logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

श्रद्धेय बाबासाहेब डॉ बी आर अम्बेडकरजी को नमन

आज हमारे संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब डॉ बी आर अम्बेडकरजी के " महापरिनिर्वाण दिवस " पर बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन बाबासाहेब का श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उन्हें नमन करती है। हम उनके द्वारा प्रदर्शित सामाजिक समरसता और न्याय के पथ का अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
 

Happy Independence Day

विविधता में एकता...

मेरे देश की शान है...

मेरा अभिमान है...

भारतरत्न बाबा साहेब की 132वीं जयंती पर नमन

 

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन , मध्यप्रदेश परिमंडल की ओर से भारतरत्न बाबा साहेब अम्बेडकरजी  की 132वीं जयंती पर श्रद्धापूर्ण नमन....!

भारत के जन जन को समता एवं सामाजिक समरसता के पथ पर अग्रेषित करने वाले भारत के संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ बी आर अम्बेडकरजी का उनकी 132वीं जयंती पर हम श्रद्धा के साथ स्मरण करते हैं।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज  यूनियन बाबा साहेब के " एज्युकेट, ऑर्गनाइज , एजीटेट "  के सिद्धान्त का अपनी कार्यशैली में अनुसरण करती है, करती रहेगी।

बाबा साहेब की सोच की व्यापकता हमें निरंतर प्रेरित करती रहे, इन्ही भावनाओं के साथ उन्हें पुनः नमन.....!

 

प्रकाश शर्मा

परिमंडल अध्यक्ष

बी एस रघुवंशी

परिमंडल सचिव

           

संयुक्त अनुरोध...

प्रिय साथियों,

आपसे अनुरोध है कि कल होने वाले यूनियन वेरिफिकेशन (चुनाव) में BSNLEU को मत पत्र में  क्रमांक 8 के समक्ष मोबाइल चुनाव चिन्ह पर मोहर लगा कर भारी मतों के अंतर से विजयी बनावें।

जैसा कि आप जानते हैं अभी तक हुए 8 वेरिफिकेशन में से 7 बार आपके सहयोग से बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन को विजय मिली है और यही वजह है कि बीएसएनएल का एक भी शेयर सरकार नहीं बेच पाई है। बीएसएनएल का निजीकरण नही हो सका है। 2004 से यानी दूसरे वेरिफिकेशन में मान्यता मिलने के पश्चात लगातार निजीकरण के खिलाफ संघर्ष की वजह से यह संभव हुआ है। वरना जिस NFTE के पुरजोर विरोध न करने की वजह से 01.10.2000 को बीएसएनएल बना,  इसका निजीकरण भी हो जाता, यदि दूसरी बार NFTE को मान्यता मिल जाती।

साथियों, अभी बीएसएनएल को बचाए रखना ज्यादा जरूरी है। हमारा और हमारे परिवार का भविष्य, हमारे परिवार की आर्थिक जरूरतें सब कुछ बीएसएनएल के अस्तित्व में बने रहने पर ही संभव है। BSNLEU के लगातार संघर्षों से अभी तक बीएसएनएल का अस्तित्व एक सरकारी कंपनी के रूप में बरकरार है। जिस यूनियन की वजह से एक लाभप्रद सरकारी कंपनी निगम में परिवर्तित हुई, BSNL का जन्म हुआ, उस यूनियन को वोट देना यानी अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ है। NFTE ने कर्मचारी हित में कुछ नही किया है। इसलिए मनगढ़ंत आरोप लगा कर कर्मचारियों को भ्रमित कर रही है। आपसे अनुरोध है कि भ्रमित न हों। सच्चाई तो यही है कि 2013 से मान्यता होने के बावजूद NFTE ने अपने स्तर पर किसी भी समस्या के निदान हेतु कोई प्रयास नहीं किए हैं। कोई संघर्ष नहीं किया है।

अभी FR 56 J नियम के तहत नौकरी से बर्खास्त करने की धमकियां दी जा रही है। कार्य समय 8 घंटे से बढ़ा कर 12 घंटे करने की बात की जा रही है। 4G में अड़ंगेबाजी जारी है। इन सबके के खिलाफ लड़ने के लिए एक लड़ाकू यूनियन की जरूरत है। वेज रिवीजन के लिए भी कड़ा संघर्ष करना है।

अतः आप सभी से अनुरोध है कि BSNLEU जैसी संघर्षशील यूनियन को 51% प्रतिशत से अधिक मतों के साथ विजयी बनाइए।

मोबाइल चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाना है...
बीएसएनएल के अस्तित्व को बचाना है...
अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाना है !


