logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

परिमंडल कार्यसमिती बैठक ( सीईसी ) सतना में... कॉ योगेश शर्मा , जिला सचिव सतना के आत्मविश्वास से परिपूर्ण साहसिक निर्णय के लिए उन्हें एवं उनकी टीम को लाल सलाम...

अचानक उत्पन्न स्थितियों में परिमण्डल कार्यसमिती की मीटिंग जबलपुर या उसके समीपस्थ एसएसए में करने का निर्णय लेना पड़ा। परिमण्डल सचिव द्वारा कॉम योगेश शर्मा से सीईसी के आयोजन का अनुरोध किया गया। अनुरोध के पश्चात् कॉम योगेश ने ताबड़तोब सतना के साथियों से चर्चा कर सीईसी के आयोजन हेतु अपनी स्वीकृति दी। परिमण्डल इस हेतु कॉम योगेश शर्मा एवं सतना के समस्त साथियों की भूरि भूरि प्रशंसा करता है...

सभी जिला सचिवों को सूचित किया जाता है कि 4 मार्च 2017 को एक दिवसीय सीईसी सतना में होगी। माननीय महासचिव की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है।

विस्तृत जानकारी शीघ्र ही वेबसाइट पर डाली जायेगी।

सीईसी के आयोजन का दायित्व सतना टीम ने लिया है किंतु सीईसी की सफलता हम सभी की जिम्मेदारी है......

विशेष: सतना जिला सचिव एवं सहायक परिमंडल सचिव कॉम योगेश शर्मा ने परिमंडल सचिव से चर्चा पश्चात त्वरित सतना के साथियों को एकत्रित कर सीईसी करने का निर्णय लिया। सतना टीम को इस तत्परता एवं उत्साह के लिए बधाई।

सतना के साथियों की मीटिंग की चित्रमय झलकियां...

श्रद्धान्जलि

हमारे छिंदवाड़ा एसएसए के शाखा सचिव कामरेड दुर्गाप्रसाद पाल का एक एक्सीडेंट मे निधन हो गया। परिमण्डल की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धान्जलि.

मंडला में लेखा अधिकारी की पोस्टिंग हेतु परिमंडल सचिव का पत्र

मंडला के जिला सचिव कॉमरेड रविंद्र बघेल ने परिमंडल सचिव को सूचित किया कि मंडला एसएसए में ए ओ श्री सुनील कुमार साहू जी को दिनांक 5 जनवरी को रिलीव करने के पश्चात् उनके रिक्त स्थान पर किसी ने ज्वाइन नही किया है जिससे कर्मचारियों का वेतन, TA बिल, मेडिकल बिल, इन्क्रीमेंट और अकाउंट से सम्बंधित सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

मंडला एस एस ए में लेखा अधिकारी की त्वरित पोस्टिंग हेतु परिमंडल सचिव द्वारा मुख़्य महाप्रबंधक को पत्र लिखा गया।

डाऊनलोड कीजिये

TTA LICE मे असफल एससी एसटी साथियों के रिजल्ट रिव्यू करने हेतु स्मरण पत्र

विभिन्न लिमिटेड इंटर्नल कॉम्पीटिटिव एक्झाम ( LICE ) मे असफल एससी एसटी साथियों के रिजल्ट रिव्यू करने हेतु संसदीय समिती की सलाह पर गठित कमेटी ने विभिन्न अनुशंसाएँ की है। ये अनुशंसाएँ उन सभी LICE पर लागू होंगी जिनका नोटिफिकेशन 02.12.2014 के पश्चात हो चुका है। कमेटी ने विभिन्न परिक्षाओं मे एससी एसटी साथियों के लिए पास होने हेतु निर्धारित प्राप्तांकों को और कम किया है। इसी आधार पर परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा द्वारा मुख्य महाप्रबंधक महोदय को 7.6.2015 को संपन्न टीटीए पदोन्नति हेतु हुई परीक्षा का रिजल्ट रिव्यू करने हेतु 16.09.2016 को पत्र लिखा गया था। तत्पश्चात 10.10.2016 को मुख्य महाप्रबंधक के साथ संपन्न मीटिंग में भी चर्चा की गई थी। उस मीटिंग में कॉर्पोरेट ऑफिस से क्लेरिफिकेशन मंगवाने की बात हुई थी। इस प्रकरण में कार्यवाही अभी तक अपेक्षित है। परिमण्डल सचिव द्वारा शीघ्र कार्यवाही हेतु पुनः पत्र लिखा गया है।

