logo

बी एस एन एल एम्प्लॉईज यूनियन
मध्यप्रदेश परिमंडल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई

बीएसएनएल और बीएसएनएल एम्प्लॉईज की सुदृढ़ता में हमारी महिला कर्मियों की अहम भूमिका रही है। बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन सभी महिला कॉमरेड्स को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके संगठन के प्रति समर्पण भाव के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें बधाई देती है।

बीएसएनएल एम्प्लॉईज यूनियन, मध्यप्रदेश परिमंडल यूनियन की ओर से सभी साथियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई...

सीधी मे जिला अधिवेशन संपन्न - कॉ एस ए खान पुन: जिला सचिव बने

सीधी जिला शाखा का अधिवेशन गरिमापूर्ण रुप से दिनांक 6.11.2016 को संपन्न हुआ। रविवार होने के बावजूद बडी संख्या मे हमारे साथी एवं अधिकारी उपस्थित हुए। सीधी से लगभग 115 किलो मीटर स्थित सिंगरौली से भी कई साथी सीधी अधिवेशन मे शामिल हुए। इस अवसर पर हुए ओपन सेशन की अध्यक्षता कॉ लालजीसिंह यादव ने की। प्रबंधन की ओर से उपस्थित उप महाप्रबंधक श्री आर एल रैदास मुख्य अतिथि थे। उन्होने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि सीधी मे कई बडे प्रतिष्ठान है, रेवेन्यू मे वृद्धि की भी अपार संभावनाएं हैं, किन्तु संसाधनो के अभाव मे हम अपेक्षा अनुरुप व्यवसाय नही कर पा रहे हैं । उन्होने स्टाफ की कमी की भी बात कही । परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी ने अपने उद्बोधन मे बीएसएनएलईयू द्वारा बीएसएनएल एवं बीएसएनएल कर्मियों के हितार्थ किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होने सरकार की नीतियों पर भी प्रहार किए। प्रमुख वक्ता के रुप मे कॉ प्रकाश शर्मा, परिमंडल सचिव ने विस्तार से बीएसएनएल के गठन , समय समय पर बीएसएनएल के निजीकरण के प्रयास, वीआरएस, छंटनी, विनिवेश, बीएसएनएल एवं एमटीएनएल को मर्ज करने की साजिशें जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखते हुए इन सब कर्मचारी विरोधी सरकार की कोशिशों को नाकाम करने मे बीएसएनएलईयू की भूमिका का उल्लेख किया। कॉ शर्मा ने नीति आयोग की सिफारिशों के अनुसार 17 पीएसयूज को बंद करने एवं 22 पीएसयूज मे सरकार की हिस्सेदारी 51% से कम कर स्ट्रेटेजिक सेल के माध्यम से निजीकरण करने एवं बीएसएनएल मे सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने की नीतियों का विरोध करने के लिए संयुक्त संघर्ष का आव्हान किया। अपने वक्तव्य मे बीएसएनएल के रिवायव्हल हेतु SWAS के जरिए फोरम के प्रयासों को रेखांकित करते हुए परिमंडल सचिव ने 1.1.2017 से सम्मान जनक वेज रिवीजन के लिए सभी की एकजुटता को भी आवश्यक बताया । परिमंडल सचिव व अध्यक्ष दोनो ने CCWF एवं AIBDPA के गठन का आव्हान भी किया । अधिवेशन मे शहडोल के जिला अध्यक्ष कॉ शरद पटेल ने भी संबोधित किया। इस गरिमामय अधिवेशन मे ओपन सेशन एवं सेमिनार का प्रभावी संचालन परिमंडल सह सचिव कॉ योगेश शर्मा ने किया। कॉ योगेश ने संचालन करते हुए बीएसएनएलईयू की विभिन्न उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।

शुरुवात मे जिला सचिव सीधी कॉ एस ए खान द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का वाचन किया गया जिसका सभी ने अनुमोदन किया । अतिथियों का जिला सचिव ने शाल श्रीफल से स्वागत किया । अधिवेशन मे प्रस्तुत जिला सचिव के प्रतिवेदन, सभागार की साज सज्जा, सदस्यों की उपस्थिति आदि की कॉ प्रकाश शर्मा एवं कॉ बी एस रघुवंशी ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।

अंत मे सर्वानुमति से कॉ लालजीसिंह यादव, जिला अध्यक्ष, कॉ एस ए खान , जिला सचिव एवं कॉ चंद्रप्रताप सिंह कोषाध्यक्ष के नेतृत्व मे नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभी को बधाई...!