प्रकाश शर्मा
AGS & CP

बी एस रघुवंशी
CS, BSNLEU, MP
 
आलोक नामदेव
CS, SNATTA, MP

संगठन और बीएसएनएल के लिए समर्पित एक निष्ठावान और कर्मठ लीडर कॉम बी डी कुर्मीजी का निधन... परिमंडल यूनियन की भावपूर्ण श्रद्धांजलि...

दमोह के जिला सचिव कॉम बी डी कुर्मीजी का आज जबलपुर के हॉस्पिटल में निधन हो गया। वें मात्र 56 वर्ष के थे। यह हम सभी के लिए गहरा आघात है। विगत माह कॉम कुर्मीजी सीईसी में शामिल होने के लिए दमोह से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान ही उनका स्वास्थ्य खराब हुआ और वे आधे रास्ते से ही दमोह के लिए वापस हो गए। उन्हें नागपुर के हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती किया गया, तत्पश्चात उन्हें उपचार हेतु जबलपुर लाया गया। विगत दो दिनों से वें वेंटीलेटर पर थे। कॉम बी एस रघुवंशी, सीएस उनके बेटे से सतत् संपर्क में थे। आज ही कॉम रघुवंशी ने मुख्य महाप्रबंधक महोदय से चर्चा कर मेडिकल एडवांस हेतु अनुरोध किया था, एडवांस सैंक्शन हेतु शीघ्र कार्यवाही भी की गई, किंतु इसी बीच कॉम कुर्मीजी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

कॉम कुर्मीजी का तकनीकी ज्ञान और कौशल्य प्रशंसनीय था। जेई पदनाम परिवर्तन से वें बेहद खुश थे और गर्व से कहते थे कि, "मेरे पिताश्री की इच्छा थी कि परिवार में कोई ऐसा हो जिसके नाम के साथ "इंजीनियर" जुड़ा हो और अब मैं जूनियर इंजीनियर बन गया हूं।"

कॉम कुर्मीजी यूनियन के प्रति सदैव समर्पित रहे। शायद ही ऐसा कोई कार्यक्रम, अधिवेशन, मीटिंग, रैली या अन्य आयोजन रहा हो, जिसमें कॉम कुर्मीजी शामिल नहीं हुए हो। वें हमारे एक कर्मठ और निष्ठावान लीडर थे। अब उनका न होना, हमें हमेशा सालता रहेगा।

परिमंडल यूनियन कॉम भगवान दास कुर्मीजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

 

कॉम कुर्मीजी अमर रहे...

अलविदा कॉमरेड...

कॉम जी पी गर्ग, जिला सचिव, गुना और टीम गुना के जज्बे को सलाम...मध्यरात्रि में गुना रेलवे स्टेशन पर आ कर परिमंडल अध्यक्ष से भेंट व संगठनात्मक चर्चा

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल के एडवाइजर और गुना के जिला सचिव आदरणीय कॉम जी पी गर्गजी ने ग्वालियर और मुरैना में कॉम बी एस रघुवंशीजी, परिमंडल सचिव के नेतृत्व में संपन्न दो प्रचार सभाओं में शिरकत के पश्चात परिमंडल अध्यक्ष कॉम प्रकाश शर्मा की ग्वालियर से इंदौर वापसी यात्रा के दौरान रात्रि 12 बजे गुना स्टेशन पर आ कर उनसे मुलाकात की और BSNLEU की गुना में जीत के प्रति आश्वस्त किया। साथ में ADS कॉम तिवारीजी, JE और कॉम भूपेंद्र भी स्टेशन पर आए।

मध्य रात्रि में, स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद स्टेशन पर आ कर परिमंडल अध्यक्ष से सौजन्य भेंट करना, गुना की संगठनात्मक स्थिति पर चर्चा करना और आगामी वेरिफिकेशन में BSNLEU को पुनः प्रथम स्थान पर आसीन करने हेतु प्रतिबद्धता प्रदर्शित करना, कॉम गर्ग एवं उनकी टीम के संगठन के प्रति समर्पण भाव को दर्शाता है...