उपर्युक्त अनुशंसा के आधार पर एक्झाम मे दोनो सेक्शन मे पात्रता हेतु केवल 20-20 प्रतिशत अंकों की ही आवश्यकता है। अत: कुछ और एससी एसटी साथियों के लाभान्वित होने का अनुमान है।

डाऊनलोड कीजिए

श्रद्धांजलि - कॉमरेड मु एद्रीश

श्रद्धांजलि: बी एस एन एल ई यू शाखा सचिव, पाटन (जबलपुर) कॉमरेड मु एद्रीश का निधन हो गया. बी.एस एन एल यू ई मध्य प्रदेश परिमंडल उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

चेन्नई मे 8 वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस मे मध्य प्रदेश परिमंडल ने अलग पहचान बनाई - कॉ प्रकाश शर्मा और कॉ एच एस ठाकुर के उद्बोधन की महासचिव ने प्रशंसा की

  • परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा, सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ जगदीश सिंह, परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी, परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ एच एस ठाकुर एवं परिमंडल सह सचिव कॉ लखन पटेल ने संबोधित किया....परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने परिमंडल की संगठनात्मक स्थिति, वेरीफिकेशन मे परिमंडल की उपलब्धियाँ, वेज रिवीजन, टॉवर कंपनी, बीएसएनएल की जीवंतता मे सीएचक्यू की भूमिका आदि मुद्दों पर रोचक अंदाज मे प्रकाश डाला. कॉ बी एस रघुवंशी ने झोनल कंसेप्ट को औचित्यहीन निरुपित करते हुए इसे बंद करने की बात रखी, कॉ जगदीश सिंह एवं कॉ एच एस ठाकुर ने सरकार की नीतियों पर प्रहार किया और कॉ लखन पटेल ने कांन्ट्रेक्ट वर्कर्स के मुद्दों पर सहयोग की बात कही...

  • महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने अपने उद्बोधन मे सभी परिमंडलों के नेतृत्वकर्ताओं की स्पीच की सराहना की किन्तु उन्होने सभी वक्ताओं मे 4 वक्ताओं का विशेष उल्लेख किया. महाराष्ट्र के परिमंडल सचिव कॉ नागेश नलावडे, मध्य प्रदेश के परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा, परिमंडल उपाध्यक्ष कॉ एच एस ठाकुर एवं राजस्थान परिमंडल अध्यक्ष कॉ गोहिल की स्पीच को विशिष्ट बताते हुए कहा कि इन 4 वक्ताओं को सुनने के बाद मेरे ( जीएस के ) जेहन मे खयाल आया कि एेसे प्रभावशाली वक्ताओं की एक पेनल बना कर उनकी उद्बोधन शैली का उपयोग देश मे विभिन्न स्थानो पर किया जाना चाहिए.

  • हमारे परिमंडल के वरिष्ठ लीडर कॉ अतिराम सिंहजी की सर्वाधिक आयु के डेलीगेट के रुप मे मंच से घोषणा की गई..

  • राष्ट्रीय पेनल के प्रस्तावक परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा थे. सीएचक्यू के वरिष्ठों का परिमंडल नेतृत्व मे विश्वास परिमंडल को गौरवान्वित करता है.

  • कॉन्फ्रेंस मे अन्य परिमंडल के लीडर्स मध्य प्रदेश परिमंडल की वेब साईट की गुणवत्ता एवं उपयोगिता की प्रशंसा करते देखे गए.