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए...

मुख्य महाप्रबंधक महोदय के साथ दिनांक 10.10.2016 को संपन्न बैठक के मिनिट्स

बीएसएनएलईयू परिमंडल यूनियन द्वारा विभिन्न मुद्दों को ले कर आंदोलन का नोटिस दिया गया था। इस संबंध मे मुद्दों पर चर्चा एवं निराकरण हेतु 10.10.2016 को मुख्य महाप्रबंधक के साथ बैठक हुई। हमारे द्वारा दिए गए अजेंडा पर विस्तार से चर्चा हुई, सकारात्मक निर्णय भी लिए गए। अजेंडा के अतिरिक्त कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मीटिंग के मिनिट्स प्राप्त हो चुके हैं ।

जिला सचिव डाऊनलोड करें....यूनियन के प्रयासों से सदस्यों को अवगत कराएं।

डाऊनलोड कीजिए

म प्र परिमंडल मे सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध मे संयुक्त प्रदर्शन

बीएसएनएल की सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स ने सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध मे 27.10.2016 को देशभर मे प्रदर्शन करने का आव्हान किया था।

मध्य प्रदेश परिमंडल मे भी बीएसएनएलईयू सहित अन्य सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स ने संयुक्त प्रदर्शन मे भारी संख्या मे शामिल हो कर सरकार के सब्सिडियरी टॉवर कंपनी बनाने के प्रयासों का जमकर विरोध किया।

बीएसएनएलईयू म प्र परिमंडल के सभी जिला सचिवों , परिमंडल पदाधिकारियों, शाखा सचिवों , अन्य पदाधिकारियों के साथ साथ सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं प्रदर्शन मे शामिल साथियों का परिमंडल यूनियन की ओर से आभार।

एकजुटता का यह प्रदर्शन जारी रहे़!

चित्रमय झलकियाँ डाऊनलोड कीजिए...
ग्वालियर छिंदवाडा मंदसौर देवास नरसिंहपुर खंडवा शाजापुर खरगोन Circle Office & GMT BPL मुरैना मंडला पन्ना राजगढ़ ब्यावरा इंदौर रतलाम होशंगाबाद धार UJJAIN जबलपुर Sagar बालाघाट

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध मे 27.10.2016 कोे संयुक्त प्रदर्शन

बीएसएनएल की सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स ने सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध मे 27.10.2016 को देशभर मे प्रदर्शन करने का आव्हान किया है।

बीएसएनएलईयू के सभी जिला सचिव अन्य सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स से संपर्क कर इस संयुक्त प्रदर्शन को सफल बनाएं।

बीएसएनएलईयू के महासचिव आगामी रणनीति तय करने हेतु सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स की मीटिंग करने हेतु प्रयासरत है।

सेलरी व PLI का भुगतान दीपावली के पूर्व

बीएसएनएलईयू द्वारा दीपावली के पूर्व सेलरी एवं PLI ( बोनस ) के भुगतान हेतु प्रयास किए जा रहे थे। हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्यु से प्राप्त जानकारी अनुसार इस माह का वेतन एवं PLI का पेमेंट 27-28 अक्टूबर को, यानि दीपावली पूर्व होगा। उन्हे यह जानकारी कार्पोरेट ऑफिस मे GM ( T&BFCI ) ने दी है।

सीएचक्यू के प्रयासों हेतु आभार...!

यूनियन के प्रति एेसी निष्ठा को सलाम

बीएसएनएलईयू की 8वीं ऑल इंडिया कॉन्फरेंस के आयोजन की जिम्मेदारी तमिलनाडु सर्कल ने ली है। आयोजन के लिए आवश्यक धन राशि तमिलनाडु सर्कल यूनियन द्वारा अपने सदस्यों से संकलित की जा रही है । बीएसएनएलईयू के सदस्य भी उत्साह के साथ तन-मन-धन से कॉन्फरेंस की सफलता के लिए सहयोग कर रहे हैं।

