागू होते है।हमने पदनाम परिवर्तन की मांग रखी लेकिन एन एफ़ टी ई ने कभी भी पदनाम परिवर्तन के लिए सार्थक प्रयास नहीं किये, उनके लिए यह महत्त्वपूर्ण मुद्दा नहीं रहा लेकिन बीएसएनएल ई यू के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है हमने सभी कैडर को सम्मान जनक पदनाम परिवर्तन का एग्रीमेंट किया है जिसके शीघ्र ही आदेश जारी होंगे,1.1.2017 से हमारा वेतन रिवीजन होने जा रहा है,किसी भी यूनियन को वोट देने से पूर्व आपको सोचना होगा की वेतन रिवीजन या कर्मचारियों के लाभ के लिए मांग पत्र प्रस्तुत करने में किस यूनियन का क्या रिकॉर्ड रहा है।जहा तक बीएसएनएल ई यू की बात है तो हमने बीएसएनएल के रेगुलर मजदुर को बैंक के क्लर्क से भी ज्यादा वेतन मान दिलाया है ,वंही दूसरी तरफ प्रबंधन के पक्ष में काम करने वाली यूनियन जिसने हाल ही में दो डिजिट बोनस के प्रस्ताव में सहमति देने का कार्य किया है।यदि आप बीएसएनएल ई यू को एक मात्र मान्यता प्राप्त यूनियन बनाते है तो बीएसएनएल ई यू बीएसएनएल की रक्षा ,कर्मचारियों की सुरक्षा एवं बेहतर वेतन रिवीजन के लिए सार्थक प्रयास करेगी।  आभारप्रदर्शन कामरेड एस एन एस चौहान ने किया ,सभा का कुशल संचालन जिला सचिव कामरेड राघवेन्द्र अरजरिया ने किया,अंत में सभा के अध्यक्ष कामरेड शिव यादव ने सभा समाप्ति की घोषणा की।जबलपुर में बेहतरीन सभा के लिए टीम जबलपुर को बहुत बहुत बधाई।

चित्रमय झलकियाँ

शाजापुर की सभा मे सदस्यों की भारी उपस्थिति ने दिया शानदार जीत का संकेत

शाजापुर के जिला अध्यक्ष कॉ चौहान की अध्यक्षता मे शाजापुर मे कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुवात हुई । परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न सम्मेलन मे परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ एच एस ठाकुर एवं कॉ पी के तंवर (प्रभारी), परिमंडल संगठन सचिव कॉ बेलगोत्रा, कॉ कुशवाह, कॉ धवन व उज्जैन जिला सचिव कॉ मनोज शर्मा अपने साथियों के साथ उपस्थित थे। कॉ बी एल कारपेंटर , जिला सचिव देवास ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। सभी ने संबोधित भी किया । कॉ प्रकाश शर्मा ने अपनी बात रखते हुए स्पष्ट किया कि बीएसएनएलईयू ने ही एनएफटीई को दूसरी यूनियन के रुप मे मान्यता दिलवाई थी, यह सोच कर कि एनएफटीई संघर्ष के समय सहयोग करेगी। किन्तु बडे संघर्ष मे एनएफटीई ने हमेशा पलायन ही किया है। सम्मेलन का प्रभावशाली संचालन जिला सचिव कॉ हिमांशु दुबे ने किया ।

चित्रमय झलकियाँ

सिवनी मे लू के थपेडों के बीच बीएसएनएलईयू को बडी जीत दिलाने का संकल्प

सिवनी मे जिला सचिव कॉ जे डी गजभिये के एनएफटीई की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर प्रहार के साथ चुनावी सभा की शुरुवात हुई । परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी एवं परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने संबोधित करते हुए बीएसएनएलईयू की असंख्य उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बीएसएनएलईयू इस बार 51% वोट आसानी से प्राप्त कर लेगी किन्तु 1.1.2017 से देय वेतनमान अपनी अपेक्षाओं के अनुरुप हासिल करने के लिए बीएसएनएलईयू को भारी मतों से विजयी बनाना जरुरी है। सभी ने एक बडी जीत का विश्वास दिलाया।