सलाम टीम गुना...

सतना, पन्ना एवं रीवा के साथियों ने BSNLEU को बड़े अंतर से जीत दिलाने का संकल्प लिया

दिनांक  24/09/2022 को परिमंडल सचिव कॉम बी एस रघुवंशी की उपस्थिति में  सतना, पन्ना व रीवा के साथियों की संयुक्त सभा संपन्न हुई। शुरुआत में  जिला सचिव एवं सहायक परिमंडल सचिव कॉम योगेश शर्मा ने  मंचासीन  पदाधिकारियों का स्वागत किया। स्वागत पश्चात कॉम  बी एस रघुवंशी, परिमंडल सचिव,  कॉम जगदीश पाठक, जिला सचिव पन्ना एवं परिमंडल उपाध्यक्ष , कॉम धरमदास यादव, जिला सचिव रीवा ने संबोधित किया। कॉम बीएस रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में सरकार की कॉर्पोरेट समर्थित नीतियां, पीएसयू के निजीकरण की सरकार की कोशिश , नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन, वेज रिवीजन, स्टेग्नेशन, कोविड 19 के दौरान दिवंगत साथियों के परिजनों को रू 10 लाख के भुगतान में BSNLEU की भूमिका ,  रिवाइवल पैकेज की हकीकत, वीआरएस, एफआर 56जे , 4G लॉन्चिंग में सरकार की उदासीनता आदि पर  विस्तार  से प्रकाश डाला। बीएसएनएल और बीएसएनएल कर्मियों के हितों के लिए निरंतर रूप से संघर्षरत यूनियन BSNLEU को अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाने का निवेदन किया।

कॉम योगेश शर्मा परिमंडल सहायक सचिव एवं कॉम जे पी पाठक, परिमंडल उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में 12 अक्टूबर को मतपत्र के क्रमांक *8*, चुनाव चिन्ह *मोबाइल*  पर वोट करने का अनुरोध करते हुए सतना, पन्ना एवं रीवा में बड़ी जीत के लिए उत्साहपूर्ण चुनाव अभियान  की शुरुआत की घोषणा भी की। सभा की अध्यक्षता कॉम देवराज मौर्य, जिलाध्यक्ष ने की।

परिमंडल सचिव कॉम बी एस रघुवंशी ने स्थानीय मुद्दों के निराकरण के लिए महाप्रबंधक श्री मीना  के साथ भी चर्चा की। कॉम योगेश शर्मा एवं कॉम जे पी पाठक भी चर्चा में शामिल हुए।

उत्साहपूर्ण माहौल में ग्वालियर में सभा संपन्न

दिनांक  23/09/2022 को मुरैना में सभा के पश्चात ग्वालियर में भी सभा हुई। सर्वप्रथम जिलासचिव कॉम डी के शर्मा ने सभी मंचासीन  पदाधिकारियो का  स्वागत किया। कॉम प्रकाश शर्मा, सहायक महासचिव एवं परिमंडल अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में बीएसएनएल की वर्तमान स्थिति के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की प्रथम रिवाइवल पैकेज की घोषणा में सिर्फ VRS के माध्यम से कर्मचारियों की छंटनी की गई । 4G लॉन्चिंग में सरकार द्वारा बाधाएं निर्मित की जा रही है। द्वितीय रिवाइवल पैकेज में भी VRS का प्रावधान है। आने वाला समय कड़े संघर्ष का है। ऐसे में बीएसएनएल के वास्तविक रिवाइवल के लिए BSNLEU जैसी संघर्षशील यूनियन को एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा दिलाना समय की मांग है।