परिमंडल के एक शाखा सचिव ने यूनियन के प्रति समर्पण की मिसाल पेश की है। तमिलनाडु के कड्डालोर एसएसए मे जीएमटी ब्रांच के सेक्रेटरी कॉ सिवाशंकर ने ऑल इंडिया कॉन्फरेंस के लिए अपनी एक माह की "टेक होम" सेलरी रु 35000/- ( रु पैंतीस हजार ) का डोनेशन परिमंडल यूनियन को दिया है। कॉ सिवाशंकर एक डायरेक्ट रिक्रूट जेई है। उनके इस जज्बे की हमारे सीएचक्यू ने भूरि भूरि प्रशंसा की है।

कॉ सिवाशंकर की यूनियन के प्रति इस अद्भूत आस्था को, निष्ठा को मध्य प्रदेश परिमंडल यूनियन सेल्यूट करती है

SWAS... अब वोड़ाफोन मे भी?

SWAS ( सर्विस विथ स्माईल ) प्रोग्राम की शुरुवात के बाद बीएसएनएल मे काफी सुधार नजर आ रहा है। लगभग सभी एक्ज़ीक्युटिव और नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव बीएसएनएल की "क्वालिटी ऑफ सर्विस " मे सुधार और "मार्केटिंग" को सुदृढ़ बनाने मे गंभीरता के साथ जुट गए हैं। हम एेसा महसूस करते हैं कि कर्मचारियों द्वारा एेसा प्रयास किसी और ऑर्गनायजेशन, पीएसयू और प्रायवेट, मे देखने मे नही आया है।

अब वोड़ाफोन ने रिलायंस जियो का मुकाबला करने के लिए अपने 13000 से अधिक कर्मियों से सहयोग की अपील की है। वोड़ाफोन के सीईओ विटोरियो कोलावो ने कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे ग्राहको को वोड़ाफोन मे बने रहने व नए ग्राहकों मे इज़ाफा करने मे कोई कसर बाकी न रखें।

खबर स्त्रोत... Economic Times dated 18.10.2016

वेज निगोशिएशन कमेटी के गठन मे हो रही अनावश्यक देरी के प्रति डायरेक्टर एचआर के समक्ष बीएसएनएलईयू ने चिंता व्यक्त की

वेज निगोशिएशन कमेटी के शीघ्र गठन हेतु बीएसएनएलईयू गंभीरता के साथ प्रयासरत है। इस संबंध मे सीएमडी से 14.10.2016 को चर्चा की गई । चर्चा के दौरान माननीय सीएमडी ने वेतन पुनरीक्षण हेतु सकारात्मक संकेत दिए हैं । इसके पश्चात इस मुद्दे पर डायरेक्टर एचआर श्रीमति सुजाता टी. रे से कॉ पी अभिमन्यु , जीएस एवं कॉ स्वपन चक्रबोर्ती, डेप्यूटी जीएस ने चर्चा की। दोनो ने उन्हे बताया कि वेज निगोशिएशन कमेटी के गठन मे देरी से निराशाजनक स्थिति निर्मित हो रही है , इससे नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव कर्मियों के वेज रिवीजन मे भी विलंब होगा और तृतीय पीआरसी की अनुशंसा से एक्ज़ीक्युटिव के वेज सेटलमेंट के बाद भी नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव का वेतन पुनरीक्षण का मामला लटका रहेगा । बीएसएनएलईयू द्वारा प्रस्तुत चिंता को समझते हुए डायरेक्टर एचआर ने वेज निगोशिएशन कमेटी के गठन हेतु त्वरित कदम उठाने के प्रति आश्वासित किया है।

नॉन-एक्ज़ीक्युटिव कर्मियों के 1.1.2017 सेे वेतन पुनरीक्षण हेतु केवल बीएसएनएलईयू द्वारा ही वेतन पुनरीक्षण प्रक्रिया को शुरु करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । बीएसएनएलईयू, मध्य प्रदेश परिमंडल की ओर से इन प्रयासों के लिए सीएचक्यू का आभार ।

सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध मे 27.10.2016 को संयुक्त रुप से जंगी प्रदर्शन

