logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

Post 199

जिला सचिव ध्यान दें ---परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने दि.16 अक्टूबर 15 को ,मुख्य महाप्रबंधक डॉ.जी.सी.पांडे जी से मुलाक़ात की और अन्य मुद्दों के साथ परिमंडल के अनेक एस.एस.ए में जरुरी उपकरणों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित कराया ।चर्चा के दौरान मुख्य महाप्रबंधक जी ने बतलाया कि वर्तमान में स्टोर में ड्रॉप वायर ,टेलीफोन स्टूमेंट,माडम,पावर प्लांट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ।परिमंडल यूनियन  उपकरणों की आपूर्ति के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए अपने जिला सचिवों से आग्रह करती है कि जिला सचिव ,अपने एस एस ए में जरुरी उपकरणों की कमी है तो अपने एस एस ए हेड से मिलकर परिमंडल कार्यालय को पत्र भिजवाएं और अनिवार्य रूप से परिमंडल सचिव को भी सूचित करें ,ताकि मांगें गये उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके .

Post 200

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रूप विजयादशमी के पावन पर्व पर परिमंडल यूनियन, बीएसएनएल में कार्यरत हरएक साथी को ,विजयादशमी (दशहरा ) की बधाई प्रेषित करती है और कामना करती है कि हम .सबके उज्जवल भविष्य  के साथ -साथ बीएसएनएल का भविष्य भी उज्जवल हो और  हम साथ-साथ आगे बढे -विकास करें .

Post 201

परिमंडल उपाध्यक्ष और जिला सचिव परिमंडल कार्यालय ,भोपाल साथी पी.के.तवर की माताजी का दि.20 अक्टूबर को देहावसान हो गया  वे लम्बे समय से अस्वस्थ  थी.परिमंडल यूनियन अपनी श्रध्दान्जली देते हुए प्रार्थना करती है कि दिवंगत आत्मा को  शांति मिले , एवं परिवार को इस दुखद घडी में दुःख सहने की क्षमता मिले . 

Post 202

फोरम ऑफ़ बीएसएनएल यूनियंस /एसोसिएशन मध्यप्रदेश परिमंडल की अगुवाई में मध्यप्रदेश के समस्त एस एस ए में बोनस की मांग को लेकर दि.19 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना बहुत ही जोश और उत्साहपूर्वक ढंग से पूर्णत; सफल रहा .  फोरम के मध्यप्रदेश के कन्वेनर एवं बीएसएनएलईयू के परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा और परिमंडल यूनियन ने मध्यप्रदेश के  सभी साथियों  का क्रान्तिकारी अभिवादन के साथ आभार व्यक्त किया है .धरना के छाया चित्र --परिमंडल कार्यालय भोपाल ----  जी.एम.टी.डी.इंदौर       जी.एम.टी.डी.जबलपुर      जी.एम टी डी ग्वालियर  दो   तीन   जी.एम.टी .डी  उज्जैन      जी एम टी डी मंदसौर     जी एम टी डी  होशंगाबाद इट इटारसी    टी डी एम नरसिंहपुर     खंडवा       धार     देवास -देवास   खरगौन   सतना    छिंदवाड़ा   टी डी ई बालाघाट  राजगढ़ एट व्याबरा      मंडला 

Post 204

संपर्क अभियान - दि.17 अक्टूबर 15 को परिमंडल कार्यालय भोपाल में जिला सचिव साथी पी.के .तवर,जिला अध्यक्ष बी.के.परसाई व अन्य जिला पदाधिकारियों के साथ परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा ने परिमंडल कार्यालय के प्रत्येक अनुभाग में जाकर हरएक सदस्य से  गर्मजोशी के साथ मुलाकात की , मुलाकात के दौरान सदस्यों की समस्याओं को भी सुना और निदान का  भरोसा भी  दिलाया..सदस्यों ने भी अपनी ख़ुशी का इजहार किया .कामरेड प्रकाश शर्मा के साथ परिमंडल अध्यक्ष कामरेड बी. एस.रघुवंशी ,सहायक परिमंडल सचिव कामरेड लखन पटेल आदि साथ में रहे .

Post 205

परिमंडल सचिव कामरेड प्रकाश शर्मा ,परिमंडल अध्यक्ष कामरेड बी.एस.रघुवंशी,आल इण्डिया उपाध्यक्ष कामरेड जगदीश सिंह के नेतृत्व में परिमंडल पदाधिकारियों ने मुख्य महाप्रबंधक से सौजन्य मुलाकात की और समस्याओं के सम्बन्ध में एक पत्र सौपा ,वाहन चालको के लंबित प्रमोशन के  शीघ्र आदेश कराने के सम्बन्ध में  व विभिन्न एस एस ए में  सामान की आपूर्ति पर विस्तार से  चर्चा की ,चर्चा सकारात्मक रही . पत्र  एक  पेज -दो 

Post 208

फोरम ऑफ़ बीएसएनएल यूनियंस/एसोसिएशन मुख्यालय नई दिल्ली ने दि.19-10-2015 को देशव्यापी धरना देने का निर्णय लिया है .यह धरना बोनस देने की मांग को लेकर दिया जायेगा .मध्यप्रदेश में भी समस्त एस.एस.ए.मुख्यालय पर और परिमंडल मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा.धरना सुबह 11बजे से शाम 4बजे तक रहेगा .सभी जिला सचिवों से निवेदन है कि फोरम की घटक यूनियन और एसोशिएशन के साथ समयपूर्व बैठक आयोजित कर धरने को पूरी तरह सफल बनाये.जिस शानदार तरीके से बोनस की मांग को लेकर मध्यप्रदेश में  6 अक्टूबर को शानदार प्रदर्शन किया गया उसी शानदार और उत्साहपूर्वक तरीके से इस धरने को सफल करें ,और धरने की रिपोर्ट परिमंडल सचिव को अनिवार्य रूप से  दें .

जी.एम.टी .डी .जबलपुर और टी.डी.एम. खंडवा के पक्षपात पूर्ण व्यवहार के विरुद्ध परिमंडल सचिव का सी.जी.एम.को पत्र .