चित्रमय झलकियाँ

रायसेन मे परिमंडल सचिव की गरिमामय सभा

रायसेन मे कॉ शिव कुमार की अध्यक्षता मे रविवार के दिन कॉ एस आर नायक के चित्र पर माल्यार्पण के साथ सभा प्रारंभ हुई । परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ एच एस ठाकुर, कॉ एम एल चौधरी, कॉ ए के जैन एवं कॉ पी के तंवर के साथ कॉ राशिद अली ने भी संबोधित किया। परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन मे एनएफटीई के दुष्प्रचार का जवाब देते हुए बताया कि एनईपीपी को खराब बताने वाले एनएफटीई के नेतागण एनईपीपी के अंतर्गत प्रमोशन का लाभ ले चुके हैं और केवल चुनाव के मद्देनजर इसमे मीनमेख निकाल रहे हैं। सभा मे विदीशा के जिला सचिव कॉ आर के लारिया एवं जिला अध्यक्ष कॉ विश्वकर्मा अपने साथियों के साथ मौजूद थे। भोपाल की टीम ने भी शिरकत की। संचालन जिला सचिव कॉ मनोज चौरसिया ने किया।

चित्रमय झलकियाँ

खुशनुमा माहौल मे राजगढ़ ब्यावरा मे सभा संपन्न

ब्यावरा मे कॉ यादव की अध्यक्षता मे बेहद खुशनुमा माहौल मे सभा हुई । परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ एच एस ठाकुर, कॉ पी के तंवर, काॅ राशिद अली एवं कॉ प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव ने संबोधित किया। वक्ताओं ने बीएसएनएलईयू की उपलब्धियों की बात की और एनएफटीई द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार से उपजी भ्रांतियों को भी दूर किया। सभा का जोशीला संचालन कॉ भारतसिंह यादव ने किया ।

चित्रमय झलकियाँ

पदनाम परिवर्तन के आदेश सातवें सदस्यता सत्यापन पश्चात शीघ्र जारी होंगे

आरएम , टीएम, सीनियर टीओए एवं टीटीए के पदनाम परिवर्तन आदेश मे विलंब के चलते कॉ पी अभिमन्यु, महासचिव ने डायरेक्टर एचआर से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान यह निष्कर्ष निकला कि पदनाम परिवर्तन हेतु मेनेजमेंट कमिटी का अनुमोदन ही काफी है। इस हेतु बोर्ड की स्वीकृति की जरुरत नही है। अत: पदनाम परिवर्तन के आदेश सातवें सदस्यता सत्यापन पश्चात शीघ्र जारी होंगे... अग्रिम बधाई...!

एनएफटीई ने इस दिशा मे कभी सोचा ही नही...वैसे भी कर्मचारी हित मे एनएफटीई कभी सोचती ही कहां है....एनएफटीई ने बीएसएनएलईयू पर आदेश जारी करवाने मे विलंब का आरोप जरुर लगाया है...बस यही एक काम एेसा है जो एनएफटीई उत्साह से करती है। एनएफटीई से पूछा जाना चाहिए कि समान मान्यता होने के बावजूद उसने इस हेतु या कर्मचारी हित के किसी भी कार्य हेतु कौन  से प्रयास किए... शायद कुछ भी नही...पर हां आदेश जारी होते ही वह श्रेय लेने मे उतावलापन जरुर प्रदर्शित करेगी। ये दूसरा एेसा काम है जो एनएफटीई बगैर देरी किए करती है।