फोरम और बीएसएनएलईयू ने टॉवर कंपनी बनाने के सरकार के प्रयासों का पुरजोर विरोध किया है। किन्तु इसके बावजूद संचार राज्य मंत्री द्वारा टॉवर कंपनी बनाने हेतु केबिनेट नोट पर हस्ताक्षर करने की खबर हम सभी के लिए विचलित करने वाली है। यदि केबिनेट इसका अनुमोदन करती है तो बीएसएनएल के सभी टॉवर्स इस कंपनी के अधीन हो जाएंगे। सरकार भले ही सब्सिडियरी टॉवर कंपनी को बीएसएनएल के नियंत्रण मे 100% सरकारी कंपनी निरुपित कर रही हो किन्तु यह बीएसएनएल को कमजोर करने की एक चालाक कोशिश भी हो सकती है। एेसे समय, जब नीति आयोग विभिन्न पीएसयूज के निजीकरण करने या बंद करने की योजना पर निरंतर काम कर रहा है, उसकी निगाहें सब्सिडियरी टॉवर कंपनी पर होगी और निश्चित रुप से स्ट्रेटेजिक सेल के जरिए यह कंपनी आयोग का भक्ष्य बनेगी। हम इसे बीएसएनएल के अंत की शुरुवात भी कह सकते हैं।

पूर्व मे भी सरकार द्वारा बीएसएनएल मे विनिवेश/ निजीकरण की कोशिशें की गई है किन्तु हमने एेतिहासिक संयुक्त संघर्ष के माध्यम से इन कोशिशों को नाकाम किया है। और संगठित रुप से हम अब भी यह कर सकते हैं। इस हेतु रणनीति बनाने के लिए फोरम की कोर कमेटी की 14.10.2016 को बैठक हुई और इस बैठक मे 26.10.2016 को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया । सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध मे संयुक्त संघर्ष को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शेष संगठनो से भी बीएसएनएल ईयू के लीडर्स द्वारा संपर्क किया गया। बीएसएनएलईयू के प्रयास सफल हुए और अब पुरजोर विरोध के लिए सभी एकमत है और सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के विरोध मे 26.10.2016 के बजाय 27.10.2016 को एक्ज़ीक्युटिव व नॉन-एक्ज़ीक्यूटिव के सभी संगठन देशभर मे प्रदर्शन करेंगे।

बीएसएनएलईयू के सभी जिला सचिव अन्य सभी यूनियन्स एवं एसोसिएशन्स से संपर्क कर प्रदर्शन को कामयाब बनाएं।

बीएसएनएल को जिन्दा रखना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है और हम इसका निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रकाश शर्मा
परिमंडल सचिव, बीएसएनएलईयू एवं
संयोजक, फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स
मध्य प्रदेश परिमंडल, भोपाल

PLI भुगतान हेतु फंड एलाटमेंट के लिए बीएसएनएलईयू ने सीएमडी को पत्र लिखा

कार्पोरेट ऑफिस द्वारा सन 2014-15 के लिए रु 3000/- PLI भुगतान के आदेश जारी हुए 10 दिन से अधिक हो चुके हैं । किन्तु अभी तक सर्कल्स को इस हेतु फंड एलाटमेंट नही किया गया है। कार्पोरेट ऑफिस मे हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने इस संबंध मे GM ( T&BFCI ) से संपर्क भी किया है किन्तु फंड एलाटमेंट कब होगा यह बताने की स्थिति मे वे भी नही है। बीएसएनएलईयू ने सीएमडी बीएसएनएल को बगैर देरी किए फंड एलाटमेंट हेतु अनुरोध पत्र दिया है।

कॉ पी अभिमन्यु ने अपने पत्र मे सारी स्थिति स्पष्ट करते हुए लिखा है कि PLI के आदेश से कर्मचारियों मे उत्साह है एवं उन्हे बेसब्री से भुगतान का इंतजार भी है। साथ ही दीपावली के त्यौंहार मे भी कुछ ही दिन शेष हैं। एेसे मे कार्पोरेट ऑफिस द्वारा त्वरित फंड जारी किया जाना जरुरी है।

डाऊनलोड कीजिए

ऑल इंडिया कॉन्फरेंस

आप सभी को पूर्व मे सूचित किया जा चुका है कि बीएसएनएलईयू का अखिल भारतीय अधिवेशन चेन्नई मे 31.12.2016 से 03.01.2017 तक संपन्न होगा। अधिवेशन बाबद विस्तृत जानकारी एवं सीएचक्यू के दिशा निर्देश इस वेबसाईट पर पूर्व मे दिए जा चुके हैं। विभिन्न एसएसए हेतु निर्धारित पात्र डेलीगेट्स एवं ऑब्जर्वर्स की संख्या भी सीएचक्यू द्वारा प्रेषित की गई है। सीएचक्यू के स्पष्ट निर्देश हैं कि निर्धारित संख्या से अधिक डेलीगेट्स को अधिवेशन मे शामिल होने की अनुमति नही मिलेगी।