कॉम बीएस रघुवंशी, परिमंडल सचिव ने बीएसएनएल को 4G से वंचित करना ,रिवाइवल के नाम से गुमराह करना, एटीटी एवं SOA,AOS,OS  सहित सभी केडर को लाइव केडर बनाए रखने में BSNLEU की सफलता, ,एफआर 56(J) के तहत धमकियां, कार्य समय में वृद्धि  , ऑन लाइन अटेंडेन्स, स्वास्थ्य बीमा, LICE हेतु प्रयास सहित अन्य उपलब्धियों पर विस्तार से अपने विचार रखे एवं 12 अक्टूबर को मतपत्र के क्रमांक *8*  पर वोट करने के लिए अनुरोध किया । वरिष्ठ
कॉम बी.एन. कौशिक ने संचालन भी किया और अपने प्रभावशाली उद्बोधन में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। परिमंडल के सह कोषाध्यक्ष कॉम संतोष अहिरवार के साथ हमारे वरिष्ठ लीडर्स सभा में उपस्थित थे।  सभा के अंत में सभी ने सभी साथियों से व्यक्तिगत संपर्क कर BSNLEU के पक्ष में मतदान कर विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया।

सभा शुरू होने के पूर्व, हाल ही में दिवंगत हुए हमारे वरिष्ठ साथी एवं परिमंडल यूनियन के एडवाइजर आदरणीय कॉम डी एस रघुवंशीजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

 

मुरैना में सम्पन्न एक गरिमापूर्ण आयोजन में मुरैना के साथियों ने वेरिफिकेशन में बड़ी जीत का विश्वास दिलाया

दिनांक  23/09/2022 को मुरैना मे आगामी वेरिफिकेशन के मद्दे नजर सभा संपन्न हुई । कॉम प्रकाश शर्मा और कॉम बी एस रघुवंशी शामिल हुए। शुरुआत में  जिलासचिव कॉम संदीप शर्मा के साथ ही भिंड से आए कॉम उदय सिंह और अन्य साथियों ने सभी मंचासीन  पदाधिकारियों का स्वागत किया। परिमंडल के सह कोषाध्यक्ष कॉम संतोष अहिरवार की भी विशेष उपस्थिति रही। स्वागत पश्चात कॉम  बी एस रघुवंशी, परिमंडल सचिव,  कॉम प्रकाश शर्मा सहायक महासचिव एवं परिमंडल अध्यक्ष ने संबोधित किया। कॉम प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में सरकार की कॉर्पोरेट समर्थित नीतियां, पीएसयू पर हो रहे हमले , नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन, वेज रिवीजन, स्टेग्नेशन, कोविड 19 के दौरान BSNLEU की सक्रियता, प्रथम व द्वितीय रिवाइवल पैकेज, वीआरएस, एफआर 56जे, कार्य के घंटों में वृद्धि, 4G में निर्मित किए जा रहे रोडब्लॉक्स आदि पर अपनी शैली में विस्तार  से प्रकाश डाला। कॉम शर्मा ने  बीएसएनएल और बीएसएनएल कर्मियों के हितार्थ एक संघर्षशील यूनियन यानी BSNLEU को अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाने का अनुरोध किया।

कॉम बीएस रघुवंशी, परिमंडल सचिव ने  बीएसएनएल को 4G से वंचित करना ,रिवाइवल के नाम से गुमराह करना ,एफआर 56(J) तथा 10 से 12 घंटे नौकरी करने का दबाव , ऑन लाइन अटेंडेन्स, स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य विषयों पर विस्तार से अपनी बात रखी एवं आगामी 12 अक्टूबर को मतपत्र के क्रमांक *8*, चुनाव चिन्ह *मोबाइल*  पर वोट करने के लिए अनुरोध किया । हमारे बेहद सक्रिय और सफल जिला सचिव रह चुके कॉम देवेन्द्र भदौरिया ने भी सभा को संबोधित करते हुए बीएसएनएलईयू को एक मात्र मान्यता प्राप्त यूनियन बनाने की अपील की। सभा की अध्यक्षता कॉम रामसेवक  शर्मा  ने की एवं अपने उद्बोधन में BSNLEU को अधिकतम वोट देने का अनुरोध किया।