  • परिमंडल के डेलीगेट्स व ऑब्झरवर्स ने जिस अनुशासन एवं सहनशीलता का परिचय दिया वह न केवल प्रशंसनीय है वरन उनके यूनियन के प्रति गांभीर्य का परिचायक भी है. परिमंडल सब के प्रति आभार व्यक्त करता है.

  • अपनी मंत्रमुग्ध करनेवाली शैली मे बीएसएनएल के उत्थान एवं बीएसएनएल कर्मियों के हितार्थ यूनियन के संघर्ष मे एकता की महत्ता को जिस तरह से हमारे महासचिव कॉमरेड पी अभिमन्यु ने कॉन्फ्रेंस मे रखा है वह बेहद प्रशंसनीय है. परिमंडल कॉ पी अभिमन्यु की भूरि भूरि प्रशंसा करता है. हमे गर्व है कि वें पुन: हमारे महासचिव बने हैं......बधाई !

8वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस का उत्साहपूर्ण समापन

बीएसएनएल ईयू की 31.12.2016 से शुरु 8वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस का उत्साह से ओतप्रोत समापन 3.1.2017 को शाम 7.00 बजे हुआ. कॉन्फ्रेंस के दौरान विशेष रुप से सब्सिडियरी टॉवर कंपनी, 1.1.2017 से देय नॉन-एक्जीक्यूटिव कर्मियों का वेज रिवीजन, नॉन-एक्जीक्यूटिव कर्मियों की लंबित विभिन्न डिमांड्स जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ, आगामी रणनीति पर चर्चा हुई एवं आगामी संघर्ष हेतु रुपरेखा पर कई महत्वपूर्ण सुझाव वक्ताओं द्वारा दिए गए. बीएसएनएल के रिवायव्हल मे SWAS की भूमिका और संयुक्त संघर्ष हेतु एकता की महत्ता पर भी कमोबेश सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे.

अंत मे सीएचक्यू की नई कार्यकारिणी का सर्वानुमति से निर्विरोध चयन किया गया जिसमे कॉ बलबीर सिंह अध्यक्ष, कॉ पी अभिमन्यु महासचिव एवं कॉ गोकुल बोहरा कोषाध्यक्ष बने. हमारे परिमंडल से कॉ जगदीश सिंह को उपाध्यक्ष के रुप मे पुन: शामिल किया गया. सीएचक्यू मे यह उनका तीसरा कार्यकाल रहेगा.

चयनित कार्यकारिणी सूचि के प्रस्तावक परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा थे.

नव-निर्वाचित सीएचक्यू की टीम को मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से बधाई.......!

बीएसएनएल ईयू की चेन्नई मे संपन्न 8वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस मे नव निर्वाचित सीएचक्यू कार्यकारिणी

बीएसएनएल ईयू की सर्वश्रेष्ठ कॉन्फ्रेंस

बीएसएनएल ईयू की सभी कॉन्फ्रेंस मील का पत्थर साबित होती जा रही है. बहरहाल, चेन्नई मे संपन्न 8वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस को सर्वश्रेष्ठ की श्रेणी मे रखा जाएगा. एक बड़ी संख्या मे डेलीगेट्स एवं ऑब्झरवर्स की गरिमापूर्ण उपस्थिति व सहभागिता एवं वक्तव्यों की गुणवत्ता को इस श्रेष्ठता का आधार कहा जा सकता है. कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन समापन समय तक 2000 से अधिक क्षमता का खचाखच भरा कॉन्फ्रेंस हाल इस बात का स्वयम प्रमाण है.