जिला सचिवों से अनुरोध है कि वे सूचि डाऊनलोड करें एवं चेन्नई जाने वाले डेलीगेट्स की सूचि परिमंडल सचिव को प्रेषित करें।

डाऊनलोड कीजिए

कान्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन का परिमंडल अधिवेशन 25.10.2016 को भोपाल मे

कान्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन का परिमंडल अधिवेशन 25.10.2016 को कॉ एस सी श्रीवास्तवजी की अध्यक्षता मे भोपाल मे होगा। भदभदा रोड स्थित कम्युनिटी हॉल मे सुबह 11 बजे कॉ व्ही ए एन नम्बूदिरीजी अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे । मुख्य अतिथि होंगे कॉ अनिमेष मित्रा, सेक्रेटरी जनरल, सी सी डब्लू एफ। एआईबीडीपीए के परिमंडल सचिव कॉ एच एस ठाकुर के साथ बीएसएनएलईयू के सीएचक्यू उपाध्यक्ष कॉ जगदीश सिंह, परिमंडल अध्यक्ष कॉ बी एस रघुवंशी एवं परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा विशेष अतिथि के रुप मे उपस्थित रहेंगे ।

सभी जिला सचिवों से अनुरोध है कि कान्ट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के साथियों को अधिवेशन मे उपस्थिति हेतु प्रेरित करें।

नोटिफिकेशन डाऊनलोड कीजिए

अफवाहों से सावधान... हम सभी पीएलआई भी लेंगे और वेज रिवीजन भी

पीएलआई के भुगतान को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां एवं अफवाहें फैलाई जा रही है। हम यहां स्पष्ट करना चाहेंगे कि कार्पोरेट ऑफिस द्वारा 2014-2015 के लिए रु 3000/- पीएलआई के शीघ्र भुगतान हेतु आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसका भुगतान सभी को होगा। इसमे किसी को कोई शक-ओ-शुबहा नही होना चाहिए ।

डायरेक्टर एचआर की अपील पर कोई पीएलआई का पेमेंट नही लेना चाहता है तो वह इसके लिए स्वतंत्र है, किन्तु यह स्वैछिक है एवं किसी को इस के लिए बाध्य नही किया जा सकता है।

यह भी सच नही है कि जो भी पीएलआई की राशि रु 3000/- प्राप्त करेगा उसे वेज रिवीजन का लाभ नही मिलेगा। सभी कर्मचारी अधिकारी पीएलआई एवं वेज रिवीजन दोनो प्राप्त करने के हकदार हैं।

जिला सचिवों से अनुरोध है कि अपने सभी साथियों को उपर्युक्त तथ्यों से अवगत करवाएं, भ्रांतियों एवं अफवाहों पर विराम लगाएं।

पीएलआई ( बोनस ) बाबद विशेष सूचना

हमारे परिमंडल मे पीएलआई ( बोनस ) हेतु किसी डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर हेतु दबाव बनाने की जानकारी ध्यान मे लाई गई है। इस संबंध मे हमारे महासचिव कॉ पी अभिमन्यु ने निर्देशित किया है कि किसी को भी किसी भी डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर नही करना है।किसी ने इस सूचना के पूर्व हस्ताक्षर कर दिए हो तो तनाव ना लेवें।

डायरेक्टर एच आर द्वारा पीएलआई न लेने हेतु सभी से अपील मात्र की गई थी और यह पूर्णत: स्वैच्छिक थी।

परिमंडल प्रबंधन से सकारात्मक मीटिंग पश्चात परिमंडल यूनियन का 13.10.2016 से प्रस्तावित आंदोलन स्थगित

दिनांक 10.10.2016 को बीएसएनएलईयू परिमंडल यूनियन के प्रतिनिधि मंडल की परिमंडल प्रबंधन के साथ मैराथन मीटिंग दोपहर 2 बजे से शाम 6.15 बजे तक हुई ,जिसमे परिमण्डल यूनियन द्वारा दिए गये आन्दोलन के एजेण्डे पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गयी । प्रबंधन ने लगभग सभी मुद्दों पर त्वरित एवं समयबद्ध कार्यवाही हेतु आश्वासित किया है। बैठक मे अजेंडा मे दिए गए मुद्दों के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रकरणों पर भी चर्चा हुई।