अंत में मुरैना के साथियों ने वेरिफिकेशन में बड़ी सफलता का विश्वास दिलाया।

नरसिंहपुर में प्रचार अभियान की उत्साहपूर्ण शुरुआत

दिनांक  21/09/2022 को नरसिंहपुर से आगामी वेरिफिकेशन हेतु प्रचार अभियान की उत्साहपूर्ण शुरुआत हुई। प्रारंभ में जिला सचिव कॉम देवेन्द्र चंदेल ने सभी मंचासीन  पदाधिकारियों का  स्वागत किया। कॉम बीएस रघुवंशी, परिमंडल सचिव ने  बीएसएनएल के 4G की शुरुआत में विलम्ब , रिवाइवल के नाम से गुमराह करना , FR 56(J) ,  ऑनलाइन अटेंडेन्स, कैडर डिमांड्स आदि पर विस्तार से अपनी बात रखी एवं 12 अक्टूबर को होने वाले वेरिफिकेशन में मतपत्र में  क्रमांक *8*, चुनाव चिन्ह *मोबाइल* पर मुहर लगाने का अनुरोध किया । नरसिंहपुर के चुनाव प्रभारी व परिमंडल कार्यकारिणी सदस्य कॉम श्याम सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में BSNLEU  को एकमात्र मान्यत प्राप्त यूनियन बनाने की अपील की। सभा की अध्यक्षता कॉम प्रहलाद पटेल ने की। 
सभा में कॉम शिवकुमार राय,तरूण पटेल,तेजबल सिंह राजपूत,सतीश चंद्र नेमा,संतोष सिह राजपूत,नंदकिशोर पटेल,सुरेंद्र पटेल,पुरूषोत्तम शर्मा,ममता विश्वकर्मा,कामिनी राजपूत,यशोदा सोनी,संगीता चौबे,कमलेश विश्वकर्मा आदि साथी उपस्थित रहे। जोशपूर्ण नारों के साथ सभा का समापन हुआ।

 

BSNL WWCC द्वारा बीएसएनएल की महिला कर्मियों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन...

कॉम जॉन वर्गीज, उप महासचिव, BSNLEU, नई दिल्ली और कॉम प्रकाश शर्मा, सह महासचिव, BSNLEU, नई दिल्ली संबोधित करेंगे...

प्रिय साथियों,

बीएसएनएल वर्किंग वीमेन्स को-ऑर्डिनेशन कमिटी  (BSNLWWCC) ने आगामी 9वीं सदस्यता सत्यापन के संबंध में महिला कर्मचारियों के लिए दो ऑनलाइन बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया है।  ये बैठकें हिंदी और English में आयोजित की जाएंगी।

पहली बैठक 28-09-2022 को शाम 7 बजे होगी। साथी प्रकाश शर्मा, सहायक महासचिव, BSNLEU  इस बैठक को संबोधित करेंगे और 9वीं सदस्यता सत्यापन में शामिल मुद्दों के बारे में बताएंगे।

दूसरी बैठक 29-09-2022 को शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी । यह बैठक English में होगी। साथी जॉन वर्गीज, उप  महासचिव, BSNLEU इस बैठक को संबोधित करेंगे और मुद्दों के बारे में बताएंगे।

सभी सर्कल सचिवों, सीएचक्यू पदाधिकारियों और महत्वपूर्ण रूप से बीएसएनएल डब्ल्यूडब्ल्यूसीसी की अखिल भारतीय समिति के सदस्यों को इन बैठकों में महिला कर्मचारियों की अधिकतम संख्या को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना है ।  मुझे आशा है कि हमारे साथी इन दोनों बैठकों का सफलतापूर्व आयोजन करेंगे। 