डाऊनलोड कीजिए

8वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस की चेन्नई मे सेमिनार के साथ 2000 से अधिक डेलीगेट्स व ऑब्झरवर्स की उपस्थिति मे आज दिनांक 31.12.2016 से शानदार शुरुवात

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन की 8वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस की 31.12.2016 से चेन्नई मे शानदार शुरुवात हुई. कॉ बलबीर सिंह , राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज एवं महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने यूनियन ध्वज फहराया. तत्पश्चात " सर्विस विथ स्माईल फॉर द रिवायव्हल ऑफ बीएसएनएल " विषय पर सेमिनार हुआ. सेमिनार के विषय पर प्रमुख रुप से कॉ पी अभिमन्यु ने विस्तार से अपनी बात रखी. सीएमडी बीएसएनएल श्री अनुपम श्रीवास्तव के प्रभावशाली उद्बोधन के अलावा बीएसएनएल की लगभग सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के लीडर्स ने भी सेमिनार को संबोधित किया. द्वितीय सत्र मे डेलीगेट सेशन का अपने विस्तार से दिए गए संबोधन के साथ सीटू के उपाध्यक्ष कॉ ए के पद्मनाभन ने शुभारंभ किया. सभी वक्ताओं ने बीएसएनएल के रिवायव्हल पर प्रभावी रुप से अपने विचारों से उपस्थित 2000 से अधिक डेलीगेट्स व ऑब्झरवर्स को बीएसएनएल के उत्थान मे योगदान हेतु प्रेरित किया.

शाम को रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई.....

चित्रमय झलकियां डाऊनलोड कीजिए...

8वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस की चेन्नई मे 31.12.2016 से शुरुवात

बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन की 8वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस की 31.12.2016 से चेन्नई मे शुरुवात होगी. सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ ए के पद्मनाभन डेलीगेट सेशन का उद्घाटन करेंगे. डेलीगेट सेशन के पूर्व " सर्विस विथ स्माईल फॉर द रिवायव्हल ऑफ बीएसएनएल " विषय पर सेमिनार होगा. सीएमडी बीएसएनएल, डायरेक्टर एच आर , यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स के लीडर्स सेमिनार को संबोधित करेंगे. स्वागत समिति ने कॉन्फ्रेंस हेतु शानदार व्यवस्थाएं की है.

परिमंडल के साथियों मे भी कॉन्फ्रेंस को ले कर खासा उत्साह है. ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस मे मध्य प्रदेश परिमंडल से लगभग 140 डेलीगेट्स व ऑब्झरवर्स शिरकत कर रहे हैं.

बीएसएनएल ईयू द्वारा ज्वाईंट वेज रिवीजन कमेटी की मांग

बीएसएनएल ईयू के डेप्यूटी जनरल सेक्रेटरी कॉ स्वपन चक्रबोर्ती ने डायरेक्टर एच आर श्रीमती सुजाता रे से मिल कर नॉन-एक्जीक्यूटिव कर्मियों के लिए ज्वाईंट वेज रिवीजन कमेटी के गठन की मांग की. कॉ चक्रबोर्ती ने डायरेक्टर एच आर को स्पष्ट किया कि हाल ही मे गठित लघु वेज रिवीजन कमेटी से कमेटी के गठन का उद्धेश्य पूर्ण नही होगा. श्रीमती रे ने इस मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

ज्ञातव्य है कि हाल ही मे गठित कमेटी मे मान्यता प्राप्त यूनियन का प्रतिनिधित्व नही है.

एक लघु वेज रिवीजन कमेटी का गठन

कार्पोरेट ऑफिस ने एक लघु वेज रिवीजन कमेटी का गठन किया है. 5 सदस्यीय यह कमेटी नॉन-एक्जीक्यूटिव कर्मियों की वेज रिवीजन संरचना का अध्ययन कर अनुशंसा करेगी. किन्तु यह अनुशंसा डीपीई से दिशा निर्देश प्राप्त होने के पश्चात ही की जा सकेगी. बीएसएनएल ईयू को मान्यता प्राप्त यूनियन्स को शामिल किए बगैर गठित कमेटी स्वीकार्य नही है.