बैठक मे माननीय मुख्य महाप्रबंधक डॉ जी सी पांडेयजी ने विभिन्न प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए । महाप्रबंधक एच आर श्री मुकाती एवं ज्वाईंट जीएम श्री सुर्यवंशी ने भीे समस्या निराकरण हेतु सकारात्मक रुख प्रदर्शित किया।

परिमंडल यूनियन के प्रतिनिधि मंडल मे

कॉ प्रकाश शर्मा , परिमंडल सचिव

कॉ बी एस रघुवंशी, परिमंडल अध्यक्ष

कॉ एच एस ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष

कॉ बी के परसाई, परि. सह सचिव

कॉ योगेश शर्मा, परि. सह सचिव

कॉ सलामत अली, परि. सह सचिव

कॉ लखन पटेल, परि. सह सचिव

कॉ संतोष मीणा, परि अध्यक्ष, एसएनएटीटीए

शामिल थे। सभी ने चर्चाओं मे उत्साह पूर्ण शिरकत की।

परिमंडल प्रबंधन द्वारा चर्चाओं के परिप्रेक्ष्य मे आंदोलन न करने हेतु तत्काल अनुरोध पत्र भी दिया गया।

प्रबंधन से बैठक पश्चात सर्वानुमति से उपलब्ध सर्कल सेक्रेटरिएट की बैठक मे 13.10.2016 से प्रस्तावित आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

सभी के सहयोग हेतु आभार ।

विस्तृत जानकारी मिनिट्स प्राप्ति पश्चात दी जाएगी।

शुभ दशहरा...

प्रकाश शर्मा
परिमंडल सचिव

डाऊनलोड कीजिए


एसएसए प्रमुखों की बैठक मे परिमंडल सचिव ने ज्वलंत मुद्दों की ओर मुख्य महाप्रबंधक का ध्यान आकर्षित किया

दिनांक 7.10.2016 को संपन्न एसएसए प्रमुखों की मीटिंग मे मुख्य महाप्रबंधक महोदय द्वारा सभी परिमंडल सचिवों को भी आमंत्रित किया गया था।

बीएसएनएलईयू की ओर से परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा ने निम्न ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात रखी।

  • प्लान 98 को 6.9.2016 पश्चात बंद करने एवं सामान्य बीलिंग करने से उत्पन्न दुविधा जनक स्थिति।

  • मनमानीपूर्ण हंगामा की बीलिंग से व्याप्त उपभोक्ताओं का रोष एवं इस वजह से टेलीफोन कनेक्शन्स कटवाने की घटनाएँ।

  • एसएसए हेड्स द्वारा पेट्टी इश्यूज पर परिमंडल कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगने की प्रवृत्ति पर रोक।

  • नेटवर्क की समस्या एवं इंदौर मे ZTE के बावजूद नेटवर्क की चिंताजनक स्थिति।

  • मेंटेनेंस एवं नए कनेक्शन हेतु आवश्यक सामग्री एवं उपकरणों की उपलब्धता ।

  • कुछ एसएसए मे यूनियन की सकारात्मक भूमिका की उपेक्षा एवं एसएसए प्रमुखों द्वारा यूनियन्स् से दूरी बनाए रखने की प्रवृत्ति।

  • कुछ एसएसए प्रमुखों द्वारा यूनियन से समस्याओं के निराकरण के कमिटमेंट के बावजूद अनुपालन मे बेरुखी।

  • कान्ट्रेक्ट वर्कर्स के हितार्थ उपलब्ध श्रम कानूनों की उपेक्षा।

  • ग्रासरुट लेवल पर बीएसएनएल की प्रमोशनल स्कीम्स व अन्य जानकारी पहुंचाने मे प्रबंधन की उदासीनता।

  • नए कनेक्शन एवं ब्रॉडबेंड हेतु कार्पोरेट ऑफिस द्वारा कार्यरत कर्मचारियों को देय इंसेन्टिव बाबद जानकारी से वंचित रखने की स्थिति ।

उपर्युक्त सभी मुद्दों पर मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने गंभीरता से गौर करते हुए शीघ्र समाधान की बात कही।