धन्यवाद ।  

सादर ।

-पी. अभिमन्यु,  महासचिव 

परिमंडल से अधिक से अधिक महिला कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इस हेतु सभी पदाधिकारी पुरजोर कोशिश करें... यह निवेदन।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन मध्यप्रदेश परिमंडल की विस्तारित कार्य समिति की बैठक दिनांक 15 सितंबर, 2022 को भोपाल में

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन मध्यप्रदेश परिमंडल की विस्तारित कार्य समिति की बैठक दिनांक 15 सितंबर, 2022 को गांधी भवन, पॉलीटेक्निक चौराहा, भोपाल में सुबह 10.00 बजे आरम्भ होगी। सीईसी की अध्यक्षता कॉमरेड प्रकाश शर्मा, परिमंडल अध्यक्ष करेंगे। मार्गदर्शन हेतु कॉम. पी. अभिमन्यु, महासचिव, BSNLEU, नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे।

विस्तारित CEC में " BSNL की क्षीण आर्थिक स्थिति के लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार है, कर्मचारी नहीं " विषय पर सेमिनार भी होगा।

सीईसी व सेमीनार में शामिल होने वाले सभी प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश की पात्रता होगी। इस बाबद आवश्यक पत्र परिमंडल कार्यालय द्वारा बीए/ओए प्रमुखों को प्रेषित किया जा चुका है।

परिमंडल सचिव द्वारा एजेंडा भी सभी जिला सचिवों को प्रेषित कर दिया गया है।

डाऊनलोड कीजिए:

  1. after dispatch e office_20220907.pdf
  2. Adhisuchna.pdf

हमारे मार्गदर्शक कॉम डी एस रघुवंशीजी नही रहे

यूनियन गतिविधियों में हमें पग पग पर मार्गदर्शित करने वाले हमारे वरिष्ठ कॉमरेड, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन के एडवाइजर और श्रद्धेय कॉम एस आर नायकजी के साथ बरसों तक कंधे से कंधा मिला कर संघर्ष करने वाले आदरणीय कॉम डी एस रघुवंशीजी का निधन हो गया। वें नई दिल्ली में हॉस्पिटल में भर्ती थे, उनके परिजनों से 10 दिन पूर्व ही मेरी चर्चा भी हुई थी। कॉमरेड स्वयं बोलने की स्थिति में नहीं थे।

कॉमरेड रघुवंशीजी के अकस्मात निधन से हम सभी आहत हैं। आगामी संघर्षों में, यूनियन के आयोजनों में उनके मार्गदर्शन का अभाव हमें महसूस होता रहेगा। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल एक क्रांतिकारी योद्धा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

कॉम रघुवंशीजी को अंतिम लाल सलाम...

कॉम रघुवंशीजी अमर रहे...

(उनके बेटे से अभी अभी चर्चा हुई, वें कुछ समय बाद कॉम रघुवंशीजी के पार्थिव शरीर के साथ ग्वालियर पहुंच रहे हैं। उनसे प्राप्त जानकारी अनुसार कॉमरेड का दाह संस्कार आज अपरान्ह 4.00 बजे ग्वालियर में होगा। )

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई...

आज हमारा भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। गर्व और खुशी के इस अवसर पर...इस पर्व पर सभी को बधाई...

देश की स्वतंत्रता के लिए, धर्म, संप्रदाय, जाति आदि की कुंठित सोच को परे रख कर, आजादी के आंदोलन में अपनी जान न्योछावर करने वाले, अपना अद्भुत योगदान देने वाले सभी क्रांतिकारियों-शहीदों को नमन...

आजादी के 75 वर्ष की पूर्णता के इस पुनीत अवसर पर हम स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना योगदान प्रदत्त करने वाले, अपने प्राणों की आहुति देने वाले ट्रेड यूनियन आंदोलन के नेतृत्वकर्ताओं, असंख्य मजदूर भाइयों का भी हम श्रद्धा के साथ स्मरण करते हुए उन्हें नमन करते हैं...