ज्ञातव्य है कि बीएसएनएल ईयू पूर्व मे नॉन-एक्जीक्यूटिव कर्मियों के लिए वेज रिवीजन हेतु चर्चा करने की मांग कर चुकी है. किन्तु प्रबंधन डीपीई से इस संबंध मे दिशा निर्देश के अभाव मे इस हेतु असमर्थता व्यक्त करता रहा है और इसी आधार पर बीएसएनएल ईयू की वेज रिवीजन कमेटी के गठन की मांग से भी कार्पोरेट ऑफिस सहमत नही था. हाल ही मे कॉ पी अभिमन्यु ने सीएमडी से कमेटी के गठन हेतु पुन: मांग की. फलस्वरुप कमेटी गठित तो हुई किन्तु इसका स्वरुप लघु है और इसमे मान्यता प्राप्त यूनियन्स को शामिल न करना भी आश्चर्य जनक है.

डाऊनलोड कीजिए

शुभ यात्रा कॉमरेड्स

8वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस मे शिरकत करने हेतु हमारे परिमंडल के कुछ साथी प्रस्थान कर चुके हैं और कुछ करने वाले हैं.....

हमारी भेंट चेन्नई मे होगी... उम्मीद है परिमंडल के सभी डेलिगेट्स व ऑब्झरवर्स अपने जिला सचिव के नेतृत्व मे इस कॉन्फ्रेंस मे कॉन्फ्रेंस अवधि मे अपनी पूर्ण अनुशासनबद्ध उपस्थिति से परिमंडल की गरिमामय छवि की प्रस्तुति मे अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.

सभी को शुभ यात्रा के लिए शुभ कामनाएं !

बीएसएनएल को अक्षुण्ण रखना है और हमारे भविष्य को सुरक्षित भी, तो कुछ त्याग करना भी जरुरी है

हमने, सभी यूनियन्स व एसोसिएशन्स ने मिल कर 15.12.2016 को सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध मे एेतिहासिक हड़ताल कर हमारी अद्भूत एकता प्रदर्शित की है. नि:संदेह एकता के इस प्रदर्शन से सरकार और उच्च प्रबंधन के बीएसएनएल को विभाजित कर छद्म रुप से विनिवेश करने के मंसूबों पर तुषारापात हुआ है. शायद इसी वजह से हमारे बुलंद हौसलों को कमजोर करने की नीयत से इस बार प्रबंधन ने हड़ताल के तुरंत पश्चात हड़ताल की सेलरी कट करने के निर्देश जारी कर अनुपालन रिपोर्ट मांगी है. इसी वजह से आनन फानन मे 15.12.2016 की एक दिन की हड़ताल का वेतन दिसंबर माह के वेतन से कटौत्रा किए जाने की कार्यवाही हमारे परिमंडल मे भी की जा रही है. हम जानते हैं कि यह अवश्यंभावी है, हड़ताल होगी तो वेतन भी कटेगा और इस कुर्बानी के लिए हम तैय्यार भी हैं. किन्तु इसी दौरान कतिपय एसएसए से वेतन कटौत्रे मे पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की शिकायत हमे प्राप्त हुई है. यह भी ज्ञात हुआ कि कहीं सेलरी इस माह कट रही और कहीं पर अगले माह. इस उहापोह की स्थिति के चलते हमने हमारे जिला सचिवों से अनुरोध किया कि हड़बड़ाहट मे त्रुटिपूर्ण कटौत्रा न हो इसलिए " इस माह वेतन से हड़ताल की राशि न काटी जाए ", इस अनुरोध के साथ स्थानीय फोरम लीडर्स को साथ ले कर अपने एसएसए प्रमुखों से मिलें. परिमंडल मे भी परिमंडल फोरम के लीडर्स ने इस संबंध मे चर्चा की. परिमंडल प्रबंधन ने भी सकारात्मक रवैय्या प्रदर्शित किया.फलस्वरुप स्ट्राईक का एक दिन का वेतन इस माह के वेतन से नही काटा जाएगा इस बात पर सहमति बनी.