कान्ट्रेक्ट वर्कर्स के हित मे कार्पोरेट ऑफिस ने जारी किए सख्त निर्देश

कान्ट्रेक्ट वर्कर्स हेतु EPF/ESI के प्रावधानों के अनुपालन हेतु कार्पोरेट ऑफिस ने सभी सीजीएम्स को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उक्त पत्र मे यह स्पष्ट रुप से उल्लेखित है कि प्रिंसिपल एम्प्लायर होने के नाते बीएसएनएल की यह जिम्मेदारी है कि वह कान्ट्रेक्टर द्वारा EPF/ESI की राशि नियमानुसार कटोत्रा कर निश्चित समयावधि मे जमा की जा रही है यह सुनिश्चित करे। कान्ट्रेक्टर द्वारा इसका अनुपालन न किए जाने की स्थिति मे यह भुगतान बीएसएनएल को पेनल्टी के साथ करना होगा। अत: इसका अनुपालन जरुरी है।

कार्पोरेट ऑफिस के पत्र मे EPF/ESI का रजिष्ट्रेशन करने, कांन्ट्रिब्यूशन कार्ड एवं पहचान कार्ड बनाने, EPF/ESI का निर्धारित दरों पर कटोत्रा कर निश्चित समयावधि मे जमा करने, वर्कर्स को देय वेजेस एवं EPF/ESI का पूर्ण ब्यौरा के साथ रिकॉर्ड रखने एवं पीएफ ऑफिस को प्रत्येक वर्ष तय समय पर रिकॉर्ड प्रेषित करने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश शामिल है। पत्र मे यह भी स्पष्ट किया गया है कि मांग किए जाने पर संपूर्ण रिकॉर्ड कार्पोरेट ऑफिस, श्रम विभाग एवं पार्लियामेंट की स्टेंडिंग कमेटी को भी प्रस्तुत करना होंगे।

जिला सचिवों से अनुरोध है कि उक्त पत्र मे दिए निर्देशों के अनुपालन हेतु एसएसए प्रमुखों को सूचित करें।

डाऊनलोड कीजिए

परिमंडल यूनियन को आंदोलन के नोटिस मे शामिल मुद्दों पर चर्चा के लिए परिमंडल प्रबंधन का आमंत्रण

दिनांक 19.09.2016 को परिमंडल सचिव कॉ प्रकाश शर्मा द्वारा मुख्य महाप्रबंधक को विभिन्न मुद्दों के निराकरण मे हो रहे अनावश्यक विलंब के चलते आंदोलन का नोटिस दिया गया था। इन मुद्दों पर चर्चा हेतु परिमंडल प्रबंधन ने परिमंडल यूनियन को दिनांक 10.10.2016 को आमंत्रित किया है। प्रबंधन से मीटिंग पश्चात समस्याओं के प्रति परिमंडल प्रबंधन के रुख की परिमंडल यूनियन द्वारा समीक्षा की जाएगी।

डाऊनलोड कीजिए

प्री-पेड मोबाईल उपभोक्ताओं के लिए दिवाली ऑफर

कार्पोरेट ऑफिस ने बीएसएनएल के प्री-पेड मोबाईल उपभोक्ताओं के लिए दिवाली के अवसर पर विभिन्न ऑफर्स की घोषणा की है। नि:संदेह इससे हमारे मोबाईल उपभोक्ताओं की संख्या मे वृद्धि होगी। हमे भी इस ऑफर का लाभ हमारे परिचितों, मित्रों, रिश्तेदारों को मिले इस हेतु प्रचार प्रसार कर बीएसएनएल के आर्थिक उन्नयन मे अपना योगदान देना चाहिए ।

डाऊनलोड कीजिए

कार्पोरेट ऑफिस द्वारा IDA मे 1.10.2016 से 5.5% की वृद्धि के आदेश जारी

जैसा कि पूर्व मे सूचित किया जा चुका है 1.10.2016 से हमे अब हमारे मूल वेतन पर 120.3% IDA मिलेगा। यानि 1.10.2016 से IDA मे 5.5% की वृद्धि हुई है।

डीपीई द्वारा उपर्युक्त वृद्धि के आदेश जारी करने के पश्चात हमारे कार्पोरेट ऑफिस ने भी संशोधित IDA के आदेश जारी कर दिए हैं ।

बधाई...!

आदेश डाऊनलोड कीजिए