आओ, आज हम आजादी के दीवानों के एक अखंड भारत, एक धर्मनिरपेक्ष भारत, भाषा, धर्म, जाति की विविधताओं के बावजूद एक एकजुट भारत के सपने को पूर्ण रूप से साकार करने में अपनी भूमिका के निर्वहन का संकल्प लें...

जय हिंद... जय भारत !

प्रकाश शर्मा, सीपी
बी एस रघुवंशी, सीएस

हमारे नायक... कॉम नायक... अमर रहे !

आज, 8 अगस्त को हमारे प्रेरणा स्त्रोत, हमारे पथ प्रदर्शक, हमारे शक्तिपुंज, हमारे ऊर्जा स्त्रोत, हमारे नायक श्रद्धेय कॉम एस आर नायकजी की पुण्यतिथि पर हम क्रांतिकारी अभिनंदन के साथ उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

हम, बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन के प्रणेता कॉम नायकजी के आदर्शों, उसूलों का अनुसरण करते हुए उनके द्वारा स्थापित मूल्यों  के साथ उनके द्वारा प्रदर्शित मार्ग पर चलने हेतु संकल्पित हैं । 

कॉम नायकजी हमारे जेहन में हैं, हमारी सोच में हैं, हमारे हर संघर्ष में हमारे पथ प्रदर्शक के रूप में हमारे साथ हैं... और सदैव रहेंगे भी...

कॉम नायकजी को लाल सलाम...

कॉम नायकजी अमर रहे...

नरसिंहपुर जिला यूनियन ने माननीय राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनीजी को ज्ञापन सौंपा

    

AUAB के आव्हान पर दिनांक 21-06-2022 को एक दिवसीय धरना...

एयूएबी ने कर्मचारियों/अधिकारियों से दिनांक 21-06-2022 को एक दिवसीय धरना आयोजित करने का आह्वान किया है । इस धरने की मांगों में E1-A और E2-A वेतनमानों को E2 और E3 वेतनमानों के साथ बदलना, सीधे भर्ती किए गए कर्मचारियों को 30% सेवानिवृत्ति लाभों का निपटान करना, जेटीओ एलआईसीई, जेई एलआईसीई,  जेएओ एलआईसीई,  टीटी एलआईसीई और 31-01-2020 को उपलब्ध पदों के साथ नॉन एक्ज़िक्यूटिव्स के लिए अन्य एलआईसीई का आयोजन करना, अनुकंपा आधारित भर्ती पर से प्रतिबंध तत्काल हटाना आदि शामिल है ।

सभी जिला यूनियनों से अनुरोध है कि वें धरना प्रभावी ढंग से आयोजित करें। चूंकि पूर्ण दिवस धरना का AUAB नई दिल्ली का आह्वान है, धरना में शामिल  होने के लिए अवकाश लेना जरूरी होगा।

सभी मांगें महत्वपूर्ण है, अतः धरना सफल बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।

धरना कार्यक्रम, जिला एवं परिमंडल के साथ ही कॉर्पोरेट ऑफिस पर भी आयोजित होगा। ईस्टर्न कोर्ट, नई दिल्ली पर आयोजित धरना के पोस्टर में सभी मांगों का उल्लेख है।

भोजन अवकाश में मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन भी करें, यह निवेदन। फोटोज भेजें।

AUAB-MP

डाऊनलोड कीजिए:

  1. Organising of dharna programme.pdf

ट्वीटर अभियान आज 1 pm से 3 pm के मध्य...

जो मैसेज ट्वीट करना है, निम्नानुसार है...

मैसेज कॉम पी अभिमन्यु, कन्वेनर, AUAB द्वारा प्रेषित किए गए हैं...

#BSNL_PayRevision

In BSNL the top managers have got their 7th Pay Revision, whereas Pay Revision is denied to the employees on the plea that BSNL is not making profit. Is the condition only for the employees? Government should intervene and remove the anomaly and implement w.e.f. 01.01.2017.

#BSNL_PayRevision

Private telecom companies raised tariffs from 21% to 25% in December 2021 but BSNL did not raise. Private companies run for profit. BSNL runs to serve the nation and people. Do not deny Wage  Revision to the employees on the plea of non-profitability in BSNL.