हमे पूर्ण विश्वास है कि हमारी चट्टानी एकता इस तरह के आदेश से प्रभावित नही होगी और ना ही एक दिन का वेतन कट जाने से हमारा मनोबल आहत होगा. आने वाले दिनो मे हमे सरकार की बीएसएनएल को तोडने की मंशा को धराशायी करने के लिए लगातार संघर्ष करना होगा, धरना प्रदर्शन भी करना होंगे और हड़ताल भी होगी और यह सब होगा तो "नो वर्क नो पे" के आदेश भी होंगे. किन्तु बीएसएनएल और हमारे भविष्य की सुरक्षितता के लिए शायद यह किमत काफी छोटी ही होगी...बेहद छोटी....

शनै:शनै: हम सभी कर्मचारी-अधिकारियों मे संघर्ष का ज़ज्बा काफी पुख्ता हुआ है....और इस ज़ज्बे के बूते ही बीएसएनएल भी पुख्ता होगा एेसा हमारा अटूट और अटल विश्वास है....

तो संघर्ष के लिए तैय्यार रहें.... हम करेंगे संघर्ष एक साथ, साथ साथ, पूर्ण मजबूती के साथ..क्योंकि

संघर्षों का रास्ता...सही रास्ता सही रास्ता...( नारे मे दम तो है...है ना..? )

डाउनलोड करे

अत्यावश्यक सूचना.... जिला सचिव ध्यान देवें

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने के विरोध मे 15 दिसंबर 2016 की हड़ताल जबरदस्त रुप से कामयाब हुई है. इस सफलता मे सभी जिला सचिवों की रणनीति की भूमिका प्रशंसनीय है..सभी का धन्यवाद.

सीएचक्यू द्वारा हड़ताल की जिलेवार रिपोर्ट मांगी गई है जिस पर ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस मे चर्चा होगी. सभी जिला सचिवों से आग्रह है कि परिमंडल सचिव को यह रिपोर्ट निर्धारित प्रारुप मे त्वरित प्रेषित करें...

उपरोक्त निवेदन को अत्यंत महत्वपूर्ण समझें....

प्रारुप डाऊनलोड कीजिए...

जिला सचिव डेलिगेट्स व ऑब्झरवर्स के नाम त्वरित परिमंडल सचिव को ई मेल करें

सीएचक्यू से प्राप्त निर्देशानुसार 8 वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस मे शामिल होने वाले सभी डेलिगेट्स व ऑब्झरवर्स के नाम स्वागत समिति को 27.12.2016 को आवश्यक रुप से मेल या फेक्स द्वारा भेजना है.

सभी जिला सचिव डेलिगेट्स व ऑब्झरवर्स के नाम त्वरित परिमंडल सचिव को मेल/ व्हाट्स एप द्वारा प्रेषित करें..

इसे अत्यंत आवश्यक समझें.....

ओपन मार्केट से 2700 JEs के रिक्रूटमेंट मे उत्पन्न व्यवधान को दूर करने हेतु माननीय संचार राज्य मंत्री को पत्र

हाल ही मे 25.9.2016 से 29.9.2016 के मध्य 2700 ज्यूनियर इंजीनियर के चयन हेतु ऑन लाईन एक्झाम हुई थी. यह एक्झाम उपलब्ध नियमों का पूर्ण पालन करते हुए ली गई है. किन्तु बीएसएनएल प्रबंधन द्वारा रिक्रूटमेंट प्रक्रिया को डीओटी के निर्देश का हवाला देते हुए रोक दिया गया है.

बीएसएनएल ईयू ने इसे गंभीरता से लिया है और हमारे महासचिव ने माननीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हाजी को पत्र लिख कर हस्तक्षेप का अनुरोध किया है. पत्र मे स्पष्ट किया गया है कि विगत महीनो मे बीएसएनएल मे 3 इंटर्नल प्रमोशनल एक्झाम हुई है जिसकी वजह से JEs के लगभग 5127 पद रिक्त हो गए हैं और इसका सीधा प्रभाव बीएसएनएल द्वारा माननीय उपभोक्ताओं को प्रदत्त सेवाओं पर होगा. एेसी स्थिति मे माननीय मंत्री महोदय का हस्तक्षेप जरुरी है.