बालाघाट मे बीएसएनएलईयू की होगी एक तरफा जीत

कॉ जीआर राले के नेतृत्व मे एवं कॉ देशमुख की अध्यक्षता मे एक विशाल सभा बालाघाट के साथियों ने आयोजित की। बालाघाट मे भी सभा का शुभारंभ भारतरत्न बाबा साहेब अंबेडकरजी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। कॉ जी आर राले , जिला सचिव ने स्थानीय उपलब्धियों की चर्चा की और बीएसएनएलईयू द्वारा कर्मचारी हितार्थ किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी ने कहा कि एनएफटीई अपने आचरण के अनुरुप 55 वर्ष से अधिक आयु के साथियों मे नौकरी से निकाले जाने का भय दिखा कर वोट हथियाने की असफल कोशिश कर रही है। किन्तु  बीएसएनएलईयू के रहते किसी भी साथी की नौकरी पर आंच आ ही नही सकती, यह हमारे सदस्य जानते हैं । परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने अपने एक घंटे के उद्बोधन मे विभिन्न मुद्दों पर चुटिले अंदाज मे एनएफटीई की कर्मचारी विरोधी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए बीएसएनएलईयू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। कॉ देशमुख ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे कहा कि बालाघाट मे बीएसएनएलईयू एक बडी जीत दर्ज करेगी। सभा का ओजस्वी पूर्ण संचालन परिमंडल संगठन सचिव कॉ डी के मेश्राम ने किया ।

चित्रमय झलकियाँ

महावीर जयंती के दिन अवकाश के बावजूद छिंदवाडा मे सफल सभा

छिंदवाडा मे महावीर जयंती के दिन अवकाश के बावजूद बडी संख्या मे हमारे साथी परिमंडल सचिव को सुनने के लिए एकत्रित हुए। सभा की अध्यक्षता कॉ रमाकांत ने की। श्रद्धेय बाबा साहेब अंबेडकरजी के चित्र पर परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा द्वारा माल्यार्पण पश्चात सभा शुरु हुई। जिला सचिव कॉ बी एस दावंडे ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। कॉ बीएस रघुवंशी ने भी संबोधित किया।  परिमंडल सचिव ने विस्तार से बीएसएनएलईयू की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी वेरिफिकेशन मे 1.1.2017 से श्रेष्ठतम  वेतनमान के लिए केवल बीएसएनएलईयू को विजयी बनाइये।

चित्रमय झलकियाँ

होशंगाबाद एसएसए की इटारसी मे प्रभावी सभा

होशंगाबाद एसएसए की इटारसी मे कॉ पूरियाजी की अध्यक्षता मे व जिला सचिव कॉ मोहनलाल मालवीया के नेतृत्व मे प्रभावी सभा संपन्न हुई। सभा को मुख्य वक्ता परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा के साथ ही परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी, परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ एच एस ठाकुर, परिमंडल संगठन सचिव कॉ भागचंद रघुवंशी , वरिष्ठ कॉ माझी ने भी संबोधित किया। बीएसएनएलईयू की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कॉ शर्मा ने एनएफटीई के कर्मचारी विरोधी चरित्र पर भी प्रमाण सहित चर्चा की। जिला सचिव कॉ मालवीया ने भी ओजस्वी पूर्ण अंदाज मे बीएसएनएलईयू को भारी मतों से विजयी बनाने का आव्हान किया।

चित्रमय झलकियाँ

बैतुल के साथियों का बीएसएनएलईयू को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प

बैतुल मे कॉ बी एम सोनपराते, जिला सचिव के नेतृत्व मे बैतुल के साथियों के साथ परिमंडल सचिव ने आत्मीय चर्चाएं की। साथ मे कॉ एच एस ठाकुर, कॉ बी एस रघुवंशी, कॉ बी के परसाई भी थे। सभी ने चर्चाओं मे शिरकत की। चर्चा पश्चात सभी ने बीएसएनएलईयू को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। एसएनएटीटीए के कॉ अल्केश नागोरी ने भी अपनी बात रखी। अध्यक्षता कॉ ठाकुर ने की।

चित्रमय झलकियाँ

भोपाल मे कॉ पी अभिमन्यु, महासचिव, बीएसएनएलईयू ने एक भव्य सभा को संबोधित किया।

1 मई के शहीदों को नमन... सलाम... सेल्यूट

परिमंडल को एहसास है कि आप सभी सातवें सदस्यता सत्यापन के प्रचार अभियान मे व्यस्त  हैं। फिर भी सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि वे अपने यहां मई दिवस मनाएं। कार्यस्थल पर यूनियन के झंडे लगाएं... सभा आयोजित करें...मई दिवस की महत्ता और शहीदों के बलिदान से सदस्यों को अवगत करवाएं या स्थानीय स्तर पर संयुक्त ऱैली आदि मे शामिल होवें।