#BSNL_PayRevision

BSNL is not a profit oriented organisation. It is a govt company implementing government decisions to provide telecom services in far flung, backward areas and no-profitable regions. Do not deny Wage Revision to the employees on the plea that the company is not making profit.

..........................

Good morning comrades. The above are the messages which are to be sent on Twitter today. There is delay in finalising the messages. All the circle secretaries and CHQ office bearers are requested to take maximum efforts to make the Twitter Campaign a big success.

तीन अलग अलग मैसेज हैं, अतः तीन अलग अलग ट्वीट होंगे... शब्द सीमा होने से सारा मैटर एक ट्वीट में नही आ सकता है। उपरोक्त ट्वीट आज दोपहर 1 से 3 के मध्य करना है।

*ट्वीटर अभियान को सफल बनाएं*...जिला सचिव सहयोग करें...

ट्विटर अभियान-Twitter Campaign दिनांक 14.06.2022 को दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा : ट्विटर अभियान व्यापक पैमाने पर सफल बनायें ...

AUAB ने तीसरे वेतन संशोधन की मांग के निपटारे की मांग करते हुए  ट्विटर अभियान दिनांक 14.06.2022 को आयोजित करने का आह्वान किया है। ट्विटर कैंपेन का समय दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच होगा। हैशटैग और ट्वीट करने के लिए संदेश जल्द ही ग्रुप में भेजे जाएंगे। सभी जिला सचिवों से अनुरोध किया जाता है कि वे ट्विटर अभियान को व्यापक पैमाने पर सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

प्रबंधन पुराना राग आलाप रहा है - वेतन संशोधन पाने के लिए गंभीर संघर्षों के लिए तैयार रहें...

जैसा कि पहले ही सूचित किया जा चुका है वेतन वार्ता समिति की एक बैठक दिनांक 10-06-2022 को आयोजित की गई थी। हम 5% फिटमेंट के साथ वेतन संशोधन की मांग कर रहे हैं । हालांकि प्रबंधन पुराना राग आलाप रहा है। वे बता रहे हैं कि बीएसएनएल घाटे में चल रही कंपनी होने के कारण तीसरे वेतन पुन:निरीक्षण समिति (3rd PRC) की सिफारिशों के अनुसार बीएसएनएल के कर्मचारी वेतन संशोधन के लिए पात्र नहीं हैं ।  पूरा देश जानता है कि कर्मचारियों की वजह से नहीं बल्कि सिर्फ सरकार की नीतियों के कारण बीएसएनएल घाटे में चलती कंपनी बन गई है । इसलिए कर्मचारियों को वेतन संशोधन से इनकार करना इस दलील पर कि कंपनी घाटे में चल रही है सिर्फ़ धोखा है। इन परिस्थितियों में वेतन वार्ता समिति की बैठकें मात्र एक औपचारिकता बन गई हैं । बैठकें हो रही हैं लेकिन परिणाम नहीं आ रहा है। अब, कर्मचारियों को यह समझना चाहिए कि 5% फिटमेंट के साथ वेतन संशोधन को गंभीर संघर्षों के बिना निपटाया नहीं जा सकता है। AUAB ने 14-06-2022 को ट्विटर अभियान आयोजित करने और माननीय सांसदों और माननीय मंत्रियों को ज्ञापन सौंपने का आह्वान किया है। यदि प्रबंधन वेतन  संशोधन मुद्दे को सुलझाने के लिए आगे नहीं आता है तो AUAB संघर्ष तेज करेगा । इन परिस्थितियों में, BSNLEU कर्मचारियों से स्थिति की गंभीरता को महसूस करने और AUAB के सभी आह्वान को बड़े पैमाने पर क्रियान्वित करने का आग्रह करता है। 'ट्विटर अभियान' और 'ज्ञापन प्रस्तुत करना' को व्यापक तौर पर सफल बनाएं । वेतन संशोधन पाने के लिए संघर्षों के गंभीर रूपों के लिए तैयार रहें ।