बीएसएनएल ईयू की बीएसएनएल सेवाओं के लिए चिंता करना यूनियन की सजगता का परिचायक है..परिमंडल की ओर से हमारे सचेत नेतृत्व को सलाम...

**डाऊनलोड कीजिए**

जीपीएफ फंड का एलाटमेंट बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन के प्रयासों से ही संभव हुआ....

इस माह कार्पोरेट ऑफिस द्वारा जीपीएफ भुगतान हेतु आवश्यक राशि सर्कल्स को एलॉट न करने का निर्णय लिया गया था. वजह हमारी वेबसाईट पर हम 2-3 दिन पूर्व बता चुके हैं किन्तु बीएसएनएल ईयू द्वारा फंड एलाटमेंट हेतु निरंतर प्रयासों का जिक्र भी हमने किया था. इन्ही प्रयासों के अंतर्गत हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्यु GM ( T&BFCI ) से मिले. जीपीएफ का भुगतान न होने से कर्मचारियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए माननीय सीएमडी को पत्र भी लिखा और इन प्रयासों का परिणाम भी प्राप्त हुआ....कल कार्पोरेट ऑफिस ने सभी सर्कल्स को फंड एलॉट कर दिया....

कर्मचारी हितार्थ हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्यु के प्रयास नि:संदेह सराहनीय है....उनका आभार...!

डाऊनलोड कीजिए

चेन्नई ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ......विशेष सूचना

सभी जिला सचिवों / परिमंडल सचिवों को सीएचक्यू द्वारा सर्क्यूलर क्र 15 दिनांक 22.09.2016 प्रेषित किया गया था जिसमे 8वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस मे शामिल होने वाले डेलिगेट्स के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए थे. सीएचक्यू वेब साईट पर पुन: निम्न निर्देश जारी किए गए हैं....

  • डेलिगेट्स व ऑब्झरवर्स का रजिष्ट्रेशन दिनांक 30.12.2016 को 14.00 hrs से 20.00 hrs के बीच होगा. जिला सचिव सुनिश्चित करें कि यह कार्य निर्धारित समय तक पूर्ण हो. 31.12.2016 को रजिष्ट्रेशन संभव नही होगा. मान्य संख्या मे डेलिगेट्स व ऑब्झरवर्स के लिए भोजन व एकोमोडेशन 30.12.2016 से उपलब्ध होगा.

  • विजिटर्स को केवल 31.12.2016 को सेमिनार व ओपन सेशन मे शामिल होने की अनुमति रहेगी. हॉल की बैठक क्षमता मात्र 1500 की है.

  • 01.01.2017 से 03.01.2017 तक सब्जेक्ट कमेटी की मीटिंग मे केवल डेलिगेट्स व ऑब्झरवर्स को प्रवेश की अनुमति होगी.

  • अपना आई-कार्ड लाना अनिवार्य है. एकोमोडेशन स्थल पर कार्ड दिखाना होगा.
  • चेन्नई मे रात मे हल्की सी ठंड रहती है, अत: एक चादर/शॉल साथ मे जरुर रखें.
  • आधार कार्ड भी रख लेवें.

नोट : एस एस ए के लिए डेलिगेट एवं ऑब्झर्वर की निर्धारित संख्या पूर्व मे सूचित की जा चुकी है. सभी डेलिगेट्स कॉन्फ्रेंस मे पूर्ण समय उपस्थित रहें, यह जिला सचिव सुनिश्चित करेंगे. डेलिगेट फीस रु 1000/- रखी गई है.

सभी से उपर्युक्तानुसार सहयोग का अनुरोध है..और अपेक्षा भी.

डाऊनलोड कीजिए ( सर्क्यूलर नं